Wednesday, October 6, 2010

हत्या का आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में

राजसमंद। जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर एमड़ी-नांदोली की सरहद पर एक वृध्द की हत्या करने के मामले में आरोपी युवक को अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए है।
पुलिस निरीक्षक विद्या प्रकाश ने बताया कि गत 27 सितम्बर की रात को नांदोली निवासी देवीलाल सालवी की गला घोंट कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार पीपली आचार्यान निवासी किशन लाल तेली पुत्र रामलाल को तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर बुधवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है। ज्ञात रहे कि किशन लाल व नांदोली निवासी एक किशोरी के प्रेम सम्बन्ध थे और इससे वह किशोरी गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी होने पर वृध्द देवीलाल ने किशोरी का गर्भपात करवाया और किशन लाल के परिवार से शिकायत की। इसके बाद से किशन लाल देवीलाल से रंजिश रखने लगा। गत 27 सितम्बर की रात को किशोरी के माध्यम से किशन लाल ने देवीलाल को खेत पर बुलवाया और उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी।

No comments: