Sunday, August 1, 2010

पांव फिसला, ट्रैक्टर तले कुचला

राजसमंद। शहर से करीब तीन किलोमीटर दूर जावद में मलबा लेने गए एक ट्रैक्टर के नीचे कुचलने से रविवार को एक श्रमिक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना शाम करीब साढे चार बजे की है। जावद निवासी ट्रैक्टर चालक किशनलाल पालीवाल जावद क्षेत्र के पहाडी क्षेत्र में भराव के लिए मलबा लेने गया था। मलबा भरते समय ट्रैक्टर को मोडने के लिए उसने ट्रैक्टर को पीछे की ओर लिया।
उस समय ट्रैक्टर के पीछे की ओर रामलाल (20) पुत्र कालू गमेती निवासी जावद खडा था। हालांकि चालक पालीवाल के कहने पर उसने वहां से दूर होने के लिए डग भरे ही थे कि वहां पडी मिट्टी गीली होने के कारण उसका पैर फिसल गया। चालक की नजर उस पर नहीं जाने के कारण चालक पालीवाल ने ट्रैक्टर को पीछे की ओर बढा दिया जिससे रामलाल ट्रैक्टर के पिछले पहियों तले कुचल गया।
वहां मौजूद अन्य श्रमिकों के कहने पर चालक ने ट्रैक्टर रोका और ग्रामीणों की मदद से स्वयं ही रामलाल को लेकर आर.के. चिकित्सालय पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद राजनगर थाने से सहायक उप निरीक्षक करणसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

No comments: