Sunday, August 1, 2010

पीडितो ने सुनाए दुखडे

कुंभलगढ। उपखण्ड क्षेत्र के बनोकडा ग्राम पंचायत की सरपंच समेत करीब अधा दर्जन विभिन्न मामलों मे पीडित लोगों ने दो दिन पूर्व जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप उचित कार्रवाई की मांग की है। जिस पर जिला कलक्टर ने हाथों-हाथ सम्बघित अघिकारियों को मामलों की जांच कर यथासंभव निपटारे के निर्देश दिए हैं। बनोकडा निवासी जगदीश भील ने वहीं के एक परिवार की ओर से नाजायज रूप से परेशान करने, गलाराम भील ने अपने ही काका के खिलाफ मकान में जाने का रास्ता बंद करने व कहने पर लडाई झगडे पर उतारू होने, लच्छाराम भील ने वहीं के
नरेन्द्र भील पर बिला नाम जमीन से कब्जा हटवाने व लडाई-झगडा करने, माइंग भील ने काश्तसुदा जमीन पर वहीं के एक व्यक्ति के खिलाफ काश्तकाम नहीं करने देने, भीमाराम भील ने खुद के स्वामित्व की जमीन पर जबरन अतिक्रमण करने व पूर्व सरपंच दल्लू बाई भील की ओर से उनके कार्यकाल का दो वर्षो का भत्ता व टंकी निर्माण का बकाया भुगतान दिलाने की मांग जिला कलक्टर से कि। जिस पर जिला कलक्टर ने सम्बघित अघिकारियों को मामले की पूरी जांच व जानकारी लेकर पीडितों को यथा संभव न्याय दिलाने के निर्देश दिए।

No comments: