Saturday, January 31, 2009

श्रेष्ठ ज्ञानार्थी सुश्री पूजा दक सम्मानित

राजसमन्द। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा की ओर से देश भर में संचालित ज्ञानशालाआंð में वर्ष 2007-08 के दौरान श्रेष्ठ ज्ञानार्थी के रूप में चयनित राजनगर निवासी सुश्री पूजा दक पुत्री सुशील कुमार दक को शुक्रवार को बीदासर शहर में तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाप्रज्ञ एवं युवाचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में सम्मानित किया गया। भिक्षु बोधि स्थल अध्यक्ष सुरेशचन्द्र कावडिया ने बताया कि तेरापंथी महासभा कोलकाता के अध्यक्ष जसकरण चोपडा एवं ज्ञानशाला राष्ट्रीय संयोजक सोहनराज चौपडा ने प्रशस्तिका प्रदान कर सम्मान किया।

मोहन बाई को समाधिनिष्ठ श्राविका की अलंकरण

राजसमन्द। आचार्य महाप्रज्ञ के सान्निध्य में बीदासर नागौर में आयोजित श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा कोलकाता के 95 वें वार्षिक अधिवेशन के अवसर पर केलवा निवासी स्व. श्रीमती मोहनबाई बोहरा को समाधिनिष्ठ श्राविका के अलंकरण से अलंकृत किया। श्रीमती बोहरा के पुत्र भैरूलाल, सम्पतलाल, तेजकरण एवं चांदमल बोहरा ने यह सम्मान ग्रहण किया। आचार्य महाप्रज्ञ ने कहा कि पहली बार इस तरह का अलंकरण दिया जा रहा है। इस अवसर पर कन्हैयालाल कच्छारा, मांगीलाल सिंघवी, सम्पतलाल सिंघवी, उदय लाल चपलोत, देवेन्द्र कच्छारा, अनिल सियाल, हंसराज, तनसुख बोहरा, नरेन्द्र बोहरा सहित सैंकड़ों श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।

मुम्बई के पत्रकार की राजसमन्द में सडक हादसे में मृत्यु, पत्नी सहित तीन घायल

राजसमन्द। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर जिले के केलवा कस्बे के समीप शनिवार शाम एक कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई जिससे उसमें सवार टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार विले पार्ले मुम्बई निवासी जवाहर खोदानी (48) की मृत्यु हो गई जबकि उनकी पत्नी उषा (43), बेटी सिद्धि (15) एवं कार चालक विरार निवासी गोविंद पाटिल गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे के बाद राजमार्ग से केलवा आ रहे श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष ललित चोरड़िया ने पुलिस एवं आपातकालीन सेवा 108 को सूचना दी और घायल हालात में पड़े जवाहर खोदानी और चालक गोविंद को कार से लेकर केलवा चिकित्सालय पहुंचे लेकिन वहां सभी कक्षों पर ताला देख कर ललित चोरडिया ने बिना कोई देर किए सीधे आरके चिकित्सालय ले गए।इधर सूचना मिलने पर केलवा थानाधिकारी, आपातकालीन सेवा की एम्बूलेंस मौके पर पहुंची और घायल उषा और सिद्धि को आरके चिकित्सालय लाया गया। आरके चिकित्सालय में उपचार के दौरान जवाहर खोदानी ने दम तोड़ दिया। वहीं घायल उषा, सिद्धि और चालक गोविंद पाटिल को चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के लिए रेफर कर दिया। इधर सूचना मिलने पर रेडक्रॉस सोसायटी के मानद सचिव राजकुमार दक, समाजसेवी दिनेश चोरडिया भी चिकित्सालय पहुंचे और घायलों के उपचार में सहयोग किया। पुलिस ने खोदानी के परिजनों को सूचना दे दी है। इधर पुलिस ने बताया कि खोदानी और उनका परिवार नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन के उपरांत जयपुर जा रहे थे। तेज ब्रेक की आवाज से चौंक पड़े ः प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम करीब छह बजे अचानक तेज ब्रेक की आवाज सुनकर वह चौंक पड़े वह कुछ समझ पाते इससे पहले इंडिका कार लहराती हुई पुल से नीचे गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक ने एक मोटर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में तेज ब्रेक लगाए लेकिन कार अनियंत्रित हो गई और पुल से नीचे गिर गई।डॉक्टरों की संवेदनहीनता ः हादसे के बाद श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष ललित चोरड़िया ने पुलिस को सूचना दी वहीं स्थानीय लोगों ने भी केलवा चिकित्सालय के चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टॉफ को सूचना दी। इसके बावजूद जब घायलों को केलवा चिकित्सालय लेकर गए तो वहां कमरों के ताले लगे हुए थे। डॉक्टरों व नर्सिंग स्टॉफ की संवेदनहीनता पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्ति किया।

पालीवाल समाज की खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न वर्ग ने उल्लास से लिया भाग

राजसमन्द। पालीवाल नवयुवक मंडल राजसमन्द की ओर से मनाए जा रहे बसंतोत्सव के अन्तर्गत शनिवार को विभन्न खेल प्रतियोगिताओ का अयोजन हुआ। पालीवाल समाज के मीडिया प्रभारी निर्मल पालीवाल ने बताया कि फुटबाल का मैच द्वारकेश क्लब व शिवम क्लब के बीच हुआ जो टाई रहा जिसका फैसला पेनाल्टी स्ट्रॉक से हुआ जिसमें द्वारकेश क्लब विजयी रहा, जिसमें नंदलाल पालीवाल बेस्ट स्कॉरर रहे। क्रिकेट में आशीर्वाद किशोरनगर ने धोरा मोहल्ला, धोइन्दा ने केलवा को पराजित किया। क्रिकेट के पहले सेमी फाइनल में हरिओम मार्शल ने आशीर्वाद क्लब किशोरनगर को हरा फाइलन में प्रवेश किया। रविवार को महिला एवं युवतियें के लिए रस्साकसी, चेयर रेस, जलेबी रेस, रंगोली, मेहन्दी सहित विभिन्न प्रतियोगिताआंð का आयोजन ंð होगा।

किरण माहेश्वरी करेगी रेलमगरा और राजसमन्द का दौरा

राजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक किरण माहेश्वरी दो से चार फरवरी तक राजसमन्द-रेलमगरा क्षेत्र में प्रवास करेंगी।भाजपा मीडिया जिला संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि विधायक किरण एक फरवरी को दोपहर तीन बजे उदयपुर में सेवा भारती चिकित्सालय के लोकार्पण के पश्चात सोमवार दो फरवरी प्रातः दस बजे पिपलांत्री पंचायत के उमठी गांव का दौरा करेगी। दोपहर एक बजे कांकरोली में तेली समाज के सम्मेलन में और सायं साढे पांच बजे बीएन गर्ल्स कॉलेज राजसमन्द की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मुमल 2009 में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी। तीन फरवरी मंगलवार को रेलमगरा क्षेत्र में प्रातः से दो बजे तक कोटडी पंचायत एवं तीन बजे से सायं सात बजे तक काबरा पंचायत के विभिन्न गांवें का दौरा करेगी। दो व तीन फरवरी को रात्रि विश्राम राजसमन्द में होगा। चार फरवरी बधुवार को भी रेलमगरा क्षेत्र में प्रातः नौ बजे खण्डेल, साढे दस बजे लापस्या, साढे ग्यारह बजे दौलपुरा, मध्यान्ह साढे बारह बजे जूणदा, दो बजे जूणदा खेडी और शाम चार बजे जीतावास का दौरा कर उदयपुर जाएंगी। दौर में भाजपा कार्यकर्ता एवां पदाधिकारी विधायक किरण के साथ रहेंगे। वहीं किरण छह फरवरी को भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की नागपुर बैठक व 7-8 फरवरी को नागरपुर में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भाग लेंगी।

बसंत पंचमी पर बालकों लगा मेला

राजसमन्द। बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में शनिवार को विद्यालयें एवं निजी संस्थानें में विविध कार्यक्रमें का आयोजन हुआ। अणुविभा राजसमन्द में बसंत पंचमी के अवसर पर बालकों का मेला लगा रहा। विविध वेशभुषा में हर्षोल्लास से उछलते कूदते बालक-बालिकाआंð की महक व किलकारियें से वातावरण गुंजायमान होता रहा। बालक अपनी आनन्द की अभिव्यक्ति करते रहे। अणुविभा में निर्मित व सृजित कक्ष प्रवृतियों का प्रभा सनाढय़, संगीता ठाकुर के द्वारा अवलोकन कराया गया। बसंत महोत्सव में उच्च प्राथमिक विद्यालय फोज मोहल्ला नाथद्वारा, राउप्रावि हरिजन बस्ती कांकरोली, शक्ति पब्लिक स्कूल कांकरोली, अणुव्रत बाल भारती बिनोल, गांधी सेवा सदन राजसमन्द, उप्रावि देवथडी, दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल कांकरोली, शारदा पब्लिक स्कूल राजनगर व अन्य विद्यालयें के बालक -बालिकाआंð की सहभागिता रही। आलोक स्कूल में बसंतोत्सव का शुभारंभ प्रशासक मनोज कुमावत व प्राचार्य सुनील त्रिपाठी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पं. चेतन प्रकाश श्रीमालीने मंत्रोच्चार द्वारा माँ सरस्वती के साथ-साथ पुस्तक, कलम व वाद्य यंत्रांð की पूजा कराई। सरस्वती की प्रतिमा पर विशेष श्रंगार धराया गया। इस पर्व पर विद्यालय की सभी कक्षाआंð में सरस्वती प्रतिमा का श्रंगार व पूजा की प्रतियोगिता आयोजित हुई।विद्या निकेतन प्राथमिक विद्यालय मोही में बसंतोत्सव व सरस्वती जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियें ने मां सरस्वती की प्रतिमा की फूल मालाआंð में सज्जा की तथा प्रत्येक बालक द्वारा पुष्पों से माँ शारदे की अर्चना कर सामूहिक रूप से या कुन्देन्दुतुशार हार धवला.... नामक सरस्वती सूक्त का सस्वर वाचन किया गया। पूजन कार्यक्रम श्रीमती यशवंत कुमारी शर्मा के सान्निध्य में हुआ।कस्बे के आजाद पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राआंð के दल ने संस्था प्रधान बाबूलाल कीर के नेतृत्व में बसंतोत्सव पर्व पर सरस्वती पूजन कर ज्ञान का आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर पूजा कीर, अलका गौराणा, पुष्पा टांक, नीलम पूर्बिया ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

युवा मोर्चा पूरी ताकत एवं ऊर्जा के साथ लोकसभा के चुनावें के लिए तैयारी : सुनील जोशी

राजसमन्द। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला पदाधिकारियों की जिला बैठक शनिवार को नगरपालिका सभागार में आहूत की गई। बैठक का आगाज भारत माता, डॉ मुखर्जी एवं उपाध्याय के चित्रांð पर माल्यार्पण कर किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील जोशी ने कहा कि युवा मोर्चा पूरी ताकत एवं ऊर्जा के साथ लोकसभा के चुनावें के लिए तैयारी प्रारंभ करें। 63 प्रतिशत मतदाता युवा है इसलिए युवाआंð को राष्ट्रवाटी विचारधारा के साथ जोडे।युवा मोर्चा की बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री महेश पालीवाल ने कहा कि युवा सक्रियता एवं तत्परता से संगठन के कार्य को गति देंगे तो पार्टी कार्य निश्चित बढेगा साथ ही दिल्ली पर भाजपा का शासन हो इसके लिए युवाआंð को सक्रिय होना पडेगा। बैठक को जिला प्रमुख नन्दलाल सिंघवी ने सम्बोधित करते हुए कहा कार्यकर्ता विचार निष्ठ एवं तत्वनिष्ठ होकर विचारधारा को आगे बढाए न कि व्यक्तिनिष्ठ होकर। बैठक को नपा अध्यक्ष अशोक रांका, नगर मंडल अध्यक्ष प्रमोद गौड ने भी सम्बोधित किया। भाजयुमो जिला बैठक में 25 फरवरी तक नव मतदाता सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया प्रत्येक मंडल पर 18 से 25 वर्ष तक के युवा एवं नव मतदाता का सम्मान कर विचार धारा से जोडने का आग्रह किया जाएगा। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील जोशी ने आईआईटी मेवाड में ही स्थापित की जाए इसके लिए प्रस्ताव बैठक में रखा। जिसका सम्पूर्ण ला टीम ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। प्रस्ताव की प्रति प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रपति को प्रेषित की गई। बैठक के अन्त में पूर्व राष्ट्रपति वेंकटरमण को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संचालन जिला उपाध्यक्ष गोपाल गुर्जर ने किया । आभार जिला उपाध्यक्ष बलवीर सिंह बारहठ ने व्यक्त किया। इसी क्रम में विधानसभा वार प्रभारी एवं सह प्रभारियें की घोषणा की गई जिसमें कुम्भलगढ गोपाल गुर्जर, हितेश जोशी, नाथद्वारा हेमन्त पालीवाल, बलवीर सिंह, राजसमन्द राजमल जैन, लक्ष्मी नारायण, भीम सुनील जोशी, फिरोज खान हेंगे। बैठक में जिला महामंत्री हेमन्त पालीवाल, मंडल अध्यक्ष नर्मदा शंकर, हरिसिंह,नरेश पानेरी, कल्याणसिंह, हुकुम सिंह, प्रकाश सनाढय़, मंडल महामंत्री मुकेश शर्मा , मनीष महात्मा, प्रकाश सामोता अशोक वैष्णव आदि उपस्थित थे। अन्त में युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष चेतन धोका का 26 बार रक्तदान करने पर युवा मोर्चा जिला बैठक ंमें मेवाडी पगडी से स्वागत किया।

राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में कई अनियमितताआंð का खुलासा

राजसमन्द। जिले के गोमती चौराहा पर महिला मंच की ओर से कुम्भलगढ तहसील क्षेत्र की महिलाओ की बैठक के दौरान राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत कुम्भलगढ तहसील क्षेत्र में हो रहे कार्यों में कई अनियमितताआंð का खुलासा हुआ। समस्या समाधा के लिए मंच ने जब अधिकारियों से सम्पर्क किया तो कामकाज की अधिकता दर्शाते हुए बैठक से कन्नी काटते नजर आए।महिला मंच की शकुंतला पामेचा, जमना वैष्णव, शारदा खटीक एवं पुष्पा सिंघवी ने महिलाओ को नरेगा के संबंध में परिवार का मतलब समाना, जॉब कार्ड द्वारा अवेदन करना, रसीद प्राप्त करना, कार्यस्थल पर व्यवस्थाआंð का होना पानी भरने वाले का मस्टरोल के अन्त में नाम होना। सौ दिन पूरा होना, नपती का प्रकार, खाता खुलवाना, मैट का शिक्षित व प्रशिक्षित होना, शिकायत या समस्या आने पर नरेगा कार्यक्रम अधिकारी को सूचित करने की जानकारी देना व समस्याआंð का समाधान कर कार्य के हिसाब से पैसे प्राप्त करने की जानकारी दी। बैठक में आए लोगों ने बताया कि मानावतों का गुडा व सेवत्री से आए लोगो ने बताया कि उनके अभी तक जॉब कार्ड नहीं मिले है। इसी तरह अमरतिया व जोज पंचायत में खाता खुलवाने के 170 व 120 रुपए मैट द्वारा लिए गए। धानीन में लोगों की पासबुक बैंक वालें के पास ही है। धानीन, सेवत्री व जणावद में कार्य बन्द है। सेवत्री में सहायक सचिव नहीं है। किसी भी पंचायत में आवेदन की रसीद नहीं देते हैं। इसी तरह टाडावाडा व जोज में पानी व्यवस्था ठीक नहीं है। ज्यादातर अप्रशिक्षित मेट है। सभी लोगो ने अपनी बात रखते हुए बताया कि कई पंचायतें में छह माह होने पर भी पैसा नहीं मिल रहा है। इसलिए हमें जल्दी पैसा मिले तो हम अपने पवार को चला सकते है।

निर्मल ग्राम पंचायत में किए जा रहे कायो का अवलोकन

राजसमन्द। आगामी वर्ष के लिए चिन्हित निर्मल ग्राम पंचायत मोही में शुक्रवार को यूनिसेफ की परियोजना अधिकारी जयपुर केथरिन हैरिस आस्टेलिया, सलाहकार राजस्थान पौढ शिक्षण समिति निर्मल ग्राम, अरूण सुराणा ने ग्राम पंचायत एवं जिला साक्षरता समिति द्वारा किए जा रहे कार्यें का अवलोकन किया। भ्रमण दल के सदस्यें का सरपंच दिगविजय सिंह एवं सचिव ललित वासू तथा ग्रामवासियें ने माल्यार्पण एवं इकलाई से स्वागत किया। सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक डॉ मनोज दशोरा ने ग्राम पंचायत का परिचय देते हुए निर्मल बनाने के लिए किए जा रहे कार्यें जिनमें शोचालय निर्माण, डण्डीदार लौटे का प्रयोग, साबून से हाथ धोने की आदत, ग्राम पंचायत पर चाय की होटलें पर प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध एवं मिट्टी सकोरो का उपयोग एवं कचरा पात्र का उपयोग आदि को विस्तार से बताया।

RPSC संवीक्षा परीक्षा कार्यक्रम घोषित

राजसमन्द। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को विभिन्न पदें की संवीक्षा परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया है। आयोग की विज्ञप्ति के अनुसा जिला परिवीक्षा सह समाज कल्याण अधिकारी, सहायक आचार्य (नाक, कान, गला), सहायक आचार्य ऑप्थलयें लोजी, सहायक आचार्य निश्चेतन एवं सहायक आचार्य जनरल सर्जरी की परीक्षा 15 फरवरी रविवार को होगी। वरिष्ठ प्रदर्शक फिजियोलोजी एवं वरिष्ठ प्रदर्शक एनाटोमी की संवीक्षा परीक्षा 22 फरवरी रविवार को होगी। बहुप्रतिक्षित पटवार भर्ती परीक्षा 28 फरवरी शनिवार को सुबह दस से दोपहर एक बजे तक सभी जिला मुख्यालयें पर आयोजित होगी।

संयुक्त दलित संगठनें की बैठक

राजसमन्द। नौ चोकी पाल पर संयुक्त दलित संगठनें की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाज के छग्गु भील ने की बैठक के मुख्य अतिथि दलित आदिवासी घुमंतु अधिकार अभियान के सोहनलाल भाटी थे। वक्ताआंð ने बैठक में राजसमन्द तहसील के राज्यावास ग्राम में राजकीय सेवक धर्मदत्त मीणा के पुत्र एवं पुत्री के साथ जातिगत अपमान, छेडछाड कर मारपीट करने पर एवं मियारी गांव में आदिवासियें के आशियानें उजाडने एवं आग लगाने की घटना पर कडा आक्रोश व्यक्त किया गया।

करंट लगने से एक युवक की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के केलवाडा थाना क्षेत्र के डबकुडिया गांव में शुक्रवार सुबह करंट लगने से एक युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह दस बजे बिजली का फ्यूज बांधते समय करंट लगने से डबकुडिया निवासी लालसिंह (24) पुत्र भंवरसिंह राजपूत की मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनें को सौंप दिया।वार्षिक निरीक्षण ः पुलिस महानिरीक्षक एनआर रेड्डी ने शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय राजसमन्द का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षक के उपरांत वृत क्षेत्र के थानाधिकारियें की बैठक ली तथा अपराधें की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ध्यानयोग स्थली सम्बोधि उपवन में मर्यादा महोत्सव दो फरवरी को

राजसमन्द। ध्यानयोग स्थली सम्बोधि उपवन में 145 वें मर्यादा महोत्सव के अवसर पर दो फरवरी को मध्यान्ह डेढ बजे समारोह आयेजित किया जाएगा। संचालक मंडल सदस्य राजकुमार दक ने बताया कि ध्यानयोग मुनि शुभकरण एवं मुनि सिद्धार्थ कुमार के सान्निध्य में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि कुम्भलगढ विधायक गणेशसिंह परमार एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक संतोष चालके होंगे।रक्तदान शिविर 5 को ः तेरापंथ युवक परिषद, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 5 फरवरी को प्रातः साढ़े नौ बजे से दोपहर दो बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। तेयुप अध्यक्ष प्रमोद सोनी ने बताया कि नामदेव मंदिर परिसर में आयोजित होगा।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से विशाल किसान सम्मेलन

राजसमन्द। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजसमन्द की ओर से विशाल किसान सम्मेलन आयेजित किया गया। सघन क्षेत्र विकास समिति में आयोजित सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश के पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री भरतसिंह थे जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नारायण सिंह भाटी ने की। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री भरत सिंह ने पंचायत राज को मजबूत बनाने के मुद्दे पर विचार व्यक्त किया। भ्रष्ट अधिकारियें के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। सभा को राजसमन्द ससदीय क्षेत्र के प्रभारी घनश्याम बल्दवा, कुम्भलगढ विधायक गणेश सिंह परमार, पूर्व गृह राज्यमंत्री लक्ष्मण सिंह रावत, पूर्व प्रधान रघुवीरसिंह राठौड, गुणसागर कर्णावट, शान्तिलाल कोठारी, राजसमन्द को ऑपरेटिव बैंक के चेयरमेन हरिसिंह राठौड, चुन्नीलाल पंचोली, रमजान खां पठान, कालुलाल रेगर आदि ने सम्बोधित किया।

पालीवाल समाज राजसमन्द युवा मंडल की ओर से त्रिदिवसीय बसंतोत्सव महोत्सव 09

राजसमन्द। पालीवाल समाज राजसमन्द युवा मंडल की ओर से त्रिदिवसीय बसंतोत्सव महोत्सव 09 का शुभारंभ बालकृष्ण स्टेडियम कांकरोली में समाज के अध्यक्ष हरगोविन्द पालीवाल एवं कल्याण योजना के सचिव त्रिलोकी मोहन पुरोहित के सान्निध्य में एं पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश पालीवाल, घनश्याम पालीवाल के मुख्य आतिथ्य में क्रिकेट मैच के साथ हुआ।उद्घाटन समारोह में युवक मंडल प्रमुख जगदीश पालीवाल, युवती मंडल प्रमुख जयश्री पालीवाल ने सभी अतिथियें का माला व कुम कुम द्वारा तिलक लगा कर इकलाई पहनाकर स्वागत किया। समाज के अध्यक्ष हरगोविन्द पालीवाल ने बसंतोत्सव के आयोजन में सहयोग देने का आश्वासन करते हुए सभी को इस आयोजन में जुडने का आह्वान किया। उन्होने सहयोगी तकनीशियन सोहनलाल पालीवाल, जगदीश पालीवाल, राधेश्याम पालीवाल, रमाकांत पालीवाल, मुकेश पालीवाल, नंदलाल पालीवाल का सम्मान किया गया। त्रिलोकी मोहन पुरोहित ने कार्यक्रम का परिचय दिया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान भानु पालीवाल, नवनीत पालीवाल, तृप्ति पालीवाल, श्रीमती तुलसी देवी, पुष्पा देवी, अन्नपूर्णा देवी, मधु पालीवाल, शारदा देवी, मधु जोशी ने भी विचार व्यक्त किए। क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन जूनियर वर्ग में हरिओम मार्शल एवं एनरोल के खिलाडियें से अतिथियों ने परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच में हरिओम मार्शल जुनीयर व एनरोल जूनयर के मध्य हुआ जिसमें एनरोल ने जीत दर्ज की। क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रभारी मुकेश पालीवाल ने बताया कि क्रिकेट मैच में धोइन्दा ए ने जावद बी को, केलवा ने बागोरा रॉयल्स को, मंडा ने धोइन्दा सी को हराया।

नाराज शिक्षकों ने दिया धरना

राजसमन्द। जिले के छठे वेतनमान लाभ से वंचित शिक्षक को नियुक्ति तिथि से वेतनमान देने तथा पूर्व में प्राप्त वेतनमान लाभ की वसूली रिकवरी के विरोध में संयुक्त शिक्षक संघ संघर्ष समिति के तत्वावधान में चलाए जा रहे आन्दोलन के तहत एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम पुरानी कलेक्ट्री के बाहर आयोजित किया गया।धरने के बाद संघर्ष समिति ंसयोजक प्रमोद सिंह चारण, जयसिंह राणावत के नेतूत्व में पंचायत राज मंत्री भरत सिंह को ज्ञापन देने के लिए शिक्षक जिला परिषद के बाहर रैली के रूप में जबरदस्त नारेबाजी के साथ पहुंचे।रैली में विभिन्न शिक्षक संघों के पदाधिकारी छोटूलाल गुर्जर, गिरिराज पालीवाल, उमेश खण्डेलवाल, महेश सनाढ्य, राजेन्द्र सिंह चारण, अशोक पालीवाल, हेमन्त पारीख, प्रभुगिरी गोस्वामी आदि के साथ सैकडें शिक्षक शामिल थे। संयुक्त शिक्षक संघ संघर्ष समिति प्रतिनिधि मंडल को पंचायत राज मंत्री ने समाधान शीघ करने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व धरना स्थल पर आयोजित बैठक में वक्ताआंð ने पंचायत राज शिक्षकों के साथ हो रहे भेदभाव प अपना आक्रोश व्यक्त किया तथा समस्या हल होने तक संघर्षरत रहने का निर्णय लिया।

कुष्ठ निवारण दिवस पर संगोष्ठी

राजसमन्द। आरके राजकीय चिकित्सालय में कुष्ठ निवारण दिवस पर शुक्रवार को एक संगोष्ठी का आयोजन प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सीएल डूंगरवाल की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें चिकित्सालय के सभी चिकित्सा अधिकारियें एवं कर्मचारियें ने भाग लिया। संगोष्ठी में डॉ. एएमआर एन्ड्रयू, वरिष्ठ विशेषज्ञ मेडिसीन ने कुष्ठ रोग के कारणों एवं उपचार की जानकारी, डॉ. नरेन्द्र पालीवाल कनिष्ठ विशेषज्ञ अस्थि रोग ने कुष्ठ रोगियें के पुनर्वास के बारे में बताया। शहीद दिवस पर आरके चिकित्सालय में समस्त चिकित्सा अधिकारियें एवं कर्मचारियें ने दो मिनट का मोन रख कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वतंत्रता संग्राम के शहीदें को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Thursday, January 29, 2009

पागल लडकी से बलात्कार कर रहे युवक की पिटाई

राजसमन्द जिले के देलवाडा कस्बे में बस स्टैण्ड क्षेत्र में बुधवार देर शाम को विक्षिप्त युवती से बलात्कार का प्रयास कर रहे एक युवक को वहां जुटी भीड ने जमकर पीटा और बाद में पुलिस के हवाले किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कस्बे में इन दिनों घूम रही एक विक्षिप्त युवती को बुधवार शाम करीब साढे सात बजे सराय में अकेला पाकर कालबेलिया बस्ती निवासी फतहलाल कालबेलिया ने उससे बलात्कार का प्रयास किया और उसके कपडे फाड दिए। बचाव में युवती चिल्लाने लगी। युवती की आवाज सुनकर पास में ही बस स्टैण्ड पर खडे कुछ लोग दौडकर वहां पहुंचे और किसी तरह उसे फतहलाल से छुडाया। इस बीच मौके पर बडी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। भीड ने फतहलाल की जमकर पिटाई की और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे हैड कांस्टेबल प्रभुलाल व अन्य पुलिसकर्मियों ने फतहलाल को हिरासत में ले अग्रिम कार्रवाई की।

अधिकारियों की लापरवाही से काइन हाउस बने अनुपयोगी

राजसमन्द नगर पालिका का भीलवाडा रोड स्थित काइन हाउस अनुपयोगी साबित हो रहा है। चारे-पानी के अभाव में जहां एक ओर इस पर ताला लटक रहा है वहीं दूसरी ओर शहर में आवारा पशुओं का सम्राज्य स्थापित है। बीते वर्ष के दौरान मात्र 11 आवारा मवेशियों को पकडकर यहां रखा गया था।शहर में आवारा पशुओं को पकडने के बाद पालिका प्रशासन उन्हें एक सप्ताह तक काइन हाउस में रखता है। इस दौरान उनके चारे-पानी की व्यवस्था पालिका करती है। सात दिन के भीतर यदि पशुपालक पशु को लेने आता है तो पालिका की ओर से निर्धारित जुर्माना वसूल कर मवेशी उसके हवाले कर दिया जाता है। काइन हाउस से अपने मवेशी को छुडाने के लिए पशुपालक को प्रतिदिन सौ रूपए के हिसाब से जुर्माना राशि पालिका को देनी होती है। यदि एक सप्ताह बाद तक पशु को मालिक लेने नहीं आए तो पालिका मवेशी की नीलामी कर देती है। नीलामी के दौरान भी यदि मवेशी नहीं बिके तो उन्हें गोशाला के हवाले कर दिया जाता है। यदि गोशाला इन्हें लेने से इंकार कर दे तो विभाग की ओर से शहर के बाहर छुडवाया जाता है। पालिका की ओर से गत वर्ष चलाए गए अभियान में मात्र 11 आवारा मवेशियों को पकडा गया। हालांकि पालिका क्षेत्र में आवारा पशुओं की भरमार है। वर्तमान में काइन हाउस बंद पडा है। पशु सडक पर खुलेआम घूम रहे हैं। जगह-जगह बैठे आवारा पशुओं के कारण यातायात में व्यवधान उत्पन्न हो रहा हैं। विजयदान चारण, पालिका आयुक्त, राजसमंद आवारा पशुओं के धरपकड का अभियान जारी है। काइन हाउस में निर्धारित समय से ज्यादा दिनों तक मवेशियों को नहीं रखा जाता। निर्धारित समयावधि के बाद उन्हें शहर बाहर छुडवाया जाता है।

अनजान बीमारी से हार गया घासीराम

राजसमन्द। मैं इस जीवन से हार गया हूं बाउजी। यह भी कोई जीना है। बीमारी नहीं लगती तो मजदूरी कर दो पैसे जोड़ कर मैं और मेरी पत्नी कम से कम ठीक गुजर बसर तो कर सकते थे। लेकिन मेरी व्यथा को कौन सुने। ऐसी जिदंगी से मौत भली।राजसमन्द जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के समीप गुरुवार दिन में अपनी पीडा को बयां कर रहे कुम्भलगढ उपखण्ड के कालिंजर गांव का घासीराम पुत्र उदा गुर्जर की आंखो से आंसू झर-झर बहने लगते है। समाजसेवी कालू सिंह बडगुल्ला के साथ जिला मुख्यालय पर आए पचास वर्षीय घासीराम गुर्जर ने बताया है कि छह वर्ष पूर्व उसे अज्ञात बीमारी ने आगोश में ले लिया। इसके बाद उसके पैर और हाथों की अंगुलियां एक-एक कर सडती हुई आधी हो गई और अब हालात यह हो गई कि पैर व हाथों में अंगुलिया है ही नहीं। बिना अंगुलियों के हाथ पैरो में अब भी जख्म है, जिनसे रिसाव हो रहा है। मक्खी-मच्छरों से बचाने के लिए घाव को कपड़े से ढक कर रखना पड़ता है। बीमारी ने जैसे-जैसे पग पसारने शुरू किए मजदूरी को भी छोड़ इलाज की चिंता पहले सताने लगी। घासीराम के अनुसार गांव से लेकर शहर के डॉक्टरों तक बीमारी को बता चुका है लेकिन कोई चिकित्सक उसे बीमारी का समुचित इलाज नहीं दे पायाँ घासीराम के अनुसार उसे पास डेढ़ बीघा जमीन थी वह भी इस उम्मीद से बेची की बीमारी का इलाज करवा कर फिर मजदूरी कर जमीन वापस खरीद लेगा लेकिन बीमारी से राहत नहीं मिली। घासीराम बताता है कि अब गुजर-बसर पत्नी के जिम्मे है वह भी कई बार बीमार हो जाती है जिससे घर खर्च बमुश्किल चलता है। जर्जर होती झौंपड़ी को भी ठीक करवाना दूर की बात है। राहत नहीं मिली ः घासीराम गुर्जर बताता है कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर में आए अधिकारियों को कई बार व्यथा सुनाई और उनसे बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता दिलवाने की गुजारिश की लेकिन किसी ने राहत के लिए कोई कदम नहीं उठाया।घासीराम गुर्जर ने बताया कि अब राहत की उम्मीद सिर्फ जिला कलक्टर से है। इसलिए कालिंजर से यहां प्रार्थना पत्र देने आया हूं। अब भी कोई राहत नहीं मिलती है तो फिर जिदंगी ईश्वर भरोसे ही छोड़नी होगी।

प्रवर्तन निरीक्षक की जीप पर पथराव

राजसमन्द। जिले के चारभुजा क्षेत्र के कालागुमान गांव में केरोसिन की कालाबाजारी होने की सूचना पर जांच के लिए पहुंचे प्रवर्तन निरीक्षक का रास्ता रोकने और जीप पर पथराव करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया।पुलिस के अनुसार कालागुमान गांव में राशन की दुकान से केरोसिन की कालाबाजारी होने की सूचना मिलने पर आमेट क्षेत्र का प्रवर्तन निरीक्षक विजय सिंह पुत्र माधो सिंह बुधवार को जांच करने के लिए पहुंचा। कालागुमान में राशन डीलर उदय सिंह के नहीं मिलने पर प्रवर्तन निरीक्षक ग्रामीणों से चर्चा कर वापस आमेट की ओर जा रहा था। लाम्बोड़ी गांव के समीप पहुंचने पर कालागुमान से मोटर साइकिल पर सवार होकर आए लोगों ने प्रवर्तन निरीक्षक की जीप के आगे मोटर साइकिल खड़ी कर दी और उन्हें कार्रवाई नहीं करने चेतावनी देने लगे।इसी बीच मोटर साइकिल पर सवार लोगों ने विजय सिंह की जीप पर पथराव भी किया। किसी तरह विजय सिंह जीप लेकर चारभुजा पहुंचे। पुलिस ने विजय सिंह की रिपोर्ट पर कालागुमान निवासी शंभु सिंह पुत्र भंवर सिंह रावणा राजपूत, खुमाण सिंह पुत्र राम सिंह रावत, परसराम पुत्र उदयराम भाट, खुम सिंह पुत्र ओम सिंह, मेघ सिंह पुत्र कल्याण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया।

कार-मोटर साइकिल भिड़ंत में दो जने घायल

राजसमन्द। जिले के चारभुजा-गोमती मार्ग पर जनावद गांव के समीप बुधवार रात कार-मोटर साइकिल भिड़ंत में दो जने घायल हो गए। पुलिस के अनुसार रात करीब साढ़े सात बजे हुई दुर्घटना में रघुनाथपुरा रीछेड़ निवासी गोपी लाल पुत्र चम्पा लाल मेघवाल व धर्मचंद पुत्र दल्ला मेघवाल मोटर साइकिल से रीछेड़ जा रहे थे। जनावद गांव के समीप सामने आ रही कार से मोटर साइकिल भिड़ गई जिससे गोपी लाल व धर्मचंद घायल हो गए। पुलिस ने गोपी लाल की रिपोर्ट पर कार चालक बिलाड़ा जोधपुर निवासी बाबूलाल मेघवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।

निजी बस से कुचल कर एक वृद्धा की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के केलवाड़ा थानान्तर्गत ओड़ा गांव के समीप गुरुवार दिन में निजी बस से कुचल कर एक वृद्धा की मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।पुलिस के अनुसार गुर्रा सायरा (उदयपुर) निवासी श्रीमती रतनी (70) पत्नी हरिंग गमेती गुरुवार दिन में निजी बस द्वारा कुंचौली से ओड़ा जा रही थी। ओड़ा गांव में बस से उतरते समय चालक द्वारा अचानक बस आगे बढ़ा लेने से रतनी के पांव कुचल गए और उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

रेलमगरा उपखण्ड बने : किरण माहेश्वरी

राजसमन्द। रेलमगरा में उपखण्ड कार्यालय एवं कृषि उपज मंडी की स्थापना क्षेत्रीय विकास के लिए अति आवश्यक है। भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने राज्य सरकार से इन्हें शीघ स्थापित करवाने की मांग की है। कृषि मंडी को लिखे पत्र में किरण ने कहा कि सरकार की नीति प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर कृषि मंडी स्थापना की है। रेलमगरा क्षेत्र सरसें, मक्का, कपास, गेहूँ एवं दलहन का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है। कृषि मंडी के अभाव में किसानें को अपनी उपज का पूरा मूल्य नहीं मिल पा रहा है।किरण ने कहा कि त्वरित न्याय राज्य का प्रमुख उद्देश्य है। रेलमगरा में वर्तमान में सप्ताह में केवल एक दिन उपखण्ड न्यायालय की कार्रवाई संपादित होती है। इससे इस लेब के प्रकरणें के निस्तारण में अत्यधिक विलम्ब होता है। प्रशासनिक कार्यें के लिए भी लेब वासियें को कठिनाइयां रहती है। इसलिए शीघ ही उपखण्ड कार्यालय स्थापित किया जाए।

Wednesday, January 28, 2009

यूएम ट्रॉफी पर कृष्णा क्लब का कब्जा

राजसमन्द। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मनाए जा रहे युवा महोत्सव के तहत आयोजित यूएम ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता पर कृष्णा क्लब का कब्जा रहा। इकाई अध्यक्ष मनोज आचार्य ने बताया कि कृष्ण क्लब ने पहले खेलते हुए 12 ऑवर में 92 रन बनाए तथा विजय हासिल की। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज लोकेश भील तथा मैन ऑफ द बोलर मनोज आचार्य को चुना गया। मैच रेफरी सुनील प्रजापत, उमेश आचार्य थे तथा परिषद के उपाध्यक्ष कानाराव, सचिव दीपक मेलाणा, इकाई मंत्री बीटू, सहमंत्री प्रशान्त आचार्य, राहुल, शान्तीलाल रोहित, आशुतोष, नारायणलाल, प्रकाश, सौरभ आचार्य उपस्थित थे।

बाबूलाल कीर सम्मानित

राजसमन्द। समीपस्थ गांव मोही में राजकीय नन्दलाल जोशी उमावि में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बाबूलाल कीर को सम्मानित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में स्वयं सेवी संगठनें की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में उल्लेखनीय सहयोग प्रदान करने पर गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जोधसिंह भाटी ने कीर को सम्मानित किया। उन्हे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मोही के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र कीर ने स्वामी विवेकानन्द की छवि भेंट की गई।

आरके मार्बल में मार्बल स्पोर्ट्स मीट - 2009 की फाइनल प्रतियोगिता

राजसमन्द, 28 जन. (प्रासं)। आरके मार्बल की मोरवड खदान के नवनिर्मित स्टेडियम पर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम के अध्यक्ष कम्पनी के डायरेक्टर विनीत पाटनी ने झण्डारोहण किया। उन्होने कम्पनी की उपलब्धियें को ब्यौरा देते हुए बताया कि कम्पनी ने करीब 20 वर्षें में काफी प्रगति की है एवं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉड्स को भी पिछले दस वर्षों से लगातार बनाए रखा है। उन्होने इसका श्रेय कम्पनी के समस्त कर्मचारियें, ठेकेदारें एवं श्रमिकें को दिया है।इस अवसर पर उपाध्यक्ष (अभियांत्रिकी) ऐके श्रीमाली ने अवगत कराया है कि गत वर्ष हमारे देश ने खेल के क्षेत्र में विश्व कीüिर्तमान स्थापित करते हुए क्रिकेट में प्रथम टी-20 प्रतियोगिता में विश्व कप जीता, ऑलम्पिक प्रतियोगिता 2008 में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीता एवं अन्तरिक्ष के क्षेत्र में भी हमारे देश ने अपने सेटेलाइट द्वारा चन्द्रयान-प्रथम को चन्द्रमा पर भेजकर विश्व में अपनी साख बढायी है।गणतंत्र दिवस समारोह के पश्चात प्रथम आरके मार्बल स्पोर्ट्स मीट - 2009 की फाइनल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी।समापन समारोह के मुख्य अतिथि निदेशक खान सुरक्षा उदयपुर के के शर्माँ एवं उप निदेशक मलय टिकेदार थे। जिन्होने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी एवं पुरस्कार द्वारा सम्मानित कि या। क्रिकेट में 15 ऑवर का फाइनल मुकाबला सिल्वर स्काई (प्रोडक्शन टीम) एवं ग्रीन स्काई (मेन्टिनेन्स टीम) के मध्य खेला गया, जो टाई रहने के बाद बॉल आउट निर्णय में ग्रीन इस्काई (मेन्टिनेन्स टीम) ने 2-0 से जीता। विजेता टीम ग्रीन इकाई (मेन्टिनेन्स टीम) के कप्तान संतोष मेघवाल थे। इसके बाद रात्रि मं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन क्रियेटिव ऐज, जयपुर द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें देशभक्ति के गीत, संगीत तथा हास्य कार्यक्रम छोटे परदे के प्रताप फौजदार, जितेश चावला (हास्य), महेश मोहिल (गायक), ट्विंकल शर्मा (गायिका) आदि कलाकारें द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं एक लघु नाटिका बेचारा हेलमेट ने बहुत ही वाहवाही लूटी। इसमें माइन्स के कलाकार दिनेश लखोटिया, बक्षी लाल रेबारी एवं शंकरलाल ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से सुरक्षा का व्यापक संदेश सभी कामगारें के मध्य बडे ही सहज अंदाज में पहुंचाया। इस सांस्कृतिक संध्या के मुख्य उद्घोषक अनिल शर्मा, मुख्य प्रबन्धक (मेन्टिनेन्स) थे। इन कार्यक्रमों को मोरवड माइन्स पर आयोजित करने के लिए बहुत ही कम समय में खेल प्रतियोगिताआंð के लिए आर के स्टेडियम बनाया गया।

दलित विकास के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध नहीं : जीनगर

राजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री कैलाशचन्द्र जीनगर ने कहा कि दलित वर्ग का सर्वांगीण विकास तब तक संभव नहीं है जब तक कि सरकार उनके हितें के लिए प्रतिबद्ध नहीं हो। जीनगर मंगलवार को काबरी महादेव परिसर में आयोजित भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि भाजपा ने हमेशा दलित उत्थान संबंधी कार्यक्रमें को बढावा दिया एवं आवश्यक सहायता मुहैया करवाई। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने दलित वर्ग को मात्र अपना वोट बैंक समझा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहनलाल चन्देल ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, रेलमगरा प्रधान श्यामलाल चौहान, जिला मंत्री सुखदेव यादव थे।

जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा आठ फरवरी को

राजसमन्द। जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमन्द की ओर से आगामी आठ फरवरी रविवार को छठी कक्षा के लिए चयन परीक्षा आयोजित होगी। प्राचार्य जी. कृष्णा राव ने बताया कि जिले की सातें पंचायत समिति में इस परीक्षा के लिए 22 केन्द्र बनाए गए हैं जहां पर करीब पांच हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। उन्होने बताया कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी को दे दिए गए हैं जहां से विद्यार्थी इनको प्राप्त कर सकतें है। जिन विद्याथियें प्रवेश पत्र छह फरवरी तक प्राप्त नहीं होते है तो वे नवोदय विद्यालय से सम्पर्क कर लेवें। परीक्षा सुबह दस से बारह बजे तक आयोजित होगी।

सचिव के अडियल रवैये से व्यापारी लामबंद

राजसमन्द। ग्राम पंचायत कुंवारिया के सचिव के अडियल रवैये से क्षुब्ध समस्त व्यापार मण्डल कुंवारिया के एक प्रतिनिधिमण्डल ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर सचिव को हटाने की मांग की।समस्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष दिनेश तातेड़, महामंत्री विजयप्रकाश जैन, मंत्री गिरिराज के नेतृत्व में जिला कलक्टर को दिए ज्ञापन में उल्लेख किया कि कुंवारिया ग्राम पंचायत में नियुक्त सचिव बालूराम सैनी की कार्यशैली ठीक नहीं है तथा व्यापारियों एवं आम जनता से रूखा रवैया अपनाता है जिससे सभी परेशान है। व्यापार मण्डल ने इस सम्बन्ध में विकास अधिकारी राजसमन्द एवं विधायक को भी ज्ञापन देकर सचिव को हटाने की मांग की है।

करंट लगने से एक महिला की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के खमनोर थाना क्षेत्र के नेड़च गांव में मंगलवार रात को करंट लगने से एक महिला की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार नेड़च निवासी इंदिरा (58) पत्नी सुख सिंह उठड मंगलवार रात को कुएं की मोटर चालू कर रही थी इसी दौरान करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। सुख सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।दुर्घटना का मामला दर्ज ः दिवेर क्षेत्र में गत 25 जनवरी की शाम को ट्रैक्टर-बोलेरा कार में हुई भिड़ंत का मामले में बुधवार को बग्गड़ निवासी देवी सिंह पुत्र वरद सिंह ने बोलेरो कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

बनेडिया गांव में नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को 10 वर्ष की कैद

राजसमन्द। रेलमगरा थानान्तर्गत बनेडिया गांव में करीब चार माह पूर्व एक किशोरी से बलात्कार करने के मामले में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश (फास्ट ट्रेक) ने एक व्यक्ति को दोषी मानते हुए उसे दस वर्ष की कैद और पांच हजार रुपए का अर्थदण्ड दिया।
प्रकरणानुसार बनेडिया निवासी एक किशोेरी ने रेलमगरा थाने में गत 21 सितम्बर 08 को रिपोर्ट दी कि उस दिन करीब साढे तीन बजे वह खेत पर घास का भारा ले जा रही थी। रास्ते में गांव का लक्ष्मण लाल पुत्र छग्गु गुर्जर सामने से घास का भारा लेकर आ रहा था। उसे देखते ही घास का भारा नीचे पटक कर उसके पीछे दौडा और उसे नीचे गिरा कर उससे बलात्कार किया। इस दौरान उसकी चीख सुनकर खेत पर काम कर रही उसकी काकी, नानी और अन्य लोग आ गए। पुलिस ने मामले का अनुसंधान कर लक्ष्मण गुर्जर के खिलाफ अदालत में चालान पेश किया। अदालत में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से 14 गवाह पेश हुए। न्यायाधीश ने दोनों पक्ष सुनने के उपरांत लक्ष्मण गुर्जर को बलात्कार का दोषी मानते हुए उसे दस वर्ष का कठोर कारावास एवं पांच हजार रुपए का अर्थदण्ड दिया। अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक बापूलाल ओस्तवाल ने पैरवी की।

Tuesday, January 27, 2009

श्रीजी पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

नाथद्वारा। स्थानीय श्रीजी पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र मोहन भट्ट ने ध्वजारोहण कर संस्था के निदेशक हेमन्त शर्मा के साथ परेड की सलामी ली। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत समूह गीत, समूह नृत्य, ओजस्वी कविताओं की प्रस्तुति देकर दर्शकों में देश भक्ति का जज्बा भर दिया।इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा परेड कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई तथा व्यायाम व पी.टी. प्रदर्शन किया गया। समारोह में संस्था के निदेशक हेमन्त शर्मा, संस्था प्रधान हरिदास पारीख ने गणतंत्र दिवस के महत्त्व को वर्तमान परिपेक्ष में स्पष्ट करते हुए भावी पीढ़ी को देश की सेवा के लिये तत्पर रहने का आह्वान किया।उधर राउप्रा. विद्यालय जाट खिड़की में संस्था प्रधान गिरिराज पालीवाल ने ध्वजा रोहण कर बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व से अवगत कराया। इस दौरान गोपीलाल पालीवाल एवं दाउलाल सनाढ्य की ओर से बच्चों को मिठाई वितरित की जबकि प्रेस क्लब, नाथद्वारा की ओर से बच्चों को शिक्षण कार्य में उपयोग आने वाली सामग्री वितरित की गई।

बेनट बरामद होने पर पुलिस एवं कारागृह अधिकारियों ने राहत की सांस ली

राजसमन्द। जिला कारागृह में शनिवार रात को ड्यूटी पर तैनात प्रहरी के रायफल से गायब बेनट कारागृह के एक अन्य प्रहरी से रविवार सुबह बरामद होने पर पुलिस एवं कारागृह अधिकारियों ने राहत की सांस ली है हालांकि इन दोनों प्रहरी के खिलाफ विभागीय जांच जारी है।जिला कारागृह प्रहरी कृष्ण मुरारी ने शनिवार सुबह ढाई बजे राजनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रात एक बजे नींद की झपकी आ गई। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति उसकी रायफल का बेनट (नुकिला हिस्सा) चुरा ले गया। रात दो बजे नींद खुलने पर बेनट नहीं मिलने पर अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। राजनगर थाना पुलिस निरीक्षक गोवर्द्धन लाल, पुलिस उपाधीक्षक मनीष त्रिपाठी सहित कारागृह अधिकारियों ने जांच शुरू की लेकिन रविवार शाम तक बेनट का कोई सुराग नहीं लगा। चूंकि रायफल के बेनट किसी जानकार व्यक्ति द्वारा ही निकाला जा सकता था। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अन्य कार्मिकों से भी पूछताछ की लेकिन किसी ने भी बैनट लेना नहीं कबूला। कार्मिकों से पूछताछ के दौरान सामने आया कि कृष्ण मुरारी के साथ रात साढ़े 11 बजे तक अन्य प्रहरी डिप्टीखेड़ा राजसमंद निवासी शंकर लाल गुर्जर रहा। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पहले तो वह बेनट लेने की बात को नकारता रहा लेकिन कड़ी पूछताछ करने पर उसने बेनट लेना स्वीकार किया। पुलिस ने सोमवार सुबह उसकी निशानदेही पर जिला कारागृह के बाथरूम के समीप एक खड्डे से बेनट बरामद किया। दोनों के बीच थी मूंछ की लड़ाईराजसमंद। शंकर लाल गुर्जर ने पुलिस को बताया कि कृष्ण मुरारी अपने आप को उत्तरप्रदेश का दादा बताता और जेल में खुद की हुकुमत होने की बात कहता रहता। शंकर लाल ने पूछताछ के दौरान यह बात भी कबूली की बंदियों को परिजनों से मिलाने के लिए रुपए लिए जाते जिस पर कृष्ण मुरारी कब्जा कर लेता और उन्हें उनके हक का पैसा भी नहीं देता था। कृष्ण मुरारी को सबक सिखाने के लिए उसने बेनट गायब किया।शंकर लाल गुर्जर ने पुलिस को बताया कि वारदात करने से पहले रात साढ़े 11 बजे तक कृष्ण मुरारी और उसने कारागृह में राम तेरी गंगा मैली पिक्चर देखी। उसके बाद वह कृष्ण मुरारी के सोने का इंतजार करता रहा। जैसे वह सो गया उसने रायफल से बेनट ले लिया और बाथरूम के पास डेढ़ फीट गहरा खड्डा खोद कर बेनट उसमें छिपा दिया।

चोरी हुआ ट्रैक्टर गुजरात से बरामद

राजसमन्द। जिले के पड़ासली गांव से पिछले दिनों चोरी हुआ ट्रैक्टर गुजरात राज्य के बनासकांठा जिले से केलवा थाना पुलिस ने बरामद किया। पुलिस के अनुसार पड़सली निवासी भैरूलाल बलाई ने केलवा थाने में रिपोर्ट दी कि 23 जनवरी की रात मकान के बाहर खड़ा ट्रैक्टर चोर ले गए। पुलिस ने मामले का अनुसंधान शुरू किया। इसी दौरान गुजरात पुलिस से सूचना मिलने पर सहायक उप निरीक्षक रतन सिंह के नेतृत्व में दल बनासकांठा जिले के भीलड़ी गांव पहुंचा जहां भैरूलाल का ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हालात में मिला। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया।

माइंस में गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के केलवा थानान्तर्गत उमराया खनन क्षेत्र में माइंस में गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार उमराया स्थित पुष्कर भाई की माइंस पर भुण्डल निवासी लक्ष्मण लाल (40) खड़ा हुआ था। इसी दौरान उसके आगे खड़े डम्पर के चालक ने डम्पर को रीवर्स में लिया जिससे बचने के लिए वह पीछे हटा तो असंतुलित होकर माइंस में गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। माइंस पर मौजूद लोगों ने उसे केलवा चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

आदिवासी परिवार के मकान में तोड़फोड़ कर आग

राजसमन्द। गणतंत्र दिवस पर जहां सभी लोग जश्न में डूबे हुए थे और देशभक्ति गीतों व फिल्मों का आनंद ले रहे थे वही राजसमन्द जिले के केलवा थाना क्षेत्र के निचली मियारी गांव में जमीन की रंजिश को लेकर आदिवासी परिवार के मकान में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। पीड़ित परिवार ने केलवा थाने में 10-15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।निचली मियारी निवासी कालु भील पुत्र केशु भील ने थाने में रिपोर्ट दी कि 26 जनवरी को वह और उसके पड़ौसी एवं रिश्तेदार सामाजिक बैठक में गए हुए थे। इसी दौरान गांव के वरदी साधू, जवान सिंह, अभय सिंह, नाहर सिंह, मांगीलाल गुर्जर, चैन सिंह, विकास, भीम सिंह, नारूलाल, भगवत सिंह एवं पांच-सात अन्य लोग उनके वहां आए और वहां मौजूद बच्चों को जातिगत अपशब्द कहते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। बच्चों ने विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी। तोड़फोड़ के बाद उक्त लोगों ने मकान में आग भी लगा दी एवं पेड़-पौधों को भी नष्ट किया। केलवा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया। इधर मकानों में हुई तोड़फोड़ की फोटोग्राफी भी करवाई।

दलित परिवार को जातिगत अपशब्द कह कर उनके साथ बेरहमी से मारपीट

राजसमन्द। समीपवर्ती राज्यावास गांव में पशु चिकित्सालय के सरकारी आवास में निवासरत दलित परिवार को जातिगत अपशब्द कह कर उनके साथ बेरहमी से मारपीट करने के आरोप में दस जनों के खिलाफ राजनगर थाने में मामला दर्ज हुआ है। दलित परिवार से मारपीट करने पर दलित संगठनों ने आक्रोश जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।राज्यावास पशु चिकित्सालय में कम्पाण्डर के पद पर कार्यरत माण्डवपाल डूंगरपुर निवासी धर्मदत पुत्र कोदरा मीणा ने थाने में रिपोर्ट दी कि रविवार दोपहर दो बजे वह राजकीय कार्य से भाटोली आ रहा था। अमलोई गांव के समीप उसके बेटे राकेश व बेटी रीता के साथ राज्यावास निवासी गोवर्द्धन सिंह पुत्र गोकल सिंह जातिगत अपशब्द कह कर अपमानित कर मारपीट कर रहा था। बीच बचाव करने पर उसकी बेटी को गोवर्द्धन सिंह ने धक्का मारा जिससे वह नीचे गिर पड़ी। किसी तरह राकेश व रीता को घर लाया। करीब आधे घंटे बाद गोवर्द्धन सिंह, केसर सिंह, कालु सिंह और पांच-सात अन्य लोग उसके सरकारी आवास पर आए और बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट से रीता, सीता व राकेश घायल हो गए। उक्त लोगों ने सरकारी आवास के बाहर खड़ी मोटर साइकिल को भी तोड़ दिया। पुलिस ने मामले का अनुसंधान कर गोवर्द्धन सिंह सहित दो जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। इधर दलित आदिवासी एवं घूमंतु अधिकार अभियान संयोजक सोहन लाल भाटी, आदिवासी एकता परिषद के रामलाल मीणा, वाल्मीकि महासभा के भगवान प्रकाश वाल्मीकि, दिनेश छापरवाल, अम्बालाल सालवी, गोपी लाल सालवी, नरेश सालवी आदि ने पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर इस घटनाक्रम की निंदा करते हुए धर्मदत को सुरक्षा मुहैया करवाने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

Monday, January 26, 2009

ट्रोली-बोलेरो कार भिड़ंत में एक व्यक्ति जख्मी

राजसमन्द। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर दिवेर के मालजी का छपरा गांव में रविवार शाम ट्रैक्टर ट्रोली-बोलेरो कार भिड़ंत में एक व्यक्ति जख्मी हो गया। पुलिस के अनुसार शाम करीब सात बजे हुई दुर्घटना में बोलेरो कार में सवार उदयपुर निवासी एक व्यक्ति जख्मी हो गया। सूचना मिलने पर सहायक उप निरीक्षक भंवर सिंह व पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायल को चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि हादसे से ट्रैक्टर व ट्रोली अलग-अलग हो गई। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ देर के लिए जाम हो गया।ऑटो रिक्शा पलटा ः जिले के कुंवारिया थानान्तर्गत मादड़ी गांव में ऑटो रिक्शा का टायर फटने से असंतुलित होकर उलट गया जिससे उसमें सवार कुंवारिया निवासी राकेश पुत्र छोगालाल वैष्णव गंभीर रूप से घायल हो गया। राकेश को आरके चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।पिता-पुत्र घायल ः रेलमगरा थानान्तर्गत दरीबा गांव में शनिवार रात दस बजे ट्रैक्टर-मोटर साइकिल भिड़ंत में सोहन लाल व उसका बेटा श्यामलाल घायल हो गया। पुलिस ने सोहन लाल की रिपोर्ट पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

भूण हत्या से मानसिक, पारिवारिक एवं सामाजिक संताप बढ रहे

राजसमन्द। समाज में बढ रही महिला हिंसा एवं उत्पीड़न के संदर्भ में विराट महिला सम्मेलन गांधी सेवा सदन में पुष्पा कर्णावट की अध्यक्षता में हुआ। सम्मेलन के प्रमुख वक्ता अणुव्रत महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महेन्द्र कर्णावट ने कहा बढती हिंसा की चित्कार से हम सभी पीडित है। साम्प्रदायिक हिंसा, आतंकी हिंसा, युद्ध और लडाई-झगडों से उपजी हिंसा हमारा ध्यान बांट रही है पर दैनिक जीवन में अप्रत्यक्ष हिंसा के स्वर जिस तेजी से उभर रहे है उसके खतरो के प्रति हम मौन है। नरेन्द्र निम्रल ने कहा कि इन भूण हत्याआंð से मानसिक, पारिवारिक एवं सामाजिक संताप बढ रहे है। जिनका प्रमुख करण है हमारी सामाजिक व्यवस्थाएं लडको की चाह एवं दहेज क विभीषिका। वंश को आगे बढाने के लिए लडको की चाह ने देश के लडके लडकियें के आनुवांशिक अनुपात को गड़बड़ा दिया है। निर्मल ने श्रव्य एवं दृश्य के माध्यम से अपने विषय को प्रतिपादित किया। विद्या त्रिपाठी ने कन्या भूण हत्या पर प्रकाश डाला। योगबाला गुप्ता ने ग्रामीण परिवेश में महिलाओ का शोषण कैसे हो रहा है का विवेचन किया। ज्योति बिष्ठ ने नारी उत्पीडन के वैज्ञानिक तथ्यें की प्रस्तुति की। शिक्षाविद कमला शर्मा ने कहा परिवार समाज की इकाईहे वह जितना मजबूत होता है समाज की शक्ति उतनी ही बढती है। परिवार और समाज की धुरी महिला है। हमारे देश में महिला को देवी मां का दर्जा दिया गया है, उसके विविध रूपें का हम दर्शन करते है। यह दुर्भाग्यनहीं तो क्या है कि उसी नारी जाति का हमारे देश में अनादर होता है। वर्षा पालीवाल ने घरेलू हिंसा एवं उत्पीडन के संदर्भ में कानूनी बिन्दुओ को रेखांकित किया। विद्या शर्मा ने समागत परिषद का स्वागत किया। लक्ष्मी जैन ने महिला जागरण गीत का संगान किया तो बाल निकेतन की छात्राआंð ने राष्टभक्ति गीत प्रस्तुत किया। पुष्पा कर्णावट ने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा भारत सरकार ने महिलाआंð को घरेलू हिंसा एवं उत्पीडन से निजात दिलाने के लिए घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम 2005 में विविध सूविधाएं एवं अधिकार दिए है। जिनका हमें उपयोग करना चाहिए।

महासतिया की मादडी में गौ पूजन समारोह

राजसमन्द। समीपवर्ती महासतिया की मादड़ी में केसरीलाल सिरोहिया स्मृति में श्रीकृष्ण गौशाला में तृतीय वार्षिक गौ पूजन समारो कामधेनु गौ रक्षा समिति के मुख्य संरक्षक लहर सिह सिरोहिया की मौजूदगी में हुआ।पंड़ित राधेश्याम के सान्निध्य में महिला सदस्यों एवं गौ भक्तगणों ने गौ पूजन किया। पूजन के उपरांत समिति के ट्रस्ट मण्डल संयोजक रोशनलाल सिसोदिया की ओर से गायों को रजका व लापसी का भोग करवाया गया। इससे पहले समिति के अध्यक्ष डूंगर सिह कर्णावट ने गौशाला स्थापना, प्रगति एवं योजनाओं के बारे में विवरण प्रस्तुत किया। गौशाला के विशेष सहयोग देने पर लहर सिंह सिरोहिया को उपरणा व शॉल ओढ़ाकर गौ माता की छवि प्रदान कर अभिनंदन किया। बैठक में बंशीलाल खटीक, पूर्व विधायक ने माता के महत्व को बतलाया । रमेश टांक ने गोमाता से संबंधित चित्रमय तीन पोस्टरें को प्रदर्शित करते हुए गाय के महत्व एवं गौ सेवा की आवश्यकता पर विशेष उद्बोधन किया। लहरसिंह सिरोहिया ने जोर देकर कहा कि किसान भाई सशक्त होंगे तथी गाय जो कि भारतीय संस्कृति की प्राण है और उसमें सभी देवताओं का वास होता है की रक्षा हो सकेगी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष जगदीशचन्द्र लड्ढा, सम्पतलाल चोरडिया, रोशनलाल सिसोदिया, देवेन्द्र कुमार सामरा उपस्थित थे। संचालन समिति के मंत्री रामसहायक विजयवर्गीय ने किया।

शिक्षक संघो ने साझा संघर्ष क ऐलान

राजसमन्द। पंचायती राज के तहत वर्ष 1982 से 90 में नियुक्त शिक्षकें के चयनित वेतनमान विसंगति से उत्पन्न रिकवरी के खिलाफ राजसमन्द जिले के शिक्षक संघो ने साझा संघर्ष क ऐलान किया है। संघर्ष के प्रथम चरण में मंगलवार को जिला कलक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा जबकि तीस जनवरी को महात्मा गांधी बलिदान दिवस पर पुरानी कलेक्ट्री के बाहर सांकेतिक धरना देकर पंचायती राज मंत्री भरत सिंह को ज्ञापन दिया जाएगा। रविवार को आरके गार्डन में रिकवरी से प्रभावित शिक्षकें की बैठक में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश संयुक्त मंत्री छोटूलाल गुर्जर, राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीराज पालीवाल, संघर्ष समिति संयोजक प्रमोद सिंह चारण, जयसिंह राणावत और राजस्थान प्राथमिक-माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश सनाढय़ के सान्निध्य में आयोजित बैठक में संघर्ष की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया। लचर व्यवस्था पर रोष ः राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश महामंत्री गिरीराज पालीवाल के सान्निध्य में जिला कलक्टर ओंकार सिंह को श्रीनाथजी की छवि, इकलाई माला भेंट कर अभिनन्दन किया। इस दौरान संघ ने जिला कलक्टर को लचर शैक्षिक व्यवस्था से तथा अधिकारियो की स्वैच्छाचारिता से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष शंकर सिंह राजपूत ने बताया कि इस दौरान प्रबोधक, नव नियुक्त प्रबोधकों ने भी कलक्टर का आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधि मंडल में पुष्पेन्द्र चौधरी, चुन्नीलाल तेली, केपी जोशी, ललित कुमार, सोहनलाल सहित कई प्रबोधक उपस्थित थे।

राजसमन्द जेल प्रहरी का बेटन चुरा ले गए चोर

राजसमन्द। जिले में बढ़ती चोरियों से जहां लोग परेशान होकर पुलिस व प्रशासन से समुचित गश्त व्यवस्था के लिए गुहार करते नजर आते है वहीं पुलिस द्वारा इन चोरों पर अंकुश नहीं लगाने से चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए कि बंदियों की सुरक्षा पर तैनात एक प्रहरी की रायफल का बैनट ही चुरा ले गए।चोरी का यह वाकया हुआ शनिवार रात को जिला कारागृह में तैनात प्रहरी के साथ। इस सम्बन्ध में प्रहरी को जब रायफल का बैनट चोरी होने के बारे में रात ढाई बजे जानकारी हुई तो उसने राजनगर थाने में मामला दर्ज करवाया। प्रहरी के अनुसार शनिवार रात को वह ड्यूटी पर तैनात था। रात करीब एक बजे उसे नींद की झपकी आ गई इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति उसकी रायफल का बेनट (रायफल के आगे नुकिला हिस्सा) चुरा कर ले गया। नींद खुलने पर उसे रायफल का बेनट नजर नहीं आने पर उसने जेलर को सूचना दी। इधर राजनगर थाना पुलिस ने प्रहरी की रिपोर्ट पर जांच आरंभ कर दी है। वही प्रहरी की रायफल से बेनट चोरी होने के मामले को पुलिस अधीक्षक संतोष चालके, पुलिस उपाधीक्षक मनीष त्रिपाठी, पुलिस निरीक्षक गोवर्द्धन लाल भी गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटे हुए है।

शराब परिवहन करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले के भीम थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी दयाराम फडोदा के नेतृत्व में जेताखेड़ा, गोदाता का बाड़िया, देवनिया गांवों में पुलिस ने दबिश देकर जेताखेड़ा निवासी राम सिंह पुत्र दौलत सिंह से पांच लीटर, प्रभु सिंह पुत्र देवी सिंह से दो लीटर, गोदाता का बाड़िया निवासी हीरा ंिह पुत्र जोध सिंह से सात बोतल, सदा भोज का बाड़िया निवासी आनंद पुत्र राम सिंह से आठ बोतल, इंद्र सिंह पुत्र किशन सिंह से पांच लीटर, देवनिया निवासी सवाई सिंह पुत्र रूप सिह से 21 बोतल शराब जब्त की।

Saturday, January 24, 2009

उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 58 व्यक्तियों को सम्मानित

राजसमंद।जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह कांकरोली के बालकृष्ण स्टेडियम में 26 जनवरी को सुबह नौ बजे होगा। इस अवसर पर उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 58 व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण से प्रारंभ होगा। इसके पश्चात परेड का निरीक्षण एवं मार्च पास्ट होगा। समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। अश्व प्रदर्शन भी होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर टी. सी. बोहरा ने बताया कि उल्लेखनीय सेवाओं के लिए कलक्ट्रेट के कार्यालय सहायक देवीलाल पालीवाल, कनिष्ठ लिपिक सुरेश चंद्र खंडेलवाल, सहायक कर्मचारी तुलसीराम भील, बागवान बंशीलाल माली, राउमावि धोइन्दा विद्यार्थी जमनालाल कुमावत, उर्मिला कुमावत, समाजसेवी मधुसूदन व्यास, कमल किशोर व्यास, भू अभिलेख निरीक्षक खमनोर छोगालाल शर्मा, रक्तदाता चेतन धोका, राउमावि नाथद्वारा के विद्यार्थी विनोद वैष्णव, सार्वजनिक निर्माण विभाग भीम के कार्यालय सहायक भीमराज, राबाउमावि देवगढ हेमलता लोहार, राउमावि कांकरोली विद्यार्थी जितेन्द्र सनाढ्य, एलपीएस स्कूल कांकरोली विद्यार्थी दिपेश सनाढ्य, रौनक बाफना, प्रशांत बावेल, योविसदास, नवोदय विद्यालय राजसमंद विद्यार्थी मांगीलाल प्रजापत, सुभाष पब्लिक स्कूल धोइन्दा विद्यार्थी उमा कुमावत, रामावि पीपरडा वरिष्ठ लिपिक नारायण लाल पालीवाल, राउप्रावि मोडवा विद्यार्थी राकेश मेघवाल, खुमाणलाल मेघवाल, राउमावि कोठारिया विद्यार्थी कुन्दन, देवडूंगरी धोइन्दावासी भरत प्रजापत, कांकरोली के अनिरूद्ध जोशी, कमलेन्द्र कुमावत, रवि गुर्जर, वॉलीबाल खिलाडी जब्बार मोहम्मद, हैंडपंप मिस्त्री नानालाल कीर, राजकीय जनजाति आश्रम छात्रावास गाडरियावास अधीक्षक बेणीराम बुनकर, नगरपालिका कर्मचारी मांगीलाल कुमावत, सफाईकर्मी सुरेश कुमार, समाजसेवी चारभुजा निवासी बाबूलाल राठौड, आमेट के कुन्दन सिंह सोलंकी, भीम उपखंड कार्यालय कर्मचारी रमाकान्त शर्मा, गौसेवी हाजी अब्दुल मजीद शेख, राउप्रावि महेन्दुरिया विद्यार्थी आराधना वैष्णव, देवगढ तहसीलकर्मी कैलाश गर्ग, बेलदार सर्राफराज अहमद, नगरपालिका कर्मी भंवरलाल बलाई, नाथद्वारा फौज मोहल्ला निवासी पंकज साहू, कमला नेहरू चिकित्सालय चिकित्साधिकारी डॉ. भूपेश परतानी, भगवान्दा उप स्वास्थ्य केन्द्र प्रसाविका सरिता श्रीमाली, उप स्वास्थ्य केन्द्र घोसुन्डी प्रसाविका संतोष जाट, उप स्वास्थ्य केन्द्र बग्गड प्रसाविका भगवती, पुलिस निरीक्षक राजनगर गोवर्द्धन लाल, आरक्षी यातायात शाखा राजसमंद लाल सिंह, पसून्द सरपंच पर्वत सिंह आशिया, एमडी सरपंच मांगीलाल कुमावत, एमडी सचिव सांवरलाल, पसून्द सचिव निर्देश कुमार यादव, रामावि उथनोल व देलवाडा प्रधानाचार्य, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सेलागुडा वार्डन, राउप्रावि देवपुरा प्रधानाध्यापक को सम्मानित किया जाएगा।नाथद्वारा में 40 का सम्माननाथद्वारा। गोवर्द्धन राजकीय उ“ा माध्यमिक विद्यालय में होने वाले उपखण्ड स्तरीय समारोह में 40 जनों को सम्मानित किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी गौरव बजाज ने बताया कि राबाउमावि की छात्र शालु सनाढ्य, मीनाक्षी पालीवाल, श्वेता पालीवाल तन्वी चौहान, काजल चौहान, मीनाक्षी राणावत, एसएमबी महाविद्यालय के छात्र भगवतसिंह राणावत, पीजीडीसीए में प्रथम रहे मनीष माली, एमएससी रसायन में प्रथम रही छात्रा रीना मेवाडा, चित्रकला में प्रथम निर्मल पंवार, छात्र उदयलाल गुर्जर, आशीष सनाढ्य, नीतेश माली, गौरव प्रतापसिंह, राउमावि के छात्र दशरथ सिंह चौहान, कोठारिया विद्यालय के छात्र प्रहलाद रेगर, उप्रावि मोडवा के छात्र राकेश मेघवाल व खुमाणलाल मेघवाल को तथा रागोउमावि के छात्र सौरभ प्रतापसिंह, सरदार भगतसिंह माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सुरभि सोनी, ज्योत्सना सैनी व शालिनी रावल व छात्र युवराजसिंह चौहान, राहुल कुमावत, मुकेश लौहार, ताहिर हुसैन, कराई की एनएसएस श्रीमती कैलाश राव, खमनोर सीएमएचओ कार्यालय के सहायक कर्मचारी भंवरलाल मेघवाल, वन रक्षक, उदलकुमार आचार्य, मंदिर मण्डल नाथद्वारा के वरिष्ठ लिपिक गिरिराज सांचीहर, मुनीम राधेश्याम वैरागी व स्टोर मुनीम लेहरीलाल गायरी, जागृत उप्रावि के प्रधानाध्यापक कमलेश जोशी व पटवारी भगवतीलाल कटारिया, बाबूलाल कुम्हार, संस्कृत उप्रावि के सुरेश गवारिया, व्यास अकादमी की छात्रा नेहा बागोरा, श्रीजी पब्लिक विद्यालय के छात्र तेजस साहु व राबाउमावि की छात्रा तरूणा शर्मा को सम्मानित किया जाएगा।भीम में होंगे 19 सम्मानितभीम। उपखण्ड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 19 जनों को सम्मानित किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी कैलाश लखारा के अनुसार श्वेता शर्मा तथा पिस्ता लौहार को खेल क्षेत्र, संजय नागर, विद्या प्रकाश, दिनेशसिंह, निर्मलादेवी, गोविन्दप्रसाद, दिनेशकुमार, मदनदेवी, डॉ. प्रेमनाथ, बशीरूद्दीन, पूरणसिंह, नवरतनमल, वासुदेव, भीमराज, चन्द्रशेखर वैष्णव देवगढ, औंकारलाल कुमावत, वासुदेव चारण तथा सामन्तसिंह को विभागीय कार्य में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
कुंभलगढ में 19 का सम्मानआमेट छात्रा लुइसा टेलर, मां शारदे विद्यालय केलवाडा विद्यार्थी कजल हेडा, समाजसेवी रीछेड धर्मचंद्र कोठारी, ख्यालीलाल कोठारी, अविविनिलि आमेट के के. एल. तिवारी, उप्रावि कडिया प्रधानाध्यापक इंदरलाल आमेटा, राउप्रावि जैतारण कैलाशदान चारण, राउप्रावि दसाणा की भागल, प्रधानाध्यापक पृथ्वी सिंह झाला, भू-अभिलेख निरीक्षक रीछेड महींपाल सिंह, पंचायत समिति आमेट के हेमेन्द्र कुमार, पत्रकार मनोज पंडिया, मेल नर्स कुंवारिया जगनेश पालीवाल, पंचायत समिति आमेट के गणेशचंद्र, आमेट तहसील लेखाकार जमालुद्दीन मंसूरी, परशुराम सेवा मंडल ट्रस्ट उदावड खूम सिंह, राउमावि केलवाडा वरिष्ठ अध्यापक तुलसीराम मेघवाल, जलदाय विभाग बेलदार मनोहर लाल श्रीमाली आदि सम्मानित होंगे।

धार्मिक स्थल पर आगजनी की घटना की निन्दा

राजसमन्द। देवगढ बाघाना गांव में शनिवार को क्षेत्र की बारह छापली एवं बाघाना गांव के ग्रामीणों की बैठक में गौरीधाम बगीची में वृक्षों की अंधाधुंध कटाई, तोड-फोड एवं धार्मिक स्थल पर आगजनी की घटना की निन्दा की गई।महादेव मंदिर चौक में गौरीधाम मंदिर के गिरनारी बाबा के साçन्नध्य में हुई बैठक में बडी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद करीब 150 ग्रामीणों ने गौरीधाम पहंुच कर बगीची की दुर्दशा देखी। प्रत्यक्षदर्शी रामगिरी महाराज ने बताया कि भैरागुडा के करीब 100-150 पुरूष- महिलाओं ने दो घंटे तक गौरीधाम में उत्पात मचाया।इस दौरान कुटिया में बने भोजन में कंकड-पत्थर डाले गए। वहां खडी घास को जलाने का प्रयास किया। धूणी स्थल को तोड फोड कर बिस्तर, खाट जला दिया। तेल, शक्कर के डिब्बे एवं 23 हजार रूपए उठा ले गए। बगीची की पाइप लाइन उखाड दी। महाराज को धमकी दी गई। बताया गया कि नरेगा योजना के तहत निर्माणाधीन एनिकट की नींव भी ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर पाट दी एवं मेट नारायणलाल सालवी को डरा-धमका कर भगा दिया। घटना के बाद बाघाना के ग्रामीणों ने तीन-चार दिन तक श्रमदान कर एवं जेसीबी मशीन लगाकर बगीची के पास ही लम्बा-चौडा मैदान तैयार कर बडे स्तर पर पेड-पौधे लगाने का निर्णय किया है। बैठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य गोविन्दसिंह, कैप्टन रामसिंह, मोतीसिंह, पूर्व उप प्रधान नाहरसिंह, बाघाना सरपंच नारायणलाल भाट, रामलाल बोहरा, कजोडीमल जोशी, पूर्व सरपंच श्वेतसिंह, मूलसिंह, गोपीलाल जोशी सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इधर, दिवेर थाना पुलिस ने शनिवार को इस मामले में गिरफ्तार 11 आरोपियों को राजसमंद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जमानत याचिका अस्वीकार करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

सार्वजनिक पुस्तकालय का शिलान्यास

राजसमन्द। राजाराम मोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान कलकत्ता के आर्थिक सहयोग से भाषा एवं पुस्तकालय विभाग राजस्थान सरकार की योजनानुसार जिला मुख्यालय पर पुस्तकालय सेवा के अभाव की पूर्ति के उद्देश्य से शनिवार को राउमावि राजसमन्द परिसर में भामाशाह एवं समाज सेवी देवकी काका देवकीनंदन गुर्जर की उपस्थिति में पुस्तकालय विकास समिति के अध्यक्ष एवं पंचायत समिति प्रधान गणेशलाल भील, सदस्य एवं नपा पार्षद गुलाबसिंह राव, समाज सेवी सुरेशचन्द्र कावडिया तथा देवेन्द्र कच्छारा ने सार्वजनिक पुस्तकालय का शिलान्यास किया।

जिला स्तरीय ओपन कुश्ती का आयोजन 30 जनवरी को

राजसमन्द। लायन्स डेन हेल्थ क्लब की ओर से जिला स्तरीय ओपन कुश्ती का आयोजन आगामी 30 जनवरी को लायन्स डेन हेल्थ क्लब स्वास्तिक सिनेमा के पास कांकरोली में दोपहर तीन बजे होगा।हेल्थ क्लब के शंकर सचदेव ने बताया कि प्रतियोगिता में राजसमन्द जिले के पहलवान भाग ले सकेंगे। उन्होने बताया कि इच्छुक पहलवान 30 जनवरी को दोपहर तीन बजे से पहले लायन्स डेन क्लब पर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।

सस्ता तथा शीघ न्याय मिले : न्यायाधिपति नारायण रॉय

राजसमन्द। राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति नारायण रॉय ने कहा कि न्यायालय कोई छोटा बडा नहीं होता गरीब व असहायक के साथ फरियादी को सही, सुलभ व सस्ता तथा शीघ न्याय मिले ऐसी मानसिकता सभी अधिवक्ताओं मे होनी आवश्यक है। न्यायिक क्षेत्र में अधिवक्ता का ही मुख्य रोल होता है जिस पर न्यायाधीश अपना निर्णय सुनाता है और इसके लिए अधिवक्ताआंð को नियमें का सही ज्ञान आवश्यक है जिसे वे हर समय अपडेट करते रहे।मुख्य न्यायाधिपति राय शनिवार को जिला बार एसोसिएशन की ओर से न्यायालय परिसर में छह लाख 51 हजार रुपए की लागत से बने बार एसोसिएशन के पुस्तकालय भवन का मोली की गांठ खोल मंत्रोचार के साथ विधिवत उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने समीप ही पक्षकार दीर्घा व रूम की आधारशिला भी रखी।समारोह में मुख्य न्यायाधिपति रॉय ने कहा कि न्याय के लिए देहाती जिला न्यायालय एवं अन्य न्यायालय में आते है जिनको आधारभूत सुविधाएं भी मिलनी चाहिए। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात अधिवक्ताआंð के लिए है कि वे लोक अदालतों के माध्यम से भी दोनो पक्षांð में समझोता करा सस्ता न्याय सुलभ कराने में अपनी भूमिका निभाए। अपने ज्ञान को सदैव अपडेत रखे।इस अवसर पर राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति एचआर पंवार एवं देवनाराय थानवी ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि न्यायिक क्षेत्र में भी आधारभूत सुविधाएं आवश्यक है इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए। राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि ग्रामीणो के न्यायिक कार्यों के लिए न्यायालयों में आना पडता है जिनको आधारभूत सुविधाएं मिलनी आवश्यक है। उन्होने अपने कोष से पनघट की व्यवस्था का भी आश्वासन दिया।प्रारंभ में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवन्त शर्मा ने सभी आगन्तुक न्यायाधिपतियों, अतिथियें का स्वागत किया ।कार्यक्रम का संयोजन करते हुए अधिवक्ता अतुल पालीवाल ने कहा कि सभी अधिवक्ताआंð की सकारात्मक सोच का ही परिणाम है।इस अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बनवारी लाल शर्मा, जिला कलक्टर ओंकार सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक सन्तोष चालके, अतिरिक्त जिला कलक्टर टीकमचन्द बोहरा, उपखण्ड अधिकारी मगन लाल योगी, नगरपालिका अध्यक्ष अशोक रांका सहित बार एसोसिएशन के सदस्य, अधिवक्ता एवं विभिन्न न्यायालयों के न्यायाधीश एवं नागरिक उपस्थित थे।

नौ चौकी में पर्यटन की अपार संभावनाएं : किरण माहेश्वरी

राजसमन्द। भारतीय जनता महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों का तूफानी दौरा किया। वे अरवाड़ा, गुड़ान, कटेचों का गुडा, पीपलांत्री, नमाणा, देवाणा और बडारडा गांवों में मतदाताओं का आभार व्यक्त करने पहुंची।किरण का सभी स्थानों पर गांववासियों ने उत्साह और उमंग के साथ स्वागत किया।किरण ने अधिकारियों को ग्रामीण विकास कार्यों में किंचित भी लापरवाही नहीं बरतने के लिए आगाह किया। इससे पूर्व उन्होंने राजसमंद पालिकाध्यक्ष अशोक रांका और उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा के साथ ऐतिहासिक नौ चौकी स्थल का निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि नौ चौकी में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। यहां के बगीचे का विकास करने और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए। किरण ने राजसमंद के प्राचीन विशम्बर महादेव मंदिर में दर्शन किए।किरण के साथ दौरे में ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्रीकिशन पालीवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश पालीवाल, पूर्व मिडिया अध्यक्ष किशोर गुर्जर एवं मोरवड सरपंच श्यामसुन्दर थे।

पूजा दक को श्रेष्ठ ज्ञानार्थी का सम्मान

राजसमन्द। राजनगर निवासी सुश्री पूजा दक को 30 जनवरी को तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाप्रज्ञ एवं युवाचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में बीदासर शहर में आयोजित समारोह में ज्ञानशाला प्रकोष्ठ वर्ष 2008 के श्रेष्ठ ज्ञानार्थी का सम्मान प्रदान किया जाएगा। भिक्षु बोधि स्थल अध्यक्ष सुरेश चन्द्र कावडिया ने बताया कि जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा कोलकाता के अध्यक्ष जसकरण चौपडा एवं ज्ञानशाला राष्ट्रीय संयोजक सोहनराज चौपडा ने इस आशयक की जानकारी दी।

जिंदगी को संवारने और निखारने के लिए प्रकृति को सुधारना जरूरी

राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि जिंदगी को संवारने और निखारने के लिए प्रकृति को सुधारना जरूरी है। यद्यपि आकृति तो बाहरी संसाधनें और प्रसाधनें से ंवर सकती है लेकिन जिंदगी को संवारने के लिए आन्तरिक बदलाव लाना होगा। उक्त विचार मुनि ने शुक्रवार को भिक्षु बोधि स्थल राजसमन्द में प्रवचन के दौरान व्यक्त किए। उन्होने कहा जीवन में प्रकृति का सर्वाधिक महत्व है। पारस्परिक प्रेम, सौहार्द, और समन्वय में इसकी अहम भूमिका है। यदि प्रकृति अच्छी है तो घर परिवार में शांति का वातावरण बना रहेगा। प्रकृति खराबक है तो न स्वयं सुख शांति से रहेगा और न ही दूसरें को शांति से रहने देगा। वास्तव में नरक और स्वर्ग प्रकृति में है। इस अवसर पर मुनि भवभूति, मुनि कोमल, मुनि विकास ने भी विचार व्यक्त किए।

राजसमन्द पंचायत समिति की बैठक सम्पन्न

राजसमन्द। विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि आगामी वार्षिक कार्य योजना में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम नरेगा के अधिकांश पक्के कार्य लिए जावे तथा इस वित्तीय वर्ष में वंचित रहे कार्यें को प्राथमिकता शामिल किए जावे। माहेश्वरी शुक्रवार को पंचायत समिति राजसमन्द की साधारण सभा की बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के अधूरे कार्य को 31 मार्च 09 तक पूर्ण कर लिया जावे। प्रधान गणेशलाल भील की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्य खूमसिंह मूंदावत ने आक्रोश जताया कि बागोटा गांव में सर्प दंश से किसान की मृत्यु होने तथा आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाने के बावजूद कृषि उपज मंडल द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है।पिपली आचार्यान सरपंच महेशचन्द्र आचार्य द्वारा मांग की गई कि चित्तोडगढ एवं भीलवाडा जिले के अनुरूप जिले में कृषि यत्रांð पर अनुदान दिया जावे। वन पिपरडा प्रकरण में यह निर्णय लिया गया कि वन विभाग अपनी भूमि पर दोनो तरफ लकडी की फाटक लगाकर रास्ता चालू रखेगा। सदस्य प्रभु सिंह राठौड़ ने माडा योजनान्तर्गत पशु चिकित्सालय केलवा की मरम्मत करवाने की मांग उठाई।बैठक में बनास नदी से बजरी का ठेका आगामी वित्तीय वर्ष में नहीं किए जाने का निर्णय किया। सरपंच महेश आचार्य ने मांग उठाई कि अनुसूचित जाति के लोगों को दस हजार रुपए कृषि कनेक्शन पर अनुदान दिया जाता है उसी प्रकार जनजाति व्यक्तियों को भी अनुदान दिया जावे। उन्होने विद्यालय और मंदिर में साधारण कनेक्शन दिए जाने की मांग की। एमडी, केलवा, सांगठकला, भाणा, तासोल, कुंवारिया, राज्यावास के सरपंच ने गांवें में पेयजल समस्या को देखते हुए टेंकर व्यवस्था शुरू करने की मांग रखी। बैठक में कृषि विभाग के सतीश चन्द्र गर्ग ने बताया कि जिले का राष्ट्रीय बागवानी के तहत चयन हुआ है। पशुपालन विभाग के डॉ घनश्याम भाई मुरोडिया ने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्र में 24 हजार पशुआंð के खुर पका मुंह पका रोगो के टीके लगा दिए गए हैं। बीपीएल श्रेणी में दो हजार चार सौ पचास विद्युत कनेक्शन किए गए। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी मदनलाल योगी, विकास अधिकारी आर के अग्रवाल, तहसीलदार अमृतलाल डामोर ने भी विचार व्यक्त किए।

वांछित आरोपी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

राजसमन्द। जिले के मोरवड़ व आमेट क्षेत्र से ट्रक व ट्रेलर चुराने के मामले में वांछित आरोपी की अग्रिम जमानत अर्जी जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने खारिज कर दी है।गुरुनानक कॉलोनी बूंदी निवासी वांछित आरोपी नाजिम पुत्र अखलाक की ओर से जिला एवं सेशन न्यायालय में अग्रिम जमानत अर्जी लगाई गई जिसे न्यायाधीश ने खारिज कर दी। उल्लेखनीय है कि आरके माइंस से ट्रेलर और आमेट क्षेत्र से ट्रक चुराने के आरोप में रायताखेड़ा जवाजा अजमेर निवासी विनोद सिंह, त्रिलोक सिंह, माण्डलगढ़ निवासी अशोक को पूर्व में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है तथा नाजिम की गिरफ्तारी शेष थी।

चार घंटे तक फोन एवं सेल फोन सुविधा से वंचित

राजसमन्द। नाथद्वारा-कांकरोली के मध्य भारत संचार निगम लि. की ऑप्टिकल फाइबर केबल कट जाने से शुक्रवार दिन में करीब चार घंटे तक फोन एवं सेल फोन सुविधा से वंचित रहे। वही व्यापारी एवं बैंकों का कामकाज भी प्रभावित हुआ।अपराह्न करीब एक बजे नाथद्वारा-कांकरोली के मध्य बीएसएनएल की ओएफसी क्षतिग्रस्त हो जाने से नाथद्वारा क्षेत्र को छोड़ जिले के सभी स्थानों पर फोन एवं सेलफोन सुविधा ठप हो गई। सूचना मिलने पर उदयपुर से पहुंचे तकनीकी दल ने ओएफसी को पुनः जोड़कर शाम पांच बजे सेवाएं बहाल की लेकिन इसके बाद भी सेल फोन से सेलफोन पर सम्पर्क नहीं हो पा रहा था। बीएसएनएल की सेवा ठप होने से जिले के व्यापारियों को काफी असुविधा हुई वहीं जिले के बैंकों में भी कामकाज प्रभावित हुआ। मण्डल अभियंता पी.सी. गर्ग ने बताया कि ओएफसी केबल कटने की वजह से उपभोक्ताओं को असुविधा हुई। उन्होंने बताया कि उदयपुर क्षेत्र में सर्वर में तकनीकी खराबी के चलते सेल फोन से सेल फोन पर सम्पर्क होने में असुविधा हो रही है। जिला मुख्यालय पर दोपहर एक बजे बीएसएनएल के सेल फोन बंद हो गए तो कई सेलफोन धारक अपने निजी कार्य के लिए अन्य कम्पनी के सेल फोन धारकों को खोजते रहे। इस दौरान आलम यह हो गया कि अन्य निजी कम्पनी की सिम रखने वाले सेलफोन धारक भी अपने सेल फोन का उपयोग रोकने के लिए खुद को बीएसएनएल की सिम धारक बताते नजर आए।बीएसएनएल के सेल फोन और फोन होने के दौरान जिले में कोई हादसा नहीं हुआ अन्यथा ऐसे हालात में पुलिस एवं प्रशासन को सूचित करना भी लोगों को काफी भारी पड़ जाता।

पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला

राजसमन्द। निर्झरना खनन क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज के जरिए नाबालिग के नाम खदान हस्तांतरित करने के मामले में पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ सहित चार लोगों के खिलाफ राजनगर थाने में षडयंत्रपूर्वक धोखाधड़ी करने का मामला गुरुवार को दर्ज हुआ।द्वारकेश खनन श्रमिक सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष पी.जी. सोमन द्वारा अदालत में प्रस्तुत किए गए इस्तगासा पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। सोमन द्वारा प्रस्तुत इस्तगासे में उल्लेख किया कि निर्झरना खनन क्षेत्र में लिज संख्या 15593 उदयपुर निवासी विमला पत्नी चतर मंत्री के नाम पर आवंटित थी जिसे पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने अपनी नाबालिग पुत्री सविता राठौड़ के सम्बन्ध में आगरिया ग्राम पंचायत से फर्जी दस्तावेज तैयार करवा उक्त माइंस सविता के नाम पर हस्तांतरित करवा दी। पुलिस ने इस मामले में सविता पत्नी जयवर्द्धन सिंह, सुरेन्द्र सिंह राठौड़, मदारा निवासी रतन सिंह एवं विमला मंत्री के खिलाफ षडयंत्रपूर्वक धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक गोवर्द्धन लाल के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

हंगामे के बाद कांग्रेस पार्षद वॉक आऊट

राजसमन्द। राजसमन्द पालिका बोर्ड की बैठक में हंगामे के बाद कांग्रेस पार्षद वॉक आऊट कर गए जिससे बैठक की कार्यवाही भाजपा पार्षदें ने पूरी की। वहीं नव निर्वाचित विधायक किरण माहेश्वरी का स्वागत व निवर्तमान विधायक बंशीलाल खटीक का विदाई समारोह भी एकतरफा रहा।पालिका बोर्ड की बैठक में भाजपा पार्षद नरेन्द्र चौधरी ने विवेकानन्द चौराहे के समीप की खांचा भूमि दिए जाने का मामला उठाया जिस पर कांग्रेस पार्षदें ने भी विरोध व्यक्त किया। इ दौरन दोनो पक्ष आपस में उलझ गए। कांग्रेस पार्षदो ने खांचा भूमि की तीनें पत्रावलियें के निरस्त करे का मुद्द उठाया। इस बीच कांग्रेस पार्षद प्रदीप पालीवाल ने विधायक के एक व्यक्तत्वय पर एतराज जताया तथा कहा कि वो अपने शब्द वापस लें इसी हंगामें के बाद कांग्रेस पार्षद नारेबाजी करते बैठक छोड़ बाहर आ गए।बैठक में तामीर स्वीकृति, भूमि रूपान्तरण, निर्माण कार्यें आदि पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए। पालिकाध्यक्ष अशोक रांका व आयक्त विजयदान चारण ने पालिका द्वारा कराए ज रहे विकास कार्यें एवं विभिन्न योजनाआंð की जानकारी दी।

आयुक्त के भाजपा की बैठकें में भाग लेने पर कांग्रेसी पार्षदें ने जतायी नाराजगी

राजसमन्द । राजसमन्द पालिका आयुक्त के भाजपा की बैठकें में भाग लेने पर कांग्रेसी पार्षदें ने जिला कलक्टर का पत्र लिख नाराजगी जतायी है। पालिका प्रतिपक्ष चुन्नीलाल पंचोली ने जिला कलक्टर को लिखे पत्र में बताया कि पालिका आयुक्त विजयदान चारण् सरकारी अधिकारी होने के बावजूद भाजपा की बैठको में भाग ले रहे हैं। हाल ही में 22 जनवरी को आयोजित भाजपा की बैठक में भी पालिका आयुक्त उपस्थित थे। पत्र में बताया कि पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी वर्तमान में नगरपालिका आयुक्त के क्वाटर में रह रहे हैं। पंचोली ने पूर्व विधायक खटीक से किराया वसूल करने और सरकारी आवास खाली करवाने की मांग की।

Thursday, January 22, 2009

नगरपालिका राजसमन्द में पिछले पांच वर्षें में भ्रष्टाचार एवं घोटाले

राजसमन्द। नगरपालिका राजसमन्द में पिछले पांच वर्षें में भ्रष्टाचार एवं घोटाले का आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पार्षद प्रदीप पालीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन प्रेषित कर जांच करवाने की मांग की है।पालीवाल ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र में कृषि भूमि से अकृषि उपयोग आवासीय एवं व्यवसायिक उपयोग में परिवर्तन के लिए अधिकारी और कर्मचारियों ने नियमें को ताक में रखकर कार्य किया। उन्होंने बताया कि लाखें रुपए रिश्वत लेकर पब्लिक यूटीलिटी (सार्वजनिक उपयोग) में आने वाली जमीन को मौके पर नहीं छुडवाया जिससे पालिका क्षेत्र में करोडें रुपए की किमती पालिका जमीन को खुर्द बुर्द हो गई। पालिका को करोडो रुपए की हानि हुई है।

आरके मार्बल प्रालि मोरवड माइन्स राजसमन्द की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता

राजसमन्द । आरके मार्बल प्रालि मोरवड माइन्स राजसमन्द की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संस्थान के नवनिर्मित आरके स्टेडियम में हुआ। आरके गुप के अध्यक्ष अशोक पाटनी ने दीप प्रज्ज्वलित एवं ईश वंदना कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष उत्पादन निर्मल जैन, उपाध्यक्ष अभियांत्रिकी ऐके श्रीमाली एवं उपाध्यक्ष वित्त आरबी मेहता उपस्थित थे। प्रतियोगिता महासचिव आर बी मेहता ने बताया कि इस वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, रस्साकसी, लम्बी कूद, भाला फेंक, गोला फेंक, 100 मीटर व 400 मीटर रेस आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में कम्पनी कर्मचारियों के चार हाउस बनाए गए है। प्रतियोगिता का फाइनल एवं समापन समारोह 26 जनवरी को होगा। 26 जनवरी को खेलकूद दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।

नानालाल सादुल बने कटर एसोसिएशन के अध्यक्ष

राजसमन्द। समीपवर्ती देवपुरा गांव में बस स्टेण्ड स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के परिसर में जिला मार्बल कटर एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में नानालाल सार्दुल ने हरिवल्लभ पालीवाल को 444 वोटों से हराया। सुबह करीब 11 बजे मार्बल कटर व्यवसायी विद्यालय पहुंचे। चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में नानालाल सार्दुल एवं हरिवल्लभ पालीवाल अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। मतदान के उपरांत नानालाल सार्दुल को विजयी घोषित किया। तेली के विजयी होने पर उनके समर्थकों ने जयघोष कर अपनी खुशी का इजहार किया।

मूमल 2009 में हुए विविध कार्यक्रम

राजसमन्द। भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय राजसमन्द में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मूमल 2008 के तीसरे दिन वाद-िववाद, आशु भाषण एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ माधवी राठौड ने बताया कि हिन्द वाद-िववाद प्रतियोगिता में सुश्री यशोदा लौहार प्रथम, सुश्री मोनिका करोतिया द्वितीय एवं सुश्री कंचन गालव और रिंकी सिंह तृतीय स्थान पर रही। अंग्रेजी वाद-िववाद में सुश्री सलोनी सुराणा प्रथम, रितु शक्तावत द्वितीय एवं स्वाति जैन तृतीय, आशु भाषण प्रतियोगिता में सुश्री रिंकी सिंह प्रथम, सुश्री टीना खत्री द्वितीय एवं सुश्री वन्दना जोशी तृतीय, इसी प्रकार नारा लेखन में सुश्री यास्मिन मंसूरी प्रथम, सुश्री दीपिका लाहोटी द्वितीय एवं मोनिका शर्मा तृतीय स्थान पर रही।

लादू लाल जाट को जिला श्रेष्ठ युवा पुरस्कार

राजसमन्द। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केन्द्र राजसमन्द की ओर से लादू लाल जाट को जिला श्रेष्ठ युवा पुरस्कार से नवाजा गया।कुम्भलगढ विधायक गणेश सिंह परमार के मुख्य आतिथ्य, जिला युवा समन्वयक सुरेन्द्र कोवालिया की अध्यक्षता एवं स्वतंत्रता सेनानी के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में जाट को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिले के युवा मंडल सदस्य उपस्थित थे।

मुख्य न्यायाधिपति नारायण राय 24 जनवरी को राजसमन्द पहुंचेगे

राजसमन्द। राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति नारायण राय 24 जनवरी को सुबह नौ बजे उदयपुर से प्रस्थान कर सुबह दस बजे नाथद्वारा पहुंचेगे, जहां वे श्रीनाथजी के राजभोग के दर्शन करेंगे।अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसी बोहरा ने बताया कि मुख्य न्यायाधिपति इसके पश्चात दोपहर 12 बजे नाथद्वारा से प्रस्थान कर साढे बारह बजे राजसमन्द पहुंचेगे तथा यहां वे कोर्ट परिसर में लाइबेरी हाल का उद्घाटन करेंगे। उन्होने बताया कि न्यायाधिपति राय इसके बाद दोपहर ढाई बजे राजसमन्द से प्रस्थान कर साढे तीन बजे कुंभलगढ पहुंचेगे तथा सायं छह बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जमीन हड़पने के लिए फर्जी पॉवर ऑफ अटार्नी बनाने के आरोपी जमानत खारिज

राजसमन्द। इंदौर में करोड़ों रुपए की जमीन हड़पने के लिए फर्जी पॉवर ऑफ अटार्नी बनाने के आरोपी कपिल पालीवाल की जमानत अर्जी जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमन्द ने खारिज कर दी।नाथद्वारा निवासी कपिल पालीवाल के खिलाफ गत वर्ष कांकरोली निवासी पार्वती देवी पालीवाल ने राजनगर थाने में मामला दर्ज करवाया था। पार्वती पालीवाल के अनुसार इंदौर स्थित उसकी करोड़ों रुपए की जमीन को हडपने के लिए कपिल पालीवाल ने फर्जी पॉवर ऑफ अटार्नी बनाई। पुलिस ने मामले का अनुसंधान कर गत दिनों कपिल को गिरफ्तार किया। कपिल की ओर से जिला एवं सेशन न्यायालय में जमानत अर्जी पेश की जिसे न्यायाधीश ने खारिज कर दी।

धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार प्रलेख लेखक पुलिस रिमाण्ड पर

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया कस्बे में धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार प्रलेख लेखक को अदालत ने एक दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर सौंपने के आदेश दिए है। पुलिस ने बताया कि प्रलेख लेखक महेश पुत्र दामोदर सेन को बुधवार दिन में अदालत में पेश किया जहां से उसे एक दिन तक रिमाण्ड पर रखने के आदेश हुए है। उल्लेखनीय है कि महेश के खिलाफ रेलवे स्टेशन कुंवारिया निवासी फकीर मोहम्मद ने गत दिनें रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

Wednesday, January 21, 2009

सडक हादसे में मेहसाणा निवासी एक व्यक्ति सहित दो की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के दिवेर थाना क्षेत्र के आसन गांव में बीती रात करीब 12 बजे कार व ट्रक की भिडंत में मेहसाणा गुजरात निवासी एक व्यक्ति सहित दो की मृत्यु हो गई जबकि कार में सवार दो व्यक्ति घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार रात करीब 12 बजे दिवेर के आसन गांव के समीप हुए हादसे में कार में सवार मेहसाणा निवासी महेश पुत्र धनजी पटेल तथा कार चालक मूण्डोल राजसमन्द निवासी अशोक पुत्र भंवर लाल सेन की मृत्यु हो गई जबकि कार में सवार दो व्यक्ति घायल हो गए जिन्हें आरके चिकित्सालय राजसमन्द में भर्ती करवाया गया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

इंदौर में करोडो की जमीन हडपने के आरोपी की जमानत अर्जी खारिज

राजसमन्द। इंदौर में करोडो रुपए की जमीन हडपने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे कपिल पालीवाल की जमानत अर्जी जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमन्द ने खारिज कर दी।
कपिल पालीवाल ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जिला एवं सेशन न्यायालय में जमानत याचिका पेश की लेकिन अदालत ने गंभीर अपराध की श्रेणी में मानते हुए उसे खारिज कर दिया। उल्लेखनीय है कि कांकरोली राजसमन्द निवासी पार्वती देवी ने गत वशZ कपिल पालीवाल के खिलाफ इस आशय की रिपोर्ट राजनगर थाने में दर्ज करवाई थी कि कपिल ने इंदौर में स्थित पार्वती देवी की करोडो रुपए की जमीन हडपने के लिए फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी बना दी।

आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में 200 रोगियों की जांच

राजसमन्द। आयुर्वेद विभाग के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय विशाल निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर मंगलवार को महावीर भवन मोलेला में भंवरलाल दलीचन्द बोहरा करधर ट्रस्ट मोलेला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ श्यामलाल शर्मा थे।शिविर में 200 से ज्यादा रोगियों की जांच कर दस दिन की औषधियां निःशुल्क वितरित की गई। इनडोर में 97 रोगियें को भर्ती कर चिकित्सा की गयी जिसमें 50 रोगियें के पाईला के ऑपरेशन किए गए। 15 रोगियों की पंचकर्म चिकित्सा द्वारा चिकित्सा की गई। शेष रोगियें की उदरशुल, अम्लपित्त, माईग्रेन आदि रोगों की जांच की गई।

पालीवाल समाज की खेलकूद प्रतियोगिता 30 जनवरी से

राजसमन्द। पालीवाल नवयुवक मंडल राजसमन्द की बैठक पालीवाल मार्केट स्थित कार्यालय पर हुई। जिसमें आगामी दिनें में में होने वाले समाज के सांस्कृतिक-साहित्यिक व खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन पर चर्चा की गई।मंडल के युवक प्रमुख जगदीश पालीवाल ने बताया कि समाज के सचिव त्रिलोक मोहन पुरोहित के सान्निध्य में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की तारीख तय की गई समाज की खेलकूद प्रतियागिता का आगाज 30 जनवरी को होगा जो एक फरवरी तक चलेगी। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान महिलाआंð के लिए प्रतियोगिता एक फरवरी रविवार को आयोजित की जाएगी।

कोषाधिकारी है मगर अधिकार विहिन

राजसमन्द। जिले की देवगढ तहसील में उपकोष कार्यालय में कोषाधिकारी का पद सृजित हुए तीन माह से अधिक समय हो चुका है लेकिन उन्हें बिलें को पारित करने का अधिकार अब तक नहीं मिला है। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला शाखा ने इस पर कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें अधिकार दिए जाने की मांग की है।शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रभुगिरी गोस्वामी ने बताया कि देवगढ तहसील मुख्यालय पर लम्बे से कोष कार्यालय की कमी अखर रही थी। सरकारी कर्मचारियें को वेतन आदि के बिल पारित करवाने के लिए राजसमन्द आना पडता था इसी कठिनाई को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वहां उप कोष कार्यालय की स्थापना के साथ ही कोषाधिकारी की नियुक्ति के आदेश भी सितम्बर माह में कर दिए थे। कोषाधिकारी को कार्य संभाले तीन माह से अधिक हो चुके है लेकिन वहां अब तक कोड जारी नहीं होने से कोषाधिकारी को बिल पारित करने के अधिकार नहीं है और समस्या जस की तस बनी हुई है।शिक्षक संघ के संगठन मंत्री गिरजाशंकर पालीवाल, जिला मंत्री रामचन्द्र पानेरी, देवगढ अध्यक्ष नाथूसिंह पंवार, मंत्री सत्यवीर त्यागी, निरंजन पालीवाल, यशोदा दशोरा, घनश्याम माली, निरा जोशी, अशोक पालीवाल, मधु पालीवाल, शिवदास वैरागी आदि शिक्षक नेताओं ने सरकार से अविलम्ब कोषाधिकारी को अधिकार देने की मांग की है।

क्रोध नरक और क्षमा स्वर्ग है

राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि क्रोध नरक और क्षमा स्वर्ग है। क्रोध ऐसी आग है जो सदगुणें के बाग को जलाकर राख कर देती है। उन्होने क्रोध को शूल और क्षमा को फूल की संज्ञा देते हुए कहा जीवन की बगिया को क्षमा के फूलो से सजाना चाहिए। उक्त विचार मुनि ने मंगलवार को भिक्षु बोधि स्थल में प्रवचन करते हुए व्यक्त किए।उन्होने कहा कि क्रोध की स्थिति मं लिया हुआ निर्णय सही नहीं होता कोई भी कदम उठाने से पहले शांत चित्त होकर विचार करना जरूरी है। क्रोध प्रेमनाशक है। हम क्रोध का नाश करने के लिए उपशान्त के उपासक बने। क्रोध एक प्रकार का अंगारा होता है, हमें उसके खिलाफ जलधारा बन जाना चाहिए। इस अवसर पर मुनि भवभूति, मुनि कोमल एवं मुनि विकास ने भी विचार व्यक्त किए।

झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ हो कार्रवाई

राजसमन्द अखिल राजस्थान चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी महासंघ ने जिले में काम कर रहे झौला छाप डॉक्टर, अप्रशिक्षित चिकित्साकर्मियों द्वारा की जा रही प्रेक्टिस पर अंकुश लगवाने के सम्बन्ध में मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।महासंघ के जिलाध्यक्ष शिवलाल ने बताया कि जिले में नर्सिंग होम्स, क्लीनिक इत्यादि में अन्ड्रेंड नर्सिंग कर्मी, रेडियोग्राफर, लेब टेक्निशियन आदि लगे हुए हैं एवं टेंड कर्मी बेरोजगार बैठे हुए है। गांवो-कस्बों आदि में झोला छाप डाक्टर (बंगाली) इत्यादि उनके हुनर को अन्जाम दे रहे हैं तथा क्लीनिक खोलकर बैठे हुए अशिक्षित, गरीब व भोले-भाले लोगों की इलाज के नाम पर ठगी कर पैसा बटोर रहे है ।

डायल करे 108 एम्बूलेंस तैयार

राजसमन्द। आपातकाल स्थिति में चिकित्सकीय सेवाआंð के लिए 108 नम्बर डायल करने पर निःशुल्क एम्बूलेंस तैयार रहेगी।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल सिरोया ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसुता महिला को निकटतम चिकित्सालय पहुंचाने के लिए भी यह एम्बूलेंस काम आएगी। यह एम्बूलेंस जिला मुख्यालय पर 30 किमी की परिधि में अपनी सेवाएं देगी तथा यह सेवा 24 घंटे रहेगी।

डायल करे 108 एम्बूलेंस तैयार

राजसमन्द। आपातकाल स्थिति में चिकित्सकीय सेवाआंð के लिए 108 नम्बर डायल करने पर निःशुल्क एम्बूलेंस तैयार रहेगी।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल सिरोया ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसुता महिला को निकटतम चिकित्सालय पहुंचाने के लिए भी यह एम्बूलेंस काम आएगी। यह एम्बूलेंस जिला मुख्यालय पर 30 किमी की परिधि में अपनी सेवाएं देगी तथा यह सेवा 24 घंटे रहेगी।

गुणवत्तायुक्त पोषाहार के साथ स्तरीय शिक्षा पर भी ध्यान

राजसमन्द। जिला कलक्टर आंðकार सिंह अधिकारियें को निर्देश दिए कि विद्यालय में गुणवत्तायुक्त पोषाहार के साथ स्तरीय शिक्षा पर भी ध्यान दें।सिंह मंगलवार को मिड डे मील संचालन समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि शिक्षा विभाग से जुडे हर अधिकारी का दायित्व है कि वे विद्यालय में नियमित एवं गुणवत्ता युक्त पोषाहार वितरण सुनिश्चित कराए तथा नियमित विद्यालयें का पर्यवेक्षण करें। उन्होनें कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे कार्यें की पहल करनी चाहिए जिसका परिणाम सामाजिक क्षेत्र में दृष्टिगोचर हो।

धोखाधडी के आरोप में प्रलेख लेखक गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया थाने में गत दिनों दर्ज धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने प्रलेख लेखक महेश पुत्र दामोदर सेन को मंगलवार शाम गिरफ्तार किया। महेश सेन को बुधवार दिन में अदालत में पेश किया जाएगा।पुलिस के अनुसार रेलवे स्टेशन कुंवारिया निवासी फकीर मोहम्मद ने महेश सेन के खिलाफ कुंवारिया थाने में रिपोर्ट दी कि त्याग नामा लिखवाने के एवज में सेन ने 26 हजार रुपए ले लिए और पांच हजार रुपए की और मांग कर रहा है। पुलिस ने मामले का अनुसंधान कर सेन को गिरफ्तार कर लिया।दुकान में तोडफोड़ ः रेलमगरा थाने में रजाक पुत्र मोती मंसूरी ने रिपोर्ट दी कि इशाक पुत्र शफी मोहम्मद ने उसकी दुकान के बाहर लगी पटटी तोड़ दी तथा शटर का ताला तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।उप सरपंच सहित दो गिरफ्तार ः जिले के देलवाड़ा थाना क्षेत्र में भूखण्ड के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में पुलिस ने नेगड़िया ग्राम पंचायत के उप सरपंच सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार वर्ष 2007 में उप सरपंच बाबूलाल पुत्र रामा, रामा डांगी एवं दो अन्य ने एक भूखण्ड के फर्जी दस्तावेज तैयार किए। देलवाड़ा थाने में मामला दर्ज होने के बाद दस्तावेजों की फोरेंसिक जांच की गई तो उसमें दस्तावेज का फर्जी होना सामने आया। पुलिस ने बाबूलाल व रामा डांगी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है।वांछित गिरफ्तार ः केलवा थाना पुलिस ने दुर्घटना के मामले में वर्ष 2002 से वांछित दतोड़ हरियाणा निवासी जयप्रकाश पुत्र रतन को गिरफ्तार किया।

Tuesday, January 20, 2009

नरेगा श्रमिकों को पूरा पारिश्रमिक मिले

राजसमन्द। मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर.सी.धरमानी ने कहा कि राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की सफल क्रियान्विति के लिए सभी कार्यक्रम अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि श्रमिकों को निर्धारित दर से पूरा पारिश्रमिक मिले। धरमानी जिला परिषद में आयोजित नरेगा की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योजना के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग को 933.7 लाख के 52 कार्य, वन विभाग को 534 .66 के 38 कार्य, सिंचाई विभाग को 339.26 लाख के 15 कार्य स्वीकृत किए जा चुके है। उन्हेंने विभागों की प्रगति को असंतोषजनक बताया। उन्होंने उपयोगिता प्रमाण पत्रों का शीघता से समायोजन करने के लिए कहा। बैठक में अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, उप वन्य मुख्य जीव प्रतिपालक उदयपुर, सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता सहित समस्त कार्यक्रम अधिकारी व नरेगा कार्मिक उपस्थित थे।

महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर समारोह

राजसमन्द। समीपवर्ती मोही गांव में आजाद पब्लिक स्कूल में सोमवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच दिग्विजय सिंह भाटी थे। अध्यक्षता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बंशीलाल कीर ने की। समारोह में विद्यार्थियों ने महाराणा प्रताप से सम्बन्धित समूह गान, एकल गान, कविता एवं प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किए। सरपंच भाटी ने कहा कि महाराणा प्रताप को आदर्श मानते हुए विद्यार्थियों को उनके पथ पर चलने का संकल्प लेना होगा। बंशीलाल कीर ने महाराणा प्रताप को हिंदुओं का सम्राट बताते हुए कहा कि जब पूरे भारत के राजा अकबर की गुलामी कर रहे थे तब केवल प्रताप ही स्वाभिमान के लिए मुगलो से संघर्ष कर रहे थे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रकला आचार्य एवं अलका गोराणा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर दिलीप पाराशर, बीएल कीर, दीपक कीर, पूजा कीर, पायल खटीक, चिराग कीर, नीलम, यशोदा, प्रहलाद, पुष्पा टांक, अनिल धोबी आदि ने विचार व्यक्त किए।

सीटू द्वारा किए समझाौते से श्रमिकों का होगा शोषण : इंटक

राजसमन्द। जेके टायर प्रबंधन वर्ग से सीटू द्वारा किए समझौते के विरोध एवं इंटक को फैक्ट्री में मान्यता देने के क्रम में सोमवार को जेके टायर एम्पलाइज यूनियन इंटक की आम सभा जेके फैक्ट्री गेट पर आयोजित हुई।बैठक में मुख्य वक्ताओं ने कहा कि हाल ही में फैक्ट्री प्रबंधन से सीटू ने जो समझौता किया है उससे फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिक आहत है। यह समझौता फैक्ट्री में कार्यरत प्रत्येक कार्मिक का शोषण के हालात उत्पन्न करेगा। वक्ताओं ने कहा कि समझौते से आहत कार्मिक अब इंटक के साथ है। वक्ताओं ने कहा कि फैक्ट्री का अधिकांश कार्मिक वर्ग इंटक के साथ है। दोपहर दो बजे से शुरू हुई बैठक करीब ढाई घंटे तक चली। इस दौरान राजस्थान इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष सोहन लाल वैरागी, उपाध्यक्ष सतीश व्यास, हिन्दुस्तान जिंक फेडरेशन के महामंत्री प्रकाश श्रीमाल, पीजी सोमन, महेश सौलंकी, मार्बल स्टोन मजदूर संघ इंटक महामंत्री कैलाश जोशी, जगदीश राठौड़, सज्जन सिंह राव, सुरेन्द्र चौधरी, फैक्ट्री युनियन के बंशीलाल जोशी ने विचार व्यक्त किए। सभा का संचालन नरेन्द्र सनाढ्य ने किया जबकि सचिव भगवत सिंह ने आभार व्यक्त किया। नरेन्द्र सनाढ्य ने बताया कि सीटू के समझौते से आहत कार्मिकों के इंटक के बैनर तले आने से सोमवार को पूरा प्लांट बंद रहा।इंटक की आम सभा के दौरान टकराव की स्थिति के मद्देनजर फैक्ट्री परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा।

जेके टायर फैक्ट्री के खिलाफ रास्ता रोकने का आरोप

राजसमन्द। जेके फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा एमड़ी गांव के मार्ग को अवरूद्ध करने के विरोध में एमड़ी गांव के लोगों ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर जेके फैक्ट्री की ओर से करवाए जा रहे निर्माण कार्य को रोकने की मांग की।बाबूलाल सालवी के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे एमड़ी गांव के प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि फैक्ट्री परिसर के समीप पड़त भूमि में पूर्व में आवागमन था लेकिन अब प्रबंधन द्वारा पक्का निर्माण शुरू करवा दिया है जिससे ग्रामवासी परेशान है। पक्के निर्माण करवाए जाने के दौरान ग्रामीणों ने एतराज किया तब प्रबंधन ने ग्रामीणों को रास्ता देने के लिए आश्वस्त किया लेकिन रास्ता नहीं दिया जा रहा है। प्रतिनिधिमण्डल ने फैक्ट्री प्रबंधन से रास्ता दिलवाने की मांग की है।

माइंस में गिरने से एक की मौत

राजसमन्द। जिले के निर्झरना खदान क्षेत्र में मेवाड़ माइंस में सोमवार सुबह असंतुलित होकर गिरने से एक श्रमिक की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार सार्दुल निवासी राजेश पुत्र किशन तेली मेवाड़ माइंस निर्झरना में काम करते समय अचानक असंतुलित होकर पत्थरों पर गिर गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।

लापता महिला का शव कुएं में मिला

राजसमन्द। जिले के रेलमगरा क्षेत्र के मदारा गांव में रविवार सुबह लापता महिला का शव सोमवार को एक कुएं में मिला। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार मदारा निवासी अणछी (30) पत्नी शंकर लाल कुमावत रविवार सुबह घर से निकली जिसके काफी देर तक घर नहीं आने पर परिजनों ने रिश्तेदारों के यहां तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। सोमवार दिन में मदारा गांव के एक कुएं पर अणछी की चप्पल नजर आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर थानाधिकारी व पुलिस दल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। पुलिस ने बताया कि अणछी की शादी 15 वर्ष पूर्व शंकर लाल से हुई थी।

दो सड़क हादसों में नौ व्यक्ति घायल

राजसमन्द। जिले के देलवाड़ा क्षेत्र में सोमवार दिन में हुए दो सड़क हादसों में नौ व्यक्ति घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल पांच जनों को उदयपुर के लिए रेफर किया गया।पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर नेगड़िया गांव के समीप सुबह साढ़े नौ बजे डम्पर और ट्रक भिड़ंत में डम्पर में सवार चालक कालू लाल, श्रमिक छगनलाल, रमेश, लालू, ईश्वर लाल, शांतिलाल, ट्रक चालक संतोष साहू एवं खलासी दत्तू घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को देलवाड़ा चिकित्सालय पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद संतोष, दत्तू, ईश्वर लाल, शांतिलाल एवं लालू को उदयपुर के लिए रेफर किया। इसी प्रकार दामावड़ी क्षेत्र में दोपहर 12 बजे दो मोटर साइकिल की भिड़ंत में गणपत सिंह पुत्र दूल्हे सिंह घायल हो गया। गणपत सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने मोटर साइकिल चालक रामलाल पुत्र किशना जोशी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शराबी वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज

राजसमन्द । शराब पीकर वाहन चला रहे दो चालकों के खिलाफ राजनगर थाने में मामले दर्ज हुए है। पुलिस के अनुसार सोमवार दिन में शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में सहायक उप निरीक्षक नाथू सिंह ने दिलीप पुत्र हीरालाल तेली के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।शराब ले जाते एक गिरफ्तार ः राजनगर थाना पुलिस ने अवैध रूप से छह बोतल एवं 11 पव्वे शराब रखने के आरोप में कमलेश पुत्र अम्बालाल टांक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया।

दहेज के लिए महिला को घर से निकाला

राजसमन्द। दहेज की मांग कर एक महिला को घर से निकालने पर आठ जनों के खिलाफ राजनगर थाने में मामला दर्ज हुआ है।पुलिस के अनुसार श्रीमती अरूणा चपलोत ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी शादी करीब 12 वर्ष पूर्व बागोर भीलवाड़ा में हुई। शादी के बाद पति संजय, ससुर धनराज, सास नाथी बाई, दो ननदे, विमला देवी एवं सुशीला रांका पीहर से एक लाख रुपए की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करते रहे। राशि नहीं देने पर उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

Monday, January 19, 2009

पर्यटन स्थल गौरी धाम पर हुई तोडफोड

राजसमन्द। जिले के दिवेर क्षेत्र के बाघाना व भैरागुडा गांव की सीमा पर बसे पीपलिया का पानी गौरीधाम क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते रविवार सुबह दो गांवो के लोगो के बीच ठन गई जिस पर एक गांव के लोगों ने वहां तोडफोड कर आगजनी की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कार्रवाई के दौरान यहां भांग के पौधे और सुखी हुई भांग मिली। पुलिस नें दो अलग-अलग मामले दर्ज किए है।पुलिस के अनुसार बाघाना व भेरागुडा की सीमा पर बसे पीपलिया का पानी गोरीधाम की जमीन लम्बे समय से विवादित है तथा दोनो ही गांव के लोग इस पर अपना कब्जा जता रहे हैं। रविवार सुबह भैरागुडा गावं के चरवाहें के मवेशी चराने से रोके जाने तथागावं के लोगो को इस क्षेत्र में नही आने की चेतावनी देने पर भैरागुडा ग्रामीणें में आक्रोश छा गया और ठाकुर नीमसिंह पुत्र भैरूसिंह, गुजरात राज्य के सेवानिवृत सायक उपनिदेशक जेठसिंह, शिक्षक नारायण सिंह, जेठसिंह, वीरमसिंह सहित कई ग्रामीण गौरीधाम पहुंचे। वहां ग्रामीणें ने खाद रोडी, घास-पुस से बना विश्राम स्थल और लकडियें में आग लगा दी। आक्रोशित ग्रामीणें ने पाइपलाईन सहित अन्य स्थानें पर तोडफोड की। सूचना मिलने पर दिवेर थाना प्रभारी अनवर, एएसआई भंवरसिंह, देवगढ थानाधिकारी रामरतन एवं पुलिस दल तथा देवगढ तहसीलदार मौके पर पहुंचे। जहां बाघाना के गामीणों ने गौरीधाम पर तोडफोड, आगजनी की निंदा करते हुए दोषियें के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया जहां एक स्थान से भांग के पौधे तथा सूखी भांग का एक कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने साढे तीन किलो भांग के पौधे और दो किला सूखी भांग को कब्जे मे लिया तथा महाराज रामगिरि के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दज्र किया। इधर पुलिस ने भीमसिंह, जेठूसिहं, वीरमसिंह, नारायण सिंह, जेतसिंह सहित 10- 15 लोगों के खिलाफ तोडफोड एवं आगजनी का मामला दर्ज करवाया है। इधर भैरागुडा गांव के गामीणें ने बताया कि गोरीधाम का रामगिरि महाराज जमीन पर कब्जा करके बैठा है। यहां मवेशी चराने वालें को आए दिन धमकियां दी जा रही है। रामगिरि महाराज ने यहां पेड पौधे भी कटवा दिए और कतिपय लोगो की शह से गैर कानूनी कृत्य कर रहा है।

Sunday, January 18, 2009

पर्यटन स्थल गौरी धाम पर हुई तोडफोड

राजसमन्द। जिले के दिवेर क्षेत्र के बाघाना व भैरागुडा गांव की सीमा पर बसे पीपलिया का पानी गौरीधाम क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते रविवार सुबह दो गांवो के लोगो के बीच ठन गई जिस पर एक गांव के लोगों ने वहां तोडफोड कर आगजनी की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कार्रवाई के दौरान यहां भांग के पौधे और सुखी हुई भांग मिली। पुलिस नें दो अलग-अलग मामले दर्ज किए है।पुलिस के अनुसार बाघाना व भेरागुडा की सीमा पर बसे पीपलिया का पानी गोरीधाम की जमीन लम्बे समय से विवादित है तथा दोनो ही गांव के लोग इस पर अपना कब्जा जता रहे हैं। रविवार सुबह भैरागुडा गावं के चरवाहें के मवेशी चराने से रोके जाने तथागावं के लोगो को इस क्षेत्र में नही आने की चेतावनी देने पर भैरागुडा ग्रामीणें में आक्रोश छा गया और ठाकुर नीमसिंह पुत्र भैरूसिंह, गुजरात राज्य के सेवानिवृत सायक उपनिदेशक जेठसिंह, शिक्षक नारायण सिंह, जेठसिंह, वीरमसिंह सहित कई ग्रामीण गौरीधाम पहुंचे। वहां ग्रामीणें ने खाद रोडी, घास-पुस से बना विश्राम स्थल और लकडियें में आग लगा दी। आक्रोशित ग्रामीणें ने पाइपलाईन सहित अन्य स्थानें पर तोडफोड की। सूचना मिलने पर दिवेर थाना प्रभारी अनवर, एएसआई भंवरसिंह, देवगढ थानाधिकारी रामरतन एवं पुलिस दल तथा देवगढ तहसीलदार मौके पर पहुंचे। जहां बाघाना के गामीणों ने गौरीधाम पर तोडफोड, आगजनी की निंदा करते हुए दोषियें के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया जहां एक स्थान से भांग के पौधे तथा सूखी भांग का एक कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने साढे तीन किलो भांग के पौधे और दो किला सूखी भांग को कब्जे मे लिया तथा महाराज रामगिरि के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दज्र किया। इधर पुलिस ने भीमसिंह, जेठूसिहं, वीरमसिंह, नारायण सिंह, जेतसिंह सहित 10- 15 लोगों के खिलाफ तोडफोड एवं आगजनी का मामला दर्ज करवाया है। इधर भैरागुडा गांव के गामीणें ने बताया कि गोरीधाम का रामगिरि महाराज जमीन पर कब्जा करके बैठा है। यहां मवेशी चराने वालें को आए दिन धमकियां दी जा रही है। रामगिरि महाराज ने यहां पेड पौधे भी कटवा दिए और कतिपय लोगो की शह से गैर कानूनी कृत्य कर रहा है।

एसबीबीजे शाखा प्रबंधक और केशियर के खिलाफ रुपए हडपने का मामला

राजसमन्द।जिले के रेलमगरा कस्बे के स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के शाखा प्रबंधक, केशियर एवं कर्मचारियें के खिलाफ एक सेवानिवृत कर्मचारी ने 31 हजार रुपए छडपने का मामला रेलमगरा थाने में दर्ज करवाया है।पुलिस के अनुसार बिजली विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी गोकुल जाट पुत्र कालु जाट ने अदालत में इस्तगासा पेश किया कि उसने पेंशन लोन लिया। लोन लेते वक्त शाखा प्रबंधक तथा केशियर गोविंद गोपाल ने उससे कहा कि अगले 15-16 माह तक बचत खाते से रुपए नहीं उठाए तो उसका पेंशन लोन चुकता हो जाएगा। गोकुल जाट ने बताया कि 16 माह बीत जाने के बाद जब वह पासबुक में राशि अंकन करवाने पहुंचा तो ज्ञात हुआ कि 30 जून 07 के बाद से बारी-बारी उसके बचत खाते से 31 हजार रुपए की राशि निकाल ली गई है। गोकुल जाट ने आरोप लगाया कि शाखा प्रबंधक, केशियर व अन्य कर्मचारियों ने विड्रोल फार्म पर उसके फर्जी हस्ताक्षर कर उक्त राशि उठा ली। अदालत के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है। बिजली के तार चोरी ः जिले के देवगढ़ क्षेत्र के बग्गड़ गांव में चोरों ने दो दिन पहले बिजली के खम्भे से करीब नौ मीटर तार चुरा कर ले गए।बिजली विभाग देवगढ़ के कनिष्ठ अभियंता बृजेन्द्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी कि गत 16 जनवरी की रात चोरों ने बग्गड़ गांव से नौ सौ मीटर एल्यूमिनियम के तार चुरा कर ले गए।विस्फोटक सामग्री ः देवगढ़ थाना पुलिस ने भारत सिंह का गुड़ा गांव में सोहन लाल पुत्र लच्छू भील को चार जिलेटिन, चार डिटोनेटर एवं फीट फ्यूज बत्ती के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस और परिजनों की डेढ घंटे तक सांसे अटकी रही

राजसमन्द। शहर के सौ फीट रोड़ पर रामानुज वाटिका के समीप गत वर्ष सात सितम्बर को जिस बालक पर नकाबपोश द्वारा फायरिंग की उसी के शनिवार को लापता हो जाने की सूचना पर पुलिस सकते में आ गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बालक जब टयूशन से घर आया तो पुलिस ने परिजनों ने राहत महसूस की।शहर के एक निजी विद्यालय में अध्ययनरत ऋतिक उर्फ रवि पुत्र बालमुकुंद तोतला शनिवार दिन में विद्यालय से घर आने की बजाय सीधे ट्यूशन पर पहुंच गया। निर्धारित समय तक ऋतिक के घर नहीं आने पर परिजन काफी चिंतित हो गए और उन्होंने पुलिस को इस आशय की सूचना दी जिस पर पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी करवाते हुए परिजनों के साथ बालक की तलाश शुरू की। करीब डेढ़ घंटे बाद जब ऋतिक ट्यूशन से घर आया तो परिजनों व पुलिस ने राहत की सांस ली।

सौन्दर्य संबंधी परामर्श शिविर में 225 को निःशुल्क परामर्श

राजसमन्द। कावडिया हॉस्पीटल एण्ड डायग्नेस्टिक सेन्टर पर निःशुल्क चर्म रोग, सफेद दाग एवं सौन्दर्य संबंधी परामर्श शिविर में 225 मरीजें को निःशुल्क परामर्श दिया गया।बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विमल कावडिया ने बताया कि शिविर का उद्घाटन नगरपालिका अध्यक्ष अशोक रांका ने किया एवं अध्यक्षता पार्षद प्रदीप पालीवाल ने की एवं मुख्य अतिथि पार्षद जेपी शर्मा थे। शिविर में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष पण्डय़ा ने बहुत से मरीजें के मस निकाले एवं सौन्दर्य सम्बन्धी बीमारियों में लेजर मशीनें के उपयोग जानकारी दी। इस अवसर पर प्रोफेसर एनके पण्डय़ा, डॉ आंचल पण्डय़ा, अरविन्द मुखिया, आरके मार्बल के निर्मल जैन, आरबी मेहता, ईश्वरलाल कावडिया आदि मौजूद थे।

तेरापंथी कान्फ्रेंस का वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह

राजसमन्द। श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कान्फ्रेंस का वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह रविवार को कान्फ्रेंस भवन में अध्यक्ष न्यायविद डॉ बसंतीलाल बाबेल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि पदमचन्द पटावरी थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मणसिंह कर्णावट, सवाईलाल पोखरना, धर्मेश डांगी, सुरेश चन्द्र कावड़िया, महेन्द्र कोठारी, भीकमचन्द नखत, बाबूलाल कोठारी, बच्छराज सेठिया उपस्थित थे।दो सत्रांð में आयोजित समारोह के प्रथम सत्र में कान्फेंस अध्यक्ष डॉ बसन्तीलाल बाबेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कान्फेंस विविध सामाजिक प्रकल्पें को पूर्ण करने के लिए कटिबद्ध है। सामूहिक विवाह आज की महत्ती आवश्यकता है जिसमें हर एक का दायित्व बनता है कि इस कार्य को प्रोत्साहित करें।प्रारंभ में महेन्द्र कोठारी कांकरोली ने गत वर्ष के प्रतिवेदन का वाचन किय एवं कोषाध्यक्ष मनोहरलाल बापना ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। संयोजन संगठन मंत्री अशोक डूंगरवाल ने किया जबकि आभार उपाध्यक्ष सुरेशचन्द्र कावडिया ने ज्ञापित किया।समारोह में मासखमण की तपस्या करने वाले, शिक्षा, प्रोफेशन, चिकित्सा, साहसिक कार्य, रक्तदाना, दहेज रहित विवा, साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले महानुभावें का शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्तिका प्रदान कर सम्मानित किया गया। नाथद्वारा निवासी स्व मनोहरलाल कोठारी एवं स्व गेरीलाल मेहता का मरणोपरांत सम्मान किया गया।

विकास कार्यो के लिए हवेली या दरबार में जाने की आवश्यकता नहीं : परमार

राजसमन्द। कुम्भलगढ़ विधायक गणेश सिंह परमार ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए वह पूरी तरह कटिबद्ध है। जनता को विकास कार्य करवाने के लिए जनता दरबार या हवेली में जाने की आवश्यकता नहीं बल्कि चौपाल पर जनता के बीच समस्याआंð का निराकरण कर विकास कार्यें को फलीभूत करने के प्रयास हेंगे। परमार रविवार को लावासरदारगढ़ के समीप नीलकण्ठ महादेव मंदिर काबरी परिसर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि आगामी पांच साल में कांग्रेस राज के दौरान विकास कार्यें में कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि मैं किसान हूं और धरती से जुड़ा हुआ हूं जो किसानें की गरीबों की समस्याओं और पीड़ा को अच्छी तरह से जानता हूं। उन्होंने ग्रामीण को आश्वस्त किया कि बसों का संचालन गलवा बस स्टेण्ड तक झौर से गलवा तक रोड़ का डामरीकरण शीघ शुरू हो जाएगा।इस अवसर पर आमेट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीशचन्द्र शर्मा, दिलीप सिंह राव, रामलाल गुर्जर, फतहसिंह, गोपाल जोशी, कैलाशचन्द्र शर्मा, सूरपालसिंह, बालचन्द्र खरवड, उप सरपंच वजेराम कुमावत ने परमार का माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।इससे पूर्व परमार ने कलामतों का खेड़ा, करतवास, काबरी गांव में पहुंचकर मतदाताआंð का आभार व्यक्त किया एवं उनके अभाव अभियोग सुने। समारोह के बाद परमार गोवलिया, उलपुरा, देवली आदि स्थानें पर भी पहुंचे जहां ग्रामीणें ने स्वागत किया।

मुम्बई प्रवासी बालचंद खरवड का सम्मान

राजसमन्द। जिले के लावासरदारगढ़ क्षेत्र के गलवा गांव में समाजसेवी बालचंद खरवड़ का कुम्भलगढ़ विधायक गणेश सिंह परमार ने सम्मानित किया। मुम्बई प्रवासी बालचंद खरवड़ ने क्षेत्र में समाजसेवा एवं निर्धन लोगें एवं जरूरतमंद बाल-बालिकाआंð को शैक्षिक-सहशैक्षिक एवं सामाजिक क्षेत्र में सहायता दी। खरवड़ के उल्लेखनीय कार्यो के लिए विधायक परमार ने उन्हें माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाई।

मां भवानी को लगा छप्पन भोग

राजसमन्द। समीपवर्ती बामनहेड़ा गांव में रविवार सुबह से धर्ममयी रंग में रंगा हुआ था। एक ओर जहां भवानी मां एवं चारभुजानाथ मंदिर में बज रही भक्तिमय धुन तो दूसरी ओर महिलाआंð के मंगलगान यहां होने वाले छप्पनभोग झांकी के विशेष आयोजन का संकेत दे रहे थे।समाजसेवी प्रवीण पालीवाल ने बताया कि नारायण पुत्र डालचंद जोशी (बडोदा) एवं मनीष जोशी पुत्र नारायण जोशी के सौजन्य से आयोजित छप्पनभोग झांकी दर्शन आयोजन में रविवार सुबह भवानी माता एवं चारभुजानाथ का विशेष श्रंगार किया गया। मां भवानी को फूलें का श्रंगार धराया गया और सेवा अर्पित कर छप्पनभोग महाप्रसाद का भोग धराया गय। शाम चार बजे परम्परानुसार महा आरती हुई।

पत्रकार शुक्रिया को शोक

राजसमन्द। राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला महामंत्री मुबारिक शुक्रिया के ससुर नाथू खां मित्री का रविवार को उनकेपैतृक निवास चित्तौड़गढ़ जिले के पहुंना गांव में निधन हो गया। नाथू खां मित्री ख्यातनाम शिल्पकार थे। उनकी देखरेख में गुजरात एवं राजस्थान में कई प्राचीन मंदिरें का निर्माण एवं जीर्णेद्धार हुआ। नाथू खां पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

Friday, January 16, 2009

मांगों के समर्थन में निकाला मौन जुलूस

राजसमन्द। विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ राजमसन्द ने शुक्रवार को विभिन्न मांगो को लेकर गांधीवादी तरीके से मौन जुलूस निकालकर जिला कलक्टर औंकार सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपनी पांच सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा।संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमावत ने बताया कि जिले के कुम्भलगढ, नाथद्वारा, आमेट, रेलमगरा, भीम,राजसमन्द के सैकडें विद्यार्थी मित्र गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में एकत्रित हुए जहां संरक्षक राजेन्द्र शर्मा, व्यवस्थापक पृथ्वीसिंह, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमावत, महासचिव भूपेन्द्र दाधीच, कोषाध्यक्ष मोतीलाल कुमावत, युवा नेता जगदीश पालीवाल ने सम्बोधित किया। मौन जुलूस में विद्यार्थी हाथें में बैनर लिए तथा अपने हाथों में हमारी मांगे पूरी करो-पूरी करो, विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ जिन्दाबाद-िजन्दाबाद, हमें स्थायी रोजगार दो-स्थायी रोजगार दो, समय पर वेतन-पूरा वेतन की अपने हाथें में तख्तीयां लेकर चल रहे थे। जुलूस राजसमन्द के विभिन्न मार्गें से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा और कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

सुदाम स्मृति काव्य गोष्ठी

राजसमन्द। राजसमन्द में प्रतिस्पर्धात्मक तैराकी कला के द्रोणाचार्य एवं श्री सुदाम गुरूकुल के संस्थापक डीडी वर्मा सुदाम की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को लाल बंगला पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। काव्य गोष्ठी में साहित्यकारें, लेखकें एवं कवियें ने अपनी प्रस्तुतियां दी। जिसमें कवि अरूण कान्त सांचीहर ने शुन्य पर अपनी रचना हे निराश्रय पर देता सबको प्रश्रय, शून्य हे आरोह स्वर का सुना कर सभी में जोश का संचार किया। काव्यगोष्ठी में युवा कवि भगवती नन्दन भारत ने आतंकवाद पर करारा प्रहार करते हुए देश भक्ति से ओतप्रोत रचना अगर आज हुकुमत दिल्ली पर सुभाष बोस की होती पाकिस्तान तो क्या चाईना की फाईल भी निपट चुकी होती सुना कर खूब तालियां बटोरी।काव्यगोष्ठी के प्रारंभ में तैराकी संस्थान के अध्यक्ष विनोद सनाढ्य ने अतिथियों का स्वागत किया एवं श्री सुदाम के चित्र पर पुष्पांजलि और मौन रखकर सद्गुरू को याद किया। मंच संचालन मनोहर गिरी गोस्वामी एवं कवि सुनील `सुनील' ने किया।साहित्यकार एवं कवि फतहलाल अनोखा ने टीवी के प्रदर्शन पर ऐसे टीवी को चल गयो चल्ला, बदल गये लल्ली और लल्ला, कवि दुगाशंकर मधु ने जीवन सांची प्रीत और मीठे व्यवहार, नीत होली, नीत दीवाली सुदाम का दरबार और अर्य दुध सा उज्ज्वल हो तो कलम काला ही लिखे तो क्या सुनाकर सुदाम को श्रद्धांजलि दी। कवि अफजल खां अफजल ने श्रीमान् ये क्या हो रहा काले को काला और सफेद को सफेद कहने में शर्म आ रही है, मांगीलाल अफंगी ने सुदाम जिनका नाम रे हंसाते सुबह और साम रे, साहित्यकार कवि कमर मेवाडी, ईश्वरलाल शर्मा, धीरेन्द्र शिल्पी, प्रमोद सनाढय़, कृष्णकान्त सांचीहर, सूर्यप्रकाश दीक्षित ने भी रचनाएं प्रस्तुत की। संगोष्ठी में डॉ राकेश तेलंग, पत्रकार अरविन्द मुखिया, गोविन्द सनाढय़, प्रदीप पालीवाल, पालिकाध्यक्ष अशोक रांका, महेश पालीवाल, छनुसिंह चौधरी, नरेन्द्र चौधरी, ओम पुरोहित ने भी विचार व्यक्त किए।

युवा सप्ताह में कहानी कथन एवं कव्वाली प्रतियोगिताएं

राजसमन्द। आलोक उच्च माध्यमिक विद्यालय में विवेकानन्द युवा सप्ताह के अन्तर्गत शुक्रवार को खेल एवं साहित्यिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।प्राचार्य सुनील त्रिपाठी ने बताया कि कहानी कथन के अन्तर्गत गुप ए में उर्वशी त्रिपाठी प्रथम, मुस्कान बापना द्वितीय, स्निग्धा गुप्ता तृतीय, गुप बी में सौरभ एंड गुप गीता सदन प्रथम, हर्षित एंड गुप पुराण सदन द्वितीय, अतुल त्रिपाठी एंड गुप पंचतंत्र सदन तृतीय एवं गुप सी में दीपक मेहता एंड गुप पुराण सदन प्रथम, हितेश एंड गुप रामायण सदन द्वितीय, मयंक एंड गुप पंचतंत्र सदन तृतीय स्थान पर रहे। फुटबाल में पंचतंत्र सदन प्रथम, वेद सदन द्वितीय एवं कबड्डी में पुराण सदन प्रथम एवं वेदन सदन द्वितीय स्थान पर रहे। संयोजन देवेन्द्र कु मावत व चैत्री सनाढ्य ने किया।

संदिग्ध हालात में एक की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के दरीबा कस्बे में शुक्रवार को एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार कर्नाटक निवासी के.राजेन्द्र हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड में एक्सप्लोजिव विभाग में कार्यरत है तथा शुक्रवार को उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसे चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।दहेज प्रताड़ना ः रेलमगरा थाने में पारस गाडरी ने पति शंकर गायरी के खिलाफ तथा अणछी तेली ने सुरेश तेली के खिलाफ दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया है।

जिला प्रमुख पद चुनाव करवाने की मांग

राजसमन्द। पिछले एक वर्ष से रिक्त चल रहे जिला प्रमुख पद का निर्वाचन करवाने के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय द्वारा जिला प्रशासन को आदेश दिए जाने के बावजूद अब तक निर्वाचन नहीं हो पाया। इस सम्बन्ध में जिला परिषद सदस्य डूंगर सिंह रावत ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन दिया।रावत ने बताया कि राजसमन्द जिला परिषद के जिला प्रमुख का पद विगत आठ जनवरी 08 से रिक्त है। लम्बे समय के बाद राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला मजिस्टेट द्वारा 23 अक्टूबर के चुनाव की घोषणा की गई जिसे अपरिहार्य कारणें से स्थगित कर दिया था। राजस्थान उच्च न्यायालय में चुनाव स्थगित करने के खिलाफ रीट दायर की थी। न्यायालय ने रिट का फैसला देते हुए 13 दिसम्बर के बाद अति आवश्यक चुनाव कराने के निर्देश दिए, किन्तु चुनाव विभाग की ओर से आज तक चुनाव संबंधी कोई कार्रवाई नहीं करना अदालत की अवमानना हो सकती है।

बदनाम करने का भय दिखा एक लाख मांगे

राजसमन्द। जिले के रेलमगरा कस्बे में एक महिला से जबरन एक लाख रुपए की मांग कर बदनाम करने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने दम्पती के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार भूपालसागर निवासी रोशनी पत्नी गोपाल लाल ने रेलमगरा थाने में रिपोर्ट दी कि गुरुवार दिन में वह अपनी रिश्तेदार के यहां मिलने आई थी। जहां मोर्रा निवासी गोवर्द्धनलाल वागरिया और उसकी पत्नी रूक्मणी भी पहुंच गई और उससे एक लाख रुपए की मांग करने लगे। रुपए नहीं देने पर दम्पती ने उसे बदनाम करने की धमकी दी। पुलिस ने दम्पती के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

Thursday, January 15, 2009

मौसम की मार से चैत्री गुलाब मुरझाए खमनोर में

खमनोर । सरकारी प्रोत्साहन के अभाव एवं मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन के चलते हल्दीघाटी क्षेत्र में खिलने वाला प्रसिद्ध चैत्री गुलाब अब दम तोडने की कगार पर है। फसल बीमा का लाभ न मिलने से इसकी खेती करने वाले किसानों का मोह भंग हो गया हैं। तथा कुछ सालों की तुलना में इस वर्ष इसकी आवक में करीब 70 प्रतिशत की गिरावट हुई हैं।स्थानीय किसानों ने दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह से चैत्री गुलाब की खेती के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। फूल खिलने के इंतजार में कई काश्तकारों ने पौधों की कटिंग भी शुरू कर दी हंै। हल्दीघाटी क्षेत्र में करीब 40 परिवार प्रत्येक वर्ष 25 बीघे में चैत्री गुलाब की खेती करते हैं। गौरतलब है कि यहां की मिट्टी व जलवायु चैत्री गुलाब की खेती के लिए सबसे उत्तम मानी गइंü है। चैत्री गुलाब से गुलकन्द, इत्र, शरबत, गुलाब जल व अर्क तैयार किया जाता है। कई वर्षों से चैत्री गुलाब की खेती करने वाले काश्तकार सोहनलाल माली का कहना है कि अनिश्चित मौसम के कारण अब इसकी खेती चौपट होती जा रही है। काश्तकार शिवलाल माली ने बताया कि वह पूर्वजों की परम्परा के चलते इसकी खेती कर रहे हैं। आवक भी घटी- मौसम में बदलाव के चलते इसकी खेती करने वाले काश्तकारों का दिन ब दिन मोह भंग होता जा रहा है। जिसके चलते इसकी आवक में जबरदस्त गिरावट आई है। काश्तकारों के अनुसार गत वर्षो की तुलना में इसकी आवक में करीब 70 प्रतिशत की गिरावट आई हैं। चैत्री गुलाब की खेती से काश्तकारों का मोह भंग होने का एक अन्य कारण सरकारी उपेक्षा है। इतना ही नहीं फसल बीमा का लाभ न मिलने से भी इसके प्रति काश्तकारों का रूझान कम होता जा रहा हैं।

विधायक ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बिस्तर और चादर उठा कर देखी

राजसमंद। भीम कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की स्थिति बदहाल है। विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं भी मयस्सर नहीं हैं। स्कूल में विद्यार्थियों के समक्ष बिजली व पानी तथा शिक्षकों के लिए वेतन की समस्या हैं। बुधवार को क्षेत्रीय विधायक हरिसिंह रावत ने जब विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया तो व इन समस्याओं से रूबरू हुए। नंदावट में नए आवासीय विद्यालय में स्थानान्तरित होने के बाद इस विद्यालय की सौ छात्राओं के लिए बिजली की समस्या बनी हुई हैं। महीन रोशनी जहां अध्ययन में बाधा है वहीं पानी चढाने के लिए मोटर नहीं होने से छात्राओं को स्नान आदि के लिए हौज से बाल्टी भर कर लाना पडती हैं। परिसर के हैण्डपंप में भी रूक-रूक कर पानी आता है। विधायक ने देखा कि आधे से ज्यादा छात्राओं की बेडशीट, बिना खोली के पतले बिस्तर व रजाई मैली थीं। दरी- पट्टी के अभाव में कोरे आंगन में बैठकर छात्राओं को भोजन करता पडता है। विद्यालय की आवश्यकता संबंधी प्रस्ताव समय-समय पर भेजे गए लेकिन जिला मुख्यालय पर सुनवाई नहीं हुई। विधायक ने सहायक लेखाधिकारी से बात की तो उन्होंने प्रस्ताव से अनभिज्ञता जाहिर की। इस पर शिक्षिकाओं ने भेजे गए चार-पांच प्रस्ताव की प्रतिलिपियां विधायक को दी। सर्व शिक्षा अभियान के बीआरसीएफ प्रकाश चौधरी ने प्रस्ताव भेजे जाने की पुष्टि की। विधायक ने किचन को आधुनिक बनाने तथा विस्तार के लिए एक लाख रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने कनिष्ठ अभियंता नारायणसिंह को सारा काम व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर की अधूरी चारदीवारी के कारण मवेशी परिसर में आ जाते हैं। बस स्टॉप नहीं होने से बसें नहीं रूकतीं। किचन के धुएं की निकासी नहीं होने से सारी दीवारें काली पड गई हैं। भवन की बाई ओर की छत कम ऊंची होने से खिडकियों के रास्ते कोई भी ऊपर चढ सकता हंै। स्वास्थ्य लाभ के लिए आवेदन करने पर ही चिकित्सक जांच के लिए आते हैं। शिक्षिकाओं को चार माह से वेतन नहीं मिला हंै। शिक्षिकाओं को पुरानी एजेन्सी के माध्यम से मिले चैक का भुगतान भी नहीं हो पाया हैं। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पांच माह का वेतन बकाया है।

अमर्ट निशुल्क चिकित्सा शिविर

राजसमंद। आनंद मार्ग युनिवर्सल रीलिफ टीम (अमर्ट) जिला शाखा राजसमन्द के तत्वावधान में गुरुवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर किशोरनगर मण्डल के हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित हुआ। रात तक चले इस शिविर में 141 रोगियों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गई। शिविर में महिलाओं की काफी भीड़ रही जिन्होंने महिला चिकित्सक डॉ। पुष्पा खिलनानी से परामर्श लिया। वही शिविर में डॉक्टर विजय खिलनानी ने भी रोगियों की जांच की। शिविर के दौरान स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। अमर्ट के जनसम्पर्क सचिव बृजेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि कुपोषण से बचाव अभियान के तहत कुपोषित विद्यार्थियों व महिलाओं को उपचार के साथ-साथ स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी भी दी गई।