Thursday, January 10, 2013

सीटी स्केन के लिए अब उदयपुर नहीं जाना पड़ेगा

राजसमंद शहर के आरके अस्पताल में अब गंभीर रोगियों को सीटी स्केन की सुविधा मुहैया हो पाएगी। अस्पताल में सात महीने से बेकार पड़ी इस मशीन को गुरुवार को जिले के प्रभारी व श्रम राज्य मंत्री मांगीलाल गरासिया के हाथों शुरू करवा दिया गया। जिले के सबसे बड़े इस अस्पताल में सरकार की ओर से सात महीने पहले सीटी स्केन मशीन मुहैया करवाई गई थी। लेकिन इसे चलाने के लिए प्रशिक्षित डॉक्टर नहीं होने से मशीन बेकार पड़ी थी। इस कारण गंभीर रोगियों को सीटी स्केन के लिए उदयपुर रेफर करना पड़ रहा था। सीटी स्केन मशीन चालू होने के बाद अब जिले भर में गंभीर घायलों व रोगियों को शहर में ही यह सुविधा मिल पाएगी। इससे समय की बचत के साथ उदयपुर जाने में होने वाले व्यय से भी बचा जा सकेगा।

रोगियों को दिलाएं हर सुविधा : गरासिया

राज्य के श्रम एवं नियोजन तथा जिले के प्रभारी मंत्री मांगीलाल गरासिया ने डॉक्टरों से अस्पताल में आने वाले हर रोगी को बेहतरीन उपचार की सुविधा दिलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है, लेकिन कुछ जगहों पर रोगियों को पूरी सुविधाएं नहीं मिल पाती है। वे गुरुवार को आरके अस्पताल में सवा करोड़ रुपए की लागत वाली सीटी स्केन यूनिट के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने इलाज के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रखी है। डॉक्टरों को चाहिए कि वे रोगियों तक इनका लाभ पहुंचाएं। समारोह में कलेक्टर डॉ. प्रीतम बी. यशवंत ने कहा कि राजसमंद में सीटी स्केन की सुविधा चालू होने के बाद रोगियों को अब उदयपुर रेफर करने के झंझट से निजात मिल सकेगी। उन्होंने डॉक्टरों से अच्छी सेवा की अपील की। शेष त्न पेज १२

शुरुआत में प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. सीएल डूंगरवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अस्पताल की सुविधाओं से अवगत कराया। जिला प्रमुख किशनलाल गमेती, नगर परिषद सभापति आशा पालीवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकी नंदन गुर्जर, पार्षद प्रदीप पालीवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तरुण चौधरी, समाजसेवी राजकुमार दक भी मौजूद थे। बाद में श्रम राज्य मंत्री ने चिकित्सालय की डायलिसिस यूनिट का अवलोकन किया। पहले दिन एक रोगी की सीटी स्केन की गई।

यह रहेगा शुल्क : सीटी स्केन मशीन पर पेट संबंधी रोगों की जांच के लिए 2800 रुपए, ब्रेन संबंधी जांच पर 1400 रुपए और शरीर के शेष अंगों की सीटी स्केन करवाने के लिए 900 रुपए लिए जाएंगे। बीपीएल परिवारों के लिए सभी प्रकार सीटी स्केन जांच नि:शुल्क रहेगी। मशीन का संचालन रेडियोग्राफर सतपाल करेंगे जबकि रिपोर्टिंग डॉ. सतीश सिंघल के जिम्मे रहेगी।

संचालन के लिए उदयपुर से प्रशिक्षण लेकर आए डॉक्टर

सीटी स्केन मशीन का संचालन सात महीने से ऑपरेट करने वाले डॉक्टर के अभाव में अटका हुआ था। इसके लिए डॉ. सतीश सिंघल ने उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज से पंद्रह दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किया। वे छह महीने पहले भी प्रशिक्षण ले चुके हैं। बताया गया कि सीटी स्केन में जांच के दौरान आने वाली परेशानी साफ्टवेयर के जरिये हल की जाएगी। गंभीर मामलों में जांच जयपुर के डॉ. रामप्रसाद बंसल को भेजी जाएगी।

No comments: