कुंवारिया। समीपवर्ती गागांस निवासी व्यक्ति ने पुत्री को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर पुत्री के ससुराल पक्ष की तीन महिलाओं सहित नौ लोगों के खिलाफ कुंवारिया थाने में प्रकरण शुक्रवार को दर्ज कराया। थाना प्रभारी दलपतसिंह राठौड ने बताया कि गांगास निवासी नानूराम पुत्र भज्जा गाडरी ने बताया कि उसकी पुत्री रतनीदेवी गाडरी का विवाह जूणदा निवासी पृथ्वीराज गाडरी के साथ हुआ था। विवाह के बाद में कुछ साल बीतने के बाद रतनीदेवी को उसके ससुराल पक्ष ने दहेज के लिए प्रताडित करना शुरू कर दिया।
प्रताडना से मजबूर रतनी देवी ने स्वयं, पुत्र व पुत्री को लेकर गांव के समीप में कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली थी। मृतका रतनी देवी के पिता नानूराम ने मृतका के पति जूणदा निवासी पृथ्वीराज गाडरी, सास दाखीबाई व ससुराल पक्ष के जीतमल, अम्बालाल, चतुर्भुज उर्फ शंकरलाल, भैरूलाल, शोभालाल, प्यारीबाई व चुन्नीबाई गाडरी के खिलाफ कुंवारिया थाने में प्रकरण दर्ज कराया।
प्रताडना से मजबूर रतनी देवी ने स्वयं, पुत्र व पुत्री को लेकर गांव के समीप में कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली थी। मृतका रतनी देवी के पिता नानूराम ने मृतका के पति जूणदा निवासी पृथ्वीराज गाडरी, सास दाखीबाई व ससुराल पक्ष के जीतमल, अम्बालाल, चतुर्भुज उर्फ शंकरलाल, भैरूलाल, शोभालाल, प्यारीबाई व चुन्नीबाई गाडरी के खिलाफ कुंवारिया थाने में प्रकरण दर्ज कराया।
No comments:
Post a Comment