नाथद्वारा । शहर के समीप सालोर निवासी एक महिला ने पति सहित तीन जनों पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए दहेज प्रताडना का प्रकरण दर्ज कराया । थानाधिकारी के अनुसार विवाहिता ने प्रकरण में बताया कि उसके पति सहित तीन जनों ने उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया व दहेज की मांग कर घर से निकाल दिया।
Monday, June 14, 2010
घर के बाहर से बाइक चोरी
राजसमंद । राजनगर के रज्जाक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने घर के बाहर से बाइक चोरी कर ले जाने के आरोप में राजनगर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार रज्जाक कॉलोनी निवासी जुबेर अहमद पुत्र जहूर अहमद ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसके घर के बाहर से शनिवार मध्य रात अज्ञात चोर बाइक चुरा ले गए।
बस स्टैण्ड स्थानान्तरित करने पर आक्रोश
राजसमंद। प्राइवेट बस ऑनर्स सोसायटी, नगर विकास मंच, द्वारकेश टैक्सी यूनियन, होटल यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को बैठक हुई। इसमें केन्द्रीय व प्राइवेट बस स्टैण्ड को धोईन्दा स्थानान्तरित करने का विरोध किया गया। प्राइवेट बस ऑनर्स सोसायटी के सचिव अर्जुन मेवाडा ने बताया कि बस स्टैण्ड स्थानान्तरण के प्रशासनिक निर्णय से यूनियन के पदाधिकारियों सहित आम लोगों में भारी आक्रोश है।
बैठक में मंच सचिव नाथूलाल तेेली, द्वारकेश टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष जगदीश कुमावत, मोहनलाल पालीवाल, महेश पालीवाल, कृष्णकुमार अग्रवाल, कैलाशचन्द्र अग्रवाल, जगदीश कुमावत सहित अनेक लोग मौजूद थे।
बैठक में मंच सचिव नाथूलाल तेेली, द्वारकेश टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष जगदीश कुमावत, मोहनलाल पालीवाल, महेश पालीवाल, कृष्णकुमार अग्रवाल, कैलाशचन्द्र अग्रवाल, जगदीश कुमावत सहित अनेक लोग मौजूद थे।
'गई भैंस पानी में'
गिलूण्ड। पनोतिया गांव के कुएं पर सोमवार को पानी पीने के दौरान कुएं में गिरी भैंस प्रशासनिक अमले की चार घंटे की मशक्कत के बाद भी नहीं निकाली जा सकी। जानकारी के अनुसार पनोतिया गांव में विद्यालय के पिछवाडे बने केसुलाल सेन के कुएं के समीप बनी खेल्ी में पानी पीने के लिए आज तडके भूरालाल बागरिया की भैंस पहुंची।
इस दौरान वहां पहुंचे सांड से डरकर भैंस भागने लगी, तभी पैर फिसलने से वह सवा सौ फीट गहरे व पांच फीट चौडे कुएं में जा गिरी। घटना के समय कुएं में पानी नहीं था। मामले की सूचना पाकर रेलमगरा नायब तहसीलदार मदनलाल जीनगर, विकास अधिकारी भगवतीप्रसाद, भू-अभिलेख अधिकारी जमनालाल टांक, गिलूण्ड पुलिस चौकी प्रभारी रामसिंह सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कुछ देर प्रयास करने के बाद भी भैंस को कुएं से नहीं निकाला जा सका।
बाद में प्रशासन ने गिलूण्ड से क्रेन मंगवाकर भैंस को कुएं से बाहर निकालने के प्रयास किए। भैंस क्रेन के सहारे रस्सियों से बांधकर करीब साठ फीट बाहर भी निकाला गया, तभी रस्सी टूटने से भैंस फिर से कुएं में जा गिरी। नायब तहसीलदार मदनलाल जीनगर ने बताया कि भैंस को निकालने के लिए दरीबा से लंबे रस्से वाली के्रन मंगवाई गई। क्रेन के पहुंचने के बाद भैंस को निकालने का कार्य फिर से शुरू किया जाएगा।
इस दौरान वहां पहुंचे सांड से डरकर भैंस भागने लगी, तभी पैर फिसलने से वह सवा सौ फीट गहरे व पांच फीट चौडे कुएं में जा गिरी। घटना के समय कुएं में पानी नहीं था। मामले की सूचना पाकर रेलमगरा नायब तहसीलदार मदनलाल जीनगर, विकास अधिकारी भगवतीप्रसाद, भू-अभिलेख अधिकारी जमनालाल टांक, गिलूण्ड पुलिस चौकी प्रभारी रामसिंह सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कुछ देर प्रयास करने के बाद भी भैंस को कुएं से नहीं निकाला जा सका।
बाद में प्रशासन ने गिलूण्ड से क्रेन मंगवाकर भैंस को कुएं से बाहर निकालने के प्रयास किए। भैंस क्रेन के सहारे रस्सियों से बांधकर करीब साठ फीट बाहर भी निकाला गया, तभी रस्सी टूटने से भैंस फिर से कुएं में जा गिरी। नायब तहसीलदार मदनलाल जीनगर ने बताया कि भैंस को निकालने के लिए दरीबा से लंबे रस्से वाली के्रन मंगवाई गई। क्रेन के पहुंचने के बाद भैंस को निकालने का कार्य फिर से शुरू किया जाएगा।
केलवा में झूमे लोग
राजसमंद। गर्मी और उमस कम नहीं हो रही है। बादलों के बीच उमस और बादल छंटते ही तेज तपन से जिलेभर में सोमवार को जनजीवन बेहाल रहा। हालांकि जिला मुख्यालय पर सुबह करीब सात बजे व शाम करीब चार बजे कुछ देर मामूली फुहारें गिरी लेकिन माहौल में ठण्डक नहीं आ पाई। कभी धूप, कभी छांव के क्रम के बीच उमस और गर्मी ने जनजीवन को परेशान किए रखा। हालांकि आमेट क्षेत्र में मामूली बूंदाबांदी से आमजन ने राहत की सांस ली।
मुख्यालय पर सुबह से सूर्य घने बादलों के बीच छिपा रहा। करीब सात बजे कुछ पलों के लिए कहीं-कहीं मामूली फुहारें गिरी। जोर के बावजूद बादलों ने जनजीवन को तरसा दिया। दोपहर के वक्त तेज और सीधी धूप के कारण पारा फिर से चढ गया। माहौल में उमस और तपन के कारण सडकों-गली-मोहल्लों में वीरानी सी पसरी रही। दोपहर तीन बजे बाद सूर्य को बादलों ने एक बार फिर आगोश में ले लिया व कुछ पल मामूली फुहारें गिरी लेकिन जल्द ही बादल छंट गए। इससे गर्मी और उमस का जोर बढ गया।
आमेट। तेज गर्मी और उमस के बीच दोपहर करीब तीन बजे क्षेत्र में दस मिनट के लिए हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे माहौल में ठण्डक छा गई तथा गर्मी से राहत मिली। बूंदाबांदी की शुरूआत के साथ विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।
केलवा। कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में दोपहर करीब चार बजे धूलभरी हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। कुछ देर बाद छोटे ओले भी गिरे। बूंदाबांदी के कारण छतों से टपकते हुए पानी सडकों पर आ गया। ओले एकत्र करने के लिए छोटे बच्चे सडकों पर आ गए।
मुख्यालय पर सुबह से सूर्य घने बादलों के बीच छिपा रहा। करीब सात बजे कुछ पलों के लिए कहीं-कहीं मामूली फुहारें गिरी। जोर के बावजूद बादलों ने जनजीवन को तरसा दिया। दोपहर के वक्त तेज और सीधी धूप के कारण पारा फिर से चढ गया। माहौल में उमस और तपन के कारण सडकों-गली-मोहल्लों में वीरानी सी पसरी रही। दोपहर तीन बजे बाद सूर्य को बादलों ने एक बार फिर आगोश में ले लिया व कुछ पल मामूली फुहारें गिरी लेकिन जल्द ही बादल छंट गए। इससे गर्मी और उमस का जोर बढ गया।
आमेट। तेज गर्मी और उमस के बीच दोपहर करीब तीन बजे क्षेत्र में दस मिनट के लिए हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे माहौल में ठण्डक छा गई तथा गर्मी से राहत मिली। बूंदाबांदी की शुरूआत के साथ विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।
केलवा। कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में दोपहर करीब चार बजे धूलभरी हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। कुछ देर बाद छोटे ओले भी गिरे। बूंदाबांदी के कारण छतों से टपकते हुए पानी सडकों पर आ गया। ओले एकत्र करने के लिए छोटे बच्चे सडकों पर आ गए।
Friday, June 11, 2010
निर्माण में घटिया सीमेन्ट उपयोग का आरोप
देलवाडा। कस्बे के पालेरा तालाब को भरने के लिए बनाई जा रही फीडर में घटिया सीमेन्ट के उपयोग की शिकायत पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने मौके पर पहंुच विरोध दर्ज कराया।
देलवाडा उपसरपंच भंवरलाल सोनी, वार्डपंच मुबारक अहमद, तेजेन्द्रसिंह झाला, आबिद शेख आदि मौके पर पहंुचे और विशेषज्ञों से सीमेन्ट की गुणवत्ता की जांच करवाई, जिसमें सीमेंट गुणवत्तायुक्त नहीं पाई गई। ठेकेदार की ओर से और आपूर्ति की जा रही सीमेंट से भरा ट्रैक्टर भी पहंुच गया।
इस पर वहां मौजूद उपसरपंच व अन्य नागरिकों ने आपत्ति जताते हुए सीमेंट खाली नहीं करने दी और ग्रामीण मानक, ब्रान्डेड सीमेन्ट की आपूर्ति की मांग करने लगे। उल्लेखनीय है कि दो किमी पक्की नहर के लिए कार्यकारी एजेन्सी सिंचाई विभाग को बनाया गया है। नहर निर्माण में ब्रान्डेड सीमेन्ट के बजाय बिरला चेतक की पीपीसी सीमेन्ट काम में ली जा रही है।
शिकायत उ"ााघिकारियों को दी
नरेगा के तहत चल रहे काम का निरीक्षण करने के दौरान घटिया सीमेन्ट की बात सामने आई है। नरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत संबंधित उ"ााधिकारियों को की गई है।
भंवरलाल सोनी, उपसरपंच, देलवाडा
सीमेन्ट की गुणवत्ता की शीघ्र जांच करवा दी जाएगी। यदि सीमेन्ट घटिया होगी तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
रामलाल शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् राजसमंद
मैंने मौके पर जाकर सीमेन्ट की जांच की, सीमेन्ट मिनी प्लान्ट निर्मित नहीं है। चित्तौड स्थित बिरला सीमेन्ट का उत्पादन है। सब पर आईएसआई मार्का लगा है।
हसीमुद्दीन शेख, सहायक अभियंता, सिंचाई विभाग, नाथद्वारा
देलवाडा उपसरपंच भंवरलाल सोनी, वार्डपंच मुबारक अहमद, तेजेन्द्रसिंह झाला, आबिद शेख आदि मौके पर पहंुचे और विशेषज्ञों से सीमेन्ट की गुणवत्ता की जांच करवाई, जिसमें सीमेंट गुणवत्तायुक्त नहीं पाई गई। ठेकेदार की ओर से और आपूर्ति की जा रही सीमेंट से भरा ट्रैक्टर भी पहंुच गया।
इस पर वहां मौजूद उपसरपंच व अन्य नागरिकों ने आपत्ति जताते हुए सीमेंट खाली नहीं करने दी और ग्रामीण मानक, ब्रान्डेड सीमेन्ट की आपूर्ति की मांग करने लगे। उल्लेखनीय है कि दो किमी पक्की नहर के लिए कार्यकारी एजेन्सी सिंचाई विभाग को बनाया गया है। नहर निर्माण में ब्रान्डेड सीमेन्ट के बजाय बिरला चेतक की पीपीसी सीमेन्ट काम में ली जा रही है।
शिकायत उ"ााघिकारियों को दी
नरेगा के तहत चल रहे काम का निरीक्षण करने के दौरान घटिया सीमेन्ट की बात सामने आई है। नरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत संबंधित उ"ााधिकारियों को की गई है।
भंवरलाल सोनी, उपसरपंच, देलवाडा
सीमेन्ट की गुणवत्ता की शीघ्र जांच करवा दी जाएगी। यदि सीमेन्ट घटिया होगी तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
रामलाल शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् राजसमंद
मैंने मौके पर जाकर सीमेन्ट की जांच की, सीमेन्ट मिनी प्लान्ट निर्मित नहीं है। चित्तौड स्थित बिरला सीमेन्ट का उत्पादन है। सब पर आईएसआई मार्का लगा है।
हसीमुद्दीन शेख, सहायक अभियंता, सिंचाई विभाग, नाथद्वारा
करंट से जयपुर के युवक की मौत
राजसमंद। बीस दिन पूर्व जयपुर से राजसमंद आने के बाद सौ फीट रोड पर फाइनेंस कंपनी की शाखा खोलने के लिए दफ्तर सजा रहे युवक की करंट से शुक्रवार को मृत्यु हो गई। घटना दोपहर करीब सवा बारह बजे की है।
जयपुर निवासी युवक वीरेन्द्र प्रताप (21) पुत्र नरेन्द्रसिंह राजपूत शीघ्र ही फाइनेंस कंपनी का दफ्तर खोलने वाला था। वह पिछले करीब बीस दिनों से कांकरोली में रह रहा था। शुक्रवार को सौ फीट रोड पर किराए पर लिए दफ्तर की साफ-सफाई कर फर्नीचर सजा रहा था, तभी दफ्तर में खुले पडे विद्युत तारों की चपेट में आ गया। घटना में बुरी तरह झुलस गया।
सूचना पर राजनगर थाने के उपनिरीक्षक नंदकिशोर सहित आसपास के लोग बडी संख्या में मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस मंगवाकर उसे आर. के. चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसने दम तोड दिया। पुलिस को मृतक की जेब से जोधपुर निवासी होने का पता चला। पुलिस ने दोनों पतों के आधार पर उसके जयपुर स्थित पते पर परिजनों को सूचना दे दी है। शाम को युवक का पोस्टमार्टम कर शव मुर्दाघर में रखवाया गया।
जयपुर निवासी युवक वीरेन्द्र प्रताप (21) पुत्र नरेन्द्रसिंह राजपूत शीघ्र ही फाइनेंस कंपनी का दफ्तर खोलने वाला था। वह पिछले करीब बीस दिनों से कांकरोली में रह रहा था। शुक्रवार को सौ फीट रोड पर किराए पर लिए दफ्तर की साफ-सफाई कर फर्नीचर सजा रहा था, तभी दफ्तर में खुले पडे विद्युत तारों की चपेट में आ गया। घटना में बुरी तरह झुलस गया।
सूचना पर राजनगर थाने के उपनिरीक्षक नंदकिशोर सहित आसपास के लोग बडी संख्या में मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस मंगवाकर उसे आर. के. चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसने दम तोड दिया। पुलिस को मृतक की जेब से जोधपुर निवासी होने का पता चला। पुलिस ने दोनों पतों के आधार पर उसके जयपुर स्थित पते पर परिजनों को सूचना दे दी है। शाम को युवक का पोस्टमार्टम कर शव मुर्दाघर में रखवाया गया।
आत्महत्या के लिए उकसाने पर नौ के खिलाफ प्रकरण दर्ज
कुंवारिया। समीपवर्ती गागांस निवासी व्यक्ति ने पुत्री को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर पुत्री के ससुराल पक्ष की तीन महिलाओं सहित नौ लोगों के खिलाफ कुंवारिया थाने में प्रकरण शुक्रवार को दर्ज कराया। थाना प्रभारी दलपतसिंह राठौड ने बताया कि गांगास निवासी नानूराम पुत्र भज्जा गाडरी ने बताया कि उसकी पुत्री रतनीदेवी गाडरी का विवाह जूणदा निवासी पृथ्वीराज गाडरी के साथ हुआ था। विवाह के बाद में कुछ साल बीतने के बाद रतनीदेवी को उसके ससुराल पक्ष ने दहेज के लिए प्रताडित करना शुरू कर दिया।
प्रताडना से मजबूर रतनी देवी ने स्वयं, पुत्र व पुत्री को लेकर गांव के समीप में कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली थी। मृतका रतनी देवी के पिता नानूराम ने मृतका के पति जूणदा निवासी पृथ्वीराज गाडरी, सास दाखीबाई व ससुराल पक्ष के जीतमल, अम्बालाल, चतुर्भुज उर्फ शंकरलाल, भैरूलाल, शोभालाल, प्यारीबाई व चुन्नीबाई गाडरी के खिलाफ कुंवारिया थाने में प्रकरण दर्ज कराया।
प्रताडना से मजबूर रतनी देवी ने स्वयं, पुत्र व पुत्री को लेकर गांव के समीप में कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली थी। मृतका रतनी देवी के पिता नानूराम ने मृतका के पति जूणदा निवासी पृथ्वीराज गाडरी, सास दाखीबाई व ससुराल पक्ष के जीतमल, अम्बालाल, चतुर्भुज उर्फ शंकरलाल, भैरूलाल, शोभालाल, प्यारीबाई व चुन्नीबाई गाडरी के खिलाफ कुंवारिया थाने में प्रकरण दर्ज कराया।
नहीं मिला चोरों का सुराग
राजसमंद । शहरवासियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस महकमा कितना गंभीर है! इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिला मुख्यालय पिछले पखवाडे एक ही हफ्ते में हुई तीन बडी चोरियों में से अब तक एक का भी ठोस सुराग नहीं लग पाया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक के कुछ दिनों अवकाश पर जाने के बाद चोरों ने राजनगर कोतवाली क्षेत्र में कई जगह जमकर वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस गश्त के बावजूद रात बारह से तडके पांच बजे के बीच चोरियां हुई।
पहली घटना थाना क्षेत्र के गोवल्या मादडी में, दूसरी मुण्डोल व तीसरी कांकरोली के कमल तलाई क्षेत्र में हुई। तीनों वारदातें लगातार होने और एक जैसी परिस्थितियों में होने के बावजूद कुछ पता नहीं लग पाया है। दिलचस्प यह कि तीनों घटना रात 12 बजे से तडके 5 बजे के बीच की है। तीनों घटनाओं में अब भी कागजों में पुलिस की जांच जारी है। पीडित परिवारों को चोरी गए आभूषण-नकदी और कपडे मिलने का इंतजार है।
पहली घटना थाना क्षेत्र के गोवल्या मादडी में, दूसरी मुण्डोल व तीसरी कांकरोली के कमल तलाई क्षेत्र में हुई। तीनों वारदातें लगातार होने और एक जैसी परिस्थितियों में होने के बावजूद कुछ पता नहीं लग पाया है। दिलचस्प यह कि तीनों घटना रात 12 बजे से तडके 5 बजे के बीच की है। तीनों घटनाओं में अब भी कागजों में पुलिस की जांच जारी है। पीडित परिवारों को चोरी गए आभूषण-नकदी और कपडे मिलने का इंतजार है।
दुकान में आग, सब कुछ राख
कुंभलगढ उपखण्ड क्षेत्र के चारभुजा थानान्तर्गत रिछेड में शुक्रवार सुबह एक किराणे की दुकान में अचानक लगी आग से दुकान में सब कुछ राख हो गया। इसके साथ ही दुकाने के ऊपर स्थित मकान का कुछ हिस्सा भी तेज आग के कारण भरभरा गया। आग बुझाने के प्रयास में चारभुजा थानाधिकारी सहित दुकानदार व उसका बेटा घायल हो गए। आग पर दो घंटे की कडी मेहनत के बाद काबू पाया गया।
घटना के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे रिछेड बस स्टैण्ड के नजदीक प्रकाशचन्द्र जैन के दुमंजिला मकान में किराए पर दुकान संचालित कर रहे किराणा व्यवसायी वीरम सिंह दुकान से सटे गोदाम में घी गरम कर रहा था। उस समय अचानक आग लग गई। हवा के कारण आग ने एकदम विकराल रूप धारण कर लिया व देखते ही देखते आग गोदाम से दुकान, दुकान से पहली मंजिल तक पहंुच गई। वहां रह रहे बंगाली दंपती के मकान को भी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हंगामा मच गया।
दुकान मालिक व उसके बेटे ने दुकान में लगी आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों आंशिक रूप से झुलस गए। इस दौरान चारभुजा थानाधिकारी शैतानसिंह किसी कार्य से घटनास्थल से कुछ दूरी पर आए हुए थे। सूचना मिलते ही वे भी घटनास्थल पर पहंुच गए तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने में जुट गए। वे मकान के अंदर रखे गैस सिलेंडर निकालने गए, उनके हाथ झुलस गए।
रिछेड चौकी प्रभारी हैड कांस्टेबल सुखलाल पंचोली, उपसरपंच ओमप्रकाश टांक, सोहनसिंह खखड, पंकज काठेड, शिवलाल सेन, अंबासिंह, तेजाराम, गजूसिंह, रामलाल पालीवाल रवि शर्मा सहित कई ग्रामीण आग बुझाने में लगे थे। ग्रामीणों ने बताया कि आग के दौरान समय रहते चारभुजा थानाधिकारी शैतानसिंह ने अगर सिलेण्डर बाहर नहीं निकाले होते तो हादसा बडा हो सकता था।
बंगाली का घर उजडा : आग में दुकान के उपर किराए रह रहे बंगाली डॉ. असीम कुमार विश्वास का पूरा घर स्वाह हो गया। आग से उसके मकान मे रखा फ्रिज, कूलर, पंखा, बिस्तर एवं घरेलू सामान जल कर राख हो गया। यहां तक कि उसके पास खाना बनाने का सामान भी नहीं बचा।
आग के कारण पर संशय : आग लगने का कारण घी गरम करना बताया जा रहा है लेकिन मौके की हकीकत कुछ ओर ही बयां कर रही थी। घटनास्थल पर पेट्रोल व डीजल के कुछ केन व मापक यंत्र पडे थे। साथ ही वहां दो जनरेटर या डीजल इंजन भी पडे थे जो आग की चपेट में आ गए।
दमकल भी पहुंची मौके पर : आग की सूचना पर राजसमंद से नगरपालिका की ओर से संचालित दमकल भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा चुका था। कुछ स्थानों पर उठ रहे धुएं पर दमकल ने पानी डाल काबू पाया।
यह पहुंचे मौके परआग की सूचना पर तहसीलदार गोपाल नारायण मथूरिया, नायब तहसीलदार भगवानदास, पटवारी ललित टांक, सचिव सम्पतलाल, सरपंच नानालाल, सहित सैकडों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।
घटना के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे रिछेड बस स्टैण्ड के नजदीक प्रकाशचन्द्र जैन के दुमंजिला मकान में किराए पर दुकान संचालित कर रहे किराणा व्यवसायी वीरम सिंह दुकान से सटे गोदाम में घी गरम कर रहा था। उस समय अचानक आग लग गई। हवा के कारण आग ने एकदम विकराल रूप धारण कर लिया व देखते ही देखते आग गोदाम से दुकान, दुकान से पहली मंजिल तक पहंुच गई। वहां रह रहे बंगाली दंपती के मकान को भी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हंगामा मच गया।
दुकान मालिक व उसके बेटे ने दुकान में लगी आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों आंशिक रूप से झुलस गए। इस दौरान चारभुजा थानाधिकारी शैतानसिंह किसी कार्य से घटनास्थल से कुछ दूरी पर आए हुए थे। सूचना मिलते ही वे भी घटनास्थल पर पहंुच गए तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने में जुट गए। वे मकान के अंदर रखे गैस सिलेंडर निकालने गए, उनके हाथ झुलस गए।
रिछेड चौकी प्रभारी हैड कांस्टेबल सुखलाल पंचोली, उपसरपंच ओमप्रकाश टांक, सोहनसिंह खखड, पंकज काठेड, शिवलाल सेन, अंबासिंह, तेजाराम, गजूसिंह, रामलाल पालीवाल रवि शर्मा सहित कई ग्रामीण आग बुझाने में लगे थे। ग्रामीणों ने बताया कि आग के दौरान समय रहते चारभुजा थानाधिकारी शैतानसिंह ने अगर सिलेण्डर बाहर नहीं निकाले होते तो हादसा बडा हो सकता था।
बंगाली का घर उजडा : आग में दुकान के उपर किराए रह रहे बंगाली डॉ. असीम कुमार विश्वास का पूरा घर स्वाह हो गया। आग से उसके मकान मे रखा फ्रिज, कूलर, पंखा, बिस्तर एवं घरेलू सामान जल कर राख हो गया। यहां तक कि उसके पास खाना बनाने का सामान भी नहीं बचा।
आग के कारण पर संशय : आग लगने का कारण घी गरम करना बताया जा रहा है लेकिन मौके की हकीकत कुछ ओर ही बयां कर रही थी। घटनास्थल पर पेट्रोल व डीजल के कुछ केन व मापक यंत्र पडे थे। साथ ही वहां दो जनरेटर या डीजल इंजन भी पडे थे जो आग की चपेट में आ गए।
दमकल भी पहुंची मौके पर : आग की सूचना पर राजसमंद से नगरपालिका की ओर से संचालित दमकल भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा चुका था। कुछ स्थानों पर उठ रहे धुएं पर दमकल ने पानी डाल काबू पाया।
यह पहुंचे मौके परआग की सूचना पर तहसीलदार गोपाल नारायण मथूरिया, नायब तहसीलदार भगवानदास, पटवारी ललित टांक, सचिव सम्पतलाल, सरपंच नानालाल, सहित सैकडों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।
Subscribe to:
Posts (Atom)