Thursday, April 30, 2009

कुएं में गिरे वन्यजीव को बचाने के लिए देर रात चले प्रयास

राजसमन्द। समीपवर्ती पीपलांत्री खुर्द गांव के एक कुएं में गिरे दो वन्यजीवों को बचाने का प्रयास किया लेकिन उदयपुर से शूटर के नहीं आने की वजह से वन विभाग ने वन्यजीवों को बाहर निकालने की टास्क शुक्रवार सुबह से वापस शुरू की जाएगी।
सूचना के अनुसार पीपलांत्री खुर्द गांव के सुलभ काम्पलेक्स के सामने इमली वाला कुंआ में गुरुवार दिन में राहगीरों ने वन्यजीवों की आवाज सुनी जिस पर उन्होंने वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग राजसमन्द के सजन सिंह, तुलसीराम सहित अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे 25 फीट गहरे कुएं में गिरे वन्यजीवों को बचाने का कार्य शुरू किया। शाम को वन विभाग कार्मिक तुलसीराम कुएं के अंदर उतरा लेकिन वन्यजीवों को कब्जे में लेने के प्रयास में एक वन्यजीव ने उसे जख्मी कर दिया। वनकर्मी तुलसीराम के अनुसार कुएं में गिरा वन्य जीव बिजु है जबकि स्थानीय लोगों ने पेंथर के शावक होने का दावा किया है। इधर वन विभाग ने वन्यजीवों को बाहर निकालने के लिए उदयपुर के शूटर सत्यवीर सिंह को भी बुलवाया लेकिन समाचार लिखे जाने तक शूटर के राजसमन्द नहीं पहुंचने से वन्यजीवों को बचाने की टास्क शुक्रवार सुबह तक टाल दी गई है। स्थानीय लोगों का मजमा लगा : कुएं में वन्यजीवों को गिरने और वनविभाग द्वारा निकाले जाने की कार्रवाई के सूचना जैसे-जैसे लोगों को मालूम होती गई पीपलांत्री खुर्द व आसपास के गांवों के लोगों का इमलीवाला कुआं स्थान पर मजमा लगता रहा। स्थानीय लोग वनविभाग कार्मिकों को वन्यजीव बाहर निकालने के लिए उपाय भी बताते रहे। स्थानीय लोगों में इस बात का भी भय था कि कुएं में गिरे वन्यजीव पेंथर के शावक है तो निश्चय ही मादा पेंथर भी आसपास में होगी।

पूर्व मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर ने उडाई अधिकारियों के चेहरे से हवाइयां

राजसमन्द। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे की आमेट प्रस्तावित यात्रा के तहत निर्धारित अवधि में हेलीकॉप्टर के आमेट क्षेत्र में पहुंचने पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के चेहरे पर चिंता की लकीर खींच गई।
हुआ यूं कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कपासन में आम सभा को सम्बोधित करने के उपरांत राजसमन्द संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत के समर्थन में आमेट में आम सभा को सम्बोधित करना था। राजे का हेलीकॉप्टर अपराह्न 4.17 बजे कपासन से उडा और करीब 15 मिनट के अंतराल में हेलीकॉप्टर को आमेट पहुंचना था लेकिन शाम पौने पांच बजे तक हेलीकॉप्टर के नहीं दिखने पर आमेट क्षेत्र में बनाए गए हेलीपेड पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी व भाजपा पदाधिकारी चिंतित हो गए। वहीं जिला मुख्यालय पर श्रीमती राजे का हेलीकॉप्टर लेण्ड नहीं करने तथा उनके बारे में कोई सूचना मिलने पर प्रशासन व पुलिस हतप्रभ हो गए और सेलफोन, फोन व वायरलेस के जरिए श्रीमती राजे की लोकेशन के बारे में निरंतर पूछताछ करते रहे लेकिन शाम सवा पांच बजे तक भी श्रीमती राजे के हेलीकॉप्टर के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया। करीब पौने छह बजे एक इलेक्ट्रोनिक चैनल द्वारा श्रीमती राजे के पाली जिले के जेतारण क्षेत्र के बर में आयोजित आमसभा में पहुंचने का लाइव प्रसारण बताने के उपरांत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की चिंता दूर हुई।

कालेसरिया का खेड़ा में आग से दस ट्रोली चारा जला

राजसमन्द। जिले के गोमती-आमेट मार्ग पर बीकावास ग्राम पंचायत के कालेसरिया का खेड़ा गांव के एक बाडे में आग लगने से करीब दस ट्रोली चारा जल गया।
गोमती चौकी प्रभारी किशन सिंह ने बताया कि शाम करीब चार बजे कालेसरिया का खेड़ा निवासी धन्ना पुत्र रूपा गुर्जर के बाडे में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर ग्रामीण गांव में मौजूद पानी से भरा टेंकर लेकर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच सूचना मिलने पर नगरपालिका राजसमन्द का दमकल भी मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से आग को काबू में किया। आग से धन्नालाल गुर्जर के बाडे में रखा दस ट्रोली चारा जल गया।

रोडवेज-मोटर साइकिल भिड़ंत में पांच घायल

राजसमन्द। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र के गोमती पेट्रोल पम्प के समीप गुरुवार सुबह रोडवेज व मोटर साइकिल भिड़ंत में पांच जने घायल हो गए। पुलिस के अनुसार सुबह करीब 11 बजे हुई दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार देवगढ़ निवासी अभय सिंह पुत्र नवल सिंह, रोडवज बस में सवार धानीन निवासी जीवराज पुत्र प्रताप तेली, चांदी बाई पत्नी जीवराम तेली, थोरिया कुम्भलगढ़ निवासी रामलाल पुत्र हीरालाल दर्जी और सोसर पत्नी राम लाल दर्जी घायल हो गए। घायलों को चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार दिया गया। पुलिस के अनुसार मोटर साइकिल पर सवार अभय सिंह गोमती पेट्रोल पम्प के समीप एक ट्रक के पीछे-पीछे आ रहा था। पेट्रोल पम्प के समीप उसने ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया इसी दौरान सामने से रोडवेज बस आ गई इस पर दोनों वाहन चालकों ने तेज ब्रेक लगाए जिससे मोटर साइकिल फिसल कर रोडवेज बस के नीचे घुस गई वहीं अभय सिंह छिटक कर दूर जा गिरा। पुलिस ने दोनों वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हेलीकॉप्टर लेडिंग के लिए समुचित कदम नहीं उठाने पर भाजपाइयो में रोष

राजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी ने आमेट में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की प्रस्तावित आमसभा के दौरान व्यवधान पैदा किए जाने पर प्रशासन को आडे हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन ने हेलीकॉप्टर लेण्डिंग के लिए समुचित प्रयास नहीं किए जिससे हेलीकॉप्टर लेण्ड नहीं कर पाया और पूर्व मुख्यमंत्री को सीधे बर (जेतारण) जाना पड़ा।
भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह राठौड़ व जिला महामंत्री महेश पालीवाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी को इस सम्बन्ध में पत्र देकर पूर्व मुख्यमंत्री की यात्रा में व्यवधान डालने वाले प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इशारे पर प्रशासनिक अधिकारियों ने जानबुझकर जरूरी संकेतो की व्यवस्था नहीं की। यह प्रशासनिक आचार संहिता का स्पष्टत: उल्लंघन है।

कटारिया आज से राजसमन्द दौरे पर

राजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया शुक्रवार को राजसमन्द जिले में विभिन्न स्थानों का दौरा कर आम सभा को सम्बोधित करेंगे।
भाजपा मीडिया जिला संयोजक मधु प्रकाश लङ्ढा ने बताया कि कटारिया राजसमन्द संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत के समर्थन में नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में सुबह दस बजे देलवाडा, साढे 11 बजे सालोर, डेढ़ बजे झालो की मदार तथा राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र में दोपहर तीन बजे पिपलांत्री, पांच बजे कुंवारिया, साढे छह बजे रेलमगरा और सात बजे गिलूण्ड में आमसभा को सम्बोधित करेंगे। कटारिया शनिवार को राजसमन्द जिले के भीम एवं कुम्भलगढ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक सुबह दस बजे गोमती में बैठक लेंगे। इसी दिन सुबह 12 बजे भीम, दोपहर तीन बजे देवगढ और शाम सात बजे सरदारगढ़ में आम सभाओं को सम्बोधित करेंगे। दौरे में उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह राठौड़, जिला महामंत्री महेश पालीवाल एवं सभी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी, महामंत्री एवं पार्टी पदाधिकारी साथ रहेंगे।

पशु चिकित्सा शिविर में 125 पशुओ का उपचार

राजसमन्द। समीपवर्ती भावा ग्राम पंचायत के प्रतापपुरा गांव में विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन पशु पालन विभाग एवं श्री सत्य सांई सेवा समिति राजसमन्द द्वारा किया गया। शिविर में डॉ. पुरूषोत्तम पत्की, नारायण लाल, कन्हैयालाल एवं मांगीलाल ने सेवाएं। उप निदेशक घनश्याम भाई मुरोडिया ने बताया कि शिविर में पांच सौ दस पशुओं को आंतरिक परजीवियों की दवा पिलाई गई। कुल 125 रोगी पशुओं का इलाज किया गया। पांच सौ बीस पशुओं के लिए पशुपालकों को बाह्य परजीवी की दवा वितरित की गई। करीब साठ पशुओं का गर्भ परीक्षण किया गया। इधर रेलमगरा के बामणियां कला गांव में श्रीराम फर्टीलाइजर्स एवं पशुपालन विभाग की ओर से पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

नरेगा में पानी पिलाने का कार्य रोटेशन प्रणाली आधारित करने की मांग

राजसमन्द। राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान शाखा के प्रतिनिधिमण्डल ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर नरेगा में पानी पिलाने के कार्य में रोटेशन प्रणाली लागू करने की मांग की है। शाखा के जिला संयोजक ने बताया कि नरेगा में पानी पिलाने का कार्य लगभग सभी स्थानों पर सवर्ण और ओबीसी वर्ग के लोगों द्वारा ही किया जा रहा है जो संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। उन्होंने रोटेशन प्रणाली लागू करने की मांग की।

साधु संयम से शोभायमान होता है - मुनि तत्वरुचि

राजसमन्द। मुनि तत्वरुचि ने कहा कि साधु संयम से ही शोभायमान होता है। संयम के अभाव में तो साधुत्व की कल्पना भी संभव नहीं है। संयम का पर्याय होने से साधु पूजनीय और वंदनीय होता है।
शहर के सौ फीट रोड स्थित महाप्रज्ञ विहार में आयोजित धर्मसभा में मुनि ने उक्त विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि साधु में संयम सर्वोपरि होता है जबकि श्रावक संयमासंयमी होता है। संत का उठना, बैठना, चलना, बोलना, खाना, पीना, सोना, देखना संयमपूर्वक होता है। संयमी पुरूष अपनी इंद्रियों तथा मन को सुसमाहित रखते हुए ध्यान और स्वाध्याय में लीन रहते है। इससे पहले मुनि तत्वरुचि अपने सहवर्ती संत भवभूति, मुनि कोमल, मुनि विकास के साथ तुलसी साधना शिखर अणुविभा केन्द्र से विहार कर यहां पहुंचे।

पूर्व गृहमंत्री कटारिया दो मई को राजसमन्द में बैठक लेंगे

राजसमन्द, 30 अप्रेल (प्रासं)। प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया दो मई की शाम आठ बजे कांकरोली चुनाव कार्यालय पर शहर मण्डल की बैठक लेंगे। शहर अध्यक्ष प्रमोद गौड़ ने बताया कि कटारिया शहर मण्डल द्वारा सभी 35 बूथों की चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे एवं पार्टी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे।

नरेंद्र मोदी दो मई को नाथद्वारा में

राजसमन्द। गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रखर वक्ता नरेन्द्र मोदी दो मई को नाथद्वारा में आम सभा को सम्बोधित करेंगे। भाजपा जिला महामंत्री महेश पालीवाल ने बताया कि मोदी अपराह्न करीब तीन बजे नाथद्वारा के रसाला चौक में आएंगे और राजसमन्द संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी रासासिंह के समर्थन में आम सभा को सम्बोधित करेंगे। मोदी की आमसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जुटे हुए है।

Wednesday, April 29, 2009

महिला से अभद्रता करने पर कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज

राजसमन्द। जिले देवगढ़ शहर में सोमवार रात को मकान में घुस एक महिला से अभद्रता करने पर बीएसएनएल में कार्यरत एक कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार देवगढ़ निवासी सुशीला पत्नी लाल ंसिंह ने रिपोर्ट दी कि गत 27 अप्रेल को बीएसएनएल में कार्यरत नाथू सिंह उसके घर पर आया और अश्लील हरकते करने लगा। किसी तरह उसे घर से बाहर निकाला। सुशीला ने बताया नाथू सिंह उसके ससुर के साथ उसके घर पर आता रहता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

टाटा सूमो पलटी

आमेट।बबराना चौराहे के निकट बुधवार सुबह एक टाटा सूमो मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद पलट गई। दुर्घटना में कुल आठ लोग घायल हुए। जिनका उपचार समीप के चिकित्सालय में कराया गया।आमेट थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया कि करीब साढे आठ बजे हुई इस दुर्घटना में सेलागुडा से कोटडा जा रही टाटा सूमो बबराना चौराहे के समीप नाथद्वारा से मोटरसाइकिल पर कुंवाथल जा रहे नाथद्वारा निवासी सूरवीर सोनी (22) व मुकेश सोनी (20) को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दोनों मोटरसाइकिल सवार के साथ-साथ सूमो सवार तोषी रेबारी, शोभा रेबारी, राजेन्द्र धोबी, धर्मेश रेबारी, कैलाश धोबी, सोनाराम रेबारी व लीला रेबारी को भी चोटें आईं।

बाडे में आग से चार गाड़ी चारा जला

राजसमन्द। जिले के जूणदा गांव में बुधवार दिन में एक बाडे में आग लगने से चार गाड़ी चारा और दो गाड़ी खाद जल गई। सूचना के अनुसार बुधवार दिन में करीब साढे दस बजे जूणदा गांव में जगदीश पुत्र सूरजमल सुथार के बाडे में आग लग गई। बाडे से आग की लपटे उठती देख जगदीश सुथार ने पास ही एक स्थानक पर खड़ा टेंकर लाकर आग पर डाला। इधर गांव की कमली बाई, अणछी बाई, रतनी व अन्य महिलाओं ने घर का पीने का पानी भी आग पर डालकर आग को बुझाया। इसी बीच सूचना मिलने पर नगरपालिका राजसमन्द की दमकल मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया।

झुलसी महिला ने दम तोड़ दिया

राजसमन्द। जिले के गिलूण्ड कस्बे में पिछले दिनों चाय बनाते समय झुलसी महिला ने उपचार के दोरान उदयपुर चिकित्सालय में दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार गिलूण्ड कस्बे में गत 27 अप्रेल को दिन में चाय बनाते समय साड़ी के आग पकड़ लेने से संतोष जीनगर झुलस गई जिसे रेलमगरा चिकित्सालय से उदयपुर के लिए रेफर किया गया। उदयपुर में उपचार के दौरान मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
दुर्घटना : जिले के भीम क्षेत्र के धोली मगरी क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल पर सवार नैनपुरिया देवगढ़ निवासी वेण सिंह व उसकी पत्नी घायल हो गई। वेण सिंह को ब्यावर के लिए रेफर किया गया है।

जिला कांग्रेस सेवादल की बैठक आज

राजसमन्द। कांग्रेस सेवादल राजसमन्द की ओर से गुरूवार 30 अप्रेल को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए चौमुखा महादेव मंदिर प्रांगण में एक बैठक आयोजित की जाएगी। जिला कांग्रेस सेवादल के जिला अतिरिक्त मुख्य संगठक हर्ष राजन शिशोदिया ने बताया कि बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी गोपालसिंह शेखावत को भारी मतों से विजयी दिलाने के लिए सेवादल अपनी अहम भूमिका निभाएगा। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा की जाएगी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत तथा जिला मुख्य संगठक हेमन्त दवे उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी, हरिवल्लभ पालीवाल, नपा प्रतिपक्ष नेता चुन्नीलाल पंचोली, वरिष्ठ कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं नगर पार्षद प्रदीप पालीवाल, गुणसागर कर्णावट, सुन्दर पालीवाल, शौकत हुसैन, राकेश पालीवाल, फतेहसिंह राव, शशी खत्री सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

भीषण गर्मी से जीवन अस्त व्यस्त

राजसमन्द। शहर में बुधवार का दिन सबसे गर्म रहा ऐसी भीषण गर्मी अमुमन मई-जून महीने में भी देखने को नहीं मिलती है। गर्मी के कारण बाजार सुने रहे तथा आम जीवन अस्त व्यस्त रहा। गमी का असर कार्यालयाें में भी देखा गया। गमी की वजह से सरकारी कार्यालयाें पर आम दिनाें में जो भीड रहती है वह बुधवार को नहीं के बराबर थी। वहीं शहर के मुखर्जी चौराहा, चौपाटी, जलचक्की जैसे व्यस्ततम स्थानाें पर भी जो लोग सुबह से ही दिखाई देते है वो आज नहीं देखे गए तथा आम लोगों की भी आवाजाही कम ही रही। वहीं दिन में गर्म हवाओं के चलने से लू का प्रकोप रहा। इधर राजसमन्द झील में भी प्रचण्ड गमी के कारण जलस्तर में लगातार कमी आ रही है। इसका असर सीधा पेयजल पर पड रहा है।
गर्मी से बचने के लिए मोटरसाईकल चालक भी अपने मुंह पर कपडा बांध कर वाहन चला रहे थे। शहर के पर्यटन स्थल नौचोकी व सिंचाई विभाग पाल पर भी इस गर्मी के कारण सुबह-शाम लोगाें का तांता लगा रहता है आम दिनाें जहां ये स्थान जनशून्य रहते थे इन दिनाें लोगाें की काफी आवाजाही बढ गई है। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए इन स्थानाें पर रात तक जमे रहते हैं।
प्रचण्ड गर्मी से ठण्डे पेय पदार्थों की भी काफी मांग बढ गई है, गर्मी से निजात पाने के लिए लोग अक्सर ठण्डा, शरबत, यूस, शिकंजी की स्टालाें पर देखे जा सकते हैं। इस गर्मी से भले ही आमजन त्रस्त है लेकिन शीतल पेय पदार्थों की दुकानाें तथा स्टॉल मालिको की चांदी हो गई है। गर्मी के अप्रेल माह में ही ऐसे तेवर देखते हुए लोगाें को आने वाले महीनाें की चिन्ता सताने लगी है।

धैर्य धारण करें : मुनि तत्वरूचि

राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि सफल होने के लिए जीवन में धैर्य धारण करें। क्याेंकि अधीरता असफलता की निशानी है। सफलता धैर्यवान को ही प्राप्त होती है। यह विचार उन्होने बुधवार को अणुव्रत विश्व भारती के प्रांगण में आयोजित विचार संगोष्ठी में व्यक्त किए। उन्होने कहा कि धैर्य व्यक्ति का विशिष्ट गुण है। इससे व्यक्तित्व में निखार आता और विस्तार पाता है। धैर्य के अभाव में व्यक्ति महान उपलब्धियाें से वंचित हो जाता है। इससे पूर्व मुनि तत्वरूचि ने अपने सहवर्ती संतो के साथ किशोरनगर से विहार कर प्रात: नौ बजे साधना शिखर पर स्थित अणुविभा केन्द्र पहुंचे। अण्रविभा केन्द्र के व्यवस्थापक विमल, जगजीवन, एडवोकेट महेश कुमार लोढा, डॉ बालकृष्ण गर्ग, बालोदय के व्यवस्थापक बालमुकुन्द आदि ने संतो का स्वागत किया।

भाजपा प्रत्याशी रावत का भाणा में स्वागत

राजसमन्द। राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रासासिह रावत के समीपवर्ती गांव भाणा पहुंचने पर कार्यकर्ताआें ने आतिशबाजी व ढोल नगाडाें के साथ स्वागत किया। भाजपा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष रामलाल लौहार ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित सभा में सैंकडाें कार्यकर्ताआें एवं ग्रामीणाें ने भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प व्यक्त करते हुए देश में आतंकवाद एवं महंगाई को बढावा देने वाली यूपीए सरकार को उखाड फेंकने का आह्वान किया। भाजपा प्रत्याशी रावत ने देश में महंगाई के मौजूदा हालात पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि स्वयं को गरीबाें की पार्टी की दुहाई देने वाली कांग्रेस के शासन में आम जनता त्रस्त हो रही है। उन्होने देश में मजबूत शासन कायम करने एवं देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए भाजपा को विजयी बनाने का आह्वान किया। सभा को राजसमन्द विधानसभा प्रभारी बंशीलाल खटीक, पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण पूर्बिया एवं श्यामसुन्दर मोरवड ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल कुमावत, उप सरपंच भेरूलाल कुमावत, वार्डपंच देवकिशन, रामचन्द्र, शंकरलाल, भरत पालीवाल सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थि थे।
निर्दलीय प्रत्याशी रावल का दौरा : राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मांगीलाल रावल ने बुधवार को पिपरडा, कानादेव का गुडा, फरारा, नाथद्वारा, बडारडा, गुंजोल, कोठारिया आदि गांवो का दौरा कर मतदाताओं से अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की। मीडिया प्रवक्ता हितेश रावल ने बताया कि दोरे पर रावत के साथ बसंतीलाल सालवी, तेजपाल यादव, रामकरण रावल, कैलाश कुमावत, मंजू देवी, पारस, रूकमणी, कमला देवी सहित अनेक कार्यकर्ता थे।

रोगियाें को रक्त दिलाया

राजसमन्द। आरके राजकीय चिकित्सालय में उपचाररत दो रोगियाें को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा द्वारा रक्त उपलब्ध करवाया गया।
संस्था के मादन सचिव राजकुमार दक ने बताया कि पुनावली निवासी पूर्णाशंकर श्रीमाली के शरीर में रक्त की अत्यधिक अल्पता हो गई। इसी प्रकार वणाई सादडा निवासी श्रीमती करण कुंवर के ऑपरेशन पूर्व चिकित्सकों ने रक्त चढाने की आवश्यकता जताई। परिजनाें द्वारा आवश्यक समूह का रक्त नहीं जुटा पाने पर संस्था द्वारा आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के पैथोलोजी विभागाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र मोगरा के सहयोग से दोनाें रोगियाें को कुल तीन युनिट रक्त उपलब्ध कराया गया।

ध्वजादंड पुनर्स्थापना महोत्सव

राजसमन्द। राजनगर स्थित चारभुजानाथ मंदिर मे ध्वजादंड पुनर्स्थापना महोत्सव शोभायात्रा के साथ सम्पन्न हुआ। मंदिर पुजारी नारायणदास, मिठूदास, मांगीदास, द्वारकारदास, मनोहरदास, केलाशदास ने बताया कि ध्वजादंड शोभायात्रा के रूप में राजनगर बस स्टेण्ड से दाणी चबुतरा, मालीवाडा, भोईवाडा, कलालवाटी होते हुए चारभुजानाथ मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में ऊंट, घोडे भी थे। शोभायात्रा में महिलाएं कलश लिए हुए थी साथ ही चारभुजानाथ की रेवाडी भी निकाली गई तथा रथ के अन्दर मंदिर के मुखिया पुजारी नारायण दास बैठे थे। मंदिर पर ध्वजादंड पहुंचने के उपरान्त आरती व पूजन किया गया। रात्रि आठ बजे से घनश्याम वैष्णव एंड पार्टी ने भजन प्रस्तुत कर श्रोताआें को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस उपरांत प्रात: साढे छह बजे मंदिर में हवन हुआ जिसमें समस्त पुजारी परिवार ने बैठकर आहुतियां दी तथा ध्वजादंड की पूजा अर्चना कर मंदिर के ऊपर चढाया गया। जिसमें प्रहलाद वैष्णव, रमेश वेष्णव, बलवन्त वैष्णव, नटवर वैष्णव, मनोहरदास की महत्वपूर्ण भूमिका रही। दर्शनार्थियाें को प्रसाद वितरण के साथ ही दो दिवसीय ध्वजादंड पुनर्स्थापना महोत्सव का समापन हुआ।

108 ने घायल की जान बचाने में निभाई अहम भूमिका

राजसमन्द। संवेदनहीनता की पराकाष्ठा सोमवार रात को तब देखने को मिली जब अपने ही क्षेत्र के व्यक्ति को घायल पड़ा हुआ देखने के बावजूद उसे लोग पहचान नहीं पाए वहीं घायल व्यक्ति के साथ एम्बूलेंस में जाने के लिए भी कोई तैयार नहीं हुआ लेकिन आपातकालीन सेवा 108 ने संवेदनशीलता दिखाते हुए न केवल अनजान घायल को प्राथमिक उपचार दिया बल्कि की उसकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।
वाकया सोमवार रात करीब 11 बजे का है। जब धोइंदा चौराहा पर स्कूटर चालक सुरेश पुत्र डालचंद दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे पड़ा हुआ था। इसी दौरान यहां से गुजरी बस में सवार यात्री अलवर निवासी सत्यप्रकाश ने आपातकालीन सेवा 108 को फोन कर दुर्घटना की सूचना दी जिस पर 108 के कार्मिक हितेश रेगर व विक्रम सिंह वाहन सहित मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर उस वक्त करीब 50 लोग खडे हुए थे लेकिन उनमें से किसी ने आपातकालीन सेवा को फोन नहीं किया। यही नहीं सुरेश पुत्र डालचंद स्थानीय निवासी होने के बावजूद किसी ने उसे पहचाना नहीं और उसके साथ चिकित्सालय तक चलने के लिए राजी नहीं हुआ। आपातकालीन सेवा कार्मिकों ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद आरके चिकित्सालय पहुंचाया। कार्मिकों ने आमजन से अपील की है कि दुर्घटना एवं आपातकालीन परिस्थितियों में 108 पर फोन करने से किसी व्यक्ति की जान बच सकती है। यह सेवा 24 घंटे और सप्ताह के सात दिन सुचारू रहती है।

ट्रैक्टर मरम्मत के दौरान एक झुलसा

राजसमन्द। समीपवर्ती मोही गांव में सोमवार रात को ट्रैक्टर की मरम्मत के दौरान आग लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। आपातकालीन सेवा 108 ने तत्काल उपचार मुहैया करवा कर उसे राजसमन्द चिकित्सालय पहुंचाया।
आपातकालीन सेवा के ओई सुरेश मेनारिया ने बताया कि रात दस बजे मोही गांव में ट्रैक्टर इंजन का कार्य करते समय माधुलाल पुत्र पन्नालाल भील के कपड़े और बदन डीजल व ऑयल से भीग गए। इसी दौरान मरम्मत कार्य में रोशनी की आवश्यकता होने पर उसने माचिस जलाई जिससे उसके कपड़ों ने आग पकड़ ली और झुलस गया। सूचना मिलने पर आपातकालीन सेवा मौके पर पहुंची और मेडिकल कार्मिक हितेश रेगर और विक्रम सिंह ने माधुलाल को उपचार देकर राजसमन्द चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर के लिए रेफर किया गया। हितेश रेगर ने बताया कि माधुलाल करीब साठ प्रतिशत झुलस गया। आपातकालीन सेवा कार्मिकों ने आमजन से अपील की है कि आग लगने पर आहत व्यक्ति को हवा में भागने नहीं दे अपितु उसे कम्बल की सहायता से जमीन पर लुढकावे और आपातकालीन सेवा को सूचित करे।

फतहपुरा में बाल विवाह रूकवाया

राजसमन्द। समीपवर्ती भाटोली पटवार मण्डल क्षेत्र के फतहपुरा गांव में बाल विवाह की सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने एक परिवार को पाबंद किया।
सूचना के अनुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट मगनलाल योगी को शिकायत मिली की भाटोली पटवार मण्डल के फतहपुरा गांव में श्रीलाल भाट अपनी नाबालिग बेटियों की शादी करवा रहा है। सूचना पर कुंवारिया नायब तहसीलदार मदन लाल जीनगर पटवारी रामचंद्र पालीवाल एवं पुलिस दल श्रीलाल भाट के घर पहुंचा जहां उक्त परिवार भावना और डाली उर्फ डिम्पल की शादी की तैयारियां कर रहा था। प्रशासनिक अमले ने नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम भावना व डाली की उम्र देखी जिसमें डाली के नाबालिग होना पाए जाने पर नायब तहसीलदार ने श्रीलाल भाट व उसके परिवार को बाल विवाह नहीं करवाने पर पाबंद किया।

बंदूक रखने का आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में

राजसमन्द। अवैध रूप से बंदूक रखने के आरोप में दिवेर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार भाटियो की भागल मादा की बस्सी निवासी बालू उर्फ मोती सिंह पुत्र जवान सिंह को अवैध रूप से बंदूक रखने के आरोप में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि गत सितम्बर माह में मादा की बस्सी गांव में बालू सिंह की उक्त बंदूक के फायर से एक बालक की मृत्यु हो गई थी।
गिरफ्तार : राजनगर थाना पुलिस ने चैक अनादरण के मामले में नौगामा निवासी जीवराम पुत्र उदयराम कुमावत को गिरफ्तार किया है।
अनाज चोरी : केलवाड़ा थाने में खेराण निवासी राजू पुत्र दोला चदाणा ने रिपोर्ट दी कि गत 27 अप्रैल को चोरों ने उसके मकान का ताला तोड़ कर अंदर से अनाज चुरा लिया।

कारों की भिड़ंत में एक घायल

राजसमन्द। जिले के भीम क्षेत्र के आंवलसारा घाटे में मंगलवार दिन में कारों की भिड़ंत में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार दोपहर करीब एक बजे हुई कारों की भिड़ंत में मील का खूंटा जस्साखेड़ा निवासी बाबू सिंह पुत्र भूर सिंह घायल हो गया। पुलिस के अनुसार बाबू सिंह मारूति कार से भीम जा रहा था। आंवलसारा घाटे में सामने आ रही टवेरा कार ने मारूति कार को टक्कर मार दी। घायल बाबू सिंह को भीम चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा के लिए रेफर किया गया। पुलिस ने डूंगर सिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।
इधर राजनगर थाना क्षेत्र के मोरचणा गांव में सुबह पौने नौ बजे दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। अमृतसर पंजाब निवासी जसवंत सिंह ने रणजीत सिंह के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज करवाया है।

अत्यधिक शराब सेवन से एक की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के बीडा की भागल मार्ग पर मंगलवार दिन में अत्यधिक शराब सेवन से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार कुम्भलगढ़ दुर्ग से बीडा की भागल जाने वाले मार्ग पर दोपहर तीन बजे एक व्यक्ति को अचेत पड़ा देख राहगीरों ने केलवाड़ा थाने में सूचना दी जिस पर थानाधिकारी चिमन सिंह व पुलिस दल मौके पर पहुंचा और मौके पर पड़े निचली भागल कडिया निवासी लक्ष्मण सिंह (40) पुत्र भीम सिंह चदाणा को केलवाड़ा चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। थानाधिकारी चिमन सिंह ने बताया कि लक्ष्मण सिंह मुम्बई से सोमवार को सलहज की शादी में शरीक होने के लिए गांव आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

अर्चना ब्रांड ने दो नए उत्पाद जारी किए

राजसमन्द। नवभारत इण्डस्ट्रीज लि. ने अर्चना ब्रांड के दो नए उत्पाद जारी किए है। कम्पनी के प्रतिनिधि भूपेन्द्र पालीवाल ने बताया कि फेमीली पैक संस्करण् के अन्तर्गत गोकुल धाम नं. 1 तथा 24 केरेट आकर्षक पाउस पैकिंग में ग्राहकों को किफायती दर पर देने के लिए अर्चना अगरबत्ती जारी की है। कम्पनी के सेल्स एक्जीक्युटिव चतरसिंह कितावत ने बताया कि इन दो नए उत्पादाें के साथ ही अर्चना ब्रांड में अब कुल 110 ब्रांड उपलब्ध है।

गणपति स्थापना के साथ ही भव्य शोभायात्रा

राजसमन्द। अखिल मेवाड हरीवंशीय एवं कीर समाज के संयुक्त तत्वावधान में सोमनाथ भगवान एवं शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह मातृकुण्डिया में शुरू हो गया है। समाज के अध्यक्ष नाथूलाल कीर ने बताया कि मंदिर पर पूजा अर्चना, भूमि पूजन हवन एवं भव्य अनुष्ठान के बाद विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मेंे महिलाएं 2 51 कलश लेकर बैण्ड बाजों के साथ चल रही थी। वहीं अबीर गुलाल का आनन्द लेते हुए भक्तगण भगवान शिव के जयकारे लगो चल रहे थे। शोभायात्रा बनास नदी के तट पर स्थित शमघाट से शुरू होकर गांव के प्रमुख मार्गों से मंदिर प्रांगण पर पहुंची जहां पंच कुण्डिय रूद्र यज्ञ व हवन के समक्ष रखा गया। जहां हेमाद्रि स्नान भी करवाया गया। इस अवसर पर किशनलाल कीर, मोहनलाल नेनपूरिया, रामलाल ओडन, कालूलाल कुवारिया, माधुलाल कोटडी, लक्ष्मीलाल पोटलां, छितरमल, भवानीराम कुण्डिया, देवीलाल, बद्रीलाल, लेहरीलाल, उदयलाल नाकली भी सेवाएं दे रहे हैं।

क्रोध जहर और क्षमा अमृत है : मुनि तत्वरूचि

राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि क्रोध जहर और क्षमा अमृत है। जहर से तो केवल खाने वाला ही मरता है, परन्तु क्रोध ऐसा जहर है जिससे करने वाले को तो नुकसान होता ही है साथ ही दूसरे का अहित भी संभव है। उक्त विचार उन्होने मंगलवार को किशोरनगर में धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि पारस्परिक प्रेम, सौहार्द और शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के लिए क्रोध को विफल करना जरूरी है। क्रोध एक करोत है जिससे सारे सम्बन्ध कट जाते हैं और टूट जाता है। मुनि ने कहा कि जो क्रोध को पी जाता है वह शिव बन जाता है लेकिन जिसे क्रोध पी जाता है वह शव बन जाता है। हमें शिव बनने के लिए क्रोध को पीना और अमृत उगलना है।

नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक

राजसमन्द। नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक मंगलवार को टांक गेस्ट हाउस पर आयोजित की गई। जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायणसिंह भाटी एवं हरिसिंह राठौड की मौजुदगी में आगामी लोक सभा चुनाव में नगरपालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में कमेटियाें का गठन किया गया। नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सनाढय ने बताया कि प्रत्येक वार्ड की कमेटी में उस वार्ड से पार्षद का चुनाव लडने वाले प्रतिनिधि, वार्ड अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष व एक एक वरिष्ठ कांग्रेसी व एक एक महिला को लिया गया है। साथ ही सम्पूर्ण नगरपालिका क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजनाें की एक निगरानी कमेटी बनाई गई है। बैठक में जिलाध्यक्ष भाटी व हरिसिंह रावत ने पालिका क्षेत्र से अधिक से अधिक कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवाने के लिए कार्यकर्ताआें को निर्देश दिए।
बैठक में प्रतिपक्ष नेता चुन्नीलाल पंचोली, पार्षद मांगीलाल टांक, प्रफुल बडोला, दीपचन्द गाडरी, रमेश पहाडिया, ब्रजेश पालीवाल, रवि गर्ग, भूरालाल कुमावत, सम्पतलाल खटीक, शोकत हुसैन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कांग्रेस व काल का जोडा है : रावत

राजसमन्द। राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत ने मंगलवार को राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का श्रीगणेश समीपस्थ ग्राम देवथडी से किया। रावत का विभिन्न गांवो में पहुंचने पर ग्रामवासियाें ने ढोल नगाडो व बैण्ड बाजाें के साथ स्वागत सत्कार किया। प्रत्याशी रावत ने ग्रावासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में न आम आदमी सुखी है और न पशुधन। चूंकि कांग्रेस व काल का जोडा है। एक ओर कांग्रेस पार्टी व उसके नेता नारा लगाते हैं कि कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ जबकि इसके उलट आज सुरसा मुख की तरह बढती महंगाई ने आम आदमी के मुख का निवाला तक छीन लिया है। दैनिक उपयोग में काम आने वाली वस्तुओ की ं आसमान छूती कीमतें कैसे आम आदमी व गरीब का भला कर सकती है। वर्तमान मेंे राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार आचार संहिता का बहाना कर पशुधन के चारे पानी की व्यवस्था करने में नाकाम रही है। वर्तमान में केन्द्र व राय की सरकार आम जन के प्रति संवेदनशील हो गई है। आज भारत वर्ष आतंकवाद के खतरे से ग्रस्त है। आए दिन निर्दोषाें की व सैनिकों को अपनी जान गवानी पड रही है, क्याेंकि कांग्रेस पार्टी सदेव वोट बैंक की राजनीति के चलते तुष्टिकरण का सहारा ले भारत की राष्ट्रीयता को चुनौति दे रहे है। उन्होने कहा कि देश का काला धन विदेशी बैंकाें में जमा है और उस पर कांग्रेस पार्टी की चुप्पी प्रश्न चिन्ह लगाती है। क्याेंकि देश की सारी विषम समस्याआें का निराकरण करने में वर्तमान की केन्द्र सरकार अक्षम है चूंकि इसका नेतृत्व कमजोर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कर रहे हैं। जिनका एकमात्र कार्य एक परिवार विशेष की चाकरी करना भर है। जबकि इसके उलट भाजपा के पास मजबूत नेता आडवाणी है और जिनके मजबूत इरादे, इच्छाशक्ति के दम पर भय मुक्त भारत , आतंकक मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त, बेकारीमुक्त भारत व महंगाई मुक्त भारत बनाने में सक्षम है।
राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र प्रभारी व पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा सरकार के अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को गहलोत सरकार ने आते ही समाप्त कर दिया तथा किसानों से बिजली के मिनिमम चार्जेज वसुलना, अकाल का अकुशल प्रबन्धन, नरेगा श्रमिकाें को समय पर भुगतान नहीं, बढती महंगाई, पेयजल की व्यवस्था व पशुधन के चारे पानी की व्यवस्था न कर पाना गहलोत सारकार के 100 दिवस की उपलब्धि रही है। खटीक ने केन्द्र की अकर्मण्य सरकार को उखाड फैंकने का जनता से आह्वान करते हुए भाजपा के मत एवं समर्थन मांगा। भाजपा जिला महामंत्री महेश पालीवाल, मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल, जिला मंत्री गोपाल कृष्ण पालीवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण पूर्बिया, हरिशंकर पालीवाल, पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल कुमावत, सदस्य गोपाल श्रीमाली, पृथ्वीसिंह तंवर, गणेश पालीवाल, छगन, भैरू गुर्जर, महिला मोर्चा की अमृता कुंवर, जगदीश बागोरा, युवा मोर्चा ग्रामीण के नर्बदाशंकर पालीवाल, मंडल महामंत्री देवीलाल प्रजापत, जगदीश दवे सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
रावत ने सुन्दरचा, बडारडा, पीपरडा, फरारा, धनवल, दोवड, साकरोदा, सांगठ, मुण्डोल, पिपलांत्री, बोरज, पसून्द, बामनटुकडा, देवपुरा, धांयला, खटामला, वणाई, वासनी, बिनोल, मादडी महासतियान, तासोल, भाणा आदि गांवो का तुफानी दौरा किया।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समापन 30 को

राजसमन्द। समीपस्थ गांव मोही में समस्त मेवाड सालवी समाज के तत्वावधान में बाबा रामदेव मंदिर में आयोजित कलश, ध्वजा दण्ड एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समापन 30 अप्रेल को होगा। 24 अप्रेल से प्रारंभ इस प्रतिष्ठा महोत्सव में बुधवार 29 अप्रेल को पीठ पूजन, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा संस्कार, कलश यात्रा, नगर-भ्रमण तथा रात्रि को नारायण एण्ड पार्टी नागौर के द्वारा भजन संध्या आयोजित की जाएगी। गुरूवार 30 अप्रेल को प्रात: मूर्ति पंचामृत स्नान महाभिषेक, प्रात: सवा छह बजे मूर्ति स्थापना ध्वजादण्ड, कलश स्थापना, पूर्णाहूति, महाआरती, देव-विसर्जन, अतिथि सत्कार, ब्राह्मण दक्षिणा, महाप्रसादी वितरण के साथ ही महोत्सव का समापन होगा।

विश्व पशु चिकित्सा शिविर धूमधाम से मनाया

राजसमन्द। श्री सत्य साईं सेवा समिति एवं पशुपालन विभाग राजसमन्द के संयुक्त तत्वावधान में अणुव्रत विश्व भारती के सभागृह में विश्व पशु चिकित्सा दिवस धूमधाम से मनाया गया।
समारोह की अध्यक्षता पशुपालन विभाग राजसमन्द के उपनिदेशक डॉ घनश्याम मुरोडिया ने की जबकि मुख्य अतिथि सत्यसाई समिति राजसमन्द के जिलाध्यक्ष डॉ गोविंदराम शर्मा थे। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी भगवानलाल बंशीवाल ने पॉलीथीन से होने वाली पशुओ में बीमारी से पशु संपदा का नुकसान बताते हुए वन्य जीव के लिए पेयजल व्यवस्था की पहल के लिए वन विभाग के अधिकारियो से, पशुपालन के उपनिदेशक डॉ मुरोडिया से लिखित मे आग्रह किया। इस अवसर पर डॉ कौशिक, डॉ अनिल शर्मा, डॉ रजवानिया, डॉ जगदीश सिंह राजपूत, शांतिलाल ने पशु चिकित्सा पर विचार व्यक्त किए। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ मुरोडिया ने सभी अधिकारियाें, कर्मचारियाें से अपने कार्य के प्रति लापरवाही न बरतने तथा विभाग में किसी भी कार्य को गति दे आगे बढाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में भीम, देवगढ, रेलमगरा, कुंभलगढ, नाथद्वारा, आमेट क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया।

Monday, April 27, 2009

कथित दर्ुव्यवहार पर जिला कलक्टर के खिलाफ अदालत में परिवाद प्रस्तुत करने का निर्णय

राजसमन्द। जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में चार दिन पूर्व अधिवक्ता के साथ जिला कलक्टर द्वारा किए गए कथित दर्ुव्यवहार के मामले में सोमवार को राजसमन्द बार एसोसिएशन की बैठक में कलक्टर के विरूध्द परिवाद पेश करने तथा जिले की समस्त रेवन्यू कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।
राजसमन्द बार एसोसिएशन की सोमवार दिन में आयोजित बैठक में अधिवक्ता सुखलाल बैरवा द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर एसोसिएशन ने विचार करते हुए जिले की समस्त रेवेन्यू कोर्ट का बहिष्कार करने, जिला कलक्टर ओंकार सिंह के विरूध्द अदालत में 156 (3) में परिवाद पेश करने तथा घटनाक्रम को बार काउंसिल ऑफ राजस्थान, चुनाव आयोग, राजस्व मण्डल अजमेर को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया।

बाल विवाह अभिभावकों को नोटिस

देवगढ। नराणा ग्राम पंचायत के रान गांव में आठ नाबालिग बहिनों की मंगलवार को होने वाली शादी रोकने के लिए प्रशासन ने सोमवार को नोटिस जारी किए। विवाह रोकने के लिए निगरानी कमेटी भी गठित की गई है।गांव के एक ही परिवार के नारूलाल प्रजापति की पांच, प्रेमचन्द प्रजापति की दो और प्रकाश प्रजापति की एक नाबालिग लडकी का विवाह मंगलवार को होना था।शिकायत पर प्रशासन व पुलिस अघिकारियों ने रविवार को गांव पहुंच शादी रोकने के लिए समझाया। शादी की संभावना को देखते हुए अभिभावकों को नोटिस जारी किए गए। शादियों को रोकने के लिए निगरानी कमेटी गठित की गई है जिसमें पटवारी, ग्राम सचिव और बीट कांस्टेबल को शामिल किया गया। भैय्यालाल आंजना, दिवेर थानाधिकारी पुलिस मंगलवार को लडकियों के माता-पिता को न्यायालय में पेश कर बाल विवाह नहीं करने के पाबंद कराएगी।

वाहन भिडे, 15 घायल

राजसमंद। नाथद्वारा मार्ग में स्थित बनास पुलिया पर सोमवार को टवेरा व इनोवा वाहनों की आमने- सामने भिडंत में पन्द्रह जने घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दोपहर को नेशनल हाइवे 8 पर बनास पुलिया के निकट कांकरोली की तरफ से आ रही मध्यप्रदेश रजिस्ट्रेशन की टवेरा गाडी नाथद्वारा की तरफ से आ रही गुजरात रजिस्ट्रेशन की इनोवा से टकरा गई। दुर्घटना के कुछ देर के लिए जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को बाहर निकलवा कर अस्पताल पहुंचाया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को एक तरफ कर अवरूद्ध मार्ग खोला। दुर्घटना में गुजरात के कुबेरनगर वाराछा (सूरत) निवासी कांतिभाई (35) पुत्र रया भाई पटेल, सुमिता (20) पत्नी विपुल भाई पटेल, पूजा (35) पुत्री विट्ठलभाई पटेल, मनीषा (35) पत्नी छगनभाई टाकेजा, भार्गव (35) पुत्र छगनभाई टाकेजा, जयश्री (35) जमनभाई पटेल, सुतरिया (24) पुत्री कांतिभाई पटेल व मध्यप्रदेश के खाराबावडी देवास (इन्दौर) निवासी बंशीलाल (55) पुत्र गोपीलाल ब्राrाण, ज्योत्सना (33) पत्नी योगेश शर्मा, हर्षिल (12) पुत्र योगेश शर्मा, यजुसी (5) पुत्र योगेश शर्मा, पुष्पा (52) पत्नी बंशीलाल, नर्बदा (70) पत्नी नर्बदा शर्मा, गौरव (21) पुत्र ओमप्रकाश तिवारी व योगेश (35) पुत्र बाबूलाल शर्मा घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों का नाथद्वारा चिकित्सालय में उपचार करवाया।

बाल विवाह पर एक परिवार पाबंद

राजसमन्द। जिले के खमनोर थाना पुलिस ने सेमा गांव में बाल विवाह करवा रहे एक परिवार को पाबंद किया।
पुलिस के अनुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट नाथद्वारा को सूचना मिलने पर थानाधिकार खमनोर व पुलिस दल सेमा गांव में गोदा बलाई के घर पहुंचा और वहां आयोजित नाबालिग बेटे लोगर की शादी रूकवा कर परिवार को पाबंद किया। लोगर की शादी हरिदास का गुडा झालो की मदार निवासी हेमलता से होनी थी। इस पर पुलिस हेमलता के यहां पहुंची और उसके आयु प्रमाण पत्र देख जिसमें हेमलता बालिग पाई गई।

बरार में दो परिवारों के बीच मारपीट

राजसमन्द। जिले के भीम क्षेत्र बरार गांव में सिलाई के पेसों की लेनदेन की खातिर दो परिवारों में मारपीट होने के बाद दोनों पक्षों ने परस्पर मामले दर्ज करवाए है।
पुलिस के अनुसार भंवर लाल रेगर व चांदमल के बीच कपड़ों की सिलाई के पेसे लेन-देन की बात पर झगड़ा हो गया और बात मारपीट तक जा पहुंची। भंवर लाल व चांदमल ने परस्पर मामले दर्ज करवाए है।
शराब ले जाते गिरफ्तार : राजनगर थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब ले जाते मालीवाडा निवासी फतहलाल पुत्र गुलाब माली को गिरफ्तार कर सात बोतल शराब जब्त की है।
गुमशुदा : केलवाड़ा थाना क्षेत्र के कालिंजर गांव निवासी हीरालाल गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी चंदा बाई गत 14 अप्रेल को घर से पानी लेने को निकली और वापस घर नहीं आई। उसकी सभी जगह तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

ध्वजादंड पुनर्स्थापना महोत्सव

राजसमन्द। चारभुजानाथ बडा मंदिर में दो दिवसीय पुनर्स्थापना महोत्सव मंगलवार 28 अप्रेल से प्रारंभ होगा। चारभुजानाथ बडा मंदिर राजनगर के नारायणदास, मिठूदास, मांगीदास, द्वारकादास, मनोहरदास एवं कैलाशदास ने बताया कि मंगलवार को राजनगर पुराना बस स्टेण्ड से ध्वजादंड शोभायात्रा के रूप में दोपहर चार बजे से चारभुजानाथ बडा मंदिर लाया जाएगा। तत्पश्चात आरती होगी एवं शाम सात बजे से रात्रि 12 बजे तक घनश्याम वैष्णव एण्ड पार्टी बेगूं वाले भजन प्रस्तुत करेंगे। दूसरे दिन 29 अप्रेल को प्रात: साढे छह बजे मंदिर मेंे हवन होगा तथा प्रात: साढे आठ बजे ध्वजादंड की पुनर्स्थापना होगी तथा दर्शनार्थियाें को प्रसद वितरण किया जाएगा। चारभुजानाथ बडा मंदिर का निर्माण राजा राजसिंह के कार्यकाल के दोरान राजसमन्द झील का निर्माण करने वोल सोमवंशी कारीगराें ने कर वैष्णव पुजारी को सौंपा। तब से इस मंदिर की देखरेख सेवा पूजा का कार्य वैष्णव पुजारी परिवर करते आ रहे हैं। इस मंदिर पर ध्वजादंड पुनर्स्थापना का कार्यक्रम समस्त वैष्णव (वैरागी)पुजारी कर रहे हैं।

कामधेनू गौर रक्षा समिति की बैठक

राजसमन्द। कामधेनू गौ रक्षा समिति राजसमन्द की ओर से संचालित मादडी महासतियाें की गौशाला में प्रबन्धकारिणी की प्रथम बैठक हुई। समिति के कोषाध्यक्ष जगदीशचन्द्र लङ्ढा ने गत वर्ष का लेखा व इस वर्ष का बजट प्रस्तुत किया। विशिष्ट दानदाताआें एवं अर्थ सहयोगी सदस्याें का उपरणा भेंट कर सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष डूंगरसिंह कर्णावट ने गौशाला संचालन, निर्माण कार्य की प्रगति व भावी योजनाआें का विवरण प्रस्तुत कर साधारण सभा की बैठक का आयोजन व चुनाव कार्यक्रम भी निर्धारित करवाया। बैठक में उदयपुर के बूजमोहन भटनागर ने गौ पालन का महत्व एवं वषा्र के पानी के समुचित उपयोग के लिए पानी संकलन की योजना का प्रारूप प्रस्तुत किया। गायाें को प्रतिदिन रजका खिलाने की वार्षिक योजना के अन्तर्गत 1200 रुपए प्रतिवर्ष जमा कराने वाले इस वर्ष अब तक 58 सदस्य बनाए गए।

मतदाता जागरूकता अभियान

राजसमन्द। नेहरू युवा केन्द्र की ओर से आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान भागीरथी नवयुवक मंडल उमठी के तत्वावधान में सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। जिला युवा संघ अध्यक्ष अभयसिंह राव ने बताया कि सात मई को संसद के लिए आम चुनाव होने जा रहे हैं। भारत वर्ष दुनिया का सबसे बडा लोक तांत्रिक देश है और विगत 60 वर्षों से इस देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया मजबूत और प्रभावी बनाने के लिए मतदाताआें की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लेकिन इसका एक दूसरा पक्ष ये भी उजागर हुआ है कि लगभग 50 प्रतिशत मतदाता इस प्रक्रिया से उदासीन और तटस्थ होता हा रहा है। जो इस देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए अच्छा नही है। मनोज पोरवाड ने कहा कि आतंक और हिंसा के विरूध्द आयोजित राष्ट्रव्यापी युवा अभियान के दौरान ग्राम स्तर से लेकर राष्ट्रस्तर तक युवा मतदाताआें को मतदान के लिए जागरूक तथा अभिप्रेरित करने का एक अभियान हमें संकल्परत होकर चलाना होगा। कार्यक्रम के अंत में जिला युवा संघ प्रवक्ता किशनालाल गाडरी ने 50 युवाआें को गांव में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओ को प्रेरित करने का संकल्प दिलाया।

तप से शांति का दीप जलना चाहिए: मुनि तत्वरूचि

राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि तप से चेतना की लो प्रावलित होनी चाहिए। शांति का दीप जलना चाहिए। यदि तप द्वारा जीवन मेंे शांति की प्राप्ति नहीं होती है तो तपस्या विचारणी बन जाती है। तपस्या को विचारणीय नहीं अनुकरणीय बनाएं। यह विचार उन्होने सोमवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर किशोरनगर में धर्मसभा मे व्यक्त किए। मुनि ने कहा कि तपस्या एक पवित्र गंगा है, जिसमें नहाने से जीवन निर्मल और पवित्र बन जाता है। मुनि ने प्रेरणा देते हुए कहा कि तपस्या में आडम्बर और प्रदर्शन न हो, क्याेंकि तपस्या आत्मशुध्दि के लिए होती है। नाम, यश, ख्याति, पूजा, प्रतिष्ठा से मुक्त केवल आत्मनिष्ठा से कर्म निर्जरा के लिए तपस्या की जानी चाहिए।
मुनि भवभूति ने कहा कि धर्म ध्यान से जीवन में शांति का अवतरण होना चाहिए। शांति की उपलब्धि न हो तो धम्र करने का कोई अर्थ नहीं है। क्याेंकि धर्म का उद्देश्य शांति की स्थापना है। इस अवसर पर मुनि कोमल ने भगवान ऋषभ की अक्षय तृतीया से संबंधित घटना का उल्लेख किया।

सामूहिक पारणा महोत्सव

राजसमन्द। सम्बोधि उपवन परिसर में ध्यान मुनि शुभकरण एवं मुनि जतन कुमार के सान्निध्य में सोमवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर आयोजित सामूहिक पारणा महोत्सव में पांच तपस्वियाें का अभिनन्दन कर वर्षीतप के पारणो कराए गए। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुनि शुभकरण ने कहा कि अक्षय तृतीया का दिन जैन समुदाय के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है। इस दिन प्रथम तीर्थकर भगवान ऋषभ ने एक वर्ष 40 दिन की लम्बी तपस्या के पश्चात पडपौत्र श्रेयोस कुमार के हाथाें इक्षु रस स्वीकार कर पारणा किया। उसी समय देवाें द्वारा पांच दिव्य द्रव्याें की वर्षा की गई। अहो दान की ध्वनि से आकाश गुंजायमान हो उठा। वह पहला समय था जब लोगो को दान का ज्ञान हुआ। इस फल के प्रथम संत ऋषभ और प्रथम दाता श्रयांस कुमार कहलाए। भगवान ऋषभ की पावन स्मृति के साथ आज भी तपस्वी जन वर्ष भर एकान्तर यानि एक दिन के बाद एक दिन उपवास तप कर वेशाख शुक्ला तृतीया को इक्षु रस से पारणा करते हैं। व्यक्ति की आत्म शक्ति से यह तपस्या सम्भव है, इससे कर्म निज्ररा तो होती ही है, मन परिवर्तित हो निर्मल बनता है। मुनि जतन कुमार ने कहा कि भगवान ऋषभ ने यह लम्बी तपस्या कोई सुलक्ष्य की हो ऐसा नहीं है वह उनके पूर्व अन्तराय कम्र के योग से हो गई। यह हकीकत है कि किसी भी कार्य के पीछे कोई न कोई कारण अवश्य होता है। भगवान ऋषभ की दीर्घ तपस्या के पीछे भी अन्तराय कर्म का बडा कारण रहा है। प्रारंभ में मुनि सिध्दार्थ कुमार, मुनि आनंद कुमार ने मंगलाचरण प्रस्तुत कर शुभारंभ किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि रंगलाल रामलाल सिंघवी, न्यायविद डॉ बसंती लाल बाबेल,सम्बोधि ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष पूर्णचन्द्र बडाला थे। संचालन वरिष्ठ श्रावक सुन्दरलाल लोढा ने किया। इस अवसर पर धर्मेश डांगी, महेश उपाध्याय, महेन्द्र कोठारी कांकरोली, डॉ मदन सोनी, राजकुमार दक, सोहनलाल माण्डोत, भंवर लाल कोठारी, फतेहलाल मेहता, श्यामसुन्दन चोरडिया, शिक्षाविद चतुर कोठारी, पुष्पा वागरेचा, जगजीवन चोरडिया, हरकलाल बडाला, धर्मचन्द खाब्या, सोहनलाल सिंघवी, सुरेश सिंघवी, देवीलाल कोठारी, अशोक डुंगरवाल, विनोद बडाला सहित राजनगर, केलवा, आमेट, देवगढ, कांकरोली, बिनोल, सरदारगढ, खरनोटा, छापली, आदि क्षेत्राें के श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे।
इनका हुआ अभिनन्दन : समारोह में वर्षीतप करने वाले तपस्वी ज्ञानचन्द बाल मुकुन्द गोयल जावद (म.प्र.), दमयन्ती देवी फतहलाल सरणोत आमेट, कमला देवी नानालाल बोहरा आमेट, चंचल देवी देवीलाल मेहता आमेट, कंचन देवी चन्दनमल बडाला कांकरोली का शॉल ओढाकर अभिनन्दन भेंट कर ट्रस्ट मंडल परिवरा की ओर से पूर्णचन्द बडाला, धर्मेश डांगी, महेन्द्र कोठारी, जगजीवन चोरडिया, फतेहलाल मेहता ने सम्मानित किया।
मुमुक्ष मिलन का हुआ सम्बोधि में अभिनन्दन : आगामी छह मई को हिमाचल सूरी नगर चारभुजा में दीक्षित होने वाले मुमुक्ष मिलन कुमार सिंघवी का सोमवार को सम्बोधि उपवन परिसर में ध्यानयोगी मुनि शुभकरण एवं मुनि जतनकुमार के सान्निध्य में अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर मुनि शुभकरण ने कहा कि कम्प्युटर इंजिनियरिंग के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी धर्म एवं अध्यात्म के प्रति बढी रूचि के पश्चात दीक्षा ग्रहण करने का यह निर्णय अद्भुत है। मुमुक्ष की अन्तर्मन की भावना जागृत हुई तब ही ऐसा निर्णय हो सकता है। यह आध्यात्मिक ऊंचाइयाें को छुएं, यही मंगल भावनाएं है।

तप का तेज निराला : मुनि सागरमल

राजसमन्द। मुनि सागरमल, मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में सिरीयारी में 24 सामूहिक वर्षीतप तपस्वीयाें का अनुमोदन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुनि सागरमल ने कहा कि भीतर की ऊर्जा व बाहर की ऊर्जा को मिलाकर जो ऊर्जा उत्पन्न होती है वहीं तप है तप का तेज निराला होता है। तप से आत्मा शुध्दि होती है। जिस प्रकार सोने को तपाने से सोना कंचन बनता है उसी प्रकार तपस्या करने से भी आत्मा का परीशोदन होता है। मुनि सुरेश कुमार ने कहा तपस्या से कर्मों की निर्जरा होती है यश्ह कषाय मुक्ति का अमोध साधन है। महिला मंडल राजसमन्द अध्यक्ष श्रीमती लाड मेहता ने बताया कि कई प्रांत-प्रांत से तपस्वी सिरीयारी पहुंचे। इस अवसर पर 24 वर्षी तपस्याआें का भिक्षु समाधि संस्थान सिरीयारी के उपाध्यक्ष दशरथमल जैन ने स्वागत भाषण, राजेन्द्र पोखरना ने तपस्वी परिचय, मुनि कुशल कुमार, मुनि मणीलाल, मुनि संबोध कुमार, मुनि विनय रूचि ने मंगलाचरण किया। आभार मंत्री किरण राज ने ज्ञापित किया। संस्था सिरीयारी की ओर से तपस्वियाें का मोमेन्टो व साहित्य से सम्मान किया।
साप्ताहिक संगोष्ठी : तेरापंथ महिला मंडल राजसमन्द की साप्ताहिक संगोष्ठी मंगलवार को किशोरनगर में मुनि तत्वरूचि तरूण के सान्निध्य में होगी। उक्त जानकारी अध्यक्षा श्रीमती लाड मेहता ने दी।

शांति के बराबर दूसरी कोई तपस्या नहीं : मुनि संजय

राजसमन्द। अक्षय तृतीया पर तुलसी साधना शिखर पर मेवाड, मारवाड, गुजरात, मुम्बई आदि क्षेत्राें से आए समागत जन को सम्बोधित करते हुए मुनि संजय कुमार ने कहा कि शांति तुल्य तपो नास्ति: उमा स्वामी आचार्य ने कहा शक्ति के समान दूसरी कोई तपस्या नहीं होती है, अनाहार तप के साथ आवेश समन और अनाशक्ति के प्रयोग करना जरूरी है। तपस्या आडम्बर मुक्त एवं सादगी युक्त होनी चाहिए। इस अवसर पर मुनि प्रसन्न कुमार ने कहा कि साधना की ऊंचाइयाें से प्राप्त करने के लिए क्षेत्र का चयन जरूरी है, गृहस्थ भी आहार संयम के प्रयोग से स्वास्थ्य एवं अन्य उपलब्धियां प्राप्त कर सकता है। कार्यक्रम का प्रारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि अणुव्रत महासमिति के अध्यक्ष डॉ महेन्द्र कर्णावट ने कहा कि भगवान ऋषभ ने असि, मसि, कृषि के द्वारा विश्व को ही ठंग से जीवन यापन का संदेश दिया। साधना शिखर के अध्यक्ष भंवरलाल डागलिया ने सभी का स्वागत किया एवं कार्याध्यक्ष भंवर वागरेचा ने साधना शिखर की प्रवृतियाें पर तथा कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ बालकृष्ण गर्ग बालक ने अक्षय तृतीया के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शोभालाल, देवीलाल चण्डालिया, नाथूलाल धाकड ने वर्षी तप के संबंध में परिचय दिया। कार्यक्रम का संयोजन साधना शिखर के जीतमल कच्छारा ने किया।

वरिष्ठ नागरिक संघ की बैठक सम्पन्न

राजसमन्द। आशीर्वाद वरिष्ठ नागरिक संघ राजसमन्द की बैठक गांधी सेवा सदन पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य मोहन पुरोहित ने की। संघ के अध्यक्ष जीतमल कच्छारा ने बताया कि बैठक में राजसमन्द जिले के सृजन से लेकर अब तक हुए विकास कार्यों पर चर्चा की गई तथा जनसमस्याओ को लेकर संघ शीघ ही जिला कलक्टर से मिल जनसमस्याआें के निराकरण पर चर्चा करेगा जिससे नगर का विकास हो तथा जनता को सुविधा मिल सके। बैठक मे सगठन सचिव भगवत शर्मा, नन्दलाल पालीवाल, जमना शंकर शर्मा, नन्दू बापू सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Sunday, April 26, 2009

यात्रा के दौरान महिला के सूटकेस से लाखों रुपए के स्वर्णाभूषण चोरी

राजसमन्द। गंगापुर से गुंजोल तक रोडवेज बस यात्रा के दौरान एक महिला के सूटकेश से लाखों रुपए के स्वर्णाभूषण चोरी हो गए। सूचना मिलने पर राजनगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी करवाते हुए क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
सूचना के अनुसार भुणास निवासी रेखा कुंवर पत्नी प्रहलाद सिंह व उसकी बहन सविता कुंवर रविवार दिन में साढे 12 बजे गंगापुर से भीलवाड़ा-उदयपुर रोडवेज बस में सवार हुई। इस दौरान स्वर्णाभूषण से भरी सूटकेस सीट के पास रखी हुई थी। नाथद्वारा के गुंजोल क्षेत्र में उतरने के बाद जब रेखा ने सूटकेश की तलाशी ली तो उसमें पांच तोला सोने का बाजूबंद, तीन तोला सोने का हार सहित 15 तोला सोना के आभूषण ओर चांदी के आभूषण नहीं मिले। रेखा ने राजनगर थाने में रिपोर्ट दी है। रेखा ने अपनी रिपोर्ट में गंगापुर से कांकरोली तक यात्रा के दौरान बस में सवार एक सफेद रंग के कपड़े पहने व्यक्ति व उसके सहयोगी पर शंका जाहिर की है जो मुखर्जी चौराहा कांकरोली उतरे थे। इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नाकाबंदी करवाई और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी है।

फर्जी नम्बर के जरिए ट्रक बेचने के आरोप में एक गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले से ट्रक चुरा कर उसे फर्जी नम्बरों के जरिए दिल्ली में बेचने के एक मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गत 12 जुलाई 2008 को आमेट थाना क्षेत्र से भंवरलाल नामक व्यक्ति की ट्रक चोरी हो गई थी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश कर चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उन्होंने कबूल किया कि ट्रक चोरी के उपरांत माण्डल निवासी अशोक वैष्णव व निजाम के जरिए दिल्ली में ट्रक बेचते थे। पुलिस ने इन लोगों को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सामने आया कि भंवर लाल की ट्रक को बेचने में माण्डल निवासी सोहन लाल पुत्र रामदयाल भाट का भी हाथ था। सोहन लाल के पास एक ट्रक थी जो उसने वर्ष 2004 में बेच दी। इस बेची हुई ट्रक के नम्बर चोरी से लाई गई ट्रक पर अंकित कर दिल्ली में बेची गई। सोहनलाल ने बेचते समय स्टाम्प पर लिखापढ़ी भी की थी। इस पर एएसआई भंवर सिंह मारवाड़ ने सोहन लाल भाट को माण्डल भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार : राजनगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में सत्यनारायण पुत्र फतहलाल को गिरफ्तार किया है।

युवती की संदिग्ध हालात में मृत्यु

राजसमन्द। जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र के भोपजी की भागल में शनिवार रात को एक युवती की संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार भोपजी की भागल निवासी प्रेमीबाई (20) पत्नी देवा भील को शनिवार रात करीब आठ बजे खून की उल्टियां हुई और उसने दम तोड़ दिया। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के अनुसार प्रेमी बाई नरेगा में कार्यरत थी और गत 23 अप्रेल से काम पर नहीं जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
घायल : जिले के चारभुजा क्षेत्र के गोमती नदी पुल पर रविवार दिन में करीब सवा बारह बजे बस-जीप की टक्कर से जीप में सवार टांकडी की भागल निवासी प्रेम सिंह पुत्र धन सिंह घायल हो गया। उसे आरके चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है।

कनिष्ठ तकनीकी अधिकारी शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले की भीम थाना पुलिस ने अश्लील एसएमएस भेजने के मामले में पुलिस ने नरेगा के दो ककनिष्ठ तकनीकी अधिकारियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार कलकता से देवडूंगरी क्षेत्र में इंटर्नशीप के लिए आई छात्रा को अश्लील एसएमएस करने के आरोपी नरेगा के कनिष्ठ तकनीकी अधिकारी भूपेश व विजयपाल को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। दोनों जमानत पर रिहा हुए है।

कनिष्ठ तकनीकी अधिकारी शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले की भीम थाना पुलिस ने अश्लील एसएमएस भेजने के मामले में पुलिस ने नरेगा के दो ककनिष्ठ तकनीकी अधिकारियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार कलकता से देवडूंगरी क्षेत्र में इंटर्नशीप के लिए आई छात्रा को अश्लील एसएमएस करने के आरोपी नरेगा के कनिष्ठ तकनीकी अधिकारी भूपेश व विजयपाल को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। दोनों जमानत पर रिहा हुए है।

मिनी ट्रक की टक्कर से घायल व्यक्ति ने दम तोड़ा

राजसमन्द। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर जिले के देलवाड़ा थाना क्षेत्र के मजेरा गांव के समीप शनिवार दिन में मिनी ट्रक की टक्कर से घायल एक व्यक्ति ने उपचार के दोरान उदयपुर चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार नांदवेल निवासी हेमराज पुत्र सवा डांगी व उसका काकिया ससुर वरदा डांगी शनिवार दिन में मजेरा से देलवाडा आ रहे थे। मजेरा गांव के समीप पीछे आ रही मिनी ट्रक ने वरदा डांगी को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए उदयपुर चिकित्सालय रेफर किया। रविवार सुबह उपचार के दौरान वरदा की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
जीप क्षतिग्रस्त : शहर के भीलवाड़ा-कांकरोली बाईपास पर रविवार अपराह्न करीब तीन बजे ट्रक की टक्कर से एक जीप क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने धर्मेटा निवासी माधवलाल पुत्र नानालाल पालीवाल की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

भगवान ऋषभ युग प्रणेता थे : मुनि तत्वरूचि

राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि भगवान ऋषभदेव सही मायने में धर्म एवं समाज व्यवस्था के युग प्रणेता थे। इसीलिए वे युग के आदिकर्ता भी कहलाते हैं। उन्होने बताया कि मानव समाज में असि (सुरक्षा) मसि (व्यापार) कृषि की व्यवस्था का सूत्रपात करने वाले भगवान ऋषभ ही थे। इस युग के प्रथम ऋषि (भिक्षु) भी ऋषभ देव थे। वे धर्म के प्रथम संस्थापक और प्रवर्तक भी थे। उक्त विचार उन्होने रविवार को किशोरनगर स्थित चन्दन निवास पर आयोजित भगवान ऋषभ और अक्षय तृतीया कार्यक्रम में व्यक्त किए। भक्ति संध्या : अक्षय तृतीया के उपलक्ष में किशोरनगर स्थित चन्दननिवास पर शनिवार रात्रि को भगवान ऋषभ भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें गीतकाराें पर भावपूर्ण स्वर लहरियाें पर श्रोता झूम उठे। भक्ति संध्या में मुनि तत्वरूचि तरूण, मुनि विकास, मुनि कोमल, स्नेहा लोढा, महेश कुमार लोढा, उर्मिला सोनी, प्रेमदेवी कावडिया ने रोचक भजन प्रस्तुत किए।

संकल्प यात्रा का स्वागत

राजसमन्द। प्रदेश युवा कांग्रेस राजस्थान की ओर से केन्द्र व राय सरकार की 100 दिन की उपलब्धियाें को लेकर जयपुर से निकली संकल्प यात्रा का राजसमन्द जेके मोड पर नगर कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवत सिंह गुर्जर के नेतृत्व में स्वागत किया गया। ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेश सेन, सेवा दल प्रदेश संगठन सचिव फतहसिंह राव, एससी प्रकोष्ठ कांग्रेस जिलाध्यक्ष परसराम पोरवाड, नगर महामंत्री बालुराम लौहार, पथिक सेना जिलाध्यक्ष लेखराज गुर्जर,कुलदीप सिंह, विनय सिंह, अशोक दाधीच, छोटू भाई, नीलेश श्रीमाली, पंकज शुक्ला, जगदीश सालवी, राकेश, लक्ष्मण सिंह, जाहिर खान, नारायणलाल, पेमालाल, हजारी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नवसृजित राजसमन्द लोकसभा सीट

राजसमन्द। परिसिमन के बाद चार जिलो को शामिल कर अस्तित्व में आयी नवसृजित राजसमन्द सामान्य लोकसभा सीट के लिए पहली बार हो रहे चुनाव में कहीं भी चुनावी माहौल नजर नहीं आ रहा है। करीब 400 किमी दूरी तक फैले क्षेत्र में कब कौन कहां जा रहा है पता ही नहीं चल रहा है।
राजसमन्द जिले की चार नाथद्वारा, राजसमन्द, कुंभलगढ एवं भीम विधानसभा क्षेत्र के अलावा नागौर जिले की मेडता व डेगाना, पाली जिले की जैतारण तथा अजमेर जिले की ब्यावर विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर बनी राजसमन्द लोकसभा सीट ने दोनो ही प्रमुख दलाें के राजनीतिक समीकरण गडबडा दिए है। कांग्रेस एवं भाजपा दोनो की प्रमुख दलाें के उम्मीदवार राजसमन्द के लिए नए है। दोनो का राजनीतिक कार्य क्षेत्र जिले से बाहर रहा है इसलिए दोनो ही दलाें के स्थानीय कार्यकर्ताआें एवं नेताआें में उत्साह नहीं है और चुनाव प्रचार की सिर्फ रस्मअदायगी की जा रही है। कांग्रेस प्रत्याशी गोपालसिंह शेखावत अपने गृह जिले नागौर में तो भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत ब्यावर में यादा समय दे रहे है। जिले में कहीं चुनाव काया्रलय खुले नहीं है और ना ही किसी दल का बैनर ही नजर आ रहा है। क्षेत्र में तीन जातियाें रावत, राजपूत एवं जाटाें का दबदबा है। रासासिंह रावत रावताें और शेखावत राजपूताें को एकजूट रखने की मशक्कत करने में लगे हैं। बसपा से नीरूराम जाट के उम्मीदवार होते ही फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया ने भी निर्दलीय चुनाव लडने का मानस ही बदल दिया। बोकाडिया भी अपने समाज के वोट बैंक के भरोसे चुनाव लडना चाहते थे लेकिन बसपा ने जाट को टिकट देकर उनके मंसूबाें पर पानी फेर दिया। इस बार चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे तेरह उम्मीदवाराें में से केवल एक भंवरलाल माली ही राजसमन्द जिले के निवासी है बाकी सब जिले के बाहर से है। गोपालसिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस से, नीरूराम बहुजन समाजवादी पार्टी, रासासिंह रावत भारतीय जनता पार्टी, देवराम इंडियन जस्टिस पार्टी, महेन्द्र सिंह लोक जनशक्ति पार्टी, रमेश सोलंकी अखिल भारतीय कांग्रेस दल (अम्बेडकर) से तथा डॉ गणपत बंसल, गिरधारी सिंह, पृथ्वीसिंह उर्फ पृथ्वीराज सिंह, भंवरलाल माली, मांगीलाल रावल, सुखलाल गुर्जर तथा सूर्य भवानी सिंह छावरा निर्दलीय प्रत्याशियाें के रूप में चुनाव मैदान में है। चुनाव मेवाड में हो रहे हैं और चुनावी रंगत मारवाड में जमी है यही नहीं जिले में भी दोनो ही दलों के प्रत्याशियाें ने जनसम्पर्क किया तो भी स्थानीय से अधिक मारवाड के कार्यकर्ता ही नजर आए। राजनीतिक दलाें के कार्यकर्ताआें के अलावा आम मतदाताआें को तो अभी यह भी पता नहीं है कि चुनाव कौन लड रहा है। कोई बडा चुनावी मुद्दा नहीं होने से चुनाव के परिणाम जातिवादी राजनीति पर ही निर्भर हाेंगे। रावत, जाट एवं राजपूत जाति के निर्णायक वोट होने से जो भी प्रत्याशी अपनी जाति के अलावा अन्य जाति के वोटाें में सेंध मारी करने में सफल रहा उसका बेडा पार है। लोकसभा क्षेत्र में आ रही आठ विधानसभाआें में से छह पर भाजपा का कब्जा है वहीं दो सीधे कुंभलगढ व जैतारण में कांग्रेस के विधायक है। बहरहाल मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच ही है लेकिन बसपा की उपस्थिति को भी नजर अन्दाज नहीं किया जा सकता।

ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर एक मई से

राजसमन्द। जिला क्रिकेट संघ राजसमन्द की ओर से आयोजित ग्रीष्मकाली क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर आगामी एक मई से एक जून तक चलेगा। संघ अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर एक मई को शाम साढे चार बजे से जेके स्टेडियम पर चालू किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के इच्छुक खिलाडी संघ के सचिव गिरीराज सनाढय एवं आयोजन सचिव ललित सनाढय से सम्पर्क कर सकते है।

हर्षोल्लास से मनाई भगवान परशुराम जयंती

राजसमन्द। समस्त ब्राह्मण समुदाय राजसमन्द के तत्वावधान में रविवार को भगवान परशुराम जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम संयोजक जगदीश पालीवाल ने बताया कि समस्त ब्राह्मण समुदाय की ओर से भगवान परशुराम की शोभायात्रा प्रभु द्वारकाधीश मंदिर प्रांगण से प्रात: साढे सात बजे प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में महिलाएं केसरिया चुन्दडी व पीलिया पोशाकाें में मंगल कलश लिए चल रही थी। वहीं शोभायात्रा में ढोल नगाडे बैण्ड बाजे भक्ति गीताें की मधुर स्वर लहरियां बिखेर रहे थे। शोभायात्रा में झांकियाें में शिव-पार्वती-गणेश, श्रीराम, लक्ष्मण,सीता, हनुमान, कृष्ण, सुदामा भजन मंडली सप्त ऋषि झाेंिकयाें के रूप में ऊंट गाडियाें पर बिराजित थे साथ ही भगवान परशुराम महादेव की झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा द्वारकाधीश मंदिर से बडा दरवाजा, नया बाजार, बस स्टेण्ड, मुख्य चौपाटी, जेके मोड होती हुई विट्ठल विलास बाग पहुंच धर्मसभा में परिवर्तित हुई। शोभायात्रा के दौरान मार्ग में जगह जगह शहरवासियाें ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान हजाराें लोग उपस्थित थे। पालीवाल ने बताया कि शोभायात्रा के पश्चात विट्ठल विलास बाग में धर्मसभा का आयोजन किया गया। श्रीनाथजी मंदिर के बडे मुखिया नरहरि ठक्कर, अरूणकान्त सांचिहर, संस्कृत महाविद्यालय नाथद्वारा के प्राचार्य पंडित रामदेव शास्त्री, समाजशास्त्री डॉ रचना तेलंग, सर्व ब्राह्मण महासभा के संभागीय अध्यक्ष भगवानप्रसाद मेनारिया, स्वतंत्रता सेनानी रामचन्द्र बागोरा आदि ने मां शारदा एवं भगवान परशुराम की छवि पर पुष्पमाला एवं दीप प्रावलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आगाज ईश वन्दना से हुआ। धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए श्रीनाथजी मंदिर के बडे मुखिया नरहरि ठक्कर ने कहा कि भगवन परशुराम के आदर्शो पर चलने की आज की महत्ती आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि जिस प्रकार हनुमानजी ने पौरूष रूप धारण कर धर्म की विजय पताका फहराई ठीक उसी प्रकार भगवन परशुराम ने अधर्मियाें का नाश कर धर्मशक्ति को मजबूत किया। संस्कृत महाविद्यालय नाथद्वारा के प्राचार्य पं. रामदेव शास्त्री ने कहा कि भगवन परशुराम ने भगवन विष्णु के विशिष्ट अंग से अवतरित होकर अधर्म का नाश कर, सानों की पीडा को दूर किया। भगवान परशुराम ने चारों युग में अवतार लेकर सभी की पीडा का हरण किया। उन्होने कहा कि जब जब धरती पर अच्याचार बढता है भगवन किसी न किसी रूप में अवतार लेकर अत्याचार को समाप्त करते हैं। प्रभु के आदर्शों पर चलने से ही मनुष्य को अपने अंतिम समय में मोक्ष की प्राप्ति होती है। सभा में अरूणकान्त सांचीहर ने कहा कि मनुष्य को ऐश्वर्य को छोडकर त्याग को अपनाना होगा। स्वतंत्रता सेनानी पं. रामचन्द्र बागोरा ने कहा कि जब जब राष्ट्र में अत्याचार बढे कोई विपदा आई उस समय ब्राह्मणाें के आदर्शो द्वारा उस पर चल कर विजय प्राप्त की गई एवं राष्ट्र को सुव्यवस्थित शासन दिया। सभा में वीर रस के कवि भगवतीनन्दन दाधीच ने भगवान परशुराम के वीर गाथा का उल्लेख करते हुए एक अकेले परशुराम से पूरा ब्रह्माण्ड डरा करता था विषय पर रचना प्रस्तुत कर माहौल को ओजस्वी बना दिया। समाजशास्त्री डा रचना तेलंग एवं भगवान प्रसाद मेनारिया ने वर्तमान की अवधारणा पर अपने विचार व्यक्त किए। धर्मसभा में अतिथियाें को स्वागत सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष ओम पुरोहित ने कुमकुम का तिलक लगा व माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत वन्दे मातरम के गान के साथ हुआ। कार्यक्रम में आभार हरिप्रकाश रणवा एवं संचालन दिनेश श्रीमाली ने किया। परशुराम जयंती महोत्सव कार्यक्रम में पालीवाल समाज, सनाढय समाज, खण्डेलवाल समाज, गुर्जर गौड समाज, गौड समाज, दाधीच समाज, नंदवाना समाज, नागदा ब्राह्मण समाज, पुष्करना ब्राह्मण समाज, खाण्डल विप्र समाज, देराश्री समाज, बडा नागदा समाज, औदिच्य समाज, आचार्य समाज, पूर्बिया ब्राह्मण समाज, श्रीमाली समाज, सांचिहर समाज सहित कांकरोली, किशोरनगर, धोइन्दा, जावद, सुन्दरचा, देवथडी, मुण्डोल, पूठोल, पीपरडा, मोरवड, पिपलांत्री, नान्दोली, भाटोली, भाणा, नोगामा, पीपली आचार्यान, कुंवारिया, तासोल, पसून्द, केलवा, बामनटूकडा, मजा सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्राें के ब्राह्मण समाजाें के हजाराें प्रतिनिधियाें ने भाग लिया।

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

राजसमन्द। आनन्द मार्ग सेवा राजसमन्द के तत्वावधान में रविवार प्रात: 11 बजे से बच्चाें के लिए श्री चौमुखा महादेव परिसर कांकरोली में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डॉ विजयकुमार खिलनानी एवं डॉ पुष्पा खिलनानी ने शाम तक 182 बच्चाें की जांच कर दवाईयां वितरीत की। अधिकतर बच्चे छोटी माता व बोदरी माता की तकलीफ के बाद अब कमजोरी से ग्रसित पाए गए। कई बच्चे फोडे-फुन्सी, साधारण मौसमी बीमारियां एवं कुपोषण से पीडित पाए गए। बच्चाें को उपचार के साथ ही रोग से बचाव की स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी भी कराई गई। उप्रावि सन्तोषी नगर की अध्यापिका श्रीमती सुधा सिंह भाटी ने शिविर स्थल पर भीलबस्ती के बच्चाें का उपचार करने में सहयोग किया। शिविर में आचार्य गोपमयानन्द अवधूत, आचार्या विशिष्टा एवं सुबोध मालवीय तथा मधु ने सहयोग किया। अतिकुपोषित बच्चाें के उपचार की व्यवस्था उनके घर पर ही की जाएगी। स्थानीय शिक्षिकाआें एवं सेवा भावी छात्राें के सहयोग से डॉ विजय खिलनानी अति कुपोषित बच्चाें के घर जाकर पूर्ण स्वास्थ्य लाभ के लिए उपचार जारी रखेंगे।

कांग्रेस के सत्ता संभालते ही भय, भूख और भ्रष्टाचार बढ़ा : रासासिंह

राजसमन्द। राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस जब से सत्ता में आयी है तब से भय, भूख एवं भ्रष्टाचार दिन दुगुना रात चौगुना की रफ्तार से बढा है। प्रत्याशी रावत ने कांग्रेस को आडे हाथाें लेते हुए कहा कि राय की गहलोत सरकार अपशकुनी है क्याेंकि जब से सत्ता में आयी है महंगाई और अकाल की काली छाया पांव पसार रही है। भाजपा मीडिया जिला संयोजक मधुप्रकाश लङ्ढा ने बताया कि रविवार प्रात: नौ बजे से शुरू हुए जनसम्पर्क अभियान में ओडा, चौकडी, सादडी, पिपली अहिरान, फुंकिया, सांसेरा, खटुकडा, बनेडिया आदि गांवो में प्रत्याशी रासासिंह रावत ने दौरा किया। जनसम्पर्क में उपजिला प्रमुख नन्दलाल सिंघवी, रेलमगरा उपप्रधान गोविन्द सोनी, जिला मंत्री बोथमल जाट, मंडल महामंत्री चतरसिंह राजावत, देवीलाल जाट, सरपंच नारायण पटीया आदि कार्यकर्ता साथ थे। दूसरी ओर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संगीता कुंवर चौहान के नेतृत्व में महिलाआें ने कुरज में जनसम्पर्क किया एवं महामंत्री लता मादरेचा, आशा साहू, जसोदा वेष्णव ने राजनगर के वार्ड नं. तीन में दौरा कर जनसम्पर्क किया।

कार्यकर्ता मजबूत इरादों के साथ लक्ष्य हासिल करने में जुटे : राठौड़

राजसमन्द। भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह राठौड ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता भारतीय सेना के उस जांबाज सिपाही की तरह है जो विरोधियाें के नापाक इरादाें को हमेशा धूलधूसरित करता आया है। भाजपा चुनाव कार्यालय पर आयोजित बैठक मे अब तक हुए चुनाव कार्य की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि कार्यकर्ता को भारतीय सेना के मजबूत इरादाें की तरह लक्ष्य लेकर चलना है ताकि कांग्रेस के महंगाई एवं आतंकवाद के भस्मासुर से जनता को बचा सके। राठौड ने अब तक हुए कार्य पर संतोष व्यक्त किया एवं आगे की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की।
मीडिया प्रकोष्ठ जिला संयोजक मधुप्रकाश लङ्ढा ने बताया कि बैठक में भाजपा जिल महामंत्री महेश पालीवाल, राजसमन्द विधानसभा प्रभारी बंशीलाल खटीक, उप जिला प्रमुख नन्दलाल सिंघवी, नगरपालिका अध्यक्ष अशोक रांका, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संगीता कुंवर चौहान, रेलमगरा उपप्रधान गोविन्द सोनी, राजसमन्द नगर मंडल अध्यक्ष प्रमोद गौड, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल, किसान मोर्चा के भानु पालीवाल, महिला मोर्चा जिला महामंत्री लता मादरेचा, पर्यावरण प्रकोष्ठ अध्यक्ष ओम पारीक, रेलमगरा मंडल अध्यक्ष शंकर सुथार, ग्रामीण मंडल मंत्री जवाहर जाट सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Friday, April 24, 2009

जुआ खेलते छह गिरफ्तार, 21 हजार रुपए जब्त

राजसमन्द। शहर के गणेश नगर धोइंदा में राजनगर थाना पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर जुआ खेल रहे छह लोगों को गिरफ्तार कर 21 हजार रुपए बरामद किए।
पुलिस के अनुसार गुरुवार दिन में मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक निरंजन प्रसाद आल्हा व पुलिस दल गणेशनगर स्थित राजेश शर्मा के मकान में दबिश दी और वहां ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे शिवनगर राजसमन्द निवासी नारायण लाल पुत्र किशन लाल पालीवाल से 18 सौ रुपए, माणक चौक राजनगर निवासी युनुस पुत्र रोडे खां पठान से 41 सौ रुपए, कलालवाटी राजनगर निवासी मनोहर लाल पुत्र लक्ष्मीलाल खटीक से छह सौ 20 रुपए, पठानवाडी निवासी जावेद पुत्र मुश्ताक से तीन सौ 81 रुपए, बोरावड निवासी तथा हाल पगारिया कॉम्पलेक्स कांकरोली में रह रहे लाभचंद पुत्र हनुमान जैन से 37 सौ रुपए और माणक चौक राजनगर निवासी सुनील कुमार पुत्र बंशीदास वैष्णव से 25 सौ रुपए तथा सभी के मध्य रखे आठ हजार 80 रुपए जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

टर्बो ट्रक लूट के आरोपी पुलिस रिमाण्ड परU

राजसमन्द। जिले के रेलमगरा क्षेत्र के गिलूण्ड-सूरजपुरा मार्ग पर एक माह पूर्व टर्बो ट्रक लूट के आरोप में गिरफ्तार एक आरोपी को अदालत ने एक दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए है।
थानाधिकारी चांदमल सिंघारिया ने बताया कि बुधवार को गिरफ्तार किए गए कासम खां को गुरुवार दिन में रेलमगरा अदालत में पेश किया गया जहां से उसे एक दिन के लिए रिमाण्ड पर रखने के आदेश हुए है।
बयान नहीं : गिलूण्ड कस्बे में बुधवार दिन में झुलसी श्रीमती संतोष पत्नी चुन्नीलाल जीनगर को अब तक होश नहीं आने से बयान नहीं हो सके। संतोष का उदयपुर चिकित्सालय में उपचार जारी है।

मंदिर से भगवान के आभूषण चोरी

राजसमन्द। जिले के देवगढ़ शहर एवं लसानी स्थित दो मंदिरों से गुरुवार सुबह एक घंटे के अंतराल से चोर भगवान के आभूषण चुरा कर ले गए।
देवगढ़ शहर स्थित कालका माताजी मंदिर में सुबह पांच पुजारी धीरज पुत्र मोहन दास ने दर्शनार्थियों के लिए दरवाजे खोल दिए। करीब साढे पांच बजे पुजारी को ज्ञात हुआ कि चोर मंदिर के अंदर से माताजी का मुकुट, छत्र एवं नथ चुरा कर ले गया। इसी प्रकार लसानी गांव से गुरुवार सुबह साढे छह बजे चोर भगवान रूपनारायण भगवान के मंदिर से दो छत्र, चांदी के कुण्डल, मुरली, ढाल एवं तलवार चुरा कर ले गए। इस सम्बन्ध में दिनेश पुत्र मांगीदास वैष्णव ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।

डम्पर उलटने से चालक की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के केलवा थाना क्षेत्र के आरणा फाटक के समीप गुरुवार दिन में डम्पर उलटने से उसके चालक की मृत्यु हो गई।
थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि शाम पांच बजे हुए हादसे में डम्पर चालक सापोल निवासी मोहन लाल (25) पुत्र खेमा भील की गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राहगीरों ने आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मोहन लाल डम्पर से आरणा फाटक के समीप मलबा खाली करने आया था। संतुलन बिगड़ने से डम्पर उलट गया। सापोल निवासी शंकर लाल गुर्जर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

जीप की टक्कर से युवक घायल

राजसमन्द। जिले के केलवाडा क्षेत्र के पावटिया गांव के समीप बुधवार दिन में जीप की टक्कर से एक युवक घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार गवार निवासी नोजा सिंह पुत्र पीथा सिंह बुधवार दिन में गांव से मोटर साइकिल सवार होकर केलवाडा जा रहा था। पावटिया गांव के समीप एक जीप ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे केलवाड़ा चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के लिए रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

भाजपा प्रत्याशी रावत के समर्थन में जनसम्पर्क व सभा

राजसमन्द। भाजपा के पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक ने कहा कि गांवाें के हालात भयावह है, अकाल जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। जनता पानी के लिए त्राही-त्राही कर रही है लेकिन कांग्रेस सरकार को जनता की कोई चिन्ता नहीं है। भाजपा मीडिया जिला संयोजक मधु प्रकाश लङ्ढा ने बताया कि पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक ने गुरूवार प्रात: आठ बजे से राजसमन्द तहसील के पूठोल, पिपलांत्री, भूडान, बाघोटा, सांगठ, मोरवड, धर्मेटा, आरणा आदि गांवो का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत के समर्थन में जनसम्पर्क कर सभाआें को सम्बोधित किया। उनके साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिभाई पालीवाल, सरपंच श्यामसुन्दर मोरवड, इकाई अध्यक्ष धाराशंकर पालीवाल, सांगठ इकाई अध्यक्ष नाथूसिंह, भंवरसिंह आत्मा सहित कई कार्यकर्ता साथ थे।
भाजपा महिला मोर्चा : राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत के समर्थन में शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष संगीता कुंवर चौहान के नेतृत्व में प्रात: 11 बजे महिला मोर्चा द्वारा आमेट नगर में घर-घर जाकर मतदाताआें से सम्पर्क किया जाएगा। दौरे पर आमेट महिला मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष गीता सोनी एवं भाजपा नगर मंडल महामंत्री अरूण मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता साथ होंगे।

भाविप का शपथ ग्रहण समारोह आज

राजसमन्द। भारत विकास परिषद राजसमन्द शाखा की नवीन कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह शुक्रवार 24 अप्रेल को अणुव्रत विश्व भारती में शाम साढे सात बजे आयोजित किया जाएगा। भाविप सहसचिव एडवोकेट कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राजसमन्द जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनवारीलाल शर्मा हाेंगे तथा अध्यक्षता परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष शांतिलाल पानगडिया करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजसमन्द के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्रशेखर शर्मा हाेंगे, विशिष्ट अतिथि के रूप में परिषद के प्रान्तीय महासचिव कमलकिशोर व्यास तथा शपथ निष्पादनकर्ता के रूप में परिषद के राष्ट्रीय संयोजक राजेन्द्र कुमार कोठारी नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाएंगे। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष पुष्पा कर्णावट, सचिव डॉ सुमन बडोला, कोषाध्यक्ष शोभना कांकरिया, उपाध्यक्ष अरविन्द चतर व गीता काबरा, सहसचिव कुशलेन्द्र दाधीच व मनीषा कच्छारा तथा सभी प्रकल्प प्रभारियाें को शपथ दिलायी जाएगी।

क्रोध शूल और क्षमा फूल है : मुनि तत्वरूचि

राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि क्रोध शूल और क्षमा फूल है। अत: जीवन में शूलो को नहीं फूलाें को चुने। जीवन की बगिया क्षमा के जल से सरसब्ज होगी। क्रोध की आग से तो यह शांति का बाग जलकर राख हो जाएगा। उक्त विचार उन्होने गुरूवार को किशोरनगर स्थित चन्दन निवास पर आयोजित धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा क्रोध नशा है। जिसके सेवन से आदमी बेभान होकर आपे से बाहर हो जाता है। क्रोधी व्यक्ति को करणीय-अकरणीय, उचित-अनुचित का भान नहीं रहता। क्रोध करने से स्वयं का नुकसान तो होता ही है इससे दूसराें का अहित भी हो सकता है। प्रवचन के प्रारंभ में मुनि विकास ने गीत का संगान किया। मुनि भवभूति और मुनि कोमल ने संयम धर्म की प्रेरणा दी। इस अवसर पर भंवरलाल कोठारी, गणेशलाल बडला, महेश कुमार लोढा, जगजीवन लाल चोरडिया, गणेशलाल कच्छारा, कमलेश बोहरा, गौतम छाजेड, हिम्मत कोठारी, श्रीमती शांता कोठारी, उर्मिला सोनी, सुशीला बडाला आदि अनेक श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।
जगजीवन लाल चोरडिया ने बताया कि जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर भगवान ऋषभ का अक्षय तृतीया से संबंधित विशेष संदेश मुनि तत्वरूचि तरूण रविवार 26 अप्रेल को किशोरनगर स्थित चन्दन निवास पर देंगे। इस अवसर पर मुनि भवभूति, मुनि कोमल व मुनि विकास भी विचार रखेंगे।

भाजपा युवा मोर्चा कुंभलगढ इकाई की बैठक

राजसमन्द। भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील जोशी ने कहा कि देश पर सुशासन तथा देश से आतंक का सफाया करने के लिए सभी युवा एवं नव मतदाताआें को भाजपा के पक्ष में मतदान करना चाहिए। जोशी गुरूवार को कुंभलगढ युवा मोर्चा की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा पिछले छह दशक से इस देश पर राज करने वाली पार्टी हर बार गरीबी हटाओ, भूखमरी हटाओ जैसे सस्ते नाराें के सहारे सत्ता में आकर आमजन को गुमराह करती रही है, इसलिए युवाआें को सत्ता परिवर्तन के लिए आगे आकर भाजपा के पक्ष में मतदान करना होगा तभी तन्त्र एवं व्यवस्था में बदलाव सम्भव होगा। बैठक में मंडल क्षेत्र से आए सभी पदाधिकारियाें एवं कार्यकर्ताआें को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जिम्मेदारी के साथ बूथ एवं इकाई स्तर पर आमजन में केन्द्र की गलत नीतियाें के बारे में जानकारी पर जोर दिया गया। बैठक को युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गोपाल गुर्जर, राजसमन्द ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नर्बदा शंकर पालीवाल, भाजपा मंडल महामंत्री बब्बरसिंह ने भी सम्बोधित किया। बैठक में राहुल सोनी, रितेश शर्मा, मदनलाल, किशोरसिंह, धर्मेन्द्र वैष्णव, नरेश सहित अनेक युवा मोर्चा पदाधिकारी उपस्थित थे।

प्रेक्षाध्यान साधना शिविर 25 से

राजसमन्द। तुलसी साधना शिखर समिति के तत्वावधान में 25 से 27 अप्रेल तक मुनि संजय कुमार एवं मुनि प्रसन्न कुमार के सान्निध्य में तुलसी साधना शिखर पर प्रेक्षाध्यान साधना शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमेंें सभी जाति वर्ग के बुध्दिजीवी भाग लेंगे। प्रबन्ध सचिव जीतमल कच्छारा ने बताया कि शिविर में शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक स्वास्थ्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक जीवन जीने की कला सिखाई जाएगी। उन्होने बताया कि 27 अप्रेल प्रात: नौ बजे अक्षय तृतीया व तप अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारत के अनेक क्षेत्रों के लोग भाग लेंगे।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर की गई टिप्पणी की निन्दा

राजसमन्द। लोकसभा आम चुनाव के तहत नाथद्वारा विधायक कल्याणसिंह चौहान द्वारा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी पर की गई टिप्पणी की जिला कांग्र्रेस ने निन्दा की है। चुनाव जिला कांग्रेस ने नाथद्वारा विधायक कल्याण सिंह चौहान द्वारा प्रदेशाध्यक्ष को रणछोडदास की संज्ञा देने का विरोध करते हुए कहा कि वास्तविकता तो यह है कि राजसमन्द छोड कर अजमेर गई राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी एवं अजमेर छोड कर राजसमन्द आए रासासिंह रावत ही रणछोड दास है, जो अपने क्षेत्र में जाने की स्थिति में नहीं है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण सिंह भाटी, वरिष्ठ नेता हरिसिंह राठौड, रघुवीरसिंह राठौड, गोविन्द सनाढय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, अतुल पालीवाल, अशोक पालीवाल, नारायण लाल गुर्जर, गणपत खटीक, प्रहलाद तिवारी आदि कांग्रेस पदाधिकारियों ने नाथद्वारा विधायक के कथन की कडी निन्दा की है।

विभिन्न समस्या को लेकर परियोजना समन्वयक को ज्ञापन

राजसमन्द। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उप शाखा राजसमन्द के प्रतिनिधि मंडल ने जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राजसमन्द को शिक्षकाें की स्कूल संबंधी विभिन्न समस्याआें को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें विद्यालय में होने वाले निर्माण कार्यों की राशि समय पर स्थानान्तरित हो, ग्रीष्मावकाश में शिक्षक प्रशिक्षणाें के समय का चयन, विद्यालय को जारी विभिन्न मदाें की राशि उपयोगिता प्रमाण पत्राें से संबंधित विद्यालय को उपलब्ध कराने सहित छह सूत्री मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में उपशाखा सभाध्यक्ष महेन्द्र तिवाडी, अध्यक्ष केसूलाल पालीवाल, मंत्री वाहिदनूर खां, जिला संयुक्त मंत्री हरिश चरनाल, पवन कुमार रेगर, धर्मराज मीणा, प्रेम प्रकाश सोलंकी, जगदीश महात्मा, रणजीत कुमावत, हीरालाल कुमावत, श्रीमती पदमा शर्मा, श्रीमती चन्द्रा व्यास आदि शामिल थे।

Wednesday, April 22, 2009

टर्बो ट्रक लूट मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले के रेलमगरा क्षेत्र के गिलूण्ड के समीप करीब एक माह पूर्व टर्बो ट्रक लूट के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से फरार टीला नूह (हरियाणा) निवासी कासम उर्फ लट्टू पुत्र चामर खां उर्फ गुडिया को थानाधिकारी चांदमल सिंघारिया, हैड कांस्टेबल राम सिंह, कालूराम, मनोज कुमार ने गिरफ्तार किया। सिंघारिया ने बताया कि गत 25 मार्च को राजसमन्द से मध्यप्रदेश जा रहा मार्बल से लदा टर्बो ट्रक को गिलूण्ड-सूरतपुरा गांव के मध्य स्कार्पिओ में सवार छह लोगों ने रूकवाया और ट्रक चालक व ट्रक मालिक के बेटे के साथ मारपीट कर उनसे मोबाइल, नकदी छिन लिए और भोपालसागर में एक स्थान पर चालक व ट्रक मालिक के बेटे को एक जगह बांध कर टर्बो ट्रक लूट कर ले गए। जानकारी मिलने पर माण्डल (भीलवाडा) थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान स्कार्पिओ में सवार छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि कासम मौके से फरार हो गया था।

पूजा भट्ट आज देवीगढ़ में

राजसमन्द। बॉलीबुड हीरोइन एवं फिल्म निर्माता-निर्देशक पूजा भट्ट गुरुवार सुबह जिले के देलवाड़ा कस्बे में स्थित होटल देवीगढ़ आएगी। भट्ट अपनी फिल्म कजरारे की शूटिंग के सिलसिले में आ रही है। सूत्रों ने बताया कि पूजा भट्ट मुम्बई से फ्लाइट द्वारा सुबह करीब 7.40 बजे उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर उतरेगी और यहां से कार द्वारा देवीगढ़ आएगी। सूत्रों ने बताया कि कजरारे की शेष यूनिट गुरुवार शाम तक उदयपुर पहुंचेगी।
ज्ञात रहे कि कजरारे की शूटिंग के सिलसिले में पूजा भट्ट गत वर्ष सितम्बर माह में होटल देवीगढ़ आई और दृश्य फिल्माएं। तदोपरांत फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हिमेश रेशमिया की तबीयत बिगड़ने से शूटिंग बीच में रोकनी पड़ी थी। अब शेष दृश्यों का फिल्मांकन किया जाएगा।

संदिग्ध हालात में युवती झुलसी

राजसमन्द। जिले के गिलूण्ड कस्बे में बुधवार दिन में एक युवती संदिग्ध अवस्था में झुलस गई जिसे उदयपुर के लिए रेफर किया गया है।
थानाधिकारी चांदमल सिंघारिया ने बताया कि गिलूण्ड निवासी संतोष (20) पत्नी चुन्नीलाल जीनगर बुधवार दिन में अपने मकान में करीब दो बजे झुलसी अवस्था में मिली जिसे परिजनों ने रेलमगरा चिकित्सालय पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद संतोष को उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। अचेतावस्था में होने से उसके बयान नहीं लिए जा सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
आर्म्स एक्ट का मामला : जिले के दिवेर थाना पुलिस ने भाटियो की भागल निवासी बालू सिंह पुत्र जवाहर सिंह के खिलाफ अवैध बंदूक परिवहन करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

टेंट की दुकान में आग से पांच लाख का सामान जला

राजसमन्द। जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र के दरीबा गांव में मंगलवार रात को एक टेंट की दुकान में आग लगने से वहां रखा लाखों रुपए का सामान जल गया।
पुलिस के अनुसार दरीबा निवासी सुरेश पुत्र गणेश सुथार की टेंट की दुकान में मंगलवार रात करीब दस बजे अचानक आग लग गई जिससे वहां रखा सामान जल गया। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग एवं पुलिस दल मौके पर पहुंचा और आग को बुझाई लेकिन तब तक अधिकांश सामान जल गया। सुरेश सुथार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में आगजनी से करीब पांच लाख रुपए का नुकसान होने का उल्लेख किया है।
जाति से अपमानित : जिले के भीम क्षेत्र के टिबाणा गांव में एक दलित वर्ग के व्यक्ति को अपशब्द कहने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस केअनुसार टिबाणा निवासी मिट्ठूराम पुत्र आशुराम नगारची ने रिपोर्ट दी कि गत दिनों गांव का रतन सिंह पुत्र गेन सिंह रावत उसकी कब्जे शुदा जमीन पर अनाधिकार प्रवेश कर उसे जातिगत अपशब्द कहते हुए अपमानित किया।

गौवंश परिवहन के आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में

राजसमन्द। अवैध रूप से गौवंश परिवहन करने के मामले में गिरफ्तार दस आरोपियों को अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए है।
थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह पांच ट्रकों में अवैध रूप से 84 गौवंश ले जा रहे चांद टेकरी मोड़ासा गुजरात निवासी जाहिर गफूर पुत्र गफूर मुल्तानी, अफजल पुत्र हाशम मुल्तानी, जहिर पुत्र पीरू मुसलमान, मुस्तफा पुत्र रमजानी, सिकंदर पुत्र मानसा मुसलमान, ईबण कपूरथला पंजाब निवासी जसविंदर सिंह पुत्र कृपाल सिंह, खुमाणु पंजाब निवासी मंदीप सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह, अनिल पुत्र चरणजीत सिंह, भलेर कोटला पंजाब निवासी मंदीप कुमार पुत्र देवाराम और चकपादेडा पंजाब निवासी हरेन्द्र सिंह पुत्र निर्मल सिंह को गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपियों को बुधवार दिन में अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है।

भाजपा जिला कार्यकारिणी का विस्तार

राजसमन्द। भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह राठौड ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कहा कि कार्यकर्ता एवं सभी पदाधिकारी अपनी पूरी उर्जा के साथ चुनाव प्रचार में जुट जाएं। उन्होने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत जेसे जुझारू और ईमानदार व्यक्ति को विजयी बनाना क्षेत्र के सुखद भविष्य के लिए नितांत आवश्यक है। जिलाध्यक्ष राठोड ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसमें जिला उपाध्यक्ष पद पर सियाणा निवासी भैरूलाल गुर्जर एवं प्रदेश भाजपा की सहमति के पश्चात सरदागढ निवासी कन्हैयालाल वैष्णव (वैरागी) को आमेट ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पद पर मनोनित किया है। साथ ही दोनो को तुरन्त प्रभाव से अपने अपने क्षेत्र में चुनाव कार्य में जुटने का निर्देश दिया।

एक वोट की हार के बाद सीपी जोशी बने रणछोड़ : कल्याण सिंह चौहान

राजसमन्द। भाजपा के नाथद्वारा विधायक कल्याण सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो हार-जीत के प्रभाव से परे हट कर जनता की सेवा करने के लिए नैतिक मूलयें की कसौटी पर खरी उतरती है उन्होने कहा कि चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिलता है तो भी सेवा करते हे ओर जनता नकारती है तो भी जनता का आदेश समझ स्वीकार करते हैं लेकिन दायित्वाें से मुह नहीं मोडते।
चौहान ने सीपी जोशी को रणछोड दास की संज्ञा देते हुए कहा कि खून की अंतिम बुंद तक क्षेत्र के विकस का दावा करने वाले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जोशी अभी तक विधानसभा चुनाव की हार को पचा नहीं पाए है ओर लगातार दूसरी हार के डर से राजसमन्द छोड पलायन कर भीलवाडा से लोकसभा चुनाव लड रहे हैं। मीडिया जिला संयोजक मधुप्रकाश लङ्ढा ने बताया कि विधायक कल्याण सिंह चौहान ने राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रो. रासासिंह रावत के समर्थन में क्षेत्र के नमाना, कुंठवा, मनियाणा, रावाें की गुडली, सलोदा, बिजनोल आदि गांवो का दोरा कर जनसम्पर्क एवं सभाओ को सम्बोधित किया। चौहान ने कहा कि क्षेत्र का विकास कराना मेरा नैतिक दायित्व है। भीषण गर्मी को देखते हुए चौहान ने कहा कि नरेगा में काम करने वाले श्रमिको की परेशानी को देखते हुए कार्य का समय प्रात: सात से एक बजे किया जाना आवश्यक है। जिसकी जल्दी ही घोषणा की जाएगी। जनसम्पर्क के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवल सुराणा, कुंठवा सरपंच केसर सिंह, टांटोल पूर्व सरपंच प्रकाश लोढा, कोठारिया सरपंच उंकार सिंह, भाजपा नेता श्यामसिंह झाला, बलबीर सिंह बारहठ आदि उपस्थित थे।

एक वोट की हार के बाद सीपी जोशी बने रणछोड़ : कल्याण सिंह चौहान

राजसमन्द। भाजपा के नाथद्वारा विधायक कल्याण सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो हार-जीत के प्रभाव से परे हट कर जनता की सेवा करने के लिए नैतिक मूलयें की कसौटी पर खरी उतरती है उन्होने कहा कि चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिलता है तो भी सेवा करते हे ओर जनता नकारती है तो भी जनता का आदेश समझ स्वीकार करते हैं लेकिन दायित्वाें से मुह नहीं मोडते।
चौहान ने सीपी जोशी को रणछोड दास की संज्ञा देते हुए कहा कि खून की अंतिम बुंद तक क्षेत्र के विकस का दावा करने वाले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जोशी अभी तक विधानसभा चुनाव की हार को पचा नहीं पाए है ओर लगातार दूसरी हार के डर से राजसमन्द छोड पलायन कर भीलवाडा से लोकसभा चुनाव लड रहे हैं। मीडिया जिला संयोजक मधुप्रकाश लङ्ढा ने बताया कि विधायक कल्याण सिंह चौहान ने राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रो. रासासिंह रावत के समर्थन में क्षेत्र के नमाना, कुंठवा, मनियाणा, रावाें की गुडली, सलोदा, बिजनोल आदि गांवो का दोरा कर जनसम्पर्क एवं सभाओ को सम्बोधित किया। चौहान ने कहा कि क्षेत्र का विकास कराना मेरा नैतिक दायित्व है। भीषण गर्मी को देखते हुए चौहान ने कहा कि नरेगा में काम करने वाले श्रमिको की परेशानी को देखते हुए कार्य का समय प्रात: सात से एक बजे किया जाना आवश्यक है। जिसकी जल्दी ही घोषणा की जाएगी। जनसम्पर्क के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवल सुराणा, कुंठवा सरपंच केसर सिंह, टांटोल पूर्व सरपंच प्रकाश लोढा, कोठारिया सरपंच उंकार सिंह, भाजपा नेता श्यामसिंह झाला, बलबीर सिंह बारहठ आदि उपस्थित थे।

नवोदय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

राजसमन्द। जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमन्द में विश्व पृथ्वी दिवस पर इको क्लब के तत्वावधान में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इको क्लब प्रभारी कला शिक्षक डॉ के. शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने रंग ओर कुंची से अपनी कला को पोस्टर पर उकेरा तथा इनकी कृतियाें में पृथ्वी और पर्यावरण संरक्षण का संदेश साफ झलक रहा था। प्रतियोगिता समाप्ति पर प्राचार्य जी. कृष्णा राव ने छात्र-छात्राआें को संबाेंधित करते हुए कहा कि पर्यावरण रक्षण व संवर्ध्दन की सीख और प्रकृति प्रदत्त उपहाराें को बचाएं रखने में अपने दायित्वों के बखुबी निर्वाहन का संदेश दिया एवं प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।

सत्संग से स्वत: ही भक्ति का बीज अंकुरित होता है

राजसमन्द। जिले के आमेट क्षेत्र के बुधपुरा गांव में बुधपुरा श्याम मंदिर पर सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन कथावाचक मुकेश जोशी ने नवधा भक्ति का वर्णन करते हुए कहा कि जब मनुष्य सत्संग का आक्षय लेता है तो भक्ति मनुष्य के ह्दय में स्वयं ही समा जाती है। क्याेंकि सदगुण और दुर्गुण प्राणी मात्र के अन्त:करण में होते हैं मनुष्य को जेसा संग मिल जाता है उसी प्रकार के गुणाें की वृध्दि मनुष्य में होती है इसलिए हमेशा मनुष्य को सत्संग करना चाहिए।
उन्होने कहा कि मनुष्य को सही ज्ञान तभी प्राप्त होगा जब गुरू की महिमा को समझ उत्पन्न होगी। उन्होने कहा कि अनुष्ठान से मंत्र जाप करने से भगवान में अनन्य निष्ठा और दृढ विश्वास उत्पन्न होगा। जोशी ने जब तेरा पल पल बीता जाए मुख से जपले नम:शिवाय भजन गाया तो उपस्थित भक्तगण नृत्य करने लगे। इस अवसर पर महंत सीताराम दास ने भागवत की आरती उतारी व व्यास पीठ का पूजन एवं जोशी का स्वागत शंकर लाल जोशी, श्यामलाल शर्मा , गंगाराम, केलाश चन्द्र शर्मा, किशनलाल, जोध सिंह, देवीलाल, लालुराम जाट, भागीरथ जाट सहित मुरडा, झौर, गोवलिया, देवली, उलपुरा, काबरी, गलवा, रातडियाखेडा, वजेपुरा एवं आस पास के सैकडाें भक्त ाें ने देर रात तक जमें रहे।

जलो मत, राख हो जाओगे : मुनि तत्वरूचि

राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा किर् ईष्या एक आग है। जो करता वही जलता है। उन्होनेर् ईष्या करने वालाें को चेताया कि जलाें मत नहीं तो राख हो जाओगे। मुनि बुधवार को किशोरनगर स्थित चन्दन निवास पर धर्मसभा को सम्बोधित कर रहे थे। मुनि ने कहा किर् ईष्या दूसराें के सदगुणाें से नहीं अपने अवगुणाें से हो। तभी जीवन में सुधार आएगा और सफलता भी मिलेगी। उन्होने कहा कि आज प्रतिस्पधा्र का युग है। प्रतिस्पर्धा प्रशस्त है तो विकास में सहायक भी बन सकती है। लेकिन जो अपनी शक्ति और सामर्थ्य को तोले, परखे बिना दूसरों की देखा देखी करता है उसे निराश होना पड सकता है। इस अवसर पर मुनि भवभूति, मुनि विकास, मुनि कोमल कुमार ने भी विचार व्यक्त किए।

बाल विवाह रोको अभियान

राजसमन्द। राजसमन्द महिला मंच के तत्वावधान में अप्रेल माह से बाल विवाह रोकने के लिए जिले में अभियान चलाए जा रहे हैं। मंच की शकुन्तला पामेचा ने बताया कि संगठन ने जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जिसके निर्णय के अनुसार कुंवारियां पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में बाल विवाह नहीं करने के लिए चयनित किया गया। जिसके अन्तर्गत कुंवारियां पंचातय की सरपंच श्रीमती राजेश्वरी सेन के सक्रीय सहयोग से पंचायत के वाडां रे में सम्पर्क, बैठकें व पोस्टर लगाये गये। इसी तरह लापस्या, बागोल, साथिया, कुण्डिया पंचायताें में भी सरपंच, जाति पंच व पंडिता के साथ बैठके करके बाल विवाह रोकने पर चर्चा की गई। इस अभियान में महिला मंच की कार्यकर्ता मंजू खटीक, शारदा खटीक, नोसर रेगर, नन्दुबाई, सुखा लौहार, जमना वैष्णव, पुष्पा सिंघवी व ललिता शर्मा के साथ अनेक मंच की सक्रीय सदस्यों द्वारा भागीदारी निभाई जा रही है।

पदभार ग्रहण समारोह

राजसमन्द। जिला बार एसोसिएशन राजसमन्द के नव निर्वाचित अध्यक्ष यशवंत कुमार शर्मा ने बुधवार को बार एसोसिएशन भवन राजसमन्द में पद ग्रहण किया, साथ ही नवीन कार्यकारिणी के नामाें की घोषणा भी की। जिनमें उपाध्यक्ष पद पर बसंत कुमार जेन, सचिव अतुल पालीवाल, सह सचिव दीपक पालीवाल, कोषाध्यक्ष धनेन्द्र मेहता, पुस्तकालय प्रभरी महेन्द्र कुमार सनाढय तथा सदस्य पद पर दीपक परमार एवं गोपालकृष्ण पालीवाल को मनोनीत किया। बार भवन में आयोजित पदभार ग्रहण की अध्यक्षता जिला एवं सेशन न्यायाधीश बीएल शर्मा ने की। कार्यक्रम में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंद्रशेखर शर्मा, मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण न्यायाधीश ब्रजमोहन बंसल, मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट राजेन्द्र कुमार टुटेजा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रेखा शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रव)केदारनाथ एवं बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गण रामचंद्र देवपुरा, बालकृष्ण खत्री, रमेश पालीवाल, अब्दुल हकीम चुडीगर, किशनलाल शर्मा, गोपालकृष्ण आचार्य, रजनीकांत सनाढय, प्रदीप सांचिहर, ललित शर्मा, श्रीमती वर्षा पालीवाल, श्रीमती चंदा, पूजा उपाध्याय, विनिता सनाढय, एवं अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव अतुल पालीवाल ने किया। उपाध्यक्ष बीके जैन ने आभार जताया।

भाजपा राजसमन्द के धोईन्दा शक्ति केन्द्र की बैठक सम्पन्न

राजसमन्द। भाजपा राजसमन्द शहर मंडल के धोईन्दा जावद शक्ति केन्द्र की बैठक बुधवार को गणेश चौराहा धोईन्दा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व नपा अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने की। बैठक को सम्बोधत करते हुए पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक ने कहा कि केन्द्र की काग्रेस इस देश की सुरक्षा करने में विफल रही है। उन्होने कहा कि आम आदमी का जीवन बढ रही महंगाई के कारण दुश्वर हो रहा है। पूर्व विधायक खटीक ने कार्यकर्ताआें से आह्वान किया कि वे आडवाणी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत को विजय बनाकर दिल्ली भेजे। नगरपालिका अध्यक्ष अशोक रांका ने कहा कि भाजपा के शासन में रिकार्ड विकास कार्य हुए है। उन्होने कहा कि विपक्ष बौखलाहट के कारण अनर्गल आरोप लगा रहा है। शहर मंडल अध्यक्ष प्रमोद गौड ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व नपा अध्यक्ष जगदीश पालीवाल को धोइन्दा-जावद क्षेत्र का चुनाव प्रभारी बनाया गया वहीं सह प्रभारी के पद पर भैरूलाल कच्छारा को मनोनीत किया गया। बैठक को शहर महामंत्री सत्यदेव सिंह चारण, शहर मंत्री सुरेश पालीवाल, हुकमीचन्द लौहार, पार्षद नारायण लाल कुमावत, डालचन्द कुमावत, चम्पालाल कुमावत, मांगीलाल गोराणा, कुलदीप सिंह गौड, तुलसीराम कुमावत, मीठालाल कच्छारा, महेश जोशी, भोलीराम कुमावत ने सम्बोधित किया।

जीवन में दर्शन को स्थान दो प्रदर्शन को नहीं : मुनि संजय कुमार

राजसमन्द। स्वयं को पहचानो, आदमी आत्मा की प्रवृति में स्वयं जागरूक नहीं रहेगा तो संसार का भव भ्रमण और बढाएगा। किचड में जन्म लेने वाला कमल का फूल पानी के उपर रहता है। इस तरह हमें संसार में व गृहस्थ में रहते हुए किस तरह जीना है। ऐसा लगता है गौण प्रमुख हो गया है व प्रमुख को गौण कर रहे हैं। इसलिए हमारे जीवन का प्रमुख लक्ष्य खोजना बहुत जरूरी है। सत्य के पुजारी बने बिना, तथ्य की खिडकी से तथ्य को खोज सकते है। धर्म ध्यान करने वाले व्यक्ति भी यह कहते है हमारे घर में बिलकुल शांति नहीं है। शांति कैसे आएगी, यथार्थ को समझे बिना वास्तविकता का जीवन व्यक्ति नहीं जी सकता। सूरज के सामने मोमबत्ती का क्या महत्व है। रोजाना यह अभ्यास हो कि मुझे अहंकार न छुए, इगो को प्रबल ना होने दे जीवन में दर्शन को स्थान दो प्रदर्शन को नहीं। हमारी दिनचर्या में ध्यान को स्थान दो ध्यान की एक सौ बारह पद्यतियां संसार में बताई जाती है। शस्त्राें के आधार उसमें सर्वश्रेष्ठ प्रेक्षाध्यान पद्यति हे जो आध्यात्मिक व वैज्ञानिक दृष्टियाें से सम्पूर्ण पद्यति है। उक्त विचार मुनि संजय कुमार ने किशोर नगर में धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
आगन्तुक चन्द्र लोक के जमाने की बहु :परिवार में सबसे यादा जिम्मेदारी महिला की होती है। यदि केन्द्र में पदार्थ है व यथार्थ है तो क्लेश नहीं होगा। केन्द्र में स्वार्थ की भावना नहीं रहनी चाहिए। केन्द्र मेंे आत्मा है। आत्मार्थी नहीं। केन्द्र में मुख्यत: आत्मा निवास करती है। किसी भी तरह की प्रतिक्रिया में व्यक्ति समभाव से रहता है, वह सच्चा इन्सान है। उक्त विचार मुनि संजय कुमार ने किशोरनगर में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल की साप्ताहिक संगोष्ठी में व्यक्त किए। उन्होने कहा हर परिवार में नई बहु के आगमन का बेसबरी से इन्तजार होता है। आगंतुक चन्द्र लोक के जमाने की बहु भी ससुराल पूरी तैयारी के साथ आती है। दोनो प्रसन्न व उत्सुक होते हैं। उसके बाद सास बहु के बीच आपसी संबंधाें में अमृत और जहर गोलने वाला कौनसा तत्व हे उसे जानना जरूरी है। वह है सकारात्मक चिन्तन, पोजेटिव सोच जो दोनो के संबंधाें में अमृत गोल देता है। नेगेटीव चिन्तन जहर गोल देता है।

परशुराम जयंती पर कलश व शोभायात्रा के लिए सम्पर्क

राजसमन्द। सर्व ब्राह्मण महासभा राजसमन्द की ओर से आयोजित होने वाले परशुराम जयंती महोत्सव की तैयारियां चरम पर है। कार्यक्रम संयोजक जगदीश पालीवाल ने बताय कि परशुराम जयंती पर 26 अप्रेल रविवार को प्रभु द्वारकाधीश मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकिया व आकर्षक कलश यात्रा होगी, सर्व ब्राह्मण महासभा की कलश यात्रा व कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जहां एक ओर पुरूष वर्ग गांव गांव घूम रहे है तो महिला मंडल मातृ शक्ति भी आस पास के क्षेत्रो मे महिला की अलग अलग समाज बैठकें आयोजित कर घर घर सम्पर्क किया जा रहा है। बुधवार को पालीवाल समाज की महिला ने धोरा मोहल्ला, संतोषी नगर, कमल तलाई, नई आबादी, धोइन्दा, जावद, किशोर नगर मे सम्पर्क कर कलश यात्राा में भाग लेने के लिए पीले चावल देकर आमंत्रित किया। मातृ शक्ति मंडल में पुष्पा पालीवाल, कुसुम पालीवाल, मधु पालीवाल, अन्नपूर्णा, मधु जोशी, रानी सनाढय सहित विभिन्न महिलाएं अलग अलग समूह मे सम्पर्क कर रही है।

Tuesday, April 21, 2009

पुलिस व प्रशासन के बीच चल रही कशमकश खत्म

नवजात का शव निकाल कर पोस्टमार्टम करवाया
राजसमन्द। जिले के कुंवारिया क्षेत्र के भैरूखेड़ा गांव में नवजात के शव को बाहर निकालने के लिए पुलिस व प्रशासन के बीच चल रही कशमकश चौथे दिन खत्म हुआ और परस्पर सहमति के बाद शव निकाल कर पोस्टमार्टम किया गया।
पुलिस एवं प्रशासन के बीच परस्पर सहमति बनने के बाद मंगलवार सुबह करीब साढे नौ बजे उपखण्ड मजिस्ट्रेट व थानाधिकारी की मौजूदगी में भैरूखेड़ा गांव के शमशान में दफन बालिका का शव बाहर निकलवाया गया और डॉ. राजकुमार खोलिया के नेतृत्व में गठित मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। शव का विसरा लेकर उसे फोरेंसिक लेब में भिजवाया जा रहा है। इधर पिछले तीन दिन से पुलिस व प्रशासन के बीच चल रही कशमकश खत्म होने से सभी ने राहत की सांस ली है। उल्लेखनीय है कि गत पांच अप्रेल को जन्मी एक बालिका की मृत्यु होने के बाद मृतका के मामा ने मृतका की मां व दादी के खिलाफ अफीम खिलाकर बालिका की हत्या करने की रिपोर्ट थाने में दी। जमीन में दफन शव को बाहर निकालने की बात पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट व थानाधिकारी के बीच में तकरार भी हुई। दोनों द्वारा इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देने के बावजूद तीन दिन तक कार्रवाई को लेकर उलझन बनी रही।

पांच ट्रकों से 84 गौवंश जब्त, दस गिरफ्तार

पंजाब से गुजरात ले जा रहे थे
राजसमन्द। जिले की केलवा थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह पांच ट्रकों में अवैध रूप से ले जा रहे 84 गौवंश को जब्त कर दस व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गौवंश पंजाब से गुजरात ले जाया जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक डॉ. नितीन दीप ब्लग्गन ने बताया कि मंगलवार सुबह मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक, केलवा थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में एएसआई रतन सिंह, भंवर सिंह मारवाड़, सुरेशचंद्र ने नाकाबंदी शुरू की। इसी दौरान अजमेर की ओर से आ रहे ट्रकों को रोक कर तलाशी ली तो पांच ट्रकों में 84 गौवंश मिले। ट्रकों में इन गौवंश को ठूंस-ठूंस कर भरे हुए तथा तेज गर्मी की वजह से अधिकांश बेसुध थे। पुलिस ने गौवंश को जब्त कर परिवहन कर रहे चांद टेकरी मोड़ासा गुजरात निवासी जाहिर गफूर पुत्र गफूर मुल्तानी, अफजल पुत्र हाशम मुल्तानी, जहिर पुत्र पीरू मुसलमान, मुस्तफा पुत्र रमजानी, सिकंदर पुत्र मानसा मुसलमान, ईबण कपूरथला पंजाब निवासी जसविंदर सिंह पुत्र कृपाल सिंह, खुमाणु पंजाब निवासी मंदीप सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह, अनिल पुत्र चरणजीत सिंह, भलेर कोटला पंजाब निवासी मंदीप कुमार पुत्र देवाराम और चकपादेडा पंजाब निवासी हरेन्द्र सिंह पुत्र निर्मल सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने उक्त गौवंश पंजाब के भलेर कोटड़ा मण्डी से क्रय कर गुजरात ले जाने की बात कबूल की है।
पुलिस ने गौवंश को ट्रकों से उतार कर केलवा निवासी तनसुख बोहरा के बाडे में अमानत के तौर पर रख। गौवंश का पशु चिकित्सक ने स्वास्थ्य मुआयना भी किया। गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार दिन में अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। दसों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गौवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पत्नी से झगड़ा कर विषाक्त का सेवन किया

राजसमन्द। समीपवर्ती तरसिंगड़ा गांव में सोमवार शाम को पत्नी से झगड़ा कर विषाक्त सेवन करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ राजनगर थाने में आत्महत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार खरताना निवासी तथा हाल कलालवाटी राजनगर में रह रही पुष्पा बैरवा ने रिपोर्ट दी कि सोमवार को वह अपने पीहर तरसिंगड़ा में थी। शाम करीब साढे छह-सात बजे उसका पति मोहन लाल पुत्र धन्ना बैरवा वहां आया और उसके साथ झगड़ा करने लगा। उसने मोहन लाल समझाया लेकिन वह नहीं माना और अपने साथ लाए विषाक्त का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर उसे आरके चिकित्सालय ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

तीन बच्चों सहित महिला को भगाया

राजसमन्द। समीपवर्ती मोरचणा गांव से करीब एक माह पूर्व तीन बच्चों सहित एक महिला को भगा ले जाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ राजनगर थाने में मंगलवार को मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार कुंवारिया निवासी तथा हाल मोरचणा में रह रहे एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि गत 11 मार्च को वीरभानजी का खेड़ा राजसमन्द निवासी बंशीलाल पुत्र भंवर लाल कुमावत उसकी पत्नी व तीन बच्चों को जबरन अपने साथ ले गया। पत्नी, बच्चे व बंशीलाल की काफी तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। इस मामले की जांच एएसआई भगवतीलाल पालीवाल कर रहे है।

संदिग्ध हालत में अधेड़ की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के भीम क्षेत्र के रावतो का खेड़ा गांव में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार रावतखेड़ा निवासी देवी सिंह (55) पुत्र तेज सिंह मंगलवार सुबह करीब साढे अाठ बजे घर से निकलते समय अचानक चक्कर आने से नीचे गिर पड़ा। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

दुकान से मोबाइल चोरी

राजसमन्द। शहर के कांकरोली स्थित एक दुकान से गत माह चोरी हुए मोबाइल के सम्बन्ध में राजनगर थाने में मंगलवार को मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार एमड़ी निवासी मुकेश पुत्र शंकर लाल कुमावत ने रिपोर्ट दी कि गत नौ मार्च को उसकी दुकान पर रखा मोबाइल अनजान व्यक्ति चुरा कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

सभी प्रभारी निर्देश की पालना करें : बोहरा

राजसमन्द। उप जिला निर्वाचन अधिकारी टीसी बोहरा ने लोकसभा आम चुनाव कार्यों को सम्पादित कराने के लिए नियुक्त प्रकोष्ठ प्रभारियाें को निर्देश दिए है कि वे जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशाें की अनुपालना करते हुए सभी आवंटित कार्यों का निष्पादन मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशाें के अनुरूप करें इसमें कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बोहरा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित चुनावी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

आचार संहिता एवं निर्वाचन व्यय के सम्बन्ध में बैठक आज

राजसमन्द। लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू की गई आदर्श आचार संहिता की पालना एवं निर्वाचन व्यय लेखाें के समय पर संधारण व प्रस्तुतीकरण के सम्बन्ध में एक बैठक बुधवार 22 अप्रेल को अपरान्ह तीन बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।

पर्यवेक्षक मिश्र ने किया दौरा

राजसमन्द। चुनाव पर्यवेक्षक आनन्द मिश्र ने मंगलवार को राजसमन्द संसदीय क्षेत्र के अधीन नाथद्वारा एवं कुंभलगढ क्षेत्र का दौरा किया। उन्होने नाथद्वारा क्षेत्र के बडा भाणुजा, मचीन्द तथा कुंभलगढ क्षेत्र में दोवास, कुंचोली, दादवा, बनोकडा, लखमावताें का गुडा, कणुजा, कांकरवा, केलवाडा तथा तलादरी के मतदान बूथाें का दौरा किया एवं व्यवस्थाआें का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

महंगाई की आड में कांग्रेस सरकार गरीबों का गला दबा रही है : राठौड़

राजसमन्द। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सिंचाई राय मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड ने कहा कि महंगाई की आड में कांग्रेस गरीबाें का गला दबा रही है। बढती महंगाई ने सामान्य आदमी का जीना दूभर कर दिया है। उन्होने कहा कि सरकार नौकरी पेशा व्यक्ति तो फिर भी जैसे तैसे पेट भर रहा है लेकिन मजदूरी करके पेट भरने वाले लाोें को एक समय का खाना भी नसीब नहीं हो पा रहा है। राठौड सोमवार रात्रि को कुंभलगढ क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत के समर्थन में आयोजित सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव बिता हुआ कल था जिसे स्वीकार करते हुए फिर से जनता के मध्य आएं है। जनता को कांग्रेस के खूनी पंजे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि तीन माह के अन्दर ही महंगाई के भस्मासुर ने आतंक का रूप ले लिया है। लेकिन गहलोत सरकर कुम्भकरणी नींद में सोई पडी है उसे जनता की समस्याआें से कोई लेना-देना नहीं है। राठौड ने गहलोत सरकार पर प्रदेश में वसुन्धरा सरकार द्वारा चलाए गए विकास कार्यों को रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत भाजपा को कोसना बन्द करें भाजपा की आलोचना करने में ही सरकार ने तीन माह गुजार दिए। अच्छा होता अगर विकास के नए कार्य शुरू होते तो जनता को रोजगार के अवसर प्रदान होते। मीडिया जिला संयोजक मधुप्रकाश लङ्ढा ने बताया कि कुंभलगढ क्षेत्र के दौरे में मंडल महामंत्री बब्बरसिंह चदाणा, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह मेहता, आमेट महामंत्री अरूण मिश्रा, युवा मोर्चा के विकास दवे, भैरूसिंह दसाणा सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ थे।

कांग्रेस प्रत्याशी शेखावत का सघन दौरा

राजसमन्द। राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोपालसिंह शेखावत ने मंगलवार को करीब 20 गांवो का दौरा कर जनसम्पर्क किया, जहां प्रत्याशी शेखावत का थाली मादल बजाकर व माला पहना कर स्वागत किया गया। एडवोकेट अतुल पालीवाल ने बताया कि शेखावत ने सियाणा,, जेतपुरा, दोवडा, पनोतिया, सरदारगढ, लोढियाणा, काबरी महादेव, ओलनाखेडा, जिलोला, साकरडा, राछेटी, खाखरमाला, सेलागुडा, गोवल, मादडी, बीकावास, आईडाणा, भागल सहित कई गांवों का सघन दौरा किया जहां शेखावत के साथ कुंभलगढ विधायक गणेश सिंह परमार, जिलाध्यक्ष नारायणसिंह भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश शर्मा, नगर अध्यक्ष अरविन्द गेलडा, पीसीसी सदस्य गोपाल जोशी, भरत त्रिवेदी, गायकवाड सिंह, सुरेश पारिक सहित कई पंच सरपंच थे। शेखावत ने जनता को से कहा कि मैं एक किसान हूं, आपकी समस्या को अच्छी प्रकार से जानता हूं। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो कडी से कडी जुडेगी और विकास की गंगा बहेगी।
भाजपा के आरोप बेबुनियाद : राजसमन्द संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्यााशी गोपालसिंह शेखावत व चुनाव अभिकर्ता अतुल पालीवाल ने लोकसभा चुनाव में भाजपा पदाधिकारियाें द्वारा कांग्रेस पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद होकर आधारहीन है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी का अपना इतिहास है जिसमें पार्टी के कई पदाधिकारी एवं नेताआें ने अपने प्राण देश के लिए न्यौछावर किए है। भाजपा केवल मात्र भावनात्मक बाते उठाकर जनता को गुमराह करने की कौशिश कर रही है। जनता अब इनके बहकावें में आने वाली नहीं है। उन्होने विधायक किरण माहेश्वरी के अजमेर से चुनाव लडने पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

आपसी तकरार का कारण है अहंकार : मुनि तत्वरूचि

राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि जीवन में अहंकार से तकरार है। पारिवारिक, सामाजिक जीवन में आपसी मन मुटाव ओर तकरार का कारण विचार नहीं अहंकार है। मुनि ने बताया कि अहंकार से विचारों में दुराग्रह पनपता है, जो विग्रह, कलह-कदाग्रह को जन्म देता है। अत: परस्पर शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के लिए अहंकार का विलय जरूरी है। उक्त विचार उन्होने मंगलवार को किशोरनगर स्थित चन्दन निवास पर धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि अहंकार शांति ओर विकास में बाधक है। आत्म विकास के लिए तो अहंकार को मिटाना अति आवश्यक है। लेकिन आपसी सामंजस्य, सौहार्द पूर्ण वातावरण के लिए भी अहंकार के खत्म करना जरूरी है। उन्होने कहा कि जीवन जीत अहंकार से नहीं विनम्रता से मिलती है। इस अवसर पर मुनि भवभूति, मुनि कोमल, मुनि विकास ने भी सभा को सम्बोधित किया।
आध्यात्मिक मिलन : किशोर नगर स्थित चन्दन निवास पर मंगलवार को आध्यात्मिक मिलन हुआ। यहां प्रवासित संत मुनि तत्वरूचि तरूण का मुनि संजय कुमार, मुनि प्रसन्न कुमार, मुनि प्रकाश कुमार, मुनि रवि कुमार से सुखद मिलन हुआ। इस अवसर पर मुनि भवभूति, मुनि कोमल, मुनि विकास ने अतिथि संतो का स्वागत अभिनंदन किया। इससे पूर्व मुनि संजय कुमार व मुनि प्रसन्न कुमार अपने संतो के साथ भिक्षु निलयम से विहार कर किशोरनगर पहुंचे। तेरापंथ सभा राजनगर के अध्यक्ष सुरेशचन्द्र कावडिया, सहमंत्री अशोक डूंगरवाल, आमेट नगरपालिकाध्यक्ष प्रेमदेवी सिंयाल, महेन्द्र सियाल, डॉ मदनलाल सोनी, मनोहर लाल वागरेचा, महेश कुमार लोढा, प्रकाश मेहता, दुलहराज चण्डालिया, जितेन्द्र चण्डालिया, मनोहर धोका, भूरालाल बेताला, कमल प्रभा, लाड मेहता आदि संतो के स्वागत एवं अगवानी पर मौजूद थे।

परशुराम जयंती को लेकर प्रचार-प्रसार शुरू

राजसमन्द। ब्राह्मण समाज राजसमन्द के तत्वावधान में आगामी 26 अप्रेल को मनाए जा रहे परशुराम जयंती महोत्सव के तहत टोलियां बनाकर व्यापक सम्पर्क एवं तैयारियां प्रारंभ कर दी है। पालीवाल समाज के हरगोविन्द पालीवाल, सनाढय समाज के प्रमोद सनाढय, दाधीच समाज के मधुसूदन व्यास, पूर्बिया ब्राह्मण के रामचन्द्र पूर्बिया, सत्यनारायण पूर्बिया, गौड समाज के सुरेश चन्द्र जोशी, नन्दवाना समाज के चंचल सनाढय, गुर्जर गौड समाज के कमल गौड, महेश चन्द्र जोशी, औदित्य समाज के गोविन्द औदित्य, श्रीमाली समाज के दिनेश श्रीमाली, घनश्याम श्रीमाली, खण्डेलवाल समाज के हरिप्रकाश, देराश्री समाज के फतहलाल, राजेन्द्र देराश्री ने अपने अपने स्तर पर अलग अलग टोलियां बनाकर महोत्सव को लेकर व्यापक सम्पर्क व तैयारियां प्रारंभ कर दी है तथा सभी समाज अलग अलग बैठक आयोजित कर महोत्सव की तैयारी में जुट गए है। टोलियाें मेंं महिलाआ पुरूषा, युवा, युवतिया की अलग अलग टोलियां बनाई गई है जो अपनी अपनी टोलिया के साथ प्रचार प्रसार में लग गए हैं।

राष्ट्रीय छात्रवृति में वर्षारानी का चयन

राजसमन्द। भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय राजसमन्द में प्रथम वर्ष कला संकाय की छात्रा सुश्री वर्षारानी का भारत सरकार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग की महाविद्यालयी अैर विश्वविद्यालयी छात्रवृति योजना में चयन हुआ है। महाविद्यालय उपाचार्य डॉ इन्द्रसिंह राठोड ने बताया कि वर्षारानी को इस छात्रवृति योजना के तहत राजसमन्द जिले की छात्रवृति वरीयता सूची में प्रथम स्थान पर चयन किया गया जिसमें प्रतिमाह एक हजार रुपए स्नातक स्तर पर (तीन वर्ष तक) एवं स्नातकोत्तर स्तर पर दो हजार रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।

Monday, April 20, 2009

20 हजार लीटर वॉश नष्ट

राजसमंद। जिले की भीम थाना पुलिस ने रविवार को अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ धरपकड अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 20 हजार लीटर वॉश नष्ट करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि अन्य आरोपी पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गए। पुलिस ने शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण को जब्त करते हुए भट्टियों को नष्ट कर दिया। भीम थानाधिकारी दयाराम फडौदा ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक अर्जुनलाल, मुंशीखां, जगदीशचंद्र, गोविन्दसिंह, देवगढ थाने के उपनिरीक्षक रामदेव, दिवेर थानाधिकारी भैयालाल आंजणा तथा कामलीघाट आबकारी अधिकारी तलवर सिंह के नेतृत्व में सदाभोज का वाडिया, बंधिया, बोरवा, भेडों का वाडिया, अमरपुरा तथा गोदातों का वाडिया सहित अन्य इलाकों में अवैध शराब बनाने वालों को खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान 20 हजार लीटर वॉश नष्ट करते हुए अमरपुरा निवासी जगदीश चंद्र (25) पुत्र छोगालाल मेघवाल को गिरफ्तार किया गया जबकि पुलिस की भनक लगते ही भेडों का वाडिया निवासी सुन्दरी व प्रतापसिंह, रोदा निवासी सोहन पुत्र बाबू मेहरात व सुलेमान तथा देवनियां निवासी रामसिंह पुत्र घीसा रावत भाग गए। पुलिस ने शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण को जब्त कर भट्टियों को नष्ट कर दिया है।

दो मासूम बालक बनास में डूबे

राजसमन्द। जिले के खमनोर थानान्तर्गत छोटा भाणुजा गांव में शमशान के समीप बनास नदी में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से दो बालकों की डूबने से मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्राें ने बताया कि नापा खादरी की भागल सेमा निवासी दिनेश (9) पुत्र सुन्दरलाल गमेती एवं शान्तिलाल (9) पुत्र तेजा गमेती कक्षा तीन के छात्र थे जो सोमवार को बनास नदी मेंे भरे पानी में नहाने के लिए अन्य छात्रों के साथ उतरे जो नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए जिनकी पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी।

जानवर के काटने से बालिका की मृत्यु

राजसमन्द। देवगढ किशनपुरा गांव में रविवार को जहरीले जानवर के काटने से एक बालिका की मृत्यु हो गई। गांव के देवीसिंह रावत की 12 वर्षीया पुत्री बदामी कुमारी को रात करीब 12 बजे किसी जहरीले जानवर ने काट लिया। हालत बिगडने पर बालिका को देवगढ चिकित्सालय ले जाते समय मार्ग में उसने दम तोड दिया। इस संदर्भ में देवगढ थाने में कोई प्रकरण दर्ज नहीं है।

परशुराम जयंती के अवसर पर शोभायात्रा 26 को

राजसमन्द। सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से आगामी 26 अप्रेल को परशुराम जयंती के अवसर पर शहर मंगल कलश यात्रा व शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर वृंदवन गार्डन रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में सर्व ब्राह्मण महासभा राजसमन्द के मधुसूदन व्यास ने बताया कि परशुराम जयंती 27 अप्रेल को है लेकिन उस दिन सावाें की अधिकता के चलते परशुराम जयंती महोत्सव 26 अप्रेल को ही मनाया जाएगा। इसके तहत सुबह प्रभु श्री द्वारकाधीश की मंगला झांकीके दर्शन करने के उपरांत मंदिर के बाहर से ही मंगल कलश यात्रा एवं शोभयात्रा निकाली जाएगी। शोभयात्रा मंदिर से रवाना होकर द्वारकेश सब्जी मंडी, नया बाजार, कांकरोली बस स्टेण्ड व चौपाटी होकर विट्ठलविलास बाग पहुंचेगी, जहां धर्मसभा अयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि इस आयोजन का मंतव्य ब्राह्मण समाज को संगठित करना है। समाज के त्रिलोकी मोहन पुरोहित ने कहा कि आज हिंसा का दौर इसलिए बढ रहा है कि हम परंपराआें व मूल्यो को भूलते जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के लोगाें के साथ ही बच्चों को मूल्यों व परंपराआें से अवगत कराना भी मुख्य उद्देश्य है। उन्होने बताया कि मंगल कलश यात्रा में 501 कलशधारी महिलाएं, भजन मंडली, हाथी-घोडे एवं ब्राह्मण समाज के 12 विग्रह शामिल होंगे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष ओम पुरोहित ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य ब्राह्मण समाज में व्यवहार एवं सामंजस्य का विकास करना है। उन्होने बताया कि इसकी अगली कडी में खेलकूद प्रतियोगिता आदि का आयोजन भी किया जाएगा।
जगदीश पालीवाल ने बताया कि शोभायात्रा में युवक-युवतियां आवश्यक रूप से शामिल होकर व्यवस्था मे सहयोग करेंगे व सप्तऋषियाें की झांकियां भी शामिल की जाएगी। उन्होने बताया कि कार्यक्रम को लेक 25 अप्रेल तक रोजाना शाम सात से आठ बजे तक सर्वब्राह्मण समाज के लोग पालीवाल समाज भवन में एकत्र होकर चर्चा करेंगे। वार्ता में प्रदीप पालीवाल, प्रमोद सनाढय, घनश्याम श्रीमाली, भानु पालवाल, गोविन्द सनाढय, गोविंद औदिच्य, सत्यनारायण पूर्बिया एवं चंचल नंदवाना आदि उपस्थित थे। संचालन दिनेश श्रीमाली ने किया।

तीन प्रत्याशि के नाम निर्देशन पत्र खारिज

राजसमन्द। लोकसभा आम चुनाव 09 के तहत राजसमन्द संसदीय क्षेत्र संख्या 22 से चुनाव लडने वाले प्रत्याशियाें के नाम निर्देशन पत्रों की सोमवार को हुई संवीक्षा में 18 प्रत्याशियाें में तीन प्रत्याशियाें के नाम निर्देशन पत्र रद्द हो गए। जिला निर्वाचन अधिकारी आेंकार सिंह ने बताया कि सोमवार को नाम निर्देशन पत्राें की हुई संवीक्षा में निर्दलीय प्रत्याशी भरत कुमावत, रोशनलाल राठौड तथा शंकर सचदेव के नाम निर्देशन पत्र खारिज हो गए है जिससे अब 15 प्रत्याशी है। उन्होने बताया कि 22 अप्रेल अपरान्ह तीन बजे तक अभ्यर्थी अपने नाम वापस ले सकेंगे। संवीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक आनन्द मिश्रा एवं एलपी सिंह मौजूद थे।

साइबर कैफे को अधिकृत करने के आवेदन आमंत्रित

राजसमन्द। राजस्थान के समस्त कृषि भूमि के स्वामित्व के रिकार्ड जमाबन्दी के रूप में कम्प्युटर पर उपलब्ध है। जिन्हें निजी क्षेत्र में कार्यरत साइबर केफे को जमाबन्दी से नकले जारी कने के लिए लाइसेंस देकर अधिकृत करने के आवेदन 25 अप्रेल तक जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के भू अभिलेख शाखा में आमंत्रित किए है। जिला कलक्टर ओंकार सिंह ने बताया कि इसके लिए लाइसेंस फीस एक हजार रुपए प्रथम वर्ष के लिए होगी। साइबर केफे नकल देने की फीस 20 रुपए अधिकतम लेने के लिए अधिकृत होगा। सिंह ने बताया कि इच्छुक साइबर केफे आवेदक प्रार्थना पत्र के साथ एक वर्ष की लाइसेंस फीस बैंक ड्राफ्ट या चालान के द्वारा जमा कराई जा सकती है। बैंक ड्राफ्ट जिला कलक्टर भू अभिलेख राजसमन्द के नाम से अथवा चालान मद 0029 भू-राजस्व 800 प्राप्तियां 12 अन्य मद (लाइसेंस फीस) जमा कराए जा सकते हैं। अधिक जानकारी कलेक्ट्रेट के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त की जा सकती है।

है और नहीं के विरोधाभाष में हम जी रहे हैं : मुनि संजय

राजसमन्द। धर्म और पुण्य की वर्तमान अवधारणा में विरोधाभाष है। जैसे धर्म से पुण्य नहीं होता है, धर्म के द्वारा पुण्य अपने आप होता है। इसलिए धर्म का फल प्रासंगिक बन जाता है। धर्म ध्यान करते-करते कषाय यानि क्रोध, मान, माया और लोभ क्षीण हो जाते हैं। उसमें निर्जरा अधिक होती है। प्रशस्त राग को छोडना बहुत मुश्किल है, आत्मानुशासन जागेगा और परानुशासन छुटेगा तभी मुक्ति संभव है। उक्त विचार मुनि संजय कुमार ने सोमवार को भिक्षु निलयम में श्रावक-श्राविकाआें को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा दृष्य जगत जो दिखाई दे रहा है, जो शाश्वत नहीं है। नश्वर है, फिर भी उसके प्रति हमारा आकर्षण है। छुटता नहीं। है के प्रति कोई लगाव नहीं धर्म है। आत्मा है संयम संतोष में शांति है इसके प्रति आकर्षण लगाव नहीं। है के प्रति नहीं और नहीं के प्रति हमारा आकर्षण है इस विरोधाभाष को छोडे बिना सही दृष्टिकोण नहीं बन सकता। इस अवसर पर मुनि प्रकाश कुमार, मुनि रविन्द्र कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती लाड मेहता ने बताया कि श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल की साप्ताहिक संगोष्ठी मंगलवार को किशोरनगर में मुनि संजय कुमार के सान्निध्य में आयोजित की जाएगी।