Sunday, July 28, 2013

प्रोत्साहन से प्रतिभाओं को हौंसला बढ़ता है : मुनि भूपेन्द्र

वह सभा, संस्थान, परिषद व मण्डल जागरूक कहलाते है जो अपनी उभरती हुई प्रतिभाओं को सम्मान प्रदान कर उनकों आगे बढते रहने के लिए प्रोत्साहित करते रहते है। प्रतिभाओं का सम्मान करना सभी का नैतिक दायित्व बनता है। जरा से प्रोत्साहन से यह आगे बढक़र संस्था को गौरवान्वित करने वाले बन जाते है।
भिक्षु बोधि स्थल में रविवार को आयोजित परीक्षा प्रमाण पत्र वितरण समारोह में मुनि भूपेन्द्र कुमार ने व्यक्त किए। मुनि ने तत्वज्ञान को जीवन का आधारभूत तत्व बताते हुए कहा कि जिस के पास ज्ञान की आंख व विवेक की पांख होती है वह व्यक्ति चारों तरफ विचरण कर अध्यात्म पुरूषार्थ पूरे समाज को पुरस्कृत करने वाला साबित हो सकता है।
कार्यक्रम का प्रारंभ महिला मण्डल की जागरण गीतिका से हुआ। तदोपरांत मुनि ने गीतिका का संगान किया। तेरापंथ महिला मण्डल की मंत्री मीनल कावडिया ने बताया कि भिक्षु बोधि स्थल में संस्थान द्वारा जैन विद्या परीक्ष के प्रमाण पत्र जैन विद्या संयोजक मदन मादरेचा, सुरेश कावडिया, सह मंत्री महेश लोढा ने वितरित किए। जैन तत्व प्रश्नोतरी परीक्षा के प्रमाण पत्र महिला मण्डल अध्यक्ष मंजू शोभावत, तत्वज्ञान की संयोजिका निर्मला चपलोत, पुष्पलता मादरेचा ने प्रदान किए। वार्षिक अधिवेशन में कन्या मण्डल राजसमंद के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मण्डल द्वारा प्रभारी लता मादरेचा को सम्मानित किया गया। सभाध्यक्ष सुरेश कावडिया ने भिक्षु बोधि स्थल संस्थान द्वारा तेरापंथ महिला मण्डल, कन्या मण्डल, तेरापंथ युवक परिषद, किशोर मण्डल एवं ज्ञानशाला को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।


जिला स्केटिंग में नमन त्रिवेदी ने बाजी मारी

जिले के नाथद्वारा नगर में श्रीनाथ स्र्पोट्स क्लब रिसाला चौक में 28 जुलाई 2013 रविवार को आयोजित जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता के सात से दस आयु वर्ग में नमन त्रिवेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
एसबी स्केटिंग ग्रुप की ओर से आयोजित जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता के सात से दस आयु वर्ग (इन-लाइन) के लगातार तीन ग्रुप में नमन त्रिवेदी प्रथम रहा जबकि हिमांक सेठिया द्वितीय एवं यश कोठारी तृतीय रहा। विजेताओं को उपखण्ड अधिकारी नाथद्वारा जितेन्द्र ओझा ने सम्मानित किया। इसी आयु वर्ग के रोलर स्केटिंग में आकाश उर्फ हर्ष चौधरी प्रथम रहा।