Monday, January 27, 2014

देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक संध्या आयोजित



                             -नमन के स्केटिंग नृत्य पर दर्शक झूम उठे
 

राजसमन्द, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाष जांगिड के मुख्य आतिथ्य में देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नन्हें स्केटर नमन त्रिवेदी द्वारा देश भक्ति गीत ‘सुनो गौर से दुनिया वालों...’ पर प्रस्तुत किए गए नृत्य पर दर्शक झूम उठे।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर जांगिड ने कहा कि भारत एक प्रजातांत्रिक देश है। इसकी आजादी के लिए हमारे जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। हमे देश की अखण्डता एवं इसकी संप्रभुता को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय सहित एक दर्जन विभिन्न विद्यालयों के बालक-बालिका विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर तहसीलदार हंसमुख कुमार, उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा उदयपुर जगदीश चन्द खण्डेलवाल, नगरपरिषद आयुक्त जर्नादन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शंकरलाल सनाढ्य, सर्व शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक युगल बिहारी दाधीच, प्राथमिक शिवनारायण शर्मा, विकास अधिकारी सुमन अजमेरा सहित अध्यापक-अध्यापिकाएं, गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी एवं बडी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन दिनेश श्रीमाली ने किया।