Sunday, October 31, 2010

पानी में डूबने व हादसे में दो युवकों की मौत

केलवा थाना क्षेत्र में अलग—अलग घटनाओं में दो युवकों की रविवार को मौत हो गई। इसमें एक युवक की मौत पानी में डूबने से हुई है। वहीं दूसरा युवक हादसे का शिकार हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। केलवा थानाधिकारी महावीर शर्मा के अनुसार रावणा बावजी विंडार निवासी भग्गा उर्फ बग्गूसिंह पुत्र गंगासिंह रावत ने मामला दर्ज कराया कि वह देवपुरा में कटर पर काम करता है। उसके साथ रविवार सुबह करीब 5 बजे चेनपुरिया थाना बड़ी सादड़ी निवासी भैंरूसिंह (३२) पुत्र नारायणसिंह भी था। उसके गले में मफलर बंधा था। काम के दौरान उसने जैसे ही के्रन चलाने के लिए बंटन दबाया, वैसे ही मोटर चलने से उसकी कपलिंग में उसका मफलर फंस गया, जिससे उसका गला दब गया और वह अचेत हो गया। इस पर उसे अचेत स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी तरह से धनजी का खेड़ा निवासी चुन्नीलाल (३२) पुत्र लच्छू भील नाड़ी में नहाने गया था, इस दौरान वह पानी में डूब गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सहभागिता से पंचायतें होंगी सशक्त

युवा मामले एवं खेलमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री मांगीलाल गरासिया ने कहा कि ग्राम पंचायत को सशक्त बनाने में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी आवश्यक है। जनप्रतिनिधियों की जागरुकता, सहभागिता एवं सहयोग के बिना पंचायतें सशक्त नहीं बन सकेंगी।गरासिया रविवार को पुरानी कलेक्ट्री में आयोजित पंचायतीराज सशक्तिकरण कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पांचों विभागों द्वारा जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव एवं भावनाओं के अनुरूप गांवों में विकास कराए जाएंगे। गरासिया ने कहा कि जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच एवं वार्डपंचों को बिना भेदभाव के गांव एवं ढाणी में विकास के नए आयाम के प्रस्ताव ग्रामसभा में रखने होंगे, जहां सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया जाएगा। ग्रामसभा में लिए गए प्रस्ताव के मुताबिक संबंधित विभागों द्वारा कार्रवाई की जाएगी। सांसद गोपालसिंह शेखावत ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि को किसी भी विभाग के खिलाफ कोई शिकायत करनी है, तो वे पंचायत समिति के बीडीओ या जिला परिषद के सीईओ को कर सकते हैं। समारोह में राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी, कुंभलगढ़ विधायक गणेशसिंह परमार, कलेक्टर ओंकारसिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप, जिला परिषद के सीईओ रामपाल शर्मा, एसीईओ हिम्मतसिंह बारहठ सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।जनप्रतिनिधि व अधिकारी में समन्वय जरूरी : कलेक्टर ओंकारसिंह ने कहा कि पांचों विभागों को पंचायतीराज में विलय में सरकार का मुख्य उद्देश्य स्वशासन इकाई स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पंचायतीराज को सशक्त बनाने के लिए प्रारंभिक शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग को पंचायतीराज में शामिल किया है। इसके कार्यों को अंजाम देने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों में आपसी सामंजस्य एवं समन्वय आवश्यक है।विभागीय समितियां भंग : जिला परिषद सीईओ रामपाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक जिला, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर हस्तान्तरित कार्यकलापों से जुड़ी हुई विभागों की समितियां स्वत: निरस्त मानी गई हैं। पंचायत स्तर की विभागीय समिति अब जिला परिषद एवं पंचायत समिति की गठित स्थायी समितियों में समाहित कर दी गई हैं। इसके चलते विभागों की पंचायत स्तर पर गठित समितियां भंग मानी जाएंगी। शहर की तर्ज पर विकास लक्ष्यजिला प्रमुख किशनलाल गमेती ने कहा कि पांच विभागों के पंचायतीराज में मिलने के बाद अब पंचायतों को शहर की तर्ज पर विकास के नए आयाम स्थापित करने होंगे। गांव एवं ढाणी में किसी भी विकास कार्य में कोई समस्या या परेशानी आती है, तो विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने की बजाय बीडीओ एवं जिला परिषद के सीईओ को कर सकते हैं।

सड़क दुर्घटना में कांस्टेबल घायल

रेलमगरा थाना क्षेत्र में रविवार को बाइक व मोपेड की भिड़ंत में कांस्टेबल घायल हो गया। घायल को उदयपुर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद मोपेड सवार मौके से फरार हो गया। थानाधिकारी लीलाधर मालविया ने बताया कि दरीबा माइंस स्टोर पर तैनात कांस्टेबल राजेश मीणा रविवार को ड्यूटी के दौरान बाइक से रेलमगरा थाने आ रहा था। इस दौरान सूरजबारी माताजी मंदिर की तरफ वाले मार्ग पर बाइक की मोपेड से टक्कर हो गई, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद मोपेड सवार मौके से फरार हो गया। रेलमगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने घायल को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उदयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विद्यार्थियों को मिलेगी 18 लाख की छात्रवृत्ति

जिले में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के 6 हजार ६८9 छात्र—छात्राओं को 18 लाख 30 हजार 380 रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी। एससी वर्ग में उत्तर मैट्रिक एवं पूर्व मैट्रिक दोनों वर्ग की छात्रवृत्ति शामिल है, जबकि एसटी वर्ग में पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति स्वीकृत हो गई है, लेकिन उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति बजट मंजूरी के अभाव में स्वीकृत नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से एससी एवं एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए जुलाई से नवंबर तक छह महीने की छात्रवृत्ति वितरण की स्वीकृति जारी की गई है। इसके तहत एससी उत्तर मैट्रिक में 418 छात्राओं एवं 613 छात्रों के लिए 6 लाख 93 हजार रुपए के बजट की स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह एससी पूर्व मैट्रिक के अंतर्गत कक्षा 9 से 10 तक 805 छात्राओं एवं 1275 छात्रों, कक्षा 6 से 8 तक 651 छात्राओं एवं 1254 छात्रों के लिए 9 लाख 31 हजार 925 रुपए का बजट आबंटित किया गया है। इसी तरह एसटी वर्ग में पूर्व मैट्रिक के लिए कक्षा 9 से 10वीं तक 473 छात्रों व 172 छात्राओं तथा कक्षा 6 से 8वीं तक 731 छात्रों एवं 297 छात्राओं के लिए 2 लाख 5 हजार 455 रुपए की छात्रवृत्ति जारी की गई है। इसके अलावा एसटी उत्तर मैट्रिक के अंतर्गत कक्षा 9 एवं 10 के छात्र व छात्राओं के लिए राज्य सरकार से बजट को मंजूरी नहीं मिल पाई है। इसके चलते एसटी वर्ग के उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति का आंबटन नहीं हो पाया है। छात्रवृत्ति राशि इसी सप्ताह छात्र व छात्राओं के संबंधित बैंक खातों में जमा करवा दी जाएगी। क्या है योजना एससी एवं एसटी के छात्र व छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक अध्ययनरत छात्रों को 15 रुपए महीने, छात्राओं को 75 रुपए महीने देने का प्रावधान है। इसी तरह कक्षा 9 से 10 तक के छात्रों के लिए एक महीने की 30 रुपए तथा छात्राओं के लिए 100 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती है। इनका कहना हैञ्चएससी एवं एसटी के छात्र एवं छात्राओं को छह महीने की छात्रवृत्ति की अंतिम रिपोर्ट तैयार कर दी है। जिले में करीब 7 हजार विद्यार्थियों को 18 लाख की छात्रवृत्ति का वितरण किया जाएगा।

Wednesday, October 6, 2010

वीडियोकोच बस उलटने से आठ लोग गंभीर रूप से घायल

राजसमंद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के दिवेर थाना क्षेत्र के बस्सी गांव के समीप बुधवार तडक़े वीडियोकोच बस उलटने से उसमें सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आरके चिकित्सालय राजसमंद में भर्ती करवाया गया है।
दिवेर थानाधिकारी सुमेर सिंह इंदा ने बताया कि बुधवार तड़के करीब साढे चार बजे हुई दुर्घटना में फतहपुरा उदयपुर निवासी नरेश पुत्र देवीलाल सुराणा, हाउसिंग बोर्ड उदयपुर निवासी सुदर्शन पुत्र कन्हैयालाल भावसार, दिनेश चंद्र पुत्र जगन्नाथ सोनीबिच्छीवाड़ा डूंगरपुर निवासी तुलसी देवी पत्नी लाला भगोरा, मणी बाई पत्नी रामलाल अहीर, महाराष्ट्र निवासी मोहनी पत्नी भैरूलाल, पूजा पत्नी सचिन निंकुज, सुनील पुत्र बालाजी राव घायल हो गए। सूचना मिलने पर थानाधिकारी, एएसआई भगवतीलाल पालीवाल सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को बस से बाहर निकाल कर आरके चिकित्सालय राजसमंद पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है। थानाधिकारी ने बताया कि पारस ट्रावेल्स की बस जयपुर से उदयपुर जा रही थी। बस्सी गांव के समीप सुबह साढे चार बजे चालक को नींद आने से बस अनियंत्रित होकर उलट गई। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

नकली किन्नर बन कर घूमना पड़ा महंगा

राजसमंद। शहर के गणेश नगर की शिव कॉलोनी में बुधवार दिन में घूम रहे महिला के भेष में घूम रहे नकली किन्नर को असली किन्नरों ने घेर उसकी धुनाई कर पुलिस के हवाले किया।
सूचना के अनुसार बुधवार दिन में गणेश नगर के शिव कॉलोनी में महिला का वेश बना कर नकली किन्नर के रूप में घूम रहे महजपुरा जारडा उजैन निवासी रमेश पुत्र रत्ना भाण्ड को क्षेत्र के असली किन्नरों ने घेर लिया और उसकी धुनाई कर दी। बताया गया असली किन्नर रमेश भाण्ड को जबरन अपने साथ नाथद्वारा की ओर ले जा रहे थे। इसी बीच पुलिस की विशेष शाखा की सूचना पर राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां किन्नरों ने रमेश भाण्ड को उसके हवाले किया।
बताया गया कि रमेश भाण्ड और उसके चार-पांच अन्य साथी पिछले कुछ दिनों से शहरी क्षेत्र में विभिन्न वेश धारण करते हुए घूम-घूम कर आजीविका चला रहे है। किन्नरों को इस बात की जानकारी होने पर उन्होंने उक्त लोगों पर नजर रखनी शुरू कर दी। बुधवार को किन्नरों को जानकारी मिली कि गणेशनगर में उक्त लोगों का एक साथी घूम रहा है तो वे गणेशनगर पहुंचे और उसे धर दबोच लिया।

बोलेरो कार चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार

राजसमंद। शहर के किशोरनगर मण्डा क्षेत्र से इस वर्ष जनवरी माह में बोलेरो कार चुराने के आरोप में पुलिस ने जोधपुर जिला निवासी ओमाराम पुत्र भाखरराम विश्नोई को प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया है। विश्नोई पर वाहन चोरी के अलावा नकली नोट लेन-देन का भी आरोप है।
पुलिस निरीक्षक विद्याप्रकाश ने बताया कि गत 23 जनवरी की रात किशोरनगर निवासी अग्रवाल के मकान के बाहर खड़ी बोलेरो कार अज्ञात बदमाशों ने चुरा ली। अग्रवाल द्वारा 24 जनवरी को मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया लेकिन आरोपी गिरफ्त में नहीं आ सका। हाल ही में जोधपुर पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में सरनारा की ढाणी, काकेलाव, डांगियावास जोधपुर निवासी ओमाराम पुत्र भाखरराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। विश्नोई ने पूछताछ में किशोरनगर राजसमंद से बोलेरो कार चुराना कबूल किया। सूचना मिलने पर सहायक उप निरीक्षक नाथू सिंह व भंवर सिंह मारवाड जोधपुर पहुंचे और प्रोडक्शन वारंट के तहत ओमाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे नौ अक्टूबर तक पुलिस रिमाण्ड पर रखने के आदेश हुए है।
इधर सूत्रों ने बताया कि पंचायती राज चुनाव के दौरान 29 जनवरी की रात ओमाराम विश्नोई व दो अन्य व्यक्ति एक स्टीम कार लेकर गांधी सेवा सदन की ओर से कांकरोली जा रहे थे जिन्हें पुलिस अधिकारियों ने रोक कर कागजात के बारे में पूछताछ की तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और कागजात बाद मेें पेश करने का कह कर चलते बने। बाद में जब पुलिस ने स्टीम कार के बारे में अनुसंधान किया तो सामने आया कि उक्त कार जोधपुर क्षेत्र से चुराई हुई है। वहीं गत छह मार्च को पांच सौ के नकली नोट रखने के आरोप में पुलिस ने प्रेमदास वैष्णव को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में वैष्णव ने उक्त नोट ओमाराम विश्नोई द्वारा दिया जाना कबूल किया। पुलिस ओमाराम से पूछताछ कर रही है।

डम्पर-बाइक भिड़ंत में युवक घायल

राजसमंद। कांकरोली-रेलमगरा मार्ग पर भट्टखेड़ा बनास नदी पुल के समीप बुधवार सुबह डम्पर की चपेट में आने एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार सुबह करीब सवा छह बजे हुए हादसे में नाकली निवासी डूंगरलाल पुत्र छगनलाल कीर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर कांकरोली चौकी प्रभारी करण सिंह व पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायल को आरके चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि डूंगरलाल कीर मोटर साइकिल द्वारा कांकरोली खाद बीज लेने जा रहा था। बनास पुल के समीप मोही से आ रहे एक डम्पर चालक ने उसे चपेट में ले लिया। पुलिस ने डम्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से कांस्टेबल की मृत्यु

राजसमंद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के पीपरड़ा गांव के समीप मंगलवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार कांस्टेबल की मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल खमनोर निवासी किशन लाल पुत्र उदयलाल मेघवाल मंगलवार रात करीब 12.45 बजे नाथद्वारा की ओर डयूटी पर जा रहा था। पीपरड़ा-बडारडा के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और कांस्टेबल किशनलाल को तत्काल आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकाें ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने बुधवार दिन में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।
उपचार के दौरान मृत्यु : जिले के पीपरड़ा क्षेत्र में गत अगस्त माह में ट्रैक्टर की टक्कर से घायल चतरलाल पुत्र नानालाल की उपचार के दौरान बुधवार को अहमदाबाद में मृत्यु हो गई। ज्ञात रहे कि चतरलाल व उसकी पत्नी साइकिल द्वारा पीपरड़ा से जावद साइकिल द्वारा जा रहे थे। पीपरडा बस स्टेण्ड के समीप एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे चतरलाल की पत्नी की मौके पर मृत्यु हो गई और चतरलाल गंभीर रूप से घायल हो गया था।

हत्या का आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में

राजसमंद। जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर एमड़ी-नांदोली की सरहद पर एक वृध्द की हत्या करने के मामले में आरोपी युवक को अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए है।
पुलिस निरीक्षक विद्या प्रकाश ने बताया कि गत 27 सितम्बर की रात को नांदोली निवासी देवीलाल सालवी की गला घोंट कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार पीपली आचार्यान निवासी किशन लाल तेली पुत्र रामलाल को तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर बुधवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है। ज्ञात रहे कि किशन लाल व नांदोली निवासी एक किशोरी के प्रेम सम्बन्ध थे और इससे वह किशोरी गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी होने पर वृध्द देवीलाल ने किशोरी का गर्भपात करवाया और किशन लाल के परिवार से शिकायत की। इसके बाद से किशन लाल देवीलाल से रंजिश रखने लगा। गत 27 सितम्बर की रात को किशोरी के माध्यम से किशन लाल ने देवीलाल को खेत पर बुलवाया और उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी।

जोहिडा पशु मेला कल से तैयारियां पूर्ण

राजसमंद। पंचायत समिति राजसमंद की ओर से जोहिडा भैरू विशाल पशु मेला का आयोजन आठ से 12 अक्टूबर तक आयोजित होगा। पशु मेले को लेकर जहां कुंवारिया मेला ग्राउंड पर स्टॉल का आवंटन पूर्ण हो चुका है तथा दुकानदार, मणिहारी सहित घरेलू सामान बेचने वाले दुकान जमाने में लगे हुए है। विकास अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि पशु मेले का उद्धाटन आठ अक्टूबर को सुबह सवा 11 बजे राजसमंद विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी करेगी। उद्धाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख हरिओम सिंह राठौड़ होगे, अध्यक्षता नंदलाल सिंघवी करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़, विधायक कल्याण सिंह चौहान, हरिसिंह रावत, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, डॉ. गीता पटेल, विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री महेश पालीवाल, श्रीकृष्ण पालीवाल, गोपाल कृष्ण पालीवाल, लक्ष्मण सिंह, दिनेश बडाला और पूर्व प्रधान भानु पालीवाल होंगे।

महामानव के लिए मंदिर बनाने में सभी सहयोग करें : संत बिहारी दास

राजसमंद। राम किसी धर्म के हिस्सा नहीं बल्कि मानवीय चरित्र के उदाहरण है। राम भगवान से पहले एक व्यक्ति है, उन्होंने अपने जीवन में ऐसे कार्य किए है जिन्हें हम दैनिक जीवन में अपना रहे है। यह विचार संत बिहारीदास महाराज ने महाराणा प्रताप सर्कल पूठोल पर आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भगवान राम इस देश के पहले महानायक है और उनके मंदिर बनाने के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने हनुमान की छवि के समक्ष पूजन कर शुरूआत की। कार्यक्रम में 11 संगीतमय हनुमान चालीसा के पाठ किए गए। धर्मसभाकी अध्यक्षता चतरसिंह राजपूत ने की। कार्यक्रम में भंवर लाल सेन, जगदीश पालीवाल, नाहर सिंह, प्रकाश सुथार, गणेश पालीवाल, सोहन सिंह, सुमेर सिंह, सुल्तान सिंह, गोविंद सिंह, प्रकाश पालीवाल सहित पूठोल एवं आसपास के गांवों के नागरिक उपस्थित थे।

ग्राम पंचायतो में स्वास्थ्य चेतना शिविर

राजसमंद। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहन देवडा ने बताया कि आज सात अक्टूबर को जिले में स्वास्थ्य जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से संचालित स्वास्थ्य चेतना यात्रा के तहत आज ग्राम पंचायत उथनोल, मण्डियाना, थानेटा, कणुजा,पिपाणा, मुण्डोल, गवारडी,राछेटीखेड़ा , आंजना, में स्वास्थ्य चेतना शिविरो का आयोजन होगा। शिविर में नि:शुल्क जांच, परामर्श, गर्भ निरोधक सेवाएं, दवाइयों का वितरण एवं स्वास्थ्य योजनाओ की जानकारी दी जाएगी। साथ ही जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनाए जाऐंगे।
जिले में स्वास्थ्य चेतना यात्रा के तहत अब तक 149 स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन हुआ है जिनमें 46641 ग्रामीणजनो की सहभागिता हुई है। विभाग की स्वास्थ्य सेवाओं के तहत शिशु रोग के 828 बच्चो का उपचार किया गया है एवं 1467बच्चो का टीकाकरण किया गया है। महिला एवं प्रसूति रोग के 685 महिलाओं को देखा गया है। 332 गर्भवती माताओं का पंजीयन किया गया है एवं प्रसव पूर्व सेवाओं के तहत 560 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। शिविरो में विभिन्न रोगग्रस्त 771 बीपीएल एवं 24330 सामान्य मरीजो को उपचार दिया गया वहीं 55 मरीजो को रेफर किया गया है। गर्भ निरोधक सेवाओं के तहत 10880 निरोध का वितरण किया गया, 861 ओरल पिल्स, 49 ई-पिल्स का वितरण व 32 को आईयूडी निवेषन किया गया है।
शिविरो में आयुर्वेद पध्दति से 18145 मरीजो का ईलाज किया गया है। शिविरो में अब तक 207 जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र बनाकर वितरीत किये गए एवं 77 मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए गए। शिविरो में यूरीन, ब्लड स्लाईड, स्टुपम फोर एएफबी, हिमोग्लोबिन सहित विभिन्न प्रकार की 3639 लोगो की जांचे की गई है।

तीन विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण 11 कर्मचारी अनुपस्थित पाए

राजसमंद। कार्यालय समय की पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर द्वारा गठित निरीक्षण दल ने विभिन्न तीन विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें 11 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके नामों को वेबसाईड पर जारी करने के लिए भिजवाया गया है।निरीक्षण दल के प्रभारी उपखण्ड अधिकारी रामनारायण बडगुर्जर ने बताया कि छह अक्टूबर को प्रात: 10 बजकर 30 मिनिट पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली का निरीक्षण किया जहां 7 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिनमें प्रधानाचार्य सुषमा भाणावत, वरिष्ठ अध्यापिका कान्ता राठौड़, जयंती पुरोहित, चेतना जैन, चन्द्रकला खण्डेलवाल, चन्द्रकला भट्नागर तथा तथा वरिष्ठ लिपिक राधारमण अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार प्रात: 10 बजकर 55 मिनिट पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आसोटिया का निरीक्षण किया जहां प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद आचार्य एवं अध्यापिका श्रीमती ललिता आचार्य अनुपस्थित मिले तथा प्रात: 11 बजकर 03 मिनिट पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोईन्दा का निरीक्षण किया वरिष्ठ लिपिक देवीलाल पालीवाल एवं कनिष्ट लिपिक चेतन कुमार सुथार अनुपस्थित मिले।

एथेलेक्टिस प्रतियोगियों ने किया रोमांचित

राजसमंद, 6 अक्टूबर। शहर के गायत्री पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में चल रही उच्च माध्यमिक विद्यालयों की एथेलेटिक्स प्रतियोगिताओं में जिले से आए एथलीटस ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को उत्साह से भर दिया तथा खूब तालियां बटोरी। फील्ड मार्शल राधेश्याम पालीवाल ने बताया कि हेमर थ्रो 17 वर्ष में बरार के अजयपाल 19.10 मीटर व 19 वर्ष में एमड़ी के नरेश कुमावत ने 17.30 मीटर फैंक कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आठ सौ मीटर दौड़ 17 वर्ष में सरदारगढ़ के पिंटू गवारिया ने, 19 वर्ष आयु वर्ग में पीपली आचार्यान के दिनेश कीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन इवेंटस में पीपली के महेन्द्र सिंह, धोइंदा के महेन्द्र, पीपली आचार्यान के रतनलाल व मूल सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आयोजक गायत्री पब्लिक स्कूल के महिपाल सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सम्पतदास भावा द्वितीय रहा। गुरुवार सुबह सौ मीटर फाइनल प्रतियोगिता आठ बजे होगी। संस्थापक हरिवल्लभ पालीवाल ने बताया कि गुरुवार को पारितोषिक वितरण एवं मेडल सेरेमनी के साथ समापन समारोह आयोजित होगा।