Wednesday, October 6, 2010

बोलेरो कार चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार

राजसमंद। शहर के किशोरनगर मण्डा क्षेत्र से इस वर्ष जनवरी माह में बोलेरो कार चुराने के आरोप में पुलिस ने जोधपुर जिला निवासी ओमाराम पुत्र भाखरराम विश्नोई को प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया है। विश्नोई पर वाहन चोरी के अलावा नकली नोट लेन-देन का भी आरोप है।
पुलिस निरीक्षक विद्याप्रकाश ने बताया कि गत 23 जनवरी की रात किशोरनगर निवासी अग्रवाल के मकान के बाहर खड़ी बोलेरो कार अज्ञात बदमाशों ने चुरा ली। अग्रवाल द्वारा 24 जनवरी को मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया लेकिन आरोपी गिरफ्त में नहीं आ सका। हाल ही में जोधपुर पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में सरनारा की ढाणी, काकेलाव, डांगियावास जोधपुर निवासी ओमाराम पुत्र भाखरराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। विश्नोई ने पूछताछ में किशोरनगर राजसमंद से बोलेरो कार चुराना कबूल किया। सूचना मिलने पर सहायक उप निरीक्षक नाथू सिंह व भंवर सिंह मारवाड जोधपुर पहुंचे और प्रोडक्शन वारंट के तहत ओमाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे नौ अक्टूबर तक पुलिस रिमाण्ड पर रखने के आदेश हुए है।
इधर सूत्रों ने बताया कि पंचायती राज चुनाव के दौरान 29 जनवरी की रात ओमाराम विश्नोई व दो अन्य व्यक्ति एक स्टीम कार लेकर गांधी सेवा सदन की ओर से कांकरोली जा रहे थे जिन्हें पुलिस अधिकारियों ने रोक कर कागजात के बारे में पूछताछ की तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और कागजात बाद मेें पेश करने का कह कर चलते बने। बाद में जब पुलिस ने स्टीम कार के बारे में अनुसंधान किया तो सामने आया कि उक्त कार जोधपुर क्षेत्र से चुराई हुई है। वहीं गत छह मार्च को पांच सौ के नकली नोट रखने के आरोप में पुलिस ने प्रेमदास वैष्णव को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में वैष्णव ने उक्त नोट ओमाराम विश्नोई द्वारा दिया जाना कबूल किया। पुलिस ओमाराम से पूछताछ कर रही है।

No comments: