Wednesday, October 6, 2010

नकली किन्नर बन कर घूमना पड़ा महंगा

राजसमंद। शहर के गणेश नगर की शिव कॉलोनी में बुधवार दिन में घूम रहे महिला के भेष में घूम रहे नकली किन्नर को असली किन्नरों ने घेर उसकी धुनाई कर पुलिस के हवाले किया।
सूचना के अनुसार बुधवार दिन में गणेश नगर के शिव कॉलोनी में महिला का वेश बना कर नकली किन्नर के रूप में घूम रहे महजपुरा जारडा उजैन निवासी रमेश पुत्र रत्ना भाण्ड को क्षेत्र के असली किन्नरों ने घेर लिया और उसकी धुनाई कर दी। बताया गया असली किन्नर रमेश भाण्ड को जबरन अपने साथ नाथद्वारा की ओर ले जा रहे थे। इसी बीच पुलिस की विशेष शाखा की सूचना पर राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां किन्नरों ने रमेश भाण्ड को उसके हवाले किया।
बताया गया कि रमेश भाण्ड और उसके चार-पांच अन्य साथी पिछले कुछ दिनों से शहरी क्षेत्र में विभिन्न वेश धारण करते हुए घूम-घूम कर आजीविका चला रहे है। किन्नरों को इस बात की जानकारी होने पर उन्होंने उक्त लोगों पर नजर रखनी शुरू कर दी। बुधवार को किन्नरों को जानकारी मिली कि गणेशनगर में उक्त लोगों का एक साथी घूम रहा है तो वे गणेशनगर पहुंचे और उसे धर दबोच लिया।

No comments: