Tuesday, June 30, 2009

बांको का गुड़ा विद्यालय में नौनिहाल जोखिम में

राजसमन्द। नवीन शिक्षा सत्र बुधवार से शुरू हो जाएगा तथा राजकीय एवं निजी विद्यालयों में बुधवार से बच्चों की चहल पहल शुरू हो जाएगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों में निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए जाने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र में हालात बदतर है। ऐसा ही एक उदाहरण खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय खमनोर के क्षेत्राधीन बांको का गुड़ा में देखने को मिलता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाको का गुड़ा का भवन जर्जर हो रहा है तथा मार्च 2009 में आकाशीय बिजली गिरने से भवन की दीवारों में दरार पड़ गई है। भवन की हालत अब गिरे तब गिरे वाली हो रही है। इस सम्बन्ध में विद्यालय के कर्मचारी एवं ग्रामीणों ने भी शिक्षा अधिकारियों को सूचित किया लेकिन अब तक नया कमरा या भवन की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार मानसून शुरू हो चुका है तथा तेज बरसात के दौरान भवन कभी भी गिर सकता है।
इधर विद्यालय के लालूराम भील ने बताया कि विद्यालय में नवीन कक्ष के राशि स्वीकृत हो गई है तथा विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति के खाते में पैसा आ गया है। शीघ्र ही निर्माण प्रारंभ करवा दिया जाएगा।

मुम्बई से नही आए लाल के लिए पिता है बेहाल

राजसमन्द। जिले के आमेट क्षेत्र के सेंगणवास गांव से दस वर्ष पूर्व रोजगार के लिए मुम्बई गए एक किशोर का अब तक कोई सुराग नहीं लगने के सम्बन्ध में मंगलवार को दलित संगठन के नेतृत्व में किशोर के पिता ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।
दलित संगठन के सोहन लाल भाटी, बाबूलाल सालवी के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमण्डल ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि सेंगणवास निवासी तथा मुम्बई में व्यवसाय कर रहा आशुनाथ वर्ष 1999 में मांगू नाथ के घर आया और उसके बेटे प्रकाश को रोजगार दिलाने का झांसा देकर मुम्बई ले गया। इसके बाद से प्रकाश का कोई पता नहीं लगा। कई बार उसने आशुनाथ से सम्पर्क भी किया लेकिन उसने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस सम्बन्ध में 17 मई 07 को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया लेकिन आज दिन तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। दलित संगठन ने पुलिस अधीक्षक से घटनाक्रम की विधिवत जांच करने की मांग की है।

कर्म मनुष्य के भाग्य की दशा व दिशा तय करते है : महंत भीम सिंह चौहान

राजसमन्द। काली कल्याण धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत भीम सिंह चौहान ने कहा कि ्कर्म ही मनुष्य के भाग्य की दशा एवं दिशा निर्धारित करते है। सद्कर्म जहां व्यक्ति को उत्तरोत्तर उन्नति प्रदान करते हुए मोक्ष की ओर प्रवृत करते है वहीं बुरे कर्म व्यक्ति को पतन की ओर निरंतर अग्रसर करते है।
महंत भीम सिंह मंगलवार को देवथड़ी गांव के समीप मां त्रिपुरा सुंदरी एवं शेषावतार कल्लाजी मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन एवं नवचण्डी महायज्ञ के उपरांत आयोजित धर्मसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने गुरु की महिमा को अपरम्पार बताते हुए कहा कि गुरु बिना सद्ज्ञान संभव नहीं है। व्यक्ति अपनी स्व इच्छा से कितना भी प्रयास कर ले लेकिन जब तक उसे गुरु मार्गदर्शन नहीं मिलेगा वह निश्चित पथ पाने में असफल रहेगा। महंत ने कहा कि देवथड़ी में मंदिर निर्माण के बाद प्रत्येक व्यक्ति आध्यात्मिक दृष्टि से लाभान्वित होगा। वहीं मां त्रिपुरा सुंदरी एवं शेषावतार कल्लाजी की कृपा निरंतर बनी रहेगी। धर्मसभा में रोकड़िया हनुमान मंदिर के महंत नारायण दास, मूछाला महादेव मंदिर घोडाघाटी के शिवपुरी माताजी ने भी उद्बोधन दिया। काली कल्याण धाम राजसमंद के देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। इससे पहले जिला परिषद सदस्य ललित चोरडिया, जगदीश श्रीमाली, भूपेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह चारण, उपेन्द्र सिंह ने अतिथियों एवं महंत गणों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। धर्मसभा में राजसमंद, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर सहित विभिन्न स्थानों से आए भक्त गण शरीक हुए।

धमकाने के आरोप में एक गिरफ्तार

राजसमन्द। शहर के जावद क्षेत्र में आलोक स्कूल के समीप धारदार हथियार से लोगों को धमकाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह आलोक स्कूल के समीप एक युवक द्वारा धारदार हथियार के साथ उत्पात किए जाने की सूचना मिलने पर सहायक उप निरीक्षक उमेश चंद्र सनाढय मौके पर पहुंचे और उन्होंने पिंटू उर्फ मनोज पुत्र यशवंत पुरी को गिरफ्तार किया। पिंटू के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

राजमार्ग जाम करने के आरोप में सात के खिलाफ मामला दर्ज

राजसमन्द। जिले के भीम थाना क्षेत्र के बारला चौड़ा गांव में दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थानाधिकारी ने बताया कि सोमवार दिन में बारला चौड़ा गांव में सड़क किनारे खडे एक बालक को मिनी ट्रक ने चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने राजमार्ग पर पत्थर एवं कांटे डालकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों से समझाइश करने का प्रयास किया लेकिन बारला चौड़ा निवासी गोपाल सिंह पुत्र चिमन सिंह, सुल्तान सिंह, विनोद सिंह, दौलत सिंह, सरदार सिंह, जीवन सिंह, डूंगर सिंह सहित पांच-सात अन्य लोग पुलिस से बहस करने पर उतारू हो गए। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

शराब व बीयर ले जाते एक गिरफ्तार

राजसमन्द। शहर के भीलवाड़ा मार्ग पर अवैध रूप से शराब व बीयर ले जाते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना पर उप निरीक्षक शक्ति सिंह ने कांकरोली-भीलवाड़ा मार्ग पर अवैध रूप से 15 पव्वे शराब एवं 15 बोतल बीयर ले जा रहे भाणा निवासी रामलाल पुत्र प्रताप खटीक को गिरफ्तार किया। रामलाल के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

देवथड़ी में त्रिपुरा सुंदरी व कल्लाजी मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन

राजसमन्द। शहर से सटे देवथड़ी गांव के समीप मां त्रिपुरा सुंदरी एवं शेषावतार कल्लाजी मंदिर निर्माण के लिए मंगलवार को महंत भीम सिंह चौहान व संतगण के सान्निध्य में भूमि पूजन एवं नवचण्डी महायज्ञ का आयोजन हुआ।
वेदाचार्य भगवती प्रसाद जेठाणा ने संस्था के नवनीत लड्ढ़ा व उनकी पत्नी के माध्यम से प्रायश्चित कर्म, गणेश पूजन, मातृका, वास्तु, भद्र, योगिनी, मयदगण की पूजा करवाई। मां त्रिपुरा के देवालय में भूमि आदि देवताओं की विधिपूर्वक वेदमंत्रों के साथ नौ काली शिलाओं पर अंकित कुर्म, गदा, नाग, अंकुश, त्रिशूल, खडग, तलवार, वज्र दण्ड का पूजन करवा कर नवनीत लङ्ढा, जगदीश श्रीमाली, गोपेन्द्र सिंह झाला, देवेन्द्र सिंह शंकरपुरा, ललित चोरडिया, नंदलाल माली, उपेन्द्र सिंह चारण, लक्ष्मण सिंह चारण द्वारा शिल्पज्ञ उपेन्द्र सोमपुरा ने गणितिय क्रम से शिलाओं की स्थापना करवाई। शिलान्यास रोकडिया हनुमान मंदिर के महंत नारायण दास एवं शिवपुरी माताजी के सान्निध्य में हुआ। इस अवसर पर जिला प्रमुख राजसमंद नारायण सिंह भाटी, कांग्रेस के राजसमंद नगर अध्यक्ष गोविंद सनाढय, नाथद्वारा विधायक कल्याण सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह राठौड़, उप प्रधान कुम्भलगढ़ निर्भय सिंह झाला, ठाकुर देवी सिंह केलवा, काली कल्याण धाम समिति के देवेन्द्र सिंह राठौड़, ललित पालीवाल, ललित चोरडिया, गोविंद पालीवाल, राजेन्द्र सिंह चारण आदि उपस्थित थे। काली कल्याण धाम के प्रवक्ता सत्यपाल सिंह चूण्डावत ने बताया कि पूजन एवं शिलान्यास के उपरांत अग्नि प्रतिष्ठा, गृह होम एवं नवचण्डी हवन हुआ, जिसमें विशेष आहुतियां देकर सभी के कल्याण की कामना की गई। इस अवसर पर राजसमंद क्षेत्र के अलावा डूंगरपुर, बांसवाडा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ आदि जिलों के सैंकड़ों भक्तजन शामिल हुए।

अत्याचार पीडितों को एक लाख 12 हजार की सहायता

राजसमन्द। कार्यवाहक जिला कलक्टर टीसीबोहरा ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के चार मामलों में एक लाख 12 हजार 500 रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की है।
मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विचार विमर्श एवं तथ्यों के आधार पर दो व्यक्तियों को प्रत्येक को 6 हजार 250 रूपये एवं दो अन्य मामलों में 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रावधान के अनुसार स्वीकृत की है।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वासुदेवी भट्ट, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधिकारी अशोक शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

अधिकारी संवेदनशील होकर समस्याओं का समाधान करें -- बोहरा

राजसमन्द। कार्यवाहक जिला कलक्टर टी0सी0बोहरा ने कहा कि सरकारी कारिन्दों की सोच होनी चाहिए कि वे समस्याग्रस्त लोगों का समाधान अपने स्तर से ही निपटा दें जिससे की समस्याएॅ जिला स्तर पर उच्चाधिकारियों के पास ना आए।
बोहरा मंगलवार को कलक्टे्रट सभागार में जिला जन अभाव निराकरण एवं सतर्कता समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि विशेष परिस्थितियों के मामलें ही सतर्कता समिति में आने चाहिए। अधिकारियों का दायित्व हैं कि वे ग्रामीण क्षेत्रो की समस्याएॅ पर भी ध्यान दें।
बैठक में विभिन्न 11 प्रकरणों में से 10 प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से आवश्यक विचार विमर्श कर मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष रहे एक प्रकरण में अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को निर्देश दिए आगामी बैठक से पूर्व प्रकरण निरस्त हो इसकी कार्यवाही कर प्रस्तुत करें।
उन्होने जिला कोषाधिकारी को सहायता पेंशन के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए कि विधवा एवं असहाय लोगों के पेंशन भुगतान में किसी प्रकार विलम्ब नही हो यह सुनिश्चित करें। ऐसे मामलों को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए समय पर पेंशन अदा हो इस प्रकार की कार्यप्रणाली तैयार करें।
बैठक में नाथद्वारा विधायक कल्याणसिंह चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक नितीनदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वासुदेवी भट्ट, अतिरिक्त कार्याकारी अधिकारी जेड बी मिर्जा, उपखण्ड अधिकारी मगनलाल योगी, जिला कोषाधिकारी लक्ष्मीनारायण गांछा, उप निदेशक पशुपालन डॉ0घनश्याम मुरोडिया, विकास अधिकारी आरक़ेअग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

शुद्ध के लिए युद्ध मिठाई की दुकानों एवं एवं पेट्रोल डीजल के सेम्पल लिए

राजसमन्द। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत गठित दल ने मंगलवार को नाथद्वारा में सुराणा जनरल स्टोर से घी, मनमोहन रेस्टोरेन्ट से गुलाब जामुन एवं श्रीनाथ मिष्ठान से मावें के सेम्पल लिए जाकर परीक्षण हेतु भिजवाए गए है।
इसी प्रकार एचपीसीएल ऑयल कम्पनी एवं जिला रसद अधिकारी सुभाष चन्द्र ने चारभुजा फिलिंग स्टेशन गोमती चौराहा की जांच कर डीजल एवं पेट्रोल के नमूने लिए सभी नमूने परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भिजवाए जा रहे है।

दलित आदिवासी महिला की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

राजसमन्द। दलित आदिवासी एवं घुमंतु अधिकार अभियान राजसमन्द के जिला संयोजक सोहनलाल भाटी ने मंगलवार को कार्यवाहक जिला कलक्टर टीसी बोहरा को पत्र लिख दलित आदिवासी महिला की हत्या के आरोपियाें को गिरफ्तार कराने की मांग की है। उन्होने पत्र में बताया कि केलवा थानान्तर्गत तासोल निवासी श्रीमती संतू भील की केलवा के जंगल में लाश मिली है जो हत्या का मामला है। उन्होने कार्यवाहक जिला कलक्टर से मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

छप्पन भोग कार्यक्रम पांच को

राजसमन्द। राजसमन्द झील को आगामी पांच जुलाई को समस्त समाजाें द्वारा छप्पन भोग अरोगाया जाएगा। साथ ही वरूण यज्ञ तथा महाआरती भी आयोजित की जाएगी। सोमवार शाम को गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित सर्व समाज की बैठक मे यह निर्णय लिया गया। कार्यक्रम समन्वयक विनीत सनाढय ने बताया कि सर्व समाज बैठक में राजसमन्द झील को लबालब भरने की कामना से राजसमन्द झील को छप्पन भोग अरोगाने, वरूण यज्ञ तथा महाआरती करने का निर्णय लिया गया। उन्होने बताया कि पांच जुलाई को प्रात: गायत्री शक्तिपीठ के तत्वावधानमें नौचोकी पर 24 कुण्डीय वरूण यज्ञ किया जाएगा। शाम को जलधरा घाट पर समस्त समाजों द्वारा छप्पन भोग राजसमन्द झील को लगाया जाएगा। इसके बाद एरीगेशन गार्डन तक तथा नौचोकी पर सभी समाजों के प्रतिनिधि श्रृंखला बनाकर राजसमन्द झील की महाआरती करेंगे। बैठक में पालीवाल समाज के हरगोविन्द पालीवाल, स्वर्णकार समाज के डालचंद स्वर्णकार, नंदवाना समाज के नंदकिशोर नंदवाना, राजपूत समाज के मानसिंह, सनाढय समाज के गिरिराज सनाढय, गायत्री परिवार के घनश्याम पालीवाल, गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज के सुरेश गौड, सिख समाज के मलकीत सिंह, साधना शिखर के भंवर वागरेचा, जांगिड समाज के सुंदर जांगिड व औदिच्य समाज के गोविन्द औदिच्य उपस्थित थे। बैठक में एक कोर कमेटी का भी गठन किया गया जिसकी बैठक दो जुलाई को रखी जाएगी। बैठक का समन्वय शुभम बागोरा ने किया।

कुमावत क्षत्रिय महासभा की बैठक सम्पन्न

राजसमन्द। भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा दक्षिण पश्चिम जोन राजस्थान की बैठक ऐरीकेशन गार्डन पर अध्यक्ष रामचन्द्र मेरावडिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए मेरावडिया ने कहा कि समाज में बाल विवाह पर प्रतिबन्ध व मृत्यु भोज पर रोक तथा बालिका शिक्षा पर जोर देने की जरूरत है। उन्होने दक्षिण पश्चिम जोन के चुनाव जल्द से जल्द कराने पर जोर दिया। बैठक में सनवाड, कांकरोली, एमडी, भटखेडा, पीपली आचार्यान, देवली, मोर्रा, मदारा, चौकडी आदि क्षेत्रों से नानालाल, अम्बालाल, पन्नालाल, मगनीराम, गोपीलाल, सोहनलाल, मदनलाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

महिला मंडल की साप्ताहिक संगोष्ठी

राजसमन्द। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल की साप्ताहिक संगोष्ठी मंगलवार को किशोरनगर करधर कुंज में मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य मे श्रावकव्रत विज्ञान विषय पर हुई। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुनि सुरेश कुमार ने कहा कि गृहस्थ जीवन में मनुष्य के पग-पग पर हिंसा होती है। अव्रत का नाला सुखा हुआ है आधुनिकता व भौतिकता के बोल बाले में बारह व्रत को समझना व समझकर जीवन में अमल करना जीवन के लिए हितकर रहेगा। मुनि संबोध कुमार ने समयोचित व्रत की व्याख्या व महत्व पर विचार व्यक्त किए। संस्था सहमंत्री ललिता चपलोत ने बताया कि सात जुलाई मंगलवार को तुलसी प्रबोध प्रतियोगिता दोपहर दो बजे भिक्षु बोधि स्थल में आयोजित की जाएगी। संचालन अध्यक्षा लाड मेहता ने किया।
गुस्सा अहंकार की उपज : किशोरनगर में श्रावक-श्राविकाआें के सम्बोधित करते हुए मुनि सुरेश कुमार ने कहा कि गुस्सा साईनाईड जहर से भी यादा खतरनाक होता है, साइनाइड एक बार ही मौत के मुंह में धकेलता है लेकिन गुस्सा तिल-तिल कर मारता है। उन्होने कहा कि गुस्सा अहंकार की उपज है, जब जब अहंकार पर ठेस लगती है तब तब गुस्सा आग उगलने लगता है, गुस्से के पलाें में आदमी सिर्फ अपने होश ही नहीं खोता सेहत, इात, शोहरत और दौलत सब कुछ खो बैठता है। इस अवसर पर मुनि सम्बोधि कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। भिक्षु बोधि स्थल अध्यक्ष सुरेशचन्द्र कावडिया ने बताया कि मुनि सुरेश कुमार अपने सहवर्ती मुनि सम्बोध कुमार, नवदीक्षित, मुनि विनय रूचि के साथ बुधवार को किशोरनगर स्थित डॉ महेन्द्र कर्णावट के निवास से सुबह सवा आठ बजे विहार कर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए भिक्षु बोधि स्थल में चातुर्मास प्रवेश करेंगे।

ग्रीष्मकालीन अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर

राजसमन्द। राजस्थान राय भारत स्काउट गाईड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में आयोजित 45 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को राबाउप्रावि राजनगर में समारोहपूर्वक समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि कार्यवाहक जिला कलक्टर टीसी बोहरा थे, अध्यक्षता जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राजनगर थानाधिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा उपस्थित थे। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बोहरा ने कहा कि ग्रीष्मावकाश में छात्र-छात्राआें के पास कोई कार्य नहीं रहता है। लेकिन जो छात्र-छात्राएं स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। शिविर में खास तौर पर महिलाओं ने सिलाई पेन्टिंग, मेहन्दी सिखी है। वह उनके भावी जीवन में उपयोगी व जीविकापार्जन में सहायक होगी। अध्यक्षता करते हुए नारायणसिंह भाटी ने कहा कि स्काउट गाइड द्वारा प्रतिवर्ष अभिरूचि शिविर आयोजित कर बालक बालिकाआें में छिपी हुई प्रतिभाओ को जागृत करते हैं। उन्होने कहा कि शिविर में इन बालक-बालिकाआें ने अपने भावी जीवन को संवारने की अनेक विधाएं सिखी है, जिन्हें ओरो को भी सिखाएं। शिविर प्रतिवेदन शिविर संचालक विष्णुधर त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया। शिविर में सिखाई गई विभिन्न कलाआें की अलग-अलग कक्षों में प्रदर्शनी लगाई गई जिनका अतिथियों ने उद्धाटन कर अवलोकन किया। शिविर प्रतिभागियाें को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। गोलमाल, वो कृष्णा है, मौजा ही मौजा, आयो रे म्हारे ढोलणा आदि पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। शिविर में प्रतिक्षा वैष्णव, विष्णुधर त्रिपाठी ने प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर कजोडीमल बैरवा, रामचन्द्र शर्मा, मांगीलाल सालवी आदि उपस्थित थे। समारोह का संचालन राधेश्याम राणा ने किया।

नपा वित्त समिति की बैठक सम्पन्न

राजसमन्द। नगरपालिका राजसमन्द की वित्त समिति की बैठक मंगलवार को पालिका सभागार में समिति अध्यक्ष गुलाबसिंह राव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। पालिका आयुक्त सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि बैठक में नगरपालिका का बजट प्रस्ताव वर्ष 09-10 का 19 करोड 51 लाख रुपए का आय एवं व्यय का पारित किया गया। इसके अतिरिक्त आईडीएसएमई योजना से प्राप्त ऋण दो करोड सात लाख के भुगतान किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। उन्होने बताया कि निर्माण कार्यों की पत्रावलियाें में अधिक व्यय पर विचार विमर्श कर वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। बैठक में वित्त समिति सदस्य बालकृष्ण कुमावत, नरेन्द्र चौधरी, श्रीमती गिरिजा कच्छारा एवं श्रीमती नर्बदा वैष्णव, लेखाकार शंकरलाल सरगरा, सर्वेयर सन्नी एलियास एवं दीपचन्द गुर्जर आदि ने भाग लिया।

आस्था संस्थान की ओर से महिला प्रशिक्षण का आयोजन

राजसमन्द। आस्था संस्थान उदयपुर की ओर से मंगलवार को आगामी पंचायती राज चुनाव में महिलाआें की अधिक से अधिक उम्मीदवारी को लेकर स्थापित समूहाें के साथ जुडाव प्रशिक्षण तुलसी साधना शिखर पर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के उद्धाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए राजसमन्द विकास अधिकारी आरके अग्रवाल ने कहा कि पंचायती राज में महिलाआें की सराहनीय भागीदारी बनना शुरू हुई है। स्वयं महिला जनप्रतिनिधि आगे आना शुरू कर रही है व विकास के कार्यों मे अपना सक्रिय योगदान दे रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आस्था संस्थान के सचिव अश्वनी पालीवाल ने कहा कि महिलाएं जिस प्रकार परिवार की जिम्मेदारी चलाती है उसी तरह वह शासन की ईकाईयाें व पंचायतों में भी अपना सफल नेतृत्व प्रदान कर सकती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आस्था संस्थान की गिरिजा स्वामी ने बताया क आगामी पंचायत राज चुनाव में 50 प्रतिशत महिलाएं चुन कर आएगी। उन्होने कहा कि आगामी पंचायती राज चुनाव मे अधिक से अधिक महिला जनप्रतिनिधि चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी दिखाएं। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता गहरीलाल जोशी, आस्था संस्थान से बद्री नारायण शर्मा, ग्राम पंचायत सेमल की सरपंच नाथी बाई, सांसेरा विमला देवी, कुवारियां राजेश्वरी सेन, शिशोदा दाखी बाई, धांयला प्यारी बाई, मण्डियाना नानी बाई,लापस्या सरपंच दाखी बाई ने भी विचार व्यक्त किए। प्रशिक्षण में खमनोर, रेलमगरा व राजसमन्द ब्लॉक की 40 महिला जनप्रतिनिधियाें ने भाग लिया। प्रशिक्षण का संचालन सुृमित्रा मेनारिया, वीणा सेनी ने किया।

Monday, June 29, 2009

मिनी ट्रक की टक्कर से बालक की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के भीम क्षेत्र के बारला चौड़ा गांव के समीप सोमवार दिन में मिनी ट्रक की टक्कर से एक बालक की मृत्यु हो गई जबकि राजनगर क्षेत्र में मोटर साइकिल कि टक्कर से एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार दोपहर करीब सवा दो बजे हुई दुर्घटना में फियावड़ी की गुंवार निवासी सुल्तान सिंह (11) पुत्र श्रवण सिंह की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार सुल्तान सिंह सड़क किनारे चलता हुआ घर जा रहा था कि उदयपुर से ब्यावर जाते ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
इधर राजनगर क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब नौ बजे मोटर साइकिल की टक्कर से महेश (5) पुत्र कैलाश प्रजापत घायल हो गया। पुलिस ने महेन्द्र प्रजापत की रिपोर्ट पर मोटर साइकिल चालक चंदन सिंह पुत्र मोहनसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
तलवार से मारपीट : जिले के देवगढ़ थाने में ताल निवासी कमली लौहार ने रिपोर्ट दी कि बरतू निवासी पूनमचंद पुत्र नैनू ने गत दिनों उसके साथ तलवार से मारपीट कर चोटें पहुंचाई।
छुर्रा लेकर घूमते गिरफ्तार : कांकरोली क्षेत्र में अवैध रूप से छुर्रा लेकर घूम रहे मुबारिक पुत्र अनवर खां के एएसआई करण सिंह ने गिरफ्तार कर छुर्रा जब्त किया।
नकदी-आभूषण चोरी : रेलमगरा थाने में चौकड़ी निवासी छोगालाल पुत्र मेघा कुमावत ने रिपोर्ट दी कि बीती रात को चोरों ने उसके मकान में घुस कर आभूषण व नकदी चुरा ले गए। पुलिस ने तफ्तीश आरंभ कर दी है।

काला मताराम में मिले महिला के शव की शिनाख्त

राजसमन्द। जिले के केलवा थानान्तर्गत कालामतारा क्षेत्र में रविवार सुबह मिले अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त तासोल निवासी संतु उर्फ कंतु (30) पत्नी रामा भील के तौर पर हुई। पुलिस ने सोमवार दिन में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
थानाधिकारी महावीर शर्मा ने बताया कि संतु गत 27 जून को तासोल से केलवा बच्चों के कपडे ख़रीदने के लिए निकली। वापस नहीं आने पर रिश्तेदारों सहित अन्य स्थानों पर तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने भी हत्या के पीछे किसी पर शंका जाहिर नहीं की है। इधर रविवार देर शाम को संतु की हत्या की खबर मिलते ही रामा भील व उसके परिवार सन्न रह गया। वहीं सुबह संतु का शव आने पर तीनों बच्चों की आंखों से अश्रुधारा थम नहीं रही थी। उल्लेखनीय है कि काला मतारा क्षेत्र में भैंस की तलाश में निकले हरिराम को एक महिला अर्ध्दनग्न अवस्था में मृत मिली जिस पर उसने ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने देर शाम तक महिला की शिनाख्तगी के प्रयास किए।
इधर महिला की शिनाख्त होने के साथ ही पुलिस ने हत्यारे की तलाश में एएसआई भंवर सिंह व रतन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर विभिन्न स्थानों पर भेजी गई है। केलवा क्षेत्र में विगत ढाई माह में यह दूसरी घटना है इसको भी पुलिस ध्यान में रखते हुए हत्यारे की तलाश कर रही है।
मुखर्जी चौराहा बनाम केलवा : ढाई माह पूर्व मोर्रा निवासी तथा गुडली में रह रही मांगीबाई कुमावत की हत्या केलवा के समीप देवतलाई के जंगल क्षेत्र में हुई। अब तक उसका हत्यारा पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सकता। वहीं तासोल निवासी संतु भी मुखर्जी चौराहा पर ही प्रतिदिन मजदूरी के लिए आती थी। दोनों महिलाओं का मुखर्जी चौराहा पर मजदूरी के लिए आना और केलवा क्षेत्र में एक ही तरीके से हत्या होने के तथ्य पर पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी हुई है।
आक्रोश : पंचायत समिति राजसमंद के उप प्रधान दिनेश बडाला ने केलवा थाना क्षेत्र में विगत ढाई माह में महिलाओं की हत्या की दूसरी वारदात होने पर आक्रोश जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि हत्यारे ने दोनों महिलाओं की एक ही तरीके से हत्या की। दोनों महिलाओं से लूटपाट की बजाय उनसे बलात्कार किया गया। उन्होंने कहा कि ढाई माह में दूसरी वारदात होने के बावजूद पुलिस अब तक हत्यारे को गिरफ्तार करना तो दूर उनकी पहचान भी नहीं कर पाई है। पुलिस की अकर्मण्यता से क्षेत्र में भय का माहौल बढ़ता जा रहा है। बड़ाला ने पुलिस प्रशासन से दोनों हत्या में लिप्त आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।

राज्यावास ग्राम पंचायत में अनियमितताओं पर आक्रोश

राजसमन्द। समीपवर्ती ग्राम पंचायत राज्यावास में बरती जा रही अनियमितताओं एवं नरेगा कार्य में किए जा रहे फर्जीवाडे पर आोशित ग्रामीणों ने प्रताप सेना राज्यावास के नेतृत्व में सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसी बोहरा को ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच करते हुए सरपंच एवं सचिव को निलम्बित करने की मांग की।
प्रताप सेना के नेतृत्व में राज्यावास गांव से सैंकडों ग्रामीण सोमवार सुबह जिला कलेक्ट्री परिसर पहुंचे और सरपंच एवं सचिव द्वारा गांव के कतिपय लोगों के साथ मिलकर किए जा रहे घोटाले एवं नरेगा कार्य में किए जा रहे फर्जीवाडे के विरोध में नारेबाजी की। तदोपरांत प्रताप सेना के नेतृत्व में गांववासियों के प्रतिनिधिमण्डल ने अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसी बोहरा को ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि नरेगा में सारा कार्य मजदूरों द्वारा किए जाने का प्रावधान होने के बावजूद सरपंच प्रभुलाल रेगर एवं सचिव जीवराज सिंह शेखावत ने तीन स्थानों पर मोरम जेसीबी से खुदवाई जाकर ट्रैक्टर में भरवाई गई। इस कार्य में मजदूरों का उपयोग नहीं किया गया। इसके अलावा ट्रैक्टर को भुगतान भी अधिक ट्रिप की स्लीप बना कर किया जा रहा है। ट्रैक्टर का टेण्डर भी अपने भाई नारायण लाल रेगर के नाम से करवा रखा हैं गांव के युवाओं ने ट्रैक्टर की ट्रिप के बारे में विरोध किया तो सरपंच व सचिव ने जेसीबी लगाकर मोरम को फैला दिया।
प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि इंद्रा आवास एवं राजीव गांधी विद्युतीकरण योजनाओं का लाभ भी वंचित की बजाय मिलने वाले व्यक्तियों को दिया जा रहा है। नामांतकरण तस्दीक में दो से दस हजार रुपए तक की राशि ली जाती है। सचिव अधिकांश समय शराब के नशे में रहता है। सरपंच ने अपने भाइयों को अमलोई गांव में चरागाह भूमि पर फर्जी तरीके से पट्टे जारी किए है।
उन्होंने बताया कि सरपंच एवं सचिव के भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर छह माह से वार्ड पंचों ने कोरम का बहिष्कार कर रखा है। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को भी दी गई लेकिन आज दिन किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। प्रतिनिधिमण्डल ने सरपंच एवं सचिव को तत्काल निलम्बित करने की मांग की है।

दण्डादेश अपास्त, दुकानदार पर लगाया जुर्माना

राजसमन्द। जिले के आमेट क्षेत्र के लावासरदारगढ कस्बे में करीब सात वर्ष पूर्व एक दुकान में बिना लाइसेंस, अपमिश्रित सामग्री एवं मिस ब्राण्ड रखने के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सुनवाई करते हुए दुकानदार को अपमिश्रित सामग्री के मामले से बरी कर दिया जबकि जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने अधीनस्थ अदालत द्वारा मिस ब्राण्ड एवं बिना लाइसेंस पर दिए गए दण्डादेश को अपास्त करते हुए एक हजार रुपए का अर्थदण्ड दिया।
अधिवक्ता सुनील बोहरा ने बताया कि खाद्य निरीक्षक राजेन्द्र दत्त शर्मा ने 13 मई 02 को लावासरदारगढ कस्बे में महावीर आईस कोल्ड ड्रिंक पर शीतल पेय नवरस ब्राण्ड में मिलावट की आशंकावश उसका सेम्पल लिया। दुकानदार श्यामलाल पुत्र लेहरूदास वैष्णव के पास सामग्री बेचने का लाइसेंस भी नहीं था तथा परीक्षण में सामग्री अपमिश्रित एवं मिस ब्राण्ड पाई गई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इस मामले में दोनों पक्ष की पैरवी सुनने के उपरांत मिस ब्राण्ड एवं बिना लाइसेंस सामग्री बेचने पर तीन-तीन माह की कैद एवं पांच-पांच सौ रुपए का अर्थदण्ड दिया जबकि श्यामलाल के खिलाफ खाद्य अपमिश्रण का मामला इसलिए साबित नहीं हुआ क्योंकि पब्लिक एनालिस्ट की रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया गया कि सेम्पल में सुकरोश की मात्रा 3.46 प्रतिशत थी। रिपोर्ट में इसका भी उल्लेख किया गया कि उक्त पेय पदार्थ मानव उपभोग के लिए उपयुक्त था।
दण्डादेश से व्यथित होकर श्यामलाल ने जिला एवं सेशन न्यायालय में अपील पेश की जिस पर अदालत ने सम्पूर्ण विवेचन करते हुए श्यामलाल को अदालत उठने तक तथा पांच-पांच सौ रुपए का अर्थदण्ड दिया। श्यामलाल की ओर से पैरवी अधिवक्ता सुनील बोहरा ने की।

नौचोकी पाल पर दूब लगाने का कार्य जारी

राजसमन्द। शहर के नौचौकी पाल पर उद्यान के लिए इन दिनों दूब लगाने का कार्य जोरों पर है। वहीं रविवार को हुई बरसात के बाद दूब से बगीचों में हरियाली छाने लगी है। नौचोकी पाल पर उद्यान के लिए पूर्व में ही तारबंदी कर उनमें दूब व पेड़ पोधे लगाने के लिए मिट्टी डलवाई गई। विगत दिनों से उद्यान में तकनीकी विशेषज्ञों के साथ श्रमिकों द्वारा दूब लगाने कार्य जारी है। इधर मौसम सुहावना होने से नौ चौकी उद्यान पर दिन में भी रेलमपेल रहने लगी है।

मुनि तत्वरूचि तरूण का चातुर्मासिक प्रवेश एक को

राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि तरूण अपने सहवर्ती संत मुनि भवभूति, मुनि विकास एवं मुनि कोमल के साथ बुधवार एक जुलाई को प्रात: सात बजे आमेट में लक्ष्मी बाजार स्थित तेरापंथ भवन में चातुर्मास के लिए प्रवेश करेंगे। यह जानकारी तेरापंथ सभा मंत्री महेन्द्र कुमार बोहरा ने दी।
समय का सदुपयोग हो : मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि मानव जीवन दुर्लभ है। उसका हर पल बेशकीमती है। इसलिए दुर्लभ मानव जीवन की सार्थकर्ता के लिए समय का सदुपयोग जरूरी है। उक्त विचार उन्होने सोमवार को आमेट ग्राम में लक्ष्मीलाल गेलडा के निवास पर आयोजित धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि खोया हुआ धन और स्वास्थ्य कदाच वापस मिल सकता है लेकिन गया समय लौट कर कदापी वापस नहीं आता। जो समय का मूल्यांकन करता वह मूल्यवान बन जाता है।

बोहरा को कार्यवाहक जिला कलक्टर का कार्यभार

राजसमन्द। जिला कलक्टर आेंकार सिंह के 29 जून से 21 अगस्त तक भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक प्रशिक्षण में भाग लेने से उक्त अवधि के दोरान अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसी बोहरा जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट राजसमन्द के पद का कार्य भी अपने पद के साथ-साथ सम्पादित करेंगे। इस आशय का आदेश जिला कलक्टर ओंकार सिंह ने जारी किया है।

भाजपा महिला मोर्चा कुरज इकाई की बैठक सम्पन्न

राजसमन्द। समीपवर्ती गांव कुरज में सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा की बैठक राजोरा मोहल्ला में शिव मंदिर परिसर में आयोजित की गई। पार्टी प्रवक्ता हेमलता गोस्वामी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष श्रीमती मधुगिरी गोस्वामी ने की जबकि मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष कला राजोरा थी। बैठक में राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी द्वारा शिव मंदिर से हनुमान मंदिर तक सीसी सडक के लिए तीन लाख, रेगर एवं यादव समाज सामुदायिक भवन के लिए दो लाख रुपए विधायक मद से घोषणा करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। बैठक में नगर महामंत्री कान्ता राजोरा,नगर उपाध्यक्ष शान्ता लावटी, सीता जाट, शकुन्तला टेलर, भवगती देवी सोनी, संगठन मंत्री शारदा सेन आदि उपस्थित थे।

मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता स्वयं है : मुनि जतन कुमार

राजसमन्द। मनुष्य अपना विकास स्वयं कर सकता है, सफलता उनका ही वरण करती है जो अपना रास्ता स्वयं तैयार करते हैं। उक्त विचार मुनि जतन कुमार ने सोमवार को तेरापंथ भवन केलवा में चातुर्मासिक प्रवचन के दौरान श्रावक-श्राविकाआें को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि परावलम्बी व्यक्ति सफलता के लिए सदैव मोहताज रहता है। उसी व्यक्ति ने विकस के सपनाें को मूर्त रूप दिया है, जो अपनी तकदीर स्वयं की स्वाही से लिखते हैं। भाग्य का सितारा उन्ही का चमकता है जिन्हें अपने पुरूषार्थ पर भरोसा रहता है।

252 वां भिक्षु बोधि दिवस पांच को

राजसमन्द। 252 वां भिक्षु बोधि दिवस आगामी पांच जुलाई को भिक्षु बोधि स्थल राजसमन्द में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। भिक्षु बोधि स्थल अध्यक्ष सुरेश चन्द्र कावडिया ने बताया कि रविवार को आयोजित कार्यक्रमाें के तहत प्रात: छह से सात बजे तक सामुहिक जप एवं ध्यान, सवा नौ से 12 मुख्य कार्यक्रम, दोपहर दो से चार एक श्वास में अधिकतम बोलने की प्रतियोगिता तथा रात्रि साढे आठ से बारह बजे तक भिक्षु संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा।
चातुर्मास मंगल प्रवेश : मुनि सुरेश कुमार एवं सहयोगी संत मुनि संबोध कुमार व मुनि विनयरूचि का वर्षाकाल भिक्षु बोधि स्थल राजसमन्द रहेगा। भिक्षु बोधि स्थल अध्यक्ष सुरेश चन्द्र कावडिया ने बताया कि मुनिवृंद बुधवार एक जुलाई को किशोरनगर स्थित डॉ महेन्द्र कर्णावट के निवास स्थल से प्रस्थान कर जुलूस के रूप में भिक्षु बोधि स्थल में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश करेंगे।

चार उचित मूल्य की दुकान के विरूध्द कार्रवाई, एक का प्राधिकार पत्र निलम्बित

राजसमन्द। शुध्द के लिए युध्द अभियान के तहत प्रशासनिक कार्रवाई जारी है। आमेट क्षेत्र के एक पेट्रोल पम्प से एक हजार रुपए की प्रतिभूति राशि जब्त की जबकि अन्य पांच मामलों में प्रत्येक से तीन हजार 741 रुपए की प्रतिभूति राशि जमा की गई। वहीं उचित मूल्य की दुकाने बन्द रहने से चार दुकानदाराें के विरूध्द कार्रवाई की गई है जबकि एक दुकानदार का प्राधिकार पत्र 90 दिवस के लिए निलम्बित कर दिया है।
जिला रसद अधिकारी सुभाष कु मावत ने बताया कि एलपीजी के छह प्रकरणाें में पांच हजार रुपए की प्रतिभूति राशि जब्त की गई है। इसी प्रकार जिला उद्योग विभाग ने पांच स्थानाें पर निरीक्षण किया तथा विभागीय कार्रवाई अमल में लाई गई। जबकि कृषि विभाग ने खाद बीज के नमूने लिए है जिनकी जांच रिपोर्ट आनी शेष है।

पांच विकास अधिकारियाें को 17 सीसीए नोटिस

राजसमन्द। कार्यवाहक जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसी बोहरा ने मुख्यमंत्री ई ग्राम योजना में प्रगति शून्य रहने एवं सूचना अपडेट नहीं करने पर पांच विकास अधिकारियाें को 17 सीसीए नोटिस जारी किए हैं। बोहरा ने बताया कि आमेट के विकास अधिकारी गोपालसिंह चौहान, कुंभलगढ उमाशंकर शर्मा, खमनोर भंवरलाल विश्नोई, देवगढ नारायण सिंह एवं राजसमन्द विकास अधिकारी आरके अग्रवाल को नोटिस जारी किए हैं।

खोदे गए नाले मार्ग को पक्का करें अन्यथा कार्रवाई : योगी

राजसमन्द। राजसमन्द झील में वर्षा जल के बहाव के अवरूध्द नालाें को खुलवाने के बाद बहाव क्षेत्र में मार्बल गोदामाें के ऐसे मालिक जिन्होने अभी तक पक्के नाले नहीं बनाए हैं उनके विरूध्द जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। अवरूध्द नालाें को खोलने एवं झील में पानी के बहाव को बनाने के जिला प्रशासन के महाभियान को लेकर सोमवार को उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द मगनलाल योगी की अध्यक्षता में मार्बल गौदामों के प्रतिनिधियाें की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सामने आया कि आकाश गंगा हीरो होण्डा मोटरसाइकल शोरूम के पास नाला नहीं बना। इसी प्रकार मंगलम मार्बल गौदाम पर नाले का मलबा अभी तक संबंधित द्वारा नहीं हटवाया, कालु मार्बल के पास नाली नहीं छोडी तथा एलाईड मार्बल के पास स्वयं द्वारा नाला नहीं खोदे जाने पर संबंधित के विरूध्द कार्रवाई की जाएगी।
उपखण्ड अधिकारी योगी ने इस सम्बन्ध में तहसीलदार को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में उन्होने मार्बल व्यवसायियाें से कहा कि झील में पानी के बहाव को बन्द करना एक अपराध की श्रेणी में आता है और चेतावनी देने के बावजूद यदि स्वयं मालिकाें ने यह कार्य नहीं किया तो प्रशासन जन हित एवं कानून की अवहेलना किए जाने पर कार्रवाई करने से नहीं चुकेगा।

ग्रीष्मकालीन अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर का समापन

राजसमन्द। राजस्थान राय भारत स्काउट गाईड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में आयोजित 45 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को राबाउप्रावि कांकरोली में समारोहपूर्वक समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान रघुवीरसिंह राठौड थे, अध्यक्षता राजसमन्द प्रधान गणेशलाल भील ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति राजसमन्द जिलाध्यक्ष देवीलाल बुनकर उपस्थित थे। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राठौड ने कहा कि शिविर में छात्र छात्राआें व महिलाआें ने अपनी रूचि के अनुसार एवं अपने ग्रीष्मावकाश के समय का सही उपयोग किया है। प्रधान गणेशलाल भील ने कहा कि शिविर में पेन्टिंग, मेहन्दी, नृत्य में बालक-बालिकाआें ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जो उनके भावी जीवन में उपयोगी रहेगा।
प्रारंभ में सीओ स्काउट एमआर वर्मा ने अतिथियाें का स्वागत कर शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। शिविर में सिखाई गई विभिनन कलाआें की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका अतिथियाें ने उद्धाटन कर अवलोकन किया। स्काउट मुख्यालय द्वारा प्रमाण पत्र तथा देवीलाल बुनकर की ओर से प्रतियोगिताआें में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राआें को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर नन्ने मुन्ने बच्चाें ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर ढेर सारी तालियां बटोरी। शिविर के प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिविर में रामचन्द्र शर्मा, प्रशिक्षण आयुक्त कजोडीमल बैरवा,मांगीलाल सालवी, विष्णुधर त्रिपाठी, सुलोचना शर्मा, अभिलाषा पालीवाल, ललिता लौहार, प्रतिक्षा पुरोहित, पलक चपलोत ने प्रशिक्षण दिया।

अण्डर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता पांच से

राजसमन्द। जिला क्रिकेट संघ राजसमन्द के तत्वावधान में पांच जुलाई को जिला स्तरीय अण्डर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। संघ अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता नोकआउट आधार पर प्रतिदिन खेली जाएगी। संघ के आयोजन सचिव ललित सनाढय ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाडी को आठवी व दसवीं बोर्ड की मार्कशीट लानी अनिवार्य है। संघ सचिव गिरीराज सनाढय ने बताया कि प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क 251 रुपए है इच्छुक टीमें चार जुलाई को 12 बजे से पहले प्रविष्टी करा सकती है।

तेयुप का वार्षिक अधिवेशन

राजसमन्द। तेरापंथ युवक परिषद की साधारण सभा का वार्षिक अधिवेशन सोमवार को सम्बोधि उपवन में हुआ। अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए ध्यान योगी मुनि शुभकरण ने कहा कि परिषद के सदस्य व्यसन मुक्त हो सभी सदस्य प्रतिदिन पांच मिनट का ध्यान करें, शादियाें में फिजुल खर्च न हो। सहनशीलता, नम्रता, संतोष, सरलता जीवन मे हो तो पूरा जीवन ही बदल सकता है। युवक शक्ति सम्पन्न होता है युवक अपनी शक्ति का सही उपयोग करें।
कार्यक्रम में तेयुप से सेवानिवृत होने वाले सदस्याें का होम्योपेथिक सेन्टर व ऐक्युप्रेशर सेन्टर चलाने वालाें का सम्मान किया गया। इसके पश्चात तेयुप के वार्षिक चुनाव हुए जिसमें अनिल दुग्गड को वर्ष 09-10 के लिए अध्यक्ष चुना गया।

Sunday, June 28, 2009

बलात्कार के बाद फांसी लगा हत्या की

राजसमन्द। जिले के केलवा थाना क्षेत्र में काला मतारे बीडे से पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया। मृतका की उम्र तीस वर्ष के करीब है तथा दुबली-पतली काया ने पैराें में चांदी के कडे तथा हाथाें में कातरिए पहने थे वहीं हाथ पर गोपीलाल बेन कन्तु गुदा हुआ है। घटनास्थल के हालात व शव से लगता है कि हत्यारे ने महिला को जंगल में ले जाकर बलात्कार किया तथा बाद में उसी की साडी से फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी। साडी के फन्दे में तीन चार गांठे लगी थी। शव अर्धनग्न अवस्था में था एक पैर से अंग वस्त्र खुला हुआ था।
केलवा थानाधिकारी महावीर शर्मा देर रात तक मृतका की शिनाख्त के लिए आस-पास के गांवो में पूछताछ करते रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गत छह अप्रेल को भी केलवा पुलिस ने एक महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया था उस हत्याकांड का पर्दाफाश भी पुलिस नहीं कर पायी कि उसी तरह की दूसरी वारदात हो गयी।

सडक दुर्घटना में तीन घायल

राजसमन्द। जिले के भीम थानान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर आवलसार घाटे में टाटा सफारी व ट्रोले के बीच हुई भिडंत में तीन व्यक्ति घायल हो गए।
पुलिस सूत्राें न बताया कि उदयपुर से जयपुर जा रही टाटा सफारी की सामने से तेज रफ्तार आए ट्रोले से भिडंत हो गयी जिससे कार में सवार जयपुर निवासी जुगल चौधरी, देवेन्द्र चौरडिया एवं जेतपाल नरूका घायल हो गए।

विषाक्त पदार्थ सेवन से युवक व तालाब में डूबने से बालक की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के भीम थानान्तर्गत सदारण ग्राम में विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से एक युवक तथा टोगी में तालाब में डूबने से एक चरवाहा बालक की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सदारण निवासी दुर्गासिंह पुत्र धन्ना सिंह ने अज्ञात कारणाें के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। इधर टोगी में बकरियां चरा रहे कुशालनाथ (12) पुत्र प्रेमनाथ तालाब में नहाने उतरा जो नहाते समय गहरे पानी में चला गया जिससे डूबने से उसकी मृत्यु हो गयी।

जिला मुख्यालय पर आधा घण्टा तेज वर्षा

राजसमन्द। रविवार को जिला मुख्यालय पर दिनभर की तेज उमस के बाद दोपहर को आधा घंटा तेज वर्षा हुई वहीं जिले के अन्य स्थानाें पर रिमझिम वर्षा होने के समाचार है।
करीब साप्ताह भर के अन्तराल के बाद रविवार दोपहर ढाई बजे आसमान में तेज गर्जना के साथ रिमझिम वर्षा शुरू हुई जो तीन बजे के बाद तेज वर्षा में बदल गई जो आधे घंटे तक जारी रही। बाद में वर्षा का दौर धीमा पड गया जो शाम तक जारी था। अचानक आई तेज वर्षा से नालियाें में उफान आ गया व सडकाें पर पानी बहने लगा। वहीं जिले के अन्य स्थानाें पर वर्षा का दौर धीमा रहा, वहां पर रिमझिम वर्षा ही हुई। इस वर्षा से लोगाें के चेहरे खिल गए तथा कई दिनाें की गरमी से राहत भी मिली है।

शिक्षक प्रशिक्षणा में खुलकर हुई नियम की अवहेलना

राजसमन्द। चलने वाले सर्वशिक्षा के शिक्षक प्रशिक्षणाें में खुलकर नियमाें की अवहेलना हुई है। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला तथा उपशाखा इकाईयों ने इस पर कडी प्रतिक्रिया देते हुए अपना विरोध जताया है।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रभु गिरी गोस्वामी तथा संगठन मंत्री गिरिजा शंकर पालीवाल ने बताया कि पिछले सवा महीने तक चले सर्वशिक्षा द्वारा आयोजित शिक्षकाें के प्रशिक्षणों में दक्ष प्रशिक्षकाें के नाम पर तृतीय वेतन श्रृंखला के सामान्य शिक्षकाें सहित कनिष्ठ शिक्षकाें द्वारा वरिष्ठ शिक्षकाें जिनमें द्वितीय वेतन श्रृंखला के कई शिक्षक सम्मिलित है, उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। जबकि जिले भर में अलग-अलग विषयाें के प्राध्यापकाें सहित प्रधानाध्यापकाें तथा प्रधानाचार्य स्तर तक के शिक्षक कार्यरत है। कनिष्ठाें द्वारा वरिष्ठों को प्रशिक्षण देना अपने आप में प्रश्नचिन्ह है। इन प्रशिक्षणाें में स्पष्ट नजर आया कि अपने चहेतो तथा अपनाें को लाभ पहुंचाया गया क्याेंकि प्रशिक्षण देने वालों का प्रति दिवस मानदेय काफी अच्छा खासा था।
शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री निरंजन पालीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष यशोदा दशोरा, जिला मंत्री रामचन्द्र पानेरी, अध्यक्ष घनश्याम माली, अशोक पालीवाल, शिवदास वैरागी, राजेन्द्र पालीवाल, राजेन्द्र सिंह चारण सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियाें ने इस सम्बन्ध में आयुक्त सर्वशिक्षा को पत्र लिख कर वांछित कार्रवाई तथा भविष्य में कनिष्ठों द्वारा वरिष्ठाें को प्रशिक्षण पर रोक की मांग की है।

जीप पलटने से 7 महिला सहित 12 जनें घायल

राजसमन्द। देवगढ थानान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर शक्करगढ के समीप रविवार प्रात: मुण्डन संस्कार में जा रहे एक ही परिवार के 12 जने जीप के उलट जाने से घायल हो गए। घायलाें का भीम चिकित्सालय में उपचार करवाया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाला का बाडिया चैनपुर भीम निवासी सोहनसिंह, मदनसिंह, रामसिंह, प्रेमसिंह, उमसिंह, सीता देवी, परमेश्वरी, गीता देवी, सन्तोष, संगीता, डाली एवं कमला देवी भीम से एक जीप में भरकर ढाक का चौडा स्थित एक देवरे पर मुण्डन में जा रहे थे कि शक्करगढ के समीप एक ट्रक को आवर टेक कर आगे निकलने के प्रयास उलट गई, जिससे जीप में सवार सभी 12 जने घायल हो गए। घायलाें को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल कर भीम चिकित्सालय में उपचार के लिए रवाना किया गया। जीप चालक जीप को छोडकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

प्रकृति मानव केन्द्रित जन आन्दोलन की बैठक सम्पन्न

राजसमन्द। प्रकृति मानव केन्द्रित जन आन्दोलन जिला शाखा राजसमन्द के सदस्याें की बैठक रविवार को चौमुखा महादेव मंदिर कांकरोली में सम्पन्न हुई। 21 से 25 जून तक श्री गंगानगर में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन सार्क के सामाजिक कार्यकर्ताआें के सम्मेलन में भाग लेकर लौटे जिले के सोहनलाल रेगर, अमृतलाल कुमावत, जमना देवी वैष्णव, गीता कुंवर तथा शंकरलाल रेगर ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग, जनसंख्या वृध्दि, कृषि संकट, वर्तमान कॉरपोरेट लोकतंत्र की जगह पर्यावरण व मानव केन्द्रित लोकतंत्र, जम्मू कश्मीर समस्या आदि विषयाें पर चर्चा हुई। सम्मेलन में 500 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए जिसमें बर्मा के प्रतिनिधि भी थे। सम्मेलन में यह बात उभर कर आई कि मुनाफे पर आधारित वर्तमान कार्पोरेट व्यवस्था की जगह पर्यावरण व मानव केन्द्रित व्यवस्था की स्थापना से ही सभी समस्याआें का हल हो सकता है। बैठक के अंत में प्रकृति मानव केन्द्रित जनान्दोलन के संस्थापक 85 वर्षीय रामप्यारा सर्राफ के 24 जून को हुए निधन पर पर्यावरण व मानवता को बचाने में सक्रिय सहयोग करने के संकल्प के रूप में दो मिनट मौन रखकर श्रध्दांजली अर्पित की गई। शोक सभा में एनएल वर्मा, लच्छीराम माेंगीया, कैलाशचन्द्र बुनकर, देवीलाल बुनकर, जमना देवी वैष्णव तथा गीता कंवर ने भी विचार रखे। बैठक में आगामी 16 अगस्त को राजसमन्द का पहला जिला सम्मेलन चौमुखा महादेव मंदिर कांकरोली में रखने का निर्णय लिया गया।

डॉ सूरज प्रकाश की जयंती पर विचार गोष्ठी

राजसमन्द। भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश की जयंती पर शनिवार शाम को रामेश्वर महादेव के पास स्थित बडोला फार्म हाउस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के संरक्षक अधिवक्ता डूंगरसिंह कर्णावट ने कहा कि डॉ सूरजप्रकाश जीवन पूर्ण रूपेण राष्ट्र को समर्पित थे। वे निष्ठा की प्रतिमूर्ति और त्याग की पराकाष्ठा थे। उनके अथक प्रयासाें से परिषद ने अपना वर्तमान अखिल भारतीय स्वरूप प्राप्त किया। भाविप के सह सचिव कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में डॉ कुसुम शर्मा को सर्वसम्मति से शाखा सचिव मनोनीत किया गया। परिषद के आगामी कार्यक्रम स्थापना दिवस पर गणवेश एवं शिक्षण सामग्री वितरण करने तथा वृक्षारोपण कर ट्रीगार्ड लगाने का निर्णय लिया गया। भाविप द्वारा संचालित कन्यादान योजना के तहत एक जुलाई बुधवार को कांकरोली में होने वाली एक बालिका की शादी में परिषद की ओर से 11 हजार रुपए के स्वर्ण आभूषण एवं पांच साडीयां आर्थिक सहायत स्वरूप कन्यादान में देने का निर्णय लिया गया।

श्री द्वारकाधीश पाटोत्सव समारोह

राष्ट्रीय मंच के साहित्यकार का सम्मान
राजसमन्द। श्री द्वारकेश राष्ट्रीय साहित्य परिषद कांकरोली के तत्वावधान मे आयोजित प्रभु श्री द्वारकाधीश के पाटोत्सव समारोह में राष्ट्रीय मंच के साहित्यकाराें का सम्मान किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व न्यायाधिपति डॉ बसन्तीलाल बाबेल ने कहा कि कविता की विधा अभिव्यक्ति की सबसे शक्तिशाली विधा है। कविता के माध्यम से कवि व्यक्ति, समाज और देश को बदल सकता है। कविता में विशेषता है कि वह निरस विषय को भी सरस बना देती है। समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसी बोहरा थे तथा विशिष्ट अतिथि समाज सेवी किशोरसिंह मेडतिया थे।
समारोह का शुभारंभ अतिथियाें के द्वारा प्रभु श्री द्वारकाधीश की छवि व सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रवलन से हुआ। स्वागत सम्बोधन में संस्थापक फतहलाल गुर्जर अनोखा ने कहा कि आज प्रभु के पाटोत्सव समारोह में पांच राष्ट्रीय मंच के कवियाें को स्थानीय पुरोधा साहित्यकाराें की स्मृति ममें सम्मानित करते हुए हम गौरवान्वित है। साथ ही महाराणा राजसिंह एवं वल्लभ सम्प्रदाय की तृतीय पीठ के द्वारा राजसमन्द का पर्यावरण संरक्षण मेें योगदान पर एक पत्र वाचन कराया जा रहा है। पत्र वाचन लोक अधिकार मंच के राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्र सिंह कछवाह ने प्रस्तुत किया। पत्र की प्रतियां सभी साहित्यकाराें, अतिथियाें व श्रोताआें को वितरण की गई।
प्रमुख साहित्यकार सम्मान में अरूणकान्त सांचीहर को स्व. दाम सदाम (कांकरोली) सम्मान, माधव दरक को स्व. केसरी सिंह बारहठ (सोन्याणा) सम्मान, अब्दुल जब्बार को स्व. कमाल शाह घायल (राजनगर) सम्मान, गिरीश विद्रोही नाथद्वारा को स्व. घनश्याम प्यारे (कांकरोली) सम्मान तथा पुरूषोतम पल्लव उदयपुर को स्व. मांगलाल अफंगी (धोइन्दा) सम्मान तिलक, श्रीफल, इकलाई, शाल, स्मृति चिन्ह, प्रसाद से टीसी बोहरा, डॉ बाबेल, नरेन्द्र सिंह कछवाहा, संस्था सचिव सूर्यप्रकाश दीक्षित, कमल यादव, किशोर सिंह मेडतिया, भला बंशीवाल आदि ने सम्मानित किया। संस्थापक फतहलाल अनोखा ने कवियाें को प्रशस्ति पत्र तथा प्रत्येक को 500 रुपए की नकद राशि से नवाजा।
इस अवसर पर अरूणकान्त उस्ताद ने शून्य ही आरोह स्वर का .., माधव दरक ने मायड वो थारा पूत कठे.., कवि अब्दुल जब्बार ने उजाले कर दे जीवन में .., गिरीश विद्रोही ने राज राणाजी थारे नाम.. प्रस्तुत कर श्रोताआें से वाहवाही लूटी। समारोह में पुरूषोत्तम पल्लव, प्रो. रफीक नागौरी, दिनेश सनाढय ने भी प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि टीसी बोहरा ने राजसमन्द झील पर रची राजसमन्द झील नाम है मेरा, जल जीवन देना काम है मेरा प्रस्तुत कर संभागियों का दिल जीत लिया। समारोह का संचालन मनोहर गिरी गोस्वामी ने किया।

Friday, June 26, 2009

कुएं में डूबने से महिला सहित दो की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के रेलमगरा थानान्तर्गत चौकडी गांव में एक महिला की तथा चारभुजा थानान्तर्गत झीलवाडा ग्राम में कुएं में डूबने से एक युवक की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्राें ने बताया कि रेलमगरा थानान्तर्गत चौकडी ग्राम निवासी श्रीमती पुष्पा (25) पत्नी लक्ष्मण बंजारा शुक्रवार सुबह जंगल जाने का कहकर घर से निकली जो दोपहर तक पुन: घर नहीं लौटी जिस पर परिजनाें ने तलाश की तो मांगू मेघवाल के कुएं के बाहर उसके चप्पल खुले दिखाई दिए। कुएं में तलाश की तो शव बरामद हो गया।
मृतका ने आठ दिन पूर्व ही एक बच्ची को जन्म दिया था।
इधर चारभुजा थानान्तर्गत झीलवाडा निवासी मोडीलाल (35) पुत्र नाथू मेघवाल दिमागी खराब हालत के चलते कुएं में जा गिरा जिसकी पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी।

अन्तर्रायीय नकबजन पुलिस के हत्थे चढा

राजसमन्द। केलवा थाना पुलिस ने एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से अब तक तीन मोटरसाइकल एवं आठ मोबाईल फोन बरामद किए। केलवा थानाधिकारी महावीर शर्मा ने बताया कि 21 जून को कानसिह पुत्र मोहनसिंह चौहान गांव रकमपुरा हाल पसून्द ने एक लिखित रिपोर्ट थाना केलवा पर प्रस्तुत की कि पसून्द में मेरी किरणा की दुकान है जिसे में हमेशा की तरह 10 जून को शाम करीब आठ बजे मेरी मोटरसाइकल नं्. आर जे 30 एस ए 2512 हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस दुकान में रख ताला लगा कर घर चला गया 11 जून प्रात: को दुकान पर आया तो देखा कि मेरी दुकान का ताला टूआ हुआ था। दुकान के अन्दर रखी मोटरसाइकल व मेरा मोबाईल नोकिया 1208 नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश प्रारंभ की और संदिग्ध सारण सिरियारी पाली निवासी जितेन्द्र सिंह उर्फ गोपालसिंह रावत पुत्र भंवर सिंह को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी गई मोटरसाइकल व मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस ने अन्य वारदाताें के बारे में कडी पूछताछ की तो नकबजन ने मियारी केलवा अनमोल मिनरल से तीन मोबाईल फोनचुराना स्वीकार किया जिसे पुलिस ने बरामद किया। इसके अतिरिक्त माह अगस्त 08 में सोजत सीटी से नई केलीबर मोटरसाइकल व एक माह पूर्व मावली रेलवे स्टेशन से हीरोहोण्डा मोटरसाइकल, तीन माह पूर्व करमाल चौराहा थाना सिरियारी व कामलीघाट चोराहा थाना देवगढ एवं बर थाना रायपुल (पाली) एवं नीमझर थाना देवगढ से भी एक-एक मोटरसाइकल चुराना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चोरी का माल बरामद किया। शर्मा ने बताया कि केलवा थाने के एएसआई रतनसिंह हैड कांस्टेबल सुरेश मीणा, अशोक कुमार, पूरण सिंह, सलीम मोहम्मद, धनसिंह, गोविन्द सिंह को शामिल कर गठित किए गए दल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ नितिन दीप ने बताया कि गिरफ्तार मुल्जिम जितेन्द्र उर्फ गोपालसिंह के विरूध्द विभिन्न थानों में सन 04 तक 15 मुकदमें चोरी व नकबजनी के दर्ज थे व पाली का ए श्रेणी का हिस्ट्री शीटर है। उन्होने बताया कि अभियुक्त के विरूध्द पाली, अजमेर, राजसमन्द, भीलवाडा, उदयपुर में अनेकाें चोरी व नकबजनी के प्रकरण दर्ज है तथा मुल्जिम '' वन मेक आर्मी'' की तर्ज पर अकेला ही वारदात करता है तथा सन 04 से 08 तक कोई वारदात नहीं की, लेकिन 08 में सोजत से मोटरसाइकल चोरी कर अपराध की दुनिया में दोबारा कदम रखा, जो अब तक जारी है।

दो बाईक की भिडंत में चार घायल

राजसमन्द। जिले के भीम थानान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर सांगावास के समीप दो मोटर साइकिलाें के बीच हुई आमने सामने क भिडंत में चार व्यक्ति घायल हो गए।
पुलिस सूत्राें ने बताया कि सांगावास निवासी राजूसिह, महेन्द्र सिंह एवं रूपसिंह मोटरसाइकिल पर ब्यावर से सांगावास की तरफ आ रहे थे तभी सामने से आई एक अन्य मोटर साइकिल से उनकी भिडंत हो गयी जिससे उन तीनाें सहित कुंवारिया निवासी दिनेश भी घायल हो गया।

युवक ने आत्म दाह किया

राजसमन्द। जिले के भीम थानान्तर्गत खेताखेडा गांव में शराब के नशे में एक युवक ने स्वयं के शरीर पर केरोसीन उडेल आग लगा ली जिससे वो झुलस गया। परिजन ईलाज के लिए अजमेर चिकित्सालय ले गए मगर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्राें ने बताया कि खेताखेडा निवासी शंकर सिंह (30) पुत्र दीपसिंह ने गुरूवार को अपने शरीर पर केरोसीन उडेल आग लगा ली जिसकी शुक्रवार को मृत्यु हो गयी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें को सिपुर्द कर दिया।

भाई के बीमार होने का झांसा देकर बलात्कार

राजसमन्द। जिले के कुंभलगढ थानान्तर्गत बीड की भागल गांव में ससुराल में रह रही एक महिला को भाई के बीमार होने की सूचना देकर पीहर के पडौस में रहने वाले व्यक्ति ने बाली (पाली ) ले जाकर एकान्त जंगल में बलात्कार करने के बाद छोड दिया। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने बलात्कार के आरोपी व उसे सहयोग करने वाले सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। केलवाडा थानाधिकारी चिमन सिंह राव ने बताया कि बीड की भागल निवासी 20 वर्षीय महिला को 22 जून के दिन उसके पीहर वरदडा में रहने वाले गोपाल सिंह उर्फ गोविन्द सिंह राजपूत (20) ने ससुराल जाकर महिला के भाई के बीमार होने व सायरा में भर्ती होने की बात कह उसे लेने आने की बात कही जिस पर महिला इस व्यक्ति के साथ सायरा बस मेंे गई जहां उसने बाद में बाली अस्पताल ले जाने की बात कही वहां से जाने के बाद आरोपी ने पहले से वरदडा निवासी नानाराम भील को ट्रेक्टर ट्राली के साथ बुला रखा जिसमें महिला को बाली के पास एक जंगल में ल गए व 22 जून रात्रि को आरोपी ने महिला के साथ ट्राली के अन्दर बलात्कार किया। रात भर जंगल व अंधेरे में सहमी महिला शिकार बनती रही। सुबह होने पर आरोपी ने उससे विवाह करने का दबाव बनाया जिस पर महिला एक बार घर चलने के बाद में विवाह करने की बात कही जिस पर तीनों बाली से घर के लिए रवाना हुए लेकिन आरोपी रास्ते से ही गायब हो गया जिसके बाद नानाराम महिला को 23 जून को उसे घर छोड गया। महिला ने अपने साथ हुई आपबीती परिवार में सुनाई जिस पर गुरूवार रात्रि को केलवाडा थाने में आरोपियाें के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी।

सप्तम छात्रवृति वितरण समारोह

राजसमन्द। श्रीमती भंवरी देवी गहलोत फाउण्डेशन की ओर से शुक्रवार को सप्तम छात्रवृति वितरण समारोह राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष एवं चित्तोड सांसद डॉ गिरिजा व्यास के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजसमन्द जिला प्रमुख एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायणसिंह भाटी ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सान सिंह राव मुम्बई, पूर्व प्रधान रघुवीरसिंह राठौड, पूर्व प्रधान शांतिलाल कोठारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमजान खान पठान तथा नपा प्रतिपक्ष नेता चुन्नीलाल पंचोली, कांग्रेस मीडिया प्रकोष्ठ अध्यक्ष हरिवल्लभ पालीवाल, पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष सिंह राठौड, नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सनाढय, पार्षद मांगीलाल टांक अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ गिरिजा व्यास ने राजसमन्द एवं चित्तोडगढ जिले के 80 प्रतिभावान छात्र-छात्राआें को छात्रवृति एवं प्रशंसा पत्र देकर उावल भविष्य की कामना की। समारोह में समाज के पंचम विवाह में 128 भामाशाहाें का सम्मान इकलाई एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया साथ ही लेखे जोखे का अनुमोदन भी किया गया।
समारोह में पूर्व पार्षद बलदेवसिंह गौड, कांग्रेस नेता मांगीलाल पालीवाल, जीवनलाल गहलोत, गापतलाल गहलोत, केलवा उपसरपंच नरेन्द्र सिंह चौहान, एससीएसटी जिलाध्यक्ष परसराम पोरवाड, राजीव ब्रिगेड जिलाध्यक्ष सलीम खान सहित सैकडाें समाजजन एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष मनीषसिंह राठौड एवं मधुसूदन वागरानी ने किया।

माण्डावाडा के अनाथ बच्चाें की ली सूध

राजसमन्द। श्री बाबा रामदेव मेवाड सालवी समाज सेवा संस्थान राजसमन्द के पदाधिकारियाें ने माण्डावाडा पहुंच कर अनाथ बच्चाें की जानकारी लेकर 2100 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही बच्चाें को दो दो पोशाकें दिलाने की भी घोषणा की। सालवी समाज संस्थान के अध्यक्ष बंशीलाल गोयल ने समाज कल्याण विभाग की ओर से पालनहार योजना के तहत सहायता करने की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष बालकृष्ण सालवी, पूर्व अध्यक्ष परसराम, संगठन मंत्री कैलाशचन्द्र, दलित आदिवासी घुमन्तु अधिकार अभियान के जिला संयोजक सोहनलाल भाटी एवं समाज सेवी चम्पालाल सालवी मौजूद थे।

व्यापारि का प्रतिनिध मंडल कलक्टर से मिला

राजसमन्द। जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी एवं प्रतिपक्ष नेता चन्नीलाल पंचोली के सान्निध्य एवं जिला खाद्यान्न व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रकाश जैन के नेतृत्व में व्यापारियाें का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को जिला कलक्टर आेंकार सिंह से मिल शुध्द के लिए युध्द अभियान पर चर्चा की। प्रतिनिधियाें से चर्चा करते हुए जिला कलक्टर सिंह ने कहा कि यह शुध्द के लिए युध्द का अभियान तो चलेगा तथा इसमें मिलावटी माल जो भी व्यापारी बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होने इस अभियान में व्यापारियाें से सहयोग करने की अपील की। इस पर प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर को आश्वस्त किया कि सभी व्यापारी शुध्द व अच्छा माल बैचते है व बैचेंगे। जिला कलक्टर सिंह ने व्यापारियाें से मार्केट खोलने की बात कही तथा कहा कि पैकिंग वस्तु की सैम्पलिंग होगी जिसमें बिल होने पर उसको सैकण्ड पार्टी बनाई जाएगी व मेन्युफेक्चर को थर्ड पार्टी बनाई जाएगी लेकिन खुले माल की सेम्पलिंग में विक्रेता को ही पार्टी बनाई जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में रोशनलाल सोनी, महेन्द्र देवपुरा, मांगीलाल टांक, नारायण लाल कुमावत, रामचन्द्र पूर्बिया, महेन्द्र बापना, जगदीशचन्द्र कुमावत, दिनेश कुमावत सहित कई व्यापारी थे।
खाद्यान्न मंडल के महामंत्री महेन्द्र देवपुरा ने बताया कि सोमवार 29 जून को राजसमन्द के सभी प्रतिष्ठान खुलेंगे।

शुध्द के लिए युध्द अभियान नहीं होकर एक हवन के समान है

राजसमन्द। शुध्द के लिए युध्द अभियान नहीं होकर एक हवन के समान है। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को शरीक होकर एवं रहकर आहूती देनी है। देरी से सही परन्तु समय पर उठाया गया उचित एवं आवश्यक कदम है। प्रदेश की जनता के लिए सरकारे कई कार्य करवाती रही है परन्तु शुध्दता के लिए जो र्काक्रम का बीडा उठाया है वह प्रशंसनीय है। उक्त विचार एडवोकेट गिरिशचन्द्र पुरोहित एवं दीपक परमार ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुध्द के लिए युध्द अभियान के तहत आम नागरिकाें की प्रतिक्रिया से रूबरू कराते हुए व्यक्त किए। उन्होने व्यापारियाें को हडताला का रास्ता छोडकर प्रदेश की जनता के हिताें को ध्यान में रखने का आह्वान किया। उन्होने बताया कि व्यापारियाें द्वारा बाजार बंद रखने से खाद्यान्न का भारी संकट खडा हो गया है इसे किसी भी स्थिति में न्यायोचित कदन नहीं कहा जा सकता है इसके लिए सरकार को दण्डात्मक कार्रवाई भी करनी पउे तो करनी चाहिए अन्यथा जनता व व्यापारियों के मध्य टकराव की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। उन्होने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए शुध्द के लिए युध्द अभियान को कठोरता से अंजाम तक पहुंचाने की मंशा जाहिर की।

त्रिपुरा सुन्दरी कल्लाजी मंदिर शिलान्यास एवं नव चण्डी महायज्ञ 30 को

राजसमन्द। जिला मुख्यालय के समीप स्थित देवथडी मार्ग पर अखिल भारतीय कल्लाजी सम्प्रदाय के आचार्य महन्त भीमसिंह चौहान के सान्निध्य में 30 जून को त्रिपुरा सुन्दरी कल्लाजी मंदिर का शिलान्यास एवं नव चण्डी महायज्ञ आयोजित किया जाएगा।
आयोजन समिति के देवेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि रोकडिया हनुमान महंत नारायण दास, कंकु केशर मां एवं शिवपूरी माताजी के सान्निध्य में होने वाले इस समारोह में जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी एवं नाथद्वारा विधायक कल्याणसिंह चौहान उपस्थित रहेंगे। उन्होने बताया कि प्रात: सवा नौ बजे भूमि पूजन होगा। इसके पश्चात नव चण्डी महायज्ञ, धर्मसभा और पूर्णाहूति कार्यक्रम के साथ समारोह का समापन होगा।

आम दुमानदार को डरने की जरूरत नहीं : बोहरा

राजसमन्द। अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसी बोहरा ने कहा कि शुध्द के लिए युध्द अभियान के तहत मिलावट खोरी करने वालों के विरूध्द ही कार्रवाई की जा रही है। बोहरा ने बताया कि उपभोक्ताआें का हक है कि उन्हें आम वस्तुएं वाजिब दाम पर तथा शुध्द मिले। मिलावटी खाद्य सामग्री की वजह से व्यक्ति की सेहत पर असर पडता है। उन्होने बताया कि ऐसे दकानदार जो सही वस्तुएं विक्रय करते है तो उन्हें दुकानें बन्द कर हडताल करने से आमजन परेशान होता है। अतिरिक्त जिला कलक्टर बोहरा ने कहा कि जिला प्रशासन के इस अभियान में सभी दुकानदार सहयोग करें। उन्होने बताया कि जिला प्रशासन की मंशा किसी व्यापारी को परेशान करना नहीं है लेकिन अशुध्दता की गलती करने वाले ही इस अभियान के लिए लक्षित है।

खाद्य वस्तुआ के लिए किशोरनगर में उपभोक्ता भण्डार प्रारंभ

राजसमन्द। आम जनता को खाद्य सामग्री पूर्णतया शुध्द एवं वाजिब दाम पर उपलब्ध कराने एवं व्यापारियों द्वारा बन्द के आह्वान को देखते हुए जिला कलक्टर आेंकार सिंह के निर्देश पर शुक्रवार से किशोरनगर मंडा में सहकारी उपभोक्ता भण्डार की जनरल वस्तुआें एवं खाद्य सामग्री की दुकान प्रारंभ हो गई है जहां सभी वस्तुएं प्रिन्टेंन्ट दर से कम दाम पर तथा पैकेटों में आम जनता को पूर्णतया शुध्द उपलब्ध होगी।
सहकारी समितियाें के रजिस्ट्रार मोतीलाल पुरोहित ने बताया कि किराणा व्यापारियाें की हडताल की वजह से आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसे लेकर यह दुकान खोली गई है। उन्होने बताया कि इस प्रकार की सहकारी उपभोक्ता की दो और दुकानें कांकरोली में भी एक दो दिन में शीघ्र खोली जाएगी जहां आम उपभोक्ताआें को वाजिब दाम पर सही एवं शुध्द वस्तुएं मिलेगी। शहरवासी किशोरनगर मंडा पर सहकारी उपभोक्ता की स्थापित दुकान से जनरल वस्तुआें के अलावा सभी खाद्य सामग्री वाजिब दाम पर क्रय कर सकते हैं।
सहकारी उपभोक्ता भंडार के प्रशासक भगवतीलाल स्वर्णकार ने बताया कि उपभोक्ताआें को परेशानी से बचाने के लिए उपभोक्ता भंडार खाद्य वस्तुआें की मोबाईल वाहन भी जरूरत पडी तो चलाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री माथुर को कांग्रेस ने दी श्रृध्दांजलि

राजसमन्द। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेसी नेता शिवचरण माथुर के निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी राजसमन्द की ओर से श्रृध्दांजलि सभा आयोजित की गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी ने माथुर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपूर्ण क्षति बताया। भाटी ने कहा कि माथुर पार्टी के प्रति वफादार एवं कुशल प्रशासक भी रहे। जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित श्रध्दांजलि सभा में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं नगर पार्षद प्रदीप पालीवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सनाढय, जिला महामंत्री गोकुल अहीर, ब्लॉक कांग्रेस रेलमगरा के उपाध्यक्ष शक्तिसिंह, पीपली आचार्यान इकाई अध्यक्ष मगनीराम कुमावत, रेलमगरा युवक कांग्रेंस ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, भंवरलाल देसान्तरी, ओम प्रकाश अग्रवाल, ललित पालीवाल, रमेश कुमावत, रतनलाल माली, प्रभुलाल कुमावत, ओबीसी प्रकोष्ठ रेलमगरा अध्यक्ष उदयलाल अहीर सहित सैकडाें कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति व परिवार जनाें को दुख सहन करन की कामना की।
युवक कांग्रेस के जिला प्रवक्ता प्रमोद पालीवाल ने भी शिवचरण माथुर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

मुक्केबाजी टीम का चयन पांच को

राजसमन्द। जिला सीनियर मुक्केबाजी टीम का चयन पांच जुलाई को प्रात: आठ बजे कांकरोली के बालकृष्ण स्टेडियम में किया जाएगा। जिला मुक्केबाजी संघ के सचिव भगवती लाल इस ट्रायल में 18 से 34 वर्ष तक के मुक्केबाज भाग ले सकेंगे। यह चयन ट्रायल 11 भार वर्गों 48 किग्रा, 51, 54, 57, 60, 64, 69, 75, 81, 91, +91 किग्रा में होगी। चयनित मुक्केबाजाें का एक माह का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा तत्पश्चात मुक्केबाजी टीम सात से नौ अगस्त तक देवगढ मे आयोजित होने वाली राय सीनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
संघ के अध्यक्ष अजय सोनी ने बताया कि राजसमन्द जिले में यह पहला अवसर है जिसमे मुक्केबाजी की राय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

Thursday, June 25, 2009

संवेदनशीलता का अनूठा उदाहरण

राजसमन्द। रुपए-पैसे की भागमभाग में आमतौर पर व्यक्ति अपने रिश्ते और संवेदना ही भूलता जा रहा है। वहीं गुरुवार शाम को जिला कलक्ट्रेट परिसर में जीव के प्रति दया भाव का एक अनूठा उदाहरण देखने को मिला।
वाकया कुछ यूं हुआ कि जिला कलक्ट्रेट में गुरुवार शाम एक कार्यालय में कबूतर घुस गया। उस वक्त कमरे में बिजली बंद होने से कबूतर एक पंखे पर बैठ गया। कुछ देर बाद जब बिजली आई तो कबूतर संभल नहीं पाया और पंखे की चपेट में आने से वह जख्मी होकर अचेत हो गया। इस पर सर्व शिक्षा अभियान का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दुर्गालाल, किशन गमेती तथा संतोष कुंवर ने जख्मी कबूतर को पकड़ कर उसे पानी पिलाकर करीब आध घंटे तक उसकी सुश्रुषा की। इसके बाद जब उसके पंखों में हरकत हुई तो उसे एक व्यवस्थित स्थान पर चुग्गा पानी की व्यवस्था कर बैठाया। इस अवसर पर सहायक परियोजना समन्वयक रमेश वैष्णव, नंदकिशोर राजपूत आदि ने भी सुश्रुषा में सहयोग दिया।

शैक्षिक समस्याओं के निराकरण की मांग

राजसमन्द। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की जिला तथा उपशाखा राजसमंद के प्रतिनिधिमण्डल ने बुधवार को जयपुर पहुंच वहां विभिन्न शैक्षिक समस्याओं को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल से वार्ता कर उन्हें ज्ञापन दिया।
संघ के जिलाध्यक्ष प्रभुगिरि गोस्वामी ने बताया कि जिले में चल रहे सामान्य शिक्षक से लेकर प्रधानाचार्यो एवं शिक्षा अधिकारियों के रिक्त पदों के बारे में अवगत कराया तथा कहा कि पदों के रिक्त होने की वजह से अध्ययन-अध्यापन से लेकर शिक्षकों की लम्बित प्रकरणों के निष्पादन में भी काफी बाधा पहुंच रही है। समानीकरण तथा तबादलों को लेकर भी शिक्षा मंत्री से एक स्पष्ट नीति तैयार किए जाने की मांग की गई। पंचायती शिक्षकों के लिए वेतन सहित अन्य भत्तों के लिए एक मुश्त बजट जारी करने, पदोन्नति के लिए अविलम्ब डीपीसी करने सहित शिक्षकों के लम्बित चले आ रहे चिकित्सा एवं यात्रा बिलों को पारित करने के लिए जीरो बजट आवंटित किए जाने की मांग की गई। प्रतिनिधिमण्डल में संगठन मंत्री गिरिजाशंकर पालीवाल, उप सभाध्यक्ष शिवदास वैरागी 'फरारा', मंत्री नारायण सिंह चुण्डावत, राजेन्द्र पालीवाल, रामचंद्र पानेरी, अशोक पालीवाल एवं प्रदेश मंत्री निरंजन पालीवाल सहित अन्य शिक्षक प्रतिनिधिमण्डल में मौजूद थे।

'शुध्द के लिए युध्द' अभियान के विरोध में विशाल दुपहिया वाहन रैली

राजसमन्द। जिला खाद्यान्न व्यापार मण्डल राजसमंद एवं होटल हलवाई एसोसिएशन राजसमंद के तत्वावधान में 'शुध्द के लिए युध्द' अभियान के विरोध में विशाल दुपहिया वाहन रैली निकाली गई। वहीं जिले की सभी दुकाने चौथे दिन भी बंद रही।
अभियान के विरोध में गुरुवार दिन में कृषि मण्डी यार्ड राजसमंद में सभी व्यापारी एकत्रित हुए तथा दिन में कृषि मण्डी यार्ड से दुपहिया वाहनों द्वारा रैली के रूप में रवाना हुए। रैली मुखर्जी चौराहा, कांकरोली बस स्टेण्ड, जलचक्की होते हुए राजनगर पुराना बस स्टेण्ड पर पहुंची। रैली में समस्त खाद्यान्न व्यापार मण्डल राजनगर, कांकरोली, धोइंदा, केलवा, मोरचणा, बडारडा, पीपरडा, आमेट, सरदारगढ़, मोही, कुंवारिया, कुरज, रेलमगरा, एमडी, केलवाडा, रीछेड, चारभुजा, गोमती चोराहा, सांयो का खेड़ा, कालिंजर आदि जगहों से व्यापारियों ने भाग लिया।
रैली रामेश्वर महादेव मंदिर पहुंच आम सभा में परिवर्तित हुई। सभा में आगे की रणनीति तैयार की गई, जिसके तहत सभी व्यापारियों ने स्वैच्छिक रूप से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय किया। सभा में प्रस्ताव लिया कि सांसद गोपाल सिंह शेखावत, विधायक गणेश सिंह परमार, श्रीमती किरण माहेश्वरी के सान्निध्य में जिला कलक्टर से इस अभियान में आठ विभागों के अधिकारी की बजाय सिर्फ रसद अधिकारी के साथ नमूना व बाट-माप वालो को ही साथ भेजकर शांतिपूर्वक इस अभियान को चलाने के लिए चर्चा की जावे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सभी व्यापारी शुध्द माल बेचते है और पैकिंग आइटम में कोई मिलावट है तो दायित्व निर्माता कम्पनियों का होना चाहिए। न कि रीटेलरव होलसेलर व्यापारी का। उपभोक्ताओं से व्यापारियों ने अपील कि है कि वह व्यापारी वर्ग को गलत नहीं समझे क्योंकि व्यापारी शुध्द माल बेच रहे है लेकिन इस अभियान में सेम्पल फेल होने पर व्यापारी पर कार्रवाई होती है न कि निर्माता कम्पनी के ऊपर। व्यापारी किसी भी अशुध्दता के लिए निर्माता कम्पनी व उत्पादकर्ता को जिम्मेदार ठहराने के लिए यह आंदोलन चला रहे है।

जार सादड़ी से 37 पव्वे शराब बरामद

राजसमन्द। जिले के देलवाड़ा क्षेत्र के जार सादड़ी गांव में अवैध रूप से 37 पव्वे परिवहन करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना पर सहायक उप निरीक्षक नारायण सिंह व पुलिस दल जार सादड़ी गांव पहुंचा जहां अवैध रूप से 37 पव्वे शराब ले जा रहे माल सिंह पुत्र गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से शराब जब्त की। माल सिंह को गुरुवार दिन में अदालत में पेश किया गया।
धोखाधड़ी : दिवेर थाने में मोयणा निवासी शंभू सिंह पुत्र तेज सिंह ने इंदर सिंह पुत्र तेज सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी से जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर का मामला दर्ज करवाया है।

बालिका नाड़ी में डूबी, लापता बालक का शव कुएं में मिला

राजसमन्द। जिले के खमनोर थाना क्षेत्र के सिरोही की भागल गांवगुड़ा में गुरुवार दिन में नाड़ी में डूबने से बालिका की मृत्यु हो गई जबकि देवगढ़ के झाकरा गांव में लापता तीन वर्षीय बालक का शव कुएं में मिला।
पुलिस के अनुसार सिरोही की भागल गांवगुड़ा मीरा (12) पुत्र भूरानाथ कालबेलिया गुरुवार दिन में गांव के पास नाड़ी में बकरियां चराने गई। दोपहर करीब एक बजे नाड़ी में नहाने के लिए उतरी। गहराई में चले जाने से वह डूब गई। घटना के वक्त पास में एक नौ साल का बालक बकरियां चरा रहा था। मीरा को डूबते देख ग्रामीणों को बताया जिस पर कई लोग मौके पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मीरा का शव बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।
इधर देवगढ़ क्षेत्र के झाकरा में बुधवार दिन से लापता दूधाराम गुर्जर का तीन वर्षीय पुत्र महेन्द्र का शव कुएं में मिला। पुलिस के अनुसार दूधाराम की पत्नी झाकरा में चल रहे नरेगा कार्य में कार्यरत है। बुधवार दिन में वह महेन्द्र को कुएं के समीप छाया में सुला कर गई। खेलते-खेलते महेन्द्र कुएं में गिर गया। नरेगा काम समाप्ति के उपरांत दूधाराम की पत्नी व अन्य श्रमिकों ने महेन्द्र की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।

मोटर साइकिल खडे ट्रक से टकराई, तीन घायल

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया-भीलवाड़ा मार्ग पर फियावड़ी गांव के समीप बुधवार रात को मोटर साइकिल खडे ट्रक से टकरा गई जिससे उस पर सवार तीन जने घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार कुंवारिया रेलवे स्टेशन निवासी शंकर लाल पुत्र लोगर भाट, उसका बेटा विष्णु भाट एवं साला सीताराम भाट बुधवार को मावली से मोटर साइकिल द्वारा कुंवारिया लौट रहे थे। फियावड़ी गांव के समीप सड़क किनारे खड़ा ट्रक अंधेरे में नहीं दिखने से मोटर साइकिल पीछे भिड़ गई जिससे तीनों घायल हो गए। शंकर को आरके चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने विष्णु की रिपोर्ट पर शंकर लाल के खिलाफ मामला दर्र्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

हत्या के आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में

राजसमन्द। समीपवर्ती पीपरड़ा गांव में एक होटल पर युवक की हत्या करने के मामले में तीन आरोपियों को अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए है।
पुलिस निरीक्षक निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि राजसमंद निवासी नरेन्द्र गुर्जर, हितेश सनाढय एवं शक्ति सिंह को गुरुवार दिन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। तीनों से बरामदगी एवं पूछताछ शेष नहीं मानते हुए अदालत ने तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए है। आल्हा ने बताया कि तीनों की निशानदेही से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून से सने कपड़े बरामद कर लिए है। उल्लेखनीय है कि पीपरड़ा स्थित न्यू ग्रीन होटल में खाने के पैसे की बात पर होटल मालिक से झगड़ा होने पर सुरेश जाट पर चाकू से वार किया जिससे उसकी मृत्यु अस्पताल ले जाते समय हो गई।

चातुर्मास के लिए साध्वी सोमलता का मंगल प्रवेश

राजसमन्द। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा कांकरोली में साध्वी सोमलता का वर्षावास के लिए मंगल प्रवेश गुरुवार सुबह हुआ।
साध्वी ने इस अवसर पर कहा कि भगवान की वाणी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए व अध्यात्मक की फसल तैयार करने के लिए जमीन को तेयार कर जमीन को उर्वरा करना होगा। इससे में इस तरह के बीज डाले कि आध्यात्म की अच्छी फसल तैयार हो सके।
साध्वी शकुंतला, साध्वी प्रेक्षा संचित यशा ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का प्रारंभ मंगलाचरण से हुआ। स्वागत सभा की ओर से सभाध्यक्ष महेन्द्र कोठारी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पदमचंद पटावरी ने चातुर्मास में करणीय कार्यो के बारे में विचार व्यक्त किए। सभा मंत्री विनोद बडाला, महिला मण्उल उपाध्यक्ष मंजू सामरा, तेयुप अध्यक्ष प्रमोद सोनी, लादूलाल मेहता, कन्या मण्डल ने गीतिका व वक्तव्य के माध्यम से साध्वी परिवार का स्वागत किया। संयोजन विनोद बडाला ने किया। इससे पहले साध्वी ने कमल तलाई से विहार कर बस स्टेण्ड, चौपाटी, नया बाजार होते हुए सभा भवन में मंगल प्रवेश किया।

मुनि सुरेश हरनावां का चातुर्मास प्रवेश एक जुलाई को

राजसमन्द। तेरापंथ धर्मसंघ के मुनि सुरेश कुमार हरनावा अपने सहयोगी मुनि सम्बोध कुमार, नवदीक्षित मुनि विनयरुचि के साथ एक जुलाई को राजनगर के बोधि स्थल में चातुर्मास प्रवेश करेंगे।
सुरेश कावडिया ने बताया कि इससे पहले मुनि वृंद 26 जून को सुशील नगर, 27 को रीरामनगर, 28 से 30 जून तक किशोरनगर में प्रवास करेंगे। एक जुलाई को सुबह आठ बजे चातुर्मास प्रवेश के लिए किशोरनगर से विहार करेंगे। सभा मंत्री रमेश चपलोत ने बताया कि चातुर्मास प्रवेश एवं पावस प्रवास को लेकर भिक्षु बोधि स्थल, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंाि महिला मण्डल, भिक्षु कन्या मण्डल, तेकिम, तेयुप ने तैयारियां शुरू कर दी है। मुनि वृंद के सान्निध्य में पांच जुलाई को आचार्य भिक्षु दिवस मनाया जाएगा।

बरसात की कामना को लेकर कुरज में यज्ञ अनुष्ठान

राजसमन्द। पर्याप्त बरसात की कामना को लेकर गुरुवार को समीपवर्ती कुरज कस्बे में गायत्री प्रज्ञा मण्डल की ओर से यज्ञ अनुष्ठान हुआ।
राजोरा मोहल्ला स्थित शिव मंदिर में गुरुवार शाम साढे छह से साढे सात बजे तक एक घंटे तक आयोजित इस अनुष्ठान में गायत्री मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ कर पूर्णाहुति दी गई तथा पर्याप्त बरसात एवं क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर शांता लाहोटी, कांता राजोरा, मधु गिरि गोस्वामी, शारदा सेन, गीता मंडोवरा, सीता जोशी, सुनीता न्याति सहित कई महिलाएं उपस्थित थी।

शुध्द के लिए युध्द अभियान का विरोध कर रहे व्यापारियों का लाइसेंस निरस्त करने की मांग

राजसमन्द। 'शुध्द के लिए युध्द' अभियान का विरोध कर रहे व्यापारियों के लाइसेंस निरस्त कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर दण्डित करने की मांग को लेकर लोक चेतना मंच राजसमंद के एक प्रतिनिधिमण्डल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।
मंच के जिलाध्यक्ष प्रजीत तिवारी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुध्द के लिए युध्द अभियान के तहत उपभोक्ताओं को शुध्द खाद्य सामग्री एवं प्रामाणिक वस्तु प्राप्त करने का अधिकार प्रदान किया जा रहा है। वहीं इस अभियान के खिलाफ व्यापारिक संगठनों ने आंदोलन शुरू कर दिया जो सर्वथा अनुचित है। राजसमंद जिला मुख्यालय एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों ने आवश्यक वस्तुओं की खुदरा किराणे की दुकानें विगत तीन दिन से बंद कर रखी है जिससे आम जनता को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। खाद्यान्न वस्तुओं की किमतें कई गुणा बढ़ चुकी है। तिवारी ने कहा कि उपभोक्ताओं को रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं सरकारी माध्यम से प्रदान की जावे तथा हठधर्मिता पर उतारू व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जावे। तिवारी ने बताया कि गुरुवार से दूध व्यवसायियों ने भी हड़ताल शुरू कर दी है दैनिक जीवन में यह सबसे महत्वपूर्ण वस्तु है तथा छोटे बच्चे, वृध्द और रोगियों के लिए आवश्यक है। ऐसे में उनकी हड़ताल पर रोक लगे तथा दोषी के खिलाफ एस्मा कानून के तहत कार्रवाई की जावे।
मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमण्डल में कमलेश पालीवाल, देवेन्द्र सालवी, ललित साहू, भरत पालीवाल, मनीष दाधीच, श्याम सुंदर पालीवाल, अमित सरूपरिया, गिरिशचंद्र पुरोहित आदि साथ थे।

साउथ जॉन महिला प्रशिक्षण शिविर का समापन

राजसमन्द। जिला क्रिकेट संघ व राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित दस दिवसीय साउथ जॉन महिला क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार को जेके टायर स्टेडियम पर हुआ।
आयोजन सचिव ने बताया कि दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान क्रिकेट संघ के लेवल प्रथम कॉच विजय शर्मा ने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया। सुबह फिटनेस सत्र में रनिंग, स्ट्रेचिंग, एरोबिक, अनएरोबिक रनिंग, स्टे्रटिक्स स्टे्रचिंग, पीएनएफ स्टे्रेचिंग तथा फिल्डिंग पर विशेष जोर दिया गया। सायंकालीन सत्र में बल्लेबाजी व गेंदबाजी का प्रशिक्षण दिया गया तथा सभी ड्रिल भी करवाई गई। समापन समारोह संघ के अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल व वरिष्ठ खिलाड़ी प्रदीप तैलंग के सान्निध्य में हुआ। इस अवसर पर संघ सचिव गिरिराज सनाढय व कोषाध्यक्ष फतहलाल टांक भी मौजूद थे। कोचिंग सहयोगी के रूप में ललित सनाढय, जितेन्द्र सनाढय, मुकेश पालीवाल, आशीष वासू व जयंत वासू ने अपनी सेवाएं दी।

बालाजी को 51 किलो आम का भोग

राजसमन्द। शहर के राजनगर क्षेत्र में चारभुजा बडा मंदिर में बालाजी का नाव मनोरथ में श्रध्दालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। नाव मनोरथ के तहत भगवान को 51 किलो आम का भोग भी धराया गया। मंदिर के माधवलाल मंत्री ने बताया कि रथयात्रा के उपलक्ष्य में श्री बालाजी मंदिर में नाव मनोरथ का आयोजन हुआ। प्रभु की राम, लक्ष्मण, जानकी व लड्डू भगवान नाव में बिराजे। इस अवसर पर कमल का शृंगार धराया गया। नाव मनोरथ के दर्शनार्थ श्रध्दालु महिला-पुरूषों की भीड़ उमड़ पड़ी। रात दस बजे आम प्रसाद का वितरण किया गया।

संकाय खोलने व विद्यालय क्रमोन्नय के लिए विधायक की पहल

राजसमन्द। भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व राजसमंद विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी ने राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न संकायों की स्वीकृति एवं क्रमोन्नत की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री भंवर लाल मेघवाल को पत्र प्रेषित किया है।
प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि विधायक किरण माहेश्वरी ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली एवं राजनगर में उच्च माध्यमिक स्तर पर मात्र एक विषय कला संकाय ही है। अन्य संकाय के अभाव बालिकाएं अपनी रूचि के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के अवसरों से वंचित रह जाती है। बालिकाओं की उच्च शिक्षाओं एवं स्वालम्बन के लिए विद्यालय में वाणिय एवं विज्ञान संकाय भी आवश्यक है। इसके अलावा विधायक ने अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत बामनटुकडा एवं इसी पंचायत के ग्राम डाबला में दोनों प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर पर क्रमोन्नत करने की मांग की है जिससे विशेष रूप से समीपवर्ती उच्च प्राथमिक विद्यालयों की अधिक दूरी एवं कई परिवारों के बच्चे गरीबी के कारण शिक्षा जारी नहीं रख पाते है।

Wednesday, June 24, 2009

चबूतरे से सिर के बल गिरी महिला की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के भीम थानान्तर्गत लसाडिया गांव में चिमनी से झुलसी महिला ने और लगेतखेडा में सिर के बल चबूतरे से गिर घायल हुई महिला ने उपचार के दौरान अजमेर चिकित्सालय में दम तोड दिया।
पुलिस सूत्राें ने बताया कि लसाडिया निवासी सीता (35) पत्नी दौलतसिंह गत 21 जून को चिमनी में केरोसीन भरते समय आग लगने से झुलस गयी जिसे उपचार के लिए अजमेर में भर्ती कराया था जिसकी बुधवार को मृत्यु हो गयी।
वहीं एक अन्य हादसे में लगेतखेडा निवासी नैना (35) पुत्री मंगलसिंह रावत घर के बाहर चबूतरे से सिर के बल नीचे गिर घायल हो गयी थी जिसे परिजन उपचार के लिए अजमेर ले गए थे, लेकिन उसकी भी बुधवार को इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।




मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया

राजसमन्द। भाजपा किसान मोर्चा राजसमन्द ने जनसंघ के संस्थापक स्व. श्यामाप्रसाद का बलिदान दिवस मनाया। मुखर्जी चौराहा स्थित मुखर्जी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को किसान मोर्चा के भानू पालीवाल ने पार्टी में आई कमजोरी को दूर करने एवं पार्टी को मजबूत कर आगे बढाने का आह्वान किया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष अशोक रांका, किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष श्यामसुन्दर पालीवाल, पसून्द के पूर्व सरपंच सुरेश जोशी, राजेन्द्र औदिच्य सहित सैकडाें कार्यकर्ता उपस्थित थे।

खाद्यान्न व्यापार मंडल ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजसमन्द। सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुध्द के लिए युध्द अभियान को लेकर जिला खाद्यान्न व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रकाश जैन, महामंत्री महेन्द्र देवपुरा एवं मंत्री दिनेश कुमावत ने बुधवार को जिला कलक्टर को प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अभियान का विरोध करते हुए उन्होने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट का काम ट्रेडिंग करने वाले नहीं बल्कि उत्पादन करने वाले करते हैं। व्यापारी शुध्द के लिए युध्द अभियान को निष्पक्ष तरीके से चलाने की मांग करते हैं। उन्होने ज्ञापन रिटेल या होलसेल व्यापारी की बजाय जिस कम्पनी द्वारा प्रोडक्ट पेक किया जाता है उस कम्पनी को सजा दिलाई जाने की मांग की है।

आरके मार्बल में हरित अभियान की शुरूआत

राजसमन्द। विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून को पर्यावरण के प्रति अपनी कटिबध्दता दर्शाते हुए आरके मार्बल ने चार जुलाई तक पर्यावरण जागरूकता माह मनाने का निर्णय लिया। उसी के तहत पर्यावरण जनचेतना जागरूकता अभियान में आरके मार्बल के उपाध्यक्ष (खान) परमानन्द पाटीदार, उपाध्यक्ष (उत्पादन) निर्मल जैन, उपाध्यक्ष (वित्त) आरबी मेहता, उपाध्यक्ष (अभियांत्रिकी) एके श्रीमाली एवं राघुवीर सिंह राठौड ने पर्यावरण संरक्षण के लिए आरके स्टेडियम पर वृक्षारोपण कर हरित अभियान 09 की शुरूआत की। साथ ही संस्थान के वरिष्ठ अधिकारीगणाें ने भी वृक्षारोपण कर इस श्रृंखला को आगे बढाते हुए अपनी वचनबध्दता को पूरा किया। सहायक प्रबंधक (सिविल) राजकुमार थलिया ने बताया कि हरित अभियान 09 के तहत आरके स्टेडियम व आस पास के क्षेत्र में अब तक कुल 1100 पौधे लगाए जा चुके है। प्लान्टेशन विभाग के अधिकारी मोतीलाल पालीवाल ने बताया कि नीम, सप्तपर्णी, अर्जुन एवं कचनार आदि प्रजाति के पौधों का वृक्षारोपण किया गया जिनकी ऊंचाई आठ से दस फीट रखी गई ताकि पौधाें व वृक्षाें की शीघ्र वृध्दि हो। संस्थानी की नीति पूरे क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट जोन के रूप में विकसित करना है।

युनिसेफ दल ने किया महिला एवं बाल विकास की विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन

राजसमन्द। महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत युनिसेफ द्वारा चलाई जा रही गतिविधियाें का मंगलवार को युनिसेफ के प्रतिनिधियाें ने निरीक्षण कर गतिविधियाें की सहभागिता के बारे में जानकारी ली। युनिसेफ से एडू आई बेग वेडर चिप ऑफ फिल्ड सर्विस युनिसेफ इण्डिया सेयुअल चिप युनिसेफ, शिक्षा विशेषज्ञ श्रीमती सलगना रॉय, पोषाहार विशेषज्ञ श्रीमती लक्ष्मी भवानी, डॉ अवतार सिंह दुआ एवं श्रीमती शिखा वाधवा ने समेंकित बाल विकास योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग में सचालित आंगनवाडी केन्द्र देलवाडा का अवलोकन कर बच्चाें की पोषाहार स्थिति, नामांकन, कुपोषण स्थिति में सुधार के लिए गतिविधियाें की सहभागिता के बारे में जानकारी ली साथ ही मार्ग दर्शन भी दिया। शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव में आ रही समस्या पर चर्चा भी की गई। इसी तरह युनिसेफ दल ने राजकीय चिकित्सालय नाथद्वारा का भी निरीक्षण किया गया। उन्होने जिला कलक्टर आेंकार सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी नाथद्वारा तथा उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास श्रीमती शीला चौधरी के साथ चर्चा की। जिला कलक्टर द्वारा प्रस्तावित किया गया कि जिले की प्रत्येक पीएचसी पर यदि एमटीसी होती है तो उपचार के लिए बालकों में वृध्दि होगी साथ ही नाथद्वारा हॉस्पीटल में चाईल्ड केयर सेन्टर जनाना अस्पताल में सुविधा होती है तो स्थानीय महिलाओं को उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पडेगा।

आनन्दमार्ग के साधकाें ने की झील परिक्रमा

राजसमन्द। आनन्दमार्ग के साधकाें ने मंगलवार शाम को राजसमन्द झील भरो भावना के साथ नाव में कीर्तन कर राजसमन्द झील की परिक्रमा की। परिक्रमा में साधक-साधिकाएं बाबा नाम केवलम कीर्तन कर रहे थे। कीर्तन में आचार्य अभय शंकरानन्द अवधूत, आचार्य गोपमयानन्द अवधूत एवं अवधूतिका आनन्द मधुमया, डॉ पुष्पा खिलनानी, मधु मालवीय, रमा नन्दवाना, श्रीमती हेतल, रमेश कुमावत, कमलेश गुर्जर, डॉ विजय खिलनानी, सुबोध, माधुरी, उपासना, रीनना, विभूति, प्रेम, कोशिकी, जया एवं चेतन्य ने भाग लिया।

योग प्रवेशिका एवं स्वास्थ्य संरक्षण प्रायोगिक परीक्षा आज

राजसमन्द। शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा संचालित दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाली योग प्रवेशिका एवं स्वास्थ्य संरक्षण की प्रायोगिक परीक्षा गुरूवार 25 जून को प्रात: सात बजे से प्रारंभ होगी। कार्यक्रम समन्वयक पूर्णिमा त्रिपाठी ने बताया कि दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के पांचो पाठयक्रमाें के अन्तर्गत 26 जून को प्रथम प्रश्न पत्र, 27 को द्वितीय तथा 28 को तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा प्रात: दस बजे से एक बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कार्यक्रम में 54 परीक्षार्थी जनवरी से जून 09 वाले बैच में प्रविष्ठ हाेंगे।

साध्वी सोमलता का चातुर्मासिक प्रवेश आज

राजसमन्द। साध्वी सोमलता का चातुर्मासिक प्रवेश गुरूवार 25 जून को प्रात: सत बजे नया बाजार स्थित तेरापंथ सभा भवन में होगा। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा कंाकरोली के अध्यक्ष महेन्द्र कोठारी ने बताया कि साध्वी सोमलता को हरकलाल भीकम कोठारी के निवास स्थान कमल तलाई से रैली के रूप में बस स्टेण्ड, चौपाटी होते हुए नया बाजार स्थित सभा भवन ले जाएंगे जहां उनका चातुर्मासिक प्रवेश होगा। प्रवेश के तुरन्त बाद धर्मसभा आयोजित की जाएगी जिसमें साध्वी का स्वागत अभिनन्दन होगा।

शुध्द के लिए युध्द अभियान के विरोध में रैली आज

राजसमन्द, 24 जून (प्रासं)। जिला खाद्यान्न व्यापार मंडल एवं होटल हलवाई एसोसिएशन राजसमन्द के संयुक्त तत्वावधान में राय सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुध्द के लिए युध्द अभियान के विरोध में गुरूवार 25 जून को सामूहिक रैली निकाली जाएगी। खाद्यान्न व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रकाश जैन ने बताया कि अभियान के विरोध में सभी अपने प्रतिष्ठान बन्द रख सामूहिक रैली के रूप में मुखर्जी चौराहा, बस स्टेण्ड, जलचक्की, कलेक्ट्री रोड, पुराना अस्पताल, दाणी चबुतरा होते हुए पुराना बस स्टेण्ड पहुंच आमसभा में परिवर्तित होगी।
कार्यकारिणी गठित : दूध डेयरी एवं मिठाई इलवाई एसोसिएशन की कार्यकारिणी बुधवार को गठित की गई जिसमें अध्यक्ष पद पर चुन्नी लाल पंचोली, कोषाध्यक्ष बालकृष्ण जूनिवाल एवं उपाध्यक्ष पद पर मनोहरलाल व्यास, लीलाधर पालीवाल, नाथूलाल साहू, महामंत्री राम पालीवाल, सचिव सुन्दर लाल साहू, सह सचिव चम्पालाल गुर्जर, संगठन मंत्री कन्हैयालाल पालीवाल, सलाहकार सनील मोदी एवं संरक्षण के पद पर लद्दाराम सहित दस कार्यकारिणी सदस्याें को मनोनीत किया गया।

पीपरडा में युवक की चाकू घोंपकर हत्या

राजसमन्द। समीपवर्ती पीपरडा के न्यू ग्रीन होटल पर सोमवार रात खाने के पैसे देने की बात पर हुए झगडे के दौरान नशे में धुत लोगों ने एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। हत्या के बाद मौके से फरार तीन आरोपियों को राजनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ नितीन दीप ब्लग्गन ने बताया कि सोमवार रात को देवपुरिया निवासी पिंटू पुत्र मांगी लाल जाट, जयचंद ओड और अमलोई निवासी सुरेश पुत्र भैरूलाल जाट पीपरडा स्थित न्यू ग्रीन होटल पर खाना खाने गए। इसी दौरान उदयपुर से कांकरोली जा रहे आसोटिया निवासी नरेन्द्र पुत्र भूर सिंह गुर्जर, राजनगर निवासी शक्ति सिंह पुत्र दिलेर जांगिड और आसोटिया निवासी हितेश पुत्र घनश्याम सनाढय भी खाना खाने के लिए न्यू ग्रीन होटल पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार नरेन्द्र व उसके साथी शराब पीते हुए खाना खा रहे थे कि इस दौरान सुरेश जाट खाने के पैसे देने के लिए होटल मालिक के पास पहुंचा जहां मालिक व सुरेश के बीच कहासुनी हो गई। इस पर नरेन्द्र व उसके साथी भी वहां पहुंच गए और सुरेश जाट के साथ हाथापाई करते हुए चाकू से वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सुरेश को तडफता देख नरेन्द्र, शक्ति सिंह और हितेश मौके से भाग गए। इधर घायल सुरेश को पिंटू, जयचंद ओड व अन्य लोगों ने आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक निरंजन प्रसाद आल्हा, उप निरीक्षक शक्ति सिंह, प्रेम सिंह, एएसआई नाथू सिंह, दलपत सिंह व पुलिस दल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर आरोपियों की तलाश शुरू करते हुए तीनों आरोपियों को राजनगर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंगलवार दिन में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।
तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। उन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

जमीन बेचने का झांसा देकर 55 हजार हडपे

राजसमंद। जमीन बेचने का झांसा देकर 55 हजार रुपए हडपने के आरोप में दम्पती के खिलाफ राजनगर थाने में मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस निरीक्षक निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि धोइंदा निवासी सुंदर लाल पुत्र दलीचंद पालीवाल ने रिपोर्ट दी कि दो वर्ष पूर्व नौगामा निवासी नानी गुर्जर व उसका पति भगवान लाल गुर्जर उसके घर आए और रुपए की आवश्यकता बताते हुए अपने कब्जेशुदा जमीन बेचने की बात कही। जमीन का सौदा 72 हजार 251 रुपए में तय हुआ और उसकी लिखापढी करवा ली। तदोपरांत दो किश्तों में 55 हजार 251 रुपए दे दिए। हाल ही में उसे ज्ञात हुआ कि जिस जमीन की उक्त दम्पती ने लिखापढी करवाई वह जमीन उनके नाम पर नहीं है। दोनों से पूर्व में दिए गए रुपए मांगे लेकिन वह टालमटोल कर रहे है।
चेक में कांट-फांस का मामला : राजनगर थाने में अमलोई निवासी गणेश पुत्र वरदी चंद गायरी ने रिपोर्ट दी कि मालीवाडा निवासी रमण लाल पुत्र हरिराम शर्मा को उसने ढाई वर्ष पूर्व एक चैक दिया जिसमें उसने कांट-फांस कर बैंक में प्रस्तुत किया। पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

कुएं में डूबने से महिला की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के खमनोर थानान्तर्गत झालाें की मदार गांव में कुएं में गिर डूबने से एक महिला की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्राें ने बताया कि झालाें की मदार निवासी दल्लुडी (20) पत्नी सोहनलाल गमेती बावडी से पानी भर सीढियां चढ रही थी तथी पैर फिसलने से कुएं में जा गिरी जिससे पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गयी।

फोरेस्ट एक्ट में चार गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले की रेलमगरा थाना पुलिस ने चार अलग-अलग स्थानाें पर गिली लकडी परिवहन करते चार व्यक्तियाें को गिरफ्तार कर उनके विरूध्द फोरेस्ट एक्ट में मामले दर्ज किए हैं।
रेलमगरा थानाधिकारी चांदमल ने बताया कि दरीबा में रतनलाल तेली, जीतावास में सोहनलाल धोबी, पछमता में मुबारिक खां व कालुराम सुथार के कब्जे से बगैर अनुज्ञा पत्र के गिली लकडी परिवहन करते जब्त की। चाराें के कब्जे से नौ क्विंटल गिली लकडी बरामद की।

बाईक चोर गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले की केलवा थाना पुलिस ने एक शातिर बाईक चोर को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ में अनेक दुपहिया वाहन चोरी की वारदाते खुलने की सम्भावना है। केलवा पुलिस ने गत दिनाें पसून्द स्थित कानसिंह की दुकान का ताला तोडकर मोटर साइकिल व मोबाईल चोरी करने के आरोप में सारण सिरयारी जिला पाली निवासी जितेन्द्र उर्फ गोपालसिंह को गिरफ्तार किया। केलवा थाने के एएसआई रतनसिंह वाहन चोर को लेकर पाली गए हैं जहां उसकी निशानदेही पर बरामदगी करनी है।

बहला फुसला कर बालिका को भगाया

राजसमन्द। जिले के केलवाडा थानान्तर्गत आंतरी ग्राम से एक युवक नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले गया।
ग्राम आंतरी निवासी छगनलाल आमेटा ने मामला दर्ज कराया कि उसकी पुत्री प्रात: शौच के लिए घर से निकली जिसे मनोज आमेटा नामक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी घर से तीस हजार रुपए की नगदी भी अपने साथ ले गयी।

रोजगार गारन्टी मेले की तैयारियां जोरों पर

राजसमन्द। भारत सरकार, राय सरकार, ग्राम पंचायत विजयपुरा एवं मजदूर किसान शक्ति संगठन के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार 25 जून को देवगढ कामलीघाट चौराहा स्थित बारानी चेतना केन्द्र में आयोजित रोजगार गारन्टी मेले की तैयारियां जोरो पर है। प्रात: दस बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित मेले में राय के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री सीपी जोशी एवं राय के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री भरत सिंह सहित कई अधिकारी भाग लेंगे।
मंगलवार को मजदूर किसान शक्ति संगठन की अरूणा राय, निखिल डे ने जिला कलक्टर आेंकार सिंह, पुलिस अधीक्षक नितिन दीप बलगन सहित कई अधिकारियों से चर्चा कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। इस दौरान जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियाें ने मेला स्थल एवं विजयपुरा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के हेलीपेड स्थल का जायजा लिया।
हेला-लगा पार्टी भाग लेगी : रोजगार गारन्टी मेले में दोसा जिले की प्रसिध्द हेला पार्टी के गायक कलाकार की 50 लोगाें की टोली अपने साज बाज के साथ रोजगार गारन्टी पर लिखे गाने प्रस्तुत करेंगे। वहीं जोधपुर की लोक गायक कलाकार लगा मांगणियार एण्ड पार्टी तथा लोकनांद समूह अहमदाबाद के प्रसिध्द जनवादी गायक चारूल भखाडा एवं विनय महाराज भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

श्री द्वारकाधीश पाटोत्सव समारोह 27 को

राजसमन्द। श्री द्वारकेश राष्ट्रीय साहित्य परिषद कांकरोली के तत्वावधान में आगामी 27 जून को जलचक्की स्थित चौमुखा महादेव मंदिर परिसर में प्रभु श्री द्वारकाधीश पाटोत्सव समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसी बोहरा होंगे, अध्यक्षता पूर्व न्यायाधीश बसंतीलाल बाबेल करेंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मेंे शिक्षाविद डॉ राकेश तैलंग, देवकीनंदन गुर्जर काका, विनोद सनाढय उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर लोक अधिकार मंच के राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्रसिंह कछवाहा मेवाड महाराणा राजसिंह व वल्लभ सम्प्रदाय तृतीयपीठ का पर्यावरण संरक्षण में योगदान पर पत्र वाचन प्रस्तुत करेंगे। संस्थापक फतहलाल गुर्जर अनोखा ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय मंच के कवियों का सम्मान किया जाएगा।

स्वैच्छिक रक्तदान की जागरूकता पर ही रूकेगा खून का कारोबार

राजसमन्द। रक्तदान के प्रति भ्रांतियाें को दूर कर स्वैच्छिक रक्तदान के लिए जागरूक होकर आमजन को जब तक इस कार्य के लिए प्रेरित नहीं किया जाएगा तब तक खून की मांग एवं आपूर्ति में अन्तर बना रहेगा एवं इसी कारण इसके गलत कारोबार को बढावा मिल रहा है। यह कहना है भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा के मानद सचिव राजकुमार दक का जो पिछले कई वर्षर्ों से राजसमन्द जिले में रक्तदान जागरूकता कार्य से जुडकर रक्तदान करवा रहे हैं। जिले के आमेट, सरदारगढ, राजनगर, कुरज, कांकरोली, देवगढ, कुंवारिया आदि क्षेत्राें में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाआें एवं छात्र संगठनाें के कार्यकर्ताआें को प्रेरित कर रक्तदान शिविर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं वहीं नाथद्वारा क्षेत्र में महावीर इन्टरनेशनल एवं अन्य संस्थाएं इसके लिए सदेव प्रयासरत रही है। यही कारण है कि जिले के रोगियाें को रक्त के लिए विशेष परिस्थितियों के अलावा कोई परेशानी नहीं होती है। राय के अनेक क्षेत्राें में खून के कारोबार का भंडाफोड होने पर दक का कहना है कि इसके लिए रोगी के परिजन यादा दोषी है जो अपने ही परिवार के सदस्य के लिए रक्तदान नहीं कर उसके लिए इधर उधर भटकते रहते हैं और ऐन केन प्रकारेण रक्त जुटाने की कौशिश करते हैं। ऐसे में वे सही तरीके से रक्त प्राप्त नहीं कर पाते हैं। दक का कहना है कि आज जब सरकार स्वास्थ्य शिक्षा प्रचार पर करोडाें रुपए खर्च कर रही है ऐसे में गांव गांव ढाणी-ढाणी के लोगों को आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, एएनएम, नर्सिंगकर्मी एवं चिकित्सा क्षेत्र जुडे लोगाें को प्रोत्साहित कर रक्तदान जागरूकता का कार्य सौंपे एवं उस क्षेत्र में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ जुडकर जिला मुख्यालय स्थित ब्लड बैंकों के लिए आवश्यक रक्त संग्रहण के लिए शिविर आयोजित करवाएं तो रक्त की कमी दूर हो सकेगी। दक बताते हैं कि उनका सपना है कि क्षेत्र के रोगियाें को आवश्यकता पडते ही तुरन्त एक बार बिना रिप्लेसमेंट के रक्त मिल जाए एवं तत्पश्चात वह स्वप्रेरित होकर पुन: रक्तदान करें। दक का कहना है कि अफसोस इस बात का है कि भ्रांतियाें के चलते ही पढे लिखे लोग तक रक्तदान से दूर हो जाते हैं। उनके पास अनेक अवसर ऐसे आए जब एक मां अपने एक बेटे के लिए दूसरे बेटे को रक्त नहीं देने देती है। वह कहती है कि चाहे जितने पेसे लग जाए पर रक्त इसे नहीं देने दूंगी। यही तरीका भाई के प्रति भाई का होता है। इसके विपरीत कई व्यक्ति ऐसे भी है जो हर समय किसी भी रोगी के लिए रक्तदान के लिए तत्पर रहते हैं। दक ने सरकार से मांग की है कि वह स्वैच्छिक रक्तदाताओं के लिए कोई प्रोत्साहन योजना लाकर उन्हें प्रेरित करें तो गलत तरीके से खून देने व प्राप्त करने पर रोक लग पाएगी।

जीवन विज्ञान शिविर सम्पन्न

राजसमन्द। प्रज्ञापर्व समारोह के दूसरे दिन एक दिवसीय प्रेक्षाध्यान जीवन विज्ञान शिविर गांधी सेवा सदन में मुनि जतनमल एवं मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि अणुव्रत महासमिति के अध्यक्ष डॉ महेन्द्र कर्णावट थे। डॉ कर्णावट ने शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रेक्षाध्यान के माध्यम से हम स्वयं से साक्षात्कार करते हैं तो जीवन विज्ञान के द्वारा हम जीवन को जीने की कलाएं सीखते हैं। आचार्य महाप्रज्ञ ने जीवन विज्ञान के माध्यम से हमें नया दर्शन दिया है जो समाज एवं राष्ट्र निर्माण की आधार शिला है। शिविर में 45 संगागीगण थे। जिन्हें महाप्राण ध्वनि, चैतन्य केन्द्र प्रज्ञा, कायोत्सर्ग, अनुप्रेक्षा, मुद्रा विज्ञान, ध्यान का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। मुनि आनंद कुमार, मुनि संबोध कुमार, मुनि सुरेश कुमार, देवीलाल कोठारी ने हंसने की कला का प्रशिक्षण दिया। डॉ महेन्द्र कर्णावट ने संतुलित आहार की विशद विवेचना की।
मुनि जतनमल ने कहा कि प्रेक्षाध्यान स्वयं से पहचान का मार्ग है जिससे एकाग्रता बढती है और मानसिक शांति मिलती है। ध्यान हमें विनय की दिशा में ले जाता है। शिविर में देवीलाल कोठारी, मोहनलाल पुरोहित, गणेशलाल बडाला, मोहनलाल लोधा, ब्रजेश वर्मा, पूरणमल सागर, जतनमल मालू, मनोहरलाल वागरेचा, लाड मेहता, पुष्पा कर्णावट, कांता बडोला, सीमा धोका, सुशीला बडाला, कल्पना कर्णावट, सुशीला सागर, पुष्पा वागरेचा उपस्थित थे। शिविर व्यवस्था में आबिद अली, जयप्रकाश, राजेश सनाढय का सहयोग रहा।

विधायक किरण ने सुने अभाव अभियोग

राजसमन्द। भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी ने मंगलवार को जन अभाव अभियोग सुने तथा क्षेत्र की पेयजल, निर्माण एवं अन्य समस्याओ का प्रस्ताव संबंधित अधिकारी को सौंपकर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि विधायक किरण ने विधायक कार्यालय पर जन सुनवाई की जिसमे बडारडा सरपंच हुकमसिंह एवं गोविन्द कुमावत ने बडारडा मे एक खाद-बीज का भण्डारण खोलने की, दो पानी के टेंकर चालू करवाने, होलीथडा मे मांगीलाल के मका से माताजी तक सीसी रोड बनवाने, रामावि मजा नान्दोडा मे बाउण्ड्रीवाल मरम्मत करवाने सहित कई निर्माण कार्यों को शीघ्र करवाने की मांग की। ग्राम पंचायत साकरोदा से हमेरसिंह एवं ग्रामवासियाें ने राप्रावि की नई स्वीकृति, पारेवडा बस स्टेण्ड पर सराई व हैण्डपम्प लगाने, पक्की नहर निर्माण की मांग की। ग्राम पंचायत महासतियाें की मादडी अमरतलाई मादडी बंजारा बस्ती से मादडी तक दुर्गा कच्छारा ने डामरीकरण की मांग की। वार्ड पंच रमेशदास ने पालीवाल मोहल्ला में हैण्डपम्प लगाने, ग्राम नान्दोडा में अघोषित बिजली कटौती बन्द करने, जय महेश मुक्ति धाम व्यवस्था समिति गाडरियावास साईड कुंवारिया अध्यक्ष परशराम काबरा में श्मशान में खुरंजा के लिए सीमेंट कंकरीट के लिए विधायक मद से मांग की। इसी तरह नाथूसिंह पंवार ने सांगठकला, मीना देवी प्रजापत ने ग्राम पंचायत कुंवारिया, सत्यनारायण कुमावत ने नगर पालिका क्षेत्र, पार्षद गोपी देवी कुमावत ने वार्ड नं9 17, ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष ललित सिंह चौहान ने भी अपने अपने क्षेत्र की समस्याआें सहित नए निर्माण की मांग की। इस पर विधायक किरण ने संबंधित अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर समस्या निस्तारण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दोरान भाजपा वरिष्ठ नेता डूंगरसिंह कर्णावट, कुंभलगढ प्रधान कमला जोशी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भानु पालीवाल, नपा उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिभाई पालीवाल, सत्यनारायण पूर्बिया, सरपंच महेश आचार्य, बोरज सरपंच मांगीलाल कुमावत, पार्षद गुलाबसिंह राव, पार्षद बालकृष्ण कुमावत, महिला मोर्चा प्रदेश प्रतिनिधि पुष्पा कर्णावट, गिरिराज कुमावत, धनसिंह राठौड, मानसिंह बारहठ, लीलावती ठाकुर सहित भाजपा कार्यकर्ताआें ने विधायक किरण को क्षेत्र की समस्याआें से अवगत कराया।

Tuesday, June 23, 2009

ट्रोमा यूनिट सहित अन्य सुविधाओं के प्रस्ताव बनाकर शीघ्र भिजवाए --जिला कलक्टर

राजसमन्द। जिला कलक्टर ओंकार सिंह ने आरएचएसड़ीपी, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं कार्यपालक इंजिनियर सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए है कि संयुक्त निदेशक योजना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएॅ जयपुर द्वारा राजकीय आरक़ेचिकित्सालय में बढाई जाने वाली सुविधाओं के लिए ह्व से 7 करोड रूपये प्रस्ताव शीघ्र भिजवाए।
जिला कलक्टर सोमवार को कलक्टे्रट में आयोजित मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सालय की सुविधाओं में सर्वप्रथम प्राथमिकता के आधार पर ट्रोमा यूनिट का निर्माण करवाया जाए तथा इसमें संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करें तत्पश्चात शिशु उपचार एवं महिला वार्ड बनाने के कार्य को किया जाए।
उन्होने नगरपालिका के अधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में शहरी जन सहभागिता योजना के तहत टुटी सड़क का डामरीकरण करने एवं वाहन स्टेण्ड पर टीनशेड लगाने के प्रस्ताव बनाकर दो दिवस के अन्दर अन्दर प्रस्तुत करें ताकि कार्यो की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियॉ जारी हो सके।
उन्होने प्रमुख चिकित्साधिकारी से कहा कि चिकित्सालय में विभिन्न प्रकार की रसीदों को काटने का कार्य हाथ से किया जा रहा इसके स्थान पर कम्प्यूटर से कराया जाना सुनिश्चित करें इसके लिए आवश्यक खरीद एवं कम्प्यूटर आपरेटर की भी व्यवस्था की जाए।
इसके अलावा बैंक में फिक्स डिपोजिट राशि, कॉटेज वार्ड, संविदा सेवाएॅ बढाने, सोसायटी के अधीन संचालित लाईफ लाईन फल्युड एवं ड्रग स्टोर की अवधि आदि बढाने तथा ब्लड बैंक रास्ते की तरफ कॉच का गेट लगाने का भी बैठक में अनुमोदन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएलसिरोया, प्रमुख चिकित्साधिकारी कमलेश चौहान, आरएचएसड़ीपीक़े डॉ अनिल जैन,कार्यपालक इंजिनियर एसएनमीणा, सहायक अभियंता नगरपालिका भरत टेपण, रेडक्रॉस सोसायटी के मानद सचिव राजकुमार दक सहित डॉक्टर उपस्थित थे

आमजन को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करें--सिंह

राजसमन्द। । जिला कलक्टर ने जलदाय, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलसंसाधन, कृषि, पशुपालन, चिकित्सा, रसद एवं नगरपालिकाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपनेर् कत्तव्य के प्रति निष्ठावान होकर जिले की दूर दराज की ढाणियों एवं मजरों में निवास करने वाले आमजन को अपने अपने विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित करें साथ ही उन्होने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने स्टॉफ को अपने अपने मुख्यालय पर ही रहने के लिए पाबन्द करें। वर्षाकाल का दौर शुरू होने वाला है यदि ऐसे में कही कोई घटना या अतिवृष्टि होती है तो तत्काल राहत कार्यो में लगकर उसे निपटाए यदि कोई कर्मचारी अपने मुख्यालय पर नही पाया गया तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी यदि कोई विशेष परिस्थिति बनती है तो अपने उच्चाधिकारियों से लिखित में सहमति लेकर ही मुख्यालय छोडे।
जिला कलक्टर सोमवार को कलक्टे्रट में आयोजित विभिन्न विभागों के आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होने अधिशाषी अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण जिले में पेयजल की कही कोई दिक्कत नही हो हर जरूरतमन्द को पर्याप्त पानी मिले इसके लिए स्वयं एवं अपने अधीनस्थ स्टॉफ को पाबन्द करें यदि कही से हैण्डपंप खराब होने की सूचना मिलती है तो उसे 24 घंटे के अन्दर अन्दर दुरस्त कराएॅ इसमें सामग्री की भी जरूरत हो तो तुरन्त सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था करें। उन्होने अधिशाषी अभियंता बाघेरी का नाका को भी निर्देश दिए उनके द्वारा दी जाने वाली सप्लाई चिन्हित सभी गांवो में समय पर हो यह सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने वर्षा ऋतु को देखते हुए अधिशाषी अभियंता जलसंसाधन को निर्देश दिए कि जिले के प्रत्येक तालाब पर पर्याप्त मात्रा में कट्टो को पहुंचाने उसमें भरने वाली सामग्री एकत्रित कर उसे किस जगह से भरना है जरूरत पडने पर कैसे लगाना है इन सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर योजना बनाकर रखे ताकि कही से भी अतिवृष्टि या तालाब से पानी रिसने की सूचना मिले तो तत्काल उस पर काबू पाया जा सके। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी।
उन्होने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि जिले में यदि कही से किसी प्रकार की मौसमी बीमारी की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल चिकित्सा दल को वहां भेजकर बीमारी पर काबू करें इसके लिए पर्याप्त दवाईयॉ एवं चिकित्साकर्मियों की उपलब्धता बनाए रखे।
सिंह ने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप जिले में खाद्य सामग्री, बाट माप, पंट्रोल-डीजल एवं अन्य वस्तुओं की जांच के लिए जो टीम बनी है वे बराबर जिले में भ्रमण कर सेम्पल ले यदि इसमें कोई व्यापारी दोषी पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमों के तहत सख्त कार्यवाही अमल में लाए, उसे किसी भी सूरत में किसी प्रकार की राहत नही दी जाए।
जिला कलक्टर ने कार्यपालक इंजिनियर लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वर्षा काल में यदि कही सडक टुट जाती है तो उसे प्राथमिकता से लेते हुए शीघ्र दुरस्त कराएॅ साथ ही विभाग द्वारा नरेगा योजना के तहत कराए जा रहे कार्यो में श्रमिको को टास्क के अनुसार पूरी मजदूरी समय पर मिले यह आवश्यक रूप से सुनिश्चित किया जाए। उन्होने उप निदेशक पशुपालन को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रो में नियमित रूप से उनका स्टॉफ भ्रमण्ा कर यह सुनिश्चित करें कि पशुओं में कोई बीमारी का प्रकोप तो नही है एवं नियमित रूप से पशुओं का टीकाकरण किया जाए।
जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि नाथद्वारा के शमशान घाट में पडे खम्भों को तत्काल वहा से हटाया जाए यह भी सुनिश्चित करें टैंकरो के माध्यम से जिस जिस पेयजल स्त्रोत से पानी लिया जा रहा है वहां पर्याप्त में मात्रा में विद्युत आपूर्ति बनी रहे, यह सुनिश्चित करें।
उन्होने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि अपने अधीनस्थ स्टॉफ पाबन्द करें कि मुख्यालय पर रहकर होने वाली फसल बुवाई, सही बीज खाद की जानकारी कृषको को दें तथा यदि कही अतिवृष्टि या अन्य कारणों से फसल का खराबा होता है तो उसका आंकलन कर रिपोर्ट शीघ्र प्रेषित कराएॅ।
जिला कलक्टर ने नगरपालिका के अधिकारी को निर्देश दिए कि शहर वर्षा ऋतु को देखते हुए सभी स्थल एवं नाले नालियॉ की पूर्ण साफ सफाई करावें ताकि वर्षा जल का कही भराव नही हो साथ ही मिट्टी के कट्टे भी भरकर विभिन्न स्थानों पर तैयार रखे ताकि किसी भी स्थिति से आसानी से निपटा जा सके। उन्होने कहा कि यदि कही पानी निकासी में किसी प्रकार अवरोध आ रहा है तो उसे तत्काल हटा लिया जाए।
सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि अतिवृष्टि से किसी भी विभाग की सम्पति को यदि क्षति पहुंचती है तो उसे प्राथमिकता से लेते हुए तत्काल दुरस्त कराएॅ ताकि आमजन को परेशानी का सामना नही करना पडे।
बैठक में कार्यपालक इंजिनियर लोक निर्माण, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशाषी अभियंता जलदायजलसंसाधन, सहायक अभियंता कृषिनगरपालिका सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

खिडकी तोड चोर स्वर्णाभूषण ले गये

राजसमन्द। कांकरोली आसोटिया स्थित एक मकान में खिडकी के रास्ते प्रवेश कर चोर स्वर्णाभूषण एवं दो हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेवानिवृत अध्यापिका अत्री कुमारी का परिवार रविवार को सोया हुआ था तथी चोरों ने खिडकी तोड मकान में प्रवेश किया तथा सोने-चांदी के आभूषण व दो हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गये। चोर जिस कमरे में चोरी कर रहे थे उसी के समीप दूसरे वाले कमरे में परिजन सोए हुए थे लेकिन चोंरों ने इतनी सफाई से काम किया कि गृह स्वामी को पता ही नहीं चला।
गिरफ्तार : देलवाडा थाना पुलिस ने बडवालिया गांव निवासी कालुनाथ कालबेलिया को दो गोईली वन्यजीव प्राणी के साथ गिरफ्तार किया।

केबीनेट मंत्री जोशी के नाथद्वारा आगमन पर सम्मान समारोह कार्यक्रम

राजसमन्द। केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री डॉ सीपी जोशी के मंत्री के रूप में नाथद्वारा में प्रथम आगमन पर मार्बल टे्रडर्स एसोसिएशन राजसमन्द की ओर से श्रीनाथ वाटिका में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एसोसिशएशन के सदस्य अमित पगारिया, दिनेश बडाला, रामचन्द्र पालीवाल, तनसुख बोहरा, दिनेश कोठारी, गोविन्द सनाढय, सुशील बडाला आदि ने केबीनेट मंत्री जोशी का मेवाडी पगडी पहनाकर, इकलाई व राधेकृष्ण की छवि भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। साथ ही मार्बल व्यवसाय व क्षेत्र की समस्याआें से अवगत कराते हुए इनके निराकरण के लिए ज्ञापन भी सौंपा ।
युवक कांग्र्रेस : केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री डॉ सीपी जोशी के नाथद्वारा आगमन पर युवक कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं नगर पार्षद रमेश पहाडिया, पार्षद ब्रजेश पालीवाल आदि कार्यकर्ताआें ने स्वागत किया।

लोक अधिकार मंच की मासिक बैठक एवं संगोष्ठी

राजसमन्द। लोक अधिकार मंच की मासिक बैठक एवं संगोष्ठी रविवार शाम को चौमुखा महादेव मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि लोक अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बसन्तीलाल बाबेल थे तथा अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सम्पत लङ्ढा ने की। बैठक में राजसमन्द झील संरक्षण के जिला प्रशासन द्वारा प्रेरित अभियान पर चर्चा की गई। अभियान में राजसमन्द झील जलागम क्षेत्र के अवरूध्द नालाें को मार्बल व्यवसायियाें के सहयोग से खोलने में जिला प्रशासन की भूमिका की प्रशंसा की। बैठक को सम्पत लङ्ढा, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बाबेल ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीएल सरूपरिया, राजसमन्द झील संरक्षण समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेशचन्द्र खण्डेलवाल, राजसमन्द मंच के अध्यक्ष फतहलाल गुर्जर अनोखा, सचिव नवनीत कुमार जोशी, उपाध्यक्ष प्रहलादराय मून्दडा, केन्द्रीय लोक अधिकार मंच के दिनेश चन्द्र सनाढय, जिला संचालक गणपत धर्मावत, केशवलाल बागोरा, सुन्दरलाल लोढा आदि उपस्थित थे। संचालन जिला महासचिव कन्हैयालाल त्रिपाठी ने किया।

राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर दो सूत्री एवं 14 सूत्री ज्ञापन सौंपा

राजसमन्द। महाराणा प्रताप राष्ट्रीय स्मारक लोकार्पण कार्यक्रम में आए केन्द्रीय मंत्री डॉ सीपी जोशी, पर्यटन मंत्री श्रीमती बीना काक, सांसद गोपालसिंह शेखावत एवं अन्य विधायकों को अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश महामंत्री डॉ राजेन्द्र बारहठ के नेतृत्व एवं राजस्थानी चिंतन परिषद जिला पाटवी राजेन्द्र सिंह चारण के सान्निध्य में दो सूृत्री एवं 14 सूत्री मांगपत्र दिया। ज्ञापन में बताया कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री डॉ सीपी जोशी एवं सांसद गोपालसिंह शेखावत को सौंपे दो सूत्री ज्ञापन मे राजस्थानी को अनुसूची में जोडे जाने तथा डीडी राजस्थान को डीडी राजस्थानी किया जाकर राजस्थानी कार्यक्रमाें को वरियता देने की मांग की। तत्पश्चात पर्यटन मंत्री बीना काक को 14 सूत्री कार्यक्रम मांग पत्र ज्ञापन सौंपा गया जिसमें केन्द्र को मान्यता के लिए दबाव, कक्षा एक से अनिवार्य विषय के रूप में राजस्थानी लागू करने, विद्यालय महाविद्यालय में राजस्थानी शिक्षकाें के रिक्त पद भरे जाने सहित 14 सूत्री मांगपत्र के बिन्दुआें को पूरा करने की मांग की। ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में संभाग पाटवी मोटयार परिषद के घनश्याम सिंह भीण्डर, कमलेन्द्र सिंह पंवार शक्तिसिंह कारोई आदि शामिल थे।

आचार्य महाप्रज्ञ का जीवन एक दर्शन : मुनि जतनमल

राजसमन्द। भिक्षु बोधि स्थल, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आचार्य महाप्रज्ञ का 90 वां जन्म दिवस प्रज्ञा दिवस के रूप में गांधी सेवा सदन में मुनि जतनमल, मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में मनाया गया। समारोह को सम्बोधित करतें हुए मुनि जतनमल ने कहा कि हम खुशनसीब है कि हमें एक दार्शनिक आचार्य अनुशास्ता मिले। आचार्य महाप्रज्ञ का जीवन अपने आप ममें एक दर्शन है जिस पर आज सैंकडों छात्र पीएचडी कर रहे हैं। मुनि सुरेश कुमार ने कहा कि आचार्य महाप्रज्ञ को समुची दुनिया आज समस्याआें के समाधान के लिए उम्मीद भरी नजराें से देख रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भिक्षु बोधि स्थल कार्यवाहक अध्यक्ष एवं एडवोकेट डूंगरसिंह कर्णावट ने कहा कि आचार्य महाप्रज्ञ कलम के धनी है। उनके होठो र सरस्वती सदेव विराजमान रहती है। डॉ महेन्द्र कर्णावट, सदन उपमंत्री आबिद अली ने समागत अतिथियाें का साहित्य, शाल्यार्पण कर सम्मान किया। मंच संचालन मेवाड कान्फ्रेंस के उपमंत्री गणपत धर्मावत ने किया।
भक्ति संध्या : भक्ति संध्या का आगाज कन्या मंडल के समूह गीत से हुआ। भक्ति संध्या में निर्मल सुतरिया ने संगायित पज्ञा दिवस मनाये, भक्ति की है रात बाबा आज थाने आनो है तथा संजय भानावत के ओ बालू नंदन लो अभिनंदन, मुनि सुरेश कुमार ने जगतारण आवतरियो शहनाई बाजी घर घर में, मुनि आनंद कुमार ने देवता तुम ही ह्दय केहार हो, मुनि सम्बोध कुमार ने जिस रंग में रंगी ये रीत उस रंग की है कुछ खास बात गीत प्रस्तुत किया।

शिक्षिकाओं के साक्षात्कार में उमडा महिलाओं का सैलाब

राजसमन्द। सर्व शिक्षा अभियान राजसमंद के क्षेत्राधीन संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास एवं विद्यालय में शिक्षिका एवं सहायक कार्मिकों के लिए सोमवार को हुए साक्षात्कार में महिला आशार्थियों की भीड उमड पडी और दिन भर सर्व शिक्षा अभियान में रेलमपेल रही।
जिला परियोजना समन्वयक शंकरलाल सनाढय ने बताया कि कस्तूरबां गांधी मॉडल प्रथम भीम, देवगढ, खमनोर, रेलमगरा एवं राजसमंद तथा मॉडल तृतीय आमेट, चारभुजा में अंग्रेजी, विज्ञान, गणित विषय की शिक्षिकाओं, कूक, हेल्पर व सहायिका के लिए सोमवार को उपखण्ड अधिकारी मगनलाल योगी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा घनश्याम दैया, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक राजेश कटारा, सहायक जिला परियोजना समन्वयक रमेश वैष्णव ने साक्षात्कार लिए।
केजीबीवी कार्यम प्रभारी राधा अग्रवाल ने बताया कि शिक्षिकाओं के लिए 73 महिला आशार्थियों ने आवेदन किया, जबकि सहायक कर्मचारी में 18 महिला-पुरूषों ने आवेदन किया। इस अवसर पर सहायक परियोजना समन्वयक कालू सिंह राणावत, नंदकिशोर सिंह राजपूत, केके गौड ने भी सहयोग दिया।

डकैती व लूट के आरोपियों को सात वर्ष की कैद

राजसमन्द। । जिले के रेलमगरा क्षेत्र के सोनियाणा-खडबामणिया सरहद पर चार माह पूर्व हुई डकैती एवं लूट के मामले में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश (फास्ट ट्रेक) चंद्रशोखर शर्मा ने तीन जनों को दोषी मानते हुए सात वर्ष की कैद एवं आठ-आठ हजार रुपए का अर्थदण्ड दिया।
अपर लोक अभियोजक बापूलाल ओस्तवाल ने बताया कि चार फरवरी 09 को सोनियाणा निवासी शंभू सिंह राजपूत पुत्र राम सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका सिजारी मांगीलाल पुत्र रता भील तीन फरवरी 09 की रात खेतों की रखवाली करने गया। उस वक्त उसके पास बंदूक भी थी। रात करीब डेढ बजे सिजारी के बेटे कालूराम ने फोन पर सूचना दी कि उसके पिता सोए हुए थे कि चोर आए और मारपीट कर मांगीलाल के गले से मादलिया व बंदूक ले गए। इस पर वह और जोरावर सिंह मांगीलाल के घर पहुंचे जहां वह घायल अवस्था में था। उसे रेलमगरा चिकित्सालय के लिए रवाना किया और वह, जोरावर सिंह, कालूराम एवं अन्य ने पुलिस को सूचित कर डकैतों की तलाश शुरू की। छतरी खेडा से चार किमी आगे डकैतों का पीछा कर घेराबंदी कर काबरा निवासी देवा पुत्र भगवान वागरिया, सलोदा खमनोर निवासी भीमा पुत्र लोगर वागरिया एवं ओडवाडिया डबोक निवासी राजु पुत्र छगन वागरिया को पकड लिया। तीनों की तलाशी ली तो देवा के कब्जे से सोने का मादलिया मिला। पुलिस ने मामले की तफ्तीश कर अदालत में चालान पेश किया। अभियोजन पक्ष की ओर से 13 गवाह एवं बचाव पक्ष की ओर से तीन गवाह पेश हुए। अदालत ने दोनों पक्षों के तर्क सुनने के उपरांत तीनों आरोपियों के खिलाफ जुर्म प्रमाणित मानते हुए विभिन्न धाराओं में सात-सात वर्ष का कारावास एवं आठ-आठ हजार रुपए का अर्थदण्ड दिया। अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक बापूलाल ओस्तवाल ने पैरवी की।

रोडवेज सेवा प्रारंभ करने की मांग

राजसमन्द। समीपवर्ती गांव कुरज में भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष मधुगिरी गोस्वमी ने सोमवार को प्रबन्ध निदेशक राजस्थान राय पथ परिवहन निगम एवं मुख्य प्रबन्धक चित्तोडगढ आगार को पत्र लिखकर कुरज से चित्तोडगढ (साधारण सेवा) वाया रेलमगरा, पछमता, गिलुण्ड, धमाणा, कपासन होकर रोडवेज सेवा प्रारंभ करने की मांग की है। पत्र में बताया कि बस सेवा प्रारंभ होने से आसपास के जूणदा, जीतावास, गोगाथला, खण्डेल, लापस्या, पीपली अहिरान, बैठूम्बी, मउ, मालीखेडा, मोर्रा आदि ग्रामीण क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी।

बालाजी के मंदिर में नाव मनोरथ 24 को

राजसमन्द। राजनगर स्थित श्री चारभुजा बडा मंदिर पर मंगलवार को प्रभु बालाजी को विशेष श्रंगार धराया जाएगा माधव लाल मंत्री ने बताया कि प्रात: आठ बजे सुन्दर काण्ड का पाठ आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में बुधवार 24 जून को शाम चार ब्रजे से बालाजी के मंदिर में नाव मनोरथ की झांकी सजाई जाएगी। उन्होने बताया कि इस अवसर पर प्रभु बालाजी को 51 किलो आम का भोग लगाया जाएगा।

सोमवती अमावस्या पर पूजा अर्चना

राजसमन्द। समीपवर्ती गांव कुरज में सोमवती अमावस्या पर स्थानीय धर्मप्रेमी महिलाआें ने नये वस्त्र पहनकर हाथ मे पूजा की थाली सजाकर बस स्टेण्ड पर यादव मोहल्ले पर पीपल की पूजा अर्चना विधि विधान से की।
पूजन सामग्री में कंकू कच्चा सूत, सोपारी, चावल, फल, तांबे के लोटे मे पानी दुध, घी ले पीपल के गीत गाती हुई 108 परिक्रमा लगाई। उसके बाद पत्थराें की पतवारी बनाकर पूजा की गई। इस अवसर पर गांव की मधुगिरी गोस्वामी, कान्ता राजोरा, शान्ता सेन, शान्ता सालवी, कला राजोरा आदि अनेक महिलाआें ने व्रत रखा एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।

Sunday, June 21, 2009

ओवर लोडिंग को लेकर सख्त हुआ परिवहन विभाग

राजसमन्द। ओवर लोडिंग के विरूध्द चल रहे रायव्यापी अभियान के तहत राजसमन्द में भी परिवहन विभाग की सख्ती के चलते जिले में मार्बल लदान प्रभावित हुआ है। वहीं परिवहन विभाग ने ओवर लोडिंग के विरूध्द सख्त रवैया अपनाते हुए सभी प्रमुख मार्गों सहित अन्दरूनी ग्रामीण सडक मार्गों पर भी विभाग के निरीक्षकाें को तैनात कर रखा है जिससे ओवर लोडिंग वाहनाें का चोरी-छिपे निकलना भी मुश्किल हो गया है।
राजसमन्द से प्रतिदिन बडी संख्या में ट्रकें माब्रल लदान कर देश भर में विभिन्न स्थानाें के लिए रवाना होती है जिनमें कुछ ट्रकें ओवर लोडिंग मार्बल परिवहन करती है। राय सरकार ने ओवर लोडिंग के खिलाफ गत 22 मई से अभियान की शुरूआत की तो राजसमन्द परिवहन विभाग की जिम्मेदारी भी बढ गई। मार्बल व्यवसाय में वजन का कोई निर्धारित मापदंड नहीं है ऐसे में अक्सर मार्बल लदान के बाद ट्रके ओवर लोडिंग हो जाती है। मार्बल व्यवसाय से जुडे व्यवसायी प्रमुख राजनीतिक दलाें के पदाधिकारी एवं प्रभावशाली लोग है, उनके वाहनाें को रोकना या उनके कार्य में हस्तक्षेप करना परिवहन विभाग के लिए दुष्कर कार्य है लेकिन जिला परिवहन अधिकारी कन्हैयालाल चौहान, एवं निरीक्षक श्यामसिंह हाडा, घासीराम शर्मा आदि परिवहन कर्मी कानून की पालना कराने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड रहे हैं।
ओवर लोडिंग ट्रकों से मार्बल खाली कराया जा रहा है वाहनों को सीज कर फोटोग्राफी की जा रही है। वहीं चालान कर जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। अब तक चालान कर वाहनाें को छोड दिया जाता था लेकिन अभियान के दौरान जब्त भार वाहन कोर्ट के माध्यम से मुक्त हो रहे हैं। शनिवार रात्रि को निरीक्षक घासीराम शर्मा ने रामेश्वर महादेव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग से दो ट्रकाें को ओवर लोडिंग होने पर रोका और सीधे परिवहन कार्यालय ले गए। भार वाहना के साथ ही क्षमता से अधिक सवारियां ढोने वाली जीपा, बसा एवं अन्य यात्री वाहना के विरूध्द भी कार्रवाई की जा रही है। इन वाहनाें के पंजीयन प्रमाण पत्र एवं चालकों के लाइसेंस निरस्त किए जा रहे हैं।
जिला परिवहन अधिकारी चौहान ने मार्बल व्यवसायियाें से अपील की है कि नाहक परेशानी से बचने के लिए क्षमता के अनुसार की माल परिवहन करें।
इधर मार्बल टे्रडर्स एसोसिएशन के कैलाश निष्कलंक ने बताया कि अभियान से मार्बल व्यवसायिया को कठिनाईयाें का सामना करना पड रहा है। मार्बल को साईज के अनुसार वजन में फिक्स नहीं किया जा सकता। क्याेंकि ट्रकों में पेकिंग की वजह से वजन बढना लाजमी है। इसी के मद्देनजर पूर्व भाजपा सरकार ने 10 हजार रुपए मासिक शुल्क वसूल कर ओवर लोडिंग वाहनाें को भी राय में परिवहन की छूट प्रदान की थी। निष्कलंक ने कहा कि व्यवसायी हित में राय सरकार को भी इस प्रकार की कोई व्यवस्था लागू करनी चाहिए ताकि सरकार को राजस्व भी प्राप्त हो और मंदी के दौर में मार्बल व्यवसाय भी चलता रहे। उन्होने बताया कि अभियान के कारण ट्रांसपोर्ट कम्पनिया ने भी भाडा बढा दिया है। जिससे भी मार्बल लदान में कमी आई।