राजसमन्द, 16 फरवरी/राजसमन्द जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में जिला युवा सम्मेलन हुआ इसमें जिले भर से सवा सौ से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया और सामाजिक नवनिर्माण तथा आम जन के उत्थान के लिए ग्राम्यांचलों में व्यापक लोक जागरण के साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याण योजनाओं के प्रचार-प्रसार में समर्पित भागीदारी का संकल्प ग्रहण किया।
सुनहरे विकास में भागीदार बनें
जिलाप्रमुख श्री प्रवेशकुमार सालवी ने विकास की बहुआयामी गतिविधियों का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्राण प्रण से जुटने और सुनहरे विकास का बेहतर परिदृश्य सामने लाने के लिए युवाओं से आह्वान किया।
जरूरतमन्दों को लाभ पहुंचाएं
जिला कलक्टर श्री पीसी बेरवाल ने इस अवसर पर क्षेत्रीय विकास और आम जन की भलाई की योजनाओं व कार्यक्रमों तथा अभियानों के बारे में जरूरतमन्दों में जागरुकता का संचार करने और पात्र लोगों को इनसे लाभान्वित करने के लिए खुद जानकारी पाने तथा अपने क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करने में आगे आने का आह्वान किया।
युवाओं से लिया फीडबैक
जिला कलक्टर ने युवाओं से सरकारी योजनाओं के बारे में प्रश्नोत्तर किए और उनकी जिज्ञासाएं शांत करने के साथ ही युवाओं से उनके क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी जानकारी पायी और कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव कार्यवाही की जाएगी।
सामाजिक बदलाव लाएं
सम्मेलन में युवाओं को संबोधित करते हुए जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री रौनक बैरागी ने सामाजिक बदलाव, बुराइयों के उन्मूलन और युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए मिलजुलकर सामूहिक प्रयासों में जुटने पर जोर दिया।
युवा विकास पर वार्ता
सम्मेलन में व्यक्तित्व विकास तथा स्वच्छ भारत मिशन में युवाओं की भागीदारी पर एसबीएम के राज्य संदर्भ व्यक्ति श्री राजेन्द्र शर्मा ने वार्ता प्रस्तुत की। इस दौरान आरएसएलडीसी के प्रतिनिधि श्री लादूलाल जाट ने युवाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी और इनसे लाभ लेकर आत्मनिर्भरता पाने का आह्वान किया।
युवाओं को पुरस्कार व सम्मान
सम्मेलन में श्रेष्ठ युवा मण्डल का 25 हजार रुपए राशि का जिलास्तरीय पुरस्कार बरजाल (भीम) के आशापुरा नवयुवक मण्डल को प्रदान किया गया। जबकि श्रेष्ठ स्वयंसेवक का 10 हजार रुपए राशि का पुरस्कार सुश्री अंजु चारण (मेंगटिया कला, भाटोली) को दिया गया। पुरस्कार राशि के चैक अतिथियों ने प्रदान किए।
सम्मेलन में राष्ट्रीय युवा अवार्डी श्री प्रेमशंकर भट्ट(सरसुनिया), प्रकाश बोरीवाल(भाणा), गुलाब सालवी(तासोल), लादूलाल जाट (सांसेरा)एवं शंकरलाल गाडरी(भाटोली), पर्यावरण प्रेमी श्री हेमन्तसिंह मौजावत(खमनोर), कलाविद् श्री मनोज पोरवाल(कांकरोली), युवा स्वयंसेवक श्री अजय माली(नाथद्वारा), श्री योगेश (बामनिया कला), श्री जगदीश गुजर (जनावद), श्री गोपालसिंह(बरवालिया), श्री शूरवीरसिंह झाला (सोड़ावास) आदि को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
केन्द्र की गतिविधियों पर दी जानकारी
आरंभ में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक श्री पवन कुमार अमरावत ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए नेहरू युवा केन्द्र की ओर से राजसमन्द जिले में संचालित गतिविधियों और भावी योजनाओं पर जानकारी दी। नेहरू युवा केन्द्र के हनुवन्तसिंह चौहान, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सर्वश्री ओमप्रकाश गुजर, देवीलाल, गायत्री गुजर, टीना शर्मा, माया सालवी, संगीता रैगर आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रकाश बोरीवाल ने किया जबकि आभार प्रदर्शन श्री हनुवंतसिंह चौहान ने किया।
प्रचार साहित्य वितरण
सम्मेलन में जिले भर से आए युवा संभागियों को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, राजसमन्द की ओर से सरकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार साहित्य एवं सुजस पत्रिका का वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment