Sunday, August 17, 2014

राजसमंद में जनसुनवाई के दृश्य






मुख्यमंत्री ने श्रीनाथजी के दर्शन किए



मुख्यमंत्री की केयर्न इंडिया व वेदांता गु्रप के साथ बैठक

मुख्यमंत्री की केयर्न इंडिया व वेदांता गु्रप के साथ बैठक

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की रविवार को केयर्न इंडिया और वेदांता गु्रप के अधिकारियों के साथ बैठक हुई।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि केयर्न इंडिया और वेदांता द्वारा राज्य में चलाये जा रहे निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) प्रोजेक्ट्स की रूप रेखा राज्य सरकार के साथ मिलकर तय की जानी चाहिए। श्रीमती राजे ने कहा कि स्थानीय जनता के हितों के लिए चलाये जाने वाले ऐसे प्रोजेक्ट्स के बेहतर परिणाम तभी सामने आयेंगे। कम्पनी के अधिकारियों ने इस पर अपनी सहमति दी।
बैठक में मुख्य सचिव राजीव महर्षि, अतिरिक्त मुख्य सचिव इन्फ्रा सीएस राजन, वेदांता गु्रप के सीईओ टॉम एलबेन्स, केयर्न इंडिया के सीएफओ श्री सुधीर माथुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Saturday, August 16, 2014

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उदयपुर में


देश के पहले आजीविका कौशल विकास केन्द्र का शुभारंभ

उदयपुर, 16 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा है कि देश को आगे ले जाने के लिए दो ही मार्ग है एक विकास और दूसरा गुड गवर्नेन्स, इसलिये हम सबको मिलकर प्रदेश के विकास में बाधक बन रहे जातिवाद, साम्प्रदायिकवाद और क्षेत्रवाद से लड़ना होगा। उन्होंने साफ कहा कि सरकार प्रदेश में सबको रोजगार के अवसर उपलब्ध करवायेगी, इसके बावजूद झगडे़ की स्थिति क्यों पैदा की जा रही है? मुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प के साथ विकास में व्यवधान पैदा करने वाले ऐसे लोगों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना होगा, तब ही हम तरक्की की राह पर चलकर आगे बढ़ सकंेगे। 
श्रीमती राजे आज उदयपुर में ’आजीविका स्किल परियोजना’ के अन्तर्गत देश के पहले ’आजीविका कौशल विकास केन्द्र’ का उद्घाटन करने के पश्चात आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रही थीं।
यह पूरे प्रदेश के लिए गौरव का क्षण था जब मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शनिवार को उदयपुर के एसआईएस संस्थान में देश के पहले आजीविका कौशल विकास केन्द्र का शुभारम्भ किया। इसी के साथ राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसने आजीविका स्किल परियोजना की शुरूआत की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम युवाओं को रोजगार देने, उन्हें स्वरोजगार के जरिए आत्म निर्भर बनाने का काम आजीविका मिशन के तहत चालू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश को प्रगति पथ पर आगे ले जाने के लिए दो ही प्रमुख मार्ग हैं गुड गवर्नेन्स और डवलपमेंट। इन्हीं के बल पर हमें प्रगति पथ पर आगे बढ़ना होगा।
श्रीमती राजे ने कहा कि अभी राजस्थान की संस्कृति, महल तथा किले देखने आने वाले पर्यटक आने वाले समय में हमारे आर्थिक विकास तथा यहां के दक्ष नौजवानों का कौशल एवं उनकी सफलता देखने आएंगे। उन्होंने कहा कि पांच साल में 15 लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के वादे पर हम खरा उतरेंगे। दुनिया बदल गई है। अब सरकारी व प्राइवेट नौकरी के साथ ही स्वरोजगार का जमाना आ गया है।
श्रीमती राजे ने कहा कि उदयपुर के बाद अब हम आने वाले तीन महिनों में राज्य के सभी 33 जिलों में ऐसे ही 200 आजीविका कौशल विकास केन्द्र स्थापित करेंगे। युवाओं को काबिल बनाने की दिशा में यह हमारा महत्त्वपूर्ण कदम होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को कौशल विकास से जोड़ने के लिए हमारी सरकार ने 40 कम्पनियांे के साथ एमओयू किया है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न रोजगार एजेंसियों के माध्यम से युवाओं को विविध क्षेत्रों में दिये जाने वाले रोजगार प्रशिक्षण एवं कौशल उन्नयन विकास कार्याें से संबंधित एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और इस संस्थान में प्रशिक्षण व्यवस्था का भी जायजा लिया।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया, मुख्य सचिव राजीव महर्षि, आरमोल के चेयरमैन मिठालाल मेहता, श्रम विभाग के शासन सचिव रजत मिश्र, आरमोल के प्रबंधक निदेशक गौरव गोयल भी मौजूद थे।

Thursday, August 14, 2014

मुख्यमंत्री ने कसार गांव में वैदिक मंत्रोचार के साथ संकल्प पूरा किया

राजसमन्द 14 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने अपने विजय अभियान के लिए जिले की चारभुजा तहसील की ग्राम पंचायत सेवन्त्री के कसार गांव में लिए संकल्प के पूरा होने पर गुरुवार को राजसमन्द यात्रा के दौरान कसार गांव पहुंचकर अपना संकल्प यहां ÒÒवाराही माताजी ÒÒ के समक्ष सनातन वैदिक शिक्षण संस्थान के महामंत्री पंडित उमेश द्विवेदी ने पूर्ण मंत्रोच्चार के साथ विधिविधान से पूरा करवाया और मुख्यमंत्री को श्रीफल भेंट किया।
उल्लेखनीय है कि यहां कसार गांव में वैदिक शिविर का प्रतिवर्ष आयोजन होता है। जिसमें विभिन्न प्रांतों के बालक भाग लेते है। इस मौके पर संस्थान के विकास दवे ने मुख्यमंत्री को साड़ी ओढाकर तथा विधायक कुम्भलगढ, भीम एवं नाथद्वारा को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। संस्थान के अध्यक्ष पंडित कन्हैयालाल द्विवेदी, राजेश दवे, जितेन्द्र शर्मा सहित एक सौ इक्यावन पंडितो ने स्वस्ति वाचन किया।
रोकडिय़ा हनुमान जी के दर्शन किए : मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने गुरूवार को रोकडिय़ा हनुमानजी के दर्शन किए यहंा पर मंदिर के महंत नारायणदास ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री राजे ने किए श्रीचारभुजानाथ के दर्शन

राजसमन्द 14 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने गुरुवार को गढबोर में भगवान चारभुजानाथ के दर्शन किए और प्रदेश में खुशहाली की कामना की। मंदिर परम्परानुसार पुजारी ने पूजा अर्चना करवाई।
मंदिर दर्शन के दौरान कुंभलगढ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड, भीम विधायक हरिसिंह रावत, नाथद्वारा विधायक कल्याणसिंह चौहान, मावली विधायक दलीचंद डांगी, बडी सादडी विधायक चन्द्रभान सिंह, विधानसभा के मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर, संभागीय आयुक्त वैभव गालरिया, महानिरीक्षक पुलिस गोविन्द नारायण, जिला कलक्टर कैलाशचन्द वर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड, उपवन संरक्षक कपिल चन्द्रावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, उपखण्ड अधिकारी कुंभलगढ अरविन्द सेंगवा, आमेट तरू सुराणा सहित जनप्रतिनिधि एवं आला अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजसमंद जिले में








Monday, January 27, 2014

देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक संध्या आयोजित



                             -नमन के स्केटिंग नृत्य पर दर्शक झूम उठे
 

राजसमन्द, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाष जांगिड के मुख्य आतिथ्य में देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नन्हें स्केटर नमन त्रिवेदी द्वारा देश भक्ति गीत ‘सुनो गौर से दुनिया वालों...’ पर प्रस्तुत किए गए नृत्य पर दर्शक झूम उठे।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर जांगिड ने कहा कि भारत एक प्रजातांत्रिक देश है। इसकी आजादी के लिए हमारे जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। हमे देश की अखण्डता एवं इसकी संप्रभुता को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय सहित एक दर्जन विभिन्न विद्यालयों के बालक-बालिका विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर तहसीलदार हंसमुख कुमार, उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा उदयपुर जगदीश चन्द खण्डेलवाल, नगरपरिषद आयुक्त जर्नादन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शंकरलाल सनाढ्य, सर्व शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक युगल बिहारी दाधीच, प्राथमिक शिवनारायण शर्मा, विकास अधिकारी सुमन अजमेरा सहित अध्यापक-अध्यापिकाएं, गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी एवं बडी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन दिनेश श्रीमाली ने किया।