Wednesday, September 30, 2009

संरक्षण से महरूम मोलेला का मृण

खमनोर। खूबसूरत, बेमिसाल और बेजोड मृण शिल्प कला मोलेला में आज अपने हाल पर आंसू बहा रही है। हालांकि इस कला ने विदेशों में भी परचम फहराया है। न कोई औजार, न किसी प्रकार का सांचा, बस मृण शिल्प कलाकार की सधी हुई अंगुलियां देखते ही देखते मिट्टी को विभिन्न आकर्षक रूपों में ढाल देती हैं। यह शानदार व लुभावनी मृणशिल्प कला मोलेला गांव की है।
दरअसल मृण शिल्प कलाकार अपनी भावनाओं व कल्पनाओं को मिट्टी के जरिये रूप देने का प्रयास करते हैं, फिर नम मिट्टी से उभरती हैं देव प्रतिमाएं, मानव आकृतियां, खिलौने, बर्तन, हाथी-घोडे व अन्य साज-सज्जा की सामग्री।
उल्लेखनीय है कि कई परिवार चार हजार वर्ष पुरानी अपनी इस परम्परा को महज जीवित रखने के लिए पीढी-दर-पीढी काम करते आ रहे हैं। 700 ईसा पूर्व यह कला यूनान व रोम में पोषित हुई थी। वहीं 19वीं और 20वीं सदी में एशिया के विभिन्न देशों, विशेषकर भारत में इसका विकास हुआ, लेकिन वर्तमान में इस कला को और अघिक आगे बढाने के लिए कलाकारों को संरक्षण व सरकारी स्तर पर किसी भी प्रकार का प्रोत्साहन नहीं मिल पा रहा है। कलाकार महज अपने बूते पर इस कला को जिंदा रखने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं।
विदेशी मोहगांव के करीब चालीस कुम्हार परिवार इस कला से जुडे हुए हैं। ये देश-विदेश में अपनी इस कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। यही कारण है कि विदेशी लोगों का भी इस कला के प्रति लगातार मोह बढता जा रहा है। विभिन्न देशों के कलाकार इस गांव में आकर यह कला उत्साह व उमंग के साथ सीखते हैं।
देव प्रतिमाओं का निर्माणलोक मान्यता के अनुसार यहां पर सर्वाघिक प्रतिमाएं देवी-देवताओं की बनती हैं, जिन्हें गुजरात, मालवा, मारवाड और मेवाड के श्रद्धालु धार्मिक अनुष्ठानों के साथ यहां से ले जा कर देवालयों में स्थापित करते हैं। आम जन के लिए यह कठिन और लम्बी प्रक्रिया है, लेकिन यहां के कलाकारों के लिए यह कला सहज और सामान्य सी है। इस कला में पुरूषों के साथ-साथ महिलाएं, युवक व युवतियां भी पारंगत हैं। कच्ची मिट्टी को बारीक व पानी से नम कर आटे की तर गूंधा जाता है, फिर इस मिट्टी को कलाकार महज अंगुलियों के सहारे विभिन्न आकारों में ढालता है और इन आकृतियों को धूप में सुखाया जाता है। बाद में उन्हें आग में तपा कर रंग-रोगन किया जाता है।
सम्मान मिलेयहां के कलाकार राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित होने के साथ-साथ विभिन्न मंचों पर कई बार सम्मानित हो चुके हैं। यहीं के मोहन टेराकोटा कला केन्द्र के मोहनलाल कुम्हार को राष्ट्रपति पुरस्कार व शिल्प गुरू अवार्ड से नवाजा गया है। सम्मान के साथ यहां के कलाकारों ने फ्रांस, स्पेन, अमरीका, आस्ट्रेलिया आदि देशों में भी अपनी कला का प्रदर्शन किया।
प्रोत्साहन मिले तो बेहतर विकास : मृण शिल्प कला से जुडे मोहनलाल प्रजापत, श्यामलाल, ताराचंद, लोगरलाल, लक्ष्मीलाल, राजेन्द्र प्रजापत, दिनेश आदि ने बताया कि यदि सरकारी स्तर पर इसक कला को संरक्षण व प्रोत्साहन मिले तो कलाकार इस कला को और अघिक ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।

नहीं चलेगी आधी वर्दी!

राजसमंद। ईद, गणेश चतुर्थी और नवरात्रा सहित अन्य त्योहारों के मद्देनजर निर्घारित गणवेश को लेकर राहत देने की 'आखिरी' मोहलत भी बुधवार को समाप्त होने के बाद शहर में ऑटो-टैम्पो चालकों को निर्घारित वर्दी पहनाने के लिए कमर कस चुकी यातायात पुलिस गुरूवार से एक बार फिर सख्ती बरतने वाली है। यातायात पुलिस एकाघिक टीमों का गठन कर गुरूवार से शहर के विभिन्न तिराहों-चौराहों पर एक साथ कार्रवाई शुरू करेगी।
इसमें पूरी वर्दी की जांच को प्राथमिकता दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप व्यास ने पिछले माह एक हस्ताक्षरित परिपत्र जारी कर संभाग के सभी जिलों में अस्त-व्यस्त यातायात सुधारने के लिए विभिन्न विभागों को पाबंद किया था।
शर्ट 100 फीसदी, पेंट 70 फीसदीराजसमंद जिला मुख्यालय पर यातायात पुलिस की ओर से कार्रवाई करने के बाद तकरीबन तमाम ऑटो-टैम्पो चालकों ने निर्घारित वर्दी का आधा हिस्सा यानी शर्ट पहन ली, लेकिन पेंट को लेकर कुछ दिन राहत देने की लगातार मांग की जा रही थी। पुलिस प्रशासन ने ऑटो यूनियन की मांग के आधार पर इस माह के आखिरी दिन तक की मोहलत दे दी थी। हालांकि अब तक करीब सत्तर फीसदी चालकों ने पूरी वर्दी पहनना शुरू कर दिया है, लेकिन करीब तीस फीसदी चालक वर्दी वाली पेंट नहीं पहन रहे हैं।
नहीं चलेगा बहानापुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन ने बताया कि यातायात पुलिस की ओर से अब किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। हर तरह की मोहलत इस महीने की आखिरी तारीख के साथ बुधवार को समाप्त हो गई। गुरूवार से पुन: न अपील, न दलील... केवल सख्ती के साथ कार्रवाई शुरू हो जाएगी।

33 जनों को निलंबित कर दिया

राजसमंद। यहां जेके टायर फैक्ट्री में कार्यरत तीन अन्य कामगारों को प्रबंधन ने बुधवार को निलम्बित कर दिया है। मंगलवार को तीन कामगारों को निलम्बित करने के बाद बुधवार को लगातार दूसरे दिन तीन कामगारों को निलम्बित करने के बाद इंटक सहित अन्य कर्मचारियों ने प्रबंधन की इस कार्रवाई की निंदा की है। इधर, जेके टायर कर्मचारी संगठन इंटक ने विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को लगातार 18वें दिन भी धरना जारी रखा।
इस माह के पहले सप्ताह से इंटक ने प्रबंधन के समक्ष श्रमिक संगठन के चुनाव करवाने व सीटू के साथ किए गए करार रद्द करने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन आरंभ किया था। धरना-प्रदर्शन के दौरान कार्यालय परिसर में कथित तोडफोड के आरोप में प्रबंधन ने पहली कार्रवाई के तौर पर छह कामगारों को निलम्बित कर दिया था। इसके बाद इंटक ने धरना-प्रदर्शन में तेजी कर दी थी। इंटक से संबद्ध कामगारों को निलम्बित करने के विरोध में निलम्बित कर्मचारियों ने एकजुट होकर धरना-प्रदर्शन शुरू किया था।
बाद में इसमें अन्य कामगारों ने भी सहयोग देना आरंभ कर दिया। इससे फैक्ट्री में उत्पादन प्रक्रिया बाघित होना शुरू हो गई। इसके बाद प्रबंधन ने कामगारों को काम पर लौटने व धरना-प्रदर्शन समाप्त करने की अपील करना आरंभ किया। प्रबंधन का आग्रह ठुकराने के कारण उसने निलम्बित करने की प्रक्रिया अपनाई और अब तक बदली श्रमिकों सहित कुल 33 जनों को निलंबित कर दिया है। बुधवार को प्रबंधन ने गिरवीरसिंह राठौड, शंकरलाल गुर्जर व सोहनसिंह राव को निलंबित किया। गौरतलब है कि जेके प्रबंधन ने 21 बदली श्रमिकों व 12 स्थायी कामगारों को निलम्बित कर दिया है। इधर, इंटक ने बुधवार को जगदीशचंद्र कुमावत के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन जारी रखा।
धरना-प्रदर्शन में शामिल कामगारों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन और सीटू यूनियन मिल कर श्रमिकों पर अत्याचार कर रहे हैं। दोनों वर्ग वास्तविक तथ्य पेश नहीं कर श्रमिकों का अहित कर रहे हैं। धरने पर बैठने वालों में मानाराम डांगी, सुशील डांगी, राजेन्द्र गौड, संजयकुमार बिस्वा, मोहनलाल सुथार, नीरज शर्मा, अमित जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्रा सहित अन्य कामगार शामिल हैं।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिश्रा ने दावा किया कि बुधवार को धरना स्थल पर साढे चार सौ श्रमिकों ने मौजूदगी दर्ज कराई। इस दौरान दरीबा माइंस इंटक के वरिष्ठ नेता पन्नालाल सुखवाल और राधेश्याम भी उपस्थित थे। इंटक अध्यक्ष बंशीलाल जोशी ने कहा कि यदि चुनाव प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती है और मांगें नहीं मानी जाती हैं तो संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।

टैम्पो की चपेट में बालक घायल

देवगढ। थाना क्षेत्र में कामलीघाट के समीप मंगलवार शाम टैम्पो की चपेट में आने से एक बालक घायल हो गया। वह परिजनों के साथ करणी पशु माता मेला देखने आया था। पुलिस ने बताया कि पीथा का गुडा निवासी धन्नासिंह (10) पुत्र माधूसिंह रावत को मेला देख कर घर लौटते समय कामलीघाट के पास टैम्पो ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस ने केली देवी पुत्री रामसिंह की रिपोर्ट पर टैम्पो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

'भाषा में स्थानीयता का पुट महत्वपूर्ण'

राजसमंद। द अंकुर बी.एड महाविद्यालय नाथद्वारा में प्रसार व्याख्यान माला के तहत बुधवार को गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के अंग्रेजी भाषा विशेषज्ञ व जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रो. डॉ. सुरेश अग्रवाल ने कहा कि स्थानीय व लोक प्रचलित कहावतों, मुहावरों, बोली व भाषाओं को द्वितीय भाषा में शामिल कर शिक्षण कार्य कराया जाए तो हर स्तर पर भाषा की समस्या का समाधान हो सकता है।
मुख्य वक्ता अग्रावाल ंने छात्राध्यापकों को भाषा शिक्षण की नई तकनीक से अवगत कराया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. प्रदीप पानेरी ने बताया कि संस्थान के रजत जयंती वर्ष में कई विषयों, भाषाओं व क्षेत्रों में विशेषज्ञों के माध्यम से छात्राध्यापकों को नए शिक्षण प्रारूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। अध्यक्षता संस्थान निदेशक विपुल कौशिक ने की। अंत में कृष्णकांत बागोरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन के.आर. पालीवाल ने किया।

Monday, September 21, 2009

दांत में 'दम' तो खरीदेंगे हम

कुंवारिया। 'यह भैंस दो सौ में दो तो भी नहीं चाहिए..., इसकी आंख में तिल है। उस वाली का वाजिब बोलो...', 'हां, यह ठीक रहेगा। इस बैल
की पीठ पर भंवरी है...' 'मुझे तो ऎसा घोडा चाहिए, जिसके देवमाल हो..., ऎसा घोडा निरोगी रहता है...'।
यह वाक्य इन दिनों कुंवारिया पशु मेला परिसर में खूब सुनने को मिल रहे हैं। दरअसल पशुओं की खरीद-फरोख्त के लिए आने वाले खरीदार पशुओं के
रंग-अंग, अंगों पर उकरी आकृतियां, सींग, बनावट आदि के पारंपरिक तरीके को आज भी खासा महत्व देते हैं। पशु चिकित्सकों की राय के बजाय इन्हें
खानदानी पशु विशेषज्ञों की राय ज्यादा सुहाती है। यही कारण है कि आज भी बैल और भैंसों की खरीद दांत देखकर ही की जाती है।
भैस विक्रेता अमरदान चारण के मुताबिक मेले में अचानक पशुओं की पहचान करना टेढी खीर होता है। सटीक मोल और उम्दा खरीदारी के लिए परंपरागत तरीका
ही कारगर साबित होता है। भैंस की खरीदारी में आंख की स्वच्छता के अलावा थनों के बीच दूरी, दांत, छोटे सींग, थन के आस-पास दाग की पडताल
करते हैं। भूरालाल मोगिया के अनुसार गोलाई लिए सींग वाली भैंस को ज्यादा अच्छा माना जाता है। इसी आधार पर भैंस की उम्र का भी अंदाजा लगाया जाता
है। बैल के विक्रेता बैल के मुंह, खुर, पीठ पर उभरी खांदोल, आंख, सींग आदि के आधार पर कीमत तय करते हैं। बैल विक्रेता गोरू व वजेराम बंजारा के
मुताबिक बैल की पीठ पर भंवरी को शुभ तो सर्पिली रेखा को अशुभ माना जाता है। पांव व खुर सीधे होने पर विके्रता को मुंह मांगा दाम भी मिल जाता है।
घोडे के गले में देवमाल का महत्व
यूं तो घोडो की खरीद में रंग, त्वचा, बालों की भंवरियां, आंख, खुर, पांव आदि पर कीमत का असर रहता है, लेकिन गले में बनी देवमाल को
सर्वाधिक महत्व दिया जाता है। अश्वपालकों का मानना है कि देवमाल वाले घोडे निरोगी व कुशल होते हैं। सिर पर तिलक होना, दाएं पांव पर खुर से कुछ ऊपर
सफेद रंग होना, नाक का छोटा होना, कान छोटे व खडे होना, पांव सीधे व खुर खडे होना आदि निशानियों को प्राथमिकता दी जाती है। गले में एक भंवरी
व पांवों के मध्य गोम भंवरी को अशुभ माना जाता है।
इनका कहना है
घोडा संवेदनशील पशु होता है। उसमें काफी प्रकार की ऎब व खोट जन्मजात होती है। घोडे की पहचान कुछ घंटों में नहीं हो पाती, इसलिए परंपरागत प्रणाली से
ही गुण-दोषों का पता लगाया जा सकता है। - लालाराम मोंगिया व शैतानसिंह, घोडे के विक्रेता

जश्ने-ईद पर खुशियां अपार

राजसमंद। जिले में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न मस्जिदों में बडी संख्या में मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने ईद
की नमाज अदा की। दिनभर लोग एक-दूसरे से गले मिले और ईद की बधाइयां दीं। जिला मुख्यालय पर ईद का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से
ही लोग नए परिधानों में सज धज गए। समुदाय के सैकडों लोग सुबह नौ बजे हुसैनी चौक से सामूहिक रूप से गारियावास रोड स्थित ईदगाह पहुंचे। वहां शहर
काजी मोहम्मद इश्हाक ने नमाज अदा करवाई। कांकरोली सलूस रोड स्थित मस्जिद पर भी ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद सभी ने देश में अमन
चैन की दुआएं मांगी। ईद के मौके पर लोगों ने एक दूसरे का सिवइयां और खीर खिला कर मुंह मीठा करवाया। बच्चों ने ईदी के पैसों से चॉकलेट और खिलौने
खरीदे।
सुरक्षा बंदोबस्तप्रशासन ने शहर में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए। राजनगर बसस्टैण्ड, ईदगाह व हुसैनी चौक में पर्याप्त पुलिस जाब्ता
तैनात किया गया। शहर में दिनभर पुलिस के जवानों ने गश्त की।
देवगढ । चांद के दीदार होने पर नगर में मुस्लिम समाज के लोगों ने सोमवार को ईद-उल-फितर का त्यौहार उमंग के साथ मनाया और खुदा से ईबादत कर
देेश में अमन चैन की दुआएं मांगी। इस मौके पर सुबह नौ बजे छोटे-छोटे बच्चों, युवकों एवं पुरूषों ने नए वस्त्र पहन शहर काजी के साथ जुलूस के रूप में
ईदगाह पहंुचे और ईद की नमाज अदा की। नमाज के बाद खुतबा पढा गया। छीपों की मस्जिद में छीपा समुदाय के लोगो को नमाज अदा की।
खमनोर । कस्बे में सोमवार को मुस्लिम समुदाय ने ईद पर्व परम्परागत रूप से मनाया। लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद मुबारकबाद दी। इस अवसर पर
समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से नमाज अदा की।
कुंभलगढ उपखण्ड मुख्यालय केलवाडा में मुस्लिम समाज ने कब्रिस्तान स्थित ईदगाह में सुबह 10 बजे ईद की नमाज अदा की। लोगों ने एक दूजे से गले
मिले और ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर सामूहिक रूप से पीर सा की दरगाह पर चादर चढाई एवं फातेहा पढी। मौलाना दाऊद नूरी ने इदरी नमाज अदा
करवाई।
लसानी । रहमतों व बरकतों का महीना समाप्त होने के बाद सोमवार को मुस्लिम भाइयों ने ईद मनाई। सुबह मुस्लिम समाज के लोग रहमुतुल्लाह की दरगाह पहं
ुचे जहां सामूहिक नमाज अदा कर सुख चैन की दुआएं मांगी। एक-दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद भी दी।
लावासरदारगढ । ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह नौ बजे स्थानीय मनोहर सागर के पास नाले वाले बाबा की दरगाह पर सामूहिक नमाज
अदा की गई और लोग एक-दूसरे के गले मिले।
मिष्ठान्न से महके घरकुंवारिया । कस्बे में ईद का पर्व सोमवार को हर्षोल्लास के साथ में मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोग तकिया चौक पर एकत्रित होकर जुलूस के रूप में सदर
बाजार होते हुए मस्जिद पहंुचे। वहां पर मौलाना अशफाक अहमद ने ईद की विशेष नमाज अदा कराई। बाद नमाज एक दूसरे को गले लगा कर ईद की
शुभकामनाएं दीं। घरों पर सिवइयां व विभिन्न मिष्ठान्न बनाए गए। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के घरो पर जाकर शुभकामनाएं दीं। कस्बे के रेलवे
स्टेशन बस्ती में भी ईदगाह पर मौलाना इरफान चिश्ती ने ईद की विशेष नमाज अदा कराई।
नाथद्वारा । शहर में ईद हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। फौज मोहल्ला स्थित मस्जिद पर सुबह सभी मुस्लिम भाइयों ने श्वेत वस्त्र धारण कर विशेष नमाज अदा
की, जिसमें बच्चों से लेकर बूढे तक शरीक हुए। इस दौरान पालिकाध्यक्ष नारायणलाल मीणा, उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, दिनेश गुर्जर तथा अन्य
जनप्रतिनिघि भी वहां पहंुचे व आपस में गले मिलकर सभी को मुबारकबाद दी। घरों में सिवइयां बनाई गई व खुशियां मनाई गई।
रेलमगरा। रेलमगरा के ईदगाह पर सुबह नौ बजे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की। बाद में सभी एक-दूसरे से गले मिले और मुबारकबाद दी।
ईद के अवसर पर समुदाय के लोगों ने नूतन परिधानों में सज-धजकर विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया। इसी तरह दरीबा, गमेरपुरा, सांसेरा, कोटडी,
जगपुरा में भी ईद की नमाज अदा की गई।
देलवाडा। कस्बे में ईद-उल-फितर का त्यौहार मुस्लिम भाइयों ने उत्साह व उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर ईदगाह पर विशेष नमाज अदा की गई।
भीम। जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई। इस अवसर पर ईद मिलन समारोह भी आयोजित किया गया, लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल
मुबारकबाद दी।

तालियों नी ताले रूडो गरबो घूमी जाए रे

राजसमंद। मां तारो गरबो झाकमझोल...', 'तालियों नी ताले रूडो गरबो घूमी जाए रे...', 'गरम मसालेदार खाटी-मीठी वानगी...', 'तारा
विना श्याम मने एकलड लागे...' जैसे गुजराती गरबों की साउण्ड सिस्टम और आर्केस्ट्रा से उठती झनकार और अपने अंदाज में मस्त होकर कदम थिरकाते
युवक-युवतियां व बच्चे। कोई हाथों में डांडिये लेकर तो कोई तालियां बजाते हुए गरबा रमने में व्यस्त।
कुछ ऎसा ही दृश्य नजर आया आद्य देवी माता शक्तिरूपेण के शक्तिपीठों पर स्थापित पाण्डालों में। गरबा की तीसरी रात सोमवार को शहर सहित जिलेभर में हर
आयु वर्ग के खेलैयों की भीड भारी उमडी। देवालयों, स्थानकों व शक्ति पीठों पर व्रत-उपवासरत उपासकों ने विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की। शाम को सभी जगह
चकाचौंध रोशनी, मधुर स्वर लहरियों और आकर्षक परिधानों संग डांडिये खनकाने का क्रम शुरू हुआ। विभिन्न चरणों में बारी-बारी से बच्चों, युवक-युवतियों
आदि ने गरबा व डांडिया रास रमा। शहर के जलचक्की चौराहा, मुखर्जी चौराहा स्थित कुमावत समाज नोहरा, बालकृष्ण स्टेडियम, राजनगर, सौ फीट
रोड, सिविल लाइंस, हाथीनाडा के पीछे सहित विभिन्न कॉलोनियों में नवयुवक मण्डलों व सामाजिक संगठनों की ओर से गरबा व डांडिया रास के आयोजनों में
खेलैयों ने उत्साह से हिस्सा लिया। शहर के स्वास्तिक सिनेमा स्थित डिम्पी गार्डन में मंगलवार व बुधवार को विशेष डांडिया रास का आयोजन होगा। इसमें
खेलैयों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
गरबा संग स्पर्द्धाएंआमेट । नवरात्रा के मद्देनजर विभिन्न देवी मंदिरों पर दर्शनार्थियों की कतारें लगी रहीं। बिकावास माताजी मंदिर, दोवडा माताजी मंदिर, सोनार माताजी,
चावण्डा माता सहित विभिन्न देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड उमडने लगी है। आदर्श क्लब की ओर से होलीथान और गांधी चौराहा पर
मातेश्वरी क्लब के तत्वाधान में सुसçज्ात गरबा पाण्डालों में गरबे रमे गए। सोमवार से गरबा स्थलों पर स्पर्द्धाओं का आयोजन होगा।
रेलमगरा । चावण्डा माता मंदिर पर माता गु्रप के तत्वावधान में मंगलवार को कवि सम्मेलन होगा। इसमें टाडगढ अजमेर की नफीसा भारती, रतलाम के शंकर
सुखवाला, ब्यावर के श्याम अन्यारा, उदयपुर के अजातशत्रु, शाहपुरा के कैलाश मण्डेला, अजमेर के कमल माहेश्वरी, खाचरोद के नारायण, प्रतापगढ के
प्रहलाद नवीन, नीमच के सुरेश सन्नाटा आदि हिस्सा लेंगे। 24 सितम्बर को गवरी, 25 को गरबा स्पर्द्धा, 26 को शोभारानी एंड पार्टी की भजन संध्या
व 27 सितम्बर को विद्यालय के बालकों की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। सादडी गांव में दिन ढलने के साथ ही छोटे बच्चे व युवक-युवतियां
डांडिये लेकर गरबा रमने पहुंचे। द्वारकेश मंदिर चौक, ब्रrापुरी चौक, मां सूरजबारी माताजी मंदिर प्रांगण सहित अन्य स्थानों पर भी गरबा रमने वालों की
भीड उमडने लगी है।
भीम। रोडवेज बस स्टैण्ड स्थित मैदान में चामुण्डा गरबा मंडल की ओर से स्थापित शक्तिपीठ पर गरबा रमने के लिए युवक-युवतियों और बच्चों की भीड उमडी।
खेलैयों ने काफी देर तक मधुर स्वर लहरियों की धुन पर कदम थिरकाते हुए गरबा नृत्य किया।
खमनोर । कस्बे सहित समीपवर्ती मोलेला, सेमल, कालोडा, सरसुनिया, मचींद, फतहपुरा आदि गांवों में नवरात्रा के उपलक्ष्य में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान
हो रहे हैं। कस्बे के बस स्टैण्ड, ब्रrापुरी, सदर बाजार, सोनी मोहल्ला, रैगर मोहल्ला में नवयुवक मण्डलों की ओर से गरबा नृत्य का आयोजन किया जा
रहा है। इसमें हर आयु वर्ग के लोग भक्ति गीतों व गरबों की धूम पर कदम थिरका रहे हैं।'तारा विना श्याम...'राजसमंद। मां तारो गरबो झाकमझोल...', 'ताçÝयों नी ताले रूडो गरबो घूमी जाए रे...', 'गरम मसालेदार खाटी-मीठी वानगी...', 'तारा
विना श्याम मने एकलड लागे...' जैसे गुजराती गरबों की साउण्ड सिस्टम और आर्केस्ट्रा से उठती झनकार और अपने अंदाज में मस्त होकर कदम थिरकाते
युवक-युवतियां व बच्चे। कोई हाथों में डांडिये लेकर तो कोई तालियां बजाते हुए गरबा रमने में व्यस्त।
कुछ ऎसा ही दृश्य नजर आया आद्य देवी माता शक्तिरूपेण के शक्तिपीठों पर स्थापित पाण्डालों में। गरबा की तीसरी रात सोमवार को शहर सहित जिलेभर में हर
आयु वर्ग के खेलैयों की भीड भारी उमडी। देवालयों, स्थानकों व शक्ति पीठों पर व्रत-उपवासरत उपासकों ने विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की। शाम को सभी जगह
चकाचौंध रोशनी, मधुर स्वर लहरियों और आकर्षक परिधानों संग डांडिये खनकाने का क्रम शुरू हुआ। विभिन्न चरणों में बारी-बारी से बच्चों, युवक-युवतियों
आदि ने गरबा व डांडिया रास रमा। शहर के जलचक्की चौराहा, मुखर्जी चौराहा स्थित कुमावत समाज नोहरा, बालकृष्ण स्टेडियम, राजनगर, सौ फीट
रोड, सिविल लाइंस, हाथीनाडा के पीछे सहित विभिन्न कॉलोनियों में नवयुवक मण्डलों व सामाजिक संगठनों की ओर से गरबा व डांडिया रास के आयोजनों में
खेलैयों ने उत्साह से हिस्सा लिया। शहर के स्वास्तिक सिनेमा स्थित डिम्पी गार्डन में मंगलवार व बुधवार को विशेष डांडिया रास का आयोजन होगा। इसमें
खेलैयों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

तेल चुराने वाला गिरोह सक्रिय

गिलूण्ड। रेलमगरा तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इन दिनों ट्रांसफार्मर से तेल चुराने वाला गिरोह सक्रिय है। इससे ग्रामीणों को आए दिन विद्युत कटौती की
समस्या का सामना करना पड रहा है। क्षेत्र के मेघाखेडा, गोगाथला, पीपली अहिरान, ओडा, अडकिया, भूरवाडा तथा चौकडी आदि क्षेत्रों में लगे ट्रांसफार्मर
से पिछले दिनों चोरों ने तेल चुरा लिया।
ट्रांसफार्मर से तेल चुराने के लिए इस गिरोह के लोग हाईटेंशन लाइनों को फॉल्ट कर आपूर्ति ठप कर देते हैं। इसके बाद ट्रांसफार्मर में पाइप डालकर उसमें भरा
तेल निकाल लेते हैं। विद्युत कर्मचारियों को इसकी जानकारी नही होने पर वे मरम्मत कर आपूर्ति बहाल तो कर देते हैं लेकिन बिना तेल के ट्रांसफार्मर थोडे ही
दिनों में फुंक जाता है। चोरों की इस करतूत से क्षेत्र में अब तक दर्जन भर ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं।

थानों में नजर आएंगे इंटेलीजेंस ऑफिसर

राजसमंद। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए राज्य के विभिन्न थानों में शीघ्र ही 350 इंटेलीजेंस ऑफिसर (आसूचना अधिकारी) तैनात
किए जाएंगे। राज्य विशेष शाखा की ओर से इन्हें विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
क्या करेंगे अघिकारीथाना स्तर पर पदस्थापित कांस्टेबल इंटेलीजेंस ऑफिसर साप्ताहिक प्रतिवेदन, सॉर्स एण्ड एजेन्ट, सार्वजनिक सभा, व्यक्ति विशेष की गतिविधियों अथवा
प्रदर्शन पर नजर, विदेशियों की संदिग्ध गतिविधियां, रिकॉर्ड व रिपोट्र्स, संदिग्धों के अंतरराज्यीय आवागमन, न्यायिक प्रावधान, दस्तावेजों का
निस्तारण तथा उग्र वामपंथी विचाराधीन (एल. डब्ल्यू. ई.) गतिविधियों से सम्बन्धित जानकारियों का संकलन करेंगे। यहां से सूचनाएं थानाधिकारी व
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व उसके बाद जिला विशेष शाखा के मार्फत राज्य विशेष शाखा मुख्यालय को भिजवाई जाएंगी।
ऎसे होगा चयनइंटेलीजेंस अफसरों की तैनाती के लिए कांस्टेबलों की शैक्षणिक योग्यता, आसूचना के प्रति उनकी रूचि और लगन, कम्प्यूटर का अनुभव आदि बातों को
प्राथमिकता दी जाएगी।
जोन अधिकारी देंगे प्रशिक्षणथानों पर तैनात आसूचना अधिकारियों की सूची जोन अधिकारियों को भेजी जाएगी। प्रारम्भिक तौर पर सभी आसूचना अधिकारियों को जोन अधिकारी ही
प्रशिक्षित करेंगे ताकि थाना स्तर पर शीघ्र आसूचना संकलन का कार्य प्रारम्भ हो सके।
इनका कहना हैदेश में बढ रही आतंकी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए थाना स्तरों पर भी खुफिया महकमें के अधिकारियों की तैनाती की जा रही है। इसके लिए राज्य
सरकार से मिले दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है।- वहाब खान, प्रभारी, खुफिया शाखा राजसमंद

करोड का बजट बाबू के हवाले

राजसमंद। जिला आयोजना समिति का सचिवालय जिला योजना प्रकोष्ठ बदहाल है। जिलेभर में पंचवर्षीय योजना (2007-12) के तहत प्रस्तावित 120
करोड रूपए से अघिक के विकास कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी करने का काम सिर्फ एक बाबू के जिम्मे है। प्रकोष्ठ में प्रशासनिक स्तर के कुल सात पद
हैं जिनमें से छह कई वर्षो से रिक्त हैं। सिर्फ एक पद पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नियुक्त है। कार्य के 'सफल संचालन' के लिए एक लिपिक को आयोजना सहायक
का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
क्या है जिला योजना प्रकोष्ठ73वें व 74वें संविधान संशोधन के बाद जिला आयोजना समिति का गठन किया गया व इसे जिले के विकास के लिए एक व पांच वर्षो के लक्ष्य व उद्देश्य
निर्धारण का जिम्मा सौंपा गया। इसके माध्यम से ही गांव, पंचायत समिति व जिला स्तर पर योजनाएं तैयार कर करोडों रूपए खर्च किए जाने हैं। गौरतलब है
कि 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत जिले के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 32990.89 लाख व संपूर्ण पंचवर्षीय योजना के दौरान 120219.022 लाख
रूपए खर्च करने का प्रावधान किया गया है।

Sunday, September 20, 2009

आग से करीब 50 क्विण्टल लकडी व दस क्विण्टल कंडे जल गए

राजसमंद। जिले में शनिवार व रविवार को आग लगने से दो अलग-अलग हादसे हुए। जिला मुख्यालय के करीब
रामेश्वर महादेव मंदिर के पिछवाडे में स्थित लकडी के गोदाम में रविवार शाम आग लगने से करीब 50 क्विण्टल
लकडी व दस क्विण्टल कंडे जल गए, वहीं पीपली अहिरान के प्रेमपुरा गांव में एक विधवा के मकान में लगी आग से
घर में रखा सामान जल कर राख हो गया।
लकडी के गोदाम में आग राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर के पीछे स्थित लकडी के गोदाम में रविवार शाम आग लग गई।
आग की चपेट से गोदाम में रखी करीब 50 क्विण्टल बबूल की लकडी और 10 क्विण्टल कंडे स्वाहा हो गए।
तपिश से छत भी धराशायी हो गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल कर्मचारियों ने कडी
मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया। जानकारी के अनुसार मंदिर के पीछे स्थित गोदाम में शाम चार बजे आग
लग गई।
गोदाम से धुआं निकलता देख मंदिर प्रबन्ध समिति के मुनीम बालकृष्ण नंदवाना ने इसकी जानकारी कमेटी अध्यक्ष
जगदीश लड्ढा को दी। इस बीच ट्रस्टी सत्येन्द्र बडोला ने दमकल कर्मचारियों को आग लगने की सूचना दी। सूचना
मिलने के बाद चालक किशन सिंह के साथ मौके पर पहुंचे तीन फायर मैन गोवर्द्धनलाल, रण सिंह व रमेशलाल
कुमावत ने करीब डेढ घण्टे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
लकडी और कंडे राखसहीसमय पर सूचना मिलने तथा दमकल कर्मियों की तत्परता के चलते आग पर काबू तो कर लिया गया, लेकिन
इसकी चपेट से बबूल की लकडी व कंडे राख हो गए। ट्रस्टी बडोला ने बताया कि घटना के वक्त गोदाम में लगभग 50
क्विण्टल बबूल की लकडी और 10 क्विण्टल कंडे रखे थे।
छत धराशायीगोदाम में लगी आग का स्वरूप इतना विकराल था कि उसकी लपट से दीवारों में दरारें पड गई। इतना ही नहीं इसकी
तपिश से छत धराशायी हो गई। यह सौभाग्य था कि घटना के वक्त कोई गोदाम में नही था अन्यथा बडा हादसा हो
सकता था।
आग से सामान राखकुंवारिया। समीपवर्ती पीपली अहीरान ग्राम पंचायत के प्रेमपुरा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में एक विधवा के
घर का सारा सामान जल कर राख हो गया।
कुंवारिया थाना प्रभारी दलपतसिंह राठौड ने बताया कि प्रेमपुरा निवासी सोहनी देवी पत्नी नानालाल भील शनिवार को
मजदूरी के लिए गई थी। इस बीच उसके घर में आग लग गई। लपटें और धुंआ देखकर आसपास के कई ग्रामीण मौके
पर दौडे आए। ग्रामीणों ने समीप की तलाई से पानी लाकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगने से महिला के घर का सारा घरेलू सामान, कपडे, बिस्तर आदि सामान जल कर स्वाह हो गया व मकान
के भीतर छत की पटि्टयां भी गर्मी के कारण दरक गई। उन्होंने बताया कि महिला का पुत्र भी घटना के वक्त मजदूरी
के लिए गया हुआ था। आगजनी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
कर जांच आरंभ की।
शुभ दिन होने से की थी लिपाईमहिला सोहनी भील ने बताया कि शनिवार को नवरात्रा स्थापना होने के मद्देनजर शुभ दिन को देखते हुए घर के कच्चे
आंगन में मिट्टी से लिपाई की थी। वह ट्रैक्टरों में रेत भरने का कार्य करती है।
खाने के फांकेआग की घटना में सारा घरेलू सामान जलकर राख हो जाने से अब उसके एवं बेटे के लिए खाने के फांके पड गए हैं।
पीपली अहीरान ग्राम सहकारी समिति के अध्यक्ष माधवलाल अहीर व ग्राम पंचायत की ओर से महिला को गेहूं देने का
आश्वासन दिया है।

डांडिये खनकाते हुए कदम थिरकाए

राजसमंद। आकर्षक रोशनियों और फर्रियों से सजे-धजे गरबा पाण्डालों में दूसरे दिन रविवार को खेलैयों की कतारें
लगीं। रात को साउण्ड सिस्टम व आर्केस्ट्रा की धुन पर गुजराती-हिंदी गरबा गीतों पर खेलैयों ने डांडिये खनकाते हुए
कदम थिरकाए। दूसरी ओर, सुबह से ही माता के उपासकों ने देवालयों, स्थानकों और शक्तिपीठों पर माता के
द्वितीय रूप ब्रrाचारिणी की विधानपूर्वक आराधना की। शहर सहित जिले भर में माता के मंदिरों में दर्शनार्थियों की
आवाजाही लगी रही। रात में माता की आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। विभिन्न संगठनों की ओर से गरबा नृत्य के
दौरान स्पर्द्धाओं का भी आयोजन हुआ।
शक्तिपीठ परिसरों में बनाए गए पाण्डालों में रात आठ बजे से ही आर्केस्ट्रा और साउण्ड सिस्टम से 'धीमे-धीमे
चुंदडिये रंग लाग्यो...', 'मां पावा ते गढ थी उतर्या महाकाÝी रे...' जैसे गरबों की मधुर स्वर लहरियां
बिखरना आरंभ हो गई। पहले दौर में सभी जगह नन्हे-मुन्नों ने कदम थिरकाए तो दूसरे और तीसरे दौर में युवा
मण्डलियां कदम थिरकाने से खुद को रोक नहीं पाई। रात को आकर्षक परिधानों में डांडियों की खनक के साथ गरबा
रमण करीब ग्यारह से बारह बजे तक जारी रहा।
डांडिये खनकाएआमेट । नगर एवं आस-पास के क्षेत्रों में रविवार रात को विभिन्न शक्तिपीठों पर बच्चों एवं युवक-युवतियों ने गरबा
नृत्य का लुत्फ उठाया। रंगीन परिधानों में पहुंचे खेलैयों ने सजे-धजे पाण्डालों में गरबा की धुनों पर डांडिये खनकाए।
शहर के मुख्य चौराहों होलीथान पर आदर्श क्लब के तत्वावधान में एवं गांधी चौराहा पर मातेश्वरी क्लब की ओर से
गरबा रास का आयोजन हुआ। गरबा के दौरान फैंसी ड्रेस, एकल नृत्य, समूह गरबा नृत्य आदि स्पर्द्धाओं का भी
आयोजन किया गया।
श्रद्धालुओं का तांतालावा सरदारगढ । शारदीय नवरात्रा पर घट स्थापना एवं जवारा रोपण के साथ क्षेत्र सहित आस-पास के गांवों में गरबों
की धूम शुरू हो गई। क्षेत्र के आमज माता, चावण्डा माता मंदिर परिसर में दर्शन के लिए इन दिनों माता के
उपासकों की कतार लगने लगी है। सेठियों का मोहल्ला, कचहरी नीम, बंजारों की बस्ती, न्यू कॉलोनी, रैगर
बस्ती सहित अन्य गरबा पाण्डालों में दिन ढलने के साथ ही डांडियों की खनक के साथ युवक-युवतियों ने कदम
थिरकाना शुरू कर दिया है। नव युवक मण्डलों ने गरबा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
शक्तिपीठों पर घट स्थापना पीपली आचार्यान। कस्बे में शारदीय नवरात्रा पर्व के मद्देनजर सदर बाजार सहित अन्य गरबा स्थलों पर रविवार को
गरबा खेलैयों की धूम रही। दूसरे दिन खेलैयों ने गरबा रमने में उत्साह दिखाया। सदर बाजार स्थित शिव मंदिर में नौ
दिवसीय रामायण पाठ शुरू हुआ। बडालिया, प्रेमपुरा तथा पीपली अहिरान सहित कई गांवों के शक्तिपीठों पर घट
स्थापना की गई।

सिलेण्डर में आग दंपती की मौत

देवगढ। बेंगलूरू में पिछले दिनों गैस सिलेण्डर से रिसाव से लगी आग से झुलसे देवगढ निवासी दंपती की मृत्यु हो गई
जबकि तीन बच्चों का उपचार भीलवाडा स्थित चिकित्सालय में हो रहा है।
देवगढ तहसील के नांदवा निवासी लाडूवन (27) पुत्र नंदावन, पत्नी सजनीवन (25), पुत्र बबलूवन (6),
प्रहलादवन (4) तथा डेढ वर्षीया पुत्री टीना के साथ बेंगलूरू में फेरी लगाता था। 13 सितम्बर की शाम चाय बनाने
के बाद दंपती अपने परिचित के यहां खाने पर चले गए। रात करीब डेढ बजे लौटने पर जैसे ही उन्होंने कमरे की लाइट
जलाई, आग लग गई। इससे पति-पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे की सूचना पर पडोसियों ने दंपती को
नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। आग की चपेट से दंपती 90 प्रतिशत झुलस गए। हालत गंभीर होने पर गत 16
सितम्बर को दंपती को सूरत स्थित एक चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो
गई। दोनों के शव नांदवा लाए गए जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।

अब होगी लाइसेंस की जांच

राजसमंद। जिला मुख्यालय पर संचालित होने वाले करीब छह सौ से अघिक ऑटो-टैम्पो चालकों में कई चालक ऎसे हैं
जिनके पास परिवहन विभाग की ओर से जारी वैध अनुज्ञा पत्र (लाइसेंस) नहीं है। इस बात का खुलासा हाल ही में
यातायात पुलिस की ओर से वर्दी को लेकर की गई कार्रवाई के दौरान बने चालानों से हुआ है।
यातायात प्रभारी योगेश चौहान ने बताया कि शहर में संचालित कई ऑटो-टैम्पो चालकों के पास लाइसेंस नहीं है।
पिछले दिनों कार्रवाई में इसका खुलासा होने के बाद सभी को अनिवार्य रूप से लाइसेंस बनवाने के लिए समझाया गया
है। ईद के बाद ऎसे चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान बनाकर जुर्माना वसूला जाएगा।

600 युवक-युवतियों ने दिया परिचय

नाथद्वारा। गुर्जर गौड ब्राह्मण सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित समाज के युवक युवतियों के अ.भा. परिचय
सम्मेलन का समापन श्रीनाथजी के बडे मुखिया नरहरी बापू ठक्कर के आतिथ्य में हुआ। सम्मेलन में इन्दौर,
दाहोद, बडौदा, अजमेर, जयपुर, पाली, भीलवाडा, ब्यावर आदि जिलों के अभिभावकों ने भागीदारी की।
मौके पर 600 युवक-युवतियों ने पंजीयन कर अपना परिचय दिया। सभी ने गौत्र शिक्षा व्यवसाय एवं नौकरी की
जानकारी भी दी।
दो दिवसीय सम्मेलन का समापन रविवार को युवक-युवतियों के परिचय के तीसरे सत्र के साथ हुआ। इस अवसर
पर श्रीकृष्ण भण्डार के अघिकारी सुधाकर शास्त्री, समाज के अध्यक्ष सूरजमल व्यास, उपाध्यक्ष मोहनकृष्ण
उपाध्याय, भीलवाडा के समाजसेवी कैलाश उपाध्याय, लीना शर्मा, गोवर्घन उपाध्याय आदि ने अतिथियों का
मेवाडी पगडी पहना कर सम्मान किया। मौके पर सेवा समिति के संरक्षक गोविन्दकान्त त्रिपाठी ने संस्थान की
योजनाओं पर प्रकाश डाला। समारोह का संचालन नरेश शर्मा एवं श्यामा जोशी ने किया।
बाल गोपालों की प्रस्तुतियों ने मन मोहासम्मेलन के पहले दिन नीलकण्ठ महादेव परिसर में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में समाज की प्रतिभाओं ने लोकगीत,
भजन गान के साथ नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान मंचासीन अतिथियों ने सभी को पुरस्कार प्रदान
किया। मौके पर डॉ.के.के.त्रिपाठी, रामनारायण उपाध्याय, सुधाकर शास्त्री तथा प्रेम शंकर शर्मा आदि उपस्थित
थे।

अरे द्वारपालों, कन्हैया से कह दो...

कुंवारिया। पंचायत समिति राजसमंद के तत्वावधान में चल रहे कुंवारिया पशु मेले के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम
में शनिवार रात रूस्तम भाई एंड म्युजिकल ग्रुप कुरज के कलाकारों के राजस्थानी गीतों और भजनों की ऎसी सरिता
बहाई कि ग्रामीण देर रात तक भाव-विभोर होते रहे। सांस्कृतिक संध्या का आगाज भजन गायक रूस्तम खां ने गणेश
वंदना व वारी ओ गुरूदेव आपकी बलिहारी से की। इसके बाद ओ भैरूजी...बाजे गुगरिया, अरे द्वारपालों कन्हैया से
कह दो, चांैसठ जोगणिया देवी...आदि भजन प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन गायक शाबीर
मोहम्मद, राधेश्याम, रमेश, रोशनी, हेमराज ने चालो चालो कंुवारिया का मेÝा में, ....म्हारा बालाजी
घुमड-घुमड घोटो आदि भजनों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।
बाल कलाकार राजकुमारी चौहान ने भजनों की प्रस्तुतियों के दौरान सिर पर मटके रख कर तलवार की धार पर नृत्य
प्रस्तुत कर दर्शको को खूब लुभाया। इस दौरान कलाकारों ने गणेश, हनुमान, राधा-कृष्ण का रूप धरा। रात
9.30 बजे शुरू हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम तडके चार बजे तक जारी रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नायब तहसीलदार
मदनलाल जीनगर ने की। मुख्य अतिथि दलपतसिंह राठौड व विशिष्ठ अतिथि महेश आचार्य थे।
जी म्युजिकल ग्रुप की प्रस्तुति आज: मेला मंच पर सोमवार रात को जी म्युजिकल ग्रुप भीलवाडा की ओर से रंगारंग
प्रस्तुतियां दी जाएगी।

गले मिले, दी बधाइयां

राजसमंद। शहर सहित जिलेभर में रविवार को बोहरा समाज ने हर्षोल्लास के साथ ईद का पर्व मनाया। सोमवार को
मुस्लिम समुदाय की ओर से ईद मनाई जाएगी। बडों व बच्चों ने एक-दूसरे को ईदी पेश की और परस्पर गले मिलकर
बधाइयां दीं। बच्चों ने जहां मनचाही वस्तुओं की खरीदारी का आनंद लिया, वहीं बडों ने सामूहिक भोज सहित
स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
चांदपोल स्थित बुरहानी मस्दिज में सवेरे साढे सात बजे ईद की नमाज का खुतबा पढा गया। इमामत सदर शेख
सैफुद्दीन 'भाई साहब' ने की। इसके बाद धवल वस्त्रों में सजे-धजे जमात के पुरूषों-बच्चों व रंगीन परिधानों में
सजी-धजीं महिलाओं की मौजूदगी में ईद की खुशी की मजलिस हुई। डॉ. सैयदना साहब की दीर्घायु की कामना के
बाद सभी ने परस्पर ईद की मुबारकबाद पेश की। आयोजन के बाद जमात के सभी सदस्यों में शिरखुरमा का वितरण
किया गया। शाम के वक्त शहर के नौ चौकी पाल पर सामूहिक भोज व ईद मिलन का कार्यक्रम हुआ। जहां सभी ने
परस्पर गले मिलकर बधाइयां दी। बोहरा जमात कमेटी के सदस्य शब्बीर हुसैन बोहरा ने बताया कि बच्चों ने भी ईदी
पेश की।
नाथद्वारा। नगर की बोहरा जमात में हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई गई। सुबह से ही बोहरवाडी में चहल-पहल बनी रही
जो देर रात तक चली। ईदी की राशि से बच्चों ने मनचाही खरीदारी की। मस्जिद परिसर में ही ईद मिलन का
आयोजन हुआ और सभी ने एक-दूसरे के गले मिल कर बधाइयां दीं। संध्या के समय बोहरा समाज के लोगों ने
चौपाटी, माणक चौक, सर्राफा बाजार, दिल्ली बाजार व बस स्टैण्ड स्थित दुकानों पर विविध व्यंजनों का आनन्द
लिया।मुस्लिम समुदाय की ओर से ईद का त्यौहार सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इंतजामीया कमेटी
आम मुस्लिम समाज कांकरोली की ओर से सोमवार को ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। कमेटी के
सचिव ने बताया कि
सुबह नौ बजे सलुस रोड स्थित ईदगाह पर नमाज होगी।
कुंवारिया। रमजान माह खुदा की इबादत के लिए जाना जाता है। महीने के अंत में आने वाली ईद खुशी का पर्व होता
है। यह बात कस्बे की मस्जिद के मौलाना अशफाक अहमद ने ईद का महत्व बताते हुए कही। उन्होंने कहा कि रमजान
के माह में रोजे रखने व नेकी के कार्य करने से अल्लाह प्रसन्न होते हैं। रमजान के अंत में आने वाली ईद का अनुभव
उस विद्यार्थी के जैसा है, जिसने कडी मेहनत से परीक्षा में कामयाबी प्राप्त की हो। रमजान में हर मुसलमान की
हरारते इमानी का इम्तिहान लिया जाता है। जीवन का एक बेहतरीन दस्तुरूल अमल पाकर एक महीने के सख्त
इम्तिहान में कामयाब होकर जो खुशी मिलती है, उसी का नाम ईद है। ईदगाह में जाना, नमाज अदा करना,
एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई देना आदि हर मुसलमान का सिवाह है।

Thursday, September 17, 2009

नारे लगाए-प्रदर्शन

राजसमंद। जेके टायर के निलम्बित कर्मचारियों के नेतृत्व में जेके टायर एम्प्लाइज यूनियन इंटक की ओर से चलाया जा रहा धरना-प्रदर्शन गुरूवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। निलम्बित कर्मचारियों की बहाली और श्रम संगठन की मान्यता के लिए चुनाव कराने की मांग को लेकर किए जा रहे धरना-प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों ने दोपहर दो बजे प्रबंधन की नीतियों और सीटू-प्रबंधन के बीच श्रमिकों के लिए किए गए करार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी का दौर करीब आधे घंटे तक जारी रहा।
इंटक अध्यक्ष बंशीलाल जोशी ने धरने के दौरान बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ राजनगर वृत्त निरीक्षक निरंजन आल्हा को सूचना देकर शरारती तत्वों को पाबंद करने का आग्रह किया है। धरना-प्रदर्शन राजू चौहान, शंकरलाल जाट, रूपसिंह चुण्डावत, एन.के. मिश्रा, भूपेश कौशिक, वीरेन्द्र मिश्रा, अशरफ अली के नेतृत्व में जारी रहा।
बदली श्रमिकों को निकालाइधर, जेके प्रबंधन ने पिछले दिनों जिन 19 बदली श्रमिकों को बन्द किया था, उन्हें गुरूवार को नौकरी से निकाल दिया। इसकी जानकारी मिलने पर इंटक समर्थकों में प्रबंधन के प्रति रोष फैल गया।
बैठकयूनियन कार्यालय में महामंत्री महेश सोलंकी की अध्यक्षता में इंटक पदाघिकारियों की बैठक हुई। इसमें वर्तमान में चल रहे धरना-प्रदर्शन की समीक्षा की गई तथा आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।

युवक पर चाकू से हमला

नाथद्वारा। कस्बे के बस स्टैण्ड पर बुधवार रात पुरानी रंजिश के चलते आठ जनों ने एक युवक को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि नाथद्वारा निवासी धर्मेश गुर्जर (25) पुत्र कृष्णकांत गुर्जर का बस स्टैण्ड पर ट्रॉवेल्स एजेंसी का ऑफिस है। रात करीब आठ बजे जब वह केबिन में बैठा था तभी वहां पहुंचे नाथद्वारा निवासी चंद्रसेन पुत्र पुरूषोत्तम बागोरा, राकेश बागोरा, प्रवीण जोशी, धर्मेन्द्र बागोरा, श्यामसुन्दर सोनी, उमाकांत सोनी, सुनील पालीवाल व राजेश उपाध्याय ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। मारपीट के बाद हमलावर घटना स्थल से भाग छूटे। बाद में धर्मेश को स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया।
पुलिस ने विशाल पुत्र घनश्याम गुर्जर की रिपोर्ट पर हमलावरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 452, 323, 427, 143 व 148 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इधर श्यामसुन्दर सोनी ने भी थाने में विशाल, धर्मेन्द्र व लक्ष्मीनारायण सहित अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है।

पेयजल संकट से जूझता लसानी

लसानी। इलाके में ग्रामीणों को गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड रहा है। पेयजल के प्रमुख स्रोत खारी नदी में पानी की आवक न होने से स्थिति गंभीर बनी हुई है। इसके चलते विभाग के तीनों कुओं में नाम मात्र का पानी रह गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि कुआं नम्बर दो की मशीन 24 घंटों में से केवल दो घंटे चलती है। जबकि, कुआं नम्बर तीन से 48 घंटों में मात्र आधे घंटे पेयजल आपूर्ति होती है। स्थिति यह है कि ग्रामीणों को पानी की तलाश में दूरदराज के गांवों का चक्कर लगाना पड रहा है।
धनाढ्य लोग टैंकर से पानी मंगवा रहे हैं। इलाके में आठ दिन के अंतराल पर अल्पदाब से पेयजल आपूर्ति हो रही है जिससे मुश्किल और भी बढ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें दो किलोमीटर दूर से पानी लाकर प्यास बुझानी पड रही है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र ही क्षेत्र में उचित दाब से पेयजल आपूर्ति करवाने की मांग की है।
पानी की कमी के चलते आठ दिन से पहले जलापूर्ति संभव नहीं है। इसके बारे में विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। -मनोहरदास वैष्णव, पंप चालक जन स्वास्थ्य व अभियांत्रिकी विभाग, लसानी

संस्कारयुक्त शिक्षा की दिशा में कार्य करें'

राजसमंद। पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास, कांकरोली की ओर से वल्लभाचार्य शिक्षक व साहित्यकार सम्मान समारोह द्वारिकाधीश मंदिर के गोस्वामी ब्रजेशकुमार महाराज के सान्निध्य में आयोजित किया गया। समारोह में विधायक किरण माहेश्वरी व जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी अतिथि थे।
समारोह में नौ शिक्षकों को श्रीवल्लभाचार्य, दो शारीरिक शिक्षकों व एक शिक्षक साहित्यकार को ब्रजभूषण सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर गोस्वामी ब्रजेशकुमार महाराज ने शिक्षकों को संस्कारयुक्त शिक्षा की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया। विधायक किरण माहेश्वरी शिक्षकों को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए आगे बढने की प्रेरणा दी।
जिला प्रमुख भाटी ने सम्मान प्राप्त कर विकास की धारा में और अघिक ऊर्जा के साथ आगे बढने की बात कही। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राकेश तैलंग, यमुनाशंकर दशोरा, जिला शिक्षा अघिकारी माध्यमिक जगदीश खण्डेलवाल, मंदिर अघिकारी भगवतीलाल पालीवाल ने भी सम्बोघित किया। कार्यक्रम में माहेश्वरी ने विधायक मद से एक लाख रूपए शिक्षक सदन के निर्माण के लिए देने की घोषणा की।

38 किलो डोडा-पोस्त जब्त

केलवा। मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत केलवा पुलिस ने बुधवार शाम माण्डावाडा गांव में अलग-अलग स्थानों पर छापे मारे। इस दौरान प्लास्टिक के कट्टों में भरा करीब 38 किलोग्राम डोडा- पोस्त जब्त करते हुए चार जनों को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी महावीर शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक सीपी शर्मा के साथ गांव में छापे की कार्रवाई के दौरान माण्डावाडा निवासी नाथू सिंह (56) पुत्र उम्मेद सिंह राजपूत से प्लास्टिक के कट्टे में भरा 12 किलो 900 ग्राम, केसर सिंह (50) पुत्र दूले सिंह राजपूत से 11 किलो 200 ग्राम, दौलत सिंह (50) पुत्र भंवर सिंह राजपूत से 3 किलो 370 ग्राम तथा भंवर सिंह (60) पुत्र चमन सिंह राठौड से 9 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 8/15 व 8/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों को बाद में न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

बहुमत निर्धारण के लिए हम तैयार-सीटू

राजसमंद। जेके टायर कर्मचारी एकता यूनियन सीटू की राजसमंद इकाई के महामंत्री बंशीलाल कलाल ने कहा है कि जेके टायर में सीटू श्रम विभाग के नियमानुसार बहुमत निर्घारण के लिए चुनाव कराने को तैयार है, लेकिन इंटक श्रम नियमों का उल्लंघन कर रही है। कलाल गुरूवार को यहां पुरानी कलक्ट्रेट रोड स्थित सीटू कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि 22 वर्षो में सीटू ने श्रमिकों की रजामंदी से छह करार करवाए हैं। सीटू के सचिव पी.एन. यादव ने इंटक पर श्रमिकों में फूट डालने का आरोप लगाया।
कोषाध्यक्ष मुरलीधर माली ने इंटक पर 14 जुलाई को गेट मीटिंग के दौरान हालात बिगाडने का आरोप लगाया। इसके अगले दिन शांतिपूर्ण माहौल बहाल करने के लिए उपखण्ड अघिकारी कार्यालय में वार्ता हुई थी। यहां सीटू, जेके प्रबंधन और इंटक ने शांति बनाए रखने की सहमति दी थी। उन्होंने फिर आरोप लगाया कि इंटक ने 18 अगस्त को श्रम आयुक्त के पत्र की अवहेलना की। उन्होंने कहा कि सीटू लगातार श्रमिक हितों के लिए संघर्षरत है।

धोखाधडी का मामला दर्ज

देवगढ। बोलेरो पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलने के आरोप में पुलिस ने बुधवार शाम एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया। थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि नागौर निवासी सीताराम पुत्र भागीरथी माली को गत 12 सितम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में बोलेरो में जाते समय रोक जांच की गई। जांच के दौरान नागौर जिले में उसी नम्बर प्लेट की एक अन्य बोलेरो पाई गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की।

'सुरक्षा कवच' की करो रक्षा

नाथद्वारा। वन विभाग नाथद्वारा व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय विद्यालय में ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुइंü। निबन्ध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में मोहम्मद इरफान अली व ओमप्रकाश जोशी, जूनियर वर्ग में विक्रम सिंह राठौड व रेणुका सोनी, पोस्टर प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में धर्मेन्द्र वर्मा व विनय शर्मा, जूनियर वर्ग में कौशल कसेरा व डिम्पल जटिया क्रमश: प्रथम व द्वितीय रही। प्रतियोगिता के बाद पौधारोपण कर रैली निकाली गई। उपखण्ड अधिकारी गौरव बजाज ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नाथद्वारा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोठारिया में बुधवार को ओजोन परत संरक्षण दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य बालकृष्ण त्रिपाठी थे। अध्यक्षता श्यामलाल नाई ने की। कार्यक्रम में अंजली, राजेन्द्र कुमार व आलोक शर्मा मौजूद थे।

मूलभूत सुविधाओं की दरकार

चारभुजा। धार्मिक स्थली के रूप में पहचाना जाने वाला सेवंत्री क्षेत्र विकास की दौड में पिछड गया है। यहां स्थित टेलीफोन एक्सचेंज भी एक वर्ष से बंद पडा हुआ है। गांव में बिजली आपूर्ति भी एक बडी समस्या बनी हुई है। कटौती का समय तय नहीं होने के कारण दैनिक कार्य प्रभावित होना आम बात है। गांव के सुभाष शर्मा ने बताया कि बडी पंचायत होने के बावजूद यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नहीं है। मरीजों को राजसमंद या चारभुजा जाने के लिए मजबूर होना पडता है।
यातायात व्यवस्था के नाम पर चारभुजा-सेवंत्री-आमेट के लिए महज दो निजी बसें हैं। यही नहीं, इन स्थानों के बाद आसपास के गांवों में जाने के लिए निजी जीपों का सहारा लेना पडता है। गौरतलब है कि यहां पूर्व में तीन रोडवेज बसें संचालित होती थीं। पानी के लिए भी ग्रामीण परेशान हैं। पानी की कमी का तर्क देकर जलदाय विभाग की ओर से यहां चार-पांच दिन के अंतराल से जलापूर्ति की जा रही है। क्षेत्र में अध्ययन सुविधा के नाम पर एक माध्यमिक स्तर का विद्यालय है, लेकिन यहां महज दो अध्यापक नियुक्त हैं।

बिना लाइसेंस की 273 क्विंटल चीनी जब्त

राजसमंद। जिले के प्रभारी मंत्री मांगीलाल गरासिया व जिला कलक्टर ओंकारसिंह ने मंगलवार रात्रि को नाथद्वारा तहसील की मोलेला ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। राजकीय उ"ा माध्यमिक विद्यालय में लगी चौपाल में मंत्री गरासिया व जिला कलक्टर ने गांव की विभिन्न समस्याओं और रसद, विद्युत व पेयजल सहित संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की ग्रामीणों से जानकारी ली।
उन्होंने पंचायत मुख्यालय पर पटवारी, एएनएम, ग्राम सेवक, रोजगार सहायक आदि कार्मिकों के कार्य व व्यवहार के बारे में पूछताछ की। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने नाथद्वारा स्थित सोनल गैस एजेन्सी की ओर से समय पर सिलेण्डरों की आपूर्ति नहीं करने की शिकायत की, जिस पर जिला कलक्टर ने जिला रसद अघिकारी को व्यवस्था में सुधार करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अंत्योदय व बीपीएल परिवारों के अलावा सामान्य परिवारों को चीनी और गेहूं के वितरण व नरेगा संबंधी भुगतान की भी जानकारी ली।
इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय उप स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत एएनएम की ओर से चिकित्सालय नहीं खोलने की शिकायत की जिस पर जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अघिकारी नाथद्वारा को जांच कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की मांग पर गांव में पानी की टंकी व स्नानघर निर्माण के लिए मौके पर ही स्व विवेक योजना से 25 हजार रूपए की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।

अंधेरी रात, खुशियों की बरसात

राजसमंद। जिले के प्रभारी मंत्री मांगीलाल गरासिया व जिला कलक्टर ओंकारसिंह ने मंगलवार रात्रि को नाथद्वारा तहसील की मोलेला ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। राजकीय उ"ा माध्यमिक विद्यालय में लगी चौपाल में मंत्री गरासिया व जिला कलक्टर ने गांव की विभिन्न समस्याओं और रसद, विद्युत व पेयजल सहित संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की ग्रामीणों से जानकारी ली।
उन्होंने पंचायत मुख्यालय पर पटवारी, एएनएम, ग्राम सेवक, रोजगार सहायक आदि कार्मिकों के कार्य व व्यवहार के बारे में पूछताछ की। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने नाथद्वारा स्थित सोनल गैस एजेन्सी की ओर से समय पर सिलेण्डरों की आपूर्ति नहीं करने की शिकायत की, जिस पर जिला कलक्टर ने जिला रसद अघिकारी को व्यवस्था में सुधार करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अंत्योदय व बीपीएल परिवारों के अलावा सामान्य परिवारों को चीनी और गेहूं के वितरण व नरेगा संबंधी भुगतान की भी जानकारी ली।
इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय उप स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत एएनएम की ओर से चिकित्सालय नहीं खोलने की शिकायत की जिस पर जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अघिकारी नाथद्वारा को जांच कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की मांग पर गांव में पानी की टंकी व स्नानघर निर्माण के लिए मौके पर ही स्व विवेक योजना से 25 हजार रूपए की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।

समझाइश के संग सख्ती

राजसमंद। हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के बैनर तले व जिला संघर्ष समिति के नेतृत्व में उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन बुधवार को 72वें दिन भी जारी रहा। अघिवक्ताओं ने क्रमिक अनशन व धरना दिया व प्रदर्शन किया।
जिले के दौरे पर आए जनजाति विकास मंत्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीय के समक्ष संघर्ष समिति के जिला संयोजक व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंकुमार शर्मा, संघर्ष समिति संरक्षक हरिसिंह राठौड, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, अघिवक्ता रामलाल जाट, संपत लड्ढा सहित अन्य अघिवक्ताओं ने राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच स्थापना की मांग की। इस पर मंत्री ने मांग को जायज बताते हुए अपनी ओर से पूरा प्रयास करने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन में बताया गया कि वर्ष 1950 तक उदयपुर में हाईकोर्ट थी, जो इस आश्वासन के साथ हटाई गई थी कि यहां भविष्य में उ"ा न्यायालय की खण्डपीठ स्थापित की जाएगी, लेकिन ऎसा नहीं हो सका। इस मांग को लेकर गत 29 वर्षो से सभी राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के साझे में आंदोलन किया जा रहा है।

समझाइश के संग सख्ती

राजसमंद। आखिर शहर में चलने वाले टैम्पो-ऑटो के कई चालक बुधवार को वर्दी पहन विशेष पहचान के साथ सडक पर निकले। इधर, यातायात व पुलिस महकमे ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कहीं समझाइश तो कहीं सख्ती जारी रखी।
यातायात पुलिस आगामी दिनों में भी अपनी कार्रवाई यथावत जारी रखेगी। हालांकि ऑटो यूनियन के प्रतिनिघियों ने राजसमंद प्रवास पर आए जनजाति विकास मंत्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीया से मिलकर कुछ दिनों की मोहलत दिलाने की मांग की, लेकिन पुलिस अधीक्षक के बुलाने के बावजूद प्रतिनिघियों के कार्यालय नहीं पहुंचने के कारण मांग को जिला प्रशासन ने ठुकरा दिया है।
यातायात व पुलिस विभाग ने साझी कार्रवाई के लिए तीन टीमों का गठन कर सनवाड टैम्पो स्टैण्ड, कांकरोली बस स्टैण्ड व जेके मोड पर सुबह कार्रवाई शुरू की। ऑटो यूनियन की ओर से वर्दी तैयार कराने के लिए दस दिन की मांगी गई मोहलत समाप्त होने का तर्क देते हुए टीमों ने एक-एक कर कई चालान बनाए व जुर्माना राशि वसूली।
ऑटो यूनियन ने सौंपा ज्ञापनउधर, कार्रवाई के विरोध में बिना निर्घारित वर्दी वाले चालकों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पूरी वर्दी की बजाय शर्ट पहनने की मोहलत देने का आग्रह किया, लेकिन पुलिस अधीक्षक ने इस मांग को ठुकरा दिया। ऑटो यूनियन के प्रतिनिघियों ने तर्क दिया कि ईद का त्योहार आने के कारण वर्दी सिलवाने में दिक्कत आ रही है। इस पर उन्होंने कुछ दिनों के लिए कार्रवाई में फोरी राहत देने का आश्वासन दिया। हालांकि उन्होंने पाबंद किया कि कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
मंत्री ने घुमाया फोनसर्किट हाउस में विश्राम एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान ऑटो यूनियन के पदाघिकारी सख्ती में कमी का आग्रह करने पहुंचे। इस पर मालवीया ने दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक से बात कर एक तारीख तक राहत देने के लिए कहा। इस पर पुलिस अधीक्षक ने यूनियन प्रतिनिघियों को वार्ता के लिए कार्यालय बुलाया। मंत्री ने भी पांच प्रतिनिघियों को कार्यालय पहुंचने के लिए कहा, लेकिन कोई प्रतिनिघि अधीक्षक कार्यालय नहीं पहुंचा। इस पर कार्रवाई जारी रखने का निर्णय किया गया।
ठेलों के भी बने चालानयातायात प्रभारी योगेश चौहान ने बताया कि सडक के बीच ठेले खडे कर आवागमन बाघित करने वाले ठेला चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इस दौरान करीब दो दर्जन से अघिक ठेला चालकों का चालान बनाकर जुर्माना वसूला गया।
मंत्रीजी का फोन आने के बाद हमने ऑटो यूनियन के प्रतिनिघियों को वार्ता के लिए बुलाया, लेकिन वे नहीं आए। इसलिए कार्रवाई पहले की तरह जारी रहेगी। वर्दी के लिए अब कोई मोहलत नहीं दी जाएगी।डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन, पुलिस अधीक्षक, राजसमंद
ईद तक समझाइश के साथ सख्ती का दौर जारी रहेगा। नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।योगेश चौहान, यातायात प्रभारी, राजसमंद

Wednesday, September 16, 2009

श्रमिकों की सूची मांगी

राजसमंद। जे. के. टायर इंडस्ट्रीज में स्पष्ट बहुमत के लिए चुनाव कराए जाने को लेकर सोमवार को उदयपुर स्थित संयुक्त श्रम आयुक्त कार्यालय में श्रमिक संगठन इंटक, सीटू व जेके प्रबन्धन की वार्ता हुई। वार्ता में आयुक्त सुमन ने प्रबन्धन से उनके कारखाने में कार्यरत श्रमिकों की सूची मांगी। इस पर प्रबन्धन ने अधिकारी को उनके यहां स्थायी 1393 श्रमिकों की सूची उपलब्ध करवाई। आयुक्त को महज स्थाई श्रमिकों की लिस्ट उपलब्ध करवाने पर इंटक यूनियन ने असंतोष व्यक्त किया।
इंटक ने कहा कि कारखाने में करीब 600 बदली श्रमिक भी कार्यरत हैं जिन्हें इंडस्ट्री की ओर से सीधा भुगतान किया जाता है। इंटक संगठन ने आयुक्त को बदली श्रमिकों की लिस्ट भी उपलब्ध करवाने की बात कही। इस पर अधिकारी ने प्रबन्धन को दो दिनों में बदली श्रमिकों की लिस्ट कार्यालय भिजवाने को कहा। इंटक के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह राव ने बताया कि वार्ता में राजस्थान इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश व्यास, जिंक फेडरेशन सचिव प्रकाश श्रीमाल व अध्यक्ष बंशीलाल जोशी आदि मौजूद थे।
तीसरे दिन भी धरना जारीइधर, विभिन्न मांगों को लेकर इंटक संगठन ने तीसरे दिन भी धरना यथावत रखा और प्रबन्धन से मांगों को पूर्ण करने की मांग की। इंटक सचिव पूर्णाराम चौधरी ने कहा कि सीटू व प्रबन्धन चुनाव पर सहमति नहीं जता रहे हैं। धरने में रणजीत सिंह, माधव सिंह चूण्डावत, फतहसिंह चौहान, भगवत सिंह चौहान, भंवरलाल कुमावत, लक्ष्मण सिंह चारण, जगदीश सिंह राठौड तथा हीरालाल सिंह सहित कई लोग शामिल थे।

धरने पर बैठे ग्रामीण डाक कर्मचारी

राजसमंद विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीण डाक कर्मचारियों ने मंगलवार को अखिल भारतीय डाक कर्मचारी यूनियन के बैनर तले कांकरोली स्थित मुख्य डाकघर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया।
इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने के दौरान यह निर्णय किया गया कि यदि बुधवार तक सरकार ने कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी तो नई दिल्ली यूनियन की ओर से सरकार को हडताल का नोटिस दिया जाएगा।

'अधिकारी अपनी जवाबदेही निभाएं'

राजसमंद। खेल राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के साथ सभी विभागीय अघिकारी संवेदनशीलता, पारदर्शिता एवं जवाबदारी निभाएं। यही राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। गरासिया मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में उपखण्ड अघिकारियों एवं जिला स्तरीय अघिकारियों की बैठक को संबोघित कर रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने अघिकारियों से गांवों तथा ढाणियों में जाकर चौपाल पर बैठ वहां की समस्याओं का निराकरण करने का भी आह्वान किया। बैठक में जिला कलक्टर औंकार सिंह ने जिले में संचालित नरेगा योजना में कार्य कर रहे श्रमिकों एवं उनके भुगतान के संबंध में सहकारी समितियों को मिनी बैंकों का दर्जा देने वाले प्रयासों से अवगत कराया।
इसी प्रकार राजसमंद की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए चम्बल से भीलवाडा आने वाली पेयजल पाइप लाइन योजना में राजसमंद को शामिल कर इस लाइन को राजसमंद तक लाने के प्रस्ताव की भी जानकारी दी। बैठक में जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, कुंभलगढ विधायक गणेशसिंह परमार, जिला पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन, अतिरिक्त जिला कलक्टर टी.सी. बोहरा, मुख्य कार्यकारी अघिकारी रामपाल शर्मा सहित जिले के तमाम अघिकारी मौजूद थे।
मालवीया आज राजसमंद मेंराजसमंद। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री महेन्द्रसिंह मालवीया 16 सितम्बर को राजसमंद के दौरे पर रहेंगे। जिला कलक्टर औंकार सिंह ने बताया कि मालवीया सुबह 10 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। इसके बाद जन-अभाव-अभियोग एवं जनसम्पर्क कार्यक्रम, आईटीआई, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आदि का निरीक्षण कर शाम पांच बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

'पहला सुख निरोगी काया'

युवा मामले तथा खेल राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया ने कहा कि भारतीय दर्शन में सात सुखों का महत्व बताया गया है, लेकिन सबसे पहले पहला सुख निरोगी काया तथा दूसरा सुख धन और माया है। गरासिया मंगलवार को जिला प्रशासन, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू की गई स्वास्थ्य यात्रा के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोघित कर रहे थे। नाथद्वारा के उपली ओडन स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी स्वस्थ रहें और दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से सुलभ हो। इसी उद्देश्य से एक माह की अवघि के लिए स्वास्थ्य चेतना यात्रा शुरू की गई है। यात्रा के तहत जगह-जगह चिकित्सा शिविर आयोजित नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। इससे पूर्व राज्यमंत्री ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर औंकारसिंह ने कहा कि हर नागरिक स्वस्थ रहे इसके लिए जिले भर की हर ग्राम पंचायत पर 15 अक्टूबर तक स्वास्थ्य चेतना यात्रा संचालित होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी डॉ. बी.एल. सिरोया ने बताया कि यह अभियान जिले की 206 ग्राम पंचायतों पर संचालित किया जाएगा, जिनसे एक हजार से अघिक गांव जुडेंगे व चार हजार कार्मिक सेवाएं देंगे।
शिविरों के दौरान लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया जाएगा। मौके पर पर्यावरण संस्थान के अध्यक्ष हरिसिंह राठौड, देवकीनंदन गुर्जर, उपखण्ड अघिकारी गौरव बजाज, खमनोर पंचायत समिति सदस्य मन्नूदेवी पालीवाल, उपली ओडन सरपंच जुगल किशोर माली आदि मौजूद थे
चिकित्सा विभाग ने लगाई स्टॉल : शिविर में पशुपालन, बाल विकास विभाग एवं चिकित्सा विभाग द्वारा स्टॉलें लगाई गईं, जिनका खेल राज्यमंत्री जिला कलक्टर ने निरीक्षण किया।
मंत्री ने कराई मलेरिया की जांच : खेल राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया ने मंगलवार को उपली ओडन में आयोजित स्वास्थ्य चेतना शिविर में स्वयं की मलेरिया की जांच कराई। उद्घाटन करने के बाद गरासिया मरीजों की जांच व परामर्श स्थल पर पहंुचे। इस दौरान उन्होंने मलेरिया जांच काउन्टर पर स्वयं की जांच कराई। कार्यक्रम में समारोह में गोवा से आए जादूगर शिवाजीदास ने विभिन्न जादुई कलाओं का प्रदर्शन किया।
देवगढ (निसं)। विजयपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर से विद्यार्थियों ने गांव में रैली निकाली। बाद में हुई सभा में एएनएम सुनीता चौहान, राजेश शर्मा, सरपंच मेघराज सालवी तथा गिरधारी सिंह ने विचार व्यक्त किए।
केलवा (निसं)। कस्बे के ग्राम पंचायत परिसर में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर प्रभारी डॉ. सुरेश मीणा के नेतृत्व में टीम ने 70 मरीजों की तथा आयुर्वेद शिविर में डॉ. सुरेन्द्र वशिष्ठ ने लगभग 101 मरीजों की जांच कर दवाइयां वितरित की। मौके पर उप सरपंच नरेन्द्र सिंह चौहान भी मौजूद थे।
रेलमगरा (निसं)। तहसील मुख्यालय पर आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी डॉ. संजय गोयल ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि मौके पर 85 ग्रामीणों का उपचार किया गया। राजसमन्द (कासं)। ग्राम पंचायत बिनोल में उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों की रैली को सरपंच भगवतसिंह राठौड ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल 400 विद्यार्थियों ने हाथों में ले रखे बैनर व तख्तियां के माध्यम से लोगों को जागरूक रहने का संदेश दिया। बाद में विद्यालय परिसर में हुई सभा को गणेशलाल, छगनलाल, मधुसूदन आदि अध्यापकों ने सम्बोधित किया गया।

पशु मेले में उमडी खरीदारों की भीड

नगर पालिका आमेट की ओर से रेलवे स्टेशन के समीप आयोजित पांच दिवसीय पशु मेले के पहले दिन सोमवार को पशु खरीदारों की भीड रही। मेले में पहले दिन से ही रंगत दिखाई देने लगी।
क्षेत्र के अलावा मारवाड इलाके, रायपुर, गंगापुर व कोटा आदि से भी पशुओं के आने का क्रम जारी है। दूर-दराज के क्षेत्रों से आए पशुपालकों में पशुओं की खरीद व बिक्री को लेकर उत्साह है।
मेले में मौत का कुआं, सर्कस, डोलर, चकरी व ड्रेगन सहित मनोरंजन के कई साधन मौजूद हैं। मेले में शृंगार, सौन्दर्य प्रसाधन के साथ ही मनिहारी बाजार में महिलाओं व युवतियों की भीड रही। रात में पालिका रंगमंच पर बाल स्वरूप और उनकी पार्टी की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए, जिन्हें देख दर्शक झूम उठे। मेले को सफल बनाने के लिए मेला कमेटी अध्यक्ष रतन सिंह राठौड व अधिशासी अधिकारी बृजेश राय व्यवस्था में जुटे हैं। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है।

Monday, September 14, 2009

युवक की मौत

राजसमंद। जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर राजनगर थाना क्षेत्र में भगवान्दा के पास सोमवार दोपहर टायर फटने से एक कार पुलिया से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर सडक किनारे उलट गई। दुर्घटना में कार के गेट से कार सवार युवक की गर्दन कट कर अलग हो गई।
हादसे के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया। भगवान्दा स्थित तमिलनाडु ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक कल्याण सिंह (35) दोपहर लगभग दो बजे कार में सवार होकर राजनगर की ओर आ रहे थे। भगवान्दा के निकट अचानक कार का अगला टायर फट गया जिससे वह अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराने के बाद सडक किनारे पलट गई। हादसे में कार के गेट की चपेट में आने से कार सवार कल्याणसिंह की गर्दन कट कर अलग हो गई।
पलट कर फिर खडी हुईप्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टायर फटने के बावजूद कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि पुलिया से टकरा कर उलटने के बाद वह वापस खडी हो गई। दुर्घटना में कार के शीशे इधर-उधर बिखर गए और ऊपरी हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
लगी वाहनों की कतारहादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड इकटी हो गई जिससे राजमार्ग पर करीब आधे घंटे तक जाम लग गया। इससे सडक के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। शव अस्पताल ले जाने के बाद जाम खुल गया।
आधा घंटे बाद कफन लेकर पहुंची पुलिसपुलिस की कार्यप्रणाली का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद भी वह आधा घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। पुलिस के नहीं पहुंचने के कारण शव सडक किनारे खुला ही पडा रहा। पुलिस जब बहुत देर तक नहीं पहुंची, तो स्थानीय लोगों की मदद से शव चिकित्सालय ले जाया गया। शव वहां जाने के बाद पुलिस कफन लेकर मौके पर पहुंची।

अतिक्रमण के आरोप में तीन गिरफ्तार

राजसमंद। कुंभलगढ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों पाटिया (पीपाणा) में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक महिला समेत तीन जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में गिरफ्तार पाटिया (पीपाणा) निवासी रूपसिंह पुत्र देवीसिंह राजपूत, फतेहसिंह व गजरी पत्नी प्रेम सिंह राजपूत को न्यायिक मजिस्टे्रट के समक्ष पेश किया गया जहां उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

धरने पर बैठा इंटक

राजसमंद । जे. के. टायर इंडस्ट्रीज में स्पष्ट बहुमत निश्चित करने की मांग को लेकर रविवार को इंटक की बैठक के बाद शाम चार बजे इंटक श्रमिक संगठन के पदाधिकारी धरने पर बैठ गया। इसदौरान यह निर्णय किया गया कि यूनियन को मान्यता मिलने तक धरना जारी रहेगा।
धरने के दौरान श्रमिक संगठन ने प्रबन्धन से निलम्बित श्रमिकों को वापस लेने, यूनियन को मान्यता देने, त्रिपक्षीय समझौते के बाद चुनाव तिथि निश्चित करने, थोपा गया समझौता वापस लेने तथा मजदूरों पर किए जा रहे अत्याचार पर अंकुश लगाने की मांग की। दीपावली के 15 दिन पूर्व बोनस देने व गत आठ अप्रेल को दिए गए पत्रानुसार सम्मानजनक समझौता करने की मांग भी की गई। धरना स्थल पर निलम्बित कर्मचारियों सहित कई श्रमिक धरने पर बैठे।
आक्रोशित श्रमिकों ने कारखाने के अंदर प्रदर्शन किया। इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी. एल. शिशोदिया का कहना है कि प्रबन्धन की दोहरी नीति से कारखाने में अशांति व तनाव का वातावरण बना हुआ है। धरने में सुरेशचंद्र शर्मा, सुरेन्द्र चौधरी, रणजीत सिंह चुण्डावत, फतह सिंह, नानूराम, ठाकुर सिंह, बंशीलाल जोशी व जमनालाल पालीवाल समेत कई श्रमिक शामिल थे।
जारी रहेगा आन्दोलनकेलवा। इधर मार्बल स्टोन मजदूर संघ इंटक के महामंत्री कैलाश जोशी ने कहा है कि इंडस्ट्रीज में मान्यता को लेकर चल रहे शांतिपूर्ण आन्दोलन को मार्बल स्टोन मजदूर संघ का पूर्ण समर्थन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जब तक प्रबन्धन अपनी हठधर्मिता नहीं छोडेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

ग्राम सभा में छाया रहा आक्रोश

चारभुजा। ग्राम पंचायत गढबोर की सोमवार को हुई ग्राम सभा में पोस्ट ऑफिस के डाकिये की ओर से विधवाओं से पेंशन के बदले राशि मांगने पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए विरोध दर्ज करवाया। ग्रामीणों ने बताया कि डाकिया पैसे नहीं देने पर राशि वापस कोषालय को भिजवाने की धमकी देता है।
ग्राम सभा के प्रारंभ में सचिव महादेव पानेरी ने गत वर्ष के कार्यो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और नए कार्यो के प्रस्ताव लिए गए। ग्राम सभा में मांगीलाल पंचोली ने मजदूरों की रेट कम आने पर ऎतराज जताया। इस अवसर पर इंदिरा आवास में छह मकानों को ऋण स्वीकृत किया गया।
व नए आवेदन पत्र तैयार किए गए। सार्वजनिक कार्यो व विद्यालयों में मिड-डे-मिल का अंकेक्षण व अनुमोदन किया गया। ग्राम सभा में प्रभारी अघिकारी, रतनलाल रेगर, प्रधान कमला जोशी, उप सरपंच गणेशलाल पालीवाल उपस्थित थे। ग्राम सभा की अध्यक्षता सरपंच हीरालाल गुर्जर ने की।

चम्बल का पानी राजसमंद लाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा : सिंह

जिला कलेक्टर औंकारसिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विभागों की समीक्षा की तथा जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि कोटा चम्बल से भीलवाड़ा आने वाली पेयजल की पाईप लाईन के साथ ही आगे राजसमन्द आए, इसके प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाये। जिससे राजसमंद में भी पेयजल की व्यवस्था निकट भविष्य में और बेहतर हो सके।सिंह सोमवार को जिले में पेयजल स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा में पेयजल की समस्या से निजात के लिए चम्बल से पाईप लाईन की स्वीकृति हुई है। इसे आगे बढ़ाकर राजसमंद तक लाने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाया जाएगा।बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि खराब पड़े हेण्डपम्पों को शीघ्र ठीक करें तथा पेयजल की समस्याग्रस्त स्थानों का चिन्हीकरण कर कंटीजेंसी प्लान में शामिल करें। किसी भी क्षेत्र में पेयजल की किल्लत नहीं होनी चाहिए।

विद्यालयों में पहुंचने से पहले ही टूट गई मेजें

देवगढ। सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत क्षेत्र के दर्जन भर राजकीय उ“ा प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर खरीद के तहत भेजी गई ढालू डेस्कें स्कूल पहुंचते ही टूट गइंü। ऎसे में विद्यार्थियों को पुस्तकें जमीन में रख कर पढाई करना पड रही है।
विद्यालयों में डेस्कों की आपूर्ति राजसमंद सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार लिमिटेड की ओर से की गई थी। प्रत्येक डेस्क पर एक हजार रूपए की लागत आई थी। मेजों में गुणवत्ता न होने की वजह से दो विद्यालयों ने वापस भिजवा दिया।
बिना देखे ही आपूर्ति के आदेशसर्व शिक्षा अभियान की ओर से राजसमंद सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार लिमिटेड को विद्यालयों की सूची जारी कर उनमें मेजों की आपूर्ति के आदेश दिए गए। इस पर उपभोक्ता भंडार कर्मचारियों ने स्कूलों का दौरा किया और जिम्मेदारों ने उनसे बिना ढालू डेस्क देखे ही आपूर्ति के लिए कह दिया।
इन विद्यालयों में पहुंची ढालू डेस्कविद्यालयों से मिले निर्देश के बाद सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार की ओर से क्षेत्र के सोहनगढ, लसानी, भारत सिंह का गुडा, नरदास का गुडा, गल्र्स स्कूल लसानी, ताल, माण्डावाडा, शक्करगढ, कुंडेली, कलालों की आंती, नीमझर तथा गल्र्स स्कूल देवगढ में ढालू डेस्कों की आपूर्ति की गई।
एक हजार की एक डेस्क थोक उपभोक्ता भंडार की ओर से स्कूलों में भेजी गई डेस्कों की कीमत प्रति डेस्क एक हजार रूपए लगाई गई। इसमें प्रत्येक डेस्क की कीमत 862.23 पैसे, इस पर 12.5 प्रतिशत वैट चार्ज और परिवहन भाडा वसूल किया गया। उपभोक्ता भंडार की ओर से सभी विद्यालयों में दरी-पट्टी (जाजम) भी आपूर्ति की गई हैं। जाजमों की दशा भी दयनीय है।
पुस्तकें जमीन परविद्यालयों में भेजी गई ढालू डेस्कें इतने घटिया स्तर की थीं कि ज्यादातर डेस्कें स्कूल में पहुंचने से पहले ही बेदम हो गइंü। स्थिति यह है कि बच्चों को किताब जमीन में रख कर पढाई करनी पड रही है। डेस्क के चारों ओर लोहे के हल्के एंगल लगे थे, जो ट्रक से उतारते समय ही टूट गए। वहीं कुछ डेस्कों के वैल्ड खुलने से वे स्कूलों में बेकार पडी हैं।
वापस हुइंंü डेस्केंस्कूलों में आई डेस्कों में गुणवत्ता न होने की वजह से स्थानीय दोलपुरा व विजयपुरा स्थित विद्यालयों से डेस्कें वापस भेज दी गईं, ऎसे में स्कूल में मेजों की कमी से बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
इनका कहना हैफर्नीचर के लिए जिला कार्यालय से विद्यालय विकास व प्रबंधन समिति को राशि जारी की गई है। खरीदारी के लिए समिति निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है।कैलाशसिंह चौहान, खण्ड संदर्भ प्रभारी, सर्व शिक्षा अभियान देवगढ
एसडीएमसी क्रय समिति ने फर्नीचर का निरीक्षण कर घटिया बताया था। समिति ने ही इस फर्म से फर्नीचर नहीं खरीदने का निर्णय लिया। विद्यालय के लिए फर्नीचर समिति ने स्वयं बनवाया।राजेश शर्मा, प्रधानाध्यापक, विजयपुरा
गुणवत्ता वाला फर्नीचर नहीं था, इसलिए विद्यालय में आया फर्नीचर लौटाया गया।श्रवण कुमार शर्मा, प्रधानाध्यापक दौलपुरा

किरण ने आमजन के अभाव अभियोग सुने

भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी ने सोमवार को विधायक कार्यालय पर आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं जन सुनवाई के दौरान आई समस्याओं के प्रस्ताव बनाकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषित कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि जन सुनवाई के दौरान प्रमुख रूप से ग्राम मण्डफिया खेड़ा, भूडाण, लालपुर व ग्राम सथाना से सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक से मुलाकात कर ग्राम पंचायत पुर्नसीमांकन सम्बन्धी आपत्ति दर्ज कराई जिस पर विधायक ने सभी आपत्तियों सम्बन्धी पूर्ण जानकारियों के साथ प्रस्ताव बनाकर जिला कलेक्ट्री पहुंच जिला कलक्टर को सौंपे एवं इस सम्बन्ध में चर्चा की। इसी प्रकार नगरपालिका कर्मचारी सुखदेवसिंह ने विधायक के समक्ष भूमि रुपान्तरण शुल्क सम्बन्धी फाइल प्रस्तुत की जिस पर विधायक ने स्वायत्त शासन विभागीय निदेश को पत्र प्रेषित कर मांग रखी कि आवासीय भूमि से व्यावासयिक भूमि रूपान्तरण सम्बन्धी नगरपालिका राजसमन्द में लिया जा रहा शुल्क अन्य नगरपालिकाओं से दस गुणा ज्यादा है जिसे कम करवाया जाए व भूमि रूपान्तरण में आरक्षित दर के आधार पर गणना कर रूपान्तरण शुल्क वसूला जाए। पत्र में विधायक ने राजसमन्द की जनता के साथ हो रहे अन्याय पर आपत्ति दर्ज कराई। जन सुनवाई में रोड़ीलाल वैष्णव ने राजसमन्द नगरपालिका क्षेत्र में चारा डिपो व रोड़वेज डिपो की आवश्यकता व्यक्त की।राजस्थान चेजमेन संघ के प्रदेश अध्यक्ष खुमाणसिंह मीणा ने पटवार मण्डल के चेजमेन ग्राम प्रतिहारी का मानदेय बढ़ाने की मांग रखी। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय भरकादेवी मगरी पीपली आचार्यान की प्रधानाध्यापिका ने अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण की मांग रखी। सुन्दर कॉलोनी निवासी अर्जुनसिंह सांखला ने पेयजल सम्बन्धी पाइप लाइन बढ़ाने की मांग की। जन सुनवाई के दौरान पालिका उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, भानू पालीवाल, सरपंच श्यामसुन्दर पालीवाल, सत्यनारायण पूर्बिया, हरिभाई पालीवाल, सरपंच अरुण बोहरा, मांगीलाल कुमावत, महेश आचार्य, माधव लाल गाडरी, गोपाल बोहरा, देवीलाल प्रजापत, किशन गाडरी, प्रदीप खत्री, गणेशलाल कुमावत आदि ने भी अपनी बात रखी।

Sunday, September 13, 2009

विदेशी युवती समेत 6 की मौत

राजसमंद/केलवा। राजसमंद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर केलवा थाना क्षेत्र में दुर्गाकुंड के पास रविवार तडके सवा तीन बजे ट्रोले व एक निजी ट्रैवल्स की बस में हुई भिडंत से बस में सवार छह यात्रियों की मृत्यु हो गई। जबकि, छह अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतकों में एक विदेशी युवती भी शामिल है। घायलों में से चार जनों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया। बस जैसलमेर से उदयपुर आ रही थी और उसमें लगभग 30 मुसाफिर सवार थे।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन व पुलिस उप अधीक्षक चंद्रप्रकाश शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के मानद सचिव राजकुमार दक भी चिकित्सालय पहुंचे और घायलों की मदद की।
शनिवार दोपहर साढे तीन बजे जैसलमेर से के.एस. गोगादेव ट्रैवल्स की बस 15 यात्रियों को लेकर उदयपुर के लिए रवाना हुई। जोधपुर से भी 15 यात्री उदयपुर के लिए बस में सवार हुए। जैसे ही बस दुर्गाकुण्ड के पास मोड पर पहुंंची, उसी समय सामने से आ रहे मार्बल ब्लॉक से भरे ट्रोले ने उसे टक्कर मार दी।
इनकी हुई मृत्यु दुर्घटना में सागवाडा डूंगरपुर निवासी नारायणलाल पुत्र बाबूलाल मीणा, नरोडा अहमदाबाद निवासी केसरसिंह पुत्र तेजसिंह सिसोदिया, जोधपुर निवासी पप्पूराम (22) पुत्र धूडाराम मेघवाल, जैसलमेर निवासी रतनसिंह (30) पुत्र डूंगरसिंह राजपूत, मजमपुर पश्चिम बंगाल निवासी मोहम्मद बराक शेख (31) पुत्र अजीमुद्दीन और दक्षिण कोरिया निवासी किमथॉमी (29) पुत्री किनयॉग की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
इन्हें किया रेफर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल जोधपुर निवासी यूविका (05) पुत्री रामलाल, नीतू (29) पत्नी रामलाल, चांदकौर (52) पत्नी पुखराज और हुक्माराम (28) पुत्र रेशमाराम को आर. के. राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया। दक्षिण कोरिया निवासी किन्था चाऊ (28) पुत्री किनयॉग और जैसलमेर निवासी समंदर सिंह (24) पुत्र नरपतसिंह का जिला चिकित्सालय में उपचार हो रहा है।

सात यूनिट रक्तदान

राजसमन्द। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी एवं राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आर.के. हॉस्पिटल में रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में सात यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रेडक्रॉस मानद सचिव राजकुमार दक ने बताया कि शिविर में दीपकसिंह चौहान, कमलेश पालीवाल, अमित वैष्णव, राजेश जूनीवाल, साकेत शर्मा, परितोष गुप्ता एवं जगदीश कुमावत ने रक्तदान किया।
नीलेश पालीवाल, सुशील कुमार शर्मा, प्रकाश चन्द्र जैन, गिरिराज पालीवाल, नवीन धूत, गणेश लाल कुमावत, उमेश बन्धु, नरेन्द्र पूर्बिया सहित 15 से अघिक व्यक्तियों ने आवश्यकता पडने पर रक्तदान के लिए अपना पंजीयन कराया। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एच.सी सोनी, तकनीशियन युगल किशोर पालीवाल व वार्ड ब्वॉय लाला ने रक्तदान करवाया। इस अवसर पर डॉ. रमेश रजक, तहसीलदार अमृतलाल डामोर सहित गणमान्य जन उपस्थित थे।

चौपाल पर सुलझाए विवाद

गिलूण्ड। समीपवर्ती पछमता गांव के देवजी बावजी मंदिर परिसर में विघिक साक्षरता शिविर का रेलमगरा न्यायालय के न्यायाधीश शिवप्रसाद तम्बोली की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता को अपने अघिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए।
छोटे-बडे विवादों को ग्रामीण अपने स्तर पर गांव की चौपाल पर ही निपटाने के प्रयास करना चाहिए। उन्होने कहा कि गांव में साफ सफाई व विकास संबंधी कार्यों के प्रति आमजन को सजग रहना चाहिए। बाल विवाह, मृत्युभोज कानूनन अपराध है। जन्म व मृत्यु का पंजियन कराना कानूनन अनिवार्य है।
शिविर के दौरान नरेगा संबंघित लोक अदालत का भी आयोजन किया गया जिसमें नरेगा में कार्य करने के लिए आवश्यक नियमों की विस्तृत जानकारिया दी गई। इस संबंध में तम्बोली ने कहा कि नरेगा में कार्य करने के लिए व्यक्ति को जॉब कार्ड बनवा कर अपने अघिकारों का प्रयोग करते हुए सौ दिन का रोजगार अवश्य प्राप्त करना चाहिए।
कार्यक्रम में सहायक लोक अभियोजक विजय डांगी, बार एशोसिएशन के अध्यक्ष परसराम जाट, अघिवक्ता राकेश सनाढ्य, रोशनलाल साहू, प्रकाशचंद्र खटीक, मदनलाल सालवी, राजकुमार चौधरी, किशनलाल जाट, न्यायालय के सचिव राजेश गोयल, तहसीलदार प्यारेलाल शर्मा, पछमता सरपंच प्यारचंद्र खटीक, सचिव विष्णु जोशी, खाद्य व बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रतनलाल जाट आदि उपस्थित थे।
ग्रामीणों को दी कानूनी जानकारीखमनोर । कस्बे के पुलिस थाना परिसर में शनिवार को विघिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को सम्बोघित करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग नाथद्वारा बी.डी. व्यास ने कहा कि आमजन कानूनों की जानकारी रखते हुए अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को सामान्य कानूनों की जानकारी तो अवश्य होनी चाहिए। इस अवसर पर थानाधिकारी रामरतन ने कहा कि आम जनता छोटे-मोटे विवादों को आपसी सुलह से गांव की चौपाल पर ही निपटारा करें। शिविर में सहायक उपनिरीक्षक जीवतराम, हैड कांस्टेबल शंकरसिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

अब वर्दी में नजर आएंगे ऑटो-टैम्पो चालक

राजसमंद। एक दिन बाद, यानी मंगलवार से जिला मुख्यालय पर ऑटो-टैम्पो चालक यातायात पुलिस की ओर से निर्घारित खाकी वर्दी में नजर आएंगे। यही नहीं, वर्दी पर लगे नाम वाले बैज से सभी ऑटो चालकों की भी आसानी से पहचान हो सकेगी। दस दिन का अल्टीमेटम समाप्त होने के साथ ही यातायात पुलिस इस नियम को लागू कराने के लिए सख्ती बरतने की तैयारी कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि सभी ऑटो चालकों को दिया गया दस दिन का अल्टीमेटम सोमवार शाम को पूरा हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप व्यास ने संभाग के सभी जिला परिवहन अघिकारियों सहित तमाम प्रमुख आला अघिकारियों को हस्ताक्षरयुक्त पत्र भेज कर नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
इसके बाद यातायात विभाग ने पुलिस प्रशासन से मिल कर आदेश की पालना सुनिश्चित करने की योजना बनाई और ऑटो यूनियनों के प्रतिनिघिमंडल से इस संबंध में चर्चा की। हालांकि ऑटो यूनियन के प्रतिनिघियों ने पूरी वर्दी पहनने से साफ तौर पर इनकार कर दिया था। इस पर यातायात पुलिस ने यूनियन सहित सभी ऑटो-टैम्पो चालकों को दस दिन का समय दिया था।
पांच दिन समझाइशपुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन ने बताया कि सभी ऑटो-टैम्पो चालकों के लिए 15 सितम्बर से वर्दी और बैज पहनना अनिवार्य होगा। इसके लिए पहले ही समय की मोहलत दी जा चुकी है। अब अघिक गुंजाइश नहीं है। उन्होंने बताया कि आरंभ में सख्ती नहीं की जाएगी, लेकिन नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए पूरा महकमा मुस्तैद रहेगा।
शिविर में होगी नेत्र-रक्त जांचयातायात विभाग आगामी एक सप्ताह के भीतर एक विशेष शिविर का आयोजन करेगा। इस शिविर में शहर में चल रहे सभी ऑटो-टैम्पो चालकों की आंख व रक्त समूह की जांच के लिए मेडिकल टीम भी मौजूद रहेगी। स्वयंसेवी संस्था के सहयोग से लगने वाले इस शिविर में प्रत्येक चालक का शारीरिक परीक्षण किया जाएगा।
बैज पर होगा 'बायोडाटा'ऑटो-टैम्पो चालकों की वर्दी पर लगने वाला बैज विशेष होगा। इस बैज पर चालक का नाम, चालक के पिता का नाम, विशेष सांकेतिक संख्या, रक्त समूह, नेत्र दृष्टि का नंबर, लाइसेंस संख्या आदि का ब्योरा अंकित होगा। यातायात प्रभारी योगेश चौहान ने बताया कि सभी ऑटो-टैम्पो चालकों के लिए बैज लगाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए एक कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा।
तीन सौ वर्दी तैयारयातायात प्रभारी योगेश चौहान ने बताया कि पाबंद करने के बाद अब तक करीब तीन सौ चालकों ने वर्दी तैयार करवा ली है।

प्राथमिकता में नहीं पर्यटन विकास

राजसमंद। उदयपुर संभाग में पर्यटन के क्षेत्र में विशेष पहचान रखने वाले राजसमंद जिले में पर्यटन सुधार के कार्यो पर राज्य सरकार ने अपरोक्ष रूप से पूर्ण विराम लगा दिया है। ऎसे में यहां के ऎतिहासिक महत्व के कुंभलगढ, प्रात: स्मरणीय महाराणा प्रताप से जुडे हल्दीघाटी-खमनोर, तीर्थ नगरी नाथद्वारा-चारभुजाजी सहित सभी अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर आगामी तीन साल तक विकास कार्य नहीं हो सकेंगे।
हाल ही में सचिवालय जिला आयोजना समिति की ओर से जारी की गई सेक्टरवार वित्तीय प्रावधान रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। इसमें वर्ष 2007 से वर्ष 2012 तक चलने वाली 11 वीं पंचवर्षीय योजना के तहत खर्च की जाने वाली राशि का उल्लेख किया गया है, लेकिन पूरी रिपोर्ट में पर्यटन विभाग का कहीं जिक्र ही नहीं है। उल्लेखनीय है कि नाथद्वारा, कुंभलगढ, खमनोर सहित अन्य पर्यटन महत्व के स्थलों को देखने के लिए हर वर्ष लाखों देसी-विदेशी सैलानी यहां पहुंचते हैं।
इनके लिएकरोडों का बजटआयोजना समिति की रिपोर्ट में 11 वीं पंचवर्षीय योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 32990.89 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। कुल 16 सेक्टर के लिए जारी किए वित्तीय आंकडों में पर्यटन विकास और सुधार का न तो कहीं उल्लेख नहीं किया गया है और न राशि का प्रावधान किया गया है। उल्लेखनीय है कि रिपोर्ट में जहां पेयजल के लिए 5233.04 लाख, सडक निर्माण के लिए 12751. 65 लाख, पोषाहार के लिए 1188.28 लाख, ग्रामीण विकास व पंचायती राज के लिए 3806. 37 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। वहीं वन, पशु पालन, स्थानीय निकाय, खाद्यान्न आदि के लिए लाखों रूपए बजट का प्रावधान है।
पर्यटन कार्यालय ही नहींमुख्यालय सहित जिले भर में पर्यटन विभाग का कोई कार्यालय ही नहीं है। सहायक पर्यटन अघिकारी का पद जरूर सृजित किया गया है। सैलानियों की सुरक्षा, आवागमन सहित तमाम कार्यो की ओर ध्यान देने वाला भी कोई नहीं है। आरटीडीसी का कोई होटल भी नहीं है, ऎसे में पर्यटकों को महंगे होटलों में ठहरने के लिए मजबूर होना पडता है।

कौन लेगा सुधखमनोर में प्रात: स्मरणीय महाराणा प्रताप का ऎतिहासिक राजमहल अपी हालत पर आंसू बहा रहा है तो चारभुजा जी में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की प्रस्तर प्रतिमा तीन वर्ष से खण्डित हो चुकी है। वहीं ऎतिहासिक और नायाब शिल्पकारी के प्रतीक मंदिरों का कोई धणीधोरी नहीं है।
जो था, सो हो गया पर्यटन विभाग की ओर से मेवाड कॉम्प्लेक्स योजना और मेवाड-वागड पर्यटन सर्किट योजना के तहत पिछले वर्षो के दौरान विकास कार्य चालू करवाए गए थे। दोनों योजनाओं के कार्य अब लगभग पूर्ण हो चुके हैं और वर्तमान में वर्तमान में पर्यटन विभाग के पास कोई नया प्रस्ताव नहीं है।

कार्य लगभग पूरे हो गएपर्यटन विभाग राज्य व केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के तहत कार्य करवाता है। हम प्रस्ताव बनाते हैं, लेकिन राशि सीधे नोडल एजेंसी (सार्वजनिक निर्माण विभाग अथवा अन्य) के पास आती है। राजसमंद जिले में नाथद्वारा, हल्दी घाटी, राजसमंद झील नौ चौकी पाल और कुंभलगढ आदि प्रमुख पर्यटन केन्द्र हैं। मेवाड-वागड पर्यटन सर्किट व मेवाड कॉम्प्लेक्स योजना के कार्य लगभग पूरे हो गए हैं। वर्तमान में कोई कार्य नहीं चल रहा है।विकास पण्ड्या, पर्यटन अघिकारी, उदयपुर-राजसमंद

16 हजार 640 रू.व ताश के पत्ते बरामद

देवगढ। पुलिस ने रविवार को राघवसागर तालाब पाल स्थित शिव मंदिर के पीछे जुआ खेलते दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से 16 हजार 640 रूपए बरामद किए। पुलिस ने बताया कि गलवा भीलवाडा निवासी जय सिंह पुत्र वीर सिंह राजपूत व खटीक मोहल्ला देवगढ निवासी आजाद मोहम्मद पुत्र अहमदशाह को जुआ खेलते गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 हजार 640 रूपए व ताश के पत्ते बरामद किए गए।

Wednesday, September 9, 2009

'राज' बदलते ही 'काज' बदला

गिलूण्ड। इसे राज बदलते ही काज बदला नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे। पूर्व राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत सिंचाई विभाग के कई कार्य नई सरकार की ओर से बजट जारी नहीं करने से अटक गए हैं।पूर्व सरकार ने डेढ वर्ष पूर्व नदी पर काजवे, पाल व एनिकट निर्माण एवं तालाबों की मरम्मत के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृतियां दी थी।

सिंचाई विभाग के कार्यादेश के आधार पर कुछ ठेकेदारों ने कार्य भी शुरू कर दिया, लेकिन कुछ दिनों बाद बजट नहीं मिलने से ठेकेदार कार्य अधूरा छोड गए। कई जगह कार्य पूरा हो गया, लेकिन भुगतान नहीं हुआ।
यहां पडे हैं अधूरे कार्यरेलमगरा तहसील के गिलूण्ड-गांगास मार्ग पर 30 लाख रूपए लागत से स्वीकृत काजवे कम एनिकट निर्माण कार्य नींव खोद कर अधूरा छोड दिया गया है। देवगढ में दांतादेव और कुंभलगढ में बडगुला एनिकट का निर्माण कार्य भी अधूरा है। इसी प्रकार 5 लाख की लागत से बनने वाला आमेट तहसील में पदलाई एनिकट, 10 लाख की लागत का कुंभलगढ तहसील में बडगांव एनिकट, 18 लाख का पानेरियों की मादडी व बोर का नाका में एनिकट का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाए हैं।
31 कायोंü के लिए चार करोडकुंभलगढ, आमेट, राजसमंद व देवगढ तहसीलों में करीब 31 कार्यों के लिए कुल चार करोड रूपए स्वीकृत किए गए थे। अघिकतर कार्य ठेकेदारो ने अपने स्तर पर पूर्ण करा दिए, लेकिन इनको अब तक भुगतान नहीं हुआ है। आमेट तहसील के आगरिया, खबो का नाका, डेडबारा का नाका, शोभागपुरा, गोपालपुरा, रूपा का बाडा, छापरडा, निंबो का नाला, संदूकों का गुडा, कनिका धराय, वेलेन्तरी का नाका, शिशोदिया का गुडा, पडादरा, मामादेव, काटा का अयंतरा, बांसावला की मांची, सुखार गांव, चोरडा, राजसमंद तहसील के पटपडा, आरणा रेलमगरा तहसील क्षेत्र के खडबानिया गांव का गुलाब सागर आदि एनिकटों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया।
इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है। राजसमंद सिंचाई विभाग के अघिकारी ही इस बारे में विस्तृत जानकारी दे सकते हैं।डी.एल. डांगी, मुख्य अघिशासी अभियंता
सिंचाई विभाग उदयपुर : कुछ कार्य बजट नहीं मिलने से अधूरे है तो कुछ शुरू ही नहीं हो पाए। विभाग की ओर से बजट के लिए लिखा गया, लेकिन अब तक जारी नहीं हो पाया है।

3 गिरफ्तार, 19 का समर्पण

राजसमंद। बडारडा गांव में दलित परिवार के साथ जातिगत अपमान के मामले में बुधवार को पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 19 अन्य आरोपियों ने राजनगर थाने में आत्म समर्पण कर दिया। इस बीच, बैरवा समाज के दो लोगों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि समाज विशेष की ओर से उनका हुक्का-पानी बंद नहीं किया गया है। इधर, आरोपियों की गिरफ्तारी को गलत ठहराते हुए गांव के कुमावत समाज के लोग बडी तादाद में राजनगर थाने पहुुंचे।
यह था मामलागत शनिवार रात करीब दस बजे बडारडा गांव में नाथूलाल पुत्र अंबालाल बैरवा के बाडे का एक हिस्सा ग्रामीणों ने तोड दिया था और कथित तौर पर जातिगत अपमान किया था। इस संबंध में रविवार को राजनगर थाने में 22 जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। बुधवार सुबह पुलिस ने प्रकरण में नामजद तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद बीस अन्य लोगों ने राजनगर थाना पहुंच कर आत्म समर्पण कर दिया।
ग्रामीण पहुंचे थानेगांव के लोगों को झूठे आरोप में गिरफ्तार करने का आरोप लगाते हुए दर्जनों ग्रामीण बुधवार को राजनगर थाने पहुंचे और नारेबाजी की। हालांकि, पुलिस ने सभी ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की। इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन, उप अधीक्षक चंद्रप्रकाश शर्मा, जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी आदि से भी मिले।
हस्तक्षेप का आग्रहकरीब तीन घंटे तक राजनगर थाने में विरोध जताने के बाद सभी लोग सर्किट हाउस पहुंचे और सांसद गोपालसिंह शेखावत से मिले। समाज के वरिष्ठजन जीवराज कुमावत, अंबालाल कुमावत, चुन्नीलाल कुमावत, वेणीराम कुमावत आदि के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बैरवा परिवार की ओर से लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। सभी ग्रामीण शाम तक मुख्यालय पर ही डेरा डाले रहे।
हुक्का-पानी बंद नहींबैरवा समाज के कालूलाल बैरवा व छगनलाल बैरवा ने पुलिस को दो अलग-अलग प्रार्थना पत्र दिए। इनमें कहा गया कि गांव में बैरवा परिवार को सभी दुकानों पर राशन सहित अन्य सामग्री दी जा रही है व अन्य समाज से किसी तरह की कोई समस्या नहीं है।
आरोपियों को जेलबडारडा में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में बुधवार को गिरफ्तार हुए 22 जनों के खिलाफ राजनगर थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस उप अधीक्षक चंद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों को बुधवार को न्यायिक मजिस्टे्रट के समक्ष पेश किया गया जहां उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के निर्देश दिए। आरोपियों को गुरूवार को जमानत के लिए फिर पेश किया जाएगा।

छाया रहा भ्रष्टाचार का मुद्दा

राजसमंद। जिला परिषद की बुधवार को यहां परिषद सभागार में हुई साधारण सभा व नरेगा की समीक्षा बैठक हंगामी रही। कलक्टर औंकारसिंह और जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी की मौजूदगी में बैठक के दौरान नरेगा कार्यो में मेट की ओर से मस्टररोल छिपाने, फर्जी मजदूरों के नाम इंद्राज करने और मजदूरों को समय पर भुगतान नहीं मिलने के मुद्दे छाये रहे।
बैठक के दौरान जिले में 270.50 किलोमीटर की प“ाीस सडकों का अनुमोदन किया गया। बैठक में परिषद सदस्य डूंगरसिंह रावत ने नरेगा में भ्रष्टाचार केमामले की उ“ा स्तरीय जांच करवाने और लगत खेडा में मांगे जाने पर जनप्रतिनिघि को मेट की ओर से मस्टररोल नहीं दिखाने जैसे मुद्दे उठाए।
रावत ने कहा कि नरेगा कार्यो में कई जगह अदृश्य मजदूर लगे हुए हैं। सदस्य ललित चोरडिया ने कहा कि राजसमंद जिले में कई स्थान पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन आयोजना मद में कभी बजट ही जारी नहीं होता। पर्यटन अघिकारी बुलाए जाने पर भी बैठकों में शामिल नहीं होते और विकास के नाम पर कागजी खानापूर्ति करते हैं।
उन्होंने कहा कि चारभुजाजी में पं. नेहरू की क्षतिग्रस्त प्रतिमा को तीन साल बाद भी नहीं बदला गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन की ओर से नरेगा आयुक्त से अनुशंसा करने के बावजूद कार्यक्रम अघिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सदस्य प्रकाश खेरोदिया ने भी नरेगा में भ्रष्टाचार का समर्थन करते हुए श्रमिकों को समय पर भुगतान नहीं मिलने की बात कही। इस दौरान भीम प्रधान मांगूसिंह, राजसमंद प्रधान गणेशलाल सहित अन्य ने भी मुद्दे उठाए। हंगामे के बीच जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी ने जिले के विकास के लिए सामूहिक प्रयास करने पर बल दिया।
उन्होंने आयोजना समिति की ओर से प्रस्तावित प“ाीस सडकें बनाने के प्रस्ताव रखे जिनका अनुमोदन किया गया। सांसद गोपालसिंह शेखावत ने पीने के पानी, विद्युत व विद्यालयों में अध्यापकों की कमी का मुद्दा उठाया और वैकल्पिक प्रयास करने पर जोर दिया। भीम विधायक हरिसिंह रावत ने क्षेत्र में पेयजल की समस्या बताते हुए पुख्ता प्रबंध करने का प्रस्ताव रखा।
इस पर उप जिला प्रमुख नंदलाल सिंघवी ने समन्वित प्रयास करने की बात कही। मुख्य कार्यकारी अघिकारी रामपाल शर्मा ने जनप्रतिनिघियों से आग्रह किया कि वे प्रस्तावित सडकों व जिला परिषद की ओर से संचालित गतिविघियों के अलावा नरेगा में किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करें।
कलक्टर ने निर्देश दिए कि जिन श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाना बाकी हैं, उनके फार्म- छह भरवाए जाएं व स्वीकृत कार्य शीघ्र पूरे करवाएं। उन्होंने ग्राम सेवा सहकारी समितियों को मिनी बैंक का दर्जा देने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए, ताकि इसमें खुलने वाले खातों के माध्यम से भी श्रमिकों का भुगतान संभव हो सके।
आंख मूंद कर राशि दे दें !
आयोजना समिति में शहरी क्षेत्र के सदस्य जे.पी. शर्मा ने सौ फीट रोड की मरम्मत के लिए राशि मांगी तो सांसद गोपालसिंह शेखावत ने यह कह दिया कि मेरे पास छह-छह विधानसभा क्षेत्र हैं और आंख मूंद कर राशि देने लगा तो कैसे काम चलेगा। मैं वसुंधरा सरकार की तरह भ्रष्टाचार नहीं कर सकता।

पत्नी से विवाद पर पति गिरफ्तार

राजसमंद। आमेट पुलिस ने मंगलवार शाम पत्नी से विवाद के आरोप में एक पति को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया कि देवगढ हाल आमेट निवासी गोपाल सिंह की किसी बात को लेकर पत्नी से अनबन हो गई। दंपती के बीच विवाद बढता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार किया। आरोपी को बुधवार को न्यायिक मजिस्टे्रट के समक्ष पेश किया गया जहां उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

नहीं सुलझा हत्या का राज

नाथद्वारा। उपखण्ड क्षेत्र के कुम्हारिया खेडा निवासी युवक कैलाशदास वैष्णव की हत्या का तीसरे दिन भी राज फाश नहीं हो सका। युवक की हत्या के मामले में अनुसंधान कर रहे थानाधिकारी अनिल मीणा व पुलिस दल ने घटना के तीसरे दिन भी विभिन्न स्थानों पर दबिश दी और संदिग्धों से पूछताछ की। उधर पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक कैलाश की हत्या के आरोपी उम्मेदालाल को पकडने में लगी पुलिस को बुधवार देर रात अहम सुराग हाथ लगे हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेजथानाधिकारी ने बताया कि आरोपी की शीघ्र गिरफ्तार के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। बुधवार को पुलिस टीम को रेलमगरा, राजनगर, जे. के. चौकी, फतहनगर तथा मावली सहित अन्य क्षेत्रों में भेजा गया। इस बीच करीब 50 से 60 लोगों से पूछताछ की गई।

ट्रोले की चपेट में बालिका की मृत्यु

देवगढ। थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर आसन्न गांव के समीप बुधवार सुबह ट्रोले की चपेट में आने से एक बालिका की मृत्यु हो गई। बालिका घर जाने के लिए सडक पार कर रही थी। घटना के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया। थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि दुर्घटना सुबह सात बजे हुई।
आसन्न निवासी मंजू (7) पुत्री पूनालाल गाडुलिया हाथ-मुंह धोने के बाद घर जाने के लिए सडक पार कर रही थी कि इस बीच भीम से राजसमंद की ओर आ रहे खाली ट्रोले ने बालिका को चपेट में ले लिया। ट्रोले के पिछले पहियों में फंसने से बालिका की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

275 क्विंटल शक्कर जब्त

राजसमंद। रसद विभाग ने बुधवार को बडी कामयाबी हासिल करते हुए साढे नौ लाख रूपए मूल्य की करीब 275 क्विंटल जब्त की। पांच घंटे तक चली कार्रवाई के बाद रसद विभाग ने एक दुकान से चीनी जब्त कर आवश्यक वस्तु अघिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला रसद अघिकारी सुभाषचंद्र कुमावत व प्रवर्तन निरीक्षक महेन्द्रसिंह को इस संबंध में मुखबिर से जानकारी मिली थी। इस पर वे तत्काल शहर के नया बाजार स्थित मै. श्रीलाल वर्दीचंद की दुकान पर पहुंचे और जांच-पडताल शुरू कर दी। इस दौरान घर के पीछे बने दुकान के गोदाम में बोरियां नजर आईं।
संदेह होने पर रसद अघिकारी कुमावत ने बोरियां खुलवाई तो उसमें शक्कर भरी हुई थी। फर्म के मालिक चंद्रेश जैन से रिकॉर्ड मांगा गया, जिसमें 273 क्विंटल 25 किलो चीनी होने का उल्लेख था। इसका बाजार मूल्य नौ लाख 30 हजार 675 रूपए आंका गया। कुमावत ने बताया कि सुबह 11.30 बजे से शाम चार बजे तक चली कार्रवाई के बाद दल ने साढे सत्ताईस हजार किलोग्राम चीनी जब्त की।
नहीं था लाइसेंसनियमानुसार कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के दस क्विंटल से कम चीनी ही रख सकता है। गत दिनों राज्य सरकार ने भी जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के आदेश दिए थे। इस पर जिला रसद अघिकारी ने फर्म के खिलाफ आवश्यक वस्तु अघिनियम 1955 की धारा तीन / सात के तहत मामला दर्ज कर लिया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान व्यापारिक वस्तु (अनुज्ञापन व नियंत्रण आदेश 1980) के खण्ड तीन के तहत लाइसेंस जरूरी होता है।


Monday, September 7, 2009

पत्थरों से वार कर युवक की निर्मम हत्या

नाथद्वारा। स्थानीय पुलिस ने नैनपुरिया रेलवे फाटक के निकट एक युवक की लाश बरामद कर हत्या का मामला दर्ज किया।सी.आई. अनिल मीणा ने बताया कि सोमवार को प्रात: सूचना मिलने पर वो (मीणा) जाब्ता लेकर नैनपुरिया रेलवे फाटक के पास स्थित पुलिया पर पहुंचे जहां पहले से ग्रामीणों का जमावड़ा लगा मिला तथा एक युवक की खून से सनी लाश मिली जिसकी बालुदास वैष्णव ने अपने भाई कैलाश दास (२७) पुत्र शंकरलाल वैष्णव (कुम्हारिया खेड़ा) के रूप में शिनाख्त की।बालुदास ने पुलिस को बताया कि गत रात्रि ८ बजे मृतक कैलाश दास को उम्मेदराम कुमावत के साथ नदी की ओर जाते देखा था। मृतक के भाई बालुदास ने कैलाश की हत्या को लेकर भैरूलाल कुमावत, उम्मेदराम कुमावत एवं वरदीचन्द कुमावत पर संदेह व्यक्त किया है।पुलिस ने बताया कि हत्यारों ने कैलाश को नदी में ले जाकर पत्थरों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव पुलिस ने परिजनों को सौंप कर धारा ३०२ के तहत मामला दर्ज कर लिया। सी.आई. ने बताया कि हत्या की गुत्थी शीघ्र ही सुलझा ली जाएगी।सूत्रों से पता चला कि पुलिस संदेहास्पद व्यक्तियों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है हालांकि पुलिस ने उक्त मामले में किसी की गिरफ्तारी से इन्कार किया है।

दलित परिवार का कब्जा हटाने से विवाद बढ़ा

राजसमन्द। बडारड़ा गांव में अनुसूचित जाति के एक परिवार के बाड़े से कब्जा हटाने को लेकर उत्पन्न विवाद के चलते सोमवार को गांव में तनाव फैल गया और गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।बडारड़ा निवासी नाथुलाल पुत्र अम्बालाल बैरवा के बाड़े की दो दिन पूर्व रात्रि को ग्रामवासियों ने पत्थरों की दीवारें हटा कर दी। इसकी सूचना रात्रि को ही राजनगर थाने में दी गई और पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन कार्रवाई कोई खास नहीं की गई जिससे विवाद जारी रहा। इसके बाद पीडि़त परिवार ने रविवार को ही गांव के सवर्ण जाति के 21 लोगों के खिलाफ कब्जा ध्वस्त करने को लेकर मामला दर्ज कराया। इस बीच ग्राम पंचायत व ग्रामवासियों ने उक्त कब्जा हटाने के लिए सोमवार सुबह जेसीबी से दीवारें पूरी तरह हटा दी व पेड़ भी हटा दिए। इससे अनुसूचित जाति के परिवारों में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक चन्द्रप्रकाश शर्मा व राजनगर थानाधिकारी निरंजन आल्हा मौके पर पहुंचे जहां कब्जा हटाया जा रहा था। उप अधीक्षक ने ग्रामवासियों के साथ सरपंच हुकमसिंह, सचिव सुशील दशोरा से इस मामले में जानकारी ली। सरपंच व सचिव का कहना था कि उक्त जगह नाथुलाल बैरवा का अवैध कब्जा था जो ग्राम पंचायत ने नियमानुसार हटाया है। इस पर पुलिस उपाधीक्षक ने इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत से जरुरी दस्तावेज पेश करने को कहा है। इधर मौके पर पीडि़त नाथुलाल बैरवा ने बताया कि यह बाड़ा उसका है तथा जातिगत भेदभाव के चलते बेवजह उसका कब्जा ध्वस्त कर दिया गया। पास में गोवद्र्धनलाल बैरवा के घर के बाहर का पानी का टैंक भी तोड़ दिया गया। पीडि़त नाथुलाल बैरवा, एडवोकेट बालकृष्ण बैरवा, दुर्गाशंकर बैरवा ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामवासियों ने दलित परिवारों का बहिष्कार कर दिया है। गांव में दुकानदारों ने सामान देने से मना कर दिया है। इस बारे में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जानकारी दे दी है लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। निजी स्कूल में शिक्षक मुकेश कुमार बैरवा ने आरोप लगाया कि उसे निजी शिक्षण संस्थान ने सोमवार को हटा दिया। मौके पर पहुंचे दलित आदिवासी एवं घुमन्तु अधिकार अभियान के जिला संयोजक सोहनलाल भाटी ने बताया कि गैर कानूनी तरीके से कब्जा हटाया गया है और गांव के दलित परिवारों को बहिष्कृत कर दिया गया है।

पुलिस के पहरे में पढाई

खमनोर। कस्बे के महाराणा प्रताप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को दो छात्र गुटों में मारपीट के बाद उपजे तनाव के बाद सोमवार को पुलिस पहरे में शिक्षण कार्य चला। हालांकि रविवार को दोनों गांवों के प्रबुद्धजनों की सुलह वार्ता के बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
घटना के तीसरे दिन शिक्षण कार्य पूरे दिन पुलिस की निगरानी में सुचारू रूप से चला और छात्र संख्या भी सामान्य रही। इधर, नाथद्वारा विधायक कल्याणसिंह चौहान ने सोमवार को छात्रों व अभिभावकों के साथ ग्रामीणों से मामले का शंातिपूर्ण हल निकालने की अपील की। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे अपना ध्यान अध्ययन कार्य में लगाएं।
सोमवार को विद्यालय का माहौल शांतिपूर्ण रहा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर विद्यालय के बाहर पुलिस जाब्ता तैनात रहा।रामरतन, थानाघिकारी, खमनोर

मंदिर में चोरी

राजसमंद। देलवाडा थाना क्षेत्र के करौली गांव स्थित चारभुजा मंदिर में रविवार रात चोरी हो गई। थानाधिकारी गिरिराज गर्ग ने बताया कि चोर देर रात मंदिर में घुसे और समीप में बने कमरे से स्टोव, थाली, चांदी के मोर व चांदी का एक मुकुट ले उडे। घटना की जानकारी सुबह हुई। पुलिस ने मंदिर के पुजारी अशोक वैष्णव की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मारपीट का आरोप : भीम हाल जेके. मोड निवासी मानसिंह ने उसके साथ पॉवर हाउस में कार्यरत माला सिंह, वेण सिंह व नीब सिंह के विरूद्ध उससे मारपीट का आरोप लगाते हुए राजनगर थाने में मामला दर्ज करवाया।

नाबालिग पुत्री से अश्लील हरकत का आरोप

राजसमंद। मालीवाडा निवासी एक व्यक्ति ने सोमवार को राजनगर थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ उसकी नाबालिग पुत्री से अश्लील हरकत का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मालीवाडा निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि गांव के हेमंतपुरी पुत्र तेजपुरी गोस्वामी ने गत एक सितम्बर को उसकी सात वर्षीय पुत्री के साथ अश्लील हरकत की।

हाइवे पर लुटेरों के हौसले बुलंद

राजसमंद। जिले में पिछले काफी समय से राष्ट्रीय राजमार्ग-आठ पर लुटेरे सक्रिय हैं और वे लगातार लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस कुछ ही मामलों में चालान पेश कर सकी है तो कुछ में एफआर लगा दी गई है। लूट की महज एक वारदात में पुलिस अनुसंधान कर रही है।
बढ रही लूट की घटनाहाइवे पर लुटेरों का हौसला बुलंद है और वह बेखौफ वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वर्ष 2007 में जहां लूट की दो घटनाएं हुई, वहीं वर्ष 2008 में इनकी संख्या बढ कर तीन हो गई है। चालू वित्तीय वर्ष के दौरान अब तक महज चार माह में लूट की दो वारदातें हो चुकी हैं।
इन थाना क्षेत्रों में लूटवर्ष 2007 में दिवेर थाना क्षेत्र में लूट की दो घटनाएं हुईं। *25 जून 2007 छापली घाटा में लूट की पहली घटना सुबह लगभग सात बजे हुई, यहां लुटेरों ने हजारों रूपए की नकदी राशि लूटी। * 12 अगस्त 2007 लुटेरों ने रात 11 बजे भैरा गुडा में वारदात को अंजाम दिया। *वर्ष 2008 में चारभुजा थाना क्षेत्र में पांच जनवरी को रात डेढ बजे लुटेरों ने पडासली पुलिया के पास लूटपाट की। इसके बाद 20 जनवरी को राजनगर थाना क्षेत्र में बडारडा के पास रात दो बजे लूट की घटना हुई। नाथद्वारा थाना क्षेत्र में उपली ओडन के समीप चार अप्रेल की रात 11 बजे लूटपाट हुई। वर्ष 2009 में देवगढ थाना क्षेत्र में कामलीघाट रात सवा बारह बजे और तीन अगस्त को रात ढाई बजे पीपली नगर में लूट की दूसरी घटना हुई।
तीन में चालान, तीन में एफआरलूट की बढती वारदात के बाद दिवेर पुलिस ने लूट की दोनों घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और चालान पेश किया। इसी प्रकार नाथद्वारा पुलिस ने भी मामले का पर्दाफाश करते हुए लूट की हुई एक घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। चारभुजा, राजनगर व देवगढ थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं में एफआर लगी।
अनुसंधान जारी देवगढ थाना क्षेत्र में हुई लूट की एक घटना में पुलिस अनुसंधान कर रही है। हालांकिहाइवे पर बढती लूट की घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन के निर्देश के बाद हाइवे पर पुलिस गश्त बढा दी गई है।
इनका कहना हैलूट की दो घटनाओं में से एक में लुटेरे गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि, दूसरे मामले में अनुसंधान चल रही है। लीलाधर मालवीय, थानाधिकारी देवगढ
लूट की घटनाओं में इतनी वृद्धि नहीं हुई है। हाइवे पर पुलिस लगातार गश्त कर रही है।

पुलिस के बर्ताव पर गुस्सा

राजसमंद। उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच स्थापना की मांग को लेकर जिला बार एसोसिएशन की ओर से जारी आन्दोलन के 63वें दिन सोमवार को अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया। अध्यक्ष बार एसोसिएशन व संघर्ष समिति संयोजक के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने सभी प्रवेश द्वारों को बंद रखा।
मांग को लेकर यहां कई अधिवक्ता धरने पर बैठे रहे। पुुलिस के दुव्र्यवहार पर संयोजक रामचंद्र देवपुरा, अध्यक्ष यशवंत शर्मा व सचिव अतुल पालीवाल ने रोष प्रकट किया।
अधिवक्ताओं ने तहसील कार्यालय से कर्मचारियों को बाहर निकालते हुए कार्यालय पर ताला लगा दिया। इस बीच, कार्यालय के बाहर नारेबाजी की गई। सचिव अतुल पालीवाल ने कहा कि आगामी दिनों में सरकार को राजस्व देने वाले विभागों को बंद करवाया जाएगा।
सह सचिव दीपक पालीवाल ने बताया कि राज्य सरकार की नींद उडाने के लिए आगामी दिनों में कई कार्यक्रम किए जाएंगे, जिसमें जनप्रतिनिधियों से वार्ता व उनका घेराव शामिल हैं। तहसील कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे यशवंत शर्मा, बसंत कुमार, अजीत सिंह, रमेश पालीवाल, बहादुर सिंह चारण तथा महेन्द्र सोनी सहित कई अधिवक्ताओं ने आगामी दिनों आन्दोलन को उग्र रूप देने की बात कही।

Wednesday, September 2, 2009

सभी वर्गों को पार्टी से जोड़ें : देवनानी

राजसमन्द। पूर्व उच्च शिक्षा राज्य शिक्षा राज्यमंत्री एवं सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक वासुदेव देवनानी ने कहा कि पार्टी के नये सदस्यता अभियान में युवाओं एवं महिलाओं को अधिक से अधिक जोडे। देवनानी बुधवार को भाजपा शहर मंडल की ओर से आयोजित बैठक में भाजपा जिला पदाधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि सदस्य बनाते समय इस बात का ध्यान रखे कि उसमें सभी वर्गों एवं समाजों का प्रतिनिधित्व मिलें। उन्होने सेवानिवृत व्यक्तियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में योगदान करने वालों को भी पार्टी सदस्य बनाने को कहा। इससे पूर्व जिला महामंत्री महेश पालीवाल ने पार्टी संगठन की गतिविधियों एवं सदस्यता अभियान जिला संयोजक गोपालकृष्ण पालीवाल ने सदस्यता अभियान की जानकारी दी। बैठक में देवनानी ने नाथद्वारा विधायक कल्याण सिंह चौहान को सदस्य बनाकर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। बैठक में शहर मंडल अध्यक्ष प्रमोद गौड, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल, नाथद्वारा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भीमसिंह चौहान, जिला मंत्री लक्ष्मण गुर्जर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील जोशी, नपा अध्यक्ष अशोक रांका, आमेट पूर्व प्रधान मोहनलाल चंदेल, सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर्णसिंह राव, आमेट ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल बैरागी, अरूण मिश्रा व देवीलाल प्रजापत ने विचार व्यक्त किए। बैठक संयोजन एडवोकेट गोपालकृष्ण पालीवाल एवं धन्यवाद राजसमन्द शहर मंडल सदस्यता अभियान प्रभारी मधु प्रकाश लड्ढा ने किया।

नगरपालिका का विशेष अभियान शुरू

राजसमन्द। राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरपालिका राजसमन्द की ओर से विशेष अभियान बुधवार को पालिका परिसर में प्रारंभ हुआ। पालिक आयुक्त नारायणसिंह सान्दू ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग जयपुर के आदेश पर पालिका में विशेष अभियान शुरू किया गया। अभियान 16 अक्टूबर तक चलेगा। अभियान के अन्तर्गत कृषि भूमि पर बसी कोलोनियो के नियमन व पट्टे जारी करना, लीज डीड, नाम हस्तांतरण, लीज राशि जमा करने, सिवायचक भूमि का नामांकरण खोलने, क्षतिग्रस्त सडकों व नालियों की मरम्मत, सार्वजनिक पथ प्रकाश व्यवस्था तथा सफाई व्यवस्था आदि कार्यों का निस्तारण पालिका द्वारा किया जाएगा। उन्होन बताया कि अभियान में छह केम्प आयोजित किए जाएंगे प्रथम केम्प वार्ड नं. 1 से 5 तक के नागरिकों के लिए दो से चार सितम्बर तक चलेगा।

शिक्षक संघ का जिला स्तर पर प्रदर्शन एवं ज्ञापन

राजसमन्द। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश व्यापी आन्दोलन के द्वितीय चरण में बुधवार को बडी संख्या में शिक्षकों ने एकत्रित होकर प्रदेश उपाध्यक्ष छोटूलाल गुर्जर, जिलाध्यक्ष उमेश खण्डेलवाल के नेतृत्व में एक विशाल रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला मंत्री नरेश सनाढ्य ने बताया कि ज्ञापन में शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता लाभ देने तथा कर्मचारी विरोधी वेतन पुनर्नियतन के आदेश को निरस्त करने, चुनाव घोषणा पत्र के वादों को लागू करने सहित कई मांगो को पूर्ण करने की मांग की। इस अवसर पर आयोजित सभा को केशुलाल पालीवाल, लक्ष्मण सिंह सुजावत, शिवराज सिंह सिसोदिया, लक्ष्मण पाल सिंह, चन्द्रा व्यास, अम्बालाल भाट, हरिनारायण गुर्जर, हरिश चरनाल, वाहिद नूर आदि ने सम्बोधित किया।

चार संस्था प्रधानों को नोटिस

चारभुजा। खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अघिकारी ने विद्यालयों में अनियमितताएं पाई जाने पर बुधवार को चार संस्था प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी किए। जानकारी के अनुसार खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अघिकारी मुकेश राही ने प्राथमिक विद्यालय करडों का
गुडा, प्रावि रिछेड, प्रावि साबला की मांची व प्रावि खरबडों की मांची के संस्था प्रधानों को शिविरा पंचाग के निर्घारित कार्यक्रम के अनुसार प्रथम परख प्रश्न पत्र निर्माण नहीं करने, समय पर विद्यार्थियों को अवगत नहीं कराने, परीक्षा परिणाम रजिस्टर संधारित नहीं करने और शिक्षक डायरी का अभाव आदि अनियमितताओं के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया।

आदिवासी समुदाय ने जताया रोष

खमनोर। आदिवासी समुदाय के प्रेरणास्रोत राणा पूंजा की पावन स्मृति में मचीन्द गांव में निर्मित आदमकद प्रतिमा के हाथ में टूटे तीर को लेकर आदिवासी समुदाय के लोगों व क्षेत्रवासियों ने रोष जताया है। स्वतंत्रता व स्वाभिमान के लिए शहीद होने वाले मेवाड के राणा पूंजा की प्रतिमा की अव्यवस्था को लोगों ने राणा का अपमान करार दिया है और इसे शीघ्र दुरूस्त कराने की मांग की।
अव्यवस्था को लेकर आदिवासी समुदाय में रोष है। प्रशासन को इसे दूर करना चाहिए।केसूलाल गमेती, पूर्व सरपंच व आदिवासी नेता
इस घटना से लोगों की भावनाएं आहत हुईं हैं। शीघ्र मामले की जानकारी लेकर तीर लगवाया जाएगा। ओंकार सिंह,जिला कलक्टर
प्रतिमा के हाथ से तीर टूटने की घटना अशोभनीय है। इससे आम जनता की भावना को ठेस पहुंची है। जिला प्रशासन से बात कर शीघ्र तीर लगवाएंगे।गोपाल सिंह शेखावत, सांसद

आश्वासन के बाद भूख हडताल खत्म

आमेट। स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर भूख हडताल पर बैठे विद्यार्थियों ने बुधवार को विधायक के आश्वासन के बाद हडताल समाप्त कर दी। बुधवार को विधायक गणेश सिंह परमार के आंदोलन स्थल पर पहुंचने पर विद्यार्थियों ने परमार से महाविद्यालय में व्याख्याताओं के खाली पडे पदों को शीघ्र भरने की मांग की। इस पर विधायक परमार ने आगामी 10 सितंबर तक पदों को भरने का आश्वासन दिया।
मौके पर ही छात्र नेता दीपक सैन, राजेश टेलर, लोकेंद्रसिंह आदि ने स्पष्ट कर दिया कि पद भरे नहीं जाने तक क्रमिक धरना जारी रहने के साथ महाविद्यालय में किसी भी प्रकार का शैक्षणिक कार्य नहीं होने दिया जाएगा।
महाविद्यालय बंद करायाराजसमंद । नाथद्वारा तहसील मुख्यालय के राजकीय महाविद्यालय में कम्प्यूटर पाठ्यक्रम के शुल्क में कमी की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को महाविद्यालय बंद करा दिया। इसके बाद परिषद के पदाघिकारी-कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन व नारेबाजी की। उल्लेखनीय है कि सेठ मथुरादास बिनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इस वर्ष पीजी डीसीए का शुल्क बढा कर साढे बारह हजार रूपए कर दिया गया है। परिषद फीस वृद्धि का विरोध कर रही है।
जिला संयोजक मोहन कुमावत ने बताया कि पाठ्यक्रम में चालू शिक्षण सत्र में शुल्क में तीन गुना वृद्धि कर दी गई है। इस दौरान परिषद के एक शिष्ट मंडल ने सह जिला संयोजक खुशकमल कुमावत, इकाई अध्यक्ष त्रिभुवनसिंह, बादलसिंह, विक्रमसिंह, दीपक आदि के नेतृत्व में प्राचार्य से मिलकर मांग के संबंध में सकारात्मक कार्रवाई की अपील की।

कुंभलगढ। पंचायत समिति के पीपला क्षेत्र के नरेगा के तहत कार्य करने वाले करीब चार सौ महिला-पुरूष नरेगा श्रमिकों के पास भुगतान राशि के लिए चक्कर काटने के अलावा कोई चारा नहीं रह गया है। पंचायत समिति कुंभलगढ की पीपला ग्राम पंचायत के ये मजदूर पिछले आठ माह से मजदूरी पेटे भुगतान राशि का इंतजार कर रहे हैं। राशि नहीं मिलने के अभाव में भरी गर्मी में पसीना बहाने वाले इन गरीब श्रमिकों के चूल्हे पर संकट आ गया है।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत पीपला पंचायत क्षेत्र में जनवरी 2008 से अगस्त 2009 के दौरान कार्य चला। मजदूरों ने भरी सर्दी और गर्मी में इन सुबह-शाम कार्य किया। काम पूरा होने के बाद इन्हें भुगतान राशि मिल जाने की आस थी, लेकिन जिम्मेदार कर्मचारियों की बेपरवाही के चलते इन्हें हर बार आश्वासन ही मिले।
माली हालत बिगडने पर श्रमिकों ने मेट व नरेगा से जुडे अघिकारियों के चक्कर काटना शुरू किया। परिवार का पेट पालने की दुहाई और राशन का सामान खरीदने का तर्क दिया, लेकिन अघिकारियों ने हर बार एक नया आश्वासन देकर रवाना कर दिया। इन क्षेत्र में नरेगा कार्य बंद हो जाने के बाद वर्तमान में इन मजदूरों के पास कोई काम नहीं रह गया है।
इनका कहना हैसात दिन के भीतर श्रमिकों को भुगतान नहीं किया गया तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।-माइंगराम भल, पंचायत समिति सदस्य, कुंभलगढ
कितने श्रमिकों का चुकारा शेष है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। अगले दस दिनों के भीतर श्रमिकों का चुकारा कर दिया जाएगा। रोजगार सहायक नहीं होने के कारण यह स्थिति बनी है।प्रेमलता सालवी, कार्यक्रम अघिकारी, कुंभलगढ
अलग से टीम गठित कर भुगतान शीघ्र कराया जाएगा। भुगतान में देरी के कारण की जांच कर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।हिम्मतसिंह बारहठ, समन्वयक नरेगा व उपखंड अघिकारी

Tuesday, September 1, 2009

इंटक के 5 कर्मचारी निलम्बित

राजसमंद। मंगलवार को चले एक नाटकीय घटनाक्रम में जेके प्रबंधन ने इंटक के 5 कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया। इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि संगठन की ओर से प्रबंधन को दिए गए 36 घंटे के अल्टीमेटम के बाद जेके प्रबंधन की ओर से द्वेषपूर्ण तरीके से यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि संगठन के 5 कर्मचारियों के अचानक और अकारण किए गए इस निलंबन के संबंध में मंगलवार को संगठन की एक आपाताकालीन बैठक बुला कर इसका विरोध दर्ज करवाया गया। उन्होंने बताया कि जेके प्रबंधन की ओर से एक अन्य यूनियन के दबाव में आकर की गई इस कार्रवाई का इंटक की ओर से भरसक विरोध किया जाएगा। मिश्रा ने जेके प्रबंधन पर पिछले कई वर्षो से मजदूरों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मजदूरों के समर्थन में खडी हुई इंटक को खत्म करने के लिए की जा रही इस प्रकार की कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इनका किया निलंबनजेके प्रबंधन ने मंगलवार को संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सज्ान सिंह व वीरेन्द्र मिश्रा व सह महामंत्री भगवतसिंह के साथ वरिष्ठ कार्यकर्ता माधोसिंह और फतहसिंह को निलंबित कर दिया।

राणा पूंजा के हाथ में टूटा तीर

खमनोर। मेवाड के आदर्श, महाराणा प्रताप के सहयोगी और आदिवासी समुदाय के प्रेरणास्रोत राणा पूंजा की पावन स्मृति में समीपवर्ती मचींद गांव में बनी आदमकद प्रतिमा प्रशासनिक व विभागीय उपेक्षा की शिकार है। प्रतिमा के हाथ में करीब दो वर्ष से तीर टूटा हुआ है, लेकिन अब तक ठीक नहीं करवाया गया है।
वर्ष 1999 में तत्कालीन राज्यपाल अंशुमानसिंह अनावरित राणा पूंजा की प्रतिमा के दांये हाथ में आदिवासी समुदाय के प्रमुख हथियार के रूप में प्रसिद्ध तीर व बांये हाथ में धनुष था। कुछ समय पूर्व समाजकंटकों ने राणा पूंजा के दांये हाथ का तीर तोड दिया, जिससे अब केवल तीर के पीछे वाला हिस्सा ही रह गया है। ग्रामीण दोला गमेती ने बताया कि इस संबंध में कई बार प्रशासनिक अघिकारियों और जन प्रतिनिघियों को अवगत करवाने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कौन थे राणा पूंजामहाराणा प्रताप के सहयोगी राणा पूंजा उदयपुर जिले की झाडोल तहसील के पानरवा गांव के रहने वाले थे। हल्दीघाटी युद्ध के दौरान पूंजा के नेतृत्व में आदिवासी सैन्य दल ने मुगल सेना के छक्के छुडा दिए थे। आज भी प्रतिवर्ष हल्दीघाटी में लगने वाले प्रताप जयंती मेले से एक दिन पूर्व राणा पूंजा स्थल पर भी मेले का आयोजन होता है जिसमें आदिवासी समुदाय उत्साह से शरीक होता है।
यह मामला हमारे अंडर में नहीं आता। हमें पता भी नहीं है, स्थानीय प्रशासन ही बता सकता है।-विकास पण्ड्या, जिला पर्यटन अधिकारी, उदयपुर
दो-तीन साल पहले तीर टूटा था। यह मामला ग्राम पंचायत के अधीन ही आता है। हमने प्रशासन को इसलिए नहीं बताया कि कहीं कोई विवाद न हो जाए या समुदाय में असंतोष न उपज जाए और बात बिगड न जाए, लेकिन अब इसे ठीक करवाने पर ध्यान दिया जाएगा।लक्ष्मीलाल सोनी, सरपंच, मचींद