राजसमन्द 14 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने अपने विजय अभियान के लिए जिले की चारभुजा तहसील की ग्राम पंचायत सेवन्त्री के कसार गांव में लिए संकल्प के पूरा होने पर गुरुवार को राजसमन्द यात्रा के दौरान कसार गांव पहुंचकर अपना संकल्प यहां ÒÒवाराही माताजी ÒÒ के समक्ष सनातन वैदिक शिक्षण संस्थान के महामंत्री पंडित उमेश द्विवेदी ने पूर्ण मंत्रोच्चार के साथ विधिविधान से पूरा करवाया और मुख्यमंत्री को श्रीफल भेंट किया।
उल्लेखनीय है कि यहां कसार गांव में वैदिक शिविर का प्रतिवर्ष आयोजन होता है। जिसमें विभिन्न प्रांतों के बालक भाग लेते है। इस मौके पर संस्थान के विकास दवे ने मुख्यमंत्री को साड़ी ओढाकर तथा विधायक कुम्भलगढ, भीम एवं नाथद्वारा को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। संस्थान के अध्यक्ष पंडित कन्हैयालाल द्विवेदी, राजेश दवे, जितेन्द्र शर्मा सहित एक सौ इक्यावन पंडितो ने स्वस्ति वाचन किया।
रोकडिय़ा हनुमान जी के दर्शन किए : मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने गुरूवार को रोकडिय़ा हनुमानजी के दर्शन किए यहंा पर मंदिर के महंत नारायणदास ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दिया।
उल्लेखनीय है कि यहां कसार गांव में वैदिक शिविर का प्रतिवर्ष आयोजन होता है। जिसमें विभिन्न प्रांतों के बालक भाग लेते है। इस मौके पर संस्थान के विकास दवे ने मुख्यमंत्री को साड़ी ओढाकर तथा विधायक कुम्भलगढ, भीम एवं नाथद्वारा को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। संस्थान के अध्यक्ष पंडित कन्हैयालाल द्विवेदी, राजेश दवे, जितेन्द्र शर्मा सहित एक सौ इक्यावन पंडितो ने स्वस्ति वाचन किया।
रोकडिय़ा हनुमान जी के दर्शन किए : मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने गुरूवार को रोकडिय़ा हनुमानजी के दर्शन किए यहंा पर मंदिर के महंत नारायणदास ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दिया।
No comments:
Post a Comment