Sunday, October 31, 2010

पानी में डूबने व हादसे में दो युवकों की मौत

केलवा थाना क्षेत्र में अलग—अलग घटनाओं में दो युवकों की रविवार को मौत हो गई। इसमें एक युवक की मौत पानी में डूबने से हुई है। वहीं दूसरा युवक हादसे का शिकार हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। केलवा थानाधिकारी महावीर शर्मा के अनुसार रावणा बावजी विंडार निवासी भग्गा उर्फ बग्गूसिंह पुत्र गंगासिंह रावत ने मामला दर्ज कराया कि वह देवपुरा में कटर पर काम करता है। उसके साथ रविवार सुबह करीब 5 बजे चेनपुरिया थाना बड़ी सादड़ी निवासी भैंरूसिंह (३२) पुत्र नारायणसिंह भी था। उसके गले में मफलर बंधा था। काम के दौरान उसने जैसे ही के्रन चलाने के लिए बंटन दबाया, वैसे ही मोटर चलने से उसकी कपलिंग में उसका मफलर फंस गया, जिससे उसका गला दब गया और वह अचेत हो गया। इस पर उसे अचेत स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी तरह से धनजी का खेड़ा निवासी चुन्नीलाल (३२) पुत्र लच्छू भील नाड़ी में नहाने गया था, इस दौरान वह पानी में डूब गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No comments: