Wednesday, September 8, 2010

घर-घर बीमारियों ने किया 'घर'

नाथद्वारा . शहर में मौसमी बीमारियों के प्रकोप से घर-घर में लोग सर्दी-खांसी, बुखार से परेशान हैं। सैकडों लोगों के बीमार होेने से अस्पतालों में भी मरीजों की भीड है। लोगों को गले में दर्द की शिकायत के साथ अन्य बीमारियां भी हो रही है। इन दिनों आई फ्लू भी फैल रहा है जिससे कई लोग परेशान हैं। शहर के लालबाग स्थित गोवर्घन राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भी रोगियों के बढने से प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ रही है। एकमात्र फिजीशियन होने से सुबह से कतार लग जाती है जो अस्पताल बंद रहने तक जारी रहती है। कई लोगों को काफी इंतजार करना पडता है।
बढे रोगी : शहर में मौसमी बीमारियो के चलते शहर के गोवर्घन राजकीय सामान्य चिकित्सालय का आउटडोर भी बढ गया है। सामान्य दिनों में 100 से 150 मरिजों की संख्या के बजाय इन दिनों प्रतिदिन 650 के करीब रोगियों का पंजीयन हो रहा है। मच्छरों का प्रकोप : शहर में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप जबरदस्त है। प्रशासन ने कहीं-कहीं दवाओ का छिडकाव कर इतिश्री कर ली है। इससे मच्छरों का प्रकोप कम नहीं हो पाया है।
सतर्कता बरतें : मौसमी बीमारी के चलते बीमारी से बचने के लिए चिकित्सकों का मानना है कि घर पर पीने के काम में लिया पानी उबालकर पीना चाहिए।

No comments: