Monday, November 1, 2010

15 फीट का अजगर पकड़ा

भावा के सोनेला क्षेत्र में राजसमंद झील की बाईं केनाल के पास 15 फीट लंबे अजगर को वनकर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ पाए। जानकारी के अनुसार भावा के सोनेला क्षेत्र में सोमवार सुबह अजगर विचरण करता पाया गया। रमेश एवं नारायण गुर्जर ने वन विभाग को सूचित किया। इस दौरान अजगर को ग्रामीणों ने रस्सी से बांध दिया। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने अजगर को केनाल से बाहर निकालने के काफी प्रयास किए, लेकिन अजगर के छटपटाने एवं फन दिखाने की वजह से पकड़ में नहीं आए। इस पर वनकर्मियों ने केनाल के अंदर उतरकर करीब एक घंटे की मशक्कत से उसे पकड़ा। इसके बाद वनक्षेत्र में छोड़ दिया।

No comments: