Wednesday, October 6, 2010

वीडियोकोच बस उलटने से आठ लोग गंभीर रूप से घायल

राजसमंद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के दिवेर थाना क्षेत्र के बस्सी गांव के समीप बुधवार तडक़े वीडियोकोच बस उलटने से उसमें सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आरके चिकित्सालय राजसमंद में भर्ती करवाया गया है।
दिवेर थानाधिकारी सुमेर सिंह इंदा ने बताया कि बुधवार तड़के करीब साढे चार बजे हुई दुर्घटना में फतहपुरा उदयपुर निवासी नरेश पुत्र देवीलाल सुराणा, हाउसिंग बोर्ड उदयपुर निवासी सुदर्शन पुत्र कन्हैयालाल भावसार, दिनेश चंद्र पुत्र जगन्नाथ सोनीबिच्छीवाड़ा डूंगरपुर निवासी तुलसी देवी पत्नी लाला भगोरा, मणी बाई पत्नी रामलाल अहीर, महाराष्ट्र निवासी मोहनी पत्नी भैरूलाल, पूजा पत्नी सचिन निंकुज, सुनील पुत्र बालाजी राव घायल हो गए। सूचना मिलने पर थानाधिकारी, एएसआई भगवतीलाल पालीवाल सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को बस से बाहर निकाल कर आरके चिकित्सालय राजसमंद पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है। थानाधिकारी ने बताया कि पारस ट्रावेल्स की बस जयपुर से उदयपुर जा रही थी। बस्सी गांव के समीप सुबह साढे चार बजे चालक को नींद आने से बस अनियंत्रित होकर उलट गई। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

No comments: