Tuesday, March 31, 2009

हत्या का मफरूर आरोपी पछमता में गिरफ्तार

राजसमन्द। पेरोल पर छूटने के बाद से पिछले 11 माह से फरार हत्या के आरोपी को रेलमगरा थाना पुलिस ने सोमवार रात को पछमता क्षेत्र में गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार पछमता क्षेत्र में गश्त के दौरान एक स्थान पर पुलिस को देख छिप रहे भानपुर भदेसर निवासी मोतीलाल पुत्र आेंकार नायक को थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि बहनोई की हत्या के मामले में वह उदयपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था। 11 माह पूर्व पत्नी की बीमारी की वजह से 10 दिन के पैरोल अवकाश पर छूटा और तब से वापस नहीं गया। पुलिस पूछताछ में मोतीलाल ने बताया कि उस पर हत्या के दो तथा प्राणघातक हमले का एक मामला दर्ज है।

करंट लगने से श्रमिक की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के देवगढ क्षेत्र के दौलपुरा गांव में मंगलवार शाम को करंट लगने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।
पुलिस के अनुसार दौलपुरा गांव में मंगलवार को बिजली की लाईन पर तार बांधे जा रहे थे। शाम पांच बजे बिजली के खम्भे पर चैन पुली से तार खींच कर लगाते समय करंट लगने से श्रमिक लुधिया भोपालगंज जोधपुर निवासी नारायण सिंह पुत्र सानसिंह नीचे गिर कर अचेत हो गया जिसे मौके पर मौजूद लोगाें ने देवगढ चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन तब तक वह दम तोड चुका था। सूचना मिलने पर देवगढ थानो के गोपाल सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। मृतक का पोस्टमार्टम बुधवार दिन में होगा।

जिंक की राड चुराने का आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में

राजसमन्द। जिले के दरीबा माईंस क्षेत्र से करीब दस वर्ष पूर्व जिंक की राड चुराने के मामले में वांछित एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार वर्ष 1999 में दरीबा माईंस से जिंक मशीन एवं उसकी 50 राडे चुराने के मामले में वांछित सिंहभूम बिहार तथा हाल पूठोली चित्तोडगढ निवासी रवि उर्फ वकील को थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया एवं दल ने गिरफ्तार किया। रवि को मंगलवार दिन में अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए हैं। इस मामले में रवि के अन्य साथियाें को पूर्व में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

पत्रकार वार्ता में नहीं दे पाए जवाब कांग्रेस प्रत्याशी शेखावत

राजसमन्द। राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोपालसिंह शेखावत को जिले के बारे में आवश्यक राजनीतिक जानकारी नहीं होने से मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान सवालाें के जवाब नहीं दे पाए वहीं अधिकांश समय जिले के बजाय प्रदेश सरकार की उपलब्धियाें का जिक्र करते रहे। जिले के विकास के बारे में उनके पास तैयार कोई कार्ययोजना का मसौदा नहीं था। शेखावत के जवाब नहीं दे पाने की स्थिति में स्थानीय नेताआें ने कुछ सवालाें के काम चलाउ जवाबों के बाद सरकार की उपलब्धियाें गिनानी शुरू कर दी। शेखावत से जब जानना चाहा कि राजसमन्द जिले में 100 दिन के कार्यकाल में क्या उल्लेखनीय उपलब्धिपूर्ण कार्य हुए जिससे आम जनता को राहत मिली जिस पर उन्होने स्थानीय नेताआें को इसका जवाब देने की बात कही तो स्थानीय नेताआें ने राय व्यापी, शराब की दुकानें कम करने, बिजली की दरें नहीं बढाने आदि उपलब्धियां गिनानी शुरू कर दी।
शेखावत ने भी जनरल विषयाें राजसमन्द को ब्रोडगेज लाईन से जोडना, राजसमन्द झील में पानी की आवक, महिला महाविद्यालय खोलने, रोडवेज डिपो, सही मायने में राजसमन्द को जिले का दर्जा दिलाने, मार्बल मंडी को किशनगढ के मुकाबले यादा सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसे चुनावी वायदे किए। शेखावत ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत पांच बार से लोगो के पैर छूकर धोक लगकर चुनाव जीत रहे हैं। लोकसभा सदस्य का कार्य देश का विकास करना है। पैर छूकर भावनाआें के साथ खिलवाड करने की राजनीति इस बार नहीं चलेगी। उन्होने देश की आजादी गांधी पविार व कांग्रेस सरकार के बारे में विस्तार से बताया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष दूर रहे : राजसमन्द जिला प्रमुख एवं पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायणसिंह भाटी पत्रकार वार्ता के दौरान कक्ष के बाहर अन्य कार्यकर्ताओं से बातचीत में व्यस्त रहे वो एक पल के लिए भी प्रत्याशी के पास आकर नहीं बैठे और ना ही प्रेस से मुखातिब हुए। जबकि स्थानीय वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा प्रत्याशी रहे हरिसिंह राठौड, नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सनाढय,पालिका प्रतिपक्ष नेता चुन्नीलाल पंचोली, पार्षद मांगीलाल टांक आदि शेखावत के साथ बैठे थे जो प्रत्याशी से यादा पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।

पशु चिकित्सक के साथ मारपीट करने वाला अपचारी बालक गिरफ्तार

राजसमन्द। समीपवर्ती रायावास गांव में करीब दो माह पूर्व पशु चिकित्सालय कम्पाउंडर के घर में घुस मारपीट करने और जातिगत अपशब्द कहने के मामले में पुलिस ने अपचारी बालक को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार रायावास निवासी अपचारी बालक को बाल न्यायालय में पेश किया जहां से उसे एक दिन के लिए सम्प्रेषण गृह में भेजने के आदेश हुए हैं। पुलिस के अनुसार गत 26 जनवरी को पशु चिकित्सालय रायावास के कम्पाउंडर डूंगरपुर निवासी भरत मीणा का पुत्र व पुत्री घर जा रहे थे जिन्हें अमलोई के समीप उक्त किशोर व उसके साथियाें ने रोक कर अभद्रता करते हुए मारपीट की। इसके बाद उक्त किशोर अपने साथियाें के साथ भरत मीणा के रायावास स्थित सरकार आवास में घुस गया। जातिगत अपशब्द कहते हुए मारपीट की जिससे मीणा की पुत्रियां अचेत हो गई। पुलिस ने इस मामले को अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह 9 को

राजसमन्द। बजरंग सेवा समिति मादडी देवस्थान के तत्वावधान में आगामी नौ अप्रेल को नर्बदेश्वर महादेव मंदिर में मां पार्वती एवं श्री बालाजी मंदिर में हनुमत प्रतिमा की स्थापना एवं कलश, ध्वजाराेंहण तथा भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा।
समिति के मीडिया प्रभारी खुशवन्त कुमार श्रीमाली ने बताया कि कार्यक्रम में भक्ताें को श्री रोकडिया हनुमान मंदिर के महन्त पं. नारायण दास का सान्निध्य प्राप्त होगा साथ ही प्रतिष्ठा कर्म आचार्य उमेश द्विवेदी के आचार्यत्व में सम्पन्न होगा। उन्होने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार सात अप्रेल को गणपति निस्थापन एवं सुन्दरकाण्ड पाठ से होगा। बुधवार आठ अप्रेल को भव्य शोभायात्रा एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा तथा नौ अप्रेल गुरूवार को हनुमान जयंती के अवसर पर मध्यान्ह में प्राण प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहूति का कार्यक्रम होगा वहीं दोहपर दो बजे से भक्ताें के आने तक महाप्रसादी का कर्यक्रम चलता रहेगा।

गुलाबी गणगौर की धूमधाम से सवारी निकाली

राजसमन्द। राजसमन्द नगरपालिका की ओर से आयोजित पांच दिवसीय गणगौर महोत्सव चौथे दिन मंगलवार को गणगौर की सवारी देखने के लिए नगर में लोगाें का हुजुम उमड पडा। राजस्थान संस्कृति के प्रतीक पर्व पर महिलाआें ने परम्परानुसार गणगौर की पूजा कर झाले दिए।
गुलाबी परिधानाें से सुसाित गुलाबी गणगौर सवारी का लवाजमा शाम पांच बजे प्रभु द्वारकाधीश मंदिर से बालकृष्ण स्टेडियम मेला प्रांगण के लिए रवाना हुआ। सवारी में हाथी, घोडे, ऊंट, पालकी, फौज पलटन, बाजे-गाजे, छडीदार, नक्कारखाने निशान जैसे परमपरागत लाव लश्कर के अतिरिक्त शिव-पार्वती, ब्रह्मा, विष्णु, महेश, शेरोवाली, महिषासुर मर्दन, शिवाजी सहित विभिन्न देवी-देवताआें की झांकिया ने दर्शकाें को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं कच्छी घोडी, नर्तक, धाकाधीक धमाका के मुखौटा पात्राें ने अपनी चाल व हावभाव से लोगाें का खासा मनोरंजन किया। ढोलक मजीरो के साथ भजन कीर्तन करती भजन मण्डलियां भक्ति रस बिखेर रही थी। नक्कारखाने का डंका, नगर व विभिन्न स्थानाें से आए बैण्डबाजे की मधुर भक्ति स्वर लहरियां अलग ही रंग बिखेर रही थी। वहीं ढोल नगाडे, तुरही, बांक्या की धुन ने लागो को मदमस्त कर दिया। शोभायात्रा मे पालिकाध्यक्ष अशोक रांका, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश पालीवाल, प्रमोद गौड, भानु पालीवाल, श्यासुन्दर पालीवाल, प्रमोद पालीवाल सहित नगर के बडी संख्या में गणमान्य नागरिकाें ने हिस्सा लिया। सभी लोग गुलाबी रंग के साफे तथा मेवाडी पाग बांधे गले में गुलाबी दुपट्टा डाले हुए थे। सवारी में बालिकाआें द्वारा सिर पर लिए जल कलश एवं सुसाित बग्गी जीप पर गुलाबी परिधानाें में सुसाित काष्ठ की गणगौर प्रतिमाएं शोभायमान थी। सवारी रेती मोहल्ला, मंदिर ढाल, सब्जी मंडी, नया बाजार, बस स्टेण्ड, मुख्य चौपाटी, जेके मोड होती हुई मेला प्रांगण पहुंची। जहां परम्परागत महिलाआें ने गणगौर का पूजन किया। गणगौर की सवारी देखने के लिए मंगलवार शाम चार बजे से रेलमपेल बढती गई। पांच बजे तक नगर के सवारी गुजरने वाले स्थानाें के मकानाें व दुकानाें के आसपास महिलाएं व युवा खडे हो गए। सवारी निकलने के साथ ही नगर की सडकाें पर मानव श्रंखला बन गई। वहीं शाम सात बजे नगर की चौपाटी से जलचक्की तक लोगाें की खासी भीड रही। इधर मेला प्रांगण में लगे मनोरंजन के लिए डोलर, झूलाें, चाट पकौडी सहित विभिन्न व्यंजनाें का मेलार्थियाें ने भरपुर आनन्द उठाया। सवारी के आज अंतिम दिन मेला स्थल पर लोगो की अपार भीड उमड पडी। ग्रामीण अंचलों से भी बडी संख्या में स्त्री-पुरूष सवारी एवं मेला देखने यहां पहुंचे।
सोमवार को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में बस्सी चित्तोडगढ के न्यू राजस्थानी आर्केस्ट्रा ग्रुप के कलाकाराें ने राकेश कुमार बरोदिया एण्ड पार्टी के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
वन्दे मित्र मंडल : वन्दे मित्र मंडल कांकरोली की ओर से गणगौर के अवसर पर निकली भव्य शोभायात्रा में शामिल भक्तजनों एवं नगरवासियाें का नींबू एवं पुदीना शिंकजी पिलाकर मंडल सदस्याें ने भावभीना स्वागत किया। मंडल के चंद्रप्रकाश सिंयाल ने बताया कि गणगौर के पावन अवसर पर चोपाटी पर ही वन्दे जल मंदिर का भी संचालन किया गया जिसका शुभारंभ समाजसेवी महेन्द्र कोठारी ने किया। इसी कडी में भूपेन्द्र चोरडिया, राजेश माहेश्वरी, वीरेन्द्र पगारिया, पंकज मेहता, महेश बाफना, यशवंत शर्मा के संयुक्त तत्वावधान में सवारी में सम्मिलित भक्तजनाें एवं शोभायात्रा देखने आए दर्शनार्थियाें को आठ क्विंटल नींबू पुदीना शीतल पेय पिलाकर स्वागत किया गया। शिकंजी वितरण में शंकर मादरेचा, राकेश पगारिया, चन्द्रप्रकाश साहू, सुनिल चोरडिया, नितिन सोनी, गिरिराज श्रीमाली, कुलदीप पगारिया सहित कई अन्य गणमान्य नागरिकाें ने भी सहयोग किया।

विद्यार्थी मित्र शिक्षक यथावत रहेंगे

राजसमन्द। राजस्थान सरकार द्वारा विद्यार्थी मित्र योजना के तहत संविदा पर कार्य कर रहे विद्यार्थी मित्र शिक्षक जिनका कार्यकाल संस्कृत शिक्षा 31 मार्च 09 व अन्य का 15 अप्रेल 09 को समाप्त हो रहा था इस पर राजसमन्द जिले के राजसमन्द, आमेट, रेलमगरा, नाथद्वारा तहसील के 83 विद्यार्थी मित्र शिक्षकाें ने अपने व्यक्तिगत तौर पर 24 मार्च को राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में रीट याचिका दायर की जिनकी सुनवाई 30 मार्च को हुई एसबी सिविल कोर्ट में जस्टिस विनित कोठारी ने याचिका दायर करने वाले के वकील आर एस सलुजा, एल सरूपरिया ने अपनी बात मुख्य न्यायाधीश के समक्ष रखी जिस पर कोर्ट ने 29 अप्रेल तक यथा स्थिति रखने के आदेश दिए।
इसका लाभ केवल 83 को : राजसमन्द जिले के 83 विद्यार्थी मित्र शिक्षकों ने अपने व्यक्तिगत तौर पर रीट याचिका दायरर की जिसका लाभ भी व्यक्तिगत नाम दर्ज शिक्षकाें को ही मिलेगा। संभाग महामंत्री मोतीलाल कुमावत ने बताया कि पूरे राजस्थान में लगभग 46 हजार विद्यार्थी मित्र शिक्षक व राजसमन्द में लगभग माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षा विभाग के 1240 विद्यार्थी मित्र लगे हुए हैं परंतु इसका लाभ 83 विद्यार्थी मित्र शिक्षकाें को ही मिलेगा।
छा गई खुशी की लहर : व्यक्तिगत तौर पर नामजद 83 लोगाें ने अपनी बात उच्च न्यायालय में रखी इस पर अन्तरिम (अस्थाई स्टे) आते ही खुशी की लहर छा गई। इस पर विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के मोतीलाल कुमावत, देवेन्द्र कुमावत, राजेन्द्र शर्मा, भूपेन्द्र दाधीच, भेरूलाल पूर्बिया, प्रवीण पारिक, धर्मचंद माली, निर्मल पालीवाल, दिनेश पाल सिंह, कुलवंत खटीक, हंसराज कुमावत, गायत्री शर्मा, तृप्ति पालीवाल, निर्मला दाधीच, सीमा व्यास आदि ने हर्ष व्यक्त किया । जिला प्रवक्ता निर्मल पालीवाल ने बताया कि विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की आगामी पांच अप्रेल को गुप्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में प्रात: 11 बजे बैठक आयोजित की जाएगी।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी चुनाव लडेगी

राजसमन्द। राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी अपना प्रत्याशी उतारेगी। इसके लिए पार्टी के राजसमन्द जिला प्रभारी राजमल पालीवाल ने जिले के चारों विधानसभा क्षेत्राें का दौरा कर कार्यकर्ताआें से चुनावी चर्चा की। राजमल एवं राजेश पालीवाल ने बताया कि उम्मीदवार के नाम की घोषणा एक दो दिन में आलाकमान द्वारा कर दी जाएगी। स्थानीय पदाधिकारियाें के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से लगातार बातचीत चल रही है।

यशवन्त शर्मा दोबारा बार एसोसिएशन अध्यक्ष निर्वाचित

राजसमन्द। राजसमन्द बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को हुए वार्षिक चुनाव में लगातार दूसरी बार यशवन्त शर्मा विजय रहे।
तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। शर्मा को 67 मत मिले जबकि प्रजीत तिवारी तथा दीपक आचार्य को 44-44 मत मिले।
कुल 167 मतदाताआें में से 155 ने मतदान में भाग लिया। शर्मा के विजय होने पर अधिवक्ताआें में हर्ष की लहर दौड गयी।

वरिष्ठ नागरिक मिलन संगोष्ठी

राजसमन्द। वरिष्ठ नागरिक परिषदा राजनगर के तत्वावधान में एक मिलन संगोष्ठी का आयोजन रोशनलाल सांगानेरिय कीअध्यक्षता में दाणी चबुतरा पर किया गया। गोष्ठी मे रामचन्द्र सोनी ने वरिष्ठता एवं जन्म पर प्रकाश डाला। साहित्यकार चतुर कोठारी ने नई दृष्टि से नई सृष्टि रचना प्रस्तुत की। बिहारीलाल भारतीय, सोहनलाल मांडोत, प्रफुल बडोला, भंवरलाल कोठारी व हगामी लाल धर्मावत ने परिषद के सदस्य महेन्द्र मादरेचा को जन्म दिवस पर मंगल कामनाएं भेजी तो मीठालाल मादरेचा, मांगीलाल मादरेचा, गोविन्द कावडिया, बलवन्त मांडोत आदि ने हंसी के फव्वाराें के साथ बधाईयां दी। इस अवसर पर मीठालाल मादरेचा ने मीठा मुंह करा आभार प्रदर्शन किया।

Monday, March 30, 2009

41 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले की देवगढ थाना पुलिस ने रविवार रात्रि को राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर गश्त के दौरान एसार पेट्रोल पम्प के समीप एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से ले जा रही 41 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त कर चालक सहित दो व्यक्तियाें को गिरफ्तार किया।
देवगढ थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि गश्त के दौरान पिकअप वाहन को संदिग्ध मान पुलिस ने रूकवाकर जांच की तो उसमें 41 कार्टून अंग्रेजी शराब के रखे थे। पुलिस ने चालक आमेट निवासी कोखर पुत्र नारायण रेबारी तथा नरदास का गुडा दिवेर निवासी सुरेन्द्र पुत्र ओगडमल से शराब के बारें में पूछताछ की तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने शराब व पिकअप वाहन जब्त कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब का मूल्य करीब 50 हजार रुपए बताया जा रहा है।
शराब पीकर वाहन चलाते गिरफ्तार : जिले की देलवाडा थाना पुलिस ने शराब पीकर ट्रक चला रहे छपार दादरी हरियाणा निवासी ट्रक चालक मनीष (30) पुत्र ओम प्रकाश जाट को गिरफ्तार किया।

सनोबर कबीर के नृत्य पर दर्शक झूृम उठे

राजसमन्द। नगरपालिका राजसमन्द के तत्वावधान में आयोजित गणगौर महोत्सव के तहत चून्दडी गणगौर पर सांस्कृति संध्या में फिल्म अभिनेत्री सनोबर कबीर ने अपने जलवाें का ऐसा जादू बिखेरा कि देर रात तक दर्शक मेला स्थल पर जमें रहे। मेरी बेरी के बेर .. फेम सनोबर ने अपनी एलबम के सभी प्रसिध्द गानों पर नृत्य कर दर्शकाें को अपने साथ नाचने पर मजबूर कर दिया। प्रारंभ में पूर्व इण्डियन आईडल अजीत तिवारी ने पिया रे पिया .. गीत से शुरूआत की। मुम्बई के हॉट स्पाइस गु्रप ने हरे कृष्णा, हरे रामा पर तो स्थानीय कलाकार लुइसा टेलर ने घुम्याें ने मारो घाघराें.. पर नृत्य कर लोगों का खूब मनोरंजन किया। सनोबर ने हाय में टली हो गई .., मोजा ही मोजा.. होट रसीले तेरे होट रसीले.. बिल्लो रानी.. बीडी जलईले .. आदि गाने प्रस्तुत किए।

हरी गणगौर की सवारी में उमडा जन सैलाब

राजसमन्द। कांकरोली में चल रहे पांच दिवसीय गणगौर महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार शाम को निकाली गई हरी गणगौर की परम्परानुसार सवारी देखने नगर व आस पास गांवाें से ग्रामीणाें की भी भारी भीड उमडी।
हरे रंगो से सजे धजे परिधानाें के साथ पुष्टिमार्गीय वल्लभ सम्प्रदाय की तृतीय पीठ प्रभु श्री द्वारिकाधीश मंदिर से गणगौर की सवारी लाव लश्कर के साथ रवाना हुई, जिसे देखने के लिए नगर के सभी प्रमुख मार्गों के किनारे हजारों लोग जमा थे, जिन्होने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। आज हरी गणगौर की शोभा यात्रा को लेकर नगर एवं मेला स्थल पर हरे रंग की गहरी हल्की खूब छटाएं बिखरी। नगर की महिलाआें ने हरे रंग के परिधान पहन कर मेला स्थल पहुंची। वहीं सवारी में सम्मिलित नगरपालिका अध्यक्ष अशोक रांका, पार्षद एवं नगरवासी हरी पगडी, इकलाई पहन कर सम्मिलित थे। शोभायात्रा के स्वागत में समूचा नगर आकर्षक स्वागत द्वाराें से अटा हुआ है। भांति-भांति के बने इन स्वागत द्वाराें रंग बिरंगी रोशनी से सजाया संवारा गया है। करीब डेढ किलोमीटर लम्बी शोभायात्रा में सबसे आगे गजराज, मंदिर निशान, ऊंट सवारी पर नक्कार वादक, हरे पगडी साफे, गुल दुपट्टाें, बुगलबंडी, कुर्ता, धोती पहने राजस्थानी, सूरमाआें का स्वरूप धारण किए घुडसवार चल रहे थे। शोभायात्रा में कांकरोली मंदिर बैण्ड, पलटन जवान रमजन के साथ विभिन्न बैण्डाें पर भक्ति संगीत की स्वर लहरिया तथा रथ पर सवार गणगौर प्रतिमाएं लिए महिलाएं गणगौर गीत गाती सम्मिलित थी। शोभायात्रा में सम्मिलित एक दर्जन धार्मिक एवं राष्ट्रीय भावना जागृत करने वाली झांकिया, ढोल नगाडाें के कर्णभेदी स्वरलहरियाें के बीच कच्छी घोडी नर्तकाें ने नृत्य प्रस्तुत कर मनोरंजन किया। वहीं हरी गणगौर सवारी में हाथी, डायनासोर, मिकी माउस, डिकी डोनाल्ड सहित विभिन्न मुखौटा पात्र जिनकी चाल एवं हावभाव देख दर्शक काफी भाव विभोर हो गए। इस बार शोभायात्रा में हिरण्यकश्यप एवं नृसिंह अवतार की झांकी, प्रभु द्वारकाधीश के मंगला स्वरूप की झांकी भी शामिल थी। शोभायात्रा में सुखपाल बिराजित प्रभु श्री द्वारकाधीश छवि लिए मंदिर सेवादार चंवर-छत्र ढुलाते चल रहे थे। सब्जी मंडी स्थित सुखपाल की छतरी में प्रभु द्वारकाधीश की पालकी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान श्रध्दालुआें ने फूलाें की वषा्र की। प्रभु सुखपाल के साथ पालिकाध्यक्ष अशोक रांका, पार्षद एवं गणमान्य नागरिक चल रहे थे। शोभा यात्रा रेती मोहल्ला, चौपाटी दरवाजा, नया बाजार, बस स्टेण्ड, जेके मोड, होते हुए बालकृष्ण स्टेडियम स्थित मुख्य मेला प्रांगण में पहुंची। जहां पर परम्परानुसार प्रभु श्री द्वारकाधीश के गगन भेदी जयकारे के साथ स्वागत किया गया। मुख्य प्रांगण में महिलाआें ने गणगौर पूजन, झाला देने के साथ ही सुखपाल बिराजित प्रभु श्री को शीश नवाएं।
इधर दिन भर मेला स्थल पर डोलर, मौत का कुंआ देखने के लिए लोगाें की रेलमपेल रही, वहीं दोटे बालकाें ने पूपाडी, टोपी, बांसुरी, चाट-पकौडी भी खूब खरीदी की।

विधिक साक्षरता शिविर

राजसमन्द। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द के तत्वावधान में न्यायिक मजिस्टे्रट राजसमन्द केदारनाथ के सान्निध्य में विधिक साक्षरता शिविर प्राथमिक विद्यालय रायावास में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एडवोकेट भूपेन्द्र सनाढय, अक्षय पालीवाल, सुशील पाराशर, प्रकाश शर्मा, नन्दलाल पूर्बिया, अम्बालाल सिंघवी उपस्थित थे। न्यायिक मजिस्टे्रट प्रथम वर्ग राजसमन्द ने घरेलू हिंसा, अभियुक्त को प्राप्त अधिकार, पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर उपचार, नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार एवं योग्यता आदि बिन्दुआें पर ग्रामवासियाें को कानूनी जानकारी दी। आभार एडवोकेट भूपेन्द्र सनाढय ने व्यक्त किया एवं संचालन एडवोकेट अक्षय पालीवाल ने किया

एनएसयूआई ने निकाला मशाल जुलूस

राजसमन्द। टारगेट-25 लक्ष्य अर्जित करने के लिए प्रदेश एनएसयूआई द्वारा चलाए गए अभियान के अन्तर्गत सोमवार को जिला मुख्यालय पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष रंजु रामावत व जिलाध्यक्ष शंकर सचदेव के नेतृत्व में जागो .. जगाओ .. मतदान कराओ के बैनर से विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। एनएसयूआई नगर कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सुश्री रंजु रामावत ने भारत माता एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रवलित करके जलती हुई मशाल से जिले के सैंकडाें एनएसयूआई कार्यकर्ताआें की मशाल प्रवलित कर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, साम्प्रदायिक सद्भावना की शपथ दिलाई। एनएसयूआई पदाधिकारी, कार्यकर्ता, छात्र हाथाें में जलती हुई मशाल लेकर जागो, जगाओ मतदान कराओ, युवाओ का नारा है-यह चुनाव हमारा है, देखो कैसे झूम के आई एनएसयूआई-एनएसयूआई, भारत माता के जयकाराें से जागरूकता फैला रहे थे। मशाल जुलूस में सबसे आगे एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष रंजु रामावत, कार्यक्रम प्रभारी भरत कुमार, प्रदेश सचिव पुनित जांगु, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शंकर सचदेव मशाल लेकर छात्राें का नेतृत्व कर रहे थे। जुलूस का सयोजन मनोहर कीर, शांतिलाल कुमावत, हीरालाल सेन, हिमांशु सिंह चन्द्रावत सहित कई छात्र नेता कर रहे थे। मशाल जुलूस मुखर्जी चौराहा स्थित नगर कार्यालय से जेके मोड, चौपाटी, बस स्टेण्ड, भगवान दास मार्केट होकर संतोषी नगर में सम्पन्न हुआ।
प्रारंभ में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शंकर सचदेव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्तप्रदेशाध्क्ष सुश्री रंजु रामावत का डीम्प कैफे गार्डन पर स्वागत किया।
प्रदेशाध्यक्ष ने राजसमन्द शहर, केलवा, नाथद्वारा में जनसम्पर्क भी किया।
केलवा में भी हुआ स्वागत : एनएसयूआई के देहात जिलाध्यक्ष मुकेश भार्गव के नेतृत्व में सोमवार को केलवा में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष रंजु रामावत थी जबकि अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण सिंह भाटी ने की।
पत्रकार वार्ता : एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष सुश्री रंजु रामावत ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में टारगेट 25 को लेकर एनएसयूआई सम्पूर्ण प्रदेश में जिला, ब्लॉक, ग्रामीण इकाई तक सक्रियता से कार्य कर रही है। रामावत सोमवार को पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि राहुल गांधी की मंशा भी यही है कि नैजवानाें को साथ लेकर लोकसभा चुनाव में यूपीए सरकार की उपलब्धियाें के आधार पर जनजागरण का प्रयास किया जाए। रामावत ने कहा कि 100 दिन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐसे निर्णायक कदम उठाए जिसे सम्पूर्ण राजस्थान की जनता प्रभावित हुई और उन्होने अशोक गहलोत सरकार की सराहना की।

कांग्रेस प्रत्याशी शेखावत आज राजसमन्द दौरे पर

राजसमन्द लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोपालसिंह शेखावत मंगलवार 31 मार्च को राजसमन्द शहर का दौरा कर जनसम्पर्क करेंगे। नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सनाढय ने बताया कि प्रत्याशी शेखावत प्रात: नौ बजे फव्वारा चौक बस स्टेण्ड राजनगर से जलचक्की तक जनसम्पर्क करेंगे। उन्होने बताया कि दोहपर एक बजे वृन्दावन वाटिका में एक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। शाम चार बजे मुखर्जी चौराहे से पुन: जनसम्पर्क प्रारंभ करते हुए कांकरोली मुख्य बाजार होते हुए प्रभु श्री द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचेगे।
वरूण गांधी के खिलाफ रासुका लगाए जाने पर भाजपा ने की निन्दा
राजसमन्द। भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह राठौड ने भाजपा नेता एवं पीलीभीत से लोकसभा प्रत्याशी वरूण गांधी के खिलाफ रासुका लगाए जाने की कडे शब्दाें में निन्दा करते हुए इसे वरूण गांधी एवं भाजपा के खिलाफ साजिश करार दिया है। भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्डा ने कहा कि वरूण गांधी जैसे युवाआें से राष्ट्र की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून आतंककारियाें एवं असामाजिक तत्वाें के खिलाफ लगाया जाना चाहिए। इस कानून की आड में केन्द्र एवं राय सरकार संगठन विशेष के प्रति साजिश रच रहे हैं। जो घोर निंदनीय कृत्य है। भाजपा जिला महामंत्री महेश पालीवाल, नपा अध्यक्ष अशोक रांका, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनिल जोशी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संगीता चौहान, अल्पसंख्य मोर्चा जिलाध्यक्ष शफी मोहम्मद छीपा, एससी मोर्चा के मोहन चंदेल, सत्कार प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेन्द्र कोठारी, किसान मोर्चा अध्यक्ष भानु पालीवाल आदि ने भी गांधी के खिलाफ रासुका के प्रयोग की आलोचना की है।

कांग्रेस प्रत्याशी शेखावत के समर्थन में आम सभा 2 को

राजसमन्द। राजसमन्द लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोपालसिंह शेखावत के समर्थन में आगामी दो अप्रेल को गोमती चौराहे पर होने वाली आम सभा की तैयारी बैठक लालगढ केलवा पर आयोजित की गई। नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सनाढय ने बताया कि आम सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्र्रेस अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, केन्द्रीव वन एवं पर्यावरण मंत्री नमोनारायण मीणा, केन्द्रीय कोयला मंत्री संतोष बागदोडिया, युवा सांसद सचिन पायलेट आदि के प्रस्तावित दौरे को लेकर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताआें को अलग- अलग जिम्मेदारियां सौंप दी गई है।
बैठक में जिलाध्यक्ष नारायण सिंह भाटी, कुंभलगढ विधायक गणेशसिंह परमार, कांग्रेस प्रत्याशी गोपालसिंह शेखावत, हरिसिंह राठौड, ब्लॉक अध्यक्ष रमजान खान पठान, नपा प्रतिपक्ष नेता चुन्नीलाल पंचोली, जिला उपाध्यक्ष भेरूलाल जाट, शांतिलाल कोठारी, हरिवल्लभ पालीवाल, ओबीसी जिलाध्यक्ष नानालाल तेली, नरेन्द्र पुरोहित आदि कई कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मायड़ भाषा की मान्यता के लिये मुखपट्टी सत्याग्रह एवं संगोश्ठी

राजसमन्द। राजस्थानी चिन्तन परिशद् मोट्यार परिशद् एवं महिला परिशद के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान दिवस यशवन्त छात्रावास राजसमन्द में मनाया गया। इस अवसर पर राजस्थानी भाशा को अब तक संवैधानिक मान्यता नहीं मिलने के कारण संघशZरत इकाईयों के पदाधिकारियों एवं साहित्याकारों ने मोट्यार परिशद के संभाग महामंत्री डॉ0 मनोज दशोरा एवं चिन्तन परिशद जिला पाटवी राजेन्द्र सिंह चारण के नेतृत्व में महात्मा गांधी के चित्र के सामने मुंह पर पट्टी बांधकर मौन रखकर सत्याग्रह किया। पट्टी पर लिखा था-
राजस्थानी रे बिना गूंगो राजस्थान
राजस्थानी राखियां रहसी राजस्थान
राजस्थानी भाशा ने आठवीं अनुसूची में जोड़ों तथा बापु मां गुंगा हां
सत्याग्रह के बाद ज्ञान गोठ का आयोजन किया गया जिसे सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि साहित्यकार श्री चतुर कोठारी ने कहा कि व्यक्ति को कभी अपनी मां को नहीं भूलना चाहिये। राजस्थानी होने के नाते हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वे राजस्थानी की मान्यता के लिये समर्पित होकर सहयोग करे। वििशश्ठ अतिथि मनमोहन पालीवाल रविनन्दन चारण ने मायड़ भाशा की मान्यता का पुरजोर समर्थन करते हुए साहित्यीक रचनाएं प्रस्तुत की। राजस्थान िशक्षक संघ राश्ट्रीय के उप शाखा अध्यक्ष अशोक पालीवाल, राजेन्द्र पालीवाल नरेन्द्र आिशया, किशन सिंह चुण्डावत एवं उर्मीला पुरोहित आदि ने इस बात पर चिन्ता व्यक्त की कि राजस्थान दिवस मनाते हुए 60 वशZ बीत चुके हैं किन्तु राजस्थानी भाशा आज भी मान्यता के लिये तरस रही है। अत: जनता में जागृति लाने हेतु िशक्षकों द्वारा प्रेरित करने की बात कही तथा हर संभव मायड़ भाशा के लिये संघशZ हेतु तत्पर रहने पर जोर दिया।
इस अवसर पर मोट्यार परिशद के प्रतापसिंह दिलिप सिंह भारत सिंह रविराज सिंह कमलेश सिंह मणीराज सिंह गुलाब सिंह प्रवीण सिंह लोकेश िंसह व बहादुर सिंह चारण आदि सहित मोट्यार परिशद चिन्तन परिशद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले पति को आजीवन कारावास

राजसमन्द। जिले के आमेट थानान्तर्गत टीकर गांव में करीब छह माह पूर्व चरित्र पर शंका कर पत्नी को मौत के घाट उतारने के मामले में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश (फास्ट ट्रेक) ने एक व्यक्ति को आजीवन कारावास एवं सात हजार रुपए का अर्थदण्ड मुकर्रर किया है।

प्रकरणानुसार कुंवाथल देवगढ निवासी अशोक पुत्र भंवर लाल जोशी ने 20 सितम्बर 2008 को आमेट थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी बहन लक्ष्मी की शादी 20 वर्ष पूर्व टीकर आमेट निवासी सोहन लाल पुत्र किशन लाल के साथ हुई। शादी के बाद से आए दिन उसका पति प्रताडित करता रहा। अशोक ने बताया कि सोहन लाल नौकरी के सिलसिले में मुम्बई भी रहता था और जब भी यहां आता तब लक्ष्मी के चरित्र पर संदेह कर उसके साथ मारपीट करता। अशोक के अनुसार उसका बहनोई सोहन लाल घटना से सवा माह पूर्व टीकर आया और लक्ष्मी से मारपीट करता था। घटना वाले दिन लक्ष्मी अपने बाडे में निजी कार्य से पहुंची पीछे-पीछे सोहन लाल भी पहुंच गया और लकडी और पत्थरों से उसे पीट-पीट कर मार डाला। घटना के वक्त उसका भांजा विजेश भी मौके पर मौजूद था। पुलिस ने मामले का अनुसंधान कर चालान अदालत में पेश किया। फास्ट ट्रेक अदालत में विचारण के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से 15 गवाह पेश किए गए अदालत ने गवाहों के बयान एवं प्रस्तुत साक्ष्य तथा दोनों पक्षों की पैरवी सुनने के उपरांत सोहन लाल के खिलाफ जुर्म प्रमाणित मानते हुए उसे हत्या के आरोप में आजीवन कारावास एवं पांच हजार रुपए का अर्थदण्ड तथा प्रताडना के आरोप में एक वर्ष की कैद और दो हजार रुपए का अर्थदण्ड दिया। अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक बापूलाल ओस्तवाल ने पैरवी की।

Sunday, March 29, 2009

काली घाटी में निजी बस 30 फीट गहरी खाई में गिरी

34 यात्री घायल, एक की मृत्यु
राजसमन्द। पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र में मारवाड रोड पर काली घाटी में रविवार प्रात: एक मिनी बस के गहरी खाई में गिर जाने से बस में सवार 34 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं एक की मृत्यु हो गयी।
ह्दय विदारक इस दुर्घटना की जानकारी मिलने पर देवगढ हॉस्पीटल में सैंकडाें लोगों की भीड जमा हो गयी एवं घायलाें की सेवा सुश्रा में जुट गई। हादसे में घायल 15 यात्रियाें को राजसमन्द आरके चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है वहीं गंभीर रूप से घायल 11 को उदयपुर रेफर किया है। उदयपुर चिकित्सालय में उपचार के दौरान गोरख्या-करेडा भीलवाडा निवासी मोहनलाल खटीक की मृत्यु हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार करेडा से पाली के बीच चलने वाली मिनी बस में क्षमता से अधिक सवारियाें भरी हुई थी जो तेज गति से काली घाटी के ढलान पर अनियंत्रित होकर पलट गई एवं 30 फीट गहरी घाटी में जाकर वृक्षाें में अटक गई। वृक्ष नहीं होते तो बस यादा नीचे खाई में चली जाती। घटना के तुरन्त बाद घायलाें को राहगिराें ने चार-पांच जीपाें एवं अन्य वाहनाें से देवगढ हॉस्पीटल पहुंचाया। जहां कांग्रेस नेता देवकरण जाडोतिया ने विभिन्न संगठनाें एवं प्रशासनिक अधिकारियाें को घटना की जानकारी देकर हॉस्पीटल सहायता के लिए बुलाया। हॉस्पीटल में अफरा तफरी का माहौल बन गया। मरीजाें को जहां तहां लिटाया जा रहा था, पूरे हॉस्पीटल में घायलाें के चीखने चिल्लाने की आवाजें आ रही थी। घायलाें में माण्डा निवासी हरजी (59)पुत्र रामनाथ, करमाल निवासी कमला पत्नी दूदसिंह रावत, दूदसिंह पुत्र गुलाब सिंह रावत, चमनसिंह पुत्र बख्तावर सिंह रावत, कानाजी का खेडा निवासी शंकर सिंह पुत्र गुलाब सिंह, देवगढ निवासी चंचल कंवर पत्नी विक्रम सिंह राजपूत, कुंवारिया निवासी प्रकाश पुत्र सुवालाल सालवी, शिवपुरा सोजत निवासी ओम सिंह पुत्र समंदर सिंह राजपूत, करमाल चौराहा के हेमसिंह पुत्र वाघसिंह, माया (2)पुत्री हेमसिंह , लीला पत्नी हेमसिंह रावत, छापली निवासी रचना पुत्री गोपीसिंह परमार, बस चालक कानजी का खेडा निवासी शहीद मोहम्मद, छापाली निवासी तुलसी देवी पत्नी दुर्गसिंह रावत, कटालिया निवासी रहमत पुत्र नवाब खान, छापली निवासी रोशन (7) पुत्र राजूसिंह, भंवरसिंह पुत्र राजूसिंह, करमाल गुडा भोजा निवासी प्यारी देवी पत्नी बने सिंह, दोलपुरा निवासी उषा कंवर पत्नी जयसिंह, करमाल गुडा भोजा निवासी गीता देवी पत्नी बने सिंह, माण्डावर निवासी सफल देवी, छापली निवासी दुर्गसिंह, देवगढ निवासी लक्ष्मण पुत्र घीसूसिंह सरघरा, छापली निवासी गजरी पत्नी गाजी सिंह, रंजना (4 माह), सोजत सिटी निवासी बानू पत्नी इशाक खां, मोटा गुडा निवासी पुष्पा पत्नी लक्ष्मण सिंह, कटालिया निवासी नवाब खां, गुडिया (2) पुत्री हेमसिंह, मण्डावर निवासी चम्पादेवी, ओडा निवासी सोहनसिंह पुत्र गौलबाई तथा सरेवडी निवासी रूपराम घायल हो गए।
पथ संचलन रोका : देवगढ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं का पथ संचलन करणी माता से 11 बजे होना था वहां एकत्रित कार्यकर्ता पथ संचलन को एक घंटे रोक घायलाें की सेवा में जुट गए।
मारवाड से पहुंचे अधिकारी-कार्यकर्ता : दुर्घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक खुशवीर सिंह जोजावर घटना स्थल पर पहुंचे और घायलाें को निकलवाने में मदद की। बाद में वे देवगढ हॉस्पीटल भी पहुंचे। सोजत के उपखण्ड अधिकारी भागीरथ विश्नोई, तहसीलदार राजेश डागा भी घायलाें की मदद के लिए पहुंचे।
आरके चिकित्सालय पहुंचे नेता : राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत, देवगढ विधायक हरिसिंह रावत, राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र गोयल, कांग्रेस नेता प्रदीप पालीवाल, अख्तर मंसूरी, विनोद लङ्ढा, पालिकाध्यक्ष अशोक रांका, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार दक, देव सेना के प्रदेश मंत्री नन्दु गुर्जर, कुलदीप गौड, सेवा भारती के रामप्रसाद सोनी सहित कई संगठनाें के कार्यकर्ता आरके चिकित्सालय पहुंचे व घायलाें की मदद की।

राजकीय आवास में पूर्व विधायक का रहना उपखण्ड अधिकारी एवं आयुक्त को पडा भारी

राजसमन्द। जिला निर्वाचन अधिकारी आेंकार सिंह ने उपखण्ड अधिकारी मगनलाल योगी को नगरपालिका राजसमन्द के परिसर में राजकीय आवास में पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता बंशीलाल खटीक के रहने एवं आदर्श आचार संहिता की अवहेलना को गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी किया है।
सिंह ने बताया कि इस आवास में रहने वाले पूर्व विधायक खटीक के संदर्भ में उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए गए थे कि वे इसकी जांच एवं विडियो सीडी तैयार कर प्रस्तुत करें। किन्तु उन्होने इसे गंभीरता से नहीं लिया एवं आदेश की अवहेलना की। जबकि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि खटीक हाल ही हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी सरकारी आवास में रह रहे थे। उस समय भी आदर्श आचार संहिता के चलते आवास खाली नहीं कराया न ही किसी प्रकार का किराया वसूल किया गया। जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता की अवहेलना मानते हुए पूर्व राजसमन्द नगरपालिका आयुक्त विजयदान चारण हाल अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका देवगढ एवं वर्तमान नगरपालिका आयुक्त को इस सम्बन्ध में नोटिस जारी किया है।

राजनीति जनता की सेवा करने का माध्यम : रासासिंह

राजसमन्द। राजनीति जनता की सेवा करने का माध्यम है और जनता का आशीर्वाद मिला तो मन, कर्म और वचन से जनता की अपेक्षाआें पर खरा उतरने की कौशिश करूंगा। उक्त विचार राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत ने रविवार को भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि जीत का सारा दारोमदार संगठन के कार्यकर्ताआें पर निर्भर करता है। मेरा पूरा प्रयास होगा कि कार्यकर्ताआें के बताए कार्यों को प्राथमिकता दूं। मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मधुप्रकाश लङ्ढा ने बताया कि बैठक से पूर्व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव जितने की रूपरेखा बनाई गई। जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह राठौड ने कार्यकर्ताआें को सक्रिय रूप से चुनाव प्रसार में भाग लेने का आह्वान किया। राजसमन्द संसदीय क्षेत्र के प्रभारी सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि कार्यकर्ता तन-मन से भाजपा प्रत्याशी को जिताने में लग जाएं ताकि केन्द्र में लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन सके। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड, राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी, भीम विधायक हरिसिंह रावत, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत ने प्रत्याश्ी रावत को विश्वास दिलाया कि राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियाें न कार्यकर्ताआें के साथ कमल का फूल खिलाकर रासासिंह रावत को विजयी बनाने का संकल्प लिया।
बैठक में पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, जिला महामंत्री महेश पालीवाल, जिला मंत्री गोपालकृष्ण पालीवाल, रजलेश जीनगर, मंडल अध्यक्ष प्रमोद गौड, श्रीकृष्ण पालीवाल, ग्रामीण मंडल महामंत्री देवीलाल प्रजापत, पालिकाध्यक्ष अशोक रांका, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष संगीता चौहान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील जोशी, नपा उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, किसान मोर्चा के श्यामसुन्दर पालीवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा के मोहम्मद शफी छीपा सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।

हैण्डपम्प पर पानी नहीं भरने देने पर मामला दर्ज

राजसमन्द। राजनगर थानान्तर्गत रायावास गांव में दलित परिवार को सार्वजनिक हैण्डपम्प पर पानी भरने से रोकने वाले पांच व्यक्तियाें के विरूध्द एक महिला ने मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि रायावास निवासी श्रीमती प्रेम बाई कालबेलिया ने इसी गांव के गणेश गाडरी, वेरा गाडरी, मांगू गाडरी, कन्ना गाडरी तथा कैला गाडरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया कि ये उसे हैण्डपम्प पर पानी नहीं भरने देते तथा जाति सूचक गाली गलोच कर अपमानित करते। पुलिस ने एसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

वरिष्ठ नागरिक की संगोष्ठी सम्पन्न

राजसमन्द। वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन केन्द्र गांधी सेवा सदन राजसमन्द में रविवार को केन्द्र के सदस्याें की संगोष्ठी मोहनलाल पुरोहित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संगोष्ठी मं वरिष्ठ साहित्यकार कमर मेवाडी ने देश में बढते प्रान्तवाद, साम्प्रदायिक विद्वेष और जातिवाद पर गहरी चिन्ता व्यक्त की। उन्होने कहा कि आज हमारा इतना नैतिक पतन हो गया है कि हम समाज और देश के विषय में नही सोचकर स्वयं के लाभ के बारे में अधिक सोचते हैं। वरिष्ठ कवि अफजल खां अफजल एवं शिक्षाविद गणपत धर्मावत ने कहा कि विधायिका एवं कार्यपालिका को सख्त कदम उठाते हुए घृणा फैलाने वाले लोगाें पर अंकुश लगाना चाहिए। संगोष्ठी के संयोजक गांधीवादी विचारक जीतमल कच्छारा ने कहा कि हमें व्यक्तिगत स्वार्थों से उपर उठकर देश एवं समाज के हित में सोचना चाहिए। आज समाज एवं देश की एकता सर्वोपरी है।
गणेश बडावा एवं सैयद आबिद अली का मानना था कि जनता की जागरूकता ही एक अच्छे एवं स्वस्थ समा के निर्माण में सहायक सिध्द हो सकती है। संगोष्ठी में उपस्थित सभी सदस्याें ने उपरोक्त विचाराें का समर्थत करते हुए सभी वरिष्ठ नागरिकाें से राष्ट्र हित में जनता में जागरूकता लाने की अपील की।

चून्दडी गणगौर की सवारी देखने जन सैलाब उमड़ा

राजसमन्द। राजसमन्द नगरपालिका के तत्वावधान में आयोजित राजस्थान के प्रमुख लोक पर्व गणगौर महोत्सव के दूसरे दिन राजसमन्द जिला मुख्यालय पर चून्दडी गणगौर सवारी परम्परागत रूप से पूरी शान-शौकत एवं धूमधाम से निकाली गई। सवारी देखने नर-नारियाें की भीड उमड पडी। श्री बालकृष्ण स्टेडियम में आयोजित मेले में आतिशबाजी तथा जादूगर के हैरतअंगेज कारनामों को देखने का भी लोगाें ने देर रात तक लुत्फ उठाया।
गोधुली वेला से पूर्व ढलते सूरज की लाल, पीली रोशनी के बीच प्रभु द्वारिकाधीश मंदिर से श्रृंगारित गणगौर एवं सुखपाल में बिराजित भगवान श्री द्वारिकाधीश की सवारी ने मेला स्थल के लिए प्रस्थान किया तो वहां उपस्थित हजाराें श्रध्दालुआें ने जयघोष कर वातावरण को गुंजायमान कर दिया। वहीं वाद्य वादन तुरही, बांकिया व नंगाडे सहित विभिन्न बैंड बाजाें पर लोकगीताेंं की सुमधुर स्वर लहरियाें में वातावरण को उत्सवी बना दिया। नगर में चहुंओर आज चून्दडी गणगौर का रंग छाया रहा।
शोभायात्रा में सबसे आगे ढोल नंगाडे, हाथी एवं उसके पीछे ऊंट पर स्थापित नंगाडे की गूंज सवारी देखने की प्रतिक्षा में मार्ग में खडे आबाल नर-नारियों को अधीर कर रहे थे। सवारी में सम्मिलित बडी संख्या में नन्हीं विद्यालयी बालिकाएं लहंगा लुंगडी पहने सिर पर जल कलश लिए होले-होले डग भरती शोभायात्रा को शोभायमान कर रही थी। वहीं शिव-पार्वती व राधा कृष्ण सहित विभिन्न देवी-देवताआें की आकर्षक झांकिया लोगो की धार्मिक आस्था को प्रगाढ बना रही थी। सवारी में ऊंट गाडियाें पर सजी इन झांकियाें ंमें धार्मिक एवं लोक संस्कृति को भी प्रदर्शित किया गया। सवारी के मध्य बग्गी एवं रथ पर कास्ट से बनी विभिन्न गणगौर प्रतिमाएं चून्दडी परिधानाें में सजी अपनी अलग ही छटा बिखेर रही थी। परम्परानुसार सवारी में मंदिर निशान लिए घुडसवार, फौज पलटन थी जो रियासत काल की परम्परागत शाही गणगौर सवारी की याद ताजा कर रही थी वहीं दूसरी ओर ढोल नंगाडे एवं कच्छी घोडी नृतक अपनी नृत्यकला प्रदर्शनी से विशेष कौतूहल का नजारा लिए हुए थे।
सुखपाल में बिराजित भगवान द्वारिकाधीश को कंधे पर उठा चंवर ढुलाते श्रृध्दालु साथ चल रहे थे। नगर के वृध्दजन एवं युवा सहित चून्दडी की मेवाडी पाग व अंगर की पहने गले में गमछा डाले चल रहे श्रृध्दालु के रह रहकर गिरिराज धरण की जय, जय बोल श्री राधे.. पूछडी के लौठे की हूक बोल मेरे प्यारे.. के जयघोष से वातावरण गूंज रहा था। सवारी को देखने के लिए मार्ग के दोनो ओर तथा मकानाें की छताें पर श्रृध्दालुआें की भीड जमा थी।
शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में नगरपालिका चैयरमेन अशोक रांका, मेला व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, आयुक्त सूरज प्रकाश शर्मा सहित पार्षद एवं विभिन्न समाजाें के प्रतिनिधि एवं नगरवासी साथ चल रहे थे। सवारी के कांकरोली सब्जी मंडी पहुंचने पर वहां स्थित सुखपाल की छतरी में प्रभु द्वारिकाधीश ने कुछ पल के लिए विश्राम किया। इस छतरी को विशेष रंगोली व विद्युत साज साा में सजाया था। सवारी में शामिल घुडसवार, पालकी, एवं नृत्य रत घोडे के अलावा डायनासोर, हाथी, बिल्ला के प्रतिकाें ने भी दर्शकाें को मोहित किया। रंग-बिरंगी आकर्षक रोशनी से लकदक मेला प्रांगण में सवारी के पहुंचने पर धर्मप्राण महिलाआें ने गणगौर की पूजा कर झाले दिए तथा पारंपरिक गीत भंवर म्हाने पूजन दो गणगौर .. एवं म्हारी घूरम छै नखराली ओ माय घूमर रमवा ने जास्या के साथ .. घूमर नृत्य किया। मंच पर बिराजित प्रभु द्वारिकाधीश की पूजा अर्चना के बाद सवारी ने पुन: मंदिर के लिए प्रस्थान किया। सवारी के स्वागत में कांकरोली मुख्य चौपाटी पर विशाल स्वागत द्वार बनाया गया। इसके अतिरिक्त मेला प्रांगण के मुख्य द्वार तथा जगह-जगह कई स्वागत द्वार बनाए गए । मेला स्थल पर लगे हवाई झूले, डोलर व जादू खिलौने तथा चाट पकोडी का भी लोगाें ने आनन्द उठाया।
इससे पूर्व शनिवार रात्रि को नववर्ष विक्रम संवत 2066 के स्वागत में पालिका द्वारा भव्य आतिशबाजी की गई एवं जादूगर शिवसिंह चौहान द्वारा हैरतअंगेज जादूई कारनामें देखने भी लोगाें की भीड उमडी।

संत संगति से पतितों का भी उध्दार हो जाता है : मुनि तत्वरूचि

राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि संत संगति से पतिताें का भी उध्दार हो जाता है। संतो की संगत गंगा सी पवित्र, चन्द्रमा सी शीतल, कल्पतरू सी समृध्दि दायक होती है। आदमी को सदा सत संगति में रहना चाहिए। उक्त विचार उन्होने रविवार को कांकरोली के सुंदर कोलानी में अपने आगमन पर आयोजित स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
उन्होने कहा कि संतो की संगत करने से जीवन बुराइयाें से बच जाता है। सद् संस्काराें से भर जाता है। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष महेन्द्र कोठारी, तेयुप अध्यक्ष प्रमोद सोनी, विनोद कुमार बडाला, मुनि भवभूति, मुनि कोमल, मुनि विकास, योत्सना पोकरना ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू दक ने किया।
ज्ञानशाला : मुनि तत्वरूचि के सान्निध्य में रविवार को सुंदर कोलोनी में ज्ञानशाला का विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मेवाड आंचलिक ज्ञानशाला संयोजक देवीलाल कोठारी, सहसंयोजिका मंजू दक, तेरापंथ सभा कांकरोली के अध्यक्ष महेन्द्र कोठारी, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष मंजू चोरडिया, मंत्री नीता सोनी, प्रतिभा मांडोत, सीमा सोनी, यंदा टुकलिया, जतन चोरडिया आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुनि तत्वरूचि ने कहा कि ज्ञानशाला में बच्चाें को कोरा ज्ञान नहीं कराये बल्कि संस्कार भी मिले। इस अवसर पर श्रेष्ठ ज्ञानार्थियाें एवं प्रशिक्षणार्थियाें को पुरस्कृत किया गया। आंचलिक संयोजक देवीलाल कोठारी का शल्यार्पण तथा साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुनि भवभूति व मुनि कोमल ने भी विचार रखे।

संस्कार के प्रतिष्ठान से भारतीय संस्कृति बनेगी वैभवशाली : ठक्कर

राजसमन्द। प्रभु श्रीनाथ मंदिर के बडे मुखिया नरहरी बापू ठक्कर ने कहा कि भारतीय संस्कृति के वैभव को पुन: प्रतिष्ठापित करने के लिए हमें संस्कार परम्परा को मजबूत करना होगा। जिसमें देव संस्कृति विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। ठक्कर रविवार को गायत्री शक्तिपीठ सभागार में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा प्रकल्प की ओर से आयोजित दूसरे ज्ञान दीक्षा समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व शिक्षा उपनिदेशक रमाकान्त आमेटा ने की जबकि विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद यमुना शंकर दशोरा, प्रो. रोशनलाल महात्मा, डाईट प्रधानाचार्य घनश्याम दैया और हरिनारायण डाबी थे। ठक्कर ने कहा कि भारतीय संस्कृति त्याग, बलिदान, करूणा, प्रेम और सहिष्णुता का संदेश देती है। लेकिन पाश्चात्य की ओर बढते हुए झुकाव ने हमारी संस्कृति को काफी नुकसान पहंचाया है। ऐसे में हमें अच्छे विचाराें एवं संस्काराें को व्यवहारिक जीवन में उतारना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आमेटा ने कहा कि गायत्री परिवार ने पं. श्रीराम शर्मा के सूक्ष्म निर्देशन में समाज को सही दिशा देने वाला सृजन सैनानी तैयार करने का बीडा उठाया है। समारोह के प्रारंभ में सभी का स्वागत करते हुए गायत्री परिवार पुष्कर प्रान्त के प्रतिनिधि घनश्याम पालीवाल ने विश्वविद्यालय की अवधारणा, सप्त सूत्री कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। दूरस्थ शिक्षा समन्वयक मुकेश राही ने पाठयक्रम की विषय वस्तु अध्ययन, साधना सत्र की कार्ययोजना की जानकारी दी।
विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि राजेश मिश्र ने ज्ञान दीक्षा दी। वहीं मोहनलाल गुर्जर ने कुलगीत प्रस्तुत किया। समारोह में डॉ राकेश तेलंग, विद्याधर पुरोहित, सुनिल त्रिपाठी, राकेश टांक, हेमलता सुखवाल, जिला शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी हंसराज गिरी गोस्वामी, कुमारी डोली सोमपुरा ने भी विचार व्यक्त किए। संयोजन दूरस्थ शिक्ष सह समन्वयक दिनेश श्रीमाली ने किया। प्रारंभ में शक्तिपीठ के भंवरलाल पालीवाल, नाथूलाल कुमावत, रामचन्द्र पालीवाल, बद्रीलाल शर्मा, मनोहर लाल माहेश्वरी, नन्दलाल पालीवाल, देवीलाल पालीवाल और गिरीजा शंकर पालीवाल ने सभी का स्वागत किया। समारोह में प्रथम सत्र के श्रेष्ठ विद्यार्थियाें और खण्ड समन्वयकाें का भी सम्मान किया गया।

राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपा

राजसमन्द। राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ ने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत रविवार को स्थानीय जिला शाखा ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित 35 सूत्रीय मांग पत्र जिला कलक्टर को सौंपा। ज्ञापन में उच्च शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा को खत्म करने का षडयन्त्र, रोजगार गारन्टी योजना एक धोखेबाजी, छठा वेतन आयोग को जातीय पूर्वाग्रह के आधार पर बनाना एक षडयन्त्र तथा बीमा क्षेत्र का निजीकरण एक षडयंत्र सहित 35 सूत्रीय मांग पत्र जिला कलक्टर को सौंपा। ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ राजसमन्द के जिलाध्यक्ष प्यारे लाल, राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के जिला संयोजक सोहनलाल भाटी, शंकर लाल रेगर आदि शामिल थे।

सौभाग्य मुनि का विसनगर में प्रवेश 3 अप्रेल को

राजसमन्द। श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि, प्रवर्तक मदन मुनि एवं युवा सन्त कोमल मुनि आगामी महावीर जयन्ती महोत्सव के लिए तीन अप्रेल को विसनगर (उत्तर गुजरात) में प्रवेश करेंगे।
अखिल भारत वर्षीय श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कान्फे्रंस युवा शाखा राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट कैलाशचन्द्र बोल्या ने बताया कि मुनि मंडल मनासा से 31 मार्च को प्रात: विहार करके क्षेत्र में विचरण करते हुए तीन अप्रेल को विसनगर में प्रवेश करेंगे। मुनि वृन्द के सान्निध्य में श्रमण संघीय श्रावक एवं श्राविकाएं आगामी सात अप्रेल को महावीर जयन्ती महोत्सव विसनगर में मनाएंगे। इस अवसर पर मेवाड, महाराष्ट्र एवं गुजरात के श्रावक-श्राविकाएं आयोजन में भाग लेंगी।

Saturday, March 28, 2009

गणगौर महोत्सव का रंगारंग आगाज

राजसमंद। नगरपालिका के तत्वावधान में चार दिवसीय गणगौर महोत्सव एवं मेले का आगाज शनिवार रात बालकृष्ण स्टेडियम में हुआ। शोरगरों ने करीब आधा घंटे की आतिशबाजी से आसमान मे रंगीन छटाएं बिखेरी। जिसे देखने हजारों लोगों की निगाहें आसमान की ओर टिकी रही। जादूगर शिव सिंह चौहान ने जादुई करतबों से जन समुदाय को मंत्र मुग्ध कर दिया । मेले में लगी दुकानों पर खूब भीड रही। झूलों और खिलौनों की दुकानों पर बच्चे उमड पडे।आज चून्दडी गणगौर महोत्सव के तहत रविवार को द्वारिकाधीश मंदिर से शाम पांच बजे परम्परागत चून्दडी गणगौर की सवारी निकलेगी। जो रेती मोहल्ला, बडा दरवाजा, सब्जी मंडी, नया बाजार, बस स्टैण्ड, द्वारकेश बाजार, चौपाटी, जेके मोड होते हुए बालकृष्ण स्टेडियम पहुंचेगी। तीनों दिन सवारी इसी मार्ग से गुजरेगी। रात को मेला स्थल पर रंगारंग कार्यक्रम होंगे। जिनमें सनोबर कबीर, इण्डियन आईडियल फेम अजीत तिवारी, गायिका प्रिया शर्मा, लाफ्टर चैलेंज फेम संजय गायकवाड आदि प्रस्तुति देंगे।वाहन प्रवेश निषेधगणगौर सवारी के दौरान चौपाटी से मुखर्जी चौराहा तक तीन पहिया व चार पहिया वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा। यातायात प्रभारी जगदीश पंचोली ने बताया कि सोमवार और बुधवार को सवारी के समय इस मार्ग पर दुपहिया वाहनों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा। रविवार से बुधवार तक चार पहिया और तीन पहिया वाहनों के लिए अलग से यातायात व्यवस्था रहेगी। शाम छह से रात 12 बजे तक वाहनों को परिवर्तित मागोंü से निकलना होगा।भीलवाडा बाइपास की ओर से आने वाले वाहन जेके सर्किल, विट्ठल विलास बाग होते हुए कांकरोली बस स्टैण्ड पहुंचेंगे। राजनगर की ओर से आने वाले वाहन कांकरोली बस स्टैण्ड से विट्ठल विलास बाग जेके सर्किल होते हुए जा सकेंगे। इसी प्रकार मिनी बसें जलचक्की होते हुए उदयपुर रोड पहुंचेगी। नाथद्वारा की ओर से आने वाली बसें टीवीएस चौराहा, पचास फीट रोड और विठ्ठल विलास बाग होते हुए बस स्टैण्ड जा सकेंगी।

तीन ने की खुदकुशी, एक की करन्ट लगने से मृत्यु

राजसमन्द। जिले में शनिवार को तीन व्यक्तियों ने अज्ञात कारणाें के चलते खुदकुशी कर ली वहीं एक व्यक्ति की बिजली का करन्ट लगने से मृत्यु हो गयी।
देवगढ थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि बालेसर उड़ीसा हाल देवगढ निवासी दिनबन्धु साहू (61) ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया जिसे तबीयत बिगडने पर चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। मृतक देवगढ में एक होटल पर काम करता था तथा आदतन शराबी था। इसी थाना क्षेत्र के झांगीया की ओडा धवानाखुर्द निवासी नैनूसिंह रातव (50) पुत्र अर्जुनसिंह ने दूसराें के खेतों में बने टापरे में जाकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्म हत्या कर ली। एक अन्य हादसे में मिंयाला खेडा निवासी धर्मा रावल (50) पुत्र दल्ला रावल इलेक्ट्रिक राड से पानी गर्म कर रहा था उसी दौरान राड उसके शरीर को छू गयी जिससे करन्ट लगने से उसकी मृत्यु हो गयी।
राजनगर थानाधिकारी निरन्जन प्रसाद आल्हा ने बताया कि कांकरोली छीपा मोहल्ला निवासी राजू छीपा (26) पुत्र कन्हैयालाल ने अपने निवास पर फांसी का फन्दा लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनाें को सुबह लगी जब उन्होने कमरे में जाकर देखा। मृतक जलचक्की पेट्रोल पम्प के बाहर भेलपूडी की लारी लगाता था।
घास जली : देवगढ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में डाऊसिंह रावत के बाडें मेंं रखी 5 घाडी घास में आग लगने से जलकर राख हो गयी। समीप ही कार्य कर रहे नरेगा श्रमिकाें ने आग बुझा दी वरना बडा हादसा हो जाता। घायल : रेलमगरा थानान्तर्गत कुण्डिया ग्राम के निकट पिकअप वाहन के पलटी खा जाने से उसमें सवार पावली राशमी निवासी मांगू पूत्र कजोड भील और उसका परिवार घायल हो गया।

वार्षिक परीक्षा में परिवर्तन

राजसमन्द। जिला स्तरीय समान परीक्षा व्यवस्था प्राशि राजसमन्द द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा शिक्षकाें के चुनाव प्रशिक्षण के कारण उनकी तिथियों में परिवर्तन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी प्राशि विनोद चंद हाडात ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार शिक्षकाें एवं कर्मचारियाें का चुनाव प्रशिक्षण होने से आगामी छह अप्रेल को होने वाली कक्षा तीन से सात तक की अंग्रेजी की परीक्षाएं अब 20 अप्रेल तथा आठ अप्रेल को होने वाली हिन्दी की परीक्षाएं अब 21 अप्रेल को आयोजित की जाएगी। परीक्षा संयोजक प्यारेलाल कुमावत ने बताया कि शेष सारी व्यवस्थाएं पूर्ववत रहेगी जिसमें प्रश्न पत्राें की वितरण व्यवस्था तहसील मुख्यालयाें पर एक अप्रेल को भीम तहसील के लिए उप्रावि भीम, देवगढ के लिए उप्रावि देवगढ द्वितीय, आमेट के लिए उप्रावि मित्र मंडल आमेट, कुम्भलगढ के लिए उप्रावि ओलादर, खमनोर के लिए उप्रावि रेलमगरा और राजसमन्द के लिए उप्रावि राजनगर में पहुंचाए जाएंगे, उन्होने बताया कि वितरण केन्द्राें से विद्यालयों को प्रश्न पत्र दो अप्रेल को वितरित किए जाएंगे।

कांग्रेस गरीबों की साथी : शेख

राजसमन्द। आगामी लोकसभा चुनाव के लेकर मुस्लिम समाज के लोगाें की बैठक शनिवार को मामा भाणेज रोड स्थित शेख भवन पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं अंजुमन कमेटी के सदर लतीफ शेख ने की। बैठक में सर्वसम्मति से राजसमन्द लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोपालसिंह इडवा को भारी बहुमत से जिताने का निर्णय लिया। शेख ने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी समाज को साथ लेकर चल सकती है। कांग्रेस गरीबाें की साथी है। उन्होने कहा कि इडवा का इस क्षेत्र से पुराना लगाव है। इनका गरीबाें से बहुत नजदीक का रिश्ता है। शेख ने मुस्लिम समुदाय से इडवा को लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीताने का आह्वान किया॥ शेख ने उन लोगों की भर्त्सना की जो गोपालसिंह इडवा को बाहरी उम्मीदवार बताकर विरोध कर रहे हैं। उन्होने कहा कि ऐसे लोग सच्चे कांग्रेसी हो ही नहीं सकते। उन्होने कहा कि हमें कांग्रेस पर पूर्ण भरोसा है तथा सोनिया गांधी, अशोक गहलोत, सीपी जोशी, नारायणसिंह भाटी के नेतृत्व में विश्वास करते हैं।
बैठक में अख्तर खान पठान, मेहमूद खां मुगल, इब्राहीम मंसूरी, मतीन शेख, इकबाल हुसैन, रफीक मोहम्मद, हकीम खां, हाजी मोइनुद्दीन, शमसुद्दीन, अयूब शाह आदि उपस्थित थे।

संत आजादी का संदेश देते हैं : मुनि तत्वरूचि

राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि संत आजादी का संदेश देते हैं। बाहरी अथवा दूसरे के नियंत्रण से मुक्ति पा लेना भी आजादी है। लेकिन असली आजादी स्वयं का स्वयं पर नियंत्रण स्थापित होने पर ही प्राप्त होती है। हम सच्ची आजादी पाने के लिए आत्मानुशासन की चेतना जगाएं। उक्त विचार उन्होनें शनिवार को तेरापंथ भवन में आयोजित मंगल भावना समारोह में धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्षता तेरापंथ सभाध्यक्ष महेन्द्र कुमार कोठारी ने की। तेयुप अध्यक्ष प्रमोद सोनी व तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मंजू चोरडिया विशिष्ट अतिथि थे। मुनि ने कहा कि आत्मा का शुध्द स्वरूप ही परमात्मा होता है। संत परमात्मा के परम उपासक होते हैं7 संत आत्म कल्याण की साधना करते हुए जन कल्याण के लिए विचरण करते हैं। इस अवसर पर मुनि भवभूति, मुनि कोमल, मुनि विकास ने भी धर्मध्यान की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में लादूलाल मेहता, रोशनलाल पोकरना, सम्पत चोरडिया, श्रीमती योत्सना पोकरना, मिहिका जैन, श्रीमती नीता सोनी, मधु चोरडिया ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार बडोला ने किया तथा आभार सतीश पगारिया ने प्रकट किया।
मुनि तत्वरूचि का विहार आज : मुनि तत्वरूचि तरूण कांकरोली प्रवास सम्पन्न कर आज सुंदर कोलोनी के लिए विहार करेगे। सभाध्यक्ष महेन्द्र कुमार कोठारी ने बताया कि मुनि तत्वरूचि अपने सहवर्ती मुनि भवभूति, मुनि कोमल, मुनि विकास के साथ रविवार को प्रात: नौ बजे तेरापंथ भवन से विहार कर भीलवाडा रोड स्थित सुंदर कोलोनी पहुंचेगे वहां मिश्रीलाल बोहरा के निवास पर प्रवास करेंगे।

भाविप द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

राजसमन्द। नववर्ष की संध्या पर पूरे राजसमन्द शहर में आकर्षक रंगोलियां बनाकर दीप साा की गई। राजनगर कुम्हारवाडा मोहल्ले में तो प्रत्येक परिवार ने अपने घर के बाहर रंगोली बनाकर तथा दी जलाकर नववर्ष का अभूतपूर्व स्वागत किया।
भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में शहरवासियाें ने उत्साह के साथ भाग लिया। इसके तहत विभिन्न सामाजिक संगठनाें ने शहर के अलग-अलग क्षेत्राें में धार्मिक व ऐतिहासिक प्रसंग एवं वर्तमान की समस्याआें पर आधारित कलात्मक रंगोलियां बनायी तथा आकर्षक दीप साा की। इस दौरान कहीं भजन-कीर्तन तो कीहं देश-भक्ति के गीत भी गुंजते रहे। भाविक के मीडिया प्रभारी कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत कांकरोली मुख्य चौपाटी पर वन्दे मित्र मंडल की ओर से भगवान शिव का आतंकवाद के राक्षक पर प्रहार विषय पर रंगोली बनाई गई। भारतीय मजदूर संघ ने भीलवाडा रोड पर अपने कार्यालय के सामने अखण्ड भारत की रंगोली बनाकर दीप साा की। हेमू कालानी युवा संगठन ने शहीद युवा क्रांतिकारियाें की रंगोली बनायी। राजनगर बस स्टेण्ड पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति ने महाराणा प्रताप, कोणार्क शोरूम ने भगवान श्रीराम, शिवम गु्रप ने महाराणा प्रताप एवं विजय स्तम्भ, नरसिम्हा गु्रप ने कृष्णमय सृष्टि, फे्रंड्स गु्रप ने कन्या भू्रण हत्या, राजसमन्द मित्र मंडल ने स्वामी विवेकानन्द, बजरंग गु्रप ने ओम की कलात्मक रंगोलिया बनाकर आकर्षक दीप साा की। माँ महिमा नवयुवक मंडल ने दर्जी चौक में स्वयमेव मृगेन्द्रता की रंगोली बनाकर गरबा नृत्य का आयोजन किया। शिव कैलाश नवयुवक मंडल ने रेगर मोहल्ला में भारतमाता, जागृति मित्र मंडल ने गौ माता, विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय राजनगर ने श्री रामेश्वरम तथा युनाईटेड गु्रप किशोरनगर ने श्रीकृष्ण मुखारविन्द की आकर्षक रंगोलियां बनाकर दीप साा की। भारत विकास परिषद की ओर से नववर्ष की संध्या पर कांकरोली चौपाटी एवं दाणी चबुतरा राजनगर में ढोल व शहनाई वादन करा माहौल को उत्सवपूर्ण बना दिया। इस अवसर पर परिषद द्वारा मिठाई वितरित की गई तथा प्रमुख चौराहाें पर भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा गया। श्रेष्ठ रंगोलियाें को भाविप द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
स्नेह मित्र मंडल : स्नेह मित्र मंडल के तत्वावघान में भारतीय नवसंवत्सर 2066 के शुभागमन पर कांकरोली बस स्टेण्ड पर रंगोली का चित्रण किया गया। इस अवसर पर संसद भवन की झांकी का निर्माण कर उसके उपर भारत माता की छवि को दर्शाया गया। झांकी निर्माण में मंडल के विनोद बडाला, सूरज जैन, चन्द्रेश मेहता, योगेन्द्र चोरडिया, सुरेश सहलोत, विनोद चोरडिया आदि का सहयोग रहा। संध्या वेला में झांकी का शुभारम्भ समाज सेवी चन्द्र प्रकाश चोरडिया ने भारत माता की छवि के समक्ष दीप प्रवलित कर किया। रंगोली देखने के लिए बडी संख्या में नगर के प्रबुध्दजनाें सहित आमजन उपस्थित हुए। आरती पश्चात प्रसाद का भी वितरण किया गया।

सम्बोधि उपवन में नववर्ष पर मंगलपाठ समारोह

राजसमन्द। तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाप्रज्ञ के शिष्य ध्यान योगी मुनि शुभकरण ने कहा कि व्यक्ति दूसराें के दोष देखने के बजाए स्वयं के दोष देखना प्रारंभ कर दे तो अनेक परेशानियाें से बचा जा सकता है। मुनि ने सम्बोधि उपवन परिसर में नववर्ष के अवसर पर आयोजित वृहद मंगलपाठ समारोह में उपस्थित श्रावक-श्राविकाआें को सम्बोधित करते हुए उपरोक्त विचार व्यक्त किए। उन्होने कहा कि आज शांति हर व्यक्ति चाहता है एवं उसे पाने के लिए इधर उधर भटक रहा है जबकि शांति तो उसके भीतर है। हम अपने अर्न्तमन में झांके, अच्छा सोचें, अच्छा बोले और अच्छा देते तो हमें शांति प्राप्त हो जाएगी। असीमित इच्छाआें के चलते उपभोक्तावादी प्रवृति को जो बढावा मिला है उससे व्यक्ति के लिए अनेक परेशानियां बढी है। हम अर्थ के पीछे दौड रहे हैं लेकिन यह भी सोचें कि धन अथवा पदार्थ से शांति सम्भव नहीं है। हम योग पदार्थों की सीमाएं करें। स्वर ज्ञान के द्वारा हम अनेक ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। मुनि ने आमजन का आह्वान किया कि हमारा आचरण शुध्द रखें। हमारे पास जो ज्ञान है उसे आचरण में लाएं। बिना सही आचरण के शांति प्राप्त नहीं हो सकती है। इस अवसर पर मुनि सिध्दार्थ कुमार ने ओराें की खुशियों में मुस्कराएं सभ्य मानव सभी बन जाएं गीतिका प्रस्तुत कर उपस्थित जनाें को भाव विभोर कर दिया। संचालन वरिष्ठ श्रावक सुन्दरलाल लोढा ने किया।
इस अवसर पर हरकलाल बडाला, भेरूलाल सुराणा, बाबूलाल कोठारी, विनोद सोनी, जगजीवन चोरडिया, सोहनलाल माण्डोत, राजकुमार दक, घनश्याम तलेसरा, मनोहर लाल मादरेचा, प्रकाश मेहता, प्रकाश सिंघवी, मांगीलाल मादरेचा, गणपत हिरण, धर्मचन्द खाब्या, कमलेश तलेसरा, ख्यालीलाल मेहता, सम्पतराय सोनी, अमित दक, गुणसागर कोठारी, देवीलाल कोठारी पटवारी, रोनक धींग सहित राजसमन्द, केलवा, आमेट, सरदारगढ, कांकरोली, कुंआथल, पडासली, लाम्बोडी, चारभुजा आदि क्षेत्राें के श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।

Friday, March 27, 2009

बीस मोरों की मौत

राजसमंद जिले के मांडावाडा गांव में पिछले चार दिन में बीमारी से करीब बीस मोरों की मौत हो गई। कई कबूतर भी इस बीमारी का शिकार हुए।उपसरपंच ओमकार सुथार व ग्रामवासी प्रकाश सेन ने बताया कि पिछले चार दिन से अज्ञात बीमारी के चलते मोर के मुंह से झाग निकलते हैं और चलने-फिरने में असहाय होकर वे दम तोड देते हैं। गांव के खडला का कुएं पर तीन, मंडफुटा पर चार, देवनारायण चौक में तीन, कल्लाजी का देवरा में तीन, एवं दो जंगल में चट्टानों एवं दो झाडियों के बीच मरे पाए गए। चार रोज पूर्व मरे सात-आठ मोरों को कुत्ते उठा ले गए। आमेट निवासी सोहन सुथार एक मोर को देवगढ अस्पताल ले आया।उसने ही मोरों के मरने की जानकारी दी। इस पर पशुचिकित्सक डा. सतीश शर्मा मौके पर पंहुचे एवं दो मोरों का पोस्टर्माटम कर बताया कि मोरो में सालमौनेलिस बीमारी है।गांव के मोरो में बेक्टीरियल बिमारी फैली हुई हैं। जिस स्थान पर दाना खिलाते हैं, उसी जगह पानी भरवाकर पानी में दवा डाल कर राष्ट्रीय पक्षी का इलाज किया जाएगा।डा.सतीश शर्मा, पशुचिकित्सकमोरों के मरने की जानकारी मिलते ही गांव में पहुंच स्थिति का जायजा लिया। मोरों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जाएगी। तारूसिंह वर्मा, वन अधिकारी

ट्रक लूट मामले में गिरफ्तार छ आरोपियों पुलिस रिमांड

राजसमन्द। ट्रक लूट मामले में गिरफ्तार छ आरोपियों को शुक्रवार को माण्डल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।माण्डल थाना अघिकारी गणेशराम चौधरी ने बताया कि अवैध हथियार रखने के आरोप में छह आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपियों से दो देशी कट्टे बरामद किए गए।रेलमगरा थाना प्रभारी चांदमल सिंघारिया ने बताया कि मामले की जांच के लिए रेलमगरा थाना पुलिस का एक दल माण्डल भेजा गया हैं। आरोपियों को रेलमगरा थाने में लाने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। उल्लेखनीय है कि बीती रात स्कार्पियों में सवार छह लोग मार्बल से भरे ट्रक को लूट लिया। इससे पूर्व आरोपियों ने ट्रक चालक, खलासी एवं ट्रक मालिक के पुत्र को रस्सियों से बांधकर जंगल में पटक गए थे।गिलूण्ड बस स्टैण्ड पर खाई थी आइस्क्रीम : लूट की नीयत से स्कार्पियो में सवार होकर ट्रक का पीछा कर रहे हरियाणा के गुडगांव जिले के कालियाबास निवासी शाकिर, समलीमेव निवासी मुश्ताक खान, अयूब उर्फ काले, अलवर जिले के मनोहरपुरा निवासी फारूख उर्फ गरीब, मंगरू उर्फ अमरू एवं शकुर आदि ने लूट से पूर्व गिलूण्ड बस स्टैण्ड पर आइस्क्रीम खाई थी। आइस्क्रीम खाने के बाद यह लोग स्कार्पियो में सवार होकर कपासन की ओर रवाना हुए थे।

लोक सांस्कृतिक पर्व गणगौर शनिवार से

राजसमन्द। नगरपालिका के तत्वावधान में पांच दिवसीय लोक सांस्कृतिक पर्व गणगौर शनिवार से शुरू होगा। तीन दिन गणगौर की परम्परागत सवारी निकलेगी जबकि पांचो दिन रात्रि को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। नगरपालिका अध्यक्ष अशोक रांका ने बताया कि प्रथम दिन मेला स्थल बालकृष्ण खेल स्टेडियम पर नव वर्ष के उपलक्ष में रात्रि आठ बजे आतिशबाजी की जाएगी तथा शिवसिंह चौहान जादुई करतब प्रस्तुत करेंगे।अगले दिन रविवार को द्वारिकाधीश मन्दिर से शाम पांच बजे चून्दडी गणगौर की परम्परागत लाव-लश्कर के साथ सवारी निकाली जाएगी जो रेती मोहल्ला, बडा दरवाजा, सब्जी मण्डी, नया बाजार, बस स्टैण्ड, द्वारकेश बाजार, मुख्य चौपाटी से जेके मोड होती हुई मेला प्रांगण पहुंचेगी। तीनों दिन सवारी का यही मार्ग रहेगा। रात्रि को मेला स्थल पर मेरी बेरी के बेर फेम सनोबर कबीर, इण्डियन आईडल फेम अजीत तिवारी, गायिका प्रिया शर्मा, लाफ्टर चैलेंज फेम संजय गायकवाड, वीडियो गल्र्स पूजा शर्मा आदि रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को हरी गणगौर की सवारी निकाली जाएगी तथा रात्रि को न्यू राजस्थानी आर्केस्ट्रा ग्रुप के सदस्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। चौथे दिन मंगलवार को गुलाबी गणगौर की सवारी के बाद मेला स्थल पर कवि सम्मेेलन होगा, जिसमें लाफ्टर चैम्पियन सुरेश अलबेला, पैरोडी किंग अलबेला खत्री,वेदव्रत वाजपेयी, सबरस मुल्तानी, श्वेता सरगम, बेदान्दजलि, खटका राजस्थानी, पीरूलाल बादल, देवकरण जोशी, अरूण उस्ताद, बुद्धिप्रकाश दाधीच एवं सूत्रधार सुनिल काव्य पाठ करेंगे। रांका ने बताया कि महोत्सव के अन्तिम दिन कजरी गणगौर की सवारी की आयोजन द्वारकाधीश मन्दिर पर ही किया जाकर झील तट पर आतिशबाजी की जाएगी। रात्रि नौ बजे मेला स्थल पर ही भजन गायिका प्रेरणा माहेश्वरी भजनों की स्वर लहरियां बिखेरेंगी।नगरपालिका उत्सव कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी ने बताया कि गणगौर महोत्सव आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मेला स्थल पर सजावट व रोशनी के साथ ही मेलार्थियों के लिए पेयजल क ा पर्याप्त प्रबन्ध किया गया है। मेला स्थल पर मनोरंजन के लिए डोेलर-झूलोंके अतिरिक्त खान-पान एवं अन्य वस्तुओं की स्टॉलें भी लगाई जाएंगी।

भारतीय संस्कृति का संवाहक है फूलडोल महोत्सव : किरण

राजसमन्द। जिला मुख्यालय पर स्थित ग्राम विकास समिति मंडा में गुरूवार रात्रि को पारंपरिक रूप से फूलडोल महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन भारतीय संस्कृति की परम्पराआें को जीवित रखते हैं तथा समाज व राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने की महत्वपूर्ण कडी का काम करते हैं। महोत्सव की अध्यक्षता संरक्षक धूलचंद पालीवाल ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहनलाल पालीवाल, हीरालाल पालीवाल, देवीसिंह चारण, हिंगलाजदान, पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश पालीवाल व पार्षद ब्रजेश पालीवाल उपस्थित थे। महोत्सव का आगाज सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ हुआ। इसके बाद फूलडोल महोत्सव की आकर्षक प्रस्तुति सीनियर गैर एवं घूमर नृत्य तथा जुनियर गैर एवं घूमर नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें सीनियर गैर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौरीशंकर पालीवल, द्वितीय देवराजसिंह चारण तथा तृतीय स्थान लक्ष्मीनारायण पालीवाल ने प्राप्त किया। प्रारंभ में ग्राम विकास समिति मंडा के अध्यक्ष राजेश पालीवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुबोध सिंह चारण, प्रवीण सिंह, महेन्द्र सिंह चारण, प्रवीण पालीवाल, गोपाल मंत्री, अनिल पालीवाल एवं बहादुर सिंह चारण ने अतिथियाें का परंपरानुसार स्वागत किया तथा स्वागत उद्बोधन संरक्षक मंडल के गिरिजाशंकर पालीवाल ने व्यक्त किया। महोत्सव में लक्षिता व प्रिया पालीवाल ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन सुबोध सिंह चारण एवं सुभाष पालीवाल ने किया।

अमर्ट 258 वां नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

राजसमन्द। अमर्ट राजसमन्द के तत्वावधान में गाडरी बस्ती भाटोली में 258 वां नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। खेमा गाडरी के निवास पर सम्पन्न इस शिविर में डॉ विजयकुमार खिलनानी ने 112 रोगियाें की जांच कर दवाईयां वितरित की। शिविर में अधिकतर बच्चे खुजली, कान से रस्सी बहना, कुपोषण, महिलाएं एसीडीटी, खून की कमी, पेट दर्द से ग्रस्त थी। इस अवसर पर डॉ खिलनानी ने कहा कि स्वस्थ रहने के तरीके तो सभी जानते हैं लेकिन उनकी पालना नहीं करते। इस अवसर पर छात्रों को व्यक्तिगत स्वच्छता की आवश्यकता भी बताई गई।

अपहरण के आरोपी बरी

राजसमन्द। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रेक) ने हत्या करने के लिए अपहरण कर ले जाने के मामले में चारों आरोपियाें को दोष साबित नहीं होने पर बरी कर दिया।
प्रकरणानुसार धांयला चोंचलाई निवासी नारायण पिता हरजी रेबारी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया कि दो फरवरी 08 को केलवा क्षेत्र स्थित मार्बल फैक्ट्री में मजदूरी करने जा रहा था कि रास्ते में माल का गुडा नाथद्वारा निवासी माना पिता सावल, चैना पिता माना, धांयला चौंचलाई निवासी प्रताप पिता खेता तथा अर्जुन पिता प्रताप ने लाठियाें से मारपीट कर घालय कर दिया तथा बेहोशी की हालत में प्रताप ने उसे जान से मारने के लिए माना व चैना को सौंप दिया। माना व चैना मोटरसाईकल पर नारायण को ले जा रहे थे कि रास्तें में गांव जेतपुरा के लोगाें ने अपहरणकर्ताआें को पकड लिया तथा मौके पर पुलिस को बुलाकर माना व चैना को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने अनुसंधान के बाद माना, चैना, प्रताप व अर्जुन के खिलाफ धारा 364 के तहत न्यायालय में चालान (आरोप पत्र) पेश किया। अदालत ने अभियुक्तगणाें के विरूध्द लगाए आरोपो को गलत मानकर चारों आरोपियाें को दोषमुक्त कर दिया। अभियुक्तगण की ओर से पैरवी एडवोकेट सुजानसिंह व राजसिंह चौधरी ने की।

आध्यात्मिक अनुष्ठान से किया नववर्ष में प्रवेश

राजसमन्द। नव संवत्सव के अवसर पर तेरापंथ सभा कांकरोली में मुनि तत्वरूचि तरूण्एा के सान्निध्य में वृहद मंगल पाठ और आध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के सैकडाें श्रावक-श्राविकाआें ने उपस्थित होकर जप, तप,ध्यान स्वाध्याय, मंगल मंत्र, मंगल सूत्र तथा मंगल भावना आदि आध्यात्मिक अनुष्ठान के साथ नव वर्ष में प्रवेश किया। इस अवसर पर मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि नववर्ष मंगलमय हो, यह कामना और भावना केवल प्रथम दिन ही नहीं करे अपितु प्रतिदिन करें। हर दिन मंगलमय हो इसके लिए जीवन शैली में बदलाव जरूरी है। जब तक संयम प्रधान जीवनचर्या नहीं होगी तब तक न शांति है न सफलता। इस अवसर पर मुनि भवभूति व मुनि कोमल ने भी विचार व्यक्त किए।

विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

राजसमन्द। समीपस्थ गांव केलवा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन पंचायत भवन के हाल में सम्पन्न हुआ। शिविर में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट राजसमन्द श्रीमती रेखा शर्मा, पूर्व प्रधान रघुवीरसिंह राठौड, एडवोकेट वर्षा अतुल पालीवाल, वार्ड पंच मांगीलाल डाकोत, जगदीश, रामलाल, रतन देवी पालीवाल, एडवोकेट अक्षय पालीवाल, सुरेश चन्द्र आमेटा उपस्थित थे। इस अवसर पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट रेखा शर्मा ने नरेगा श्रमिकाें को उनके हक एवं अधिकाराें के बारे में जानकारी दी और महिलाआें की समस्याआें के समाधान किए। पूर्व प्रधान राठौड ने महिलाआें के साथ हो रहे भेदभाव अत्याचार की ओर ध्यान दिया। वर्षा अतुल पालीवाल ने महिलाआें पर होने वाली घरेलू हिंसा, एडवोकेट अक्षय पालीवाल ने धुम्रपान अधिनियम, एडवाकेट सुरेश चन्द्र आमेटा ने सूचना के अधिकार पर जानकारी दी। इस अवसर पर सचिव पंकज आचार्य, पटवारी धनेश, गिरीराज, नरेगा श्रमिक एवं कई ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अक्षय पालीवाल ने किया।

परीक्षा को लेकर असमंजस एबीवीपी ने जताया रोष

राजसमन्द। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजसमन्द ने पीटीईटी परीक्षा की तिथि घोषित नहीं होने व असमंजस की स्थिति को लेकर एबीवीपी ने रोष व्यक्त करते हुए राय सरकार से तत्काल तिथि घोषित करने की मांग की है। एबीवीपी के जिला संयोजक मोहन कुमावत ने कहा कि राय के लाखाें विद्यार्थी शिक्षक बनने की तमन्ना लिए जहां एक ओर बीएड करने को बेताब हे वहीं बीएड से पूर्व होने वाली पीटीईटी परीक्षा की तिथि को लेकर उनमें असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उन्होने कहा कि विद्यार्थी इस बात से चिंतित है कि अभी तक आवेदन नहीं भरे तो निर्धारित तिथि पर परीक्षा होगी या नहीं। दूसरी ओर विश्वविद्यालय निर्धारित तिथि पर परीखा कराने में असमर्थ है, जहां स्थानीय विद्यालयाें की परीक्षा तथा अनेक विश्वविद्यालयों की परीक्षा 13 अप्रेल को तीनाें पारियों में होना तय है ऐसी स्थिति में राय सरकार ने 13 अप्रेल को घोषित किया फिर भी अभी तक इस तिथि पर कोई विचार नहीं किया जिसको लेकर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी इस असमंजस की स्थिति से पशोपेश में है। एबीवीपी ने राय सरकार से मांग की है कि पीटीईटी की निर्धारित तिथि घोषित की जाए साथ ही अन्य परीक्षाआें की तिथि इसी दिन नहीं मिले यह ध्यान रखते हुए घोषित की जाए।

विधायक किरण ने नव संवत्सर कार्यक्रम में भाग लिया

राजसमन्द। भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक किरण माहेश्वरी ने शुक्रवार को नव संवत्सर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमाें में भाग लिया व प्रभु द्वारिकाधीश मंदिर पहुंच दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर गुर्जर ने बताया कि विधायक किरण माहेश्वरी ने कांकरोली मुख्य चौपाटी एवं राजनगर क्षेत्र में भाजपा व विभिन्न संगठनाें द्वारा आयोजित नव संवत्सर कार्यक्रमाें में भाग लिया। तत्पश्चात विधायक ने गायत्री शक्तिपीठ मंडा पहुंच कर संस्थान द्वारा आयोजित हवन कार्यक्रम में भाग लिया तथा राजनगर भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताआें के अभाव-अभियोग सुने। विधायक के साथ भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भानु पालीवाल, भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोठारी, पूर्व नगरपालिका चैयरमेन दिनेश पालीवाल, महिला मोर्चा जिला महामंत्री लता मादरेचा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण पूर्बिया, पार्षद स्नेहलता मादरेचा, भाजयुमो प्रदेश प्रतिनिधि प्रदीप खत्री, पूर्व पार्षद आशा साहू, पूर्व पाषद शशि शर्मा, पूर्व पार्षद बद्रीलाल भोई एवं पार्षद नरेन्द्र चौधरी भी थे।
आलोक संस्थान : नववर्ष समारोह समिति उदयपुर व अलोक संस्थान राजसमन्द के संयुक्त तत्वावधान में नव संवत्सर की पहली सुबह में नागरिकाें का अभिनंदन करके उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई। आलोक संस्थान के संस्थापक व नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामलाल कुमावत, नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ प्रदीप कुमावत तथा प्रशासक मनोज कुमावत ने शहरवासियाें को नव संवत्सर की शुभकामनाएं देते हुए आनन्दपूर्ण जीवन की कामना की। प्राचार्य सुनील त्रिपाठी ने बताया कि संवत् 2066 की पहली सुबह में शहर के एरिगेशन गार्डन पर सूरज की पहली किरण को अर्ध्य देकर नए साल का स्वागत किया गया। इस अवसर पर आलोक स्कूल के विद्यार्थियाें ने व शिक्षकगणाें ने सूर्य को अर्ध्य दिया। राजसमन्द, नाथद्वारा व केलवा के विभिन्न चौराहाें पर सुबह आलोक के विद्यार्थियाें ने अपने शिक्षकाें के साथ लोगों का कुमकुम से तिलक लगाकर अभिनंदन किया व नीम की पत्तियाें व मिश्री खिलाकर उन्हें नव संवत्सर की शुभकामनाएं दी। शहर के विभिन्न चौराहाें पर नए साल के स्वागत के लिए मंगल ध्वनि का प्रतीक शहनाई का वादन किया गया।
भाजपा शहर मंडल : भाजपा शहर मंडल राजसमन्द के तत्वावधान में शुक्रवार को नववर्ष विक्रम संवत् 2066 के उपलक्ष्य में कांकरोली चौपाटी एवं राजनगर पुराने बस स्टेण्ड पर प्रात: आठ से साढे नौ बजे तक नागरिकाें को तिलक लगाकर एवं उन्हें मिश्री, काली मिर्च, नीम कोपल का प्रसाद वितरित कर उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री महेश पालीवाल, राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, शहर मंडल अध्यक्ष प्रमोद गौड, महामंत्री सत्यदेवसिंह चारण, महिला मोर्चा जिला महामंत्री लता मादरेचा, नगर अध्यक्ष कान्ता पालीवाल, महामंत्री रत्ना गिरी गोस्वामी, पर्यावरण प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ओम पारीक, पार्षद महेन्द्र बाफना, अतिथि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोठारी, पूर्व नपा अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, प्रमोद तोषनीवाल, संदीप, हीरालाल रेगर, कमलेश कोठारी, रघुनाथसिंह राजावत, गिरिराज सोनी, प्रहलाद वैष्णव, श्यामसुन्दर पालीवाल, हुक्मीचंद लौहार, राजकुमार सोनी, गिरिराज कुमावत, नरेन्द्र चौधरी, प्रदीप खत्री, हिम्मत मेहता आदि उपस्थित थे।
पालीवाल नवयुवक मंडल : नव संवत्सर के अवसर पर शुक्रवार को पालीवाल नवयुवक मंडल राजसमन्द की ओर से पालीवाल मार्केट के बाहर स्वागत द्वार लगाकर व पालीवाल समाज व नवयुवक मंडल के सदस्याें ने नववर्ष संस्कृति व परंपरा के अनुसार मनाया। नवयुवक मंडल के प्रमुख जगदीश पालीवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल द्वारा भारत माता व भगवान परशुराम की छवि पर माला चढा व दीप प्रवलित कर किया गया। इस अवसर पर मंडल के सदस्याें ने राहगीराें व नागरिकाें का कुमकुम तिलक लगा व मिश्री काली मिर्च खिलाकर शुभकामना दी। इस अवसर पर पालीवाल समाज के अध्यक्ष हरगोविन्द पालीवाल, कल्याण योजना के सचिव त्रिलोकी मोहन पुरोहित, नन्दलाल पालीवाल, नवनीत पालीवाल, महेश पालीवाल, गणेश पालीवाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, उमेश, मुकेश पालीवाल, जितेन्द्र, संदीप, हितेश, नीतिन, लोकेश, घनश्याम पालीवाल, श्रीमती मधु जोशी, कमला देवी, पूजा पालीवाल, कान्ता पालीवाल, तुलसी देवी, प्रियंका पालीवाल सहित समाज के कई महिला-पुरूष उपस्थित थे।
सेवा भारती राजसमन्द : सेवा भारती राजसमन्द के तत्वावधान में शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्थानाें पर तिलक लगाकर व मिश्री, काली मिर्च व नीम की कोपलाें का मिश्रित प्रसाद खिलाकर नववर्ष पर शुभकामना दी। प्रभात वेला में जिला कारागाह में समाज सेवी बंशीलाल हिंगड की अध्यक्षता, ओमप्रकाश के मुख्य आतिथ्य एवं मगनलाल के विशिष्ट आतिथ्य में कैदी बन्धुआें को नववर्ष की बधाई दी व उनके मंगल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन तुलसी राम ने कल्याण मंत्र से किया। इसी तरह अम्बेडकर छात्रावास, गणेश नगर धोइन्दा, सनवाड, वाल्मिकी बस्ती, सूरजपोल में भी सेवा भारती के द्वारा विभिन्न समारोह आयोजित कर लोगाें को नववर्ष की शुभकानाएं दी गई।
आजाद पब्लिक स्कूल : समीपस्थ मोही गांव के आजाद पब्लिक स्कूल में नववर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियाें को नव वर्ष के बारे में जानकारी देकर भारत माता की छवि पर पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक बीएल कीर ने की। विद्यार्थियाें ने नीम के पत्ते व मिश्री को ग्रामीणाें में बांटकर एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामना दी। वहीं गांव के गुरूकुल पब्लिक स्कूल व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताआें ने आचार्य निरंजननाथ चौराहे पर ग्रामीणाें के तिलक लगाकर शुभकामना दी। इस अवसर पर विवेक नन्दवाना, अरविन्द सिंह भाटी, नेपालसिंह भाटी, सुरेश कीर, सोनू वैरागी, राजूलाल, शंकरलाल, रतनलाल, दिनेश तेली गोपाल तेली, अर्जुन कीर आदि उपस्थित थे।
एबीवीपी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को भारतीय नवसंवत्सर मनाया गया। इस अवसर पर कांकरोली बस स्टेण्ड पर आयोजित समारोह में एबीवीपी कार्यकर्ताआें ने आते जाते राहगीराें व नागरिको को कुमकुम का तिलक लगा कर मिश्री व नीम की कोपल खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला संयोजक मोहन कुमावत, प्रदेश प्रतिनिधि दिनेश कुमावत, जिला सहसंयोजक खुशकमल कुमावत, अनिरूध्द पालीवाल, मुकेश तेली, विनोद जावा, राधेश्याम टेलर, तुलसीराम कुमावत, निर्मल पालीवाल, अंकित नंदवाना, विनोद चौबे, सुनील पालीवाल सहित कई एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
तेयुप : तेरापंथ युवक परिषद कांकरोली के तत्वावधान में शुक्रवार को कांकरोली बस स्टेण्ड पर नववर्ष का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर तेयुप सदस्याें ने प्रात: आठ से दस बजे तक राहगीराें और नागरिकों को तिलक लगा एवं प्रसाद वितरण कर उनको नववर्ष की शुभकानाएं दी। इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष प्रमोद सोनी, मंत्री कमलेश बोहरा, उपाध्यक्ष सूरज जेन, बाबूलाल , कोषाध्यक्ष चन्द्रेश सोनी, ललित बापना, दिनेश परमार, विनोद चोरडिया, विनोद बडाला, चन्द्रेश मेहता, योगेन्द्र चोरडिया, गौतम छाजेड, शंकर मादरेचा आदि उपस्थित थे।
भाविप : भारत विकास परिषद राजसमन्द ने शुक्रवार को नववर्ष की प्रभात वेला में नागरिकाें का तिलक लगाकर एवं काली मिर्च व नीम की काेंपले तथा मिश्री का प्रसाद देकर स्वागत अभिनंदन किया। भाविप मीडिया प्रभारी कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि कांकरोली मुख्य चौपाटी पर शाखा अध्यक्ष कमलेश कच्छारा के नेतृत्व में हंसमुख कावडिया, कमलेश दरगड, हिम्मत कटारिया, प्रमोद सोनी, दिनेश जैन, राजकुमार सोनी, दीपक कांकरिया ने नागरिकों को नववर्ष पर शुभकाना दी। राजनगर कबूतर खाने के पास डूंगर सिंह कर्णावट के साथ चन्द्रप्रकाश मादरेचा, विवेक बडोला, अनिल बोहरा, दीपक बडोला ने नागरिको का स्वागत किया तथा जिला परिषद चौराहा पर पुष्पा कर्णावट के नेतृत्व में श्रीमती रश्मि पालीवाल, दिनेश मित्तल, मदनलाल चौधरी, सतीश तापडिया, कृष्ण कुमार गग्गड, प्रहलाद राय आदि ने नागरिकाें का स्वागत कर नववर्ष की शुभकामना दी।

भाजपा के इकाई अध्यक्ष नियुक्त

राजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल ने शुक्रवार को इकाई अध्यक्षाें की नियुक्ति की, जिसमें बडारडा इकाई अध्यक्ष के पद पर गिरीराज श्रीमाली, सुन्दरचा दिलीप बागोरा, बिनोल शान्तिलाल मेवाडा, मुण्डोल भूरसिंह राठौड तथा एमडी इकाई अध्यक्ष के पद पर गोपीलाल माली को नियुक्त किया है। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नर्बदा शंकर पालीवाल ने बताया कि पार्टी मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल ने नव नियुक्त इकाई अध्यक्षाें को शीघ्र नवीन कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए हैं।

संचार मेले में उमडी भीड़

राजसमन्द। भारत संचार निगम लिमिटेड के प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत शुक्रवार को जलचक्की चौराहा कांकरोली पर संचार मेले का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बडे उत्साह के साथ भाग लिया। कनिष्ठ दूर संचार अधिकारी फोन्स राजसमन्द शंकरलाल रेगर ने बताया कि अगला सचार मेला 30 मार्च को टांक भवन किशोरनगर में लगाया जाएगा। उन्होने बताया कि मेले में 20 रुपए प्रिपेड सीम, 50 रुपए राजस्थान लाईफ टाइम अनन्त, 66 रुपए न्यू प्रिपेड सीम एवं रिचार्ज मोबाईल कार्ड बेचे गए। रेगर ने बताया कि नए टेलिफोन कनेक्शन, ब्रोडबैंड रजिस्टे्रशन, 149 प्लान एवं डब्ल्यूएलएल टेलिफोन कनेक्शन, 199 प्लान, घरेलू उपभोक्ताआं के लिए प्रार्थना पत्र रजिस्टे्रशन एवं वायरलेस इंटरनरेट कार्ड कनेक्शन हाथो हाथ दिए गए।

Thursday, March 26, 2009

कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करते तीन को पकडा

राजसमंद। बिना लाइसेन्स के मोबाइल में रिंगटोन, वॉल पेपर तथा गाने डाउन लोड करने के आरोप में राजनगर थाना पुलिस ने बुधवार को तीन जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से डाउन लोड में प्रयुक्त उपकरण भी जब्त किए। उप निरीक्षक प्रेमसिंह राठौड ने बताया कि जयपुर के आरडीआरएनपी पाइरेसी इन्वेस्टीगेशन जांच अधिकारी किशोर कुमार वीरवानी के साथ दोपहर में कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान मुखर्जी चौराहा कांकरोली स्थित मोबाइल की दुकान की जांच की गई। इस दौरान आरोपी चेतनप्रकाश सिन्धी पुत्र सुन्दरदास के लेपटॉप में कॉपीराइट एक्ट के तहत वॉल पेपर, रिंगटोन व गाने डाउन लोड करते पाए गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लेपटॉप व अन्य उपकरण जब्त कर किए। उप निरीक्षक माधव गिरी ने कांकरोली बस स्टैण्ड स्थित एक इलेक्ट्रिक की दुकान में जांच कर बिना लाइसेन्स के मोबाइल में वॉल पेपर व रिंगटोन आदि लोड करने के आरोप में इंद्रा कॉलोनी जलचक्की निवासी पंकज सोलंकी पुत्र द्वारकेश सोलंकी को गिरफ्तार किया। उप निरीक्षक नंदकिशोर ने भीलवाडा रोड स्थित छतरियों के सामने एक मोबाइल की दुकान पर जांच की और आरोपी मदनलाल पुत्र छोगालाल कुमावत निवासी हाथीनाडा कांकरोली को गिरफ्तार कर उपकरण जब्त किए। तीनों आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही पूरे नगर में इस व्यवसाय से जुडे लोगों में खलबली मच गई। कई व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान के शटर डाउन कर दिए।

विवाहिता का अपहरण

राजसमन्द। जिले के केलवा थानान्तर्गत सिरोडी गांव से दस दिन पूर्व तीन व्यकित एक विवाहिता को जबरन उठा ले गए।
पुलिस ने बताया कि सिरोडी निवासी मोहनी बाई नंगारची ने मामला दर्ज कराया कि करीब दस दिन पूर्व गुगली निवासी बाबूलाल, बंशीलाल व मिट्ठालाल तीनाें ने उसकी पुत्रवधु हंसा का अपहरण कर ले गए।
गिरफ्तार : चारभुजा थाना पुलिस ने देशी महुए की अवैध शराब के साथ सेवन्त्री निवासी मिट्ठालाल उर्फ मिट्ठीया को गिरफ्तार किया।

मार्बल ट्रक लुटेरे गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले केरेलमगरा थानान्तर्गत गिलुण्ड सूरजपुरा चौराहे के समीप से बीती रात्रि को देशी कट्टा दिखा चालक व खलासी को बन्धक बना मार्बल से भरी ट्रक लूट ले जाने वाले लूटेराें को भीलवाडा जिले की मांडल थाना पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी ट्रक के साथ दो देशी कट्टे तथा एक स्कार्पियाें कार जब्त की।
मिली जानकारी के अनुसार राजसमन्द रायपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट से 42 टन मार्बल लदान कर कोयम्टूृर तमिलनाडृ जा रही ट्रक को मध्य रात्रि के बद गिलुण्ड सूरजपुरा चौराहे के करीब एक स्कार्पियाें कार ने ओवर टेक करके रोका तथा उसमें सवार लुटेरों ने चालक पावगढ मन्सौर निवासी मुकेश पुत्र जुजार लाल एवं खलासी को देशी कट्टा दिखा ट्रक से उतारा और बन्धक बना स्कार्पियो में डाल दिया तथा ट्रक ले उडे। लुटेरे कपासन के समीप कांकरवा गांव के नजदीक रस्सी से हाथ पैर बांधकर चालक व खलासी को डाल गए। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद चालक-खलासी ने किसी तरह अपनो को बन्धन मुक्त कराया व लूट की सूचना रायपुर गोल्डन के मालिक को दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही चाराें तरफ नाकाबंदी करा दी। राजसमन्द से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रेलमगरा थानाधिकारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। मांडल पुलिस थाने के बाहर से मार्बल भरी ट्रक जाते देख पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रक व स्कार्पियाें कार में सवार लुटेरों को धर दबोचा। लुटेराें के पास से दो देशी कट्टे भी बरामद किए है जिससे इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में एक अलग से भी मामला दर्ज किया है। मांडल पुलिस ने गागोट पलवरू फरिदाबाद निवासी असलम पुत्र कालुमेव, कालियावास फिरोजपुर निवासी शाकीर पुत्र असलूमेव, बस्सी फिरोजपुर निवासी मुश्ताक पुत्र खुर्शीद खां, मोहनपुरा अलवर निवासी अयूब मेव, करमला रामगढ अलवर निवासी शकूर मेव तथा भानपुरा रामगढ अलवर निवासी फखरू पुत्र नवाबुद्दीन को गिरफ्तार किया। मांडल पुलिस लुटेराें से अन्य लूट की वारदाताें के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

गैर नृत्य व फूलडोल महोत्सव सम्पन्न

राजसमन्द। श्री कृष्ण गु्रप राजसमन्द के तत्वावधान में गैर नृत्य एवं फूलडोल महोत्सव बडी धूमधाम से मनाया गया। गु्रप अध्यक्ष सुरेश राव ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के पुजारी महंत जसराम दास महाराज के वीर हनुमान मंदिर 100 फिट रोड बालाजी नगर व ऊंकालेश्वर महादेव के यहां आरती के साथ आरंभ हुआ। कार्यक्रम में नृत्यक गुलाल से सरोबार होकर गैर का आनन्द ले रहे थे। कार्यक्रम सायं आठ बजे प्रारंभ हुआ जो देर रात तक जारी रहा। कार्यक्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश पालीवाल, कैलाश भोई, अनिल शर्मा, हीरालाल माली, चंद्रेश भोई सहित मोहल्ले के वरिष्ठजन प्रतिनिधि सहित सैकडाें दर्शक उपस्थित थे।
श्री चारभुजानाथ बडा मंदिर : श्री चारभुजा नाथ बडा मंदिर में फूलडोल महोत्सव मनाया गया। आयोजक माधव लाल मंत्री ने बताया कि पहले भगवान श्री चारभुजानाथ को पंचामृत से स्नान अभिषेक करवाया गया। भगवान को 108 सहस्त्र नाम से अभिषेक किया गया। इसके पश्चात धर्मप्रेमियाें ने भगवान को गुलाल अबीर लगाया व सभी रंगो की गुलाल से फाग खेला गया। इस अवसर पर गैर नृत्य किया गया समारोह के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

कुरज में शोभायात्रा के साथ फागोत्सव का समापन

राजसमन्द। समीपस्थ गांव कुरज में सात दिन से चल रहे फागोत्सव का समापन बडे धूमधाम के साथ समापन हुआ। ठाकुर जी को बेवाण में बैठाकर विशेष श्रंगार करवाकर खूब गुलाल के साथ में शोभायात्रा निकाली गई जो दोनो मंदिर चौक, आजाद चौक, सदर बाजार,हनुमान मंदिर चौक, गोस्वामी मठ होती हुई पहुंची। शोभायात्रा में धर्मप्रेमी पुरूष एवं महिलाएं भजन कीर्तन करते तथा गुलाल उडातें हुए चल रहे थे। शोभायात्रा के पश्चात आरती व प्रसाद वितरण किया गया। यह कार्यक्रम राजोरा मोहल्ला के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गिरिराज सालवी, कैलाश गिरी गोस्वामी, रमेश सोनी, रतनलाल, सुरेश, महेश राजोरा, सत्यनारायण पारासर, सत्यनारायण राजोरा, शान्ता सालवी, मधु गिरी गोस्वामी, स्वाति, कान्ता राजोरा आदि उपस्थित थे।

चैत्र नवरात्रा घटस्थापना एवं सृजन साधना महापुरश्चरण शुभारंभ

राजसमन्द। नव संवत्सर 2066 को लेकर शुक्रवार 27 मार्च को प्रात: आठ से नौ बजे तक सामूहिक नवरात्रा अनुष्ठान संकल्प एवं घट स्थापना का कार्यक्रम शक्तिपीठ राजसमन्द आयोजित किया जाएगा। उपजोन प्रभारी पं. बद्रीलाल शर्मा ने बताया कि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की जन्म शताब्दी 2011-12 के पूर्व दो वर्षाें का सामूहिक सूजन साधना महापुरश्चरण का विलक्षण किया जा रहा है। साधना को तीन काल खण्ड में बांटा गया है, प्रात: छह से साढे छह, दोपहर डेढ से दो बजे तक, सायंकाल साढे सात से आठ बजे। भागीदार साधक को इन कालखण्डाें में से किसी एक समय में आधा घण्टा, गायत्री मंत्र या इष्ट मन्त्र का जप, मंत्र लेखन, चालीसा पाठ आदि सबको सद्बुध्दि सबके लिए उवल भविष्य की भावना से करना है। यह साधना जन्म शताब्दी पूर्णाहूति समारोह तक करनी है। नवरात्रा अवधि में शक्तिपीठ पर अखण्ड जप चलेंगे साधकाें द्वारा 24 लाख का सामूहिक पुरश्चरण सम्पन्न होगा। नवरात्री पूर्णाहूति एवं वारा विसर्जन आगामी तीन अप्रेल राम नवमी को होगी।

जो सहेगा वही रहेगा : मुनि तत्वरूचि

राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि जो सहेगा वही रहेगा। सहनशीलता के अभाव में तो अस्तित्व भी खतरे में पड़ जाता है। दुनियां में वही टिका जिसने सहना सीखा। उक्त विचार उन्होने गुरूवार को तेरापंथ भवन कांकरोली में धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा जिन्हें खडा रहना है और बडा बनना है उन्हें सहन करना होगा। बिना सहिष्णुता के न शांति है न सफलता। सन्तुलित जीवन का अहम सूत्र है सहिष्णुता। अनुकूलता में फूलना और स्वयं को भूलना अथवा प्रतिकूलता में मुरझाना और पलायन करना विषमता है। समता का साधक सदा तटस्थ मध्यस्त रहे। समस्या का समाधान समता भाव से प्राप्त होगा। वास्तव में समता ही शाश्वत सुख का मार्ग है। जहां समता वहां आनन्द है जहां विषमता वहां आतंक है।
आध्यात्मिक अनुष्ठान आज : मुनि तत्वरूचि तरूण के सान्निध्य में शुक्रवार को तेरापंथ भवन कांकरोली में नव संवत्सर के अवसर पर वृहद मंगल पाठ और आध्यात्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तेरापंथ सभाध्यक्ष महेन्द्र कुमार कोठारी ने बताया कि अनुष्ठान में समाज की सभी संस्थाएं भाग लेंगी।

भाविप द्वारा नववर्ष का स्वागत

राजसमन्द। भारत विकास परिषद राजसमन्द द्वारा शुक्रवार 27 मार्च को नव संवत्सर का स्वागत धूमधाम से किया जाएगा।
भाविप के मिडिया प्रभारी कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि नव वर्ष की प्रभात वेला में प्रात: साढे सात बजे से नौ बजे तक कांकरोली चौपाटी, कबूतर खाना राजनगर, जिला परिषद चौराहा सौ फिट रोड पर परिषद सदस्याें द्वारा नागरिकाें का तिलक लगाकर अभिनंदन कर काली मिर्च, नीम व मिश्री का प्रसादइ देकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी जाएगी। परिषद द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में नगर के प्रमुख स्थानाें पर स्वागत द्वार लगाए जा रहे हैं तथा महिला सदस्य घर घर जाकर महिलाआें से दीप जलाकर नववर्ष का स्वागत करने का आग्रह कर रही हैं। नववर्ष की संध्या पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रमुख सामाजिक संगठन शहर के मुख्य स्थानाें पर रंगोली बनाकर दीप साा करेंगे।
आलोक संस्थान : नववर्ष समारोह समिति उदयपुर व आलोक संस्थान राजसमन्द के संयुक्त तत्वावधान में नववर्ष की पूर्व संध्या पर पवित्र योति कलश संस्कृति चेतना यात्रा के साथ शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। प्राचार्य सुनील त्रिपाठी ने बताया कि विदा संवत 2065 व विक्रम संवत 2066 का परंपरागत रूप से भव्य स्वागत किया जाएगा। पवित्र योति कलश संस्कृति चेतना यात्रा शहर के द्वारिकाधीश मंदिर से रवाना हुई। मंदिर के तिलकायत महाराज ने इस पवित्र योति को प्रावलित करके शोभायात्रा को रवाना किया व नव संवत्सर की शुभकामनाएं दी। शोभा यात्रा में राम-लक्ष्मण, कृष्ण-राधा, हनुमान व विक्रमादित्य सहित अन्य देवी-देवताओं की झांकिया सुसाित थी साथ ही भव्य योति कलश भी शामिल था। शोभायात्रा मंदिर से रवाना होकर मुखर्जी चौराहा, जेके मोड, चोपाटी, बस स्टेण्ड, जलचक्की, 100 फिट रोड कलेक्ट्री, नगरपालिका एवं आवरीमाता मंदिर से होते हुए जलचक्की पहुंची। शोभायात्रा में अलोक संस्थान के प्रशासक मनोज कुमावत, विद्यालय के प्राचार्य सुनील त्रिपाठी तथा स्टॉफ सदस्य व बालकों के परिजन उपस्थित थे। शोभायात्रा के जलचक्की पहुंचने पर उसका नागरिकाें द्वारा स्वागत किया गया। जहां एक दीया संस्कृति के नाम स्वरूप भारत माता के चित्र पर 108 दीप प्रवलित किए गए व संवत 2065 को विदाई दी गई। दीप प्रवलन के बाद भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चाें ने बडे उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में भारत माता के चित्र के समक्ष महाआरती की गई। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र कुमावत व तिलकेश कुमावत ने किया।
नव वर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आलोक संस्थान के संस्थापक श्यामलाल कुमावत व नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ प्रदीप कुमावत ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहरवासियाें को नव संवत्सर की शुभकामनाएं दी।

संचार मेला आज

राजसमन्द। भारत संचार निगम लिमिटेड के प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत संचार मेला 27 मार्च को जलचक्की चौराहा कांकरोली मे एवं 30 मार्च को टांक भवन किशोरनग राजसमन्द में लगाया जाएगा। कनिष्ठ दूर संचार अधिकारी फोन्स राजसमन्द शंकरलाल रेगर ने बताया कि 20 रुपए प्रिपेड सीम, 50 रुपए राजस्थान लाईफ टाइम अनन्त, 66 रुपए न्यू प्रिपेड सीम एवं रिचार्ज मोबाईल कार्ड बेचे गए। उन्होने बताया कि नए टेलिफोन कनेक्शन, ब्रोडबैंड रजिस्टे्रशन, 149 प्लान एवं डब्ल्यूएलएल टेलिफोन कनेक्शन, 199 प्लान, घरेलू उपभोक्ताआें के लिए प्रार्थना पत्र रजिस्टे्रशन एवं वायरलेस इंटरनरेट कार्ड कनेक्शन दिए जाएंगे।

Wednesday, March 25, 2009

वृद्धा को लूट कुएं में कूदा उचक्का

भीम। समीपवर्ती सांरोठ गांव में बुधवार को एक वृद्धा को लूटकर भाग रहा उचक्का घबराकर बचने के लिए सूखे कुएं मे कूद गया। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकालकर पुलिस के हवाले किया।पुलिस ने बताया कि सांरोठ गांव के छिपोला से श्मसानघाट मार्ग पर चल रहे सडक निर्माण के कार्य के दौरान दोपहर को एक महिला श्रमिक गंगा 60 पत्नी लाडूसिंह समीप ही कुएं पर पानी लेने गई। इस बीच पीछे से एक उचक्का महिला के पीछे आया और आगे जाकर उसने चाकू दिखाकर उसके पहने हुए गहने सोने के टाप्स, नाक का लोग तथा गले में पहनी आधा किलो वजनी हासली छीन ली।वृद्धा के चिल्लाने पर समीप ही अन्य मजदूर वहां आ गए, उन्हें देख उचक्का वहां से भाग निकला। श्रमिकों ने उसका लगातार पीछा किया तो वह घबराकर समीप ही एक सूखे कुएं में कूद गया। सूचना पर थानाघिकारी दयाराम फडौया भी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से उचक्के को कुएं से बाहर निकलवाया और उसे बाद में गिरफ्तार किया। पूछताछ मे उसने अपना नाम शेरसिंह पुत्र कूणसिंह बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटे हुए जेवरात बरामद कर लिए

नवजात शिशुओं की मौत पर लोगों में रोष

देवगढ कस्बे के सामुदायिक चिकित्सालय में प्रसव के बाद दो नवजात शिशुओं की मौत पर लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए चिकित्सालय में हंगामा किया। इस शिकायत की जांच के बाद उच्चाधिकारियों ने प्रसव कराने वाले मेल नर्स को निलम्बित कर दिया है।चिकित्सकों की अनुपस्थिति में मेल नर्स प्रकाश जीनगर ने बुधवार तडके चार बजे देवगढ निवासी सीमा पत्नी कमलेश पुरोहित को प्रसव कराया। प्रसव के कुछ ही देर बाद शिशु की मौत हो गई।इसी तरह 23 मार्च से चिकित्सालय में भर्ती मोटागुडा की आशादेवी पत्नी डूंगाराम का प्रसव बुधवार सुबह साढे आठ बजे हुआ और उसके भी शिशु की मौत हो गई। दो नवजातों की मृत्यु की खबर फैलते ही क्षेत्र के 50 से 60 लोग हॉस्पिटल पहंुच गए। उन्होंने रोष प्रकट करते हुए जिला कलक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दूरभाष पर इस घटना की जानकारी दी। इस पर कार्यवाहक उपखण्ड अघिकारी दिनेश भार्गव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी ने चिकित्सालय पहुंच मेल नर्स प्रकाश जीनगर एवं एएनएम विमला टेलर के बयान दर्ज कर जांच शुरू की। प्रारम्भिक जांच के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मेलनर्स जीनगर को निलम्बित कर उन्हें राजसमंद मुख्यालय पर अपनी सेवाएं देने के निर्देश दिए। चिकित्सकों की गैर मौजूदगी में प्रसवग्रामीणों ने रोष जताया कि चिकित्सालय में आमतौर पर रात्रि के समय चिकित्सकों के घर चले जाने के बाद ड्यूटी पर उपस्थित मेल नर्स एवं एएनएम ही प्रसव कराते हैं जिससे कुशल चिकित्सकों के अभाव में इस तरह के हादसे होते रहते हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में प्रतिमाह 150 से 175 प्रसव होते हैं। अधिकतर मामलों में प्रसव सफल हो तो कार्ड बनाया जाता है। केस बिगडने पर बगैर कार्ड बनाए ही छुट्टी दे दी जाती है

भाविप की नवीन कार्यकारिणी घोषित

राजसमन्द। भारत विकास परिषद राजसमन्द शाखा की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा वृन्दावन वाटिका में आयोजित साधारण सभा की बैठक में की गई। परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा कर्णावट ने बताया कि उपाध्यक्ष के पद पर अरविन्द चतर एवं श्रीमती गीता काबरा, सहसचिव कुशलेन्द दाधीच एवं श्रीमती मनीषा कच्छारा को मनोनीत किया गया। उन्होने बताया कि संरक्षक के पद पर परिषद के वरिष्ठ सदस्य डूंगरसिंह कर्णावट, चन्द्रप्रकाश चोरडिया, फतहचन्द सामसुखा, सचिव डॉ सुमन बडोला, कोषाध्यक्ष श्रीमती शोभना कांकरिया, प्रकल्प प्रभारी के रूप में महिला प्रमुख श्रीमती ललिता व्यास, नवसंवत्सर संजय सांगानेरिया, राजकुमार सोनी, समूह गान प्रतियोगिता श्रीमती पुष्पा तापडिया, भगवती प्रसाद व्यास, संस्कृति सप्ताह श्रीमती नीता सोनी व श्रीमती अनिता मित्तल, भारत को जानो प्रतियोगिता श्रीमती प्रेरणा जैन, एसएन शर्मा, गुरूवंदन छात्र अभिनंदन हंसमुख कावडिया, चन्द्रप्रकाश मादरेचा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा डॉ कुसुम शर्मा, डॉ गिरिराज राठी, पर्यावरण संरक्षण मदन चौधरी, रतनलाल मंत्री, ग्राम बस्ती विकास अनुराग अग्रवाल, राकेश गोयल, वनभ्रमण कार्यक्रम मनीष देवपुरा, दीपक बाबेल, दीपावली-होली मिलन के लिए हर्ष नवलखा व ओम मंत्री को मनोनीत किया गया।

कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा : राठौड

राजसमन्द। भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह राठौड ने कांग्रेस घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने आजादी के पश्चात से ही गरीबों को ठगने का कार्य किया है। राठौड ने कहा कि इतने वर्षों तक गरीबी हटाओ का नारा देकर देश की भोली भाली जनता पर कुशासन करने वाली कांग्रेस बेरोजगारी और गरीबी तो खत्म नहीं कर पाईलेकिन गरीबाें को जरूर खत्म कर रही है। भाजपा मीडिया जिला संयोजक मधुप्रकाश लङ्ढा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को थोथे वादे बताते हुए कहा कि पिछले पांच वर्ष से जनता का खून चूसने वाली मनमोहन-सोनिया की जोडी ने तीन रुपए किलो चावल-गेहूं देने का सपना दिखाकर खून चूसने के लाइसेंस नवीनीकरण का नया तरीका निकाला है। हर चुनाव में गरीब, किसान और ग्रामीण भारत को सुनहरे सपने दिखाने वाली कांग्रेस सत्तासीन होते ही मदमस्त हो जाती है।

संगठन की सजग प्रहरी है, मर्यादाएं: मुनि तत्वरूचि

राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि ने कहा कि मर्यादाएं संगठन की सजग प्रहरी होती है। किसी भी समाज, संस्था और संगठन की एकता व अखंडता का आधार मर्यादा होती है। मर्यादाहीन संगठन का कोई अस्तित्व भी नहीं होता। मर्यादाएं संगठन की प्राण हाती है। जैस प्राण रहित शरीर का कोई महत्व नहीं वैसे ही मर्यादा रहित संगठन का भी कोई महत्व नहीं होता। उक्त विचार मुनि ने बुधवार को तेरापंथ भवन कांकरोली में धर्मसभा के बीच मर्यादा पत्र का वाचन करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा आचार्य भिक्षु तेरापंाि संगठन के मर्यादाकर्ता ही नहीं बल्कि मर्यादा के प्रतिनिष्ठा पैदा करने वाले भी है। उन्होने मर्यादा निर्माण के पीछे जो उद्देश्य रखा वह है न्याय, संविभाग एवं समभाव की वृध्दि तथा पारस्परिक प्रेम, सौहार्द व समन्वय का विकास। इस अवसर पर मुनि भवभूति, मुनि कोमल, मुनि विकास ने भी विचार व्यक्त किए। नव संवत्सर पर होगा आध्यात्मिक अनुष्ठान : मुनि तत्वरूचि तरूण के निर्देशन में तेरापंभ भवन कांकरोली में नव संवत्सर के अवसर पर वृहद मंगल पाठ तथा आध्यात्मिक अनुष्ठान होगा। तेरापंथ सभाध्यक्ष महेन्द्र कोठारी ने बताया कि यह कार्यक्रम शुक्रवार 27 मार्च को प्रात: साढे नौ बजे होगा। 28 मार्च शनिवार को प्रात: साढे नौ बजे मुनि के प्रति मंगल भावना समारोह आयोजित किया जाएगा।

आतंकवाद पर आपकी सोच-आपका संदेश कार्यक्रम

राजसमन्द। नववर्ष समारोह समिति उदयपुर व आलोक संस्थान राजसमन्द के संयुक्त तत्वावधान में बस स्टेण्ड कांकरोली पर आतंकवाद के खिलाफ आपकी सोच-आपका संदेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आलोक संस्थान के संस्थापक श्यामलाल कुमावत ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती की तस्वीर के समक्ष आलोक संस्थान के संस्थापक श्यामलाल कुमावत, प्रशासक मनोज कुमावत व प्राचार्य सुनिल त्रिपाठी ने दीप प्रवलित किया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक, आलोक विद्यालय के विद्यार्थी व उनके अभिभावक तथा शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में 50 मीटर के बैनर पर अपनी सोच के माध्यम से अतिथियाें के साथ शहर के गणमान्य नागरिको ने, शिक्षकाें व विद्यार्थियाें ने अपने संदेश लिखे तथा आतंकवाद का खात्मा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आतंकवाद के खिलाफ लडकर शहीद हुए लोगों को याद करते हुए उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित की गई। प्राचार्य सुनिल त्रिपाठी ने कहा कि हमें आतंकवाद के बढते प्रभाव को रोकने के लिए मिलजुल कर लडना होगा। प्रत्येक भारतीय का यह कर्तव्य है कि वे देश में अमन व प्रेम का भाव फैलाने के लिए आतंकवादियाें के मंसुबाें को ध्वस्त करें। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूप से वंदेमातरम गीत प्रस्तुत किया गया।

बाबा नाम केवलम कीर्तन का आयोजन

राजसमन्द। मेंगटिया ढाणी में आनन्दमार्ग के साधकाें ने बुधवार को बाबा नाम केवलम कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया। समारोह में स्थानीय ग्रामीणाें ने बडे उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभात संगीत प्रस्तुत कर अवधुतिका आनन्द मधुमया ने किया। इस अवसर पर आचार्य गोपमयानन्द अवधूत ने प्रवचन करते हुए कहा कि कीर्तन साधना में सहायक है। इससे कुल दन्डलिनी मूलाधार चक्र से सहस्त्राचार चक्र तक उर्ध्वगामी हो जाती है तथा साधक स्वयं को परम पुरूष की निकटता अनुभव करता है। आनन्द मार्ग मुक्ति प्रधान डॉ विजयकुमार खिलनानी ने साधना में उच्चतम आध्यात्मिक अनुभूतियाें का वर्णन किया। डॉ खिलनानी ने कहा कि साधक का मन सदैव प्रभु का स्मरण करता है। वाणी से निरन्तर उनके गुणाें का गान होता है। आचार्य विशिष्टा एवं अवधूतिका आनन्दमधुमया ने स्थानीय रेबारी व गाडरी महिलाओ को आध्यात्मिक साधना करने के लिए प्रेरित किया।

कुरज में भजन संध्या का आयोजन

राजसमन्द। समीपस्थ कुरज गांव में स्थित जैन मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें पाली जिले के घानेराव के रामलाल, गोविन्द कुमार, देवाराम, मुकेश कुमार, प्रशांत कुमार ने गणपति वंदना के साथ भजन प्रारंभ किया। जो देर रात तक जारी रहा। कार्यक्रम में उमराव सिंह, संजय कुमार, पवन कुमार, अजय कुमार, गोपाल बोहरा, कैलाश गिरी गोस्वामी, कन्हैयालाल स्वर्णकार, सुलेश बोहरा, घनश्याम पारासर, रोशन जेन आदि उपस्थित थे। जीतावास में रोडवेज बस सेवा की मांग : कुरज भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष मधुगिरी गोस्वामी ने मुख्य प्रबन्धक उदयपुर को पत्र लिखकर रोडवेज की उदयपुर-जूणदाखेडी (साधारण सेवा) को जीतावास होकर चलाने की मांग की है। गोस्वामी ने पत्र में बताया कि यह बस उदयपुर से तीन बजे रवाना होकर मावली फतहनगर, दरीबा, रेलगमरा, कुरज, जूणदाखेडी रोडवेज को आने जाने में वाया जीतावास करने से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी। साथ ही रोडवेज आय में बढौत्तरी होगी। जीतावास से फतहनगर, मावली, उदयपुर जाने की साधन सुविधा नहीं है।

केलवा का जगदीश पार करेगा इंगलिश चैनल

राजसमन्द। पर्यावरण विकास संस्था एवं मार्बल माइन्स ऑनर्स एसोसिएशन के सदस्यो ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्वाें का निर्वहन करते हुए केलवा के प्रतिभावान विकलांग तैराक जगदीश तेली द्वारा लम्बी दूरी की साहसिक तैराकी इंगलिश चैनल पार करने के लिए लंदन तक वायु मार्ग के यात्रा व्यय देने की घोषणा की है।
संस्था अध्यक्ष हरिसिंह राठौड ने बताया कि विकलांग होने के बावजूद केलवा गांव की इस होनहार प्रतिभा ने अभी तक तैराकी के अनेक कीर्तिमान स्थापित कर राजसमन्द का नाम गौरवान्वित किया है। जगदीश तेली के इंगलिश चैनल पार करने के दुसाहसिक अभियान में संस्था एवं माईन्स एसोसिएशन ने जगदीश तेली की भारत से लंदन तक वायुमार्ग से आने जाने का यात्रा व्यय वहन करने का निर्णय लिया है। अन्य औपचारिकताएं संस्था द्वारा यात्रा के व्यय का प्रबन्ध किया जाएगा।

सडक निर्माण शीघ्र पूरा करने का निर्णय

राजसमन्द। राजसमन्द के मार्बल खनन क्षेत्र केलवा से सापोल तथा मोखमपुरा से निर्झना तक मार्बल माइन्स ऑनर्स एसोसिएशन एवं राय सरकार की सहभागिता योजना में आठ करोड की लागत निर्माणाधीन पक्की डामरीकृत सडक निर्माण की प्रगति समीक्षा के लिए संस्था के केलवा स्थित कार्यालय पर आहुत समीक्षा बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के साथ विस्तृत चर्चा के बाद सडक निर्माण में आ रही बाधाआें की यथा शीघ्र निराकरण एवं उच्च गुणवत्ता पूर्ण मानदण्डाें के आधार पर निर्माण कार्य यथा समय पूर्ण करने का निर्णय किया गया। बैठक की अध्यक्षता पर्यावरण विकास संस्था के अध्यक्ष हरिसिंह राठौड ने की। बैठक के बाद संस्था के कोषाध्यक्ष हरिओम सिंह राठौउ की अगुवाई मेंे एक प्रतिनिधि मंडल ने विभाग के अधिकारियाें और ठेकेदाराें के साथ सडक निर्माण कार्य का मौके पर निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का अवलोकन किया। बैठक में वर्षाकाल के पूर्व मार्बल खनन क्षेत्र में पौधा रोपण के विभिन्न प्रस्तावाें पर चर्चा करते हुए निर्णय किया गया कि पौधाें की सुरक्षा एवं उचित रख रखाव प्रबन्ध वाले स्थानाें को चिन्हित कर प्राथमिकत देने एवं तीन वर्ष के बडे पौधों को लगाने का निर्णय किया गया। बैठक में संस्था के भवन के लिए क्रय की गई जमीन का पंजीयन पर्यावरण विकास संस्था एवं मार्बल माईन्स ऑनर्स एसोसिएशन के नाम पर संयुक्त रूप से करवाने, चार दीवारी निर्माण एवं पौधारोपण की कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में राजस्थान खनिज फेडरेशन जयपुर की संस्थागत सदस्यता लेने का भी सर्वसम्मति से निर्णय किया गया। बैठक में सहभागिता योजना में जिन सदस्याें ने अभी तक सहयोग राशि जमा नहीं करवाई उन्हें स्मरण पत्र द्वारा अवगत कराने का निर्णय के साथ बताया गया कि इस अभिनव सहभागिता की सहयोग राशि पुन: लौटाने की कार्ययोजना का कार्य भी प्रारंभ हो गया है। सहसचिव उमेश कुमार झा ने बैठक का संचालन करते हुए आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में महासचिव दिनेश बडाला, बाबुलाल कोठारी, आरके चण्डालिया, गिरिश अग्रवाल, प्रद्युम्न सिंह, परमेश्वर बोहरा, सनिल कोठारी, रोशनलाल, सुरेश सांखला, रामचन्द्र पालीवाल, रामनारायण पालीवाल, कटर एसोसिएशन के अध्यक्ष नानालाल सार्दुल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता नरसी लाल कोली, ठेकेदार कृष्णवल्लभ सनाढय ने भी विचार व्यक्त किए।

नवोदय विद्यालय में परिन्डे बांधे

राजसमन्द। जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमन्द द्वारा संचालित इको क्लब के तत्वावधान में ग्रीष्म ऋतु के आगमन पर पक्षियाें को पीने के लिए जल उपलब्ध करवाने के लिए परिन्डे बांधे गए। प्राचार्य जी. कृष्णा राव ने इको वाटिका में वृक्ष पर परिन्डा बांधा और परिन्डे में जल डाला। इस अवसर पर उपस्थित स्काडटाें ने भी पर परिन्डे बांधे तथा ग्रीष्म अवकाश में अपने-अपने गांव में सौ परिन्डे बांधने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन इको क्लब प्रभारी डीके शर्मा ने किया। इस अवसर पर रोशनलाल घारू, मृत्युंजय उपाध्याय उपस्थित थे।

Tuesday, March 24, 2009

43 किलो डोडा पोस्त बरामद

राजसमंद। चित्तौडगढ से भीलवाडा जिले में डोडा पोस्त परिवहन करते एक युवक को राजसमंद जिला सीमा में पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे 43 किलो डोडा पोस्त बरामद किया।थानाघिकारी चांदमल सिंघारिया ने बताया कि भीलवाडा जिले के पोटला निवासी मुश्ताक पिता अकबर शाह चित्तौड जिले के बालेरा से करीब 43 किलो डोडा पोस्त लेकर पोटला जा रहा था। गश्त के दौरान गिलूण्ड पुलिस चौकी प्रभारी रामसिंह, हैड कांस्टेबल नारायण सिंह, उदय सिंह, अशोक कुमार, मुकेश पारीक आदि ने उसे रेलमगरा थाना क्षेत्र के गांगास गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हीरो होण्डा मोटरसाइकिल पर दो बारियों में यह डोडा पोस्त भरकर ले जा रहा था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पांच जनों के खिलाफ धोखाधडी मामला दर्ज

राजसमंद। जिले के गांवगुडा के एक व्यक्ति ने अपने साले सहित पांच जनों के खिलाफ उसकी कृषि योग्य भूमि धोखाधडी कर बेचने एवं इस पर आपत्ति जताने पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए खमनोर थाने में मामला दर्ज कराया। थानाधिकारी रामरतन ने बताया कि गांवगुडा के रामलाल पुत्र चंपालाल मेघवाल ने कुछ वर्ष पूर्व उदयपुर जिले के भटेवर में अपने साले सोहनलाल पुत्र डूंगा मेघवाल के नाम 17 बीघा 19 बिस्वा जमीन खरीदी। बाद में सोहनलाल ने उसी जमीन को वल्लभनगर निवासी सुरेश पुत्र जमुनाशंकर जोशी को बेच दी।इस धोखाधडी में डाली पत्नी जवेरा मेघवाल, जगदीश पुत्र रामलाल व मुकेश पुत्र लक्ष्मीलाल नागदा ने भी सोहनलाल का सहयोग किया। जमीन बिकने की जानकारी मिलने पर जब रामलाल ने इस पर आपत्ति जाहिर की तो आरोपियों ने उसको गाली-गलौज कर अपमानित किया। पुलिस धोखाधडी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

किरण ने शोक संवेदना व्यक्त की

राजसमन्द। राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी ने मंगलवार को रेलमगरा तहसील क्षेत्र के दौरे के दौरान शोकाकुल परिवाराें के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की।
किरण ने कुरज में विष्णु सोनी के पिता, भेरूखेडा में त्रिलोक कुमावत की माता तथा मऊ में सोहनलाल शर्मा की माता के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। किरण के साथ मावली मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, केलाश गिरी गोस्वामी, मधु गिरी गोस्वामी, शंकर सुथार, गोपाल बोहरा, कला राजोरा, खुमाण राव आदि कार्यकर्ता थे।

पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में शिवाभिषेक

राजसमन्द। चित्तोड में हुए जौहर के 441 वें वर्ष श्रध्दांजलि स्वरूप 18 दिवसीय कार्यक्रम में केलवा स्थित चुण्डावताें की बावडी स्थित पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में शिवाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंडित मधुसूदन ने मंगलाचरण, पवित्रीकरण, पृथ्वी पूजन, कलश-दीप पूजन कर देव आह्वान कर स्वस्तिवाचन किया एवं सदाशिव भगवान का पूजन कर पया, दधि, धृत, मधू, शर्करा, गन्धोदक, उर्द्वतन स्नान करा शिवाभिषेक किया गया। कल्याण सिंह राठौड ने आरती कर महासतियाें का पूजन किया।

शेखावत ने लिया संतो से आशीर्वाद

राजसमन्द। स्टेशन रोड स्थित अभिनन्दन वाटिका पर कांग्रेस प्रत्याशी गोपालसिंह शेखावत इडवा ने प्रात: मुनि तत्वरूचि के दर्शन किए एवं आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि आचार्य तुलसी की मुझ पर अनन्त कृपा रही है। उन्होने मुझे सरदार शहर में जैन की उपाधि दी और गोपाल सिंह जैन कहकर पुकारा। शेखावत ने कहा कि मेरी स्वस्थता और स्वच्छता का श्रेय आचार्य तुलसी को है। क्याेंकि उन्होने मुझे व्यसन मुक्त रहने और नैतिक जीवन जीने का उपदेश दिया था। इस अवसर पर मुनि तत्व ने शेखावत को मंगल पाठ सुनाया और अणुव्रत के पथ पर चलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर शेखावत के अनेक समर्थक भी उपस्थित थे।
मुनि तत्वरूचि 29 को विहार करेंगे : मुनि तत्वरूचि तरूण रविवार 29 मार्च को तेरापंथ भवन कांकरोली से सुंदर कोलोनी विहार करेंगे। तेरापंथ सभाध्यक्ष महेन्द्र कुमार कोठारी ने बताया कि मुनि ने अपने कांकरोली प्रवास के दौरान जो ज्ञान की गंगा बहाई और धर्म की प्रभावना की वह उल्लेखनीय है। अनेक विहार के उपलक्ष्य में 28 मार्च शनिवार को तेरापंथ भवन में मंगल भावना का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें समाज की समस्त संस्थाएं मुनि के प्रति अपना आभार एवं शुभ भविष्य की मंगल कामनाएं प्रकट करेंगी।

महान फल के लिए समत्व की चेतना जरूरी : मुनि तत्वरूचि

राजसमन्द। जहां जीवन हैं वहां कभी खुशी कभी गम है। सम रहने के लिए समता का अभ्यास जरूरी है। जीवन-मरण, सुख-दु:ख, लाभ अलाभ, निंदा-प्रशंसा, मान-अपमान में जो सम रहता वह महान फल को प्राप्त होता है। इसलिए महान फल (मोक्ष) के लिए समत्व की चेतना को जगाना जरूरी है। उक्त विचार मुनि तत्वरूचि तरूण ने मंगलवार को तेरापंथ भवन कांकरोली में धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा शरीर में आए कष्टाें को समता से सहन किया जाए तो कम्र की महानिर्जरा होती है। कर्म हमेशा कर्ता का अनुसरण करता है। उन्होने कहा कि व्यक्ति सुख में फुले नहीं व दु:ख आने पर घबराये नहीं। इस अवसर पर मुनि भवभूति, मुनि विकास ने भी विचार व्यक्त किए।

रोगियों को रक्त दिलाया

राजसमन्द। चिकित्सालय में उपचाररत दो रोगियों को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा एवं तेरापंथ युवक परिषद कांकरोली द्वारा रक्त उपलब्ध कराया गया।
रेडक्रॉस मानद सचिव राजकुमार दक ने बताया कि आकोदिया का खेडा निवासी श्रीमती मीना देवी के शरीर में रक्त की अत्यधिक अल्पता हो गई। इसी प्रकार उदयलाल पटवा को भी चिकित्सकों ने तुरन्त रक्त चढाने की आवश्यकता जताई। परिजनाें द्वारा आवश्यक समूह का रक्त नहीं जुटा पाने पर दोनो रोगियाें को संस्था द्वारा आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के पैथोलोजी विभागाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र मोगरा एवं डॉ चन्द्रा माथूर के सहयोग से कुल तीन युनिट रक्त दिलवाया गया।

नववर्ष पर रंगोली प्रतियोगिता

राजसमन्द। भारत विकास परिषद राजसमन्द की ओर से नववर्ष के स्वागत में 27 मार्च शुक्रवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। भाविप के मीडिया प्रभारी कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि नगर के सभी मोहल्लों एवं चौराहाें पर रंगोली बनाने एवं दीप साा के लिए कोई भी टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले सकती है। परिषद द्वारा बनाई गई रंगोली, दीप साा व कार्यक्रमाें की उत्कृष्टता का अवलोकन कर कांकरोली-धोइन्दा क्षेत्र तथा राजनगर क्षेत्र में अलग-अलग प्रथम, द्वितीय व दो सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाली टीमाें को पुरूस्कृत किया जाएगा। इच्छुक दल कांकरोली में सनराईज प्रिन्टर्स एवं राजनगर में एक्सक्लासिक के पास पंजीयन करा सकते हैं।

गैर नृत्य व फूलडोल महोत्सव आज

राजसमन्द। श्री कृष्ण ग्रुप राजसमन्द के तत्वावधान में नववर्ष की पूर्व संध्या पर वीर हनुमान मंदिर प्रांगण में बुधवार को रंगारंग गैर नृत्य एवं फूलडोल महोत्सव पर्व मनाया जाएगा। गु्रप के अध्यक्ष सुरेश राव ने बताया कि बुधवार 25 मार्च को सायं सात बजे विशाल गैर नृत्य एवं फूलडोल (फाग) महोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम में वीर हनुमान मंदिर व ऊँ कालेश्वर महादेव मंदिर पर आकर्षक विद्युत साा कर श्रृंगार किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रारंभ मंदिर के पुजारी महंत श्री 1008 जसरामदास द्वारा पूजा अर्चना कर महाआरती के साथ सायं आठ बजे किया जाएगा जो मध्य रात्रि तक चलेगा। कार्यक्रम में विचित्र वेशभुषा वाले नृत्यकाें को सम्मानित किया जाएगा। श्री चारभुजा मंदिर में फागोत्सव : श्री चारभुजा बडा मंदिर परिसर राजनगर में बुधवार 25 मार्च को फागोत्सव एवं गैर नृत्य का आयोजन किया जाएगा। मंदिर में फागोत्सव एवं गैर नृत्य को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आयोजक माधवलाल मंत्री ने बताया कि सायं चार बजे से रात्रि तक फागोत्सव एवं इसके पश्चात गैर नृत्य का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रभु चारभुजानाथ की विशेष पूजा अर्चना के साथ श्रृंगार किया जाएगा।

Monday, March 23, 2009

मेवाड एवं मारवाड के पुराने रिश्ताें को दोहराने आया हूं : शेखावत

राजसमन्द। नव सूजित राजसमन्द संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी गोपालसिंह शेखावत ने कहा कि वो मारवाड एवं मेवाड के पुराने रिश्ताें को दोहराने आये हैं। उन्होने कहा भक्तमति मीरा बाई भी मारवाड (मेड़ता) से मेवाड आई थी, मैं भी उसी परम्परा को आगे बढाकर आपकी सेवा में आया हूं। शेखावत सोमवार को तारिक मार्बल पर आयोजित स्वागत समारोह के दौरान कार्यकर्ताआें को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि सभी कार्यकर्ताआें का देश के प्रति कर्तव्य बनता है कि देश की तरक्की एवं विकास का मार्ग प्रशस्त हो इसलिए केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता जुट जाएं। प्रारंभ में तारिक मार्बल के इशाक मोहम्मद सिलावट छोटू भाई, कांग्रेस नेता हरिसिंह राठौड, ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष पिन्टू पुरोहित, कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, पूर्व प्रधान शांतिलाल कोठारी, पार्षद प्रफुल बडोला, रमेश पहाडिया, ब्रजेश पालीवाल आदि ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।

करन्ट लगने से श्रमिक की मृत्यु

राजसमन्द। राजनगर थानान्तर्गत रिको इण्डस्ट्रीज एरिया में स्थित एक मार्बल फैक्ट्री में बिजली का करन्ट लगने से एक श्रमिक की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्राें ने बताया कि गारियावास धोइन्दा निवासी मोतीलाल गाडरी (25) मार्बल फैक्ट्री में स्लेरी खाली कर रहा था उसी दौरान मशीन में विद्युत प्रवाह हो जाने से उसे करन्ट लग गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।

शांति भंग में ससुर गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले की चारभुजा थाना पुलिस ने पुत्रवधु के साथ मारपीट करने वाले ससुर को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्राें ने बताया कि रीछेड निवासी श्रीमती नीमा तेली ने मामला दर्ज कराया कि ससुर फहतलाल तेली उसके साथ मारपीट करता है जिस पर पुलिस ने फतहलाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से वो जमानत पर रिहा हुआ।

राजस्थान हुआ अराजकता का शिकार : किरण

राजसमन्द। भारतीय जनता महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी ने राय में 100 दिनाें के कांग्रेस के शासन को अराजकता और अत्याचार फैलाने वाला बताया। किरण ने कहा कि कांग्रेस ने स्थानान्तरण उद्योग में नया कीर्तिमान स्थापित किया हे। राय सरकार की एकमात्र उपलब्धि प्रशासन का राजनीतिकरण और लोकहित के सारे कार्यों को रोक देना है। इस सरकार में न तो विश्वसनीयता है न ही विश्वास की झलक। कांग्रेस सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति का आरोप लगाते हुए किरण ने कहा कि पूर्व सरकार के निर्णयाें की समीक्षा के नाम पर पूरा प्रशासन निठल्ला बैठा हुआ है। राय की विकास रेल प्रगति की पटरी से उतर गई है। राय अकाल एवं पेयजल के गंभीर संकट से त्रस्त है। स्वजल धारा योजना और गुरू गोलवलकर सहभागिता योजना में वित्त आवंटन पूरी तरह से रोक दिया गया है। इन योजनाआें में कई कार्यों के लिए जन सहयोग की भारी राशि सरकार के पास जमा है। हेण्ड पम्पाें की स्वीकृति और अनुरक्षण का कार्य ठप्प पडा है। महत्वकांक्षी देवास योजना पर वित्त आवंटन के अभाव में कार्य बन्द हो गया है। भू जल पुनर्भरण योजना में कोई प्रगति नहीं हो रही है। किरण ने कहा कि किसान अनावृष्टि से संकटग्रस्त है। बिजली के सामान दराें के बिलाें का भुगतान उन पर भारी पड रहा है। सरकार को किसानों को वास्तविक उपभोग के आधार पर भुगतान का विकल्प देना चाहिए। ग्रामीण अंचलाें में पशु चारा के आगार प्रारंभ नहीं करके सरकार ने गांव, गरीब और किसानाें ेक प्रति उपेक्षा दिखाई है। केन्द्र प्रवर्तित विद्युतीकरण योजना में 70 प्रतिशत कार्य पूर्व सरकार के कार्यकाल में पूरा हो चुका था। शेष रही योजनाओं पर कोई कार्य नहीं हो रहा है। योजना आयोग ने भी कहा है कि सरकार के पास कृषि विविधीकरण और वर्षा जल संरक्षण की कोई दृष्टि ही नहीं है। कृषि अवसंरचना और मूलभूत संरचना कार्यों की भी पूर्ण उपेक्षा की जा रही है। विद्यालय क्रमोन्नत करने, विद्यार्थियाें की पढाई बीच में छोडने की दर में कमी लाने एवं शिक्षा में गुणवत्ता बढाने के कार्य भी शिथिल हो गये हैं। अपराधियाें को प्रश्रय एवं भ्रष्टाचार को बढावा दिया जा रहा है। विद्युत आपूर्ति में कटौती सामान्य दिनचर्या बन गई है। कांग्रेस और अकाल में चोली दामन का साथ है। किरण ने कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल ओर प्रतिगामी बताया। 100 दिनाें में प्रशासन पंगु और आम आदमी निराश है।