राजसमंद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के पीपरड़ा गांव के समीप मंगलवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार कांस्टेबल की मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल खमनोर निवासी किशन लाल पुत्र उदयलाल मेघवाल मंगलवार रात करीब 12.45 बजे नाथद्वारा की ओर डयूटी पर जा रहा था। पीपरड़ा-बडारडा के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और कांस्टेबल किशनलाल को तत्काल आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकाें ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने बुधवार दिन में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।
उपचार के दौरान मृत्यु : जिले के पीपरड़ा क्षेत्र में गत अगस्त माह में ट्रैक्टर की टक्कर से घायल चतरलाल पुत्र नानालाल की उपचार के दौरान बुधवार को अहमदाबाद में मृत्यु हो गई। ज्ञात रहे कि चतरलाल व उसकी पत्नी साइकिल द्वारा पीपरड़ा से जावद साइकिल द्वारा जा रहे थे। पीपरडा बस स्टेण्ड के समीप एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे चतरलाल की पत्नी की मौके पर मृत्यु हो गई और चतरलाल गंभीर रूप से घायल हो गया था।
पुलिस के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल खमनोर निवासी किशन लाल पुत्र उदयलाल मेघवाल मंगलवार रात करीब 12.45 बजे नाथद्वारा की ओर डयूटी पर जा रहा था। पीपरड़ा-बडारडा के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और कांस्टेबल किशनलाल को तत्काल आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकाें ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने बुधवार दिन में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।
उपचार के दौरान मृत्यु : जिले के पीपरड़ा क्षेत्र में गत अगस्त माह में ट्रैक्टर की टक्कर से घायल चतरलाल पुत्र नानालाल की उपचार के दौरान बुधवार को अहमदाबाद में मृत्यु हो गई। ज्ञात रहे कि चतरलाल व उसकी पत्नी साइकिल द्वारा पीपरड़ा से जावद साइकिल द्वारा जा रहे थे। पीपरडा बस स्टेण्ड के समीप एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे चतरलाल की पत्नी की मौके पर मृत्यु हो गई और चतरलाल गंभीर रूप से घायल हो गया था।
No comments:
Post a Comment