Tuesday, January 24, 2012

मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्यो के लिए 50 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा


राजसमन्द। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह कांकरोली के बालकृष्ण स्टेडियम में समारोह पूर्ववक आयोजित होगा। जहां उल्लैखनीय सेवाओं के लिए 50 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ.प्रीतम बी यशवन्त ने बताया कि प्रदीप सैनी माली छात्र कक्षा 8, श्रीजी पब्लिक सी.सै.वि. नाथद्वारा को रा0उ0मा0वि0, सिन्धुनगर, भीलवाडा में आयोजित बेडमिन्टन (छात्र) दलीय स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर समृति चिन्ह एवं प्रसंषा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार इसी प्रतियोगिता में अविनाश कंठालिया छात्र कक्षा 8 श्रीजी पब्लिक सी.सै.वि. नाथद्वारा को रा0उ0मा0वि0 को, ऋतिक कुमावत छात्र कक्षा 8 श्रीजी पब्लिक सी.सै.वि. नाथद्वारा को, मनन जैन, छात्र कक्षा 6 दा क्रियेटिव ब्रेन एकेडमी नाथद्वारा तथा ऋषि स्वर्णकार, कक्षा 8 दा क्रियेटिव ब्रेन एकेडमी नाथद्वारा को स्मृति चिन्ह एवं प्रषंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
सुश्री भंवरी मीणा छात्रा, कक्षा-6 रा0उ0प्रा0वि0, मोडवा पं0स0 खमनोर को 56 वीं राज्य स्तरीय उ0प्रा0वि0 खेल प्रतियोगिता 2011-12 में जूडो प्रतियोगिता मे राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक एवं राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त करने पर, सुश्री चेतना मेघवाल छात्रा कक्षा-6, रा0उ0प्रा0वि0 मोडवा (खमनोर) को 56 वीं राज्य स्तरीय उ0प्रा0वि0 खेल प्रतियोगिता 2011-12 में जूडो प्रतियोगिता मे राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक एवं राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त करने पर ,बाबुलाल लौहार छात्र 12 वीं कला वर्ग रा0उ0मा0वि0, कोठारिया (नाथद्वारा) को प्रथम राज नेवल यूनिट एन.सी.सी. उदयपुर द्वारा आयोजित शिविर में स्थानीय ट्रूप को प्रथम स्थान दिलवा विधालय और तहसील का नाम रोशन करने पर, सुश्री उगमा जाट छात्रा कक्षा 9 वीं रा0मा0वि0, लापस्या (रेलमगरा) को शैक्षिक व सहशैक्षिक क्षैत्रों में तहसील, जिला एवं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खो-खो व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला व राज्य का प्रतिनिधित्व कर पूरे संभाग में राजसमंद जिले व देश में राजस्थान व गांव का नाम रोशन करने पर, सुश्री प्रीति खटीक छात्रा कक्षा 10 रा0बा0मा0वि0, कुरज (रेलमगरा) को राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने तथा स्थानीय विधालय एवं जिले का प्रतिनिधित्व करने पर, सुश्री भावना जाट छात्रा कक्षा 10, रा0मा0वि0 काबरा (रेलमगरा) को सत्र 2010 व 2011 में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने एवं 56 वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान को चौथा स्थान दिलाने पर सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि गगन त्रिवेदी छात्र कक्षा 9 सुबोध ज्ञान मंदिर माध्यमिक विधालय देवगढ़ को 37 वीं राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता, कांगडा (हिमाचल प्रदेश) में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व कर राजस्थान सब जुनियर ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ‘‘स्वर्ण पदक’’ प्राप्त करने पर, श्री अभिमन्यु शर्मा छात्र कक्षा 9 आलोक सीनियर सैकण्डरी स्कूल, राजसमंद को वर्ष 2010-11 में नासिक (महाराष्ट्र) में आयोजित राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य का कप्तान के रूप में टीम का प्रतिनिधित्व करने एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने पर, ऋषुल गोस्वामी गिरिराज पुरा नाथद्वारा को देहरादून (उत्तराखण्ड) में सम्पन्न हुई चतुर्थ राष्ट्रीय किक बाक्सिंग चैम्पियन शिप प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए 48 किलोग्राम भार वर्ग की स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर, सुनिल गुर्जर छात्र कक्षा-10 उम्र 15 वर्ष निवासी वासनी तहसील राजसमंद को दिनांक 10.09.2011 को ग्राम वासनी के तालाब में दो युवतियों में से एक युवती श्रीमती उमा भील को अदम्य साहस का परिचय देकर डूबने से बचाने पर, यश चोरडिया छात्र कक्षा 9 वीं लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल, जे0के0ग्राम, कांकरोली को दिनांक 05 जनवरी से 11 जनवरी तक चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता (16 वर्षीय) में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन करने पर, प्रशांतसिंह चौधरी छात्र कक्षा 10, लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल, जे0के0ग्राम, कांकरोली को दिनांक 05 जनवरी से 11 जनवरी तक चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता (16 वर्षीय) में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन करने पर, आदित्य सिंह राठौड़ छात्र कक्षा 7 लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल, जे0के0ग्राम, कांकरोली को मुम्बई (महाराष्ट्र) में आयोजित राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता (14 वर्षीय) में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सम्पूर्ण प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन करने पर, रिजवान फारूक लोदी अति0 ब्लॉक प्रा0शि0 अ0 खमनोर को ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा, पटवार भर्ती परीक्षा-2011 में विशिष्ट योगदान देने पर, श्रीमती उषा टेलर प्रधानाध्यापिका रा.बा.मा.वि., कुरज को साक्षरता नारी सशक्तिकरण भ्रूण हत्या रोकने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने निर्धन, असहाय छात्राओं को आर्थिक सहयोग तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड़ द्वारा आयोजित सर्वश्रेष्ठ विधालय में जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर, श्रीमती अनिता परियानी विशिष्ठ प्रशिक्षिका जागृति माध्यमिक विशिष्ठ राजसमंद को मानसिक विमंदित बच्चों को रखना एवं उन्हे शिक्षण प्रशिक्षण करवाने हेतु उत्कृष्ट कार्य करने पर, भज्जाराम कुम्हार कनिष्ठ लिपिक, राउमावि केलवाडा को विधालय में कार्यालय संबंधी समस्त कार्य अपनी कुशलता व पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ समय पर पूर्ण करने पर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राधेश्याम शर्मा वरिष्ठ लिपिक जिला परिषद् राजसमंद को मुख्यमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट कार्य हेतु, भानुप्रकाश माथुर सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग राजसमंद को लोक निर्माण विभाग में समय पर कार्यो का निष्पादन करने पर, रजत भटनागर जिला समन्वयक (किशोरी बालिका मण्डल परियोजना) को ग्राम पंचायत स्तर पर 124 किशोरी बालिका मंडल गठन करने तथा 665 किशोरियों को औपचारिक तथा 748 को अनौपचारिक शिक्षा से जोडने पर, मांगीदास वैरागी ग्राम सेवक पदेन सचिव ग्राम पंचायत केलवा पं0स0 राजसमंद को जन्म-मृत्यु पंजीयन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यशैली का परिचय देते हुए 316 के लक्ष्य के विरूद्ध 2076 पंजीयन करने का सराहनीय कार्य करने पर, कंवर लाल रेगर वरिष्ठ लिपिक, पंचायत समिति रेलमगरा को पंचायत समिति में केशियर कम्प्युटर संबंधी कार्य बैठकों का संचालन, जांचों के साथ-साथ लेखाकार का अतिरिक्त प्रभार समय पर पूर्ण करने एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा।

ड़ॉ0 जगदीश जीनगर पशु चिकित्सा अधिकारी राजकीय पशु चिकित्सालय, केलवा (राजसमंद) को विगत तीन वर्षो से कृत्रिम गर्भाधान के लक्ष्यों में 100 प्रतिशत से अधिक की उपलब्धि अर्जित करने पर, सुखदेव सिंह चारण व0लि0, नगरपालिका, राजसमंद को पालिका में तामीरात शाखा में सत्यनिष्ठा से कार्य कर अधिक राजस्व वसूली का योगदान देने पर, श्रीमती गीता देवी़ सफाई कर्मचारी, नगरपालिका राजसमंद को पालिका में कार्यरत रहते हुए सफाई का सर्वश्रेष्ठ एवं सत्य निष्ठा से कार्य करने पर, श्री लक्ष्मीनारायण वैष्णव, कार्यालय सहायक, नगरपालिका, आमेट को पालिका संबंधी समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा एवं कर्त्तव्यपरायणता से करने पर, बाबुलाल शर्मा सहायक प्रबन्धक (प्रशासन) जे.के.टायर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड़ कांकरोली को राजसमंद क्षेत्र में हरित क्रान्ति के दौरान 10,000 वृक्षारोपण करवाना, एमडी ग्राम में पशुओं के लिये पीने के पानी हेतु टैकरों द्वारा पेयजल उपलब्ध कराना तथा वीवीआईपी विजिट के दौरान आवासीय प्रबन्ध व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने पर, प्रशांत छाबडा को सड़क दुर्घटना के दौरान दुर्घटनाग्रस्त लोगो को समय पर अस्पताल पहुंचाने में साहसिक भूमिका अदा करने एवं कम्पनी द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं में महति योगदान दिये जाने पर, जीवनसिंह रावत, क0लि0, उप वन संरक्षक राजसमंद को कर्मठ कार्मिक, कठिन परिश्रम कर वनरक्षक भर्ती परीक्षा में उल्लेखनीय एवं सफलतापूर्वक कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार श्रीमती मंजु कंुवर साथिन ग्राम अमलोई ग्राम पंचायत राज्यावास तहसील-राजसमंद को महिला स्वयं सहायता समूह अन्तर्गत 100 महिलाओं का रोजगारोन्मुखी बनाने एवं अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से करने तथा उत्तम कार्यशैली एवं सराहनीय कार्य करने पर, भवानी शंकर कुमावत स्टेनोग्राफर, जन स्वा0अभि0वि0 राजसमंद को जिले के विधालयों, आंगनवाडी केन्द्रों व ग्राम/मजरे/ढाणियों में पेयजल उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान देने पर, अवन्ती लाल जायसवाल, प्रभारी राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम राजसमंद को सुप्रसिद्ध तीर्थ मेला चारभुजा विधानसभा क्षैत्र कुम्भलगढ़ में मेला प्रशासन से अनुरोध कर निजी वाहनों को परमिट जारी नहीं करा कर परिवहन निगम द्वारा समस्त मेला का यात्री भार उठा परिवहन निगम को आर्थिक लाभ के साथ साथ मेले में अच्छी यातायात सुविधायें देने, जन सुविधा हेतु वरिष्ठ नागरिक, विकलांग पास, महावारी पास की सुविधायें उपलब्ध कराने पर, भगवती लाल लौहार कृषि पर्यवेक्षक, मुख्यालय जूणदा तहसील-रेलमगरा को जल के कुशलतम एवं संतुलित प्रयोग हेतु जूणदा में कृषकों को बूंद-बंूद सिंचाई द्वारा कृषि को बढ़ावा देने हेतु कृषकों को बंूद-बंूद संयत्र लगाने को प्रेरित कर 98.0 हैक्टयर में अनुदान पर सयंत्रो की स्थापना कराने के साथ ही कृषि विस्तार गतिविधियों का कृषकों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर लक्ष्यों से अधिक सराहनीय योगदान करने पर, इन्द्रसिंह आफिस कानूनगों भू-अभिलेख निरीक्षक तहसील कार्यालय भीम को कर्त्तव्य के प्रति समर्पण भाव आज्ञाकारिता व समय की पाबन्दी व जनता के साथ मधुर व्यवहार होने पर, जसवंत सिंह, हैड कानिस्टेबल 732 जिला विेशेष शाखा, कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक, राजसमंद को महामहिम राष्ट्रपति महोदया, भारत के दिवेर यात्रा कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रबंध की समय पर एवं सही रूपरेखा तैयार करने एवं राजस्थान लोक सेवा प्रदान करने की गारंटी अधिनियम के तहत पुलिस विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं को अधिनियम में प्रदान की गई समयावधि के भीतर संपादित करने में महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य करने पर, फतह लाल, कानिस्टेबल 678 कार्य प्रणाली शाखा, कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक, राजसमंद को पुलिस कार्य योजना से संबंधित राजस्थान पुलिस वेबसाईट पर जिले के सभी आंकडो का समयबद्ध तरीके से अपलोड करने एवं वेबसाईट को समय पर एवं सही रूप से अपडेट रखने में महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य करने पर, श्री इन्द्राज सैनी कनिष्ठ लेखाकार कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक राजसमन्द को लेखा संबंधी कार्यों का समय पर निस्तारण करने पर, वैभव गौड़ शाखा प्रबन्धक उदयपुर सैन्ट्रल कॉ ऑपरेटिव बैंक लि0 शाखा कांकरोली राजसमन्द को जिला प्रशासन द्वारा दिये गये कार्य को अपने बैंक कार्य के साथ साथ अल्पावधि में पूर्ण कर सराहनीय कार्य करने, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 3200 बीपीएल सदस्यों को 723.88 लाख रूपये जिले की पंचायत समितियों में तुरन्त स्थानान्तरित कर सम्बन्धितों को लाभान्वित करने पर, रामनिवास शर्मा सहायक अभियन्ता, सा0नि0वि0 देवगढ़ को राष्ट्रपति की सम्पन्न यात्रा मेवा का मथारा दिवेर पर हेलीपेड, बेरिकेडिंग, सड़क सुधार सम्बन्धी समस्त व्यवस्था अल्पसमय में सम्पादित करने पर, विकास महात्मा क0लि0, राजस्व अनुभाग,कलेक्ट्रेट राजसमन्द को राजस्व अनुभाग में उत्कृष्ट कार्य करने पर, श्री मोहनलाल तेली पटवारी राज्यावास तहसील राजसमन्द को जमाबन्दी, जिन्स गिरदावरी, चुनाव तथा जनगणना इत्यादि कार्य समय पर पूर्ण किये जाने पर, डॉ. कैलाश ब्रजवासी निदेशक जतन संस्थान राजसमन्द संस्थान द्वारा विगत 10 वर्षों से राजसमन्द जिले में महत्वपूर्ण रूप से सक्रिय रूप से कार्य करने एवं जनहित कार्यों में सफलता प्राप्त करने पर, शीतल वैष्णव प्रोजेक्शनिष्ट, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय, राजसमन्द को समाचार संकलन बैठकें विशिष्ट व्यक्तियों की यात्रा कवरेज के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने पर, आनन्द श्रोत्रिय पत्रकार सहारा समय टी.वी. राजसमंद को आमजन की समस्याओं को समय-समय पर खबरों में दिखाना तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने पर तथा लक्ष्मणसिंह राठौंड़ पत्रकार दैनिक भास्कर राजसमंद को स्मृति चिन्ह एवं प्रसंषा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।