केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री डॉ सीपी जोशी ने राजस्थान पत्रिका से हुई फोन वार्ता में बताया कि बाघेरी का नाका बांध के छलकने के बाद के नजारे को देखने जिस प्रकार जनसैलाब यहां उमडा है। उसे ध्यान में रख आने वाले समय में बांध पर पर्यटन को बढावा देने सुविधाएं स्थापित की जाएगी। बांध के पास लोगों को ठहरने की सुविधा तथा भोजन आदि बनाने के लिए जगह की तलाश कर कार्य शीघ्र करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने प्रसन्नता जताई की बाघेरी से पेयजल की व्यस्था का लाभ जनता को मिल ही रहा है। आने वाले दिनों में पर्यटन की दृष्टि से भी लोगों को रोजगार मिलेगा।
No comments:
Post a Comment