Wednesday, August 4, 2010

विद्यालय बना टापू

कुंवारिया । समीपवर्ती वणाई ग्राम पंचायत क्षेत्र के ओडिया भील बस्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय के चारो ओर चार से पांच फीट पानी भर जाने से विद्यालय भवन टापू बनकर रह गया है। जानकारी के अनुसार वणाई ग्राम पंचायत क्षेत्र के ओडिया भील बस्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में सोमवार दोपहर आई वर्षा में विद्यालय परिसर में तीन-चार फीट तक पानी भर गया व विद्यालय के कमरों तक पानी पहुंच गया। विद्यालय में पानी भरा होने के कारण दुर्घटना की आशंका को देखते हुए विद्यार्थियों को छुट्टी दे दी गई। विद्यालय में पानी भरने की सूचना पर वणाई सरपंच कैलाशचन्द्र रेगर, सचिव पंकज आचार्य, कुंवारिया नायब तहसीलदार रामसिंह राजावत, वणाई पटवारी नारूलाल रेगर आदि ने मौके पर पहुच कर संस्था प्रधान बंशीलाल गुर्जर से पूरी जानकारी ली गई।
ग्राम पंचायत ने श्रमिकों व जेसीबी मशीन के माध्यम से नाला खोदकर विद्यालय परिसर से पानी की निकासी का कार्य मंगलवार की दोपहर को शुरू कराया गया।
पुलिया बने तो बच्चे पहंुचें विद्यालय
समीपवर्ती बिनोल ग्राम पंचायत क्षेत्र के कर्णपुरिया से कॉलोनी बस्ती के मध्य नाले में बहते पानी के कारण मंगलवार को कॉलोनी का कोई ब"ाा विद्यालय नहीं पहंुच पाया। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम हुई बरसात के कारण कर्णपुरिया तालाब में पहाडियों से आने वाले पानी के कारण दो स्थानों पर बरसाती नाले में गहरी खाई बन गई।
इससे कई ग्रामीणों ने ब"ाों को मंगलवार को विद्यालय नहीं भेजा। ग्रामीणों की शिकायत पर मंगलवार दिन में नायब तहसीलदार रामसिंह राजावत, बिनोल सरपंच सोहनीदेवी गुंजल, सचिव हरनारायण पालीवाल, भंवरलाल गुंजल, पटवारी प्यारेलाल, नारूलाल रेगर आदि मौके पर पहंुचे व मामले की जानकारी लेने के साथ दोनों स्थानों पर सीमेन्ट के पाइप डलवाकर मार्ग को आवाजाही के लिए शुरू कराने का आश्वासन दिया।

No comments: