Monday, August 31, 2009

सूखे कुएं उगलेंगे 'गंगा जल'

राजसमंद। राज्य भर में इस वर्ष कम बारिश और अनिश्चित आगामी मानसून के बावजूद राजसमंद जिले के सूखे कुएं आने वाले समय में अविरल 'गंगा जल' उगलेंगे। कूप के माध्यम से भूजल कृत्रिम पुनर्भरण योजना के प्रति भूमि पुत्रों की बढती ललक ऎसा ही संकेत दे रही है।
राज्य सरकार के भूजल विभाग ने पिछले वर्ष राज्य भर में बादलों से बरसने वाली बूंद-बूंद सहेजने और भूमि की गोद में समाहित करने की योजना बनाई है। जनता के सीधे जुडाव के लिए उन लोगों को माध्यम बनाया गया, जिनके पास गहरे कुएं हैं। कुआं मालिकों ने भी इसे हाथोंहाथ लेना शुरू कर दिया। यही कारण है कि सिर्फ कुछ ही महीनों में पूरे हुए दो चरणों में अकेले राजसमंद जिले के 1603 किसानों ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर अपने दस्तावेज नोडल महकमे जल संसाधन खण्ड को सौंप दिए। आशा से अघिक आवेदनों के कारण विभाग भी इसे अच्छा संकेत मान रहा है।
समझा पानी का मोलसाल-दर-साल अपनी गाढी कमाई का मोटा हिस्सा गंवाने वाले धरती पुत्रों ने पानी का मोल समझते हुए खेत का पानी खेत की सोच को प्राथमिकता दी है।
हाथोंहाथ मिली राशिजल संसाधन खंड ने जिले के धरती पुत्रों से प्राप्त आवेदनों को स्वीकृति के लिए दो चरणों में नाबार्ड को भेज दिए हैं। पिछले महीने 23 जुलाई को 751 व 19 अगस्त को 852 सहित कुल 1603 भेजे गए आवेदनों में से 746 को स्वीकृतियां भी मिल चुकी हंंै। उल्लेखनीय है कि निरंतर गिरते भूजल स्तर को रोकने व भूजल भण्डार में वृद्धि के लिए शुरू की गई यह योजना राजस्थान के अलावा आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात व तमिलनाडु में भी लागू की गई है।
यह है योजनाकूप पुनर्भरण संरचना के निर्माण के लिए सरकार की ओर से लघु व सीमांत किसानों को प्रति कुआं चार हजार रूपए का अनुदान व अन्य सभी वर्गीकृत कृषकों को दो हजार रूपए अनुदान दिया जाएगा। योजना का लाभ वे सभी भूमि पुत्र उठा सकते हैं जिनके खेत में कुआं हो। गौरतलब है कि बारिश के पानी को खेतों में एकत्र कर कुएं में डालने से न केवल कुएं का जल स्तर बढेगा, वरन आसपास के क्षेत्र व गांव के जल स्तर में भी बढोतरी होगी। इससे गांवों में कृषि पैदावार में वृद्धि, आर्थिक संपन्नता भी बढेगी।
कूप से भूजल कृत्रिम पुनर्भरण योजना के प्रति कुआं मालिकों में खासा उत्साह है। डेढ हजार से अघिक आवेदनों से स्पष्ट है कि अब मानसून का जुआ खेतों पर हावी नहीं हो सकेगा व भूमि पुत्र अल्प वर्षा के बावजूद पूरी पैदावार ले सकेंगे।- गोपाल दाना, अघिशासी अभियंता, जल संसाधन खंड

हमेर पाल पर सात का संगम

कुंभलगढ। ऎतिहासिक हमेर पाल झील पर सात बेवाणों का संगम हुआ। शाम चार बजे भगवान के बाल स्वरूप को जन मैदिनी ने स्नान करवाया। केलवाडा के ठाकुरजी निज मंदिर से बेवाण में गाजे-बाजे के साथ नरसिंहजी व लक्ष्मीनारायण मंदिर बेवाण के साथ शोभायात्रा रवाना हुई।
पुजारी व भक्तजन भजन-कीर्तन गाते व जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। ठाकुरजी का बेवाण दर्शन टांकडी पहुंचा, जहां परंपरागत तरीके से जोशी परिवार की ओर से भगवान को भोग धराया गया। हमेर पाल झील पहुंचने पर तलादरी, गामडी, मेलावडी के बाल विग्रहों के संग भजन सत्संग के बाद स्नान करवाया गया। यहां ठाकुरजी की आरती की गई।
देवालयों में सजावटभीम । जल झूलनी ग्यारस के उपलक्ष्य में क्षेत्र के देवालयों के विशेष सजावट की गई और प्रभु प्रतिमाओं का श्ृंगार किया गया। केसरियानाथ मार्ग स्थित भगवान चारभुजानाथ व सत्यनारायण मंदिर से बेवाण में विराजमान कर ठाकुरजी के बाल स्वरूप की शोभायात्रा निकाली गई। भजन-कीर्तनों के संग बेवाण को कस्बे के तालाब पर ले जाकर स्नान कराया गया।
मजीरों की मधुर धुनलसीन । कस्बे के रूपनारायण, देवनारायण, लक्ष्मीनारायण व चारभुजानाथ मंदिर से राम रेवाडियां निकाली गई। ढोल-मजीरों की मधुर स्वर लहरियों के साथ श्रद्धालु रंग, अबीर और गुलाल उडाते भजन गाते चल रहे थे। भगवान को स्नान कराने के बाद महादेव मंदिर पर पूजा-अर्चना व आरती की गई।
टैंकर के जल प्रभु का स्नानदेवगढ । नगर में जल झूलनी पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। मारू दरवाजा स्थित लाल बाई के मंदिर से रवाना हुई प्रमुख राम रेवाडी में आगे जाकर एक दर्जन से अघिक राम रेवाडियां भी शामिल हुई। ढोल-बाजे एवं शंख की नाद पर श्रद्धालु भजन-कीर्तन गाते चल रहे थे। राघव सागर तालाब पर टैंकर में मंगाए जल से राम रेवाडियों में विराजित भगवान को स्नान कराया गया।
केलवा । श्यामजी मंदिर से रूप नारायणजी, चारभुजा जी, नृसिंहद्वारा मंदिर, चारभुजाजी स्थल आदि स्थानों से राम-रेवाडियां बैंड की मधुर धुन के संग रवाना हुर्ई। प्रभु को स्नान कराने के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।
पालकी में शोभायात्रासेमा । ब्रrापुरी स्थित प्राचीन चारभुजानाथ के बाल विग्रह को पालकी में विराजित कर शोभायात्रा निकाली गई। थाली-मांदल व ढोल की थाप संग श्रद्धालुगण भजन-कीर्तनों की मधुर स्वर लहरिया बिखेरते हुए ठाकुरजी के बेवाण के साथ बनास नदी तट पहुंचे, जहां पुजारी शांतिदास वैष्णव व मुन्नादास वैष्णव ने ठाकुरजी को स्नान कराया। यहां पहुंची राम रेवाडियों की सामूहिक आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
जित देखूं तित अबीर-गुलालराज्यावास । गांव के चारभुजाजी मंदिर से धूमधाम के साथ भगवान की राम रेवाडी निकाली गई। शोभायात्रा के साथ श्रद्धालु अबीर-गुलाल उडाते व नाचते-गाते हुए चल रहे थे। राम रेवाडी गांव के गडाई तालाब पहुंची जहां प्रभु को विधानपूर्वक स्नान करवाया गया व पूजा-अर्चना कर आरती की गई।
कथा, आरतीरेलमगरा । नगर के चारभुजानाथ मंदिर पर सुबह से ही दर्शनार्थियों की कतार लगी रही। अपराह्न तीन बजे पं. किशनलाल व्यास की ओर से एकादशी कथा के वाचन व प्रभु की आरती के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। इसके बाद बेवाण में सुसçज्ात प्रभु की बैण्ड बाजों के साथ राम रेवाडी निकाली गई। शोभायात्रा में बडी तादाद में आबाल-वृद्धों ने हिस्सा लिया। रैगर समाज की ओर से बाबा रामदेव मंदिर से राम रेवाडी निकाली गई।

छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण

सेमा। कस्बे के जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास का सोमवार को पंचायत समिति, खमनोर के विकास अघिकारी भंवरलाल विश्नोई ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्राओं से भोजन, पेयजल, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने छात्रावास अधीक्षक सज्जन श्रीमाली को छात्रावास परिसर में खेल मैदान, सडक व सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता फतहलाल श्रीमाली भी मौजूद थे।

प्रबोधकों ने मांगा बोनस

राजसमंद। प्रबोधक संघ ने सोमवार को मुख्यमंत्री और शासन सचिव को ज्ञापन भेज बोनस देने की मांग की है। संघ के जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल तेली ने बताया कि पिछले पांच से अघिक वर्षो से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे प्रबोधकाें को आज तक राज्य कर्मचारियों को दिए जा रहे दीपावली बोनस से वंचित रखा गया है। उन्होंने अन्य शिक्षाकर्मियों के समान ही इस वर्ष से दिपावली पर सभी प्रबोधकों को बोनस देने की मांग की है।

मजूदरों की भुगतान राशि में गडबडी

खमनोर। पंचायत समिति के सेमल गांव में नरेगा श्रमिकों के भुगतान की राशि में ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस) की ओर से गडबडी करने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि प्रशासनिक दखल के बाद सहकारी समिति के व्यवस्थापक ने श्रमिकों को तत्काल रसीद थमा दी।
तहसील के सेमल गांव में नरेगा पर कार्यरत 65 श्रमिकों को शनिवार का ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्यालय में भुगतान किया गया। इनमें से दो पुरूष व शेष महिला श्रमिक थीं। समिति व्यवस्थापक ने भुगतान पास बुक में दर्ज राशि के विपरीत प्रत्येक को 110 रूपए कम का भुगतान किया। नाराज श्रमिकों ने आपत्ति दर्ज करवाई, लेकिन कोई समाधान नहीं बताया गया। श्रमिकों ने अन्य ग्रामीणों व बाद में नाथद्वारा उपखण्ड अघिकारी गौरव बजाज को अपनी पीडा सुनाई। बजाज के निर्देश पर नायब तहसीलदार खमनोर मोहनलाल जाट व विकास अघिकारी बीएल विश्नोई मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों, श्रमिकों व व्यवस्थापक के बयान कलमबद्ध कर जांच रिपोर्ट तैयार की।
इधर, व्यवस्थापक भंवरसिंह झाला का कहना है कि प्रत्येक श्रमिक को समिति का सदस्य बनाने के पेटे 10 रूपए व हिस्सा राशि पेटे 100 रूपए कम भुगतान किए गए थे। श्रमिकों ने बताया कि उन्हें काटी गई राशि के बदले रसीद नहीं दी गई।
तीस को दी रसीदहंगामा होने व प्रशासनिक अघिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद व्यवस्थापक ने 65 में से 30 श्रमिकों को रसीद दे दी। ग्रामीणों ने रसीद देने कोमामले पर परदा डालने का प्रयास बताते हुए व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई करने व प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
इनका कहना हैपर्याप्त रसीदें उपलब्ध नहीं होने के कारण श्रमिकों को रसीद नहीं दी गई थीं।-भंवरसिंह झाला, व्यवस्थापक, जीएसएसमामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।- बीएल. विश्नोई, विकास अघिकारी
मामले की जांच रिपोर्ट तैयार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए उपखण्ड अघिकारी को भेजी जा रही है।-मोहनलाल जाट, नायब तहसीलदार

उल्टी-दस्त से युवक की मृत्यु

राजसमंद। रेलमगरा थाना क्षेत्र में उल्टी-दस्त से पीडित एक युवक की रविवार देर रात उदयपुर स्थित एक चिकित्सालय में मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि दाऊद नगर (बिहार) हाल दरीबा निवासी शैलेष चौधरी (24) पुत्र जगलाल चौधरी गत दो दिनों से उल्टी-दस्त से पीडित था। परिजन जिसका उदयपुर स्थित एक चिकित्सालय में उपचार करवा रहे थे। रविवार देर रात उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

छोगाला छैल की जय हो ...

चारभुजा। मेवाड के तीर्थ व लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र चारभुजा (गढबोर) में सोमवार को जलझूलनी मेले के अवसर पर श्रद्धा का ज्वार उमड पडा। ऎतिहासिक जलझूलनी मेले के अवसर पर चारभुजानाथ की ठाठ-बाट से शोभायात्रा निकाली गई। भगवान को परम्परागत तरीके से दूध तलाई में पवित्र स्नान कराया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने प्रभु स्नान के इस अनुपम दृश्य को निहारा। इस दौरान धर्मनगरी गुलाल और अबीर की छटा से सराबोर हो गई। मेवाड के इस निराले जलझूलनी मेले में इस बार लगभग एक लाख श्रद्धालु आए।
सुबह पांच बजे भगवान चारभुजा की मंगला आरती के दर्शन खुले तो दर्शनों को एक किलोमीटर लम्बी लाइनें लग गईं। मंगला के बाद साढे आठ बजे श्ृंगार के दर्शन व साढे 11 बजे भोग आरती हुई। बाद में पुजारियों ने भगवान की बाल प्रतिमा को श्ृंगारित करवा कर सोने की पालकी में विराजित कराया। दोपहर 12 बजे मंदिर प्रांगण से दूधतलाई के लिए निकली शोभायात्रा में पुजारी हाथ में सोने, चांदी के बल्लम, तलवारें, सूरज-चांद के निशान लिए खम्मा घणी के जयकारे के साथ नृत्य करते हुए मंदिर चौक में आए। सोने व चांदी की पालकी में श्ृंगारित भगवान चतुर्भुज की बाल प्रतिमा के दर्शनों के लिए बेकरार जनसमूह ने दर्शन कर छोगाला छैल की जय हो... प्रभु आपकी जय हो... के जयकारे लगाए। शोभायात्रा में सबसे आगे चारभुजा का बेवाण, इसके बाद हाथी की सवारी, उसके पीछे ऊंट पर सवार थे।
बैण्डबाजों व शहनाइयों की मधुर स्वर लहरियों के बीच निकली शोभायात्रा में सैकडों पुजारी पारम्परिक वेशभूषा में भगवान के प्रहरी बन कर चल रहे थे। वहीं श्रद्धालु भगवान की पालकी के आगे चारभुजानाथ के जयकारे के साथ नृत्य करते हुए चल रहे थे। मार्ग में श्रद्धालुओं ने जम कर अबीर-गुलाल उडाई जिससे धर्मनगरी की सडकें गुलाबी व लाल रंग में रंग गई। बेवाण छतरी चौक पहंुचने पर भगवान को अमल का भोग लगाया गया। मार्ग में मकानों की छतों व झरोखों से श्रद्धालुओं ने बेवाण पर पुष्पवर्षा की। जैसे ही शोभायात्रा दूध तलाई पहंुची, भगवान को पवित्र स्नान करवाने के लिए लोगों में होड मच गई और लोगों ने प्रभु विग्रह को पानी के छींटे देकर स्नान करवाया। हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रभु स्नान के इन मनोहारी दर्शनों का आंनद ले कर अपने जीवन को धन्य माना।
पुजारियों ने प्रतिमा को केवडे के फूल में लपेट कर दूध तलाई की परिक्रमा करवाई। दूध तलाई की छतरी पर झीलवाडा ठिकाना से दौलतसिंह सोलंकी व परिजनों ने भगवान को अमल का भोग लगाया। परिक्रमा पूरी होने पर पुजारियों ने नए आभूषणों व वस्त्रों से शृंगारित चांदी की पालकी में विराजित प्रभु के भजन कीर्तन किए व निज मंदिर के लिए प्रस्थान किया। ठीक शाम पांच बजे पुन: निज मंदिर पहंुचे जहां आरती के साथ गर्भ गृह में प्रतिस्थापित कराया गया। व्यापक सुरक्षा इंतजाम
मेले की व्यवस्था को लेकर मेला प्रभारी हिम्मतसिंह बारहठ, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वासुदेव भट्ट, तहसीलदार घनश्याम दवे व थाना प्रभारी भैरूसिंह उपस्थित थे।
श्रद्धालु सराबोर, सडकें लालधर्मनगरी चारभुजा में हर कोई लाल रंगत में नजर आ रहा था। पूरी सडकें लाल रंग में रंग गई। श्रद्धालु अबीर गुलाल से सराबोर दिखे।
फलाहार व शीतल पेय की नि:शुल्क व्यवस्थाश्रद्धालुओं के लिए भक्तजनों ने जगह-जगह फलाहार व शीतल पेय की नि:शुल्क व्यवस्था की। माहेश्वरी समाज इन्दौर, उज्ौन, धार, राजसमंद, भीलवाडा व पहंुना वालों की ओर से रास्ते में नींबू शरबत, लस्सी, केले, फलाहार तथा शीतल पेय की व्यवस्था की।
गूंजते रहे जयकारे जलझूलनी एकादशी के अवसर पर धर्मनगरी में दिन भर रेलपेल बनी रही। समूचा परिवेश भगवान चारभुजानाथ के जयकारों से गूंजता रहा। बस स्टैण्ड से मंदिर चौक व दूध तलाई तक जातरूओं की रेलपेल बनी रही।
यातायात व्यवस्था रही बाघितवाहनों की पार्किग व्यवस्था होने के बावजूद भी निश्चित स्थान पर ठहराव नहीं होने से यातायात अवरूद्ध रहा।
लगे डोलर व झूलेमेलार्थियों के मनोरंजन के लिए दूधतलाई पर डोलर, चकरी व झूले लगाए गए जिनका श्रद्धालुओं ने खूब लुत्फ लिया।

Saturday, August 29, 2009

हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मृत्यु

राजसमंद। चारभुजा थाना क्षेत्र में टाडावाडा बस स्टैण्ड के निकट शुक्रवार दोपहर ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मृत्यु हो गई। मृतक भंगार खरीदने जा रहा था। सहायक उप निरीक्षक बाघ सिंह ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब डेढ बजे हुई।
गोमती से कितेला जा रहे मोटरसाइकिल सवार सूंखार रिछेड निवासी कैलाशपुरी (32) पुत्र भूरपुरी गोस्वामी को बस स्टैण्ड के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया। हादसे में मौके पर ही युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रक जब्त करते हुए चालक श्रवण सिंह जाट निवासी सीकर को गिरफ्तार कर लिया।

भीगा तन-मन

राजसमंद। मुख्यालय सहित जिले भर में गुरूवार को उमड-घुमडकर आए काले बदरा शुक्रवार को भी बरसे। बरसात से मौसम सुहाना हो गया और धरतीपुत्रों के चेहरों पर रौनक लौट आई। खेत पानी से लबालब हो गए तो कई जगह पानी भरने से राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पडा। बारिश बंद होने पर धरतीपुत्रों ने खेतों में खाद डाला और फिर अच्छी बारिश होने की कामना की।
जिला मुख्यालय पर शुक्रवार सुबह लगभग एक घंटे तक मेघ बरसे, जिससे आस-पास के क्षेत्र व खेत तरबतर हो गए। सडकों पर पानी बहने से राहगीरों को मुश्किल हुई। सुबह आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान 25 मिलीमाटर बारिश दर्ज की गई। हालांकि शुक्रवार दोपहर बाद धूप खिलने से तपिश के साथ उमस बढ गई। राजसमंद व आस-पास के इलाकों में गुरूवार शाम के बाद शुक्रवार को भी अच्छी बारिश हुई। लगभग सात से आठ बजे तक एक घंटे तक बरसे पानी से सडकें और गलियां तर हो गईं। खेत पानी से लबालब हो गए हैं, जिससे सूखती फसलों को जीवनदान मिला।
कांकरोली चौपाटी, जेके मोड व जलचक्की समेत कई स्थानों पर पानी फैलने से पैदल व दुपहिया वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पडा। गलियों और मोहल्लों में भी पानी भरने से व जर्जर सडकों पर बने गड्ढों में पानी एकत्रित होने से शहरवासियों को परेशानी हुई। समीपवर्ती एमडी, भाटोली, राज्यावास, मुण्डोल, पुठोल, मोही व पीपली आचार्यान आदि क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई।
कभी तेज, कभी हल्कीलसानी (एसं.)। कस्बे सहित कलालों की आंती, घाटी, ईशरमण्ड व ठीकरवास समेत कई गांवों में शुक्रवार सुबह छह बजे से कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हुई। बरसात से लोगों के चेहरे खिल उठे।
फूटिया एनिकट छलकाकुंभलगढ (निसं.)। उपखण्ड मुख्यालय सहित तहसील क्षेत्र में लगभग सभी स्थानों पर आधा से एक घंटे तक बारिश हुई। केलवाडा, मजेरा, ओलादर, कडिया, आंतरी व परशुराम महादेव क्षेत्र में एक घण्टे तक रिमझिम बरसात का क्रम चला। बरसात से तालाबों में पानी की आवक हुई तो फूटिया एनिकट भराव क्षमता के बाद छलक उठा। इसके साथ ही अन्य तालाबों में भी पानी के आवक का रास्ता साफ हो गया है।
सात बजे तक अंधेरादेवगढ (निसं.)। क्षेत्र में शुक्रवार तडके आकाश में काले बादल मंडराने लगे और लगभग सात बजे तक अंधेरा रहा। बिजली की चमक-दमक व बादलों की गर्जना के साथ सवा सात बजे रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो आठ बजे तक चला। सुबह आठ बजे समाप्त हुए 24 घण्टों में तीन मिलीमीटर वर्षा हुई। क्षेत्र में गत एक जून से अब तक 265 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।
बही बनास गिलूण्ड (निसं.)। कस्बे सहित आस-पास के गांवों में शुक्रवार तडके चार बजे झमाझम बरसात हुई। बाद में डेढ घण्टे लगातार रिमझिम फुहारों के दौर से सभी तरफ पानी भर गया। फसलें लहलहाने लगीं। मेवाड की गंगा के रूप में पहचानी जाने वाली बनास नदी के पेटे में भी पानी की आवक हुई। ग्रामीणों ने बताया कि गांगास, पनोतिया, बैठुम्बी तथा सूरावास आदि गांवों में अच्छी बारिश होने से नदी में पानी की आवक हुई है। नदी में पानी की आवक होने के कारण गिलूण्ड-गांगास मार्ग अवरूद्ध रहा।
एक घंटे बारिशचारभुजा (निसं.)। क्षेत्र में शुक्रवार को लगभग एक घण्टे तक बरसात हुई। सुबह आठ से नौ बजे तक बरसात होने से जलाशयों में पानी की आवक हुई। दूधतलाई में भी पानी आया।
आया पानी, बहा पानीआमेट(निसं.)। नगर व आस-पास के क्षेत्रों में सुबह सात बजे से आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। नदी, नालों और जलाशयों में पानी की आवक नहीं होने से नगरवासियों में मायूसी है।
कुंभलगढ (एसं.)। क्षेत्र में गुरूवार शाम को हल्की तो शुक्रवार को सुबह एक घण्टे तक तेज बारिश हुई। सुबह साढे आठ बजे से शुरू हुई झमाझम बारिश एक घण्टे तक चलती रही।
रात भर रिमझिम रेलमगरा (निसं.)। नगर एवं आस-पास के क्षेत्रों में रात भर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश का दौर चलता रहा। शुक्रवार तडके मूसलाधार पानी बरसा, जिससे खेत जलमग्न हो गए और सडकें तरबतर हो गई। बारिश बंद होने पर धरती पुत्र खेतों में खाद डालते नजर आए। दिन भर बादलों की उमड घुमड चलती रही और शाम पांच बजे एक बार फिर पानी बरसा। मोहल्ले की सडकें नालों में तब्दील हो गईं और बच्चे सडकों पर निकल आए। तहसील से मिली जानकारी के अनुसार समाप्त हुए 24 घण्टों के दौरान सवा इंच बारिश रिकार्ड की गई।पीपली आचार्यान (निसं.)। कस्बे एवं आस-पास के गांवों में गुरूवार और शुक्रवार को अच्छी बारिश हुई। गलियों व सडकों पर पानी बहा। धरतीपुत्रों ने खाद की व्यवस्था कर फसलों में खाद दिया।

2100 किलो खीर का भोग खेडादेवी को

खमनोर। समीपवर्ती मोलेला गांव के प्राचीन खेडादेवी माता मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को माताजी को 2100 किलो खीर का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। मोलेला गांव सहित कस्बे से जुडी 12 भागलों के ग्रामीणों ने पांच बडे कडाहों में खीर का भोग तैयार किया। शुक्रवार शाम करीब छह बजे माताजी की विशेष पूजा-अर्चना के बाद खीर का भोग लगाया और सैकडों की तादाद में आए श्रद्धालुओं को भोग का प्रसाद वितरण किया गया।
मोही (एसं)। स्थानीय पथवारी मोहल्ले में पिछले पांच दिनों से चल रहे गणपति महोत्सव का शुक्रवार को समापन हुआ। गणपति मित्र मण्डल की ओर से बैण्डबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई जो सदर बाजार, रावल चौक, रेगर मोहल्ला, आचार्य निरंजननाथ चौराहा होते हुए बनास नदी तट पहंुची जहां प्रतिमा विसर्जित की गई।
नाथद्वारा (कासं)। उपली ओडन स्थित मंदिरों में चार दिवसीय दूधारणी का क्रम गुरूवार रात से शुरू हुआ। गांव के बसंतीलाल तलेसरा ने बताया कि नाथेला बावजी के देवरे व खेडादेवी मंदिर पर तीन क्विंटल खीर का भोग लगाया गया। शनिवार को कछुवाई माताजी मंदिर पर पांच क्विंटल खीर तथा रविवार को लालोरबावजी के देवरे पर तीन क्विंटल खीर का भोग लगाया जाएगा।

अनिश्चितकालीन धरना शुरू

राजसमंद। नगर पालिका में 59 अस्थायी सफाई कर्मचारियों की भर्ती की लम्बित मांग को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनर तले सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। धरने में शामिल कर्मचारियों ने पालिका कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और मांगें नहीं मानी जाने की स्थिति में आगामी दिनों में काम रोको हडताल की चेतावनी दी। इससे पूर्व सफाई कर्मचारी भगवानप्रकाश वाल्मीकि के नेतृत्व में सुबह नौ बजे पालिका कार्यालय के बाहर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने नई भर्ती नहीं होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रखने की बात कही।
सभा को मजदूर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मदन कलोशिया, कार्यकारी अध्यक्ष जगदीशचन्द्र सिंगोलिया, जिला कोषाध्यक्ष हरीश कलोशिया, सुरेश ढंढोरिया आदि ने संबोघित किया। इस दौरान सभी ने एक स्वर में अपनी मांग को दोहराया और आगामी दिनों में संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी। सभा में राजू तरवाडी, जितेन्द्र तरवाडी, गोपाल गुसर, पूरणमल, गोपाल तरवाडी, सुशीला त्रिवेदी, जमना त्रिवेदी, मीनाबाई आदि कर्मचारी मौजूद थे।

कार्यालय पर ताले ठोक दिए

राजसमंद। उदयपुर संभाग में हाईकोर्ट बैंच स्थापना की मांग को लेकर जिला बार एसोसिएशन की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन के तहत आंदोलनरत अघिवक्ताओं ने शुक्रवार को रजिस्ट्रार कार्यालय व नगर पालिका कार्यालय पर ताले ठोक दिए। प्रदर्शनकारियों ने बाजार में कई दुकानों को भी बंद कराया और मांग नहीं मानी जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह बडी संख्या में अघिवक्ता बार भवन में एकत्रित हुए। यहां से वे बार अध्यक्ष यशवंत शर्मा व संघर्ष समिति संयोजक रामचंद्र देवपुरा के नेतृत्व में शहर में निकले और दुकानों को बंद कराने लगे। बाद में वे नारेबाजी करते हुए रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे। यहां सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला और कार्यालय पर ताले ठोक दिए। प्रदर्शनकारियों ने एक भी विक्रय पत्र का पंजीयन नहीं होने दिया। उन्होंने तहसील कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय, उपखण्ड कार्यालय आदि स्थानों पर भी काम नहीं होने दिया।
कल से अर्थ तंत्र प्रभावितअघिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि शनिवार से माइनिंग, आबकारी, परिवहन विभाग, बिक्री कर व आयकर आदि विभागों में काम नहीं होने दिया जाएगा। बार एसोसिएशन ने जिले में अन्य स्थानों पर भी विक्रय पत्र का पंजीयन रोकने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन में अघिवक्ता डूंगरसिंह कर्णावट, अतुल पालीवाल, भरत पालीवाल, दीपक पालीवाल, अनिल जोशी, कैलाश बोलिया, भूपेन्द्र सनाढ्य आदि शामिल थे।
क्रमिक अनशन जारीइधर, बार भवन के बाहर क्रमिक अनशन शुक्रवार को भी जा रहा। यहां वरिष्ठ अघिवक्ता नानालाल, सुरेन्द्र मेहता, चांदमल सोनी, रघुवीरसिंह, बहादुरसिंह, ललित नारायण शर्मा सहित अन्य धरने पर बैठे।
मुख्यमंत्री का पुतला फूंकादेवगढ (निसं)। मांग को लेकर 54 वें दिन भी अघिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यो का बहिष्कार जारी रखा। अघिवक्ताओं ने शुक्रवार को उग्र प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। मौके पर हुई सभा को लोक चेतना मंच के अध्यक्ष राजेन्द्र सेठिया, राजेश मेवाडा, नारायणसिंह सोलंकी, हीरालाल धाभाई आदि ने संबोघित किया। एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश जोशी सहित अन्य ने संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील पंवार, पूर्व अध्यक्ष सुरेश जोशी, इंद्रमल कंसारा, राजूसिंह रावत, छोगालाल मेवाडा, राजेश समदानी, नरेश जोशी सहित कई अघिवक्ता मौजूद थे।
नाथद्वारा (एसं)। यहां अघिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। बाद में सभी अधिवक्ता उपखण्ड कार्यालय पहुंचे और कामकाज बंद करा दिया। यहां सभी ने राज्य सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की और मानव शृंखला बनाकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान अघिवक्ता ईश्वरसिंह सामोता, विश्वजीत कर्णावट,कन्हैयालाल श्रीमाली, फतहलाल बोहरा, योगेश शर्मा आदि मौजूद थे। बाद में अधिवक्ता नया रोड, केशव कॉम्पलेक्स, अहिल्या कुण्ड, लंबी सडक, गांधी रोड होते हुए चौपाटी पहुंचे और प्रदर्शन किया।

Monday, August 24, 2009

तपस्या और अभिनंदन, आज करें क्षमा-वंदन

राजसमंद। श्वेताम्बर जैन समाज के बारह व तेरह पंथी संप्रदाय ने सोमवार को संवत्सरी पर्व मनाया। वहीं दिगम्बर जैन समाज के पर्युषण भी सोमवार से शुरू हुए। मंगलवार को क्षमापना पर्व मनाया जाएगा। संवत्सरी पर जैन धर्मावलम्बियों ने प्रतिष्ठान बन्द रखे और उपवास किए। वहीं सामायिक व प्रतिक्रमण कर सभा भवनों, उपाश्रयों व स्थानकों में मुनियों व साघ्वियों के प्रवचन सुने। मंगलवार को क्षमायाचना पर्व मनाया जाएगा। धानींन स्थित सम्बोघि उपवन में धर्मसभा में ध्यानयोगी मुनि शुभकरण ने कहा कि संवत्सरी जीवन निर्माण का पर्व है। यह आत्मशुद्धि की प्रेरणा देने वाला है। यह पर्व अंतर्अात्मा में देखने की बात कहता है। इस अवसर पर मुनि ने तीर्थकर महावीर के जीवन वृत्त पर विस्तृत जानकारी दी। मुनि सिद्धार्थ कुमार ने गीतिका प्रस्तुत की।
सम्यक दर्शन को मजबूती देने वाला पर्वभिक्षु बोघिस्थल, राजनगर में मुनि सुरेशकुमार ने कहा कि संवत्सरी सम्यक दर्शन को मजबूूती देने का अलौकिक पर्व है। मुनि सम्बोध कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में तपस्वियों का तप अभिनन्दन किया गया। संस्था के प्रचार मंत्री राजकुमार दक ने बताया कि मंगलवार को बोघिस्थल में कांकरोली व राजनगर के साथ ही समीपवर्ती गांवों के श्रावक-श्राविकाएं सुबह 9 बजे अनजाने में हुई भूलों के लिए क्षमा याचना करेंगे।
संवत्सरी मैत्री पर्व महावीर भवन, कांकरोली में साध्वी चारित्रप्रभा ने कहा कि संवत्सरी मैत्री का पर्व है। यह जैन धर्म तक ही सीमित नहीं रहकर मानव मात्र का पर्व बन जाए तो उपयोगी सिद्ध होगा। इस अवसर पर बालिका मण्डल की ओर से सामूहिक नाटक का मंचन किया गया। श्रीसंघ, महिला मण्डल व बहू मण्डल ने सभी तपस्वियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में पर्व के तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
तेरापंथ सभा भवन, कांकरोली में साध्वी सोमलता ने कहा कि जैन धर्म में संवत्सरी सभी पर्वो का सरताज है। यह अष्टगुणों को ध्यान में रख आठ दिन तक मनाया जाता है। उन्होंने जप और तप के द्वारा जीवन को निर्मल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विधायक किरण माहेश्वरी ने भी विचार व्यक्त किए। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, कांकरोली की ओर से तपस्वियों का तप अभिनंदन किया गया।
पीपली आचार्यान । स्थानीय जैन समाज के लोगों ने सोमवार को संवत्सरी पर्व मनाया। मंगलवार को क्षमायाचना दिवस मनाया जाएगा।
देवगढ । महावीर भवन में साध्वी शांता कुमारी ने कहा कि जैन दर्शन के महत्वपूर्ण अवदान अनेकांत को ह्वदयगम कर सत्य को जाना जा सकता है। उन्होंने पर्युषण के आखिरी दिन धर्मसभा में कहा कि क्षमा मानव का अमूल्य आभूषण है। मनुष्य को हमेशा क्षमावान बनना चाहिए।
खमनोर। पर्व के उपलक्ष्य में सोमवार को कस्बे में जैन संघ की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में जैन श्रावक भगवान की प्रतिमा को सुसçज्ात पालकी में विराजित कर जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इसका विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों ने स्वागत किया।
आध्यात्मिक चेतना का पर्वकेलवा । स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में मुनि जतनकुमार लाडनूं ने कहा कि संवत्सरी आध्यात्मिक चेतना जगाने का पर्व है। मुनि ने भगवान महावीर के जीवन दर्शन व तेरापंथ धर्मसंघ की महत्ता बताई। कार्यक्रम में मुनि आनंदकुमार कालू ने भी विचार व्यक्त किए। तेरापंथ युवक परिषद की ओर से प्रश्न मंच प्रतियोगिता हुई।
शोभायात्रा निकालीआमेट । संवत्सरी पर्व पर जैन समाज व महावीर युवा मण्डल की ओर से भगवान महावीर की शोभायात्रा निकाली गई। स्थानीय पाश्र्वनाथ जैन मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा नगर के तकिया रोड, होलीथान, लक्ष्मी बाजार, बस स्टैण्ड होकर पुन: मंदिर परिसर पहंुची। शोभायात्रा में सबसे आगे खुली जीप में महावीर की प्रतिमा सुसçज्ात थी। बैण्डबाजों की स्वर लहरियों के बीच महावीर युवा मण्डल के सदस्य व जैन धर्मावलम्बिओं ने भगवान महावीर के जयकारे से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
अहिंसा और संयम का पर्वरिछेड । तेरापंथ सभा, लाम्बोडी में मुनि संजयकुमार ने कहा कि यह पर्व केवल जैनों का ही नहीं अपितु समूची मानव जाति का है। संवत्सरी अहिंसा और संयम का पर्व है।
रेलमगरा । वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, रेलमगरा की ओर से अम्बेश भवन में संवत्सरी पर्व मनाया गया। श्रीसंघ मंत्री फतहलाल ढीलीवाल ने बताया कि सामयिक प्रतिक्रमण के बाद सभी ने क्षमायाचना की। पर्युषण के दौरान तपस्या करने वाले तपस्यिों का अभिनंदन किया गया। इस दौरान बडी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं मौजूद थे।
कुंवारिया। कस्बे में सोमवार को संवत्सरी पर्व के अवसर पर जैन समाज ने अपने व्यापार प्रतिष्ठान बंद रखे। महावीर भवन पर आयोजित धर्म सभा में स्वध्यायी राशमी फतहलाल मारू ने जैन धर्म के अनुसार जीवन यापन करने की सीख दी। इस अवसर पर जैन समाज के लोगो ने दिन भर जप व तप किए। मंगलवार को क्षमा पर्व मनाया जाएगा।
देवगढ। जैन धर्मावलंबियों का महापर्व संवत्सरी सोमवार को यहां परंपरागत तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर जैन समाज के लोगों ने अपने व्यवसाय बंद रखे। मंगलवार को क्षमा याचना पर्व मनाया जाएगा। मुख्य आयोजन तेरापंथ भवन में साध्वी शांताकुमारी के सान्निध्य में मनाया गया।

कवियों ने वीर रस में डुबोया

राजसमंद। गणेश महोत्सव के अवसर पर शनिवार रात स्थानीय अरविंद स्टेडियम में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी थीं। प्रथम कवि के रूप में कवि अजात शत्रु ने राज्य के गौरवमयी इतिहास का वर्णन करते हुए हल्दीघाटी राजस्थान, मेवाडी परिपाटी राजस्थान... प्रस्तुत कर कवि सम्मेलन को प्रारंभ से ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया।
रतलाम से आए वरिष्ठ हास्य कवि पुरूलाल बादल ने रंग जमाते हुए अपनी कद-काठी पर व्यंग्य करते हुए श्रोताओं को खूब हंसाया। मालवा के माइकल जेक्सन की कविता को श्रोताओं ने खूब सराहा। चित्तौडगढ के शंकर सुखवाल ने वीर रस की कविता सुनाते हुए सभी को वीर रस में डुबो दिया। उन्होंने वंदे मातरम् व राम सेतु पर सरस रचना प्रस्तुत की। हास्य कवि सुनील जी सुनील ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को ओतप्रोत कर दिया।
नीमच से आई प्रेरणा ने निरा कार गीत पर कविता प्रस्तुत की। सवाई माधोपुर से आए ताऊ शेखावटी ने श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। मोनिका ने गजल की चादर बिछाकर माहौल खुशनुमा बना दिया। वरिष्ठ कवि पैरोडी सम्राट व गीतकार पंडित विश्वेश्वर शर्मा ने काव्य निशा के मंदिर पर कलश रखा। कवि सम्मेलन की शुरूआत भुज (गुजरात) से आई कवियेत्री मोनिका हठीला ने मां शारदे की वंदना नमामी मात शारदे, प्यार दे दुलार दे... से किया। इससे पहले नगर पालिका आयुक्त नारायणसिंह सांदू और अशोक रांका आदि ने कवियों का स्वागत किया।

वन क्षेत्र का रखवाला कौन!

राजसमन्द। कुंभलगढ में शुक्रवार को वन विभाग की ओर से सिंया गांव में वन भूमि पर काबिज आदिवासियों के अतिक्रमण तो हटा दिए गए लेकिन वन भूमि मवेशियों के विचरण के लिए छोड दी जिसके चलते इस वन भूमि पर पिछले कई साल से लगाए गए पेड -पौधे व बोई गई फसलें नष्ट हो गई।
जानकारी के अनुसार अतिक्रमण हटाने के बाद गिराई गई दीवार खुली हो जाने के बाद सोमवार को वन भूमि की सुरक्षा करने वाला कोई नहीं था जिससे वन क्षेत्र का अस्तित्व खतरे में पड गया है। अब इस क्षेत्र की सुरक्षा का जिम्मा किसका है, इस अनुत्तरित प्रश्न का वन विभाग ही उत्तर दे सकता है।

चंद्रावली के उत्सव में सुशोभित श्याम

राजसमन्द। नगर के वैष्णव मंदिरों में सोमवार को राधा-कृष्ण की अनन्य सखी चंद्रावली के उत्सव भाव की रंगारंग सेवाएं धरा कर शृंगारिक भाव रचा गया। श्रीजी व लालन सहित विट्ठलनाथजी के युगल स्वरूप व मदनमोहनजी के मंदिरों में सखी के उत्सव भाव की सेवाएं धरा कर राधा अष्टमी की बधाइयां गुंजारित हुइंü। श्ृंगार की झांकी में गोवर्घनधारी को पीत वस्त्र में नीले हांसिये से रूपांकित दुरंगी पिछौडा, श्रीमस्तक पर पाग संग कूल्हे की चमकदार जोड धरा कर कर्ण कुण्डल एवं फि रोजा के आभरण धराए गए। लाल ठाडे वस्त्र के साथ वनमाला का भारी श्ृंगार सुशोभित कर झांकी सजी। ठाकुरजी की कन्दराखण्ड के संग नीले हासिये की पीठ पिछवई सुसज्जित कर बाल भाव रचा गया। ग्वाल की झांकी के समय लाडले लालन को पत्र पुष्प के पलने में बाल भाव की सेवाएं धराई गईं।

अभाव अभियोग सुनेंगी किरण माहेश्वरी

राजसमन्द। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी मंगलवार को आमजन के अभाव अभियोग सुनेंगी। प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि विधायक किरण मंलगवार प्रात: 11 बजे से शाम पांच बजे तक सौ फिट रोड स्थित विधायक भवन पर आम जन के अभाव अभियोग सुनेंगी व पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगी।

पालीवाल समाज का छात्र-छात्रा सम्मान समारोह

राजसमन्द। 24 श्रेणी पालीवाल समाज का प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह समाज की चारभुजा स्थित धर्मशाला में समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि उमाशंकर पालीवाल थे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में शांतिलाल पालीवाल, भगवानलाल पालीवाल, भुरालाल पालीवाल, धनराज पालीवाल, लक्ष्मीलाल, मन्नालाल, मोहनलाल, देवीलाल, बंशीलाल, किशनलाल, नाथुलाल, कन्हेयालाल उपस्थित थे। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। समरोह में कक्षा आठवीं, दसबी, बारहवी, बोर्ड व स्नातम परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाले 150 छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया तथा समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व समाज के भामाशाहों का सम्मान किया गया। इस समारोह के आयोजन के लिए आगामी पांच वर्षो तक सम्पन्न करने के लिए भामाशाहो ने घोषणा की।

अण्डर 19 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

राजसमन्द। जिला क्रिकेट संघ राजसमन्द के तत्वावधान मे आयोजित अण्डर 19 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तर्गत सोमवार को जे के स्टेडियम पर राजसमन्द एवं बाडमेर के बीच मैच खेला गया। संघ अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने बताया कि राजसमन्द ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 256 रन बनाए। जिसमें अब्दुल नदीम ने 90 व रॉचिन चन्द्रा ने 58 रन बनाए। इसके जवाब मे बाडमेर ने दिन का खेल खत्म होने तक दस रन बिना कोई विकेट खोए बना लिए थे।वहीं रेडियल क्लब ग्राउण्ड पर करोली व दोसा का मैच हुआ । संघ सचिव गिरीराज सनाढ्य ने बताया कि करोली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 121 रन बनाए। इसके जवाब में दोसा की पारी भी 102 रन पर ही सिमट गयी।

Friday, August 21, 2009

विवाहिता कुएं में कूदी

राजसमंद। देवगढ थाना क्षेत्र के मण्डावर गांव में गुरूवार दोपहर पारिवारिक कलह से तंग एक विवाहिता ने कुएं में छलांग लगा दी। घटना से पहले मृतका की पति से कहासुनी हुई थी। थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि लक्ष्मीदेवी (20) की शादी चार साल पहले चतरपुरा निवासी रंजीतसिंह रावत से हुई थी।
ससुराल आने के कुछ दिन बाद लक्ष्मी की पति से अनबन शुरू हो गई। इसी क्रम में गुरूवार को भी पीहर जाने को लेकर लक्ष्मी की रंजीत से कहासुनी हुई। दोपहर करीब एक बजे उसने घर से थोडी दूर स्थित सडक किनारे कुएं में कूद कर जान दे दी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

राजसमंद। देलवाडा थाना क्षेत्र के लिलेरा निवासी एक व्यक्ति ने जिला कलक्टर ओंकार सिंह को पत्र सौंप गांव के ही तीन व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है। लिलेरा निवासी गणेशलाल डांगी ने कलक्टर को सौंपे पत्र में बताया कि गांव के ही भंवरलाल, ईश्वर लाल व रामलाल पुत्र गिरधारी रेबारी बसंती नाम की एक महिला को उसके पास लाए और उसके साथ विवाह करने को कहा।
शादी के कुछ दिन बाद उक्त तीनों व्यक्ति उसके पिता के पास आए और गणेश से उसकी पत्नी बसंती का फैसला कराने को कहा। गणेश ने आरोप लगाया कि इसके बाद तीनों व्यक्ति,उसके पिता व भाई हेमराज को उठा कर ले गए और पिता से सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए। प्रार्थी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वन भूमि से अतिक्रमण ध्वस्त

राजसमंद। कुंभलगढ वन विभाग की ओर से शुक्रवार को कडिया पंचायत के सिंया गांव में वन भूमि पर किया गया कब्जा ध्वस्त किया गया। हालांकि नोटिस दिए बिना व आघिकारिक आदेश के बिना की गई इस कार्रवाई से कुछ देर तक माहौल गरमाया रहा।जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय वन अघिकारी मणिशंकर चौबीसा ने वनपाल को मौखिक तौर पर वागोर पार्ट-सी पर काबिज आदिवासी परिवारों को बेदखल कर कब्जे ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे।
राजसमंद मुख्यालय से पुलिस के चार जवान, दो महिला पुलिसकर्मी, केलवाडा थाना से पुलिस बल, वन विभाग राजसमंद के कर्मचारी, कुंभलगढ वन क्षेत्र के वनपाल व वन रक्षकों ने मौके पर पहुंच कर कब्जे ध्वस्त करने की कार्रवाई आरंभ कर दी। अचानक हुई इस कार्रवाई से आदिवासी परिवार बौखला गए और घरों से बाहर निकल कर प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करने लगे, लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई को उचित मानते हुए ध्वस्त करना जारी रखा।
आमने-सामने हुए प्रशासन और आदिवासीअतिक्रमण हटाओ दस्ते के मौके पर पहुंच कार्रवाई प्रारंभ करते ही बडी संख्या में आदिवासी मौके पर आ जमे और कार्रवाई का विरोध करने लगे। आदिवासियों का कहना था कि मौके से हटने की बिना मियाद दिए प्रशासन की ओर से की जाने वाली यह कार्रवाई गैर वाजिब है।

उपखण्ड अघिकारी ने चिकित्साकर्मी पर हाथ उठाया

राजसमंद। देवगढ उपखंड अघिकारी ने सुबह निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिकारी पर कथित रूप से हाथ उठाया और दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का गिरेबान पकड लिए। इस बात पर गुस्साए सारे चिकित्साकर्मी हडताल पर उतर आए। ग्रामीणों व चिकित्साकर्मियों ने नगर के बाजार बंद करवा दिए और उपखंड अघिकारी के वाहन घेरने का प्रयास किया। इस मामले को लेकर दिन भर बाजार बंद रहे और शाम को दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद चिकित्साकर्मी काम पर लौट आए। उपखण्ड अघिकारी के खिलाफ तीन दिन में कार्रवाई करने के जिला प्रशासन, चिकित्साकर्मियों व जनता के बीच निर्णय के बाद शाम करीब सवा छह बजे चिकित्सालय में कामकाज बहाल हुआ।
समझौते के दौरान इस बात को आधार बनाया गया कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो तीन दिन बाद पुन: धरना-प्रदर्शन व बंद किया जाएगा। समझौता वार्ता के बाद जीएनएम जशोदा, सफाईकर्मी नवीनकुमार व महेशकुमार की ओर से उपखण्ड अघिकारी के खिलाफ जातिगत गाली-गलौज, धक्कामुक्की, मारपीट करने व गिरेबान पकडने का मामला दर्ज करवाया गया है।
सार्वजनिक तौर पर हुए समझौते के दौरान भीम के उपखंड अघिकारी डॉ. राजेश भारद्वाज, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अघिकारी डॉ. बी.एल. सिरोया, अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसी. बोहरा आदि मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कि उपखंड अघिकारी शैलेन्द्र देवडा सुबह करीब ग्यारह बजे निरीक्षण के लिए चिकित्सालय पहुंचे। वार्ड संख्या तीन के मुआयने के दौरान एक शय्या पर चादर नहीं होने पर उन्होंने चिकित्सा अघिकारी डॉ. सीपी जैन को मौके पर बुलवाया और डांटना शुरू कर दिया। आरोप है कि सफाई देने पर देवडा ने डॉ. जैन पर हाथ उठाया। इस पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।
चिकित्साकर्मियों का यह भी आरोप है कि इस दौरान देवडा ने चादर बिछाने पहुंचे दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के गिरेबान पकड लिए। घटना से क्षुब्ध चिकित्साकर्मियों का पूरा स्टाफ हडताल पर उतर गया व मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गया। वहीं आक्रोशित भीड ने प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए धक्कामुक्की की। गुस्साए ग्रामीणों ने एक बैठक में हिस्सा लेने पहुंची संभागीय आयुक्त अपर्णा अरोडा की गाडी का पीछा किया, लेकिन थानाघिकारी लीलाधर मालवीय और दोनों गाडियों के चालकों ने तत्परता दिखाते हुए वाहनों को भीड से दूर पहुंचाया।
मौके पर पहुंचे अफसरघटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसी बोहरा मौके पर पहुंचे। उन्होंने वार्ड में भर्ती रोगियों से घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वहां एकत्र भीड और चिकित्साकर्मियों को समझाने का प्रयास किया और अपनी ओर से माफी मांगी, लेकिन भीड उपखंड अघिकारी को मौके पर बुलाने व सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात पर अडी रही।
बाजार बंद करवाएकोई बात नहीं बनती देख आक्रोशित भीड ने बाजार बंद करवाना व चौराहों पर टायर जलाना आरंभ कर दिया। घटना के विरोध में भाजपा नगर अध्यक्ष अजय सोनी, बजरंगदल के दिनेश शर्मा, रमेश सोनी, दिनेश वैष्णव आदि ने मुख्य बाजार में घूम-घूम कर दवाइयों सहित अन्य दुकानें बंद करवाईं। घटना के विरोध में आयुर्वेद चिकित्सालयकर्मी भी हडताल पर उतर आए।
अघिकारी की गाडी पर चढी भीड गुस्साई भीड मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अघिकारी की गाडी पर चढ गई और तोडफोड शुरू कर दी।
पोस्टमार्टम के लिए मना कियाभीम। हडताल के बीच देवगढ में एक 19 वर्षीय युवती का शव लेकर परिजन पहुंचे तो चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया। इस पर परिजन शव को लेकर भीम आए, लेकिन यहां के डॉक्टरों ने भी घटना के विरोध में पोस्टमार्टम नहीं किया। करीब चार घंटे बाद भीम के चिकित्सकों ने देवगढ में चिकित्सकों से बात कर पोस्टमार्टम किया।
रोगी गए घरइस बीच चिकित्सालय में भर्ती कई रोगी अपने घर अथवा अन्य चिकित्सालय के लिए रवाना हो गए। उल्लेखनीय है कि भर्ती होने वालों में दो-तीन प्रसव केस भी थे।
इनका कहना हैमैंने अतिरिक्त जिला कलक्टर को घटना के बारे में जानकारी दे दी है।-शैलेंद्र देवडा, उपखंड अघिकारी, भीम
थोडी बहुत समस्या हो गई थी, लेकिन अब सबकुछ ठीक है। मेरा घेराव नहीं हुआ, एक जुलूस के कुछ लोग मुझे ज्ञापन देने आ रहे थे, उनका इस मामले से संबंध नहीं है।-अपर्णा अरोडा, संभागीय आयुक्त

Thursday, August 20, 2009

राजसमंद झील में बालक डूबा

राजसमन्द। रामदेवरा से द्वारकाधीश मंदिर दर्शन करने आए एक परिवार का चार वर्षीय बालक गुरुवार सुबह राजसमंद झील में डूब गया।
पुलिस के अनुसार नीलगंगा उजैन निवासी गौरीशंकर पुत्र अमरा वागरी अपने परिवार सहित रामदेवरा से नाथद्वारा होता हुआ गुरुवार सुबह राजसमंद पहुंचा। सुबह द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन के बाद वह और उसका परिवार झील में नहा रहा था इसी दौरान गौरीशंकर का चार वर्षीय पोता विष्णु झील के किनारे खेलते-खेलते पानी की ओर चला गया और पानी में डूब गया। विष्णु के डूबने पर नाव संचालक करण सिंह ने विष्णु को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने अन्य कार्रवाई के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।

डोडा पोस्त परिवहन के आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर

राजसमन्द। जिले के चारभुजा कस्बे में नाकाबंदी के दौरान लग्जरी कार से बरामद डेढ क्विंटल डोडा पोस्त के मामले में आरोपियों को अदालत ने दो दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर रखने के आदेश दिए है।
केलवा थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि आरोपी सुनील पुत्र दयाराम लौहार व हुकमाराम दर्जी को गुरुवार शाम को अदालत में पेश किया जहां से दोनोें को दो दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर रखने के आदेश दिए है। ज्ञात रहे कि दोनों एक लग्जरी कार में उदयपुर से डेढ क्विंटल डोडा पोस्त लेकर जोधपुर की ओर जा रहे थे। चारभुजा बाइपास के समीप नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर डोडा पोस्त बरामद किया।

साकरोदा से महिला चार बच्चों सहित लापता

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया क्षेत्र के साकरोदा गांव से एक महिला अपने चार बच्चों सहित तथा केलवाड़ा क्षेत्र के ओडा गांव से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का चपरासी लापता हो गए।
पुलिस के अनुसार साकरोदा निवासी किशन लाल पुत्र दोला नंगारची ने थाने में रिपोर्ट दी कि गत 16 अगस्त को उसकी पत्नी मोहनी चार बच्चों के साथ घर से निकली और वापस नहीं आई। उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसी प्रकार केलवाड़ा थाने में ओडा निवासी माना लाल भील ने रिपोर्ट दी कि उसका चचेरा भाई नवला पुत्र मन्ना भील प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चपरासी के पद पर कार्यरत है। बुधवार शाम को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंद करने के उपरांत वह घर नहीं आया। उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
विस्फोटक सामग्री ले जाते गिरफ्तार : अवेध रूप से विस्फोटक सामग्री परिवहन करने के आरोप में कुंवारिया थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार लोढियाणा निवासी मगनीराम पुत्र कालू भील गुरुवार दिन में दो डिटोनेटर, दो जिलेटिन व तीन फीट लम्बी फ्यूज बत्ती ले जा रहा था जिसे हैड कांस्टेबल रामेश्वरलाल ने गिरफ्तार किया।

तीन के खिलाफ किशोरी को अगवा करने का आरोप

राजसमन्द। जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के कुंचौली गांव से एक किशोरी को अगवा करने के आरोप में एक ही परिवार के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार कुंचौली निवासी माना पुत्र मोडा प्रजापत ने अदालत में परिवाद पेश किया कि उसकी नाबालिग बेटी को गत 28 जुलाई को गजावडी गोगुंदा निवासी जेता पुत्र नंदा प्रजापत, शंकर पुत्र नंदा प्रजापत एवं किशन पुत्र नंदा प्रजापत जबरन अपने साथ ले गए। बेटी की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

स्कार्पिओ-टे्रेलर भिड़ंत में मार्बल व्यवसायी घायल

राजसमन्द। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र के धानीन गांव के समीप गुरुवार शाम को स्कार्पिओ व ट्रेलर की भिड़ंत में दो मार्बल व्यवसायी घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम को हुई दुर्घटना में स्कार्पिओं में सवार सुमेरपुर पाली निवासी नाहर सिंह पुत्र जब्बर सिंह व ऊमाशंकर पुत्र हरिकिशन मूंदडा घायल हो गए। सूचना मिलने पर सहायक उप निरीक्षक बाघसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को आरके चिकित्सालय राजसमंद पहुंचाया। स्कार्पिओं में सवार दोनों व्यक्ति मार्बल व्यवसायी है तथा सुमेरपुर से केलवा आ रहे थे। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सर्पदंश से बालक की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के दिवेर थाना क्षेत्र के छापली ढाणा गांव में बुधवार रात को सर्पदंश से एक बालक की मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार छापली ढाणा निवासी दूधाराम पुत्र गणेश सालवी का बेटा गोपाल सालवी (7) बुधवार रात को खाना खाने के बाद कच्चे मकान में सो गया। देर रात उसे सांप ने काट लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने गुरुवार दिन में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सोंप दिया।

राजीव गांधी की जयंती पर जिले में हुए विविध कार्यक्रम

राजसमन्द। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी राजसमंद के जिला कार्यालय पर आयोजित सभा में गांधी की छवि पर श्रध्दा सुमन अर्पित कर उनके द्वारा इंगित मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। सभा में जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी ने कार्यकर्ताओं को राजीव गांधी के सिंध्दातों एवं उनकी सोच पर अमल करने का आह्वान किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिसिंह राठौड ने राजीव गांधी को संचार क्रांति का जनक बताते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। बैठक में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, नगर अध्यक्ष गोविंद सनाढय, दिनेश नंदवाना, मदन लाल सनाढय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर सर्व सम्मति से राजीवगांधी भवन नाम से पार्टी कार्यालय के लिए जमीन आवंटन का ज्ञापन जिला कलक्टर को देने का निर्णय किया गया।
चिकित्सालय में फल वितरित : जिला कांग्रेस कमेटी राजसमंद द्वारा गुरुवार सुबह दस बजे कमला नेहरू चिकित्सालय में रोगियों को जिला खेल प्रकोष्ठ की ओर से फल वितरित किए।
इस अवसर पर जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजसमंद अरबन बैंक के चेयरमेन हरिसिंह राठौड, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मदनलाल सनाढय, नगर अध्यक्ष गोविंद सनाढय, खेल प्रकोष्ठ महामंत्री दिनेश नंदवाना, खेल प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष सत्यनारायण पालीवाल, राजीव बिग्रेड के भरत गोरवा आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्टेशनरी वितरण एवं पौधरोपण : अखिल भारतीय राजीव ब्रिगेड राजसमंद की ओर से गुरुवार को अक्षम सेवा संस्थान में स्टेशनरी वितरण एवं पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिसिंह राठौड एवं विशिष्ठ अतिथि जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी एवं कांग्रेस नगर अध्यक्ष गोविंद सनाढय व तनुज जोशी थे। ब्रिगेड अध्यक्ष भरत गोरवा ने कहा कि राजीव गांधी के सपनों को पूरा करने के लिए ब्रिगेड हरसंभव प्रयास करेगी और अक्षम सेवा संस्थान जैसी संस्थाओं के विकास के लिए पूरा सहयोग देगी। कार्यक्रम में जिला महासचिव लेखपाल गुर्जर, उपाध्यक्ष मोहम्मद अखलाक, सचिव तिलक चौधरी, कोषाध्यक्ष राकेश गौरवा, राजसमंद ब्लॉक अध्यक्ष नारायण गुर्जर, कांकरोली नगर अध्यक्ष कपिल शर्मा, नाथद्वारा ब्लॉक अध्यक्ष जीवन सिंह, नाथद्वारा नगर अध्यक्ष नितीन भाटिया व समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे।
कर्मचारियों ने शपथ ली : राजीव गांधी की जयंती पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में अतिरिक्त कलक्टर टीसी बोहरा ने सुबह 11 बजे अक्षय ऊर्जा संरक्षण पर तथा शाम साढे पांच बजे साम्प्रदायिक सदभावना की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा तथा कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।

जवाहर नवोदय विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता

राजसमन्द। जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमंद मेें गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री एवं नवोदय विद्यालय के संस्थापक राजीवगांधी की जयंती पर अक्षय ऊर्जा एवं सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया।
प्राचार्य जी. कृष्णा राव ने गांधी की छवि पर श्रध्दा सुमन अर्पित किए। इसके उपरांत रामदीन खोड ने गांधी के जीवन वृत की जानकारी देते हुए देश के चहुमुंखी विकास, विज्ञान, तकनीकी क्षेत्र मानव संसाधन विकास, ग्रामीण विकास एवं अक्षय ऊर्जा विकास के क्षेत्र में योगदान की जानकारी दी। इको क्लब के प्रभारी डी.के. शर्मा ने चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन बहुद्देश्यीय भवन में किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने नन्हीं कूंची से अक्षय ऊर्जा के उपयोग व विकास तथा ऊर्जा संरक्षण से सम्बन्धित चित्र बनाए। प्राचार्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुमारी रश्मिता भुवा, नीलम पारीक एवं प्रकाश कुमावत श्रेष्ठ रहे। प्रतियोगिता परिणाम कला अध्यापक डीके शर्मा व सुश्री सरला सोनी ने तैयार किया।

रामरसोडा में भजन संध्या पर थिरके जातरू

राजसमन्द। शहर के पुरानी कलेक्ट्री परिसर में भामाशाह द्वारा स्थापित रामरसोडे मेें बुधवार रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया।
तासोल के भजन गायक लेहरीदास ने बाबा रामदेव एवं देवी-देवताओं पर आधारित भजन प्रस्तुत किए जिसमें जातरू एवं स्थानीय जनता ने खूब सराहा। इससे पहले शाम छह बजे बाबा रामदेव को हरे-भरे बगीचे के बीच झरना बनाकर कमल पुष्पों की झांकी के बीच बिराजमान करवाया गया। झांकी माधवलाल मंत्री ने तैयार की। जातरू एवं स्थानीय जनता ने झांकी दर्शन लाभ लिया।

अक्षय ऊर्जा दिवस पर कार्यक्रम

राजसमन्द। शहर के मयूर पब्लिक माध्यमिक विद्यालय राजनगर में गुरुवार को संस्था प्रधान चतुर कोठारी की अध्यक्षता में राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया।
संस्थापक मुकेश वैष्णव ने बच्चों को ऊर्जा के विभिन्न रूपों उनकी उपयोगिता एवं भविष्य में उनकी संभावनाओं की कल्पना बताते हुए ऊर्जा के नव्यकरणीय स्रोतो सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जल विद्युत एवं भू तापीय ऊर्जा का अधिकाधिक उपयोग करने तथा पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया। इस अवसर पर ऊर्जा दिवस कार्यक्रम प्रभारी निशा उपाध्याय, छात्र संसद प्रधानमंत्री कमलेश साहू ने भी विचार व्यक्त किए।

भारत विकास परिषद की बैठक

राजसमन्द। भारत विकास परिषद राजसमंद की कार्यकारिणी की बैठक बुधवार शाम को कोषाध्यक्ष शोभना कांकरिया के निवास पर आयोजित हुई। बैठक में परिषद के आगामी कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कई निर्णय लिए गए।
भारत विकास परिषद के प्रवक्ता कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि परिषद द्वारा 29 अगस्त शनिवार को भारत जानों प्रतियोगिता राजसमंद के चयनित विद्यालयों में आयोजित की जाएगी। पांच सितम्बर को हिन्दी समूह गान एवं संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ पर किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विद्यालय भाग लेंगे। इसी दिन शिक्षक दिवस पर मेधावी विद्यार्थियों तथा श्रेष्ठ शिक्षा परिणाम देने वाले अध्यापकों का सम्मान किया जाएगा। परिषद का पारिवारिक वन भ्रमण कार्यक्रम 30 अगस्त को होगा। बैठक में शाखा अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा कर्णावट, सचिव डॉ. कुसुम शर्मा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिनेश मित्तल, समूह गान प्रभारी पुष्पा तापडिया, भगवती प्रसाद व्यास, अधिवक्ता डूंगर सिंह कर्णावट, एसएन शर्मा, संजय सांगानेरिया, मनीष देवपुरा, दीपक बाबेल, राकेश गोयल, अनुराग अग्रवाल, श्रीमती मनीषा कच्छारा, दीपक कांकरिया आदि उपस्थित थे।

सवाई माधोपुर व बाडमेर ने जीत दर्ज की

राजसमन्द। जिला क्रिकेट संघ राजसमंद द्वारा आयोजित अण्डर 19 राय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गए मैच के दूसरे दिन बाडमेर व सवाईमाधोपुर ने अपने-अपने मैच बोनस अंकों के साथ जीते।
संघ के अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने बताया कि करौली ने अपने कल के स्कोर 26 पर तीन विकेट से आगे खेलते हुए पूरी टीम मात्र 93 रन पर सिमट गई, जिसमें सर्वाधिक नईम खान ने दो चौकों की मदद से 23 रन बनाए। सवाई माधोपुर की ओर से रोहित परिहार ने मैच में सात विकेट झटके। इस तरह सवाई माधोपुर ने करोली को एक पारी व आठ रनों से मात दी तथा बोनस अंक अर्जित किया।
वहीं जेके स्टेडियम पर खेले गए एक अन्य मैच में बाडमेर ने अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 271 रन से आगे खेलते हुए चार विकेट पर 337 रन पर पारी समाप्ति की घोषणा की। इसमें विमोह राणा ने तूफानी दोहरा शतक लगाया। राणा ने 150 गेंदों में 235 रन 40 चौकों की मदद से बनाए। वहीं दोसा ने अपनी दूसरी पारी में 223 रन बनाए। इस प्रकार बाडमेर ने निर्धारित छह रन बिना कोई विकेट गंवाए बना लिए और बोनस अंक अर्जित किया। दोसा की ओर से मनीष शर्मा ने 65 रन छह चौकों की मदद से व पुष्पेन्द्र मीणा ने आठ चौकों की मदद से 76 रन बनाए। बाडमेर की ओर से रूबल ढोलिया ने सात विकेट झटके।
संघ के सचिव गिरिराज सनाढय ने बताया कि शुक्रवार को विश्राम दिन रहेगा, जबकि 22 अगस्त को जेके स्टेडियम पर राजसमंद व करोली के मध्य और रेडियल क्लब ग्राउण्ड पर सवाईमाधोपुर व दौसा का मेच होगा।

Wednesday, August 19, 2009

पर्युषण पर्व के अवसर पर वाद विवाद एवं कविता प्रतियोगिता

राजसमन्द। तेरापंथ युवक परिषद कांकरोली के तत्वावधान में पर्युषण पर्व के दूसरे दिन मंगलवार रात्रि को वाद विवाद एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन साध्वी सोमलता के सान्निध्य में किया गया। कविता प्रतियोगिता में मोनिका बापना प्रथम, सलोनी बापना द्वितीय एवं प्रिया नवलखा, भत्य चोरडिया एवं हर्षिता जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तर आधुनिक शिक्षा वरदान या अभिशाप पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मीना पगारिया ने पथम, नवीन चोरडिया ने द्वितीय तथा प्रियंका सोनी व योत्सना पोखरना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नर्सरी गु्रप में भाग लेने वाले बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। मीडिया प्रभारी विकास बाबेल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसी बोहरा ने प्रतियोगियो का उत्साहवर्धन करते हुए पर्युषण पर्व पर कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चोरडिया ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में तेयुप अध्यक्ष कमलेश बोहरा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शैलेश चोरडिया व सुरेश नवलखा ने किया। निर्णायक अधिवक्ता वर्षा पालीवाल, दिनेश श्रीमाली व मिठालाल शर्मा थे।

बीएसएनएल कर्मियों की 48 घंटे हडताल

राजसमन्द। बीएसएनएल एम्पलाईज युनियन की राजसमन्द शाखा के कर्मचारियाें ने केन्द्रीय नेतृत्व के आहवान पर बुधवार 19 अगस्त से 48 घंटे की हडताल पर रहेंगे। हडताल के पहले दिन कर्मचारियो ने बीएसएनएल कार्यालय के बाहर धरना दिया एवं कर्मचारी एकता जिन्दाबाद, इंकलाब जिन्दाबाद के नारे लगाए। युनियन जिलाध्यक्ष इन्द्रलाल पालीवाल ने बताया कि केन्द्रीय कर्मचारियाें को छठे वेतन आयोग का परिलाभ मिल चुका है। वहीं बीएसएनएल के कर्मचारियों को अभी तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होने वेतन संशोधन, अनफेयर लेबर प्रेक्टिस पर रोक, प्रमोशन नीति आदि मांगो को तुरन्त पूरा करने की मांग की। सभा को संरक्षक गोविन्द सिंह राव, अध्यक्ष उदयलाल भील, सचिव उंकारलाल कुमावत, जेसीएम लीडर मदनलाल धोबी, नाथूसिंह चुण्डावत, वदनसिंह राव, नाथूलाल तेली आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष उदयलाल पंचोली ने किया।

गणपति महोत्सव के सभी कार्यक्रम तय

राजसमन्द। शिव सेना के नेतृत्व मे आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गणपति महोत्सव की सभी तेयारियां पूर्ण कर ली है। जिला प्रमुख हेमन्तु गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर सभी कार्यक्रम तय किये गये। आयोजन सचिव तिलकेश ठाकुर ने बताया कि 23 अगस्त से 25 अगस्त तक होने वाले कार्यक्रम मेंे 23 को वाहन रेली के साथ गणपतिजी की मूर्ति राजनगर बस स्टेण्ड से लाकर पूजा अर्चना कर स्थापना की जाएगी एवं रात्रि नौ बजे सत गुरूदेव मंडल गंगापुर द्वारा संगीतमय सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा। 24 को रात्रि नौ बजे से बजरंग सत्संग मंडल नाथद्वारा के विनोद एवं ग्रुप की भव्य भक्ति संध्या व प्रोत्साहन ड्रॉ दानदाताआें के लिए खोला जाएगा। कार्यक्रम के अन्तिम दिन 25 अगस्त को विराट कवि सम्मेलन होगा जिसमें देश में ख्याति प्राप्त कवि काव्यपाठ करेंगे। उन्होने बताया कि 26 अगस्त को प्रात: दस बजे पूजा एवं हवन कर प्रभु को शोभायात्रा के साथ राजसमन्द झील पर विसर्जित किए जाएंगे। विसर्जन शोभायात्रा मुखर्जी चोराहा से प्रारंभ होकर सूरजपोल, रेती मोहल्ला, सब्जी मंडी, मेन चोपाटी, जेके मोड, छतरियाें में होते हुए पुन: मुखर्जी चौराहा होते हुए राजसमन्द झील में विसर्जन के जांएगी।

जुआं खेलते तीन गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले की केलवा थाना पुलिस ने बुधवार को केलवा चौपाटी पर बड के पेड के नीचे बैठ कर जुआं खेल रहे तीन युवकाें को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3700 रुपए एवं ताश के पत्ते बरामद किए।
पुलिस सूत्राें ने बताया कि आमेट हाल केलवा निवासी श्रवण पुत्र भंवरलाल, केलवा निवासी लोकेश पुत्र पुखराज सांवरिया तथा किशन पुत्र मांगीलाल को केलवा चौपाटी पर स्थित बड के पेड के नीचे ताश के पत्ते खेलते गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3700 रुपए एवं ताश के पत्ते बरामद किए।

269 वां नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

राजसमन्द। अमर्ट जिला शाखा के तत्वावधान में मेंघटिया ढाणी में 269 वां नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉ विजय कुमार खिलनानी ने 64 रोगियो की जांच कर दवाईयां वितरित की। शिविर में अधिकतर बच्चे पेट में कीडे तथा फोडे फुन्सियाें से ग्रसित थे जबकि महिलाएं पेट में जलन व दर्द से परेशान थी। डॉ खिलनानी ने रोगियाें को उपचार के साथ साथ रोग से बचाव की स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी भी दी।
शिविर के पश्चात अभ्युदय अभियान आध्यात्मिक पुन: जागरण में सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सत्संग में विदेश में कार्यरत आचार्य नित्य शुध्दानन्द अवधूत ने कहा कि जब मनुष्य की इच्छा अलग है तब परमपुरूष की इच्छा ही सफलीभूत होगी। बाबा नाम केवलम कीर्तन तथा गुरू पूजा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

भारत माता पूजन कार्यक्रम सम्पन्न

राजसमन्द। सेवा भारती राजसमन्द द्वारा संचालित भजन व सत्संग केन्द्र रेल्वे फाटक के पास स्थित हनुमान मंदिर पर भारत माता पूजन कार्यक्रम आयाजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियाें के स्वागत के बाद भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रावलन कर किया। कार्यक्रम में प्रकल्प की मातृ शक्ति द्वारा श्रीमती उषा त्रिपाठी एवं जेके शर्मा के नेतृत्व में गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गोपाल गट्टानी ने जन्म दात्री व पालन पोषण करने वाली भारत माता के सम्बन्ध जानकारी दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष कल्याण चोरडिया ने आभार प्रकट किया। विशिष्ट अतिथि शिशुपाल सिंह चौधरी ने हनुमानजी की त्यागमयी घटनाआें पर विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामचन्द्र कुमावत, रामप्रसाद सोनी ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन संतोष त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में शंकरलाल, सुरेश कुलमी, विनय त्रिपाठी, श्यामसिंह, सुशीला राजोरा, देउ कुमारी, परमेश्वरी देवी, लीला, गीता, सहित सभी महिला पुरूष एवं बच्चाें ने भारत माता का पूजन किया।

मैत्री भाव से आत्मा की पवित्रता : चारित्रप्रभा

राजसमन्द। किसी भी उत्तम पर्व की सार्थकता तभी होती है जब हम अपनी आराधना, प्रार्थना, साधना एवं त्याग-तपस्या से अपने मन को पवित्र और पावन कर पाएं। इसी तरह पर्युषण पर्व हमें प्रेरणा देता है कि अपने अंदर के मेल को बाहर कर दया, करूणा, सहिष्णुता, प्रेम, मानवता, सद्भावना, समस्त जीवाें से मेत्री की भावना को आत्मसात करो। उक्त विचार साध्वी चारित्रप्रभा ने बुधवार को पर्यूषण पर्व के तीसरे दिन महावीर भवन के प्रवचन हॉल में धर्मप्रेमियों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर साध्वी डॉ रचना श्री एवं साध्वी डॉ राजश्री ने गीतिका प्रस्तुत की। सभा में श्री संघ अध्यक्ष गणेशलाल पगारिया, मंत्री देवीलाल हिंगड, पारस देवी हिंगड, लक्ष्मी बोल्या, देवीलाल सुराणा, अशोक हिंगड, भंवरलाल श्रीमाल, कन्हैयालाल पामेचा, बाबूलाल हिंगड आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन मंत्री देवीलाल हिंगड ने किया। इस अवसर पर श्रीमती कमला देवी हिंगड की ओर से प्रभावना वितरित की गई।

विधायक किरण आज सुनेंगी जन अभाव अभियोग

राजसमन्द। भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी गुरूवार 20 अगस्त को आमजन के अभाव अभियोग सुनेंगी। प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि विधायक किरण गुरूवार प्रात: 11 बजे से शाम पांच बजे तक सौ फिट रोड स्थित विधायक कार्यालय पर आम जन के अभाव सुनेंगी व पार्टी पदाधिकारियाें, जनप्रतिनिधियाें एवं कार्यकर्ताआें से रूबरू हाेंगी।

युवक कांग्रेस मुण्डोल इकाई की बैठक सम्पन्न

राजसमन्द। जिला युवक कांग्रेस मुण्डोल इकाई की बैठक इकाई अध्यक्ष मनोज पालीवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष महेश सेन थे। इस अवसर पर संगठन को मजबूत करने व आगामी पंचायती राज चुनावाें में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सक्रीय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया। बैठक में धर्मनारायण पालीवाल, सुरेश सालवी, राजकुमार, शंकरलाल, मोहनलला, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ब्लॉक युवा कांग्रेस की ओर से राजीव गांधी जयंती पर विविध आयोजन होंगे

राजसमन्द। ब्लॉक युवा कांग्रेस के तत्वावधान मे 20 अगस्त को राजीव गांधी जयंती पर ब्लॉक की विभिन्न इकाईयाें में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ब्लॉक अध्यक्ष महेश सेन ने बताया कि युवा आदर्श स्व. राजीव गांधी की जयंती पर संगठन द्वारा सृजनात्मक व रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें अधिक से अधिक युवा कार्यकर्ता इकाई स्तर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
इकाई अध्यक्ष नियुक्त : ब्लॉक युवा कांग्रेस राजसमन्द अध्यक्ष महेश सेन ने बामनटुकडा इकाई अध्यक्ष पद पर भरत दवे व पसून्द इकाई अध्यक्ष पद पर मुकेश जोशी को नियुक्त किया है।

अण्डर 19 राय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

राजसमन्द। जिला क्रिकेट संघ राजसमन्द के तत्वावधान में आयोजित अण्डर 19 राय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को जेके स्टेडियम पर बाडमेर व दौसा के बीच मैच खेला गया। संघ अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने बताया कि दौसा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 119 रन बनाए। जिसमें दीपक जांगीड ने 23 बनाए। बाडमेर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अर्पित भाटिया ने पांच विकेट लिए। जवाब में बाडमेर ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 271 रन बना लिये थे। जिसमें विमोर राणा का तूफानी दोहरा शतक शामिल है। विमोर 134 गेंदो पर 202 रन बनाकर खेल रहे हैं।
वहीं रेडियल क्लब पर खेले गए अन्य मेच में सवाई माधोपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करे हुए 204 रन बनाए। जिसमें फुरकान अली ने 53 रन बनाए। करोली की ओर से आदित्य सेनी ने पांच विकेट लिए। करोली की टीम इसके जवाब में मात्र 103 रनाें पर ही सिमट गयी जिसमें सर्वाधिक नईम खान ने 36 रन बनाए। सवाई माधोपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित परिहार ने चार विकेट झटके। इसके उपरान्त करोली ने फोलोऑन खेलते हुए दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 26 रन बना लिये थे।

हाईकोर्ट बैंच की मांग का आंदोलन

राजसमन्द। उदयपुर में हाईकोर्ट की खण्डपीठ स्थापना की मांग को लेकर पिछले डेढ़ महीने से चल रहे अधिवक्ताओं के आंदोलन में अब और तेजी आई है।
अधिवक्ताओं ने न्यायालयों में प्रवेश के सभी मुख्य द्वार बंद कर दिए तथा वहीं पर अपने क्रमिक अनशन व धरने पर बैठे रहे जिससे पक्षकार व आरोपी भीतर नहीं जा सके। इधर बार भवन के बाहर धरना जारी रहा जहां बार सदस्यों के साथ टेक्स बार के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। धरने पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष यशवंत शर्मा, संघर्ष समिति संयोजक रामचन्द्र देवपुरा, सचिव अतुल पालीवाल, टेक्स बार अध्यक्ष सुरेश कच्छारा, देवेन्द्र कच्छारा, भगवतीलाल जैन, गोपालकृष्ण पालीवाल, ए.के. गौड़, देवेन्द्र कोठारी एवं कुमावत लॉ बुक एजेन्सी के जितेन्द्र कुमावत जोधपुर के अलावा अधिवक्ता नानालाल दोशी, सुरेन्द्रकुमार मेहता, बसंतकुमार जैन, ललित नारायण शर्मा, रघुवीरसिंह चारण, चांदमल सोनी, ललित साहू, दीपक परमार, दिग्विजय सिंह, नारायण लाल कुमावत, निलेश पालीवाल, रामलाल जाट, लक्ष्मी लाल माली, भरत पालीवाल, विक्रम कुमावत, फिरोज खां, श्यामसुन्दर पालीवाल, मनीष जोशी, राजेश पालीवाल, भोपालसिंह राव, बालकृष्ण बैरवा, सुरेश कुमार, बहादुरसिंह चारण, हरीश सालवी आदि बैठे थे।

प्रतियोगिता में झलका उत्साह

राजसमन्द। जैन मुनि सुरेशकुमार हरनावा के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद राजसमन्द की ओर से पहली बार डमचेराज प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में आध्यात्मिक मुहावरों और सीरियल्स राउण्ड्स के रोमांचक दौर से गुजरते हुए श्रीमती रेखा माण्डोत, प्रतीक्षा मादरेचा, मनीषा अग्रवाल, स्वाति कोठारी संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रही वहीं स्वाति मादरेचा, चित्रा मादरेचा ने दुसरा स्थान अर्जित किया। संचालन मुनि सम्बोध कुमार ने किया। स्वागत परिषद उपाध्यक्ष पंकज मादरेचा ने किया जबकि आभार मंत्री भूपेश धोका ने व्यक्त किया। मांगीलाल मादरेचा, शंकरलाल दुग्गड़ व तेयुप अध्यक्ष अनिल दुग्गड़ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

समता की साधना का अभ्यास ही सामायिक: मुनि सुरेश कुमार

राजसमन्द। पर्युषण पर्व के तीसरे दिन सामायिक दिवस के अवसर पर भिक्षु बोधिस्थल राजनगर में धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए मुनि सुरेशकुमार हरनावा ने कहा कि सिर्फ 48 मिनट तक मुखवस्त्रिका लगाकर बैठना ही सामायिक नहीं है वरन अर्न्तमुहूर्त तक समता की साधना का अभ्यास करना ही सामायिक है।
उन्होंने कहा कि लाखों टन सोने की चट्टानें खड़ी कर दी जाए तो भी एक सामायिक की तुलना नामुमकिन नहीं है। मुनि प्रवर का मानना था कि जिस तरह आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक दवाईयों को लेने के बाद परहेज निहायत जरुरी है, ठीक उसी तरह एक सामायिक की साधना के बाद दिन भर सहिष्णुता, समता एवं सद्भावना का परहेज जरुरी है। सामायिक के फायदे के बारे में मुनि ने एक सामायिक गीत प्रस्तुत करते हुए कहा कि सामायिक महज साधना पध्दति ही नहीं है बल्कि मन की खूबसूरती को संवारने का एक महान उपक्रम है।
मुनि सम्बोध कुमार ने कहा कि जिन्दगी के सफर में कामयाबी व नाकामी संकल्प की बदौलत ही मिलती है। जो लोग हालातों के सामने अपने अपने हौंसलों को पस्त कर बैठते है, विचारों को बदल डालते है, कामयाबी उनका दामन कभी नहीं थामती। पर्युषण पर्व संकल्प को मजबूती देने का सुनहरा मौका है।

पशु चिकित्सा संघ ने किया स्वागत

राजसमन्द। पशुपालन विभाग राजसमन्द के उप निदेशक पद का कार्यभार डॉ. योगेश जोशी ने ग्रहण कर लिया है। डॉ. जोशी पूर्व में कलेक्ट्रेट राजसमन्द में मुख्य आयोजना अधिकारी तथा खमनोर व रेलमगरा पंचायत समिति में विकास अधिकारी के पद पर रह चुके है।कार्यभार ग्रहण करने पर राजस्थान पशु चिकित्सा संघ जिला शाखा राजसमन्द के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप कौशिक, वी.ओ. गु्रप में तेजराम कुमावत, गोविन्दलाल शर्मा, एल.एस.ए. प्रहलाद राय सेन, कमलेश कुमार आदि ने डॉ. जोशी का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. कौशिक ने आशा व्यक्त की कि उप निदेशक डॉ. जोशी के मार्गदर्शन में पशुपालकों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं का और प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन होगा। साथ ही डॉ. जोशी ने कहा कि जिले में पशुपालकों के हितार्थ वे सदैव तत्पर रहेंगे।

अक्षय ऊर्जा विषयक विविध कार्यक्रम होंगे

राजसमन्द। सद्भावना पखवाड़े के अन्तर्गत जिले में नेहरु युवा केन्द्र के अन्तर्गत संचालित पंजीकृत युवा मण्डलों की ओर से विभिन्न कार्यकम आयोजित किए जाएंगे।
केन्द्र के जिला युवा समन्वयक सुरेन्द्र कोवालिया ने बताया कि अक्षय ऊर्जा की नींव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की याद में यह पखवाडा मनाया जाता है। इसके तहत राजसमन्द, आमेट, रेलमगरा एवं खमनोर ब्लॉक में कार्यरत युवा मण्डलों की ओर से जिले में अक्षय ऊर्जा विषय पर नारा लेखन, रैली, निबन्ध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, संगोष्ठी, वार्ता आदि का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर देवीलाल बुनकर, दिलीप पालीवाल, गुलाब सालवी, प्रकाश खटीक, लक्ष्मण शर्मा, लादुलाल जाट व शंकरलाल गाडरी को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Tuesday, August 18, 2009

इंडिका की चपेट से विवाहिता घायल

नाथद्वारा। थाना क्षेत्र के राबचा बस स्टैण्ड पर मंगलवार दोपहर इंडिका की चपेट से एक विवाहिता घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि नाथद्वारा आने के लिए राबचा बस स्टैण्ड पर वाहन का इंतजार कर रही राबचा निवासी प्रकाश रेबारी (19) को उदयपुर की ओर जा रही इंडिका ने चपेट में ले लिया। हादसे में घायल विवाहिता को उपचार के लिए सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस ने इंडिका जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।

लाठी-भाटा जंग के आरोप में तीन गिरफ्तार

राजसमन्द। जन्माष्टमी पर हुई लाठी-भाटा जंग के मामले में पुलिस ने मंगलवार को योगेन्द्र सिंह पुत्र भंवरसिंह राठौड, शंकरलाल पुत्र परथू भील निवासी मालीखेडा तथा नारायण पुत्र शिवलाल बेरवा निवासी महेन्दुरिया को गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायिक मजिस्टे्रट के समक्ष पेश किया गया जहां उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मामले से दरीबा के आमजन में आक्रोश है। इसे देखते हुए मेन चौराहा, प्लांट गेट, हिन्दुस्तान जिंक गेट तथा सांसेरा रोड पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

स्वयं को पढ़ाना ही स्वाध्याय : मुनि सुरेश कुमार

राजसमन्द। जो व्यक्ति स्वयं से अनजान है, वह आसमान को जानकर क्या करेगा। मैं कौन हूं और क्या हूं, यह जो व्यक्ति जान ले वह सब कुछ प्राप्त कर लेता है, यही असली स्वाध्याय है।
उक्त विचार तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाप्रज्ञ के शिष्य मुनि सुरेश कुमार हरनावां ने भिक्षु बोधि स्थल प्रांगण में पर्युषण पर्व के दूसरे दिन स्वाध्याय दिवस के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि महज हवाई उडाने भरने वाले उपन्यास अथवा काल्पनिक साहित्य पढ़ना स्वाध्याय नहीं है। जो पाठ, प्रकरण एवं पुस्तक मैं कौन हूं...का बार-बार स्मरण कराएं वही सही स्वाध्याय साधना है। स्वाध्याय अपने घर में झाडू लगाने जैसा है। भगवान महावीर ने बारह प्रकार के तप बताए है, उनमे एक स्वाध्याय है।
उन्होंने कहा कि सूरज हर रोज आसमान पर जागरण का पैगाम लेकर दस्तक देता है। यह अलग बात है कि व्यक्ति सूरज की आहट सुनने के बावजूद भी नींद के आगोश में डूबा रहता है। जो व्यक्ति जागते है उनका भाग्य उनके साथ जागृत हो जाता है। बेहोशी के आगोश में जीया गया एक भी पल जिन्दगी को तबाही के शिखर शुमार कर सकती है। उन्होंने कहा कि स्वाध्याय एक ऐसा प्रयोग है जिसकी प्रतिदिन अराधना करने से नवीन किरण का उदय होता है। मुनि विनय रूचि ने गीतिका प्रस्तुत कर अभिव्यक्ति दी। इस अवसर पर निकटवर्ती गांवों के अनेक गणमान्य जनों सहित श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।

जिला परिषद भवन में हुआ अहम बदलाव

राजसमन्द। राजसमन्द जिला परिषद के महाराणा प्रताप भवन की आंतरिक दीवारें अब नरेगा योजना एवं हरित राजस्थान योजना की जिले में सफल क्रियान्विति को बयां कर रही है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नरेगा योजना के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक रामपाल शर्मा के मार्गदर्शन में तैयार किए गए आकर्षक छायाचित्र युक्त फ्लेक्स बोर्ड्स को महाराणा प्रताप भवन के प्रथम तल की दीवारों पर प्रदर्शित किया गया है। इन फ्लेक्स बोर्ड पर जहां नरेगा योजना एवं हरित राजस्थान योजनाओं की जानकारी एवं प्रावधान आम भाषा में प्रदर्शित किए गए है वहीं जिले में इन योजनाओं की सफल क्रियान्विति का दिग्दर्शन भी भवन की आंतरिक दीवारों से हो जाता है। भवन में जगह-जगह हरे भरे पौधों से युक्त गमले स्थापित किए गए है, साथ ही परिसर में गन्दगी न करने के लिए चेतावनी लिखी तख्तियां भी लगाई गई है जिन पर गन्दगी करने पर 151 रुपए जुर्माना लगाना दर्शाया गया है। जिला परिषद परिसर में वन महोत्सव के तहत हुए पौधरोपण एवं पर्यावरण विकास संस्थान की ओर से विकसित की जा रही बगीची के साथ ही यह परिसर हरित राजस्थान स्कीम के लघु मॉडल के रूप में विकसित होता नजर आ रहा है।
जिला परिषद के भूमि तल परिसर में ग्रामीणों के लिए नरेगा योजना अन्तर्गत हरे रंग की एक शिकायत पेटिका भी स्थापित की गई है जिसमें आम ग्रामीण कभी भी इस योजना के अपने गांव में संचालन के सम्बन्ध में अपनी शिकायत लिखित रूप में डाल सकता है। इससे प्रशासन को योजना के सफल संचालन में सुविधा होगी वहीं योजना की क्रियान्विति में रहने वाली खामियों को दूर किया जा सकेगा। योजना में पारदर्शिता को भी सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। ऐसी ही एक पेटिका जिला कलेक्ट्रेट परिसर में भी लगाई गई है।
जिला परिषद में प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीणों एवं पंचायती राज से जुड़े जन प्रतिनिधियों का आना जाना लगा रहता है। आम ग्रामीणों एवं जन प्रतिनिधि दीवारों पर लगे फ्लेक्स बोर्ड पर आम भाषा में लिखित नरेगा के प्रावधानों, नरेगा योजना में अनुमत कार्यो के प्रकार, कार्यस्थल पर आवश्यक सुविधाओं, मेडिकल किट में दी जाने वाली दवाईयों के नाम, जिले में नरेगा के अन्तर्गत गांवों में हुए कार्यो की फोटो प्रदर्शनी, हरित राजस्थान कार्यक्रम के क्रियान्वयन की इतनी जानकारी आदि देखकर दंग रह जाते है। सबसे बड़ी बात कि इन जानकारियों को वे अच्छी तरह समझ पाते है।
जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी ने भी इस प्रकार के प्रयास की सराहना की है। जिला परिषद में आने वाले ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों का कहना है कि वास्तव में ये जानकारियां उनके लिए काफी फायदेमंद व उपयोगी है। साथ ही अपने कार्यस्थल पर हुए आंतरिक बदलाव को लेकर कर्मचारी भी अच्छा महसूस कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही जिला परिषद की ओर से भवन में स्थित सभाकक्ष का पुनरुध्दार, वाहन स्टेण्ड निर्माण, स्टोर रूम निर्माण, किसान विश्रान्ति गृह निर्माण एवं परिसर में इंटरकॉम सुविधा के साथ साथ दो नए वाहन क्रय के लिए 25 लाख रुपए की राशि निजी आय, एसएफसी प्रशासनिक मद से स्वीकृत किए गए है। किसान विश्रान्ति गृह का निर्माण कार्य शुरु किया जा चुका है जिससे निश्चित ही दूर दराज से जिला मुख्यालय पर आने वाले किसानों को सुविधा मिल सकेगी। जिला परिषद भवन में हुए इस नवाचार के माध्यम से यह भवन सूचना, शिक्षा एवं सम्प्रेषण का केन्द्र न गया है।

देवगढ क्रय विक्रय सहकारी समिति के चुनाव आज

राजसमन्द। देवगढ क्रय विक्रय सहकारी समिति के संचालन मंडल के 14 वर्षों बाद हो रहेचुनाव के लिए भारी घमासान शुरू हो गया है। चुनाव मैदान में अ श्रेणी से 11 एवं ब श्रेणी से छह सदस्य है। चुनाव के लेकर सभी तेयारियाें पूर्ण कर ली गई है। समिति के गठन के बाद तीसरी बार हो रहे चुनाव में अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदाराें के रूप में समिति के दो बार पूर्व अध्यक्ष रहे नारायणसिंह सौलंकी एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष दामोदर के बीच मुकाबला होने की संभावना है। अ श्रेणी में देवगढ-भीम क्षेत्र की 16 ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष छह सदस्याें का चुनाव करंगे इसके लिए 11 व्यक्ति चुनाव मैंदान में है। अनुसूचित जाति वर्ग का कोई अध्यक्ष नही होने से यह पद रिक्त रहेगा। ब श्रेणी के लिए सामान्य सदस्य मतदान में भाग लेते हैं। इसके लिए 324 मतदाता है जो छह सदस्या में से तीन सदस्यों का चयन करेंगे। प्रत्येक मतदाता को एक ही मतदान पत्र पर तीन सदस्यों को मत देने का अधिकार होगा। इसके लिए भाजपा समर्थित नारायणसिंह सोलंकी, जगदीशचन्द्र कंसारा एवं हरिश पोखरना का मुकाबला कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार दामोदरलाल नराणिया, विष्णुसिंह पंवार एवं प्रकाश पोखरना से होगा।
भाजपा एवं कांग्रेस समर्थित प्रत्यासी अलग अलग एवं एकजूट हो जनसम्पर्क कर रहे हैं। चुनाव अधिकारी शरद गौड ने बताया कि मतदान की सारी तेयारियां पूर्ण कर ली गई है मतदन प्रात: आठ से सायं पांच बजे तक आयोजित होंगे एवं उसके बाद मतो की गिनती प्रारंभ होगी।

सफाई मजदूर संघ के कार्यालय का लोकार्पण

राजसमन्द। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा राजसमन्द की काफी लम्बे समय से चली आ रही महत्ती मांग का पालिकाध्यक्ष अशोक रांका ने मंगलवार को संगठन के कार्यालय का उद्धाटन कर पूरा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश पालीवाल थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष भगवान प्रकाश वाल्मीकी, बिहारीलाल पंवार, श्यामलाल घारू, वाल्मीकी व्यायामशाला के ओम कलोसिया थे।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मदन कलोसिया, जिला कार्यालय मंत्री अशोक कोदली, प्रकाश तरवाडी, राजूलाल तरवाडी, संजय सोनवाल, सहित कार्यकर्ताआें ने अतिथियाें का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन मदन कलोसिया ने किया। अन्त मेंे उदयपुर नगर अध्यक्ष गणपत छापर के निधन पर एक शोकसभा का भी आयोजन किया गया।

ऑटो ग्रामीण मार्ग पर यात्री बस की तरफ चल रहे

राजसमन्द। प्राइवेट बस ऑनर्स एसोसिएशन राजसमन्द कांकरोली का एक प्रतिनिधि मंडल स्टेज कैरिंज-बसाें के मागाँ पर संचालित होने वाले अवैध ऑटो जीपा के संचालन को बन्द कराने की मांग को लेकर जिला कलक्टर से मिला और एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि स्टेज केरीज बसो के जो मार्ग निर्धारित है उन पर अवैध ऑटो का संचालन पिछले समय से काफी बढ गया है। जिससे स्टेज कैरिज ग्रामीण मार्ग परसंचालित होने वाली बसों में दिनो दिन यात्री भार कम होता जा रहा है। जिसके कारण बस स्वामी के सामने भारी आर्थिक संकट खडा हो गया है। वाहन का टैक्स बीमा व मैन्टेनेन्स का व्यय समय पर अदा नहीं कर पा रहे हैं। परिवहन विभाग द्वारा ऑटो को नगरपालिका सीमा के अन्दर संचालन करने के लिए परमीट प्रदान करने का प्रावधान है। फिर भी ऑटो स्वामी अपने ऑटो को बसाें के मार्गो पर अवैध संचालन कर करीबन 25-30 किलोमीटर दूरी तक के मार्ग पर चल रहे है जो कानूनी रूप से उचित नहीं है। एक बस स्वामी बस को ग्रामीण मार्ग पर संचालित करने के बदले परिवहन विभाग को सालाना 80-90 हजार रुपए आरटी, एसआरटी चुकाता है जबकि एक ऑटो नगरपालिका सीमा में चलने के लिए मात्र तीन सौ रुपए प्रतिमाह अदा करता है व अवेध रूप से अपने ऑटो को अन्य मार्गों पर संचालित कर रहा है। इस पर जिला परिवहर अधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि उनके मार्गों पर चल रहे अवैध ऑटो के खिलाफ कार्रवाही करने के लिए पुलिस विभाग व परिवहन विभाग की एक संयुक्त जांच टीम बनाई जाएगी जो पूरे महीने भर जिले में संचालित होने वाले ऑटो मालिकों के खिलाफ कार्रवाइ्र करेगा व उनके ऑटो के रजिस्टे्रशन निरस्त करने की कार्रवाही करेगा व साथ ही ऑटो सीटींग कैपेसिटी निर्धारित करने के लिए बाध्य किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष मोहनलाल पालीवाल , सचिव अर्जुन मेवाडा, संरक्षक कमलसिंह चन्द्रावत, जगदीश पालीवाल, राजकुमार अग्रवाल, मोहनलाल पानेरी, ऋषिदास वैष्णव, राकेश कुमार,भगवतीलाल पालीवाल, सहित कई पदाधिकारी एवं वाहन स्वामी शामिल थे।

ईश्वर भक्ति हिम्मत वालो का काम : चारित्रप्रभा

राजसमन्द। साध्वी चारित्र प्रभा ने कहा कि कुछ लोग संसारी होकर ईश्वर भक्ति करने वालो को कमजोर लोगो का कर्म मानते हैं, परन्तु ईश्वर भक्ति हिम्मत का काम है। उक्त विचार साध्वी चारित्रप्रभा ने मंगलवार को महावीर भवन कांकरोली में पर्युषण के दूसरे दिन धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होन कहा भक्ति बुध्दि का नहीं ह्दय का विषय है। भक्त लोग अपनी बुध्दि को विश्राम देना जानते हैं। सांसरिक लोगाें की बुध्दि जब भर जाती है तो उसे पागलपन करार दिया जाता है। साध्वी आभाश्री ने भजन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संघ वर्ध्दमान महावीर स्थानकवासी जेन श्रावक संघ अध्यक्ष गणेशलाल पगारिया, रोशनलाल पगारिया, संतोष बाबेल, अर्जुनलाल बोल्या, शांतिलाल बाबेल, नाथूलाल बोल्या, महिला मंडल, बहु मंडल तथा जैनम सदस्य सहित आसपास के सैकडो श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थी।

तेयुप की ओर से संगीत प्रतियोगिता

राजसमन्द। पर्युषण महापर्व के प्रथम दिवस पर तेरापंथ युवक परिषद कांकरोली की ओर से प्रज्ञा विहार में साध्वी सोमलता के सान्निध्य में संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी विकास बाबेल ने बताया कि प्रतियोगिता में 26 प्रतियोगिता ने भाग लिया। निर्णायक प्रदीप लुहाडिया, अध्यक्ष दिगम्बर जैन समाज राजसमन्द, तिलकेश कुमावत, संगीत अध्यापक आलोक स्कूल व गायिका आशा अजमेरा ने गु्रप ए में प्रथम स्थान तथा विकास पितलिया थे। गु्रप ए मेंे प्रथम स्थान विकास पितलिया, द्वितीय राजश्री डांगी व तृतीय सेजल कोठारी तथा ग्रुप बी में प्रथम स्थान सुनील कोठारी, द्वितीय निशा सोनी व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली मोनिका डांगी को निर्णायकाें ने पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चोरडिया ने की। मुख्य अतिथि पूर्व सभाध्यक्ष महेन्द्र कोठारी व विशिष्ट अतिथि के रूप में तेयुप अध्यक्ष कमलेश बोहरा थे। कार्यक्रम का संचालन विनोद पितलिया ने किया।

धरना प्रदर्शन एवं अनशन जारी

राजसमन्द। उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग को लेकर राजसमन्द बार एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन एवं अनशन मंगलवार को भी जारी रखते हुए राय सरकार से अविलम्ब बैंच की स्थापना की मांग की। बार एसोसिएशन के बाहर आयोजित धरना प्रदर्शन में यशवन्त कुमार शर्मा, अतुल पालीवाल, रामलाल जाट, अब्दुल हकीम चुडीगर, सुनिल बोहरा, बालकृष्ण, भरत पालीवाल, अक्षय पालीवाल, बहादूर सिंह चारण, दीपक परमार सहित अधिवक्ता शामिल थे। इस अवसर पर अधिवक्ताआें ने निर्णय लिया कि आगामी दिनाें में अतिशीघ्र ही विशाल अधिवक्ताआें का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें आगे आन्दोलन की रणनीति बनाई जाएगी। धरना प्रदर्शन के क्रम मेंें बुधवार को टेक्स बार की ओर से धरना दिया जाएगा। इस आन्दोलन को गति देने के लिए राजनैतिक दलों एवं स्वयं सेवी संगठनों का सहयोग रहा है।

राजीव गांधी स्टडी सर्कल का गठन

राजसमन्द। राजीव गांधी स्टडी सर्कल प्रदेश इकाई ने राजसमन्द में राजीव गांधी स्टडी सर्कल का गठन करते हुए सर्कल के समन्वयक पद पर डॉ जुजर हुसैन बोहरा तथा जिला विद्यार्थी सचिव के पद पर आदित्य शर्मा को नियुक्त किया।

महिला हिंसा निवारण कनेक्टर्स कार्यशाला

राजसमन्द। विकल्प संस्थान बाडमेर के तत्वावधान में जीवाखेडा परिवर्तन प्रेरकाें के सहयोग से मंगलवार को एक दिवसीय कनेक्टर्स कार्यशाला का आयोजन रेलमगरा में किया गया। दक्ष प्रशिक्षक संजय जायसवाल, राजमल व पुष्पलता ने लगभग 45-50 अभियान के प्रेरकाें को सम्बोधित किया। अभियान के जिला प्रभारी लादूलाल जाट ने बताया कि कनेक्टर्स कार्यशाला में रेलमगरा,राजसमन्द, आमेट, कुम्भलगढ, भीम, देवगढ एवं खमनोर ब्लॉक के अभियान प्रेरकाें ने भाग लिया। प्रशिक्षक संजय जायसवाल ने बताया कि जागरूकता यात्रा टीम राजसमन्द में दो दिन नुक्कड नाटक के माध्यम से महिला हिंसा को रोकने का संदेश देगी। राजमल द्वारा रेडियो कार्यक्रम खामोश नहीं रहना की जानकारी दी। नव जागृति क्लब के कार्यकर्ताओ ने आभार व स्वागत व्यक्त किया।

सफलता का द्वार स्वाध्याय : साध्वी सोमलता

राजसमन्द। स्वाध्याय सम्राट आचार्य महाप्रज्ञ की विदुषी शिष्या साध्वी सोमलता ने स्वाध्याय दिवस पर तेरापंथ सभा कांरोली में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन को आनन्दित और दीप्तिमान बनाने के तीन उपाय है सुविचार, सत्संगति और सत्साहित्य का वाचन। सदग्रंथों का अध्ययन करने से मन व बुध्दि के विकार मिटते है। चित्त की निर्मलता बढती है। उन्होने कहा आज के राजनेता, समाज सुधार के ठेकेदार यदि अच्छी पुस्तकाें का अध्ययन करे तो देश की तस्वीर बदल सकते हैं। क्याेंकि श्रेष्ठ पुस्तकाें के वाचन से सकारात्मक विचार पैदा होते है और इन्हीं से तमाम सफलताओं के द्वार खुलते हैं। साध्वी ने कहा पर्युषण पर्व में विशेष रूप से महापुरूषो के जीवन चरित्र का वाचन होता है। इस अवसर पर साध्वी शकुन्तला कुमारी, साध्वी प्रेक्षा व साध्वी संचित यशा ने स्वाध्याय पर गीत प्रस्तुत किया। साध्वी कांतयशा ने स्वाध्याय दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। सभा मंत्री प्रकाश सोनी ने बताया कि 19 अगस्त को सामायिक दिवस मनाया जाएगा व रात्रि में कन्या मंडल द्वारा इन्द्रधनुषीय कार्यक्रम का आयोजन होगा।

वन भ्रमण व चुनाव 30 को

राजसमन्द। आदि गौड समाज सेवा संस्थान के सदस्यों की बैठक प्रशांत पेलेस राजसमन्द में हुई जिसमेंे वनभ्रमण एवं कार्यकारिणी के चुनाव आगामी 30 अगस्त को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सचिव कमल गौड ने बताया कि आगामी 30 अगस्त को समाज के सभी सदस्याें का वनभ्रमण का कार्यक्रम तथा समाज के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के चुनाव आगामी दो वर्षों के लिए पिकनिक स्थल पर ही करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष पवन सुरोलिया ने की। बैठक में राजेन्द्र शर्मा, महेश शर्मा, इन्द्रचंद शर्मा, महेशलाल, गोपाल शर्मा आदि उपस्थित थे।

पतंजलि सेवा समिति का ध्यान योग शिविर

राजसमन्द। पतंजलि सेवा समिति राजसमन्द की ओर से चौमुखा महादेव मंदिर कांकरोली में ध्यान योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रथम दिन राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश दल सहित शिविर स्थल पहुंचे एवं तीस मिनट तक शिवजी की स्तुति एवं सेवा अर्चना की और तीस मिनट तक सभी ने ध्यान योग किया। दूसरे दिन महायोगी रामेश्वरलाल शर्मा ने शिविर में भाग लिया तथा महायोग पर विचार व्यक्त किए। वहीं तीसरे दिन आनन्द मार्ग स्कूल चौमुखा महादेव मंदिर में ध्यान योगी साहू भवानी शंकर हाडा ने बच्चो को नैतिक शिक्षा, शरीर विज्ञान, योग एवं प्राणायाम की शिक्षा दी तथा 15 मिनट तक श्रीकृष्ण शरणम मम: का जाप कराया।

अण्डर 19 राय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

राजसमन्द। जिला क्रिकेट संघ राजसमन्द के तत्वावधान में आयोजित अण्डर 19 राय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गए मैच के दूसरे दिन बाडमेर ने करौली को एक पारी व 115 रनाें से हरा एक बोनस अंक प्राप्त किया।
संघ अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने बताया कि करौली ने छह रन पर तीन विकेट के आगे खेलते हुए पूरी टीम मात्र 63 रनाें पर सिमट गई। जिसमें बाडमेर के गेंदबाजाें में राहुल गुप्ता ने आठ व जिनेन्द्र सिंह ने पांच विकेट लिए। वहीं जेके स्टेडियम पर हुए दूसरे मैच में राजसमन्द ने अपने स्कोर 59 रन पर दो विकेट से आगे खेलते हुए निर्धारित 90 आवरों में नौ विकेट खोकर 250 रन बनाए। जिसमें भूषण ने 49, रॉचिन ने 42 व दीपेश सनाढय ने 40 रनाें का योगदान दिया। इस प्रकार राजसमन्द को प्रथम पारी की बढत के आधार पर पांच व सवाई माधोपुर को तीन अंक प्राप्त हुए।
प्रतियोगिता के उद्धाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी व विशिष्ट अतिथि एमएम लोढा, नवेन्द्र त्यागी व देवाराम चौधरी थे। अतिथियाें का स्वागत संघ अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल व सचिव गिरीराज सनाढय ने किया। समारोह में प्रदीप तैलंग, फतहलाल टांक, अर्जुन चौधरी व सुखविन्दर सिंह आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
संघ सचिव गिरीराज सनाढय ने बताया कि 19 अगस्त को जेके स्टेडियम पर बाडमेर व दौसा का तथा रेडियल क्लब पर सवाई माधोपुर व करौली का मेच खेला जाएगा।

Monday, August 17, 2009

सर्पदंश से किसान की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के भीम थानान्तर्गत कालेटरा ग्राम में खेत पर कृषि कार्य करते समय सांप के काटने से एक किसान की मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने बताया कि कालेटरा निवासी घीसासिंह (40) पुत्र बालूसिंह को सांप ने काट खाया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।
गिरफ्तार : केलवाडा थाना पुलिस ने कुएं पर लगी विद्युत मोटर चोरी करने वाले सांगठखुर्द निवासी शकर सिंह व फतहसिंह को गिरफ्तार किया।

महंगाई के विरोध में भाजपा का धरना-प्रदर्शन

राजसमन्द। महंगाई को लेकर केन्द्र और राय सरकार के विरोध में सोमवार को राजसमन्द में भाजपा की ओर से पुरानी कलेक्ट्री के बाहर धरना-प्रदर्शन किया गया।
पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने केन्द्र व राय सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शित किया। धरना स्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी, भीम विधायक हरिसिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओमसिंह राठौड़, राजसमन्द ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल, रेलमगरा मण्डल अध्यक्ष शंकरलाल सुथार, भानू पालीवाल, पूर्व ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष एवं किसान नेता सत्यनारायण पूर्बिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील जोशी, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, जिला उपाध्यक्ष नवलसिंह सुराणा आदि ने सम्बोधित करते हुए महंगाई की मौजूदा स्थिति के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उसे जमकर कोसा। संचालन भाजपा जिला मंत्री एडवोकेट गोपालकृष्ण पालीवाल ने किया। धरने के बाद सभी जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा रायपाल के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। धरना व जुलूस में भाजपा जिला महामंत्री महेश पालीवाल, कुम्भलगढ़ प्रधान कमला जोशी, हरिभाई पालीवाल, भाजपा नेता भूपेन्द्र पालीवाल, किशोर गुर्जर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संगीता चौहान, भाजपा राजसमन्द नगर मण्डल अध्यक्ष प्रमोद गौड़, नगरपालिका अध्यक्ष अशोक रांका, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, मीडिया प्रभारी मधुप्रकाश लड्ढ़ा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विदेशी धरती पर कार्यरत आनन्द मार्ग के केन्द्रीय प्रशिक्षक राजसमन्द में

राजसमन्द। आध्यात्मिक पुन: जागरण अभ्युद अभियान के तहत् रविवार को नंदवाना समाज नोहरा में विदेशी धरती पर कार्यरत आनंद मार्ग केन्द्रीय प्रशिक्षक आचार्य नित्या शुध्दानंद अवधूत ने कहा कि परम पुरूष की असीम कृपा से चोरासी लाख योनियों में भटकते रहने के बाद हमें यह अनमोल मानव शरीर मिला है इसको पाकर जो मनुष्य परमपुरूष में मन लगाकर साधना करता है उसका ही मनुष्य जीवन सार्थक है। यहां की यह चमक-दमक, भोग-विलास, उचित-अनुचित तरीकों से धन इकट्टा किया यह सब कितने दिनों तक रहेगा। जब संत समझाते है तो लोग कहते है क्या करे ? कार्य से फूर्सत ही नहीं मिलती पर जब एक दिन जब काल उठा ले जाएगा तब सभी कार्य यूहीं धरे रह जाएगें। इस नाशवान भोगों के पिछे ना पड़े रहो क्योंकि एक दिन ऐसा आयेगा सब यहीं छोड़कर जाना पडेग़ा जिनकों सबसे अधिक प्यार करते है वे ही तुम्हे प्राण निकलने के बाद जला डालेंगे। आध्यात्मिक पथ का अनुसरण करने पर शास्त्र सम्मत स्वाभाविक सत्कर्म करते हुए ही भगवत प्राप्ति रूप परम सिध्दी को प्राप्त कर सकता है। इस अमूल्य जीवन के मन की गति को जड़ से हटा कर परम पुरूष की ओर मोड़ ले बस फिर काम बन जाएगा। इस क्षणभंगुर संसार में भी अमरता पाना संभव है।
अवधूत के निर्देशन में सभी ने सामूहिक साधना की कार्यक्रम में आचार्य गोपमयानंद अवधूत, आचार्य शुभ्रा, डॉ. विजय खिलनानी, रामा नंदवाना, महेश पटेल, डिम्पल, टिविंक्ल, रीना, नवनीत, रामू आदि उपस्थित थे।

पशु चिकित्सा पशु पालक के द्वार योजना तहत पशु चिकित्सा शिविर

राजसमन्द। सोमवार दिनांक 17 अगस्त को जिले में पशुपालन विभाग की ओर से पशु चिकित्सा पशु पालक के द्वार योजना के तहत् पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन राजसमन्द में किशनपुरा, नाथद्वारा में केसूली, रेलमगरा में ओढ़ा, आमेट में आगरिया, देवगढ़ में आंजना, भीम में जालपा एवं कुम्भलगढ़ में तलादरी में हुआ। जिसमें क्रमश: केलवा में डॉ. जगदीश जिनगर, नाथद्वारा में डॉ. जगदीश सिंह राजपूत, रेलमगरा में डॉ. जगदीश सिंह शेखावत, आमेट में डॉ. भारद्वाज, भीम में डॉ. राकेश यादव, कुम्भलगढ़ में डॉ. रवि कल्ला ने आपनी सेवाएं दी।
शिविर में पशु चिकित्सा 310, बधियाकरण 39, कृमिनाशक दवा पिलाई 886, दवा छिड़काव 886, टीकाकरण 920, गोष्टीया 7, बांझनिवारण शिविर 48, लाभन्वित पशु पालक 372 हुए।
इस तरह कार्य कर पशु पालकों को पशु बीमा हेतु तैयार किया। डॉ. घनश्याम मुरोड़िया, उपनिदेशक पशु पालन विभाग राजसमन्द ने बताया कि आज सोनियाणा, बागोल, बनेड़िया, दौवडा, मियालाखेत, ओढ़ा में अलग-अलग तहसीलों में शिविर का अयोजन होगा।

आचार्य निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

राजसमन्द। दाधीच युवा परिषद कांकरोली राजसमन्द के वर्षिक चुनाव में दीपक आचार्य सर्व सम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। संस्थान के प्रचार-प्रसार सचिव कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि चुनाव अधिकारी सुरेश चन्द्र जोशी के निर्देशन में रविवार शाम विनायक वाटिका में सम्मन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष-दीपक आचार्य, उपाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, सचिव ललित दाधीच, सहसचिव ललित व्यास, कोषाध्यक्ष हेमन्त आचार्य, संगठन सचिव मनोज दाधीच, प्रचार-प्रसार सचिव भरत त्रिपाठी को सर्व सम्मति से निर्वाचित किया गया। इस अवसर पर 11 कार्यकारिणी सदस्यों को मनोनित किया गया। चुनाव में समाज के सचिव सतिश व्यास एवं शांतिलाल जोशी सहयोगी के रूप में उपस्थित थे।

भिक्षु बोधि स्थल में तपस्या की झड़ी लगी

राजसमन्द। भिक्षु बोधि स्थल में सोमवार को इतिहास का एक अध्याय तब लिखा गया जब प्रेक्षा प्रणेता आचार्य महाप्रज्ञ के शिष्य मुनि सुरेश कुमार हरनावा के सान्निध्य में श्रीमती कैलाशदेवी पत्नी ज्ञानमल मादरेचा के सिध्दी तप, ज्ञानमल मादरेचा, चेतना धोका, श्रीमती लीला बड़ाला के अठाई तप के उपलक्ष्य में तप अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ।पर्युषण पर्व के पूर्व दिवस पर आयोजित तपोभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुनि सुरेशकुमार ने कहा कि जीवन में कभी कभी ऐसे अवसर आते है जब अरमानों के पंख लगते है और सपने सच हो जाते है। मुनि ने कहा कि वे लोग विरले ही होते है जो शोहरत व आडम्बर से दूर आत्मशोधन के मकसद को सामने रखकर तपस्या करते है। मुनि ने तपस्वियों के प्रति आध्यात्मिक मंगल कामनाएं करते हुए भावपूर्ण गीत पेश किया। मुनि सम्बोध कुमार ने कहा कि जिन्दगी की आधी मुसीबतें बेकाबू कामनाओं से पैदा होती है। उत्साह की एक किरण ही तपस्या जैसी नामुमकिन लगने वाली चीझ को भी मुमकिन में बदल देती है। मुनि ने कहा कि विलासिता के दौर में तपस्या की साधना एक मिसाल है। तेरापंथ महिला मण्डल के समूह गीत के साथ शुरु हुए समारोह में भिक्षु कन्या मण्डल, स्वाति मादरेचा, विनोद बड़ाला, भाविका मादरेचा, हिम्मत धोका, मनोहर धोका, मादरेचा परिवार, महिला मण्डल अध्यक्ष मंजु बड़ोला, तेरापंथ युवक परिषद के मंत्री भूपेश धोका, भिक्षु बोधि स्थल अध्यक्ष गणपत धर्मावत, जिनेश कावड़िया, मदन धोका, ज्ञानमल मादरेचा, अशोक डूंगरवाल सहित कई वक्ताओं ने विचारों व गीतों से तपस्वियों का अभिनंदन किया। आभार व संचालन बोधि स्थल मंत्री मांगीलाल मादरेचा ने किया।

सशक्तिकरण अभियान का समापन

राजसमन्द। नेहरु युवा केन्द्र राजसमन्द एवं नव जागृति युवा मण्डल जीवाखेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय जीवाखेड़ा में आयोजित पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय युवा मण्डल सशक्तिकरण अभियान शिविर का समापन सोमवार को हुआ।
नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक सुरेन्द्र कोवालिया ने समापन अवसर पर उपस्थित युवाओं को युवा मण्डल गठन, पंजीयन प्रक्रिया, वार्षिक कार्ययोजना, श्रेणीकरण, खेल सामग्री के लिए आवेदन एवं नेहरु युवा केन्द्र की कार्ययोजना, हरित राजस्थान एवं मंत्रालय की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही इस वर्ष जिले के पंजीकृत युवा मण्डलों को तीन सामाजिक मुद्दों क्रमश: बाल विवाह, मृत्युभोज बंद करने व सबको शिक्षा एवं हरित राजस्थान के अन्तर्गत 15 अगस्त को युवा मण्डलों की ओर से किए गए पौधरोपण के कार्यो के आधार पर शत प्रतिशत सफलता प्राप्त करने पर ही श्रेणीकरण में रखकर उनको अवार्ड दिया जाएगा। इस अवसर पर रेलमगरा ब्लॉक के सांसेरा, जूणदा, जीवाखेड़ा, लाठिया खेड़ी के लगभग 45 पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर परियोजना समन्वयक प्रकाश खटीक, जिला अवार्ड प्राप्त लादुलाल जाट, देवीलाल बुनकर, शंकरलाल गाडरी व राष्ट्रीय सेवाकर्मी दिव्या पालीवाल, बालुराम जाट, नेहरु युवा साथी विनोद रजक आदि उपस्थित थे।

तपे बिना प्रकाश नहीं : साध्वी सोमलता

राजसमन्द। भारतीय संस्कृति में पर्व, उत्सव, त्यौहार आदि की लम्बी श्रंखला है। पर्युषण पर्व उसी श्रंखला की एक कडी है पर इसका स्वरूप अन्य पर्वों से सर्वथा भिन्नहै। उक्त विचार साध्वी सोमलता ने सोमवार को नव निर्मित तरापंथ भवन प्रज्ञा विहार में पर्युषण पर्व के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। उन्होने कहा पर्युषण महापर्व की प्रेरणा बाहर से भीतर की ओर मुडने का शंखनाद है। इस अवसर पर प्रत्येक भाई बहन को तेले का तप तो अनिवार्य रूप से करना चाहिए। क्याकि तपे बिना पकाश नहीं होता और खपे बिना विकास नहीं होता। इस अवसर पर शकुन्तला कुमारी, प्रेक्षा, कान्तयशा, संचितयशा ने भी विचार व्यक्त किए।

महिलाओं में स्वास्थ्य जानकारी जरूरी : मीणा

राजसमन्द। रक्त की कमी शरीर में अनेक रोग को आमंत्रित करती है। 80 प्रतिशत महिलाओं में रक्त की कमी पाई जाती है। उक्त विचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरज के प्रभारी डॉ सुरेशचन्द्र मीणा ने पहल संस्थान द्वारा संचालित सिलाई कन्द्र पर उपस्थित महिलाआें को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने बताया कि एक स्वस्थ महिला के शरीर में 13.5 ग्राम शुध्द रक्त होना चाहिए। संस्था द्वारा महिलाओं में श्रम के प्रति निष्ठा के साथ साथ स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता लाने के लिए यह व्याख्यान माला आयोजित की गई है। गोष्ठी को पहल संस्थान के कार्य अध्यक्ष सरवर खां पठान ने भी सम्बोधित किया।

अधिवक्ता का धरना प्रदर्शन जारी

राजसमन्द। उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग को लेकर राजसमन्द बार एसोसिएशन के सभी सदस्याें ने सोमवार को आंदोलन के 40 वें दिन भी न्यायिक कार्यों का बहिस्कार किया एवं अनशन जारी रखा तथा मांगो को स्वीकार नहीं किये जान पर धरना प्रदर्शन, ज्ञापन, अधिवक्ताआें एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन करना एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोडने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर आयोजित बैठक में संघर्ष समिति के संयोजक रामचन्द्र देवपुरा, सदस्य डूंगरसिंह कर्णावट एवं सम्पतलाल लङ्ढा शामिल थे।
कलक्टर को ज्ञापन : एसोसिएशन के सदस्याें ने उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर जिला कलक्टर आेंकार सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते समय अध्यक्ष यशवन्त शर्मा, सचिव अतुल पालीवाल, मुकेश देवपुरा, कैलाश बोल्या, दिग्विजय सिंह, शैलेन्द्र सनाढय, लक्ष्मीलाल माली, दिनेश खत्री, महेश सेन सहित कई अधिवक्ता शामिल थे।

भिक्षु भजन संध्या

राजसमन्द। तेरापंथ सभा कांकरोली के तत्वावधान में लीला देवी बडाला के नौ की तपस्या के उपलक्ष में चंवरा मोहल्ला कांकरोली स्थित बडाला सदन मेंे भिक्षु भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें तेरापंथ सभा कांकरोली, स्नेह मित्र मंडल कांकरोली, व वर्धमान स्थानक वासी कांकरोली के सदस्यों ने भाग लिया। भजन मंडली संयोजक ललित बाफना के नेतृत्व में भजन संख्या देर रात तक जमी रही। भजन संध्या में भंवर बोल्या, विनोद बडाला, विनोद पितलिया, बाबूलाल इन्टोदिया, केसर बाफना आदि ने आध्यात्मिक संघ गीत व तपस्या गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सिध्दराम सामोता,प्रकाश सोनी, चन्द्रेश सोनी, गोतम छाजेड, सुनिल कोठारी, विनोद चण्डालिया, महेन्द्र बेताला, अरविन्द गेलडा , भूपन्द्र मादरेचा, सूरज जेन, विजयलक्ष्मी सोनी, अनिता जेन, साधना चोरडिया सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे।

सचदेवा स्थायी रजिस्ट्रार एवं जेपी शर्मा सब रजिस्ट्रार नियुक्त

राजसमन्द। राय सरकार ने आदेश जारी कर राजस्थान फार्मेसी कोन्सिल के स्थायी रजिस्ट्रार के पद पर दिनेश सचदेवा एवं जयप्रकाश शर्मा को सब रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्त किया है। सचदेवा व शर्मा के मनोनयन पर उपाध्यक्ष रमेश ओझा, कोन्सिल सदस्य ब्रजेश गुप्ता, राजेन्द्र घिया सहित समस्त कोन्सिल कर्मचारियाें ने हर्ष व्यक्त करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया।

ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन पर विचार गोष्ठी

राजसमन्द। प्रकृति मानव केन्द्रित जन आंदोलन राजसमन्द के तत्वावधान में सेवानिवृत प्रधानाचार्य शंकरलाल वर्मा की अध्यक्षता में चौमुखा महादेव मंदिर पर ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवत्रन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता मन्नाराम डांगी थे। संयोजन सोहनलाल रेगर ने किया। गोष्ठी कोें मदनलाल चौबीसा, ललित पालीवाल, राजकुमार , विमला चौबीसा, कैलाशचन्द्र बुनकर, कजोडीमल, भंवरलाल, पन्नालाल खटीक, शंकरलाल रेगर ने सम्बोधित किया। सोहनलाल रेगर को जिला संयोजक तथा जमना वैष्णव व विमला चौबीसा को सह संयाेंजक नियुक्त किया।

खाद्य संयम के साथ पर्युषण पर्व प्रारंभ

राजसमन्द। जैन धर्म का प्रमुख पर्व पर्युषण पर्व संयम दिवस के साथ मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में भिक्षु बोधि स्थल में प्रारंभ हुआ। धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए मुनि सुरेश कुमार ने कहा कि दुनिया में तमाम त्यौहाराें में पर्युषण पर्व अलौकिक है। पर्युषण पर्व की आहत होते ही जेन श्रावक की जीवन शैली की तरफ मूड जाती है। मुनि सम्बोध कुमार ने भगवान महावीर जीवन दर्शन पर विचार व्यक्त किए।
श्रावक समाज ने लिए कई संकल्प : धर्मसभा में मुनि सुरेश के आह्वान पर श्रावक समाज ने प्रतिदिन सामायिक, मौन, स्वाध्याय, द्रव्य सीमा जमीकन्द एवं सचित्व, ब्रह्मचर्य, तप व ध्यान, रात्रि भोजन, टीवी फिल्म देखने व ताश खेलने के पर्युषण पर्व तक संकल्प लिए।
अखण्ड नमस्कार महामंत्र अनुष्ठान प्रारंभ : भिक्षु बोधि स्थल में पर्युषण पर्व के पहले दिन श्रावक-श्राविकाआें में अलग अलग अखण्ड नमस्कार महामंत्र अनुष्ठान का प्रारंभ हुआ। अनुष्ठान 23 अगस्त को सम्पन्न होगा।
स्वाध्याय दिवस आज : पर्युषण पर्व का दूसरा दिन मंगलवार को स्वाध्याय दिवस के रूप में मनाया जाएगा वहीं रात्रिकालीन कार्यक्रमाें की कडी में डम चेराड प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

शिक्षा रायमंत्री को दिया ज्ञापन

राजसमन्द। जिले में चल रहे लम्बे समय से शिक्षकों तथा शिक्षा अधिकारियाें के रिक्त पदों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने शिक्षा रायमंत्री मांगीलाल गरासिया के राजसमन्द आगमन पर उन्हें अपना ज्ञापन देते हुए पदों को भरने की मांग की।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रभुगिरी गोस्वामी ने बताया कि प्रदेश के शिक्षाराय मंत्री को सौंपे ज्ञापन में अवगत कराया कि जिले में करीब ढाई हजार से अधिक शिक्षकाें के पद रिक्त चले आ रहे है जिनमें कई पद विषयाध्यापकाें, प्राध्यापकाें, खण्ड शिक्षा अधिकारियाें, प्रधानाचार्यों एवं अतिरिक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारियाें के पद रिक्त पडे हुए हैं।
शिक्षक संघ के संगठन मंत्री गिरीजा शंकर पालीवाल, प्रदेश मंत्री निरंजन पालीवाल, जिला मंत्री रामचन्द्र पानेरी, प्रदेश उपाध्यक्ष यशोदा दशोरा ने वैकल्पिक व्यवस्थाओ के बदले स्थाई व्यवस्था की जाने की आवश्यकता जताई। ज्ञापन देते समय प्रभुगिरी गोस्वामी, गिरिजा शंकर पालीवाल, उर्मिला पुरोहित सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

असंवेदनशीलता, अनिर्णय एवं अकर्मण्यता कांग्रेस की कार्यशैली : किरण

राजसमन्द। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि आज देश तीन नैसर्गिक आपदाओ का सामना कर रहा है, महंगाई,सूखा एवं स्वाईन फ्लू में जन सामान्य की कमर तोड रख दी है। कांग्रेस समस्याआें की अनदेखी करने की उसकी सनातन परम्परा पर ही चल रही है। असंवेदनशीलता, अनिर्णय एवं अकर्मण्यता की कांग्रेसी कार्यशैली के कारण सरकार जनता को किंचित भी राहत देने का प्रयास नहीं कर रही है। विधायक किरण भाजपा द्वारा महंगाई पर विरोध प्रदर्शन के संदर्भ में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रही थी। किरण ने कहा कि आज देश सरकार से महंगाई, सूखा एवं सुअर संक्रमित वर से राहत के लिए प्रभावी उपायाें की अपेक्षा करती है। सरकार यदि कोई ठोस कार्यवाही करना चाहती है तो भाजपा सहयोग और समर्थन देने के लिए तेयार है।
किरण ने मूल्य वृध्दि को अप्रत्याशित और अभूतपूर्व बताया है। अत्याधिक मूल्य वृध्दि भारतीय अर्थ व्यवस्था का अभिशाप बन गई है। किन्तु उस पर नियंत्रण करने के स्थान पर उचित ठहराने का प्रयास हास्यास्पद लगता है। गांव, गरीब, किसान और झोपडी में रहने वाले बेतहाशा मूल्य वृध्दि से बेहाल है। वहीं एक छोटा वर्ग मालामाल हो रहा है।
विधायक ने आरोप लगाया कि सरकार पहले महंगाई बढने से इंकार करती रही और इसे अस्थायी बता रही थी। यद्यपि सरकार को दालों और चीनी की कमी का पूर्ण ज्ञान था फिर भी इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने आयात के लिए कुछ भी नहीं किया। यहां तक कि आज भी सरकार के पास चावल की कमी से निपटने की कोई योजना नहीं है।
किरण ने सूखे पर सरकार में भ्रम की स्थिति में होने का आरोप लगाया। दो वरिष्ठ मंत्री स्थिति को बिलकुल विपरीत बता रहे हैं। विज्ञान और तकनीक मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण जहां सूखे की घोषणा कर रहे है तो शरद पवार इससे इंकार कर रहे हैं। यह भ्रम सूखे के संकट से निपटने के सरकार के समय को नष्ट कर रहा है।
उन्होने 15 अगस्त पर राय में व्याप्त सूखे, उर्जा और मूल्य वृध्दि के संकट पर कोई ठोस योजना नहीं रखने पर मुख्यमंत्री की कडी आलोचना की। बिजली कटोती के कारण छोटे उद्योगों में उत्पादन बंद पडा है। पूरे राय में पेयजल के भीषण संकट की संभावना बन गई है।
किरण ने सरकार से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत समस्त कार्डधारियाें को 30 रुपए प्रति किलो की दर से 5 किलोग्राम दाल तथा 15 रुपए प्रति किलो की दर से पांच किलो चीनी की आपूर्ति, सूखाग्रस्त क्षेत्राें के लिए राहत एवं सिंचाई के लिए पर्याप्त धन उपलब्धता, आवश्यक क्षेत्रों में पीने के पानी, चारा, रोजगार देने के लिए राय और केन्द्र सरकार बडे पैमाने पर योजना बनाएं तथा राय सरकार लोगाें को स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए सभी संभव मदद करने की मांग की है।

गरासिया ने किया पौधारोपण

राजसमंद। हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत शनिवार को राजसमंद आए खेल राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया ने सिविल लाइन व जेके गार्डन पर पौधारोपण किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ओंकारसिंह, जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन, अतिरिक्त जिला कलक्टर टी.सी. बोहरा, मुख्य कार्यकारी अघिकारी रामपाल शर्मा व उपखंड अघिकारी मगनलाल योगी सहित अघिकारियों व जनप्रतिनिघियों ने पौधारोपण किया।
नाथद्वारा । स्वाधनीता दिवस के अवसर पर युवक कांगे्रस की ओर से पौधारोपण और फल वितरण किया गया। युवक कांगे्रस के मीडिया प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिनेश एम जोशी ने बताया के खेल राज्य मंत्री मांगीलाल गरासिया ने माध्यमिक विद्यालय बडारडा में पौधरोपण किया। इस अवसर पर युवक कांगे्रस के प्रभारी अमित पूनिया, जिलाध्यक्ष युवराज चौधरी, जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी, नाथद्वारा अध्यक्ष गोपेश बागोरा, ब्रजेश पालीवाल, देवेन्द्र वैष्णव महेश सेन सहित पदाघिकारियों व कार्यकर्ताओं ने 51 पौधे लगाए। कार्यकर्ताओं ने आरके राजकीय चिकित्सालय राजसमंद में भर्ती रोगियों को फल वितरित किए।
लसानी । हरित राजस्थान अभियान के तहत देवगढ पंचायत समिति प्रधान चिरंजीलाल टांक सहित जनप्रतिनिघियों ने स्थानीय उ“ा माध्यमिक विद्यालय परिसर में पौधे रोपे।

प्रतिभाएं सम्मानित

राजसमंद। नन्दोत्सव की शाम वैष्णव नगरी स्थित मोती महल की लाल छत पर वल्लभ पीठाधीश्वर ने संभाग भर की विविध प्रतिभाओं को सम्मानित किया। मंदिर मंडल व विद्या विभाग के तत्वावधान में जन्माष्टमी विषयक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राकेश महाराज ने प्रसाद व उपरणा देकर आशीर्वाद दिया।
इनका हुआ सम्मान : चित्रांकन में रक्षिता व प्राची, गौरव शर्मा और अभिषेक शर्मा, गौरव जायसवाल और रामरतन पालीवाल व आम नागरिक वर्ग में श्याम सुंदर शर्मा और प्रवीण डी. शर्मा।लेखांकन में अनुश्री, सुरभि सैनी, संजय माली, ज्योति पालीवाल, अनिता जोशी, डिम्पल यादव और हर्षा पांडे तथा पवन कंसारा व मुकेश शर्मा। हवेली संगीत वर्ग में अनुश्री सनाढ्य, प्रज्ञा पुरोहित, विष्णु जोशी, अखिल पुरोहित, हर्षा पाण्डे और ज्योति माली, अनिता जोशी,विनय चेचाणी व गोविंद कुमार। प्रवचन प्रतियोगिता में भवनील शर्मा, गार्गी व्यास, नंदिनी गुर्जर, सूरज सनाढ्य, विष्णु जोशी, सूर्यप्रकाश शर्मा, आशिता दाधीच, गौरव जायसवाल, नीना शर्मा और रजनीकांता पुरोहित। आलेख वाचन में रेणु सोनी, विदिशा सोनी, सूर्यप्रकाश शर्मा, विष्णु जोशी, साक्षी जैन और भूमिका लखोटिया। इस अवसर पर कृष्ण विषयक प्रतियोगिताओं के आयोजन से जुडे नगर के विशिष्टजनों को भी पीठाधीश्वर ने सम्मानित किया, जिनमें पुष्टि प्रसार अघिकारी दयाशंकर पालीवाल, पं. रामचन्द्र बागोरा, डॉ. गगन दाधीच, रमणलाल त्रिवेदी, भगवानदास पानेरी, एडवोकेट आनन्दीलाल, मिश्री लाल कुमावत, मधुसूदन, नरोत्तम शर्मा, आनंदीलाल शर्मा व श्यामसुंदर एडवोकेट प्रमुख हैं।

दरीबा में तनाव बरकरार

राजसमंद। रेलमगरातहसील स्थित दरीबा-राजपुरा जिंक में भर्ती को लेकर दो दिन पूर्व हुए लाठी-भाटा जंग के बाद तनाव बना रहा। स्थिति नियंत्रण में देख व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को खोलना आरंभ किया। हालात पर नियंत्रण रखने को लेकर रविवार को भी दरीबा स्थित माइंस द्वार, नव स्थापित प्लॉट द्वार व अंदर, मेहनुरिया चौराहा, कॉलोनी व बाजार में पुलिस बल तैनात रहा। थाना प्रभारी चांदमल सिंगारिया ने पेट्रोलिंग कर क्षेत्रवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की।
उप सरपंच सहित कई गिरफ्तार : शुक्रवार को हुए लाठी-भाटा जंग के बाद पुलिस पर पथराव, तहसीलदार पर हमला, सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त करने, राजकीय कार्य में बाधा डालने, रास्ता जाम करने, आगजनी, सडक-पुलिया क्षतिग्रस्त करने आदि के आरोप में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मेहनुरिया उप सरपंच लक्ष्मणदास पुत्र श्रीदास वैष्णव, मोहनलाल पुत्र वरदीचंद सालवी निवासी खरतायणा, हेमराज पुत्र चेना निवासी मेहनुरिया व किशन पुत्र नानालाल सालवी को गिरफ्तार किया। किशन सालवी को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर व अन्य तीन को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

चार बैटरी चोर गिरफ्तार

राजसमंद। थाना क्षेत्र के बनेडिया-खटुकडा मार्ग पर लगे एक निजी कंपनी के टावर से 72 बैटरियां चुराने के मुख्य आरोपी सहित चार जनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अब तक 68 बैटरियां बरामद कर ली हैं। निजी कंपनी के सुपरवाइजर ने बताया कि बैटरियों का मूल्य करीब चार लाख रूपए है। अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों कंपनी के राजसमंद सुरपवाइजर संपत डगलवाल ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया था।
उन्होंने बताया कि घटना की रात अहमदाबाद में भंगार का व्यवसाय करने वाले कुछ लोगों को घटना स्थल के आस-पास देखा गया था। इस पर पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी चांदमल सिंगारिया ने पुलिस दल गठित किया। दल प्रभारी एएसआई सग्रामसिंह सारंगदेवोत को नियुक्त कर हैड कांस्टेबल तुलसीराम, कांस्टेबल जितेन्द्रसिंह भाटी, कालूराम मीणा, माधोसिंह को लेकर दल को अहमदाबाद भेजा गया।
दल ने अहमदाबाद जाकर फलीचडा निवासी शंकरलाल पुत्री सुदीराम जाट के भंगार के कारखाने पर तलाशी ली। इस पर ज्ञात हुआ कि शंकर व उसके साथी किशनलाल कुमावत निवासी पीपली आचार्यान व सुरेश व परसराम जाट निवासी बडगांव, हजारीलाल जाट व मांगीलाल जाट निवासी धामला यह वारदात कर एक वाहन में अहमदाबाद पहुंचे। वहां जाकर इस गिरोह ने सभी बैटरियां भंगार कर व्यापार करने वाले मिट्ठालाल तेली व मनीष समदानी निवासी भीलवाडा को बेच दी। इस जानकारी के बाद पुलिस दल शंकरलाल, मनीष, मिट्ठालाल आदि को लेकर घटना में प्रयुक्त वाहन के चालक नवलसिंह राजपूत निवासी देवगढ की तलाश में रवाना हुई, जहां नवलसिंह सहित सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों किशनलाल कुमावत निवासी पीपली आचार्यान, सुरेश व परसराम जाट निवासी बडगांव की तलाश जारी है।

लहर-लहर लहराया तिरंगा

राजसमंद। देश की आजादी का जश्न जिले में शनिवार को समारोहपूवर्क मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह कांकरोली स्थित बालकृष्ण स्टेडियम में आयोजित करने के साथ ही उपखंड मुख्यालय नाथद्वारा, भीम, आमेट और कुंभलगढ के साथ जिले में तहसील और ग्राम पंचायत स्तर पर यह आयोजन पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया गया। कई स्थानों पर विद्यार्थियों और अन्य प्रतिभाओं ने इसकी शान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। इस अवसर पर जिला, उपखंड और तहसील स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाएं देने वालों का सम्मान किया गया। कांकरोली स्थित राजकीय बालकृष्ण स्टेडियम में शनिवार को 63वां स्वाधीनता समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया।
खेल राज्य मंत्री मांगीलाल गरासिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 47 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिला कलक्टर ओंकारसिंह ने कलक्टे्रट कार्यालय पर झंडा फहराया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
स्टेडियम में सुबह से ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों की भीड एकत्र होने लगी। मुख्य अतिथि गरासिया के झंडारोहण करते ही स्टेडियम तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा। ध्वजारोहण के बाद मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया और मार्चपास्ट की सलामी ली। परेड में ग्रुप ए में एमबीसी पुलिस बल प्लाटून नम्बर एक व दो, होमगार्ड, एनसीसी (नेवल), राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, एनसीसी छात्र, राजकीय बालकृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली, एनसीसी छात्र व छात्रा, जवाहर नवोदय विद्यालय और ग्रुप बी में लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल जेके (छात्र व छात्रा), जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमंद, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली व राजनगर, एनएसएस कांकरोली, स्काउट ग्रुप जवाहर नवोदय विद्यालय, आलोक उच्च माध्यमिक विद्यालय के अलावा पुलिस बैण्ड, लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल जेके जवाहर नवोदय विद्यालय तथा विद्या निकेतन के बैण्ड शामिल थे। अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसी बोहरा ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया जिसमें राज्य के विकास को लेकर सरकार की ओर से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का समावेश था।

Friday, August 14, 2009

लाम्बोड़ी में प्रेक्षाध्यान शिविर शुरु

राजसमन्द। प्रियता एवं अप्रियता से रहित चेतना को गहराई से देखना ही प्रेक्षाध्यान है और इसका उद्देश्य है कि चित्त की निर्मला को बढ़ाना व हमारे भीतर सोई हुई अनंत शक्ति को जगाना है।
ये विचार मुनि संजय कुमार ने जिले के लाम्बोड़ी गांव में शुक्रवार को श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा लाम्बोड़ी की ओर से आयोजित प्रेक्षाध्यान साधना शिविर के शुभारम्भ के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रेक्षाध्यान पध्दति प्राचीन व वैज्ञानिक है। इसकी प्रामाणिकता के आधार आचार्य महाप्रज्ञ एवं आठ सौ से अधिक निस्वार्थी साधक साधिकाएं है। विश्व की अनेक समस्याओं में तनाव की समस्याएं ध्यान के माध्यम से ही दूर हो सकती है। चित्त और मन की मलीनता से ही विकृतियां बढ़ती है। इसके लिए भीतर के भावों में परिवर्तन जरुरी है। व्यक्ति भीतर से बदलेगा तभी समस्याओं का समाधान होगा। इस अवसर पर मुनि प्रसन्न कुमार ने कहा कि व्यक्ति शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भाग रहा है। व्यवसाय के रूप में योग शिविर लगाने वाले भी इस कारण ही निहाल हो रहे है लेकिन मानसिक व भावनात्मक स्वास्थ्य की लोगों को चिंता नहीं है। उसका सही समाधान प्रेक्षाध्यान में विधिवत उपलब्ध है। विलासिता और आराम की जिन्दगी ने कई लोगों की नींद, भूख और शांति खत्म कर दी है।
इस अवसर पर शिशोदा के सरपंच केशुलाल धाकड़ एवं क्षेत्रपाल मंदिर के प्रमुख भोपाजी का स्वागत किया गया। प्रशिक्षक लाजपत दिल्ली, शांतिलाल कोठारी मुम्बई व प्रायोजक अर्जुनलाल सांखला ने मुनिवृन्द सहित कुछ अन्य व्यक्तियों को किट्स वितरण किए।

मार्ग खस्ताहाल होने से आवाजाही में परेशानी

राजसमन्द। पीपली आचार्यान से बंजारा बस्ती तक जाने वाले आम रास्ते की हालत खराब होने से आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
बस्तीवासियों ने बताया कि विगत कई वर्षो से ग्राम पंचायत की ओर से लगातार इस रास्ते की अनदेखी की जा रही है। इन दिनों नरेगा कार्य के अन्तर्गत इस रास्ते में मिट्टी डाली गई जहां बरसाती पानी भरने से इन दिनों कीचड़ की स्थिति बन गई है। इससे आने जाने में और भी मुसीबत हो गई है। बस्तीवासियों ने मार्ग पर मोर्रम डलवाने के लिए ग्राम पंचायत में कई बार अवगत कराया लेकिन अब तक इस बारे में किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। रास्ते की दुर्दशा की वजह से इस क्षेत्र में स्थित खेतों पर आने जाने वाले ग्रामीणों को काफी दिक्कतें हो रही है। साथ ही प्राथमिक विद्यालय के बाहर भी भारी कीचड़ बना रहता है जिससे विद्यार्थियों को आने जाने में परेशानी होती है। लोगों ने इस जगह भी खुर्रा निर्माण की मांग की है।

गोगानवमी पर्व पर होगी विशेष पूजा अर्चना

राजसमन्द। भृगुवंशी ब्राह्मण जोशी (देशान्तरी-डाकोत) समाज शनिवार को गोगानवमी का पर्व श्रध्दापूर्वक मनाया जाएगा।
पीपली आचार्यान के उप सरपंच भंवरलाल देशान्तरी ने बताया कि पूरे भारत में समाज यह पर्व पूरी आत्मीयता व उमंग के साथ मनाता है। इस पर्व से जुड़ी एक रोचक किंवदन्ती है जिसमें इस समाज को भगवान से वरदान मिला था। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर समाज गोगाजी महाराज की विशेष पूजा अर्चना करता है तथा घरों में मिठाईयां बनती है। इसके साथ ही प्रजापति समाज द्वारा अश्व पर सवार गोगाजी महाराज की मूर्ति बनाकर पूजा के लिए घर-घर जाने की प्रथा भी प्रचलित है।

गुमशुदगी का मामला दर्ज

राजसमन्द। राजनगर थाने में एक पिता ने अपनी पुत्री के अन्यत्र जिले चले जाने पर गुमशुदगी दर्ज करायी है।
पुलिस ने बताया कि किशोरनगर मण्डा निवासी देवीलाल पुत्र मांगीलाल वैष्णव ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी पुत्री गत 11 अगस्त को अपनी भाभी व एक सहेली के साथ घर से बाहर निकली और कुछ समय बाद कांकरोली जाने का कहकर अकेली रवाना हो गयी जो पुन: घर नहीं लौटी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लडकी की तलाश शुरू कर दी है।

तीन गिरफ्तार

राजसमन्द। राजनगर थाना पुलिस ने उपनगर धोइन्दा में अपनी पत्नी के साथ लडाई झगडा कर रहे एक व्यक्ति को शांति भंग में तथा संदिग्धावस्था में घूम रहे दो व्यक्तियाें को गिरफ्तार किेया।
पुलिस सूत्रो ने बताया कि धोइन्दा निवासी भंवरलाल पुत्र देवीलाल सोनी को पुलिस ने शांति भंग तथा कांकरोली निवासी राजू पूर्बिया व राजनगर निवासी मुबारिक उर्फ बल्लू सिलावट को संदिग्धावस्था में धूमते गिरफ्तार किया।

कर्मयोग के प्रणेता थे श्रीकृष्ण : मुनि सुरेश कुमार

राजसमन्द। श्रीकृष्ण का जन्म इन्सानियत का जन्म दिवस है। वो दिन जब महापुरूषो पैदा होते हैं अपने आप में प्रेरणा का दिन होता है। उक्त विचार मुनि सुरेश कुमार ने जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा भगवान और धर्म को किसी दायरे में बांधा नहीं जा सकता। इतिहास गवाह है कि सनातन संस्कृति में श्रीकृष्ण को कर्मयोग के प्रणेता माना जाता है। इस अवसर पर मुनि सम्बोध कुमार,ने भी विचार व्यक्त किए।
प्रवेश परीक्षा आज : पर्युषण पव्रग के तहत आयोजित होने वाले मैं हूं तत्व ज्ञानी क्विज कांटेस्ट की प्रवेश परीक्षा शनिवार को तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में रात्रि साढे आठ बजे बोधि स्थल राजनगर में आयोजित की जाएगी। परिषद मंत्री भूपेश धोका ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में राष्ट्रीय स्तर पर तेरापंथ किशोर मंडल के लिए टेलेंट हट प्रतियोगिता 16 अगस्त को प्रात: 11 बजे आयोजित की जाएगी।
तपोभिनंदन आज : भिक्षु बोधि स्थल अध्यक्ष गणपत धर्मावत ने बताया कि 15 अगस्त को तेरापंथ किशोर मंडल प्रभारी लोकेश शोभवत के नौ की तपस्या के उपलक्ष मेंे मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में तपोभिनन्द समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा।