Wednesday, December 31, 2008

नाथद्वारा में सनाढय समाज की खेलकूद प्रतियोगिता

राजसमन्द। नाथद्वारा में सनाढ्य समाज नवयुवक मंडल द्वारा चल रही खेलकूद प्रतियोगिता सम्मान समारोह के साथ सम्पन्न हो गई।पंचायत भवन में अंतिम दिन पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धा हुई जिसमें 45 किग्रा भार वर्ग में मनीष प्रथम व नयन द्वितीय, 55 किग्रा में मयंक प्रथम व निमिश द्वितीय, 65 किग्रा में कमल प्रथम व विक्की द्वितीय, 75 किग्रा में दुर्गेश प्रथम व मेहुल द्वितीय, 85 किग्रा में संजय प्रथम व गिरीश द्वितीय, 95 किग्रा में जयेश प्रथम व दिपक द्वितीय स्थान पर रहे।निर्णायक दिनेश, संतोष व चन्द्रशेखर थे। इस अवसर पर दोपहर तीन बजे सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सरपंच घनश्याम सनाढ्य मुख्य अतिथि एवं आंबावाड़ा अखाड़ा के उस्ताद छोटुलाल सनाढ्य, पूर्व सरपंच जुगल किशोर सनाढ्य विशिष्ठ अतिथि थे।नवयुवक मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर सनाढ्य एवं सचिव अजय चौबे ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

अलाव तापते बालिका की मृत्यु, नवजात झुलसा

राजसमन्द। जिले के भीम उपखण्ड के उपर की भादनी गांव में अलाव तापते समय गुदड़ी में आग लगने से एक बालिका की मृत्यु हो गई जबकि एक नवजात गंभीर रूप से झुलस गया।पुलिस के अनुसार उपर की भादनी गांव निवासी बहादुर सिंह रावत के मकान में बुधवार सुबह अलाव तापते वक्त अचानक गुदड़ी में आग लगने से वहां सो रही बहादुर सिंह की बेटी सुश्री शारदा (4) की मृत्यु हो गई, जबकि दस माह का बेटा दिनेश गंभीर रूप से झुलस गया। गुदड़ी में आग लगने व धुंआ उठता देख पर यहां सो रही बहादुर सिंह की बेटी पूजा बाहर आ गई। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त बहादुर सिंह रावत और उसकी पत्नी घर पर नहीं थे। गंभीर रूप से झुलसे दिनेश को ब्यावर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

वाहन से कुचल कर महिला की मृत्यु

राजसमन्द। कुंवारिया-भीलवाडा राजमार्ग पर लापस्या गांव के समीप सडक पर रात को खड़ी ट्रक से भिड़ कर सड़क पर गिरी महिला की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। इस हादसे में उसका पति घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि धांयला नाथद्वारा निवासी लक्ष्मण लाल बंजारा और उसकी पत्नी श्रीमती डाली बाई मंगलवार रात को भीलवाडा से अपने गांव आ रहे थे। लापस्या गांव के पास कुछ दिन पूर्व जली हुई ट्रक से भिड़ गए। हादसे के दौरान डाली बाई उछल सड़क पर गिर गई और पीछे आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि लक्ष्मण बंजारा के सिर व शरीर पर चोटें आई।

सतपुडा घटना से हिंदू संगठनों में आक्रोश

राजसमन्द। चित्तौड़गढ़ जिले के सतपुड़ा गांव में हुई घटना पर जिले के हिंदू संगठनों ने आक्रोश व्यक्त किया। इस घटनाक्रम के विरोध में जिला मुख्यालय के हिन्दू संगठनों ने बुधवार को राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा।बुधवार सुबह विभिन्न हिन्दू संगठन के पदाधिकारी जिला कलक्ट्रेट परिसर में एकत्र हुए और सतपुड़ा घटनाक्रम के विरोध में नारेबाजी की। बाद में उन्होंने जिला प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि चित्तौडगढ जिले के चन्देरिया थाना क्षेत्र के सतपुडा गांव के निकट तीन गायें की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपियें के डेरे से काफी मात्रा में प्रशासन द्वारा गायें का ताजा मांस बरामद हो चुका है। आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। इस घटना से राजस्थान ही नहीं अपितु पूरे देशवासी सकते में है। हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने प्रशासन से राजसमन्द नगरपालिका क्षेत्र में संचालित मीट मांस की दुकानें का उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा निरीक्षण करवाया जावे। साथ ही जिले से गुजरने वाले गौ परिवहन वाहनें का संबंधित थानों में पूर्ण लेखा जोखा, सूचना सुव्यवस्थित की जावे।

कलक्टर पहुंचे मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन करने

राजसमन्द। जिले के नवनियुक्त कलक्टर ओंकारसिंह ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद नाथद्वारा आकर प्रभु श्रीनाथजी की उत्थापन झांकी के दर्शन किए।न्यृ काटेज आगमन पर मंदिर मंडल के सीईओ एच.एस. शेखावत, प्रबंधक दिनेश जोशी, जनसंपर्क अधिकारी अंबालाल लोढ़ा आदि ने सिंह व पूर्व एडीएम बी.एल. मेहरडा की अगवानी की। काटेज से सिंह सीधे मंदिर गये जहां उन्होंने दर्शन किए। दर्शन उपरांत मंदिर परंपरानुसार उपरना प्रसाद भेंटकर समाधान की रस्म निभाई गई। दर्शन के पश्चात सिंह ने प्रीतमपोल परिसर की तरफ चल रहे द्वितीय चरण के निर्माण कार्य का अवलोकन किया।इसके बाद सिंह ने प्रथम चरण के निर्माणाधीन भवन का अवलोकन कर कार्य प्रगति की समीक्षा की। सिंह ने लाल बाग जाकर सौन्दर्यकरण कार्य का जायजा भी लिया। मंदिर मंडल के अधिकारियों ने अब तक हो चुके कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर धनसुख गुर्जर, इंजिनियर राहुल दैया समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Sunday, December 28, 2008

निशुल्क चिकित्सा शिविर में 175 रोगियों को दिया उपचार

राजसमन्द। जिले के निवासियें को बेहतर विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं देने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। आमजन को इन सुविधाआंð का लाभ उठाना चाहिए।उक्त विचार जिला कलक्टर नवीन जैन ने आर के राजकीय चिकित्सालय में जिला प्रशासन, राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित निःशुल्क न्यूरोलोजी चिकित्सा परामर्श शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर बीएल मेहरडा ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सीएल डूंगरवाल एवं तहसीलदार अमृतलाल डामोर मौजूद थे।रेडक्रॉस सोसायटी मानद सचिव राजकुमार दक ने बताया कि शिविर में एसएमएस हॉस्पीटल जयपुर की प्रसिद्ध न्यूरोलोजिस्ट डॉ भावना शर्मा ने लकवा, मिर्गी, कमर दर्द, साइटिका, मांसपेशियों व नसें की बीमारियों, तनाव व दर्द तथा माइग्रेन आदि से ग्रसित 175 रोगियों की जांच कर परामर्श प्रदान किया।प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा सीएल डूंगरवाल ने बताया कि क्षेत्र के निवासियें को बेहतर एवं विशेषज्ञ चिकित्सा उपलब्ध करवाने की दृष्टि से ऐसे शिविरों को नियमित, रूप से लगाए जाने के प्रयास किए जा रहे है।शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिदत्त, रेडक्रॉस के मानद सचिव राजकुमार दक, देवेन्द्र सिंघवी, संतोष पंवार, मेल नर्स दीपक तिवाडी, प्रेमसिंह भाटी, नर्सिंगकर्मी रेखा सोनी, श्यामलाल सेन, नन्दलाल पालीवाल, श्रीमती चन्दा भट्ट, गोटूलाल, मोहनलाल आदि सेवा सुश्रुषा में जुटे रहे।शिविर में राजसमन्द नाथद्वारा, , आमेट, चित्तोड, देवगढ, लावासरदारगढ, कुरज, कुंवारिया, तासोल, भावा, केलवा, कोठारिया, भीलवाडा सहित अनेक दूर दराज के क्षेत्रांð के रोगी पहुंचे।

एनएसयूआई का सम्मान समारोह

राजसमन्द। कांग्रेस के स्थापना दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन राजसमन्द ने एनएसयूआई कार्यकर्ता सम्मान समारोह जलचक्की स्थित गांधी कार्यालय पर आयोजित किया।विधानसभा चुनाव में श्रेष्ठ कार्य करने वाले छात्र कार्यकर्ताआंð को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शकर सचदेव ने उपरना ओढा एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शंकर सचदेव ने कार्यकर्ता, पदाधिकारियें को पूरी ऊर्जा, नवीन उत्साह के साथ लोकसभा चुनाव में कार्य करते हुए संगठन को जीत दिलाने का संकल्प दिलाया।प्रारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया और राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, साम्प्रदायिक सद्भावना की शपथ लेकर राष्ट्र विकास में अपना योगदान करने का संकल्प लिया।

पालीवाल वेलेयर सोसायटी कांकरोली का वािर्षक अधिवेशन

राजसमन्द। पालीवाल वेलफेयर सोसायटी कांकरोली का वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह समीपवर्ती कुन्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में रविवार को आयोजित हुआ।सम्मेलन के प्रथम सत्र में सभाध्यक्ष डॉ नारायण लाल पालीवाल के सान्निध्य में सभी सदस्यों ने वार्षिक भ्रमण एवं दीपावली उपहार दिए जाने के संबंध में चर्चा की। कोषाध्यक्ष गणेश पालीवाल ने वार्षिक ब्यौरा प्रस्तुत किया। नवनीत कुमार पालीवाल ने बिजनेस प्लस योजना की जानकारी दी। सोसायटी के अध्यक्ष हरगोविन्द पालीवाल काका ने वर्तमान बोर्ड को निरस्त कर अगली कार्यकारिणी की घोषणा की गई। डॉ नारायण लाल पालीवाल की अध्यक्षता में महिला एवं पुरूष वर्ग की नई कार्यकारिणी का चुनाव हुए जिसमें हरगोविन्द पालीवाल काका को सर्वसम्मति से बीसवीं बार अध्यक्ष मनोनित किया गया। पूर्व महिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसा देवी एवं उनकी कार्यकारिणी दल को पुनः मनोनित किया गया। युव संगठन का गठन करने का प्रभार जगदीश पालीवाल व जयश्री पालीवाल को दिया गया। सम्मेलन के अंतिम सत्र में सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि निवर्तमान राज्य क्रीडा परिषद के अध्यक्ष धर्मनारयण जोशी, रामचन्द्र बागोरा, जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष विनोद सनाढय़, नगर पालिकाध्यक्ष अशोक रांका, भाजपा जिला महामंत्री महेश पालीवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, अधिवक्ता रमेशचन्द्र पालीवाल, साकरोदा पूर्व सरपंच बंशीलाल सभी द्वारा बारी-बारी से चयनित सदस्यो को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। समाज को विशेष सहयोग प्रदान करने पर पालिकाध्यक्ष अशोक रांका, एसडीटीवी निदेशक विनोद सनाढय़, प्रधान सम्पादक अरविन्द मुखिया, छन्नुसिंह जाट, जेपी शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सोसायटी में उत्कृष्ट सेवा देने पर हरगोविन्द पालीवाल, नवनीत कुमार, रामचन्द्र सनराईज, सोहन `भीम' भगवती लाल पालीवाल, गणेश पालीवाल, त्रिलोकीमोहन पालीवाल, रमाकांत, राधेश्याम, अम्बालाल पीटीआई, भवानीशंकर, राजकुमार, महिला वर्ग में तुलसा देवी, पुष्पा पत्नी अशोक, पुष्पा पत्नी राधेश्याम, पुष्पा पत्नी महेश, उषा देवी, मधु जोशी, मधु पालीवाल, कुसुम पालीवाल, अन्नपूर्णा का सम्मान किया गया।

कुंवारिया में बढ रही है चोरी की वारदात

राजसमन्द। समीपवर्ती कुंवारिया कस्बे में विगत दिनों से चोरों द्वारा मकान-दुकानों के ताले तोड़ने की घटना से कस्बेवासियों में भय बना हुआ है। पिछले दो दिन में चोरों ने चार मकानों के ताले तोड़ दिए।सूचना के अनुसार शनिवार रात को चोरों ने कुंवारिया निवासी तथा हाल मुम्बई में रह रहे माणकचंद व कोमलचंद महात्मा के मकानों के ताले तोड़ दिए। मकान से चोर कितना माल चुरा ले गए यह माणकचंद व कोमलचंद महात्मा के मुम्बई से यहां पहुंचने के बाद ही पता लग पाएगा। दोनें को वारदात की सूचना दी गई है। कस्बेवासियों ने बताया कि शुक्रवार रात को भी चोरों ने पीपाड़ मोहल्ले में दीपचंद महात्मा की दुकान के ताले तोड़े इसी समय दुकान के उपरी हिस्से में रहने वाली चंद्रकला महात्मा ने चोरों को ताले तोड़ते देखा तो उसने हल्ला किया। जाग होने से चोर मौके से भाग छूटे। चोरों ने इसी रात दिनेश सोनी के दुकान का एक ताला भी तोड़ा, जबकि दूसरा ताला नहीं टूट पाया। सर्व व्यापार संघ के अध्यक्ष दिनेश तातेड़ व व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से कस्बे में पैदल गश्त की मांग की।

बघेरे की खाल ले जाते शिकारी गिरफ्तार

राजसमन्द । जिले के केलवा क्षेत्र के झांझर के जंगल क्षेत्र में अवैध रूप से बघेरे का शिकार कर उसकी खाल ले जा रहे एक व्यक्ति को केलवा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने बताया कि रविवार दिन में मुखबीर से सूचना मिलने पर केलवा थानाधिकारी महावीर शर्मा, एएसआई रतन सिंह, कांस्टेबल गोविंद सिंह, हीर सिंह एवं मोहम्मद सलीम और वन्य अधिकारी किशोरीलाल ने झांझर-आरणा फाटक के मध्य नाकाबंदी शुरू की। अपराह्न करीब तीन बजे पीले रंग का प्लास्टिक कट्टा लेकर आ रहे सलोदा निवासी देवा पुत्र नाथू कालबेलिया के हाथ से कट्टा चैक किया तो उसमें बघेरे की खाल मिली। पुलिस दल ने खाल जब्त कर देवा को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में देवा ने बताया कि हाल में वह आरणा गांव में रहते हुए मजदूरी कर रहा है। चार-पांच दिन पहले जंगल में एक बकरी को पेड़ से बांध कर नीचे फंदा लगा दिया। बकरी का शिकार करने पहुंचा बघेरा फंदे में फंस गया। देवा ने पुलिस के समक्ष कबूल किया कि बघेरा को मार कर उसकी खाल उतारी। वन्य अधिकारी ने बताया कि देवा से बरामद खाल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 70 हजार रुपए है। पुलिस ने देवा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। देवा को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Sunday, December 21, 2008

मणिपुरी नृत्य से होगा आगाज

कुम्भलगढ।पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से आयोजित कुम्भलगढ फेस्टिवल का आगाज रविवार को होगा। तीन दिवसीय फेस्टिवल की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।जिला पर्यटन अधिकारी विकास पण्डया ने बताया कि रविवार सुबह 11 बजे से महाराणा कुम्भा की छवि पर पुष्प अर्पित करने के साथ ही उत्सव की गतिविधियां शुरू हो जाएगी।दिन भर स्थानीय महिलाओं के लिए मांडणा, रंगोली व मेहन्दी प्रतियोगिताओं के अलावा पर्यटकों के लिए साफा बांधो, कुर्सी रेस, रस्सा कसी, तीरंदाजी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। राजस्थानी लोक कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियों में बाडमेर के कलाकारों का गेर नृत्य दिन के कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण रहेगा। फेस्टिवल का विधिवत उद्घाटन रविवार शाम 6 बजे होगा। कलाकार प्रीति पटेल मणिपुरी नृत्य की प्रस्तुतियां देंगी। इस अवसर पर अग्नि नृत्य व मार्शल आट्र्स प्रस्तुति खास होगी। अगले दिन पद्म विभूषण से सम्मानित कलाकार राधाराजा रेड्डी कुचिपुडी नृत्य "कृष्ण तांडव" की प्रस्तुति देंगे। रेड्डी के दल में कुल 17 कलाकार शामिल हैं। आखिरी दिन 23 दिसम्बर को केरल की कलाकार मोहनम् श्रीदेवी मोहिनीअट्टम नृत्य की पेश करेंगी। मार्शल आर्ट कलाकार कलराय पट्टू की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रहेगी। इन शास्त्रीय कलाकारों के अलावा विभिन्न स्थानों के लोक कलाकार गेर, चकरी, कालबेलिया, लाल आंगी वाली गेर, बच्चों का गेर आदि नृत्यों की प्रस्तुति देंगी।

पूठोल गांव में 40 किलोग्राम वजनी अजगर पकडा

राजसमंद।समीपवर्ती गांव पुठोल में शनिवार सुबह एक बाडे में बैठे अजगर को वनकर्मियों ने पकड कुम्भलगढ के समीप जंगल में छोडा। वहीं वन विभाग की ओर से बघेरे को पकडने के लिए पुठोल के पास ही पिंजरा भी लगाया गया। पुठोल भील बस्ती निवासी चतराराम गमेती के बाडे में सुबह करीब साढे ग्यारह बजे नीम के पेड के नीचे अजगर कुण्डली मार कर बैठा था, जिसे देख बच्चों ने शोर मचाया। इस पर ग्रामीण एकत्रित हो गए।सूचना पर विहिप गौ रक्षा जिला संयोजक देवनारायण पालीवाल वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। वनकर्मियों ने ग्रामीण नाहरसिंह की सहायता से करीब 10 फीट लम्बे और 40 किलो वजनी अजगर को पकड कर बोरे में बंद किया। वनकर्मियों ने अजगर को कुम्भलगढ के समीप जंगल में छोड दिया। पुठोल क्षेत्र में बघेरे की सक्रियता को देखते हुए विभाग की ओर से पिंजरा भी लगाया गया। उप वन संरक्षक राहुल भटनागर ने बताया कि ग्रामीणों के बताए स्थान पर पिंजरा रखा गया है और निगरानी के लिए वनकर्मी भी तैनात किया गया है।

खाद्य व्यापारियों का संभागीय सम्मेलन राजसमन्द में 29 को

राजसमन्द । राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ जयपुर की कार्यकारिणी समिति की बैठक एवं उदयपुर डिविजनल सम्भागीय सम्मेलन सोमवार 29 दिसम्बर को 50 फिट रोड स्थित प्रज्ञा विहार तेरापंथ सभा भवन हॉल में आयोजित होगी। जिलाध्यक्ष प्रकाश जैन इस सम्मेलन मे राजस्थान की समस्त 237 मंडियो के प्रतिनिधि भाग लेंगे। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सेवाराम (अलवर) करेंगे। सम्मेलन में कृषि विपणन अधिनियम, मूल्य संवर्द्धित कर प्रणाली वैट, आवश्यक वस्तु अधिनियम, एफसीआई द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद राजस्थान में भी पंजाब पैटर्न पर किए जाने आदि से संबंधित सभी समस्याओं पर संघ द्वारा की गई कार्रवाई और सरकारी रूख से सम्बन्धित वस्तुस्थिति पर विचार एवं अग्रिम निर्णय करना रहेगा।

मिराज उद्योग के उत्पाद का आंध्रप्रदेश में रोड शो

नाथद्वारा। आंधप्रदेश के विशाखापट्नम में शनिवार को मिराज प्रोडक्ट्स प्रा.िल. के उत्पादों का भव्य रोड़ शो किया गया साथ ही मिराज के एफएमसीजी उत्पादों की लाचिंग की गई।मिराज के इवेन्ट मेनेजर विजय दशोरा ने बताया कि मिराज के उत्पादों का भव्य रोड़ शो किया गया जिसमें चाय, बाथ शोप, यार्कर दन्तमंजन माचीस, पवित्रम अगरबत्ती, मिराज शुद्ध आईल शोप, रूप रिमा बाथ शोप सहित विभिन्न उत्पादों की लाचिंग की गई। इस दौरान मिराज के सेल्स एण्ड मार्केटिंग निदेशक राजीव धमीजा ने आंधप्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए डिस्ट्रीब्यूटरों की बैठक लेकर कम्पनी के उत्पादों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।बैठक में वाईस प्रेसीडेन्ट एन. रामप्रसाद ने भरोसा दिलाया कि कम्पनी के सभी उत्पाद दक्षिण भारत में पूर्ण रूप से उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस अवसर पर प्रदीप अरोड़ा, प्रेमनाथ (आरएमएन) सहित कम्पनी के सेल्स विभाग से जुड़े अधिकारी, डिस्ट्रीब्यूटर व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

वो ट्रक चुरा कर 20 हजार में बेच देते थे

राजसमन्द। जिले में विगत दिनों से ट्रक चोरी की वारदात में लिप्त एक गिरोह का राजनगर थाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो जनों को गिरफ्तार तथा एक अपचारी बालक को निरूद्ध किया। तीनों आरोपियों ने पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में ट्रक चुराने की वारदात कबूला है।पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने बताया कि राजनगर व आमेट में खदान इलाकों से ट्रक चुराने की वारदातें सामने आने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वासुदेव भट्ट, पुलिस उपाधीक्षक मनीष त्रिपाठी, पुलिस निरीक्षक राजनगर गोवर्द्धन लाल, सहायक उप निरीक्षक भंवर सिंह मारवाड़, कांस्टेबल राजेन्द्र, भूपेश व लादूसिंह के नेतृत्व में एक दल गठित किया। दल ने सघन जांच करते हुए शनिवार के रायता खेड़ा जवाजा (अजमेर) निवासी विनोद सिंह पुत्र मोड़ सिंह रावत, त्रिलोक सिंह पुत्र धन्ना सिंह रावत को गिरफ्तार कर इनके सहयोगी बने एक अपचारी बालक को निरूद्ध किया है। पुलिस अधीक्षक चालके ने बताया कि अपचारी बालक को बाल न्यायालय में पेश कर दिया गया जबकि विनोद व त्रिलोक सिंह को रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष अदालत में पेश किया जाएगा। 20 हजार में बेचा टर्बो ः ट्रक चोरी की वारदात में गिरफ्तार विनोद सिंह और त्रिलोक सिंह ने बताया कि गत 28 अगस्त को आरके मार्बल पसिर में खड़ा नाथद्वारा निवासी सुरेश गुर्जर का ट्रर्बो ट्रक चुराया और उसे 20 हजार रुपए में मांडलगढ़ भीलवाड़ा निवासी अशोक वैष्णव के मार्फत नाजिम पुत्र अखलाक मोहम्मद को बेचा। आरोपियों ने बताया कि नाजिम फाइनेंस और चोरी की ट्रकों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर ट्रक के नम्बर पंजीयन करवाने के उपरांत दिल्ली और जयपुर में बेचता है। पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने बताया कि राजसमन्द और आमेट क्षेत्र से चोरी हुए ट्रकों की बरामदगी के लिए शीघ ही एक दल दिल्ली व जयपुर जाएगा। आरोपियों ने ट्रक चुराने की और भी वारदातें कबूल की है। यूं पकड़ में आए ः आरके मार्बल परिसर से टर्बो ट्रक चोरी होने के बाद पुलिस ने ऐसी वारदातों में लिप्त अपराधियों पर निगाह रखनी शुरू की। इसी दौरान सामने आया कि अपचारी बालक जो कुछ समय पूर्व सुरेश गुर्जर की टर्बो ट्रक पर खलासी रहा वह अपने घर भी नहीं गया। वहीं ट्रक चोरी की वारदातें कर चुका रायता का खेड़ा निवासी विनोद सिंह भी लम्बे समय से गायब है। इन दोनों के बारे में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि पिछले कुछ समय से दोनों अहमदाबाद में शादी-समारोह में झूठे बर्तन धोने का काम कर रहे है। इस पर सहायक उप निरीक्षक भंवर सिंह मारवाड और पुलिस दल अहमदाबाद में बर्तन धोने वालों से सम्पर्क करते हुए विनोद, त्रिलोक सिंह और अपचारी बालक का धरदबोचा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विनोद सिंह चार साल पहले राजनगर क्षेत्र से ट्रक चुराने के आरोप में गिरफ्तार हुआ था।

शहीदो की शहादत का मजाक उडा रही है कांग्रेस

राजसमन्द। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने मुम्बई हादसे में शहीद पुलिस अधिकारियों का मजाक उड़ाए जाने पर चिन्ता जाहिर की है।भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप खत्री ने कहा कि मुम्बई हादसे में पुलिस अधिकारियों की शहादत पर विगत कुछ समय से कांग्रेस के केन्द्रिय मंत्री अन्तुले ने अपने घटिया बयानें से न केवल शहीदों की शहादत पर सियासत की है बल्कि भारतवासियों का अपमान किया है।इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, दिनेश पालीवाल, पार्टी संगठन के गोवर्धन लड्ढा, कैलाश निष्कलंक, दीपक धोबी, नारायण लाल रेगर, भरत नन्दवाना, नगर उपाध्यक्ष प्रवीण नन्दवाना ने अंतुले के बयान को राष्ट्र विरोधी बताते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

दलित से मारपीट करने वाले चार गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले के देलवाड़ा थाना क्षेत्र के नेता का गुड़ा गांव में अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गत दिनों नेता का गुड़ा में घासा निवासी छगन लाल पुत्र घीसा खटीक से मारपीट करने व जातिगत अपशब्द कहने के आरोप में नेता का गुड़ा निवासी टीला, धूला, भंवर पुत्र भगा गायरी एवं मांगीलाल पुत्र रता गायरी को गिरफ्तार किया। चारों को शनिवार को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

Friday, December 19, 2008

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार हो

राजसमन्द। जिला कलक्टर नवीन जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का विज्ञापन एवं पेम्पलेट के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएं ताकि आमजन को इस योजना का लाभ मिल सके। श्री जैन शुक्रवार को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत गठित समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में समिति सदस्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जयपुर के नोडल अधिकारी यशपाल सिंह, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक अरूणा शर्मा, खादी राजसमन्द के जिलाधिकारी मूल सिंह रावत भी उपस्थित थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि दस जनवरी तक योजनान्तर्गत ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किए जावे। आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है। योजनानुसार जिला उद्योग केन्द्र के ऋण आवेदन नीले रंग का तथा खादी बोर्ड के आवेदन पत्र पीले रंग के होंगे। योजना के अनुसार आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्श से अधिक होनी चाहिए तथा उद्योग वर्ग के लिए दस लाख से 25 लाख तक तथा व्यवसाय व सेवा वर्ग के लिए 10 लाख तक ऋण वित्तीय संस्थान के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा। उद्योग वर्ग के लिए कम से कम आठवी पास एवं व्यवसाय/सेवा वर्ग के लिए पांच लाख से अधिक ऋण हेतु आठवी पास होना आवष्यक है। अभ्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति द्वारा साक्षात्कार उपरांत किया जाएगा जिसके लिए 16 जनवरी, 19 जनवरी व 20 जनवरी 2009 को साक्षात्कार तिथि निर्धारित की गई है। योजना की जानकारी के लिए जिला उद्योग केन्द्र तथा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड राजसमन्द कार्यालय से तथा दूरभाश संख्या 02952-221382 पर प्राप्त की जा सकती है।

जनवरी माह में लगेंगे विषिष्ट चिकित्सा षिविर

राजसमन्द। जिला मुख्यालय के आर.के. राजकीय चिकित्सालय में जनवरी माह में न्यूरोलॉजी, दंत चिकित्सा एवं चर्म रोग परामर्श षिविर आयोजित किए जाएंगें। उपरोक्त निर्णय जिला कलक्टर नवीन जैन की अध्यक्शता में आयोजित राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी एवं जिला एडस समिति की संयुक्त बैठक में किया गया। बैठक में आर.के. चिकित्सालय में छह कॉटेजवार वार्डो का निर्माण शहरी जनभागिता योजनान्तर्गत दान-दाताओं एवं सोसायटी के आर्थिक सहयोग से कराने, ब्लड बैंक हेतु टयूब सीलर मषीन क्रय करने, आवष्यक उपकरणों की एएमसी करवाने का निर्णय किया गया एवं सोसायटी के आय-व्यय का अनुमोदन किया गया। राजनगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (शहरी) में रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दृष्टि से दो रुपए ओपीडी शुल्क लिए जाने का निर्णय किया गया। जिले में एडस जागरूकता हेतु कॉलेज एवं खनन क्षेत्रों में षिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इन षिविरों में परामर्श के साथ निषुल्क जांच की भी व्यवस्था होगी। बैठक में संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. चमन सिंह देवडा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी.एल. डूंगरवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. सिरोया, समिति सदस्य राजकुमार दक, डॉ. बी.एल पगारिया, डॉ. जी.एल हींगड, डॉ. अनिल जैन आदि उपस्थित थे।

जिला युवा कार्यक्रम व सलाहकार समिति की बैठक 22 को

राजसमन्द। जिला युवा कार्यक्रम एवं सलाहकार समिति की बैठक 22 दिसम्बर को सुबह 11.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक सुरेन्द्र कोवालिया ने बताया कि बैठक में पिछले वर्श आयोजित कार्यक्रम एवं आगामी प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी तथा 25 से 31 दिसम्बर तक प्रस्तावि राष्ट्रीय एकता षिविर पर चर्चा की जाएगी।

पल्स पोलियो अभियान में नोडल प्रेरक व प्रेरक करेंगे सहयोग

राजसमन्द। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान 21 दिसम्बर को जिले के साक्शरता प्रेरक भी सहयोग करेंगे।
जिला साक्शरता समिति के सचिव शंकर लाल सनाढय ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम में जिले के समस्त साक्शरता प्रेरक व नोडल प्रेरक अपना सहयोग देंगे। प्रेरक अभिभावकों को प्रेरित करेंगे और बच्चों को बूथ पर लाने में मदद करेंगे।

पल्स पोलियो अभियान के तहत विद्यालय खुले रहेंगे

राजसमन्द। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पल्स पोलियो अभियान के तहत 21 दिसम्बर को जिन विद्यालयों में बूथ स्थापित किए गए है वह विद्यालय खुले रहेंगे और स्टाफ भी अनिवार्यत: उपस्थिति देंगे। जिला षिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) विनोद चंद हाडात ने बताया कि बडी कक्षा के छात्रों की टोलियां बनाकर गांव/बस्ती से बूथ पर 0 से 5 आयु वर्ग के बच्चों को लाएंगे। हाडात ने 20 दिसम्बर को प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को पल्स पोलियो के बारे में जानकारी भी देने और रैली निकालने की अपील की।

पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक 23 को

राजसमन्द। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजसमन्द ने बताया कि जिला तथा नाथद्वारा उपखण्ड स्तर की पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 23 दिसम्बर मंगलवार दोपहर दो बजे आयोजित होगी।

स्व विवेक जिला विकास योजनान्तर्गत 28 हजार रुपए की स्वीकृति

राजसमन्द। जिला कलक्टर नवीन जैन ने स्व विवेक जिला विकास योजनान्तर्गत वर्श 2008-09 में जिला कारागृह राजसमन्द में मोटर मय पाईप कार्य के लिए 28 हजार की प्रषासनिक एवं वित्ताीय स्वीकृति जारी की है। इस कार्य के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड राजसमन्द को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है।

कार्यालय से अनुपस्थित कार्मिक अधिकारियों को नोटिस जारी करने के आदेश

राजसमन्द। जिला कलक्टर नवीन जैन ने शुक्रवार को कार्यालय समय में अनुपस्थित 16 अधिकारी/कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए है।
जिला कलक्टर नवीन जैन ने सुबह उप निदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय का निरीक्शण किया। उस वक्त कार्यालय में कृषि अधिकारी आई.के. झा 15 दिसम्बर से वक्त निरीक्शण तक अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा एआरओ रमेश चंद्र टांक ने उपस्थिति पंजिका में टयूर का अंकन किया लेकिन टयूर रजिस्टर नहीं पाया गया। कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रेमराज गुर्जर, मांगीलाल सालवी एवं किशन सिंह सोलंकी तथा कनिष्ठ लिपिक श्रीमती प्रतिभा शर्मा भी अनुपस्थित थी। कार्यालय में श्रीमती प्रतिभा शर्मा का अवकाश प्रार्थना पत्र रखा हुआ था लेकिन उस पर हस्ताक्शर, दिनांक व प्रार्थना पत्र की लेखनी अलग-अलग पेन से पाई जाने पर श्रीमती शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
जिला कलक्टर ने सुबह जिला क्शय निवारण अधिकारी कार्यालय का निरीक्शण किया जहां कनिष्ठ लिपिक फेबी जैकब 18 दिसम्बर से अनुपस्थित थे। इसके अलावा डाटा एंट्री ऑपरेटर राजेन्द्र सोलंकी भी वक्त निरीक्शण उपस्थित नहीं मिला।
अतिरिक्त जिला कलक्टर बी.एल. मेहरडा ने पंचायत समिति राजसमन्द का निरीक्शण किया जहां कनिष्ठ अभियंता गोपाल प्रसाद जैन, वरिष्ठ लिपिक कंवरलाल रेगर और वाहन चालक भगवत सिंह के उपस्थिति पंजिका में 18 व 19 दिसम्बर के हस्ताक्शर नहीं थे। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मेहरडा ने पंचायत समिति राजसमन्द के कार्यालय में कार्यक्रम अधिकारी (नरेगा) प्रभाग का भी निरीक्शण किया जहां डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रियंका व्यास अनुपस्थित मिली।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सहायक निदेशक अभियोजन राजसमंद का निरीक्शण किया। कार्यालय में सहायक लोक अभियोजक द्वितीय हेमंत देथा और दिनेश तिवारी व वरिष्ठ लिपिक षिवलाल टेलर अनुपस्थित पाए गए। उपस्थिति पंजिका में हेमंत देथा और दिनेश तिवारी के 15 दिसम्बर से हस्ताक्शर भी नहीं थे। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मेहरडा ने समाज कल्याण विभाग का निरीक्शण किया जहां छात्रावास अधीक्शक शंकर लाल ननोमा अनुपस्थित पाया गया।

Thursday, December 18, 2008

बालिका की मृत्यु के बाद वन विभाग चेता

राजसमंद । समीपवर्ती पुठोल के जंगल में हिंसक जानवर के हमले से बालिका के मरने के बाद वन विभाग ने बुधवार शाम गश्ती दल भिजवाया। जिसने अपनी रिपोर्ट में क्षेत्र में बघेरे के होने की पुष्टि की। दल की रिपोर्ट और पत्रिका में समाचार प्रकाशित होने के बाद विभाग ने गुरूवार को सभी कर्मचारियों को चौकन्ना रहने तथा गश्त बढाने के निर्देश दिए। बघेरे की तलाश में बारह सदस्यीय ने रात भर गश्त की। दल ने मोरवड के मार्बल डम्पिंग मैदान में जहां बछिया मरी पाई गई थी ,की भी निगरानी की।दल ने गुरूवार सुबह क्षेत्र में जांच कर अपनी रिपोर्ट विभागीय अघिकारी को सौंपी, जिसमें क्षेत्र में बघेरे के सक्रिय होने की पुष्टि की गई है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अभयारण्य क्षेत्र की सीमा के 10 किलोमीटर परिधि क्षेत्र में जंगली जानवर के हमले से मानव की मौत पर ही विभाग मुआवजा देता है। अन्य मामलों में सरकार की अन्य योजनाओं में दूसरे विभाग ही सहायता कर सकते हैं। राहुल भटनागर, उप वन संरक्षक, राजसमंद ने बताया पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद विभाग ने अपने सभी रेंजरों को बघेरे की गतिविधियों पर नजर रखने और अपने क्षेत्र के लोगों से सम्पर्क बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। ताकि घटना की पुनरावृति रोकी जा सके। पुठोल क्षेत्र में बघेरे की गतिविधियों की पुष्टि हुई है। मार्बल डम्पिंग मैदान में बछिया को बघेरे ने ही मारा। सभी कर्मचारियों को सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही गश्त बढा दी गई है। नवीन जैन, जिला कलक्टर, राजसमंद ने बताया वन विभाग को चौकसी बढाने के निर्देश दिए गए हैं। परिजन बालिका की मौत अप्राकृतिक होना साबित कर दें और पंचनामे आदि दस्तावेजों से पुष्टि होती है तो परिजनों को सहायता राशि दिलवाई जाएगी।

स्टाम्प पेपर का टोटा ही टोटा

राजसमंद । जिला मुख्यालय पर एक माह से स्टाम्प पेपर नहीं मिल रहे। इन दिनों स्टाम्प पेपरों के स्थान पर सादे कागज पर स्पेशल टिकट लगा काम चलाया जा रहा है। शहर में स्टाम्प वेण्डरों के पास एक माह से स्टाम्प पेपर नहीं है। स्टाम्प वेण्डरों ंने बताया कि कोषालय से 10, 20, 50, 100, एक हजार और दस हजार रूपए के स्टाम्प पेपर नहीं मिल रहे। इनकी जगह स्पेशल एडहेसिव टिकिट दिए जा रहे हैं, जिन्हें सादे कागज पर चिपका कर काम चलाया जा रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार स्टाम्प पेपर की आपूर्ति अजमेर स्थित अतिरिक्त महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग से होती है। कोषालय में दो माह से स्टाम्प पेपरों की कमी है। पेपर की अपेक्षा टिकटों का कम उपयोग होता है। ऎसे में टिकटों की खपत के लिए पेपर के स्थान पर कोषालयों को टिकट ही भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा भंडार में पेपर नहीं होने पर भी टिकट थमा दिए जाते हैं। सबसे ज्यादा 10 रूपए मूल्य के स्टाम्प पेपर काम आते हैं। इनका उपयोग शपथ पत्र बनवाने में सबसे ज्यादा होता है। इसके अलावा नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर का उपयोग रजिस्ट्री, इकरारनामा, शपथ-पत्र, हकरसी के काम लिया जाता है। इन दिनों सभी के लिए टिकट ही काम लिए जा रहे हैं। पेपरों की कमी के कारण वेण्डरों को समस्या का सामना करना पड रहा है। टिकट तभी मान्य होता है जब उस नॉन ज्यूडिशियल, कोषालय और राज्य की सील लगी हो। ऎसे में वेण्डरों को टिकट लेने के लिए अपने साथ सादे कागज भी ले जाने होते हैं। वेण्डरों ने बताया कि यदि दस रूपए मूल्य वाले चार हजार रूपए के 400 टिकट लेने हों तो उन्हें अपने साथ 400 सादे कागज लेकर कोषालय जाना होगा, जहां प्रत्येक टिकट को कागज पर चिपका उस पर उक्त तीनों सीलें उन्हें ही लगानी होगी। वेण्डरों को 499 रूपए तक मूल्य का स्टाम्प पेपर या टिकट बेचने पर दो प्रतिशत कमीशन मिलता है। यानि 10 रूपए मूल्य वाले 400 स्टाम्प बेचने पर 80 रूपए मिलते हैं। वेण्डरों को टिकट के लिए सादे कागज खरीद के लाने होते हैं। चार सौ स्टाम्प के लिए कागज की एक रिम खरीदनी पडती है। इसके लिए वेण्डरों को 120 से 140 रूपए तक चुकाने पडते हैं। ऎसे में वेण्डरों को 40 से 60 रूपए का घाटा उठाना पड रहा है। ऊपर से सील लगाने और रिकार्ड संधारण की झंझट अलग।

आतंकवाद के मुदृदे पर भाजपा दोहरी नीति खेल रही है

राजसमन्द। नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सनाढय़ ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर भाजपा की दोहरी नीति देश के सामने उजागर हो गई है। उन्होने कहा कि एक ओर भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर संसद में बयान दे रही है कि आतंकवाद के मुद्दे पर देश एक मत होकर लड़ेगा इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होगी। वहीं दूसरी ओर जिला स्तर पर भाजपा द्वारा केन्द्र सरकार के खिलाफ आतंकवाद को लेकर धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं। भाजपा की दोमुही राजनीति का खामियाजा वो विधानसभा चुनावों में उठा चुकी है।

तीन दिवसीय नेतृत्वकर्ता का प्रशिक्षण

राजसमन्द। मजिला मंच राजसमन्द के तत्वावधान में कुरज ग्राम में आयोजित तीन दिवसीय नेतृत्वकर्ता प्रशिक्षण शिविर गुरूवार को सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण शिविर में रेलमगरा ब्लॉक की 15 पंचायतो की पचास महिलाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण में आस्था संस्थान की समन्वयक श्रीमती शकुन्तला पामेचा ने महिलाआंð को समाज में सम्मान व समानता युक्त जीवन निर्वाह करने पर जोर देते हुए बाल विवाह नहीं करने, कन्या भूण हत्या जैसी समस्याआंð को झड से उखाड फैंकने का संकल्प दिलाया। पामेचा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य महिलाआंð की नेतृत्व क्षमता का विकास करना, उनके अधिकारें के प्रति जाग्रत करना और उनकी समस्याओ का समाधान करना था।

विवेक जगने पर ही आनंद की प्राप्ति

राजसमन्द जिले के नाथद्वारा नगर में सुप्रसिद्ध भागवत कथा मर्मज्ञ पं. मदनमोहन शर्मा ने कहा कि जो बाहरी वस्तु, व्यक्ति, पद, प्रतिष्ठा, धन आदि से मिलता है वह सुख और जो अन्दर से उत्पन्न होता है वह आनन्द होता है। सुख का समय निश्चित होता है परन्तु आनन्द एक बार आने के बाद जाता नहीं है। पं. मदन मोहन शर्मा गुरुवार को स्थानीय उज्ज्वल वाटिका प्रांगण में सिंघवी परिवार की ओर से आयाजित सप्त दिवसीय भागवत कथा आयोजन के प्रथम दिन श्रोताओं को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति इस संसार मे ंसुख की तालश में दौड़ रहा है, भाग रहा है, परन्तु जाना कहां वह भी पता नहीं जो सुख प्राप्त होता है वह क्षणिक होता है।उन्होंने कहा कि आनन्द की प्राप्ति तभी होगी जब हमारा विवेक जाग्रत होगा और विवेक की प्राप्ति केवल सत्संग से ही प्राप्त हो सकती है। इस बीच महन्त मुरली मनोहर शरण शात्री ने श्रीनाथजी की छबि के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर कथा का शुभारम्भ कराते हुए कहा कि भगवान के चरणों में पत्र, पुष्प, फल, जल चढ़ाना चाहिये। पत्र हमारे मस्तिष्क का प्रतीक है। पुष्प हमारे हृदय का प्रतीक है, फल जो है वहीं हमारा शरीर है और जल है वहीं हमारी आंखों से बहें वो आंसू है जो किसी का दुख दर्द देख कर निकलते है। ये सभी परमात्मा के चरणों में अर्पण कर देने से हमारा कल्याण हो जाता है। इससे पूर्व श्रीनाथजी मंदिर परिसर से बैण्ड की मधुर धुन के साथ भागवत पोथी की शोभायात्रा निकली जो मंदिर परिक्रमा के बाद कथा स्थल पर पहुंची।इस दौरान कथा के मुख्य यजमान सम्पतलाल सिंघवी, रूपकुमार सिंघवी, सौभाग्य मल सिंघवी, संयोजक फतहलाल पुरोहित, कृष्ण भण्डार के अधिकारी सुधाकर शात्री, संपदा अधिकारी अनिल जैन हरिवल्लभ लखोटिया, वल्लभ राठी, विरेन्द्र पुरोहित, पार्षद गोविन्द कांत त्रिपाठी, कालूलाल कुमावत, गिरिश पुरोहित, देवीलाल बापू सहित सैकड़ों श्रदालु वैष्णवजन उपस्थित रहें। आयोजकों ने बताया कि कथा का समय प्रतिदिन प्रात: 10 से 12.30 बजे तक दोपहर में 3 से 6.30 बजे तक रहेगा।

Wednesday, December 17, 2008

फिक्सेशन नहीं होने पर शिक्षकों ने किया आंदोलन का फैसला

राजसमन्द। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने बताया कि छठे वेतन आयोग के फिक्सेशन आदेश आए दो माह पूर्ण हो चुके है किन्तु कार्यालय की शिथिलता के चलते कार्य प्रगति पर नहीं होने से शिक्षकें में भारी आक्रोश है। वेतन एरियर पर कार्यालय द्वारा फैलायी जा रही अव्यवस्था पर शिक्षकें में भारी असंतोष है। प्रबोधकों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है ऐसे में उनके जीवनयापन पर संकट छा रहा है। चयनित वेतनमान केनाम पर अव्यवस्था है कार्यालय कर्मी अधिकारी रूचि नहीं ले रहे हैं।शिक्षक नेता राजेन्द्र सिंह चारण, नारायण सिंह चुण्डावत, राजेन्द्र पालीवाल, रणजीत कुमावत, कमलेश्वर पालीवाल आदि की 19 दिसम्बर को दोपहर दो बजे पुरानी कलेक्ट्री में संगठन की आपात बैठक रखी जाकर आन्दोलन की रूपरेखा तय की जाकर उच्च अधिकारी को इसके लिए अवगत कराया जाएगा।

नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को दस बरस की कैद

राजसमन्द जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र के पांचया का लेवा गांव में एक किशोरी के साथ शराब पिलाकर उससे बलात्कार करने के मामले में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश (फास्ट ट्रेक) ने एक व्यक्ति को दोषी मानते हुए उसे दस वषZ का कारावास और पांच हजार रुपए का अर्थदण्ड दिया।
प्रकरणानुसार गत 15 अप्रेल 08 को पांचया का लेवा निवासी चंदाराम पुत्र चंदा गमेती ने चारभुजा थाने में रिपोर्ट दी कि 14 अप्रेल को उसकी भतीजी गीता गमेती जंगल में बकरियां चराने गई। जहां से देर शाम तक वापस नहीं आने पर उसकी तलाश की। इसी बीच उसकी भतीजी घायलावस्था में घर आई। गीता से पूछने पर उसने बताया कि गांव के रता पुत्र डालू गमेती ने पानी पिलाने के बहाने शराब पिला दी और उसके बाद बलात्कार किया। पुलिस ने मामले की जांच कर रता गमेती को गिरफ्तार किया। अदालत में इस मामले के विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से 14 गवाह पेश हुए। अदालत ने गवाहों के बयान एवं दोनों पक्षों की पैरवी सुनने के उपरांत रता गमेती को दोषी मानते हुए उसे दस वर्ष का कारावास और पांच हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया। अभियोजन की ओर से पैरवी बापूलाल ओस्तवाल ने की।

छात्रावास के बच्चे ठिठुर रहे है ठण्ड से, अभाविप ने किया प्रदर्शन

राजसमन्द। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताऒं ने जिला मुख्यालय पर धोइंदा स्थित समाज कल्याण छात्रावास में व्याप्त गंभीर अनियमितताओं के चलते प्रदर्शन का।बुधवार प्रातः नौ बजे समाज कल्याण छात्रावास के छात्रांð ने विभिन्न समस्याऒं से त्रस्त होकर परिषद से सम्पर्क किया। जिस पर परिषद के पूर्व जिला संयोजक जगदीश पालीवाल, जिला छात्रावास प्रमुख भोलीराम सालवी, प्रदेश प्रतिनिधि दिनेश कुमावत के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता धोईन्दा स्थित समाज कल्याण छात्रावास पहुंच गए एवं वहां पर रह रहे छात्रांð से सम्पर्क किया छात्रांð से सम्पर्क करने पर कई जटिल समस्याऒं की जानकारी मिली, जिसको लेकर कई दिनें से छात्र परेशान थे जिसमें अभी तक छात्रों के लिए स्वेटर की व्यवस्था नहीं की गई है जबकि सरकार द्वारा बजट भी प्राप्त हो गया है छात्रांð को बिठाने व ओढने के लिए भी पर्याप्त बिस्तर नहीं मिल रहे हैं जिससे छात्रांð क स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड रहा है। खाने में सब्जी व रोटियें में लटे निकलती है व खाना समय पर व पर्याप्त नहीं मिलता है। पूरे छात्रावास के लाइट स्विच खराब व टूटे हुए है। जिसके चलते कई बार छात्रों को करंट के झटके लगे। पीने के पानी की व्यवस्था भी नही है। वार्डन कई दिनें तक अनुपस्थित रहते है जबकि उपस्थिति पंजिका में उनकी उपस्थिति पाई जाती है। वार्डन द्वारा बच्चों को पीटा जाता है व अपशब्द कहने की भी शिकायत मिली है। बाल कटिंग के पैसे नहीं दिए जाते जबकि सरकार द्वारा हर माह प्रति छात्र 14 रुपए दिए जाते हैं।इन सभी समस्याऒं को लेकर परिषद कार्यकर्ताओं ने वार्डन का दो घंटे तक घेराव कर स्पष्टीकरण मांगा जिस पर वे स्पष्टीकरण भी नहीं दे पाए एवं अपने दो महीने के शेष कार्यकाल की दुहाई देने लगे। फिर भी कार्यकर्ता वार्डन से अडे रहे तथा उन्होनें शीघ समाधान के लिए चेताया। साथ ही परिषद ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि शीघ ही छात्र हितो पर विचार नहीं किया गया व समाज कल्याण छात्रावास के छात्रों की समस्याओ का समाधान नहीं किया गया तो परिषद जिले के सभी छात्रावासें के छात्रांð के साथ मिलकर उग्र प्रदर्शन करेगा।छात्रावास में प्रदर्शन के दोरान तहसील संयोजक खुशकमल कुमावत, देवीलाल कुमावत, राधेश्याम टेलर, मुकेश कुमावत, निर्मल पालीवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बाईक चुराकर भागते युवक को पकड़ा

राजसमन्द। शहर के आर.के. चिकित्सालय परिसर से मोटर साइकिल चुरा कर भाग रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।पुलिस के अनुसार एमड़ी निवासी मिटठालाल पुत्र भंवर लाल बुधवार दिन में अपनी बीमार पत्नी को जांच के लिए आर.के. चिकित्सालय लेकर आया। डॉक्टर से परामर्श के उपरांत वह दवाई लेने सहकारी दवाघर गया। इसी बीच चिकित्सालय परिसर में खड़ी मोटर साइकिल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा ले जाते हुए दिखने पर उसने शोर किया लेकिन तब तक मोटर साइकिल लेकर अज्ञात व्यक्ति फरार हो गया। मिट्ठालाल ने परिसर में मौजूद अन्य लोगों के सहयोग से अज्ञात व्यक्ति का पीछा कर धोइंदा में धरदबोचा। इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक गोवर्द्धन लाल, एएसआई नाथूसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और मोटर साइकिल चोरी के आरोपी रूपनगढ़ अजमेर निवासी मोतीराम पुत्र बोदू भाम्बी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार मोतीराम ने इससे पहले अजमेर जिले के परबतसर सहित दो स्थानों से मोटर साइकिल चुराई है। मोतीराम को गुरुवार दिन में अदालत में पेश किया जाएगा।

Tuesday, December 16, 2008

राजसमंद में संस्कृत और ज्योतिष शिविर 24 से

राजसमन्द। भारत संस्कृत परिषद की ओर से संस्कृत विकास के लिए सात दिवसीय शिविर 24 दिसम्बर से आयोजित किया जाएगा। परिषद के प्रान्तीय संयोजक अविनाश शर्मा ने बताया कि विद्या निकेतन कांकरोली में आयोजित शिविर में संभागियें को धारा प्रवाह संस्कृत सम्भाषण, व्याकरण, योग, व्यक्तित्व विकास, ज्योतिष आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में राजस्थान से लगभग 300 संभागी भाग लेंगे। सभी जिलों से सम्पर्क के लिए प्रान्त प्रमुख रामकृष्ण शात्री इन दिनें विभिन्न जिलें के प्रवास पर है। शात्री राजसमन्द में प्रारम्भिक तैयारियें का जायजा लेन आज संस्कृत के विकास के लिए भावनाशील प्रबुद्धजनों की बैठक लेंगे। परिषद द्वारा राजसमन्द जिले की तदर्थ समिति में जिलाध्यक्ष हरिवल्लभ पालीवाल, उपाध्यक्ष रामेश्वर टेलर, मंत्री मुकेश शर्मा एवं प्रचार प्रमुख निर्मल पालीवाल, सहमंत्री मुकेश पालीवाल को दायित्व सौंपा गया है।

जल क्रीडा एवं कलरव से जलाशयों की रौनक बढ गई प्रवासी पक्षियों से

राजसमंद।यूरोप तथा साइबेरिया से आए प्रवासी पक्षियों का इन दिनों राजसमंद झील सहित जिले में अन्य कई स्थानों पर जलाशय पर बसेरा है। इनकी जल क्रीडा एवं कलरव से जलाशयों की रौनक बढ गई है। पक्षीविद् विभूसिंह देवगढ ने बताया कि यूरोप व साइबेरिया से आए मेहमान पक्षियों में राजहंस, कुट्ज, जल कौआ, कुरंज, क्रेन, पैलिकंस, फ्लेमिंगो, पिनटेल एवं गैडवल आदि प्रमुख हैं। दूर-दराज से आए प्रवासी पक्षियों ने राजसमंद झील के साथ ही देवगढ, भीम तथा कुंभलगढ क्षेत्र में जलाशयों में डेरा डाल रखा है। पक्षीविद् ने बताया कि राजसमंद जिले में प्रवासी पक्षी नवम्बर के अंतिम सप्ताह से आने शुरू हो जाते हैं और ये फरवरी के अंत तक यहीं डेरा डाले रहते हैं। प्रवासी पक्षियों के यहां आने के मुख्य दो कारण प्रमुख हैं। पहला यूरोप व साइबेरिया में इन दिनों पडी रही सर्दी से निजात पाना। दूसरा प्रवासी पक्षियों के लिए यह प्रजनन का उत्तम समय है व यहां की दशाएं इसके अनुकूल है। इन्हीं चार माह में ये पक्षी बच्चों को जन्म देते हैं। बाद में बच्चों को लेकर अपने वतन को लौट जाते हैं। पक्षीविद् दिनेश श्रीमाली ने बताया कि इस बार जून में भी यहां बडी संख्या में फ्लेमिंगो आए थे। वर्तमान में कुट्स व जल कौआ बडी संख्या में मौजूद हैं। सर्दी शुरू होते ही कुम्भलगढ अभयारण्य के ठण्डी वेरी एनीकट पर प्रवासी पक्षियों ने डेरा डाल दिया है। हिमालय, साईबेरिया, मंगोलिया सहित अन्य ठण्डे देशों के पक्षी यहां करीब तीन माह के प्रवास पर आए हैं। इनमें सफेद बुज, करछिया बगुला, नकटा, जाघिल, सारस, गजपांव, पनकुआ, चमचा, टिकरी, पनडुब्बी, गुगरल आदि प्रमुख हैं। पर्यावरण प्रेमी बिशनसिंह राणावत व कुबेरसिंह सोलंकी ने बताया कि सिलसिला यहां वर्षो से चल आ रहा है।मंगलवार सुबह छह बजे कुम्भलगढ अभयारण्य देखने गए फ्रांस के पक्षी प्रेमी माइक ने बताया कि अभयारण्य व ठण्डी वेरी एनीकट पर टिकल ब्ल्यू, हॉक ईगल, ग्रेजंगल फाउल, ब्लेक क्रेस्टर वंटिंग, टोनीबेली बब्लर, वुडपेकर, ग्रीन मुनिया सहित कई पक्षी देखे गए। माइक ने बताया कि अभयारण्य में बहुत दुर्लभ पक्षी टोनीबेली बब्लर है, जो आसानी से नहीं दिखता है।

उद्योग मेले में राजस्थानी गीत व नृत्य ने छाप छोडी

राजसमन्द।कांकरोली के विट्ठल विलास बाग में चल रहे दस दिवसीय उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले में सोमवार रात को आश्रय संस्था उदयपुर के कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों की वाहवाही लूटी।जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक श्रीमती अरूणा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में कलाकारों ने राजस्थानी गीत व नृत्यों के साथ ही दिल छू लेने वाली कव्वाली की प्रस्तुतियां दी। उन्होंने बताया कि 20 दिसम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।इस कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक युवक व युवतियां ऑडिशन के लिए शुक्रवार को दोपहर तीन बजे तक जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में अपनी उपस्थिति देकर नाम दर्ज करवा सकते हैं। जिससे वे 20 दिसम्बर को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतियोगी के रूप में हिस्सा ले सकेंगे।

गैस सिलेण्डर नहीं मिलने से उपभोक्ताओं ने मचाई धमाल

राजसमंद। शहर में रसोई गैस सिलेंडर की सुचारू आपूर्ति नहीं होने से नाराज रसोई गैस उपभोक्ताओं ने मंगलवार को सुबह विट्ठल विलास बाग में हंगामा खडा कर दिया। मौके पर आक्रोशित उपभोक्ताओं की गैस एजेंसी के मालिक से नोकझोक भी हो गई। आक्रोशित उपभोक्ताओं का आरोप था कि एजेंसी की ओर से नियमित रूप से आपूर्ति नहीं की जा रही है।मंगलवार सुबह विट्ठल विलास बाग में सिलेंडर पाने के लिए कतार में खडे उपभोक्ताओं को जब यह मालूम हुआ कि सिलेण्डर अभी नही आए हंै तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर द्वारकेश गैस एजेंसी के मालिक बंशीलाल गहलोत के पहुंचने पर वहां उपभोक्ता उनसे उलझ पडे। दोनों के बीच जमकर नोकझोक भी हो गई। बाद में एजेंसी मालिक ने उपभोक्ताओं को शीघ्र ही गैस आपूर्ति का भरोसा दिलाया। लोगों के बीच बचाव करने पर मामला खत्म हुआ। धोइंदा के मांगीलाल पालडिया ने बताया कि उन्होंने करीब एक माह पूर्व बुकिंग कराई थी लेकिन अभी तक उन्हें सिलेंडर नहीं मिला। सुन्दरचा के मुकेश पालीवाल, वाागडोला के सुरेशचंद्र जोशी, साकरोदा के हजारी व जूणदा के लक्ष्मीलाल ने भी सिलेंडर की आपूर्ति में अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया।द्वारकेश गैस एजेंसी, राजसमंद बंशीलाल गहलोत, मालिक ने कहा कि रविवार होने से गैस एजेंसी बंद थी। सोमवार को उदयपुर से सिलेंडर लेकर वाहन देर से रवाना हुआ, जिससे समय पर यहां नहीं पहुंच सका। पहले से ही 1802 सिलेंडर की कमी चल रही है, जिससे स्थिति में परिवर्तन हुआ है। शीघ्र ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

Monday, December 15, 2008

विद्यालयों में मिल रहा है छूआछूत का सबक

राजसमन्द। ``अस्पृश्यता पाप है अपराध है'' देश की पाठ्युपुस्तकों में विगत कई वर्षें से इन पंक्तियें का उल्लेख सरकार ने यह सोचकर किया कि इन पुस्तकें को पढने वाले विद्यार्थी सजग हो और वर्षो से चली आ रही जातिगत आधारित छूआछूत की परम्परा समूल नष्ट करने में सहयाग दे सके। हालांकि शहरी क्षेत्रों में अब लोग समझने लगे है और दलित वर्ग के लोगें को अपना सहयोगी मानते है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो में छूआछूत के हालात जस के तस बने हुए है।सर्व विदित है कि भारत देश के ग्रामीण क्षेत्रो मे दलित वर्ग को आज भी हेय दृष्टि से देखा जाता है और उनके हाथ से पानी पीना या अन्य खाद्य पदार्थ लेना भीएक अपमान महसूस करने के बरराबर माना जाता है। यही नहीं इन दलित वर्ग को मंदिर में दर्शन नहीं करने देने, शादी के वक्त बिन्दोली घोडे पर नहीं निकालने देने की गैर दलितों ने परम्परा कायम की वह आज भी बदस्तूर जारी है।चिन्ताजनक स्थिति तब बन जाती है जब जिन विद्यालयें में बालक `छूआछूत को पाप और अपराध है' को सबक के रूप में पढता है वहां आज भी ग्रामीणों के दकियानुसी खयालात हावी है।सरकारी विद्यालयें में मिड डे मील (राष्ट्रीय पोषाहार)योजना के तहत पकने वाले पोषाहार के लिए राज्य सरकार द्वार मिड डे मील कार्यक्रम 2006 के जारी दिशा निर्देशें में अनुसूचित जाति एवं जनजातिवर्ग को प्राथमिकता देने के स्पष्ट निर्देश होने के बावजूद हालात यह है कि राजसमन्द जिले में शून्य के बराबर उक्त वर्ग को पोषाहार पकाने के कार्य में प्राथमिकता दी गई है।दलितों की व्यथा आंकडें की जुबानी : राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान शाखा के संयोजक सोहनलाल भाटी द्वारा हाल ही में सूचना के अधिकार के तहत राजसमन्द जिले के सरकारी विद्यालयें में मिड डे मील योजना मे भोजन पकाने वाले महिला पुरूषें की जातिवार जानकारी ली। इस सूचना में जो आंकडे आए है वह न केवल राजसमन्द जिले के दलित वर्ग की अपितु राजस्थान राज्य के ग्रामीण इलाकों में दलित वर्ग की व्यथा को साफ बयान करते है।सूचना का अधिकार के तहत राजसमन्द जिले के 1749 सरकारी विद्यालयों में भोजन पकाने वाले महिला-पुरूषें के आंकडे उपलब्ध हुए। उनमें से दलित वर्ग के मात्र 21 महिला-पुरूष है जो कुल विद्यालयें में भोजन पकाने वालों का मात्र 1.37 प्रतिशत है। आंकडें के अनुसार अनुसूचित जनजाति वर्ग के मात्र 129 लोग भोजन पकाने में लगे है जिससे इनका प्रतिशत 7.37 बैठता है। अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के भोजन पकाने वालें का राजसमन्द जिले के ब्लॉकवार आंकडे देखे तो आमेट ब्लॉक में कुल 156 विद्यालयें में पोषाहार पकाया जा रहा है जिनमें से एससी का कोई भी महिला-पुरूष नहीं है जबकि जनजाति वर्ग के दो लोग पोषाहार बनाने में लगे हुए है। भीम ब्लॉक के 337 विद्यालयो में एससी वर्ग के दो जन जबकि एसटी वर्ग का कोई नहीं है। देवगढ ब्लॉक के 194 विद्यालयें मे एससी वर्ग के सात तथा एसटी वर्ग केदो लोग पोषाहार बनाने मे लगे है। कुंभलगढ ब्लॉक के 317 विद्यालयों में एससी वर्ग के मात्र तीन जने है जबकि एसटी वर्ग के 52 व्यक्ति लगे हुए है। खमनोर में एससी वर्ग का एक तथा एसटी वर्ग के 38 लोग लगे है। राजसमन्द बलॉक के 285 विद्यालयें में एससी वर्ग केतीन और एसटी वर्ग के 26 लोग पोषाहार बना रहे है। चूंकि कुंभलगढ, खमनोर और राजसमन्द ब्लॉक में कई विद्यालय ऐसे है जहां सभी दलित वर्ग के बालक-बालिका ही पढ रहे हैं ऐसे में इन्हीं वर्ग का भोजन पका रहा है तो किसी के कोई आपत्ति नहीं। इधर रेलमगरा ब्लॉक के 187 विद्यालयें में एससी वर्ग के पांच और एसटी वर्ग के नौ जने पोषाहार पका रहे हैं।उपरोक्त भोजन पकाने दलित वर्गें के लोगों के बारे में साहनलाल भाटी ने अपने निजी सर्वे में पाया कि जिन विद्यालयें में दलित वर्ग के छात्र-छात्राआंð का शत प्रतिशत प्रवेश है उन्हीं विद्यालयें में भोजन पकाने के लिए उक्त वर्ग के लोगो को प्राथमिकता दी गई है।सरकार के निर्देशों का उल्लंघन : मिड डे मील योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा दिशा निर्देश की पुस्तिका जारी की है जिसमें बिन्दु संख्या 11 में उल्लेख किया है कि पोषाहार पकाने के लिए शिक्षकों को पूर्णतया मुक्त रखा जावे और उनके एवज में गांव के अनुसूचित जाति , जनजाति वर्ग, बीपीएल, स्वयं समूह से नियमित मानदेय के आधार पर पोषाहार पकाया जावे। लेकिन सरकारी विद्यालयें में ही नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

परीक्षा प्रभारी मिले नशे की हालत में

राजसमंद।समान परीक्षा व्यवस्था के तहत जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से गठित जांच दल ने सोमवार को जिले के 15 स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जांच दल के अध्यक्ष अवर उप जिला शिक्षा अधिकारी उषा ओडसोले ने बताया कि जांच में अधिकतर स्कूलों में प्रगति पत्रों का वितरण नहीं होना पाया गया। इस पर संबंधित संस्था प्रधानों को शीघ्र विद्यार्थियों को प्रगति पत्र दिए जाने के लिए निर्देशित किया गया।जांच में उच्च प्राथमिक विद्यालय राजियावास में परीक्षा के दौरान अध्यापिकाएं परीक्षा कक्ष के बाहर बांतें करती हुई पाई गर्ई। परीक्षा कक्षों में कोई भी पर्यवेक्षक नहीं थे। इन कक्षों में अंधेरा भी पाया गया। जिनसे विद्यार्थियों को परीक्षा देने में काफी असुविधा हो रही थी। जांच दल ने मौके पर ही कार्यवाहक संस्था प्रधान को नोटिस थमाया। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय व बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कुण्डिया, माध्यमिक विद्यालय जवासिया परीक्षा समय के दौरान बंद मिलें। प्राथमिक विद्यालय पछमता में अध्यापिका के छुट्टी पर होने के बावजूद उपस्थिति पंजिका में इसकी सूचना दर्ज नहीं पाई गई। जांच दल ने दो दिन पूर्व कुंभलगढ क्षेत्र के विद्यालयों की भी जांच की, जिसमें उ“ा प्राथमिक विद्यालय मेवाडिया के परीक्षा प्रभारी मूलसिंह सोलंकी नशे की हालत में मिले। मौके पर ही उन्हे कारण बताओ नोटिस देकर प्रभार अन्य अध्यापक को सौंपा गया।इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय बाडिया टूकडा में मौखिक परीक्षा लेने का कार्य विद्यार्थी मित्र को सौंपा पाया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय अमरतिया में परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका में गलत जवाब पर भी अध्यापक द्वारा अंक देना पाया गया। जांच दल में मधुलता व्यास व गोपाल नंदवाना भी शामिल थे। सोमवार को उडनदस्ते ने नाथद्वारा व राजसमंद के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। उडनदस्ते में शामिल संयोजक मोहनलाल पालीवाल, आशा मांडावत व प्रभुगिरि गोस्वामी ने बाउमावि राजनगर, उमावि राजसमंद, उमावि देलवाडा, नेगडिया, लालमादडी व नाथद्वारा नगर के माध्यमिक, उमावि में व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर वीक्षण कार्य पूर्ण सजगता से करनेके निर्देश दिए। संस्थाओं में अघिकारी शिक्षकों में इस बात को लेकर काफी रोष था कि कक्षा नवीं व दसवीं में परीक्षा अवघि में अतिरिक्त समय बढा दिया गया। इस दौरान संस्था प्रधानों ने समान परीक्षा व्यवस्था को सुझाव भी दिए।


गजल संग्रह लम्बा`-लम्हा पर पर हुई काव्य संगोष्ठी

राजसमन्द गजल संग्रह `` लम्हा लम्हा जिन्दगी '' के कृतिकार शेख अब्दुल हमीद के सम्मान एवं कृति पर चर्चा के साथ साथ मासिक साहित्य संगोष्ठी का आयोजन तुलसी साधना शिखर के वाचनालय हॉल में आयोजित किया गया। अध्यक्षता एमडी कनेरिया स्नेहिल, मुख्य अतिथि कमर मेवाडी थे तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में चतुर कोठारी उपस्थित थे।प्रथम चरण में कृतिकार शेख अब्दुल हमीद का स्वागत कमर मेवाडी ने उपरना पहनाकर, एमडी कनेरिया स्नेहिल द्वारा महाराणा प्रताप की छवि भेंटकर माधव नागदा द्वारा प्रसाद भेंटकर एवं चतुर कोठारी द्वारा पान का बीडा देकर किया गया। तत्पश्चात लम्हा लम्हा जिन्दगी के कृतिकार ने दरो दीवार है बेहोश, किससे बात करे- तमाम शहर है खामोश, किससे बात करे, `` कैसे टूटी उनसे यारी फिर कभी बताएंगे- चाहिए इक उम्र सारी फिर कभी बतलाएंगे '' जैसी रचनाएं प्रस्तुत कर पुस्तक पर प्रकाश डाला।चर्चा के दौरान अफजल खां अफजल ने तालुक दिल, मोहब्बत, शुकून से है। जिन्दगी की वास्तविकता का बयान किया। नरेन्द्र मेहता ने सम्पूर्ण पुस्तक की समालोचना करते हुए अलग अन्दाज में समीक्षा प्रस्तुत करते हुए उद्दरण प्रस्तुत किए। फतहलाल गुर्जर अनोखा इन गजलों में शायर के अनुभवें का निचोड है। ये गजले वजनदार है। गजल में भाषा पर पूरा अधिकार बतलाया। दुर्गाशंकर मधु ने भी शेख अब्दुल हमीद की प्रसंशा की। साबीर शुक्रिया ने गजलो के उदाहरण प्रस्तुत कर शेख को इश्क मिजाजी बतलाया। चतुर कोठारी ने आलेख वाचन कर कृति पर प्रकाश डालते हुए भारतीय शायरी के गुलदस्ते का एक और फूल शेख अब्दुल हमीद को बतलाया। भंवर बोस ने कहा कि लम्हा लम्हा जिन्दगी की गजलें जीवन से जुडी है जिसे एकान्त में गुनगुनाने को जी चाहता है। पुष्पेन्द्र मादरेचा ने गजल संग्रह को विविध रंगो से सजी कृति बताते हुए कृतिकार पूर्ण रूप में गजलें में डूबा बतलाया। मोहम्मद इलियास ने बताया कि शेख अब्दुल हमीद की गजलों के वे प्रथम श्रोता है। जवान सिंह सिसोदिया कृतिकार को गजलें को बहुआयामी बतलाते हुए `` जबसे जुल्फो में फंसा हूं, सिलसिला जाता रहा'' प्रस्तुत की।

मेले सांस्कृतिक धरोहर : बनवारी लाल शर्मा

राजसमन्द जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनवारी लाल शर्मा ने कहा कि मेले उद्यमियें द्वारा निर्मित वस्तुओ को प्रदर्शित करने एवं उनके विपणन के माध्यम तो होते ही है वही सांस्कृतिक धरोहर को भी पुख्ता करते है।शर्मा ने यह विचार सोमवार को कांकरोली के विट्ठल विलास बाग में जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान तथा जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय राजसमन्द उद्योग एवं हस्त शिल्प मेले के उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि ऐसे मेले उद्यमियें एवं क्रेताआंð के बीच सीधे सम्बन्ध स्थापित करते हैं।कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि गैंगसा एवं मार्बल टाईल्स एसोसिएशन के सचिव राकेश जैन ने इन अवसरें का अधिकाधिक लाभ अर्जित करने का आह्वान किया।इस अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला कलक्टर नवीन जैन ने कहा कि मेले के सफल आयोजन मे टीम भावना से कार्य करने से अधिक सफलता मिलती है। जिला उद्योग केन्द्र ने इस बार 160 विभिन्न उत्पादें की स्टाले लगाई है। उन्होने कहा कि मेले में रोचकता एवं मनोरंजन की दृष्टि से 21 दिसम्बर को श्रेष्ठ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने की तैयारी की जा रही है।प्रारंभ में जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक अरूणा शर्मा ने राजसमन्द में आयोजित होने वाले मेले के आयोजनें के इतिहास एवं इनमें साल दर साल होती स्टालें की वृद्धि को यहां के शहरवासियें की पसन्द एवं भावनाआंð की संगम बताया।

नवोदय में दिया लेखा प्रशिक्षण

राजसमन्द जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमन्द में नवोदय विद्यालय समिति संभाग कार्यालय जयपुर द्वारा दिल्ली, हरियाणा एवं राजस्थान के सभी जिलें में स्थित नवोदय विद्यालयें से आए कार्यालय अधीक्षक, वरिष्ठ लिपिकें एवं कनिष्ठ लिपिकें के लिए उपार्जित आधार पर वार्षिक खाता बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 से 18 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा।कार्यक्रम में आरंभ में प्राचार्य जी. कृष्णा राव ने मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला मजिस्टेट बीएल मेहरडा को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि मेहरडा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।इस अवसर पर विद्यालय की छात्राऒं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

आमेट पालिकाध्यक्ष की जमानत मंजूर

राजसमन्द। आमेट नगर पालिका बोर्ड की बैठक में उलझे पार्षद एवं पालिकाध्यक्ष प्रकरण में गिरफ्तार हुई पालिकाध्यक्ष प्रेम देवी सियाल की सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में सुनवाई हुई। उसके बाद न्यायालय द्वारा उसकी जमानत अर्जी मंजूर कर ली गई। ज्ञात रहे कि लगभग 8 माह पूर्व पालिका सभागार में बोर्ड की साधारण सभा की बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रेम देवी सियांल एवं महिला पार्षद रजलेश जीनगर के बीच हुए विवाद के चलते दर्ज प्रकरण के अनुसार पुलिस ने चेयरमेन प्रेमदेवी सियांल एवं उसके पति महेन्द्र सियांल को 12 दिसम्बर को प्रात: उनके जवाहर नगर स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। इसी दिन पुलिस ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजीस्ट्रेट राजसमंद के समक्ष पालिकाध्यक्ष व उसके पति को पेश किया, जहां से न्यायालय में दोनों को 19 दिस्म्बार तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए थे। सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में सुनवाई हुई। दोपहर पश्चात जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनवारी लाल शर्मा ने आमेट पालिकाध्यक्ष प्रेमदेवी सियांल एवं उसके पति महेन्द्र सियांल की जमानत अर्जी मंजूर कर ली।

नाथद्वारा में भगवत सप्ताह 18 से

राजसमन्द। नाथद्वारा नगर क उज्ज्वल वाटिका प्रांगण में 18 से 24 दिस. तक जाने-माने कथा मर्मज्ञ पं. मदन मोहन शर्मा (अविचल) भागवत कथा के माध्यम से श्रोताओं को अमृत पान करायेंगे।सप्त दिवसीय भागवत कथा के आयोजक श्रीमती रूप कुमारी एवं सम्पतलाल सिंघवी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि सुप्रसिद्ध कथा मर्मज्ञ पं. मदन मोहन शर्मा (अविचल) अपने मुखारबिन्द से श्रोताओं को कथामृत का पान करायेंगे। उन्होंने बताया 18 दिस. को प्रात: 8.30 बजे श्रीनाथजी मंदिर परिसर स्थित गोवर्धन पूजा चौक से श्रीमद् भागवत की पौथी यात्रा निकल कर मंदिर परिक्रमा क रते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी, जहां महंत मुरली मनोहर शरण शात्री द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया जाएगा। सात दिवसीय आयोजन के दौरान 20 दिस. को नृसिंह प्राकट्य महोत्सव तथा वामन जयन्ती, 21 को राम जन्मोत्सव एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 22 को गोवर्धनधारण लीला, 23 को श्रीकृष्ण-रूक्मणी विवाह के आयोजन होंगे तथा 24 परिक्षित मोक्ष, कथा विश्राम व भागवत पूजन होगा।

तेज सरदी ने बदली लोगों की दिनचर्या और बदला खाने का जायका

जिले एवं गांव-कस्बों में ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सर्द हवाओं के चलते दोपहर की धूप बेअसर हो रही है, वहीं सुबह शाम अलाव भी जलने लगे हैं। अचानक ठंड बढने से रात को लोग जल्दी घरों में दुबक रहे हैं। चौराहों पर सन्नाटा पसर रहा है। गर्म कपडों की बिक्री में तेजी आने से दुकानदार खुश हैं, वहीं मिठाइयों की दुकानों पर दूध और गाजर के हलवे का लुत्फ लेने वालों की भीड बढ गई है। ठण्डे पानी के नजदीक जाते ही शरीर में कंपकंपी छूटने लगी है। ठंड तेज होने के साथ ही लोग अपने बचाव के लिए ऊनी वस्त्रों की खरीदारी में जुट गए हैं। विट्ठल विलास बाग स्थित तिब्बती बाजार में भीड नजर आ रही है। तेन्जीन ने बताया कि दोपहर 12 बजे के बाद ग्राहकों की अच्छी भीड जुट रही है। सभी तरह के गर्म कपडों की बिक्री हो रही है। नीमा और सोनम ने बताया कि दोपहर के समय ग्रामीण और शाम के समय शहरी लोगों की भीड ज्यादा रहने लगी है। कांकरोली मैन चौपाटी पर पुराने कपडे की दुकान लगाने वाले हाथीनाडा निवासी अशोक कुमार गुजराती ने बताया कि सर्दी बढने के साथ ही पुराने कपडों की बिक्री में भी तेजी आई है। लोग तिल्ली गजक, रेवडी, मठरी काजू व रोल गजक का मजा लेने से भी नहीं चूक रहे हैं। जे.के. रोड स्थित सचदेव बेकर्स के शंकर सचदेव ने बताया कि रेवडी, मूंगफली, चपडा एवं मठरी मैथी की बिक्री अचानक बढ गई है। गुड से बने आइटम ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं। लोग सुबह से शाम तक धूप तलाशते नजर आने लगे हैं। गृहणियां दोपहर में धूप खिलने के बाद ही कपडे और बरतन धोने के काम कर रही है। काम निपटाने के बाद महिलाएं छतों पर धूप में बैठ स्वेटर बुनने, गेहूं व मक्के की पपडिया बनाने आदि काम करती नजर आ रही है। थडियों पर लोग धूप में बैठ चाय की चुस्की के साथ गप्पे लगाते नजर आते हैं। खाने के मेन्यू में भी बदलाव आ गया है। खाने में उडद की दाल ज्यादा पसंद की जा रही है। घरों में आलू, मैथी, पालक के पराठे और ढोकलों का लुत्फ लिया जा रहा है। कचोरी व्यवसायी ने बताया कि इन दिनों मिर्ची बडे और कोफ्ता की बिक्री में इजाफा हुआ है। देवगढ में सर्दी बढने के साथ ही घरों में मक्के की रोटी और कुलथ का साग खूब पसंद किया जा रहा है। इन दिनो ढोकले, मक्के का खींच, घाट, राब आदि हर घर का मेन्यू बना हुआ है। भोजन में तिल्ली के तेल का उपयोग बढ गया है। घाणी पर तेल निकलवाने वालों और खरीदने वाले ग्राहक बढ गए हैं। मांग बढने से तेल के दामों में भी तेजी आई है। चंदल तेली ने बताया तिल्ली का तेल 180 रूपए किलो होने के बावजूद लोगों की भीड है। लोग जगÝ भी बनवा रहे हैं। हलवाई की दुकानों पर लोग गाजर के हलवे का मजा लेने से नहीं चूक रहे है। कई लोग मक्के की रोटी गुड के साथ खाते नजर आ रहे हैं। महिलाएं तिल और उडद के लड्डू बनाने में जुटी हैं। लोग शाम होते ही बिस्तर की शरण ले लेते हैं और सुबह देर तक रजाई मे दुबके रहने लगे हैं। दिन में खिलने वाली धूप जरूर ठंड से कुछ धंटों के लिए राहत दे रही है। सर्दी में खाने के स्वाद का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। पारा ऊपर चढे रहने से किसानों में गेहूं, जौ और सब्जियों की बुआई को लेकर संशय था, जो अब खत्म हो गया।भीम उपखण्ड क्षेत्र में बढी सर्दी बढने से लोगों के खान-पान, पहनावे और रहन-सहन में परिवर्तन आने लगा है। घरों में इन दिनों घाट, ढोकले, कुलथ-बाकले, उडद की दाल, मक्के की रोटी आदि बनाई जा रही है। चुपडने के लिए तिल्ली के तेल का ज्यादा उपयोग हो रहा है। लोग मक्के की राब के मोह से खुद को दूर नही रख पा रहे है। मैथी, मिश्री, उडद और घी आदि के शक्तिदायक पकवान बनाए जा रहे हैं। शाम ढलते ही बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है। लोग कम्बल और रजाई मेें दुबक टीवी का आनंद ले रहे हैं। बढती सर्दी में गेहूं, चने की अच्छी फसल के लिए लाभ दायक होने से किसानों की उम्मीदें भी बढी हैं। शहर व ग्रामीण अंचल में पिछले दो दिनों में सर्दी के तेवर तेज होने के बाद घरों की रसोई में नाना व्यंजन बनने लगे हैं। इन दिनों ढोकले ज्यादा बन रहे हैं। युवाओं मे 56 मसालों से बने ढोकले का विशेष चलन है। जिसे लोग तिल्ली और मूंगफली के तेल के साथ लहसुन, प्याज के तडके से बनी दाल के साथ चटकारे लगाते हुए खा रहे हैं। कई घरों में उडद, मंूग का मोगर और बादाम का हलवा भी बनाया जा रहा है। ग्रामीण अंचल की महिलाएं गुड के साथ बनने वाले व्यंजन, गुडवाली राब (गलवाणी) मक्के की बाटियां आदि अघिक बना रही हैं।

अज्ञज्ञत वाहन की टक्कर से चालक की मृत्यु

राजसमन्द राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीम क्षेत्र के मल्याथडी गांव के पास शनिवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक ट्रोला चालक की मृत्यु हो गई।पुलिस के अनुसार देर रात हुए हादसे में ट्रोला चालक जयपुर निवासी बूटा सिंह पुत्र करतार सिंह की मृत्यु हो गई। बताया गया कि बूटा सिंह शनिवार रात को राजसमन्द क्षेत्र से मार्बल से लदा ट्रोला लेकर किशनगढ़ जा रहा था। मल्याथड़ी गांव के समीप ट्रोला रोक कर वह ट्रक के टायर चेक कर रहा था तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के सम्बन्ध में माजरा हरियाणा निवासी मदन सिंह ने रिपोर्ट दी है।पुरानी रंजिशवश मारपीट : जिले के दिवेर थाना क्षेत्र के बरजाल गांव में पुरानी रंजिशवश दो जनों से मारपीट करने के आरोप में नौ जनों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार बरजाल निवासी उदाराम मेघवाल व उसके बेटे रतन लाल मेघवाल से पुरानी रंजिश के चलते शनिवार रात को गांव के ही वन्नाराम, रतन लाल, कन्नाराम, डाऊराम, गाजीराम, हीराराम, जेठाराम, अणछी, राजी ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट से गंभीर रूप से घायल रतन लाल को राजसमन्द चिकित्सालय से उदयपुर के लिए रेफर किया गया है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से दम्पती सहित चार घायल

राजसमन्द जिला मुख्यालय के बाण्डियानाला के समीप रविवार शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से दम्पती सहित चार जने घायल हो गए। घायलों को आर.के. चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।पुलिस के अनुसार भादला आमेट निवासी बंशीलाल सालवी पुत्र गणेश लाल, उसकी पत्नी उदी, पुत्र काना सालवी और एक अन्य महिला मांगी पत्नी लालूराम कांकरोली से मोटर साइकिल पर आमेट जा रहे थे। बाण्डियानाला के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से चारों घायल हो गए। सूचना मिलने पर राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को आर.के. चिकित्सालय पहुंचाया।

राजनीति में हार-जीत होती रहती है मेरी जीत से काय्रकर्ता मायूस न हो : जोशी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं कांग्रेस के पराजित प्रत्याशी डॉ. सी.पी. जोशी ने आव्हान किया कि कार्यकर्ता अपनी मायूसी छोड़ कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाए। विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कल्याणसिंह चौहान से मात्र एक मत से परास्त होने के बाद मायूस कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई के लिए रविवार को नाथद्वारा आए डॉ. सी.पी. जोशी ने होटल उत्सव में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में हार जीत का दौर चलता रहता है । इसलिए कार्यकर्ताओं को मायूस होने की जरूरत नहीं है। जोशी ने कहा कि जितनी अपनी क्षमता थी उतने वोट हमें मिले है साथ ही कहा कि नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को 62 हजार वोट नहीं मिले है। जोशी ने एक वोट के महत्व को समझने की आवश्यकता पर जोर दिया। जोशी ने कहा कि हमें किसी ने नहीं हराया है । भीतरघात के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम को लेकर एक दूसरे पर दोषारोपण करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि एक वोट से हार के पीछे हो सकता है कि मेरी चुनावी रणनीति में कोई कमी रही होगी। साथ ही कहा कि जो कुदरत के मंजूर होता है उसके आगे किसी की भी नहें चलती।जोशी ने कहा कि मैं हार गया तो क्या हुआ । प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व में तो सरकार बनी है । इसलिये कार्यकर्ताओं को मायूसी छोड़ कर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट कर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लेना चाहिए। जोशी ने कहा कि जनता के वोटों से तो मैं जीता हूं लेकिन सरकारी कर्मचारियों के वोटों से मुझे हार का सामना करना पड़ा। जोशी ने कहा कि मैं जिन्दगी भर कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा तथा प्रत्यक एक माह में क्षेत्र की जनता के बीच पहुंच कर सुख दुख में भागीदार बनने का प्रयास करूंगा।जोशी ने कहा कि आज मैं सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली जा रहा हूं तथा राज्य में लोकसभा चुनाव लड़ाने की जिम्मेदारी वहन करने का प्रस्ताव रखूंगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजस्थान से कांग्रेस के 4 लोकसभा सदस्य है लेकिन सभी की मेहनत से 25 में से 20 सीटें कांगेस जीतेगी।इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष एल.एन. गुर्जर ने कहा कि आज बड़ी दुख की बात है कि प्रदेश में कांग्रेस नेतृत्व की सरकार का गठन हुआ है और विकास के पर्याय माने जाने वाले सी.पी. जोशी मात्र एक वोट से चुनाव हार गए वरना जोशी अशोक गहलोत के स्थान पर मुख्यमंत्री बनते।गुर्जर ने कांग्रेस के साथ भीतरघात व गद्दारी करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मां (कांग्रेस) के साथ गद्दारी की है इसलिये अब वो संभल जाए वरना आने वाला वक्त उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।इस दौरान जिला कांगेस कमेटी के अध्यक्ष नारायणसिंह भाटी, आजाद मोहम्मद सिलावट, राजसमंद क्षेत्र के पराजित कांग्रेस प्रत्याशी हरिसिंह राठौड़, रेलमगरा ब्लॉक अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए सी.पी. जोशी की मात्र एक वोट से हार पर गहरा दुख जताते हुए सम्पूर्ण मेवाड़ का नुकसान बताया।इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुर्जर, सेवादल नेता दिलीप सिंह राव (आईडाना), महेश प्रताप सिंह चौहान, विजय लक्ष्मी विजयवर्गीय (रेलमगरा), अनिता चौधरी ,रामचंद्र पालीवाल, देवकीनंदन गुर्जर, गोविन्द सिंह चौहान, सुमेरसिंह घींघागढ़, शिवसिंह चौहान (मोड़वा), फतेहलाल गुर्जर, आजाद मोहम्मद सिलावट, मदन माराज, भग्गू भाई गुर्जर, गोविन्द सनाढ्य, हेमन्त सनाढ्य, पार्षद ब्रजेश पालीवाल, गोपेश बागोरा, महेश पालीवाल, दिनेश एम. जोशी, रमेश मेघदूत, सोमेन्द्र गौरवा, श्रवणसिंह झाला, श्यामलाल जोशी (दड़वल), पुरूषोतम माली, अशोक पारीख, हेमन्त शर्मा, उमाकान्त शर्मा सहित सैकड़ों इंकाजन उपस्थित रहे।

Saturday, December 13, 2008

सोफिया विद्यालय में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, निर्णय त्रिवेदी ने जीता मेडल

राजसमंद। सोफिया पब्लिक स्कूल भावा में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुणमाला छीपा की अध्यक्षता में हुआ। बालकों के सीनियर वर्ग की 100 मीटर दौड में यमुनाशंकर कुमावत प्रथम, निखार कच्छारा द्वितीय, दिनेश शर्मा तृतीय, जूनियर गुप में दिव्यांश प्रथम, सुमित द्वितीय, शुभम तृतीय, बालिका वर्ग के सीनियर ग्रुप में आयुषी शर्मा प्रथम, निकिता माहेश्वरी द्वितीय, सुरभि तृतीय तथा बालिका जूनियर वर्ग में प्रियांशी प्रथम, भाग्यश्री द्वितीय व पूर्वा जोशी तृतीय रही।फ्राग रेस में प्रथम निर्णय त्रिवेदी, द्वितीय कमलेश, तृतीय धीरज, थेड एंड निडल रेस जुनियर वर्ग में प्रियांशी शर्मा प्रथम, पूर्वा जोशी द्वितीय, अदिति विजयवर्गीय तृतीय, थ्रेड एंड निडल रेस सब जूनियर प्रेक्षा प्रथम, ओजस्वीनी द्वितीय, सकीना तृतीय, सेकट रेस सब जूनियर ग्रुप में राकेश प्रथम, शिवादल द्वितीय व अभिषेक प्रजापत तृतीय रहे। भाला फेंक में यमुनाशंकर कुमावत प्रथम, अक्षय सांखला द्वितीय, राहुल तृतीय, डोजबॉल में ह्यूमेनेटिक्स हाउस विजेता रहा तथा बैडमिंटन में भी ह्युमेनिटिक्स हाउस प्रथम विजेता रहा।जलेबी रेस में प्रतीक्षा यादव प्रथम, सकीना द्वितीय व स्वाति तृतीय रही। थ्रीलेग रेस में प्रथम आदित्य जोशी व देवेन्द्र, द्वितीय शुभम जैन व रमेश, तृतीय चिराग शर्मा व फैयाज आलम रहे।

विवेक से ही मनुष्य दुनियां का सर्वश्रेष्ठ प्राणी है : मुनि तत्वरूचि

राजसमंद। मुनि तत्वरूचि ने कहा कि धर्म विवेके में है। विवेक का अर्थ है उचित अनुचित का भेद करना। जिसमें यह भेद ज्ञान नहीं वह करणीय में प्रवृत और अकरणीय से निवृत नहीं हो सकता। विवेक से ही मनुष्य दुनियां का सर्वश्रेष्ठ प्राणी है।उक्त विचार मुनि ने भिक्षु बोधि स्थल में तेरापंथ महिला मंडल द्वारा आयोजित महिला कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्हेने कहा पढ़ लिखकर कोई विद्वान तो बन सकता है लेकिन विवेकवान नहीं। विवेक अन्तस् चेतना की स्फुरणा है। मुनि ने कहा जीवन में संसार का वैभव तो सुलभ है परन्तु विवेक का वैभव दुर्लभ है। विवेकवान दुनियां का सबसे बडा धनवान है। केवल पढाई से पंडित नहीं बनता विवेक होने पर पंडित कहलाता है। उन्होने कहा विवेक शून्य धर्म निरर्थक है। धर्म विवेक में निहित है। जीवन में शिष्टता और विशिष्टता की प्राप्ति के लिए विवेक की जागृति जरूरी है। इस अवसर पर मुनि भवभूति और मुनि विकास कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष लाड मेहता ने बताया कि रविवार को प्रातः साढे नौ बजे महिला कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।उन्होनें बताया कि केन्द्र द्वारा निर्धारित तत्वज्ञान व तत्व दर्शन के पंच वर्षीय कोर्स की परीक्षाएं भिक्षु बोधि स्थल में 19 एवं 21 दिसम्बर को प्रातः दस से एक बजे तक होगी।

पत्रकार के हमलावरो को गिरफ्तार करने की मांग

राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन भेजकर डूंगरपुर में पत्रकार ऋषभ जैन पर जान लेवा हमला करने वाले बदमाशें को शीघ गिरफ्तार करने की मांग की है।श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला महामंत्री मुबारिक ``शुक्रिया'' ने बताया कि ``प्रेस'' पर हुए हमले को लेकर जिलाध्यक्ष ललित चोरडिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पत्रकारें ने घटना की निन्दा करते हुए आरोपियो को शीघ गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की

उद्योग मेले में उपभोक्ताओं को किया जाएगा जागरूक

राजसमंद। राजसमन्द जिला मुख्यालय के विटठल विलास बाग में लोक अधिकार मंच तथा राजसमन्द जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के संयुक्त तत्वावधान मे 15 से 24 दिसम्बर तक आयोजित उद्योग मेले में आने वाले ग्राहकों तथा व्यापारियो को उपभोक्ता-जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।दिनेश सनाढय़ के किशोर नगर स्थित आवास पर आयोजित लोक अधिकार मंच की मासिक बैठक तथा संगोष्ठी में लिए गए निर्णय में 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया जाना तय किया। जिसका मुख्य विषय होगा- खाद्य एवं पेय सामग्री उपभोक्ता को किस प्रकार शुद्ध रूप से उपलब्ध हो सकती है।उद्योग मेले में पानी, दुग्ध तथा खाद्य वस्तुओं की शुद्धता की जांच (टेस्टिंग) की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया जाएगा। नागरिकों द्वारा पेयजल, दुग्ध तथा खाद्य वस्तु का नमूना लेकर आएंगे उसकी टेस्टिंग कर उनको शुद्धता-अशुद्धता की जानकारी दी जाएगी।बैठक में मुख्य अतिथि राजसमन्द बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राकेश पालीवाल तथा अध्यक्षता राजस्थान प्रदेश महासचिव अरविन्द मुखिया ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्पत लड्ढा राजसमन्द जिलाध्यक्ष थे। बैठक में नरेन्द्र सिंह, दिनेश सनाढय़, नवनीत जोशी, भगवत शर्मा, ख्यालीलाल मेहता, लोकेश खत्री, रविन्द्र चारण, मोडीराम, कन्हैयालाल त्रिपाठी, ब्रिजेश लड्ढा, मणीराजसिंह चारण, सुरेश सिंह आशिया, दीपक महात्मा आदि उपस्थित थे।

बस की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त

राजसमंद। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर सनवाड चौराहे के समीप शनिवार शाम एक कार बस और डिवाईडर के बीच फंस गई। हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गए, जबकि कार क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उदयपुर की ओर से आ रही आर. के. मार्बल की बस सनवाड चौराहे से अचानक राजनगर फव्वारे की ओर मुड गई। इससे पीछे चल रही कार बस और डिवाईडर के बीच जा घुसी।

कोकिला अम्बानी ने किए नाथद्वारा में निर्माण कार्य का अवलोकन

राजसमंद। नाथद्वारा मंदिर मण्डल नाथद्वारा की उपाध्यक्ष और रिलायंस समूह की कोकिला बेन अंबानी ने शनिवार को मंदिर विस्तार योजना के अन्तर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का अवलोकन किया।कोकिला बेन अम्ब्ानी निजी चार्टर विमान से शनिवार सुबह डबोक हवाई अड्डे पहंुची। उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी के राजभोग व भोग आरती की झांकी के दर्शन किए। मंदिर की स्वागत परम्परानुसार महाप्रभुजी की बैठक में दिनेश मेहता ने रजाई ओढाकर समाधान किया। अंबानी ने वल्लभ कॉटेज में प्रथम चरण के अन्तर्गत हो रहे निर्माण व लालबाग में हुए कार्य आदि का अवलोकन किया। इस दौरान रिलायंस के वित्तीय सलाहकार दीनानाथ चतुर्वेदी, मंदिर मण्डल सदस्य मानसिंह एल. भक्ता, आईसीआईसीआई ग्रुप कीपूर्व चेयरमैन कल्पना बेन मोरपारिया, रिलायंस के अधिकारी वेदान्त शुक्ला आदि भी साथ थे। मंदिर मण्डल के मुख्य निष्पादन अधिकारी शांतिलाल नागदा, प्रशासनिक प्रबन्धक दिनेश जोशी ने विभिन्न जानकारी दी। अंबानी लालबाग में संग्रहालय तथा दामोदरलाल स्टेडियम भी गई। कोकिला शाम को पुन: मुम्बई लौट गई।

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त परीक्षा 21 को

राजसमन्द। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारिम्भक) परीक्षा, 2008 का राजसमन्द जिला मुख्यालय पर 21 दिसम्बर रविवार को दो सत्रो में प्रात: 10 से 12 बजे एवं दोपहर 2 से 4 बजे तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर नवीन जैन ने बताया कि परीक्षा केन्द्र बालकृष्ण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली पर रोल नम्बर 640001 से 640300 तक के परीक्षार्थी परीक्षा देगें। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली केन्द्र पर 640301 से 640500 तक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र पर 640501 से 640700 तक, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र पर 640701 से 640900 तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोईन्दा केन्द्र पर 640901 से 641100 तक के परीक्षार्थी परीक्षा देगें।
उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्र बालकृष्ण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली के दूरभाष नम्बर 220604 है। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली केन्द्र के 230856, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र के 220662, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र के 224772 तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोईन्दा केन्द्र के दूरभाष संख्या 222874 है।
जैन ने बताया कि उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर को समन्वयक अधिकारी एवं तहसीलदार राजसमन्द को उप समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है इसी के साथ एक सतर्कता दल का गठन भी किया गया है जिसमें उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द, उप पुलिस अधीक्षक राजसमन्द एवं जिला शिक्षा अधिकारी (मा0) को शामिल किया गया है।
उन्होने बताया कि इस परीक्षा को जिला कलक्टर कार्यालय के भूतल कमरा नम्बर 106 में कन्ट्रोल रूम में स्थापित किया जाएगा, जिसके दूरभाष संख्या (02952-222520) है जो दिनांक 19 से 20 दिसम्बर तक प्रात: 10 से सांय 5 बजे तक एवं दिनांक 21 को प्रात: 8 बजे से परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। जिला कलक्टर ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त नही हुए है वे अभ्यर्थी पॉच रूपये के पोस्टल आर्डर एवं दो पासपोर्ट साईज के फोटो सहित व्यक्तिगत समंके कर प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति प्राप्त कर सकते है।

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त परीक्षा 21 को

राजसमन्द। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारिम्भक) परीक्षा, 2008 का राजसमन्द जिला मुख्यालय पर 21 दिसम्बर रविवार को दो सत्रो में प्रात: 10 से 12 बजे एवं दोपहर 2 से 4 बजे तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर नवीन जैन ने बताया कि परीक्षा केन्द्र बालकृष्ण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली पर रोल नम्बर 640001 से 640300 तक के परीक्षार्थी परीक्षा देगें। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली केन्द्र पर 640301 से 640500 तक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र पर 640501 से 640700 तक, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र पर 640701 से 640900 तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोईन्दा केन्द्र पर 640901 से 641100 तक के परीक्षार्थी परीक्षा देगें।
उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्र बालकृष्ण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली के दूरभाष नम्बर 220604 है। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली केन्द्र के 230856, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र के 220662, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र के 224772 तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोईन्दा केन्द्र के दूरभाष संख्या 222874 है।
जैन ने बताया कि उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर को समन्वयक अधिकारी एवं तहसीलदार राजसमन्द को उप समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है इसी के साथ एक सतर्कता दल का गठन भी किया गया है जिसमें उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द, उप पुलिस अधीक्षक राजसमन्द एवं जिला शिक्षा अधिकारी (मा0) को शामिल किया गया है।
उन्होने बताया कि इस परीक्षा को जिला कलक्टर कार्यालय के भूतल कमरा नम्बर 106 में कन्ट्रोल रूम में स्थापित किया जाएगा, जिसके दूरभाष संख्या (02952-222520) है जो दिनांक 19 से 20 दिसम्बर तक प्रात: 10 से सांय 5 बजे तक एवं दिनांक 21 को प्रात: 8 बजे से परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। जिला कलक्टर ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त नही हुए है वे अभ्यर्थी पॉच रूपये के पोस्टल आर्डर एवं दो पासपोर्ट साईज के फोटो सहित व्यक्तिगत समंके कर प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति प्राप्त कर सकते है।

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त परीक्षा 21 को

राजसमन्द। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारिम्भक) परीक्षा, 2008 का राजसमन्द जिला मुख्यालय पर 21 दिसम्बर रविवार को दो सत्रो में प्रात: 10 से 12 बजे एवं दोपहर 2 से 4 बजे तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर नवीन जैन ने बताया कि परीक्षा केन्द्र बालकृष्ण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली पर रोल नम्बर 640001 से 640300 तक के परीक्षार्थी परीक्षा देगें। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली केन्द्र पर 640301 से 640500 तक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र पर 640501 से 640700 तक, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र पर 640701 से 640900 तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोईन्दा केन्द्र पर 640901 से 641100 तक के परीक्षार्थी परीक्षा देगें।
उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्र बालकृष्ण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली के दूरभाष नम्बर 220604 है। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली केन्द्र के 230856, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र के 220662, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर केन्द्र के 224772 तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोईन्दा केन्द्र के दूरभाष संख्या 222874 है।
जैन ने बताया कि उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर को समन्वयक अधिकारी एवं तहसीलदार राजसमन्द को उप समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है इसी के साथ एक सतर्कता दल का गठन भी किया गया है जिसमें उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द, उप पुलिस अधीक्षक राजसमन्द एवं जिला शिक्षा अधिकारी (मा0) को शामिल किया गया है।
उन्होने बताया कि इस परीक्षा को जिला कलक्टर कार्यालय के भूतल कमरा नम्बर 106 में कन्ट्रोल रूम में स्थापित किया जाएगा, जिसके दूरभाष संख्या (02952-222520) है जो दिनांक 19 से 20 दिसम्बर तक प्रात: 10 से सांय 5 बजे तक एवं दिनांक 21 को प्रात: 8 बजे से परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। जिला कलक्टर ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त नही हुए है वे अभ्यर्थी पॉच रूपये के पोस्टल आर्डर एवं दो पासपोर्ट साईज के फोटो सहित व्यक्तिगत समंके कर प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति प्राप्त कर सकते है।

राजसमन्द में शीघ्र आपातकालीन चिकित्सा के लिए डायल नम्बर 108 की सुविधा मिलेगी -जैन

राजसमन्द। जिला कलक्टर नवीन जैन ने बताया कि राजसमन्द जिले में शीघ्र ही आपातकालीन चिकित्सा सहायता के तहत टोल डॉयल नम्बर 108 की सुविधा मिलेगी। जो बिलकुल मुफ्त होगी।
जैन ने बताया कि इस योजना के तहत किसी भी प्रकार की आपतकालीन चिकित्सा की जरूरत पड़ने पर टोल फ्री नम्बर 108 डॉयल कर तुरन्त एम्बूलैंस की मांग की जा सकती है।
उन्होने बताया कि यह एम्बूलैंस समस्त आधुनिक उपकरणों एवं दवाईयों से सुसज्जित है तथा इस एम्बूलैंस का संचालन भारत की निजी कम्पनी सत्यम ग्रुप की संस्था इमरजेन्सी मैनेजमेन्ट रिसर्च इन्स्टीट्यूट (ईएमआरआई) द्वारा किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि इस एम्बूलैंस का लोकार्पण दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है। उन्होने बताया कि इस सुविधा के प्रारंभ होने के बाद गर्भवती महिलाओं के गंभीर मामले, सड़क दुघटनाओं तथा अन्य आपातकालीन स्थिति में यह एम्बूलैंस जीवनदायिनि सिद्ध होगी।
जैन ने बताया कि वर्तमान में यह सुविधा देश के अनेक बड़े शहरों में उपलब्ध है तथा राजसमन्द जिला मुख्यालय पर भी यह सुविधा दिसम्बर 08 के अंतिम सप्ताह में प्रारंभ हो जाएगी। इस पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला परियोजना प्रबन्धक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन द्वारा की जाएगी।

Friday, December 12, 2008

उदयपुर में पकडे गए अपचारी बालकों ने राजसमन्द से भी चुराए मोबाइल

पचास से अधिक चोरियां व नकबजनी की वारदातें करने वाले बाल अपचारियों को लेने के लिए अजमेर पुलिस का दल शुक्रवार को उदयपुर पहुंचा। पुलिस ने उनके शहर की भी कई वारदातों जुडे होने के कारण फिलहाल उन्हें अजमेर पुलिस को नहीं सौंपा। राजसमन्द शहर के चौपाटी स्थित प्रिंस गिफ्ट कॉनर से लाखों रुपए के मोबाइल चुराए। एसआई सुनीता के नेतृत्व में उदयपुर आए दल ने अपचारियों से पूछताछ की। एसआई सुनीता ने बताया कि आरोपियों ने स्टेशन के पास स्थित रूप वॉच एंड कंपनी की शॉप से 7 नवम्बर को चार मंहगे नये हैण्डसेट, घडियां व नकदी सहित डेढ लाख रूपए की कीमत के माल पर हाथ साफ किया था। इसी तरह 27 नवम्बर को मोहन वाच एंड मोबाइल शॉप पर आठ नये हैण्डसेट, तीन पुराने नये हैण्डसेट से दो लाख रूपए की कीमत का माल साफ किया था। अपचारियों ने दोनों ही जगह पर दीवार में सुराग कर सेंध मारी। पुलिस ने बाल अपचारियों की निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले गायरियावास संतोषनगर निवासी कमल उर्फ पिन्नू पुत्र कनकमल जैन को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने आठ मेमोरी कार्ड, चार मोबाइल, आठ इयरफोन, आठ चार्जर व तीन पुरानी बैट्रियां बरामद कीं। इसके अलावा पुलिस ने अपचारियों से उदयपोल के उदयसिंह मार्केट से पान के केबिन से चुराया गया सामान बरामद किया। बाल अपचारी अक्सर रात को उदयपोल बस स्टैण्ड के आसपास घूमते थे। रात में वो पार्क व सुनसान क्षेत्रों में नशे के हालत में पडे रहने वाले लोगों की जेब तराश कर नकदी निकाल लेते थे। अब तक इन्हांने संभाग व अजमेर के कई क्षेत्रों में लोगों की जेबतराशीं, इनके पास इसकी कोई गिनती भी नहीं है। यह सारा पैसा उन्होंने खाने-पीने व कपडों में उडा दिया। पुलिस अब इन आरोपियों को सूरजपोल क्षेत्र में स्थित बेस्ट ऑप्टिकल मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लेगी।

नाथद्वारा के श्रीनाथजी प्रभु ने आरोगा छप्पनभोग

राजसमन्द। जिले के नाथद्वारा शहर में श्रीनाथजी प्रभु के छप्पनभोग मनोरथ की झांकी में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। माघशीर्ष माह की पूर्णिमा के छप्पन भोग का आनन्द अकेले गोवर्द्धनधारी ही लेते हैं। निघि लालन भी इस दिन निमçन्त्रत नहीं होते। किसी को कानों-कान खबर भी न हो, इसके लिए गोवर्द्धन पूजा चौक में बजने वाले नगाडे भी धीमे ही बजते हैं। इस अवसर पर ठाकुरजी को सुनहरी जरी के वस्त्र, श्रीमस्तक पर सफेद जरी का टिपारा धराकर सुनहरी जरी के ही गोकर्ण तथा कूल्हे का जोड शृंगारित किया गया। मेघ-श्याम ठाडे वस्त्र के साथ उत्सव के आभरण एवं वनमाला का भारी शृंगार सुशोभित कर जडाव का चौखटा धराया गया। छप्पनभोग: ठाकुरजी के सम्मुख गोपी वल्लभ में छप्पन व्यंजनों का भोग धराया गया। इसी के साथ मणि कोठा, डोल तिवारी एवं रतन चौक में मिट्टी व बांस के पात्रों में व्यंजन सजाए गए।

स्कूल बस ने मासूम बालिका को कुचला, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

राजसमंद।राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 नाथद्वारा मार्ग पर पीपरडा भट्टे के समीप शुक्रवार सुबह निजी स्कूल बस की चपेट से बालिका की मृत्यु हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने राजमार्ग पर पौन घंटे तक जाम लगाए रखा और बस के शीशे तोड दिए। प्रशासन की समझाईश के बाद जाम खुलवाया गया। जाम के दौरान दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गई।हाल पीपरडा निवासी नंदलाल रैगर की पुत्री मनीषा (3) सुबह घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान बडारडा स्थित एक निजी स्कूल की बस ने उसे चपेट में ले लिया। बालिका की घटनास्थलपर ही मृत्यु हो गई। बस में स्कूली बच्चे सवार थे। घटना के तुरंत बाद चालक मौके से फरार हो गया। मृत बालिका और आक्रोशित लोगों से घबराए बच्चों को बस से उतार कर एक तरफ ले जाया गया। करीब डेढ घंटे बाद पुलिस व प्रशासनिक अघिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृत बालिका का शव कब्जे में लेकर आर. के. चिकित्सालय स्थित मुर्दाघर पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका के पिता की रिपोर्ट पर बस चालक के खिलाफ राजनगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

पार्षद से मारपीट करने के मामले में पालिकाध्यक्ष को जेल

राजसमंद। आमेट नगर की पालिकाध्यक्ष व उनके पति को पुलिस ने एक महिला पार्षद से धक्का-मुक्की व जातिगत अपमानित करने के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।पुलिस के अनुसार वार्ड-5 की भाजपा पार्षद रजलेश जीनगर ने पुलिस में रिपोर्ट कर आरोप लगाया था कि दस अप्रेल को पालिका बोर्ड की बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रेमदेवी ,उनके पति महेंद्र सिंयाल व पुत्र दीपक ने धक्का-मुक्की कर उन्हें जातिगत रूप से अपमानित किया। मामले की जांच पुलिस उपअधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने की। इस बीच आरोपियों ने उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया, जिसे न्यायालय ने यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि वे पहले स्थानीय न्यायालय में जाएं। इस पर स्थानीय न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेश किया, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया और शुक्रवार सुबह प्रेमदेवी सिंयाल व उनके पति महेंद्र को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए।

Thursday, December 11, 2008

पेंथर के हमले से और मरी भेडे

राजसमन्द जिले के नाथद्वारा क्षेत्र के डिंगेला, जेतेला, कुंचौली, नया खेडा व आसपास के गांवों में बघेरे के आतंक से लोग परेशान है। बघेरे ने बुधवार रात को केसूली व नया खेडा गांव में दो-दो भेडों का अपना शिकार बना लिया। ग्रामीणों ने बताया कि रात को बघेरे ने गांव में प्रवेश कर दो भेडों को अपना शिकार बनाया। बीती रात को ही बघेरे ने नया निवासी देवा गायरी के बाडे में घुसकर दो भेडों को मार डाला। बघेरे के आतंक के चलते ग्रामीण इन दिनों शाम ढलते ही लोग घरो में दुबक जाते हैं। वनकर्मियों ने बघेरे को पकडने के लिए वन क्षेत्र में पिंजरे लगा रखे हैं, लेकिन सफलता अब तक नहीं मिल सकी।

ट्रक उलटने से चालक घायल

राजसमन्द। जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र के देसूरी की नाल में गुरुवार दिन में ट्रक उलटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस के अनुसार सुजानगढ बीदासर चुरू निवासी गिरधारी लाल पुत्र मनीराम सांखला कोटा से ट्रक में राख लेकर पिण्डवाड़ा स्थित बिनानी सीमेंट फैक्ट्री जा रहा था। देसूरी की नाल में ट्रक बेकाबू होकर उलट गया जिससे गिरधारी लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राजसमन्द चिकित्सालय से उपचार के बाद उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

शमशान भूमि पर कर दिया अतिक्रमण लोगों में आक्रोश

राजसमन्द। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर आर.के. चौराहा के समीप एक शमशान भूमि पर व्याप्त अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर नंदवाना समाज के लोगों ने राजमार्ग करीब 20 मिनट तक जाम किया। मौके पर पहुंच प्रशासनिक अधिकारियों ने समाज के लोगों से समझाइश कर जाम खुलवाया और अतिक्रमण के ध्वस्त किया।सूचना के अनुसार नंदवाना समाज में गुरुवार को श्याम लाल नंदवाना की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए समाज के लोग शव लेकर आर.के. तिराहा के समीप शमशानघाट पर पहुंचे। जहां अतिक्रमण की वजह से शमशान के अंदर तक जाने का रास्ता नहीं होने से समाज के प्रतिनिधि गुस्से हो गए और उन्होंने आक्रोश जाहिर करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट मगन लाल योगी, पुलिस उपाधीक्षक मनीष त्रिपाठी, तहसीलदार, नगरपालिका आयुक्त विजयदान चारण, पुलिस निरीक्षक गोवर्द्धन लाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने समाज के प्रतिनिधियों से समझाइश कर रास्ता खुलवाया। इस दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने अवगत करवाया कि शमशान की भूमि पर पूर्व पार्षद ने अतिक्रमण कर केबिन लगा दिए। शमशान के लिए खुले हुए रास्ते पर उसकी शह पर लॉरी खड़ी कर दी जाती है। पूर्व में जब कभी नंदवाना समाज में किसी की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के समय केबिन संचालक केबिन बंद कर वहां से चले जाते जबकि समाज के लोग लॉरी हटा कर शव को लेकर अंदर प्रवेश करते थे। इस सम्बन्ध में पहले भी कई बार नगरपालिका को शिकायत प्रस्तुत की लेकिन पालिका ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।हाथों-हाथ हटाया अतिक्रमण ः प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर नगरपालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक गिरिराज गर्ग ने जेसीबी का प्रबंध कर अतिक्रमण ध्वस्त किया।

Wednesday, December 10, 2008

पदमभूषण विजेता राजा राधा रेड्डी कुम्भलगढ फेस्टीवल में देगी प्रस्तुति

राजस्थान राज्य के राजसमन्द में स्थित कुम्भलगढ दुर्ग परिसर में जिला प्रशासन एवं राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे कुम्भलगढ शास्त्रीय नृत्य महोत्सव को आकर्षक एवं भव्य बनाने के साथ ही पर्यटको की सुविधाओं में बढ़ौतरी कर महोत्सव का सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन किया जाएगा।जिला कलक्टर जैन ने बताया कि इस बार कुम्भलगढ शास्त्रीय नृत्य महोत्सव में जिला मुख्यालय राजसमन्द से 35 सीटर 2 बसों की व्यवस्था की जाए जो मुख्यालय से सांय 5 बजे रवाना होगी जिसमें प्रति पर्यटक 2 सौ रूपये में कुम्भलगढ समारोह के भ्रमण के साथ ही सांय के खाने की व्यवस्था होगी तथा रात्रि को 11 बजे वापस राजसमन्द लाकर पर्यटको को छोडेगी। इसके लिए पहले आओ-पहले पाओं के आधार पर बसों में सीटों का आरक्षण किया जाएगा। इस व्यवस्था को कुम्भलगढ हरिटेज सोसायटी के माध्यम से सम्पादित करने के निर्देश दिए।महोत्सव के तहत सांय 5 से 7 बजे तक पार्किग में आने वाले वाहनों से पार्किग शुल्क एवं 15 दिसम्बर से कुम्भलगढ हरिटेज सोसायटी द्वारा दुर्ग की रोशनी देखने वाले पर्यटको से पार्किग शुल्क लिए जाने के पूर्व के निर्णय की पालना न होने पर नाराजगी जताई।जिला कलक्टर ने बताया कि नृत्य महोत्सव का शुभारंभ 21 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे कुम्भलगढ दुर्ग परिसर में किया जाएगा। जिसके तहत दुर्ग परिसर में विभिन्न स्थलों पर राजस्थान के ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा आकर्षक नृत्यों एवं गीतों की प्रस्तुती दी जाएगी एवं पर्यटको की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी, जिसमें मेहन्दी मांडना, साफा बांधना आदि प्रतियोगिताएंं होगी तथा सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश की प्रसिद्ध प्रीती पटेल द्वारा मणीपुरी नृत्य की प्रस्तुती दी जाएगी।जैन ने बताया कि 22 दिसम्बर को सांय पदमभूषण विजेता राजा राधा रेड्डी द्वारा कुचिपूड़ी तथा 23 दिसम्बर की सांय मोहनन् श्रीदेवी द्वारा मोहिनी अट्टम नृत्य की भव्य प्रस्तुती दी जाएगी।इस अवसर पर सहायक निदेशक पर्यटन उदयपुर सुमिता सरोच एवं पर्यटन अधिकारी विकास पण्डया ने महोत्सव के तहत की जा रही तैयारियों से जिला कलक्टर को अवगत कराया।पेम्पलेट का विमोचन ः जिला कलक्टर नवीन जैन ने 21 से 23 दिसम्बर तक आयोजित किए जा रहे कुम्भलगढ शास्त्रीय नृत्य से संबंधित प्रकाशित किए गए पम्पलेट एवं पोस्टर का विमोचन बुधवार को उनके कक्ष में आयोजित कुम्भलगढ शास्त्रीय नृत्य महोत्सव की बैठक के दौरान किया।

मुम्बई ज्वेलर की दुकान में हुई लूट के मामले में नाथद्वारा से चार गिरफ्तार

मुम्बई जवेरी बाजार स्थित नीलम चेन नामक दुकान में 20 नवंबर को हुई 22 लाख की लूट मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने पांच राजस्थानी युवकों को गिरफ्तार किया है।20 नवंबर को हुई इस लूट में पुलिस के अनुसार दुकान के एक पूर्व कर्मचारी इंदरसिंह देवड़ा व उसके पांच अन्य सहयोगी तेजसिंह राजपूत, सुरेश सिंह राजपुत, चेनाराम पटेल, हरिलाल एवं महेंद्र सिंह शामिल थे। सभी आरोपी 20-25 वर्ष के युवक है। महेंद्र सिंह को छोड बाकी सभी आरोपियों को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सबसे पहले दुकान में चार पांच वर्ष पूर्व काम कर चुके इंदर सिंह पर शक हुआ। शक की बिना पर पुलिस ने पूछताछ शुरु की तो शुरुआत में उसने इस सबंध में कोई जानकारी न होने के बात कही परंतु पुलिस द्वारा कड़ाई बरतने पर उसने सारे राज उगल दिए। देवडा से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने नाथद्वारा जिले में छापा मार कर सभी आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया केवल महेंद्र सिंह फरार होने में सफल रहा। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लूट का मास्टर माइंड तेजसिंह है। उसने इंदर सिंह से दुकान के बारे में हर तरह की जानकारी ली। चूंकि इंदरसिंह दुकान में काफी समय काम कर चुका था इसलिए उसके पास काफी जानकारी थी। इसके बाद तेजसिंह ने राजस्थान से अपने बाकी साथियों को बुलाया और 20 नवंबर की शाम अपने साथियों के साथ 2270 लाख के आभूषण एवं ज्वेलरी ले उड़े। पुलिस ने आरोपियों से 14 लाख का माल बरामद कर लिया है और फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है।

पराक्रमी व्यक्ति परतंत्रता से मुक्त

मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि परावलम्बन परतत्रता है। स्वतत्रता के लिए स्वावलम्बी बनने का प्रयास करना चाहिए। उन्होने कहा पराक्रमी व्यक्ति ही परतत्रता के बन्धन से मुक्त हो सकता है। वे भिक्षु बोधिस्थल में तेरापंथ महिला मंडल की संगोष्ठी का सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा सुविधावाद स्वतत्रता में बाधक है। सुविधावादी दृष्टि व्यक्ति को परावलम्बी बनाती है। आज आधुनिक विज्ञान ने मनुष्य की साधन सुविधा को सम्पन्न बना दिया। मुनि विकास कुमार ने कहा पहला सुख निरोगी काया यह तभी सम्भव है जब श्रम करते रहेंगे। महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती लाड मेहता ने बताया कि गुरूवार 11 दिसम्बर को संगोष्ठी प्रातः दस बजे अनुशासन के दीप जीवन में कैसे जलाएं विषय पर होगी। श्रम के लिए शर्म किस बात की ःहर व्यक्ति सुविधा चाहता है । अपेक्षा हर व्यक्ति में होती है मगर उसके पीछे लक्ष्य क्या है लक्ष्य ये है उससे विदेह सुख मिले। जैन धर्म की तात्विक दृष्टि से विचार करें तो सुविधा का सम्बन्ध है पुण्य से, शुभ कर्म के उदय से जब आदमी को शुभ का उदय होता है तो सुख के साधन मिलते हैं । हमारी सोच में श्रमशीलता होनी चाहिए श्रम के लिए शर्म किस बात की। समस्या का समाधान स्वस्थ रहने के लिए श्रमशीलता में है। सतत् श्रम करने वाला हर दृष्टि से सफल होता है। उक्त विचार मुनि तत्वरूचि तरूण ने भिक्षु बोधि स्थल राजसमन्द में तेरापंथ महिला मंडल की साप्ताहिक संगोष्ठी में व्यक्त किए। मासिक विज्ञप्ति का वाचन सह मंत्री ललिता चपलोत ने किया। कोषाध्यक्ष सीमा धोका ने मासिक पत्रोत्तर की जानकारी दी। उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला सोनी, हेमलता कोठारी ने मंगलाचरण किया। अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष श्रीमती पानी बाई बडोला ने की। आभार अध्यक्ष श्रीमती लाड़ मेहता ने किया।

मानवाधिकार अधिनियम के बावजूद हो रहे है दलित पर अत्याचार

राजसमन्द राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान शाखा की एक बैठक बुधवार को नौचोकी पाल पर संयोजक सोहनलाल भाटी क अध्यक्षता में हुई। बैठक में भाटी ने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व मानवाधिकार दिवस मनाने जा रहा है, लेकिन वर्ष 1993 में अस्तित्व में आए इस एक्ट को भारतवर्ष में पूरी तरह लागू नहीं किया गया है जिससे दलित समुदाय की हालत बदतर होती जा रही है। राजस्थान राज्य में 1998 को इस एक्ट को लागू कर दिया परन्तु आज सबसे ज्यादा अत्याचार दलितें पर हो रहे है। आज तक राज्य मानवाधिकार आयोग ने राजस्थान सरकार से इस विषय पर समीक्षा नहीं की। क्यों क्या दलित समुदाय के कोई मानवाधिकार नहीं होते। दलित आदिवासी घुमन्तु अधिकार अभियान के भगवान प्रकाश वाल्मिकी ने कहा कि आयोग में एक दलित सशक्त की नियुक्ति किया जाना संवैधानिक होना परम आवश्यक है। आदिवासी एकता परिषद के जिलाध्यक्ष रामलाल मीणा ने कहा कि आज मानवाधिकार दिवस पर यह संकल्प है कि हमें शिक्षा के प्रति अत्यधिक ध्यान देकर दलितो को मानवाधिकारों के प्रति सजग करने का प्रयास करेंगे।

मोटर साइकिल सवार घायल

राजसमन्द। जिला मुख्यालय के रामेश्वर महादेव मंदिर के समीप बुधवार दिन में मोटर साइकिल बेकाबू होकर एक दीवार से भिड़ गई जिससे उस पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस के अनुसार कांकरोली निवासी प्रदीप सिंह बुधवार दिन में करीब साढ़े 12 बजे मोटर साइकिल से नाथद्वारा जा रहा था। रामेश्वर महादेव मंदिर के पास मोटर साइकिल बेकाबू होकर एक दीवार से भिड़ गई जिससे प्रदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को आर.के. चिकित्सालय पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के लिए रेफर किया।

चोरी की नीयत से मकान में घुस रहे चोर की हुई धुनाई

राजसमन्द। जिले के देलवाड़ा कस्बे में चोरी की नीयत से मकान में घुस रहे एक व्यक्ति को लोगों ने धर दबोचा और उसकी धुनाई कर पुलिस के हवाले किया।पुलिस के सरडाया निवासी ओंकारनाथ पुत्र नारू लाल गमेती मंगलवार रात को एक मकान में चोरी करने की नीयत से घुस गया। इसी दौरान लोगों को आता देख वह वहां से भागने लगा। ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर उसका पीछा कर धर दबोचा और उसकी धुनाई कर पुलिस के हवाले किया। इधर कामलीघाट क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे मध्यप्रदेश के बजरंगपुरा निवासी संजू पंवार, अजीत पंवार और मुरली उर्फ पारस को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

मार्बल ब्लॉक के नीचे दबने से मजदूर घायल

राजसमंद। समीपवर्ती मोरचना में बुधवार को मार्बल स्लेब के नीचे दबने से दो श्रमिक घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उदयपुर रैफर किया गया। राजनगर पुलिस के अनुसार मोरचना स्थित स्नो वाईट मार्बल पर ट्रक में मार्बल स्लेब चढाते समय ट्रक के नीचे लगाई एंगल के हटने से ट्रक एक ओर झुक गया। इससे मार्बल स्लेब गिरने पर फरारा निवासी श्रमिक करण सिंह पुत्र अभय सिंह और दूधपुरा निवासी श्रमिक जगदीश सिंह घायल हो गया। दोनों घायलों को राजसमंद स्थित आर.के. राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया। उपचार के दौरान हालत गंभीर होने पर करण सिंह की उदयपुर रैफर कर दिया गया।

Tuesday, December 9, 2008

कपास फैक्ट्री में आग से लाखो रुपए का नुकसान

राजसमंद। जिले की सीमा पर भीलवाडा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में पोटला के समीप स्थित एक कपास फैक्ट्री में मंगलवार सायं आग से लाखों की कपास राख हो गई।पुलिस के अनुसार सायं करीब चार बजे केसरिया कॉटन फैक्ट्री में पिकअप वाहन से कपास उतारा जा रहा था। कपास खाली होने के बाद जैसे ही वाहन को स्टार्ट किया , उसमें अचानक हुई स्पार्किग से समीप रखी कपास में आग लग गई।जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर गंगापुर थानाधिकारी रामसिंह चौधरी, उपखंड अधिकारी रामशरण शर्मा तथा तहसीलदार संतोष कुमार गोयल मौके पर पहुंचे। राजसमंद नगर पालिका से एक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। भीलवाडा जिला मुख्यालय से भी दमकल वाहन आए और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि तो नही हुई लेकिन लाखों की कपास खाक हो गई।

पूठोल में बालिका का क्षत विक्षत शव मिला

राजसमंद। समीपवर्ती पुठोल के जंगल में मंगलवार को एक बालिका का क्षत-विक्षत शव मिला। वह सोमवार से घर से लापता थी।राजनगर पुलिस के अनुसार मानसिक रूप से अस्वस्थ रेखा (12) पुत्री नवला गमेती सोमवार को घर से निकली थी।उसके वापस नहीं लौटने पर तलाश की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला। मंगलवार शाम जंगल में उसका क्षत-विक्षत शव मिला । आशंका है कि बालिका पर किसी जंगली जानवर ने हमला किया । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आर.के.राजकीय चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाया है। पोस्टमार्टम बुधवार को होगा।

मुस्लिम सम्प्रदाय ने मनाया ईद का त्यौहार

राजसमंद। जिले में मंगलवार को ईद-उल-जुहा का त्योहार परम्परानुसार मनाया गया। मस्जिदों में हजारों मुसलमानों ने ईद की नमाज अदा कर एक-दूसरे के गले लग बधाई दी।घर लौट कर अल्लाह की राह में कुर्बानी की।मुस्लिम समुदाय के सैकडों लोग सुबह पठानवाडी मस्जिद पहुंचे।जहां से वे पेश इमाम मौलाना फरीद अहमद के साथ 9.05 बजे गारियावास रोड ईदगाह पहुंचे और नमाज अदा की ।कांकरोली में स्लूस रोड स्थित मस्जिद में भी ईद की नमाज हुई। नमाज के बाद देश में अमन और चैन की दुआ मांगी गई। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर लोगों ने अपने परिजनों की कब्रों पर लोबान व अगरबत्ती जला फूल चढाए। मुस्लिम समुदाय के लोग बस स्टैण्ड से सामूहिक रूप से नीलघर मोहल्ला, खाखलदेव चौक, सदर बाजार होते हुए ईदगाह पहंुचे, जहां नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। लावासरदारगढ मनोहर सागर स्थित दरगाह पर मौलाना ने नमाज अदा करवाई। सदर मुश्ताक अहमद ने सभी से मोहब्बत और भाईचारा कायम रखने की अपील की। नगर में बच्चे, युवा व बुजुर्ग नए वस्त्र पहन शहर काजी के साथ जुलूस के रूप में ईदगाह पहुंचे। शहर काजी खलीलुर्रहमान ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कराई। इसके बाद सभी ने आपस में गले मिल एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। छीपों की मस्जिद में मौलाना मोहसीन रजा ने नमाज अदा कराई। इस अवसर पर ईद की बधाई देने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष इन्द्रमल कंसारा, पूर्व पालिका अध्यक्ष दामोदर लाल नराणिया, पार्षद राजेश मेवाडा, हंसराज कंसारा,भाजपा नगर अध्यक्ष अमरसिंह चौहान, पार्षद बबलु खां भी शामिल थे। बाद में मुस्लिम भाइया ने घर पहुंच बकरों की कुर्बानी दी। सुबह नौ बजे मुस्लिम समुदाय के लोग तकिया स्थित इमामबाडे पर एकत्रित हुए, जहां से जुलूस के रूप में चन्द्रभागा नदी तट ईदगाह पहंुचे। जहां मौलाना अब्दुल रजा ने नमाज अदा करवाई। यहां से सभी लोग कब्रिस्तान पहुंचे और अपने महरूमों की कब्र पर फूल व अगरबत्ती पेश कर दुआ मांगी । हजरत पीर शहीद गुलाबशाह बाबा की दरगाह पर भी इत्र, फूल, अगरबत्ती पेश कर अमन चैन के लिए दुआएं मांगी। इस अवसर पर मौलाना जुल्फीकार अली, कमरूद्दीन, हाफीज नबाबुल हसन, फकीर मोहम्मद छीपा, सदर फैय्याज मोहम्मद शेख, महामंत्री हाजी नन्ने खां मंसूरी सहित समुदाय के लोग बडी संख्या में उपस्थित थे।

Monday, December 8, 2008

राजसमन्द से भाजपा जीती मगर उसका जनाधार कम हो गया

विधानसभा चुनाव में राजसमन्द जिले में भाजपा का चार में से तीन सीटें पर कब्जा भले ही हो गया है लेकिन चुनाव विश्लेषकें का मानना है कि पिछले चुनाव के मुकाबले भाजपा का जनाधार तीन सीटें पर काफी कम रहा।चुनाव विश्लेषकें के मुताबिक वर्ष 2003 में राजसमन्द विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंशीलाल खटीक ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बंशीलाल गहलोत को 26 हजार 945 वोटो से पराजित किया जबकि इस बार के चुनाव में भाजपा की किरण माहेश्वरी ने निकटतम प्रत्याशी हरिसिंह राठौड को मात्र पांच हजार 458 वोटें से हराया। पिछले चुनाव के मुकाबले किरण माहेश्वरी को 21 हजार 487 मत कम मिले। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष होने तथा अपने सांसद काल में अधिकांश समय राजसमन्द क्षेत्र के लोगें के मध्य गुजारने से यह माना जा रहा था कि राजनीति मे नए चेहरे कांगेस प्रत्याशी हरिसिंह राठौड को भारी मतें से पराजित करेगी लेकिन चुनाव से एन तीन-चार दिन पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जीत के प्रति ललक और किरण के राजसमन्द इत्तर प्रत्याशी होने से बड़ी जीत के मंसूबे धरे रह गए। भीम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी हरिसिंह रावत ने 2003 के चुनाव में निकटतम प्रतिद्वंद्वी लक्ष्मण सिंह रावत को 19 हजार 161 मतों से पराजित किया। इस चुनाव में भी हरिसिंह और लक्ष्मण सिंह आमने सामने थे लेकिन हरिसिंह की जीत का अंतर मात्र 730 मतों पर आ गया। पिछले चुनाव के मुकाबले हरिसिंह रावत का क्षेत्र में जनाधार 18 हजार 431 मत कम हुआ है।कुम्भलगढ क्षेत्र में सुरेन्द्र सिंह राठौड ने वर्ष 2003 के चुनाव में कांग्रेस के निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के हीरालाल देवपुरा को 25 हजार 700 मतों से पराजित किया। इस चुनाव में सुरेन्द्र सिंह राठौड कांग्रेस प्रत्याशी गणेश सिंह से चार हजार 174 मतें से पराजित हो गए। चुनाव विश्लेषकें के मुताबिक सुरेन्द्र सिंह राठौड का जनाधार 29 हजार 874 मत कम हुआ है। इसी प्रकार नाथद्वारा विधनासभा क्षेत्र में वर्ष 2003 में डॉ सीपी जोशी ने दस हजार पांच सौ मतों से निकटतम प्रत्याशी को हराया। इस बार कांग्रेस के भाजपा प्रत्याशी से मात्र एक वोट से हारे है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की एक वोट से हार, अधिकारियों के छूठे पसीने

नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सी.पी. जोशी के एक मत से पिछड़ने के बाद माहौल गर्मा गया जिससे मतगणना कक्ष के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा। भारत निर्वाचन आयोग से आए चारें आब्जर्वर सहित जिला निर्वाचन अधिकारी भी मतगणना कक्ष में पहुंचे।कांग्रेस की ओर से दोबारा मतगणना की मांग पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से जयपुर बातचीत की और स्वीकृति मिलने के बाद दोबारा मतगणना की गयी।इस दौरान किरण माहेश्वरी एवं भाजपा प्रत्याशी कल्याण सिंह चौहान भी कक्ष में मौजूद रहे। एक मत को लेकर दो घंटे माथा-पच्ची चलती रही। बाद में कल्याण सिंह को विजयी घोषित किया तो भाजपा कार्यकर्ताआंð ने उन्हें कंधों पर उठा लिया। इधर दो घंटे तक अधिकारियों के पसीने छूठते रहे

किसी के चेहरे खिले तो किसे के मुरझाए

राजस्थान विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर सोमवार को मतगणना परिणाम को जानने को लेकर जिला मुख्यालय के श्री बालकृष्ण स्टेडियम में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र से हजारें की संख्या में लोग जमा हुए। मतगणना स्थल पर उद्घोषकों द्वारा विभिन्न प्रत्याशियें को प्राप्त हुए मतें के बारे में की जा रही उद्घोषणा से स्टेडियम में समर्थकें के चेहरे खिल जाते और द्वारकाधीश, चारभुजा नाथ व श्रीनाथ जी की जयघोष करने लगते वहीं अपने प्रत्याशी की बढ़त कम होने से समर्थकों के मुंह लटक जाते।राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र के प्रथम चक्र के परिणामें की उद्घोषणा करीब पौने बजे हुई। उस वक्त भाजपा की किरण माहेश्वरी के कांग्रेस के हरिसिंह हरिसिंह राठौड से 499 वोट पीछे होने से भाजपाईयें के चेहरे लटक गए जबकि कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जयघोष करते नजर आए भाजपाईयें का यही हाल भीम एवं नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के प्रथम चक्र के परिणामें के दौरान रहा, जबकि कांग्रेस के खेमे में काफी उत्साह देखने को मिला।इधर राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र के दूसरे व तीसरे दौर की गणना के परिणाम आने तक भाजपाई नेताआंð के चेहरे लटक गए और कुछ कार्यकर्ता स्टेडियम के बाहर आ गए। वहीं सुबह दस बज चौथे चक्र की उद्घोषणा में किरण को बढ़त मिलने से भाजपाईयें में खुशी की लहर छा गई। यहां से मिली बढ़त के बाद किरण माहेश्वरी की जीत सुनिश्चित होती गई। हालांकि 11वें चक्र में किरण माहेश्वरी को मिलने वाले वोट में कमी आई लेकिन तब तक किरण की जीत का आंकडा बढ़ने से भाजपा खेमे में उत्साह का माहौल रहा वही कांग्रेस कार्यकर्ताआंð के चेहरे मायूस हो गए। करीब साढे 11 बजे किरण की जीत सुनिश्चित होते ही स्टेडियम में द्वारकाधीश की जय, पूंछडी के लोठे की हुक बोल मेरे प्यारे, यो कईü हो ग्यो, फूल अइग्यें सहित किरण माहेश्वरी के समर्थन में नारेबाजी होती रही।करीब 12 बजे तक नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के दसवें दौर के मतगणना परिणाम सामने आए तब भाजपा के कल्याण सिंह के आगे होने, इसी प्रकार कुम्भलगढ व भीम विधानसभा क्षेत्र से क्रमशः सुरेन्द्र सिंह राठौड व हरिसिंह रावत के निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे होने की घोषणा से भाजपा खेमे में खुशी की लहर छा गई। स्टेडियम में मौजूद भाजपा कार्यकर्ता जहां राजसमन्द की चारों सीटें भाजपा के खाते में दर्ज होने के कयास लगाते नजर आए वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में यह उम्मीद थी कि जीत का अंतर कम है और अगले चक्रें में कांग्रेस प्रत्याशी जरूर जीतेगा। इसके करीब आधे घंटे बाद नाथद्वारा क्षेत्र 11, 12 व 13 चक्र के परिणामों की घोषणा हुई लेकिन उसके बाद उद्घोषणा पर मानों प्रतिबंध लग गया। न तो कुम्भलगढ, न भीम और न ही नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के शेष चक्रें के परिणामों की घोषणा हुई। करीब पौन घंटे बद मतगणना स्थान से निकले कुछ कार्यकर्ताआंð ने जब नाथद्वारा से कल्याण सिंह के एक वोट से विजयी होने की खबर लेकर आए लेकिन कांग्रेस तो क्या भाजपा कार्यकर्ताआंð में भी इस बात पर विश्वास नहीं किया। हालांकि कुछ देर बाद मतगणना स्थल के अन्दर बनी सीढियें से भाजपा के अभिकर्ताआंð ने कल्याण सिंह चौहान के जीतने की पुष्टि की तो भाजपाई नारेबाजी करने लगे। वहीं कांग्रेस समर्थकों में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के मात्र एक वोट से हारने को लेकर मायूसी रहीं हालांकि उन्हें उम्मीद थी कि पुनर्मतगणना में आशान्वित परिणाम रहेंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।स्टेडियम में परिणाम जानने के इच्छुक लोगें तक उद्घोषणा से सूचना नहीं पहुंच पाने के कारण बैचेनी बढती रही। आखिरकार करीब पौने तीन बजे भीम विधानसभा क्षेत्र से विजेता प्रत्याशी हरिसिंह रावत, कुम्भलगढ के गणेश सिंह परमार तथा नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से विजेता रहे कल्याण सिंह के मतगणना स्थल से बाहर आते ही स्टेडियम में मौजूद लोगें व कार्यकर्ताआंð ने प्रत्याशियें का माल्यार्पण कर स्वागत किया और जयघोषें का सिलसिला चल पड़ा।
फूल-माला वालें ने डेरा जमाया ः विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा को लेकर फूल माला वालें ने सुबह करीब नौ बजे से बालकृष्ण स्टेडियम में डेरा जमा लिया। दस बजे तक दो तीन फूल माला वाले हाथ ठेले में मालाएं लेकर आ गए और प्रत्याशी की जीत का इंतजार करने लगे। किरण माहेश्वरी की जीत के साथ मालाआंð की बिक्री शुरू हो गई और कल्याणसिंह के विजयी होने की खबर आते ही कई कार्यकर्ताआंð ने माला खरीद कर अपने कंधे पर डल कल्याण सिंह चौहान के बाहर आने का इंतजार करने लगे। हालांकि पौने तीन बजे सभी प्रत्याशियों के बाहर आने तक फूल माला वालें की मालाएं अधिकांशतः बिक चुकी थी। इधर चाय की थडियों एवं गजक, चना, मूंगफली वालें ने भी स्टेडियम में अपना स्थान बनाते हुए सोमवार को अच्छी बिक्री की।
होती रही आतिशबाजी ः चुनाव परिणाम आने के साथ-साथ बालकृष्ण स्टेडियम, कांकरोली सब्जी मंडी तथा स्टेडियम के बाहर, चौपाटी कार्यकर्ता आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार करते रहे।

राजसमन्द ने रखी मेवाड से भाजपा की लाज

विधानसभा आम चुनाव,08 के तहत सोमवार को राजसमन्द जिले के चार निर्वाचन क्षेत्रो की कांकरोली के राजकीय बालकृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई मतगणना में तीन निर्वाचन क्षेत्रो भीम, राजसमन्द एवं नाथद्वारा में भाजपा के उम्मीद्वार विजयी रहे जबकि कुम्भलगढ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की।जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन जैन ने बताया कि भीम विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीद्वार हरिसिंह रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इण्डियन नेशनल कांगेस के लक्ष्मणसिंह रावत को 730 मतो से पराजित किया। हरिसिंह रावत को 38 हजार 262 मत मिले जबकि लक्ष्मणसिंह रावत को 37 हजार 532 मत मिले तथा इसी विधानसभा क्षेत्र से बसपा के जयेन्द्रसिंह को 3 हजार 378, एनसीपी के मीठाराम को 737, सीपीआई के हरिसिंह पिता जालमसिंह को 3 हजार 883, निर्दलीय कैलाश चन्द्र पोखरना को 11 हजार 269, नाथूराम सालवी को एक हजार 63, लाडूसिंह को एक हजार 107, लक्ष्मणसिंह पिता अर्जुनसिंह को 651 तथा हरिसिंह रावत पिता नाथूसिंह निर्दलीय को 3 हजार 329 मत मिले।राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी की उम्मीद्वार किरण माहेश्वरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इण्डियन नेशनल कांगेस के हरिसिंह राठौड को 5 हजार 458 मतो से पराजित किया। किरण माहेश्वरी को 54 हजार 275 मत मिले जबकि हरिसिंह राठौड को को 48 हजार 817 वोट मिले तथा इसी विधानसभा क्षेत्र से बसपा के नोक लाल को 4 हजार 739, सीपीआई के बंशीलाल को एक हजार 998, शिवसेना के छगनलाल जाट को 2 हजार 195, निर्दलीय भंवरलाल को 744 तथा मांगीलाल रावल 2 हजार 423 मत मिले।नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीद्वार कल्याणसिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इण्डियन नेशनल कांगेस के सी0पी0जोशी को मात्र एक मत से पराजित किया। कल्याणसिंह चौहान को 62 हजार 216 मत तथा सी0पी0जोशी को 62 हजार 215 वोट मिले तथा इसी विधानसभा क्षेत्र से, सीपीआई के रमेश चन्द्र को 2 हजार 632, बसपा के ललित तिवारी को 609 तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में देवेन्द्र कुमार को 425, रामचन्द्र को एक हजार 251 तथा लक्ष्मीलाल माली को 2 हजार 659 मत मिले।कुम्भलगढ विधानसभा क्षेत्र के इण्डियन नेशनल कांगेस के गणेशसिंह परमार ने भारतीय जनता पार्टी के सुरेन्द्रसिंह राठौड़ को 4 हजार 174 मतो से पराजित किया। गणेशसिंह परमार को 50 हजार 193 मत मिले जबकि सुरेन्द्रसिंह राठौड़ को 46 हजार 19 मत मिले तथा इसी विधानसभा क्षेत्र से बसपा के चत्रभुज को एक हजार 983, सीपीआई के नारायणलाल जावा को 2 हजार 662 तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में बसन्तीलाल बाबेल को 5 हजार 762 तथा भंवरलाल माली को 2 हजार 799 मत मिले।

कुएं में गिरने से बालक की मृत्यु

जिले के भीम क्षेत्र के लसाड़िया गांव में सोमवार सुबह कुएं में गिरने से एक बालक की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार लसाड़िया निवासी श्रवण सिंह (11) पुत्र केसर सिंह सोमवार सुबह करीब नौ बजे कुएं पर पानी निकालते समय पैर फिसलने से अंदर गिर गया और डूब गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।एक गिरफ्तार : जिले के कुंवारिया थानान्तर्गत रूपाखेड़ा गांव में सट्टे की पर्चियां काट रहे जेके मोड़ कांकरोली निवासी बाबू पुत्र कैलाश गिरी को एएसआई मनोहर सिंह ने गिरफ्तार किया।

Sunday, December 7, 2008

मोटर साइकिल पुल से भिडी दो युवकों की मृत्यु

राजस्थान राज् के राजसमन्द जिले मुख्यालय पर कांकरोली क्षेत्र में रविवार सुबह एक मोटर साइकिल पुल से टकराने से उस पर सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई।
राजनगर थानाधिकारी के अनुसार मरने वालो युवकों में नवरंग चौधरी और पंकज सांधु है। दोनों राजसमन्द के कांकरोली शहर निवासी है मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि दोनो रात को कांकरोली स्थित जडिया हाउस में संगीत कार्यकक्रम देखने के बाद चाय पीने के लिए पीपरडा जा रहे थे। टीवीएस चौराहा के पास मोटर साइकिल बेकाबू होकर पुल से भिड गई जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां दोनों ने दम तोड दिया।

भगवान का तिलक चुराने वाले को दो बरस की कैद

राजस्थान राज्य के राजसमन्द जिले के हिमाचल सूरी नगर चारभुजा स्थित भैरवनाथ के ललाट पर लगा सोने का तिलक चुराने के मामले में आरोपी को अदालत ने शनिवार को दो वर्ष की कैद व जुर्माने की सजा सुनाई है।प्रकरण के अनुसार हिमाचल सूरी नगर के व्यवस्थापक हिम्मतलाल जैन ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 21 मार्च 2008 को मंदिर से भैरवनाथ के ललाट पर लगा सोने का तिलक चोरी हो गया।इस प्रकरण को केस ऑफिसर स्कीम में लेकर थानाघिकारी भैरूसिंह व कांस्टेबल राजेश कुमार ने जांच की। अनुसंधान के आधार पर बाडमेर निवासी केवलचंद जैन को गिरफ्तार किया गया।