राजसमंद। कार्यालय समय की पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर द्वारा गठित निरीक्षण दल ने विभिन्न तीन विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें 11 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके नामों को वेबसाईड पर जारी करने के लिए भिजवाया गया है।निरीक्षण दल के प्रभारी उपखण्ड अधिकारी रामनारायण बडगुर्जर ने बताया कि छह अक्टूबर को प्रात: 10 बजकर 30 मिनिट पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली का निरीक्षण किया जहां 7 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिनमें प्रधानाचार्य सुषमा भाणावत, वरिष्ठ अध्यापिका कान्ता राठौड़, जयंती पुरोहित, चेतना जैन, चन्द्रकला खण्डेलवाल, चन्द्रकला भट्नागर तथा तथा वरिष्ठ लिपिक राधारमण अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार प्रात: 10 बजकर 55 मिनिट पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आसोटिया का निरीक्षण किया जहां प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद आचार्य एवं अध्यापिका श्रीमती ललिता आचार्य अनुपस्थित मिले तथा प्रात: 11 बजकर 03 मिनिट पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोईन्दा का निरीक्षण किया वरिष्ठ लिपिक देवीलाल पालीवाल एवं कनिष्ट लिपिक चेतन कुमार सुथार अनुपस्थित मिले।
No comments:
Post a Comment