Friday, June 11, 2010

दुकान में आग, सब कुछ राख

कुंभलगढ उपखण्ड क्षेत्र के चारभुजा थानान्तर्गत रिछेड में शुक्रवार सुबह एक किराणे की दुकान में अचानक लगी आग से दुकान में सब कुछ राख हो गया। इसके साथ ही दुकाने के ऊपर स्थित मकान का कुछ हिस्सा भी तेज आग के कारण भरभरा गया। आग बुझाने के प्रयास में चारभुजा थानाधिकारी सहित दुकानदार व उसका बेटा घायल हो गए। आग पर दो घंटे की कडी मेहनत के बाद काबू पाया गया।
घटना के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे रिछेड बस स्टैण्ड के नजदीक प्रकाशचन्द्र जैन के दुमंजिला मकान में किराए पर दुकान संचालित कर रहे किराणा व्यवसायी वीरम सिंह दुकान से सटे गोदाम में घी गरम कर रहा था। उस समय अचानक आग लग गई। हवा के कारण आग ने एकदम विकराल रूप धारण कर लिया व देखते ही देखते आग गोदाम से दुकान, दुकान से पहली मंजिल तक पहंुच गई। वहां रह रहे बंगाली दंपती के मकान को भी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हंगामा मच गया।
दुकान मालिक व उसके बेटे ने दुकान में लगी आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों आंशिक रूप से झुलस गए। इस दौरान चारभुजा थानाधिकारी शैतानसिंह किसी कार्य से घटनास्थल से कुछ दूरी पर आए हुए थे। सूचना मिलते ही वे भी घटनास्थल पर पहंुच गए तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने में जुट गए। वे मकान के अंदर रखे गैस सिलेंडर निकालने गए, उनके हाथ झुलस गए।
रिछेड चौकी प्रभारी हैड कांस्टेबल सुखलाल पंचोली, उपसरपंच ओमप्रकाश टांक, सोहनसिंह खखड, पंकज काठेड, शिवलाल सेन, अंबासिंह, तेजाराम, गजूसिंह, रामलाल पालीवाल रवि शर्मा सहित कई ग्रामीण आग बुझाने में लगे थे। ग्रामीणों ने बताया कि आग के दौरान समय रहते चारभुजा थानाधिकारी शैतानसिंह ने अगर सिलेण्डर बाहर नहीं निकाले होते तो हादसा बडा हो सकता था।
बंगाली का घर उजडा : आग में दुकान के उपर किराए रह रहे बंगाली डॉ. असीम कुमार विश्वास का पूरा घर स्वाह हो गया। आग से उसके मकान मे रखा फ्रिज, कूलर, पंखा, बिस्तर एवं घरेलू सामान जल कर राख हो गया। यहां तक कि उसके पास खाना बनाने का सामान भी नहीं बचा।
आग के कारण पर संशय : आग लगने का कारण घी गरम करना बताया जा रहा है लेकिन मौके की हकीकत कुछ ओर ही बयां कर रही थी। घटनास्थल पर पेट्रोल व डीजल के कुछ केन व मापक यंत्र पडे थे। साथ ही वहां दो जनरेटर या डीजल इंजन भी पडे थे जो आग की चपेट में आ गए।
दमकल भी पहुंची मौके पर : आग की सूचना पर राजसमंद से नगरपालिका की ओर से संचालित दमकल भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा चुका था। कुछ स्थानों पर उठ रहे धुएं पर दमकल ने पानी डाल काबू पाया।
यह पहुंचे मौके परआग की सूचना पर तहसीलदार गोपाल नारायण मथूरिया, नायब तहसीलदार भगवानदास, पटवारी ललित टांक, सचिव सम्पतलाल, सरपंच नानालाल, सहित सैकडों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।

No comments: