चारभुजा . नायब तहसील क्षेत्र की झीलवाडा व मानावतों का गुडा ग्राम पंचायत के दर्जनों लोगों ने क्षेत्र में अनियमित बिजली कटौती को लेकर कडा विरोध व्यक्त करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन दिया। इस दौरान करीब 200 से अधिक ग्रामीणों ने ने चारभुजा स्थित विद्युत निगम के कार्यालय पर धरना देते हुए अधिकारियों का घेराव किया।
जानकारी के अनुसार मानावतों का गुडा व झीलवाडा गांव में तीनों से बिजली गुल रहने को लेकर मंगलवार को बडी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और सरपंच सुरेश परमार व सुखीबाई के नेतृत्व में चारभुजा स्थित विद्युत निगम के कार्यालय पहंुचे। वहां मौजूद कर्मचारियों को जेईएन के बारे में पूछा गया तो मौके पर कर्मचारी ने दूरभाष विभाग को अधिकारी को बुलाया। ग्रामीणों ने विद्युत निगम के अधिकारी दिलीप सांखला को खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने बताया कि यहां कार्यरत कर्मचारी बिजली की शिकायत करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं देते हैं या फिर फोन नहीं उठाते।
बाद में अधिकारियों की समझाईश व गांव दो लाइनमैन की नियुक्ति शीघ्र कराने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार भगवानदास को ज्ञापन देकर चार दिन में समस्याओं का समाधान नहीं होने पर चारभुजा-जोधपुर मार्ग पर चक्का जाम के साथ प्रदर्शन की चेतावनी दी। ग्रामीणों के अनुसार कई दिन से अघोषित बिजली कटौती चल रही है। तीन दिन से दोनों ग्राम पंचायत के दर्जनों गांव अंधेरे में हैं। विभाग को शिकायत के बावजूद बिजली की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। पिछले 12 माह से तो लाइनमैन भी नदारद है।
No comments:
Post a Comment