Sunday, October 31, 2010

विद्यार्थियों को मिलेगी 18 लाख की छात्रवृत्ति

जिले में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के 6 हजार ६८9 छात्र—छात्राओं को 18 लाख 30 हजार 380 रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी। एससी वर्ग में उत्तर मैट्रिक एवं पूर्व मैट्रिक दोनों वर्ग की छात्रवृत्ति शामिल है, जबकि एसटी वर्ग में पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति स्वीकृत हो गई है, लेकिन उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति बजट मंजूरी के अभाव में स्वीकृत नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से एससी एवं एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए जुलाई से नवंबर तक छह महीने की छात्रवृत्ति वितरण की स्वीकृति जारी की गई है। इसके तहत एससी उत्तर मैट्रिक में 418 छात्राओं एवं 613 छात्रों के लिए 6 लाख 93 हजार रुपए के बजट की स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह एससी पूर्व मैट्रिक के अंतर्गत कक्षा 9 से 10 तक 805 छात्राओं एवं 1275 छात्रों, कक्षा 6 से 8 तक 651 छात्राओं एवं 1254 छात्रों के लिए 9 लाख 31 हजार 925 रुपए का बजट आबंटित किया गया है। इसी तरह एसटी वर्ग में पूर्व मैट्रिक के लिए कक्षा 9 से 10वीं तक 473 छात्रों व 172 छात्राओं तथा कक्षा 6 से 8वीं तक 731 छात्रों एवं 297 छात्राओं के लिए 2 लाख 5 हजार 455 रुपए की छात्रवृत्ति जारी की गई है। इसके अलावा एसटी उत्तर मैट्रिक के अंतर्गत कक्षा 9 एवं 10 के छात्र व छात्राओं के लिए राज्य सरकार से बजट को मंजूरी नहीं मिल पाई है। इसके चलते एसटी वर्ग के उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति का आंबटन नहीं हो पाया है। छात्रवृत्ति राशि इसी सप्ताह छात्र व छात्राओं के संबंधित बैंक खातों में जमा करवा दी जाएगी। क्या है योजना एससी एवं एसटी के छात्र व छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक अध्ययनरत छात्रों को 15 रुपए महीने, छात्राओं को 75 रुपए महीने देने का प्रावधान है। इसी तरह कक्षा 9 से 10 तक के छात्रों के लिए एक महीने की 30 रुपए तथा छात्राओं के लिए 100 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती है। इनका कहना हैञ्चएससी एवं एसटी के छात्र एवं छात्राओं को छह महीने की छात्रवृत्ति की अंतिम रिपोर्ट तैयार कर दी है। जिले में करीब 7 हजार विद्यार्थियों को 18 लाख की छात्रवृत्ति का वितरण किया जाएगा।

No comments: