भावा के सोनेला क्षेत्र में राजसमंद झील की बाईं केनाल के पास 15 फीट लंबे अजगर को वनकर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ पाए। जानकारी के अनुसार भावा के सोनेला क्षेत्र में सोमवार सुबह अजगर विचरण करता पाया गया। रमेश एवं नारायण गुर्जर ने वन विभाग को सूचित किया। इस दौरान अजगर को ग्रामीणों ने रस्सी से बांध दिया। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने अजगर को केनाल से बाहर निकालने के काफी प्रयास किए, लेकिन अजगर के छटपटाने एवं फन दिखाने की वजह से पकड़ में नहीं आए। इस पर वनकर्मियों ने केनाल के अंदर उतरकर करीब एक घंटे की मशक्कत से उसे पकड़ा। इसके बाद वनक्षेत्र में छोड़ दिया।
Monday, November 1, 2010
पैंथर ने दो बछड़ों का शिकार किया
बिनोल क्षेत्र में पैंथर ने वापस दशहत फैलाना शुरू कर दिया है। दो दिनों में उसने गाय के दो बछडों को शिकार बनाया है। करणपुरिया निवासी मालू गुर्जर ने बताया कि पैंथर पुन: अपने ठिकाने सुहलियों की भागल पर दिखाई दिया है। शनिवार रात में करणपुरिया निवासी शंकरलाल भील के बाड़े में बंधे गाय के बछड़े को उसने अपना शिकार बना लिया। दूसरे दिन रविवार की रात में भंवरलाल भील के बाडे में बंधे बछड़े को उठा ले गया। पैंथर द्वारा बछड़े को खींचकर ले जाने के निशान मालू गुर्जर ने देखे। इस घटना से लोगों में एक बार फिर से भय का माहोल व्याप्त
बाइक की टक्कर से बालक की मौत
राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर कुमारनाड़ा के पास रविवार शाम करीब 5 बजे बाइक की टक्कर से एक बालक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मामला भीम थाना पुलिस का है। लाइयों का मगरा, कुमारनाड़ा निवासी नारायणलाल नाई ने मामला दर्ज कराया कि उसका लड़का पिन्टूलाल रविवार शाम पैदल घर आ रहा था। इस दौरान भीम की तरफ से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां से उसे देलवाड़ा रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी को भगाने के मामले में हैडकांस्टेबल गिरफ्तार
लूट के आरोपी के पुलिस को गच्चा देकर भागने के मामले में सोमवार को राजनगर थाना पुलिस ने हैडकांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। इससे पहले रविवार देर शाम को पुलिस ने हैडकांस्टेबल सहित चारों कांस्टेबलों से गहन पूछताछ की। बाद में हैडकांस्टेबल को आरोपी को भगाने का सहयोगी करार देते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। हरियाणा निवासी कासम पुत्र कमर खां हरियाणा से पेशी से लौटते समय राजनगर हाइवे पर रविवार अलसुबह पुलिस को गच्चा देकर भाग गया। इसके बाद पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी। पुलिस ने इस घटना में हैडकांस्टेबल चमनसिंह, कांस्टेबल रवींद्रसिंह, अमित कुमार व गोपालसिंह से संदेह के आधार पर पूछताछ की। ...शेष & पेज १६बाद में हैडकांस्टेबल को घटना में लिप्त होना बताते हुए गिरफ्तार कर लिया।सुविधाएं उपलब्ध कराने 10 हजार रुपए लिए : आरोपी को मोबाइल उपलब्ध कराना, टवेरा गाड़ी में बैठना तथा मोबाइल पर बार -बार बात करने देना, मित्रों व परिजनों से मिलाना आदि के लिए हैडकांस्टेबल ने करीब 10 हजार रुपए लिए। यह रुपए भी आरोपी ने हैडकांस्टेबल को अपने मित्र से दिलवाए थे।हैडकांस्टेबल के अकाउंट की जांच : एसपी नितिनदीप ने बताया कि पुलिस हैडकांस्टेबल के अकाउंट की जांच करेगी। इसमें यह देखा जाएगा कि हैडकांस्टेबल के अकाउंट में कब- कब कहां- कहां से कितने रुपए जमा हुए। बाद में अकाउंट से कितने रुपए निकाले गए। इसके अलावा आरोपी कहां- कहां पर रुका। किस जगह किस -किस से मुलाकात की आदि की हैडकांस्टेबल से तश्दीक कराई जाएगी।यहां भेजी टीमें : एसपी ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया है। यह टीमें जयपुर, उदयपुर, चितौड़ व हरियाणा में आरोपी की तलाश में जुटी है।मोबाइल लोकेशन पर आरोपी की तलाश : घटना के दौरान लूट के आरोपी के पास एक मोबाइल था। मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।मित्रों से था लगातार संपर्क आरोपी हरियाणा में जैसे ही पेशी पर पहुंचा। तभी से ही मित्र तथा परिजन उसके संपर्क में थे। यहां तक कि उसे मोबाइल तथा अतिरिक्त सुविधाएं तक उपलब्ध कराई गई थी। केलवा में शनिवार रात करीब 3 बजे एक व्यक्ति आरोपी से मिला तथा तीन मिनट तक बात भी की। आरोपी ने हैडकांस्टेबल से केलवा में भी लघुशंका के लिए जाने को कहा था, लेकिन हैडकांस्टेबल ने राजनगर में जाने को कहा। राजनगर आने के बाद आरोपी लघुशंका के बहाने बाइक सवार के साथ फरार हो गया। पहले भी था निलंबित हैडकांस्टेबल पहले ब्यावर के पास एक चौकी पर तैनात था। उस दौरान हैडकांस्टेबल पर शराब के अवैध परिवहन में तस्करों की मदद करने का आरोप लगाया गया था। इसको लेकर राजसमंद एसपी ने हैडकांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया था।
Subscribe to:
Posts (Atom)