राजसमंद । शहरवासियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस महकमा कितना गंभीर है! इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिला मुख्यालय पिछले पखवाडे एक ही हफ्ते में हुई तीन बडी चोरियों में से अब तक एक का भी ठोस सुराग नहीं लग पाया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक के कुछ दिनों अवकाश पर जाने के बाद चोरों ने राजनगर कोतवाली क्षेत्र में कई जगह जमकर वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस गश्त के बावजूद रात बारह से तडके पांच बजे के बीच चोरियां हुई।
पहली घटना थाना क्षेत्र के गोवल्या मादडी में, दूसरी मुण्डोल व तीसरी कांकरोली के कमल तलाई क्षेत्र में हुई। तीनों वारदातें लगातार होने और एक जैसी परिस्थितियों में होने के बावजूद कुछ पता नहीं लग पाया है। दिलचस्प यह कि तीनों घटना रात 12 बजे से तडके 5 बजे के बीच की है। तीनों घटनाओं में अब भी कागजों में पुलिस की जांच जारी है। पीडित परिवारों को चोरी गए आभूषण-नकदी और कपडे मिलने का इंतजार है।
पहली घटना थाना क्षेत्र के गोवल्या मादडी में, दूसरी मुण्डोल व तीसरी कांकरोली के कमल तलाई क्षेत्र में हुई। तीनों वारदातें लगातार होने और एक जैसी परिस्थितियों में होने के बावजूद कुछ पता नहीं लग पाया है। दिलचस्प यह कि तीनों घटना रात 12 बजे से तडके 5 बजे के बीच की है। तीनों घटनाओं में अब भी कागजों में पुलिस की जांच जारी है। पीडित परिवारों को चोरी गए आभूषण-नकदी और कपडे मिलने का इंतजार है।
No comments:
Post a Comment