कुंवारिया । जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से प्रत्येक तीसरे दिन की जाने वाली जलापूर्ति कितनी 'स्वच्छ' होती थी उसकी एक बानगी सोमवार को विभाग की टंकी की सफाई में सामने आई। सोमवार को टंकी की सफाई के दौरान निकले कचरे तथा मलबे ने नागरिकों के साथ विभागीय कर्मचारियों को भी हैरत में डाल दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में काफी समय से घरों में जलापूर्ति में गंदे पानी की शिकायत थी।
कई बार समाचार प्रकाशन व पंचायत समिति की साधारण सभा तक की बैठक में इस मुद्दे को उठाने के बाद विभागीय की ओर से सोमवार को टंकी की सफाई कराई गई। हकरी मगरी क्षेत्र स्थित टंकी की सफाई के दौरान निकला कीचड व मलबा देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों के साथ कर्मचारी भी आश्चर्यचकित रह गए। नायब तहसीलदार रामसिंह राजावत ने मौके पर पटवारी नत्थू मोहम्मद को भेजकर टंकी से निकलते कीचड का सेम्पल एकत्रित करवाने के साथ मौका पर्चा बनवाकर उ"ााधिकारियों को अवगत कराया।
पेयजल टंकी में कीचड की सूचना पर कुंवारिया सरपंच यशोदा देवी पोरवाल, उपसरपंच रमेशचन्द्र कीर, गणेशलाल पोरवाल, रतनलाल खटीक, शंकरलाल खटीक बडी संख्या में नागरिकों ने मौके पर पहंुच जल वितरण की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि जिस टंकी से कीचड निकला उसमें पानी की आपूर्ति बाघेरी नाका पेयजल योजना के तहत हो रही है। बाघेरी नाका पेयजल योजना से जुडे कर्मचारी फिल्टर पानी की आपूर्ति करने का दावा करते हैं, पर वास्तविकता को टंकी से निकले कीचड ने पूरी तरह साफ कर दिया। कस्बे के नागरिको को स्वच्छ पानी की आपूर्ति कराने की मांग की गई।
मिट्टीयुक्त पानी
मिट्टीयुक्त पानी के लगातार सेवन से उल्टी, दस्त व पथरी आदि जल जनित बिमारिया होने की प्रबल संभावना रहती है।डॉ. राजकुमार खोलिया, चिकित्सालय प्रभारी
पेयजल वितरण की टंकी में कीचड है तो सरासर गलत है। समस्या के संबंध बाघेरी नाका पेयजल योजना व जलदाय विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर इसका शीघ्र निराकरण कराया जाएगा।रामसिंह राजावत, नायब तहसीलदार
कई बार समाचार प्रकाशन व पंचायत समिति की साधारण सभा तक की बैठक में इस मुद्दे को उठाने के बाद विभागीय की ओर से सोमवार को टंकी की सफाई कराई गई। हकरी मगरी क्षेत्र स्थित टंकी की सफाई के दौरान निकला कीचड व मलबा देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों के साथ कर्मचारी भी आश्चर्यचकित रह गए। नायब तहसीलदार रामसिंह राजावत ने मौके पर पटवारी नत्थू मोहम्मद को भेजकर टंकी से निकलते कीचड का सेम्पल एकत्रित करवाने के साथ मौका पर्चा बनवाकर उ"ााधिकारियों को अवगत कराया।
पेयजल टंकी में कीचड की सूचना पर कुंवारिया सरपंच यशोदा देवी पोरवाल, उपसरपंच रमेशचन्द्र कीर, गणेशलाल पोरवाल, रतनलाल खटीक, शंकरलाल खटीक बडी संख्या में नागरिकों ने मौके पर पहंुच जल वितरण की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि जिस टंकी से कीचड निकला उसमें पानी की आपूर्ति बाघेरी नाका पेयजल योजना के तहत हो रही है। बाघेरी नाका पेयजल योजना से जुडे कर्मचारी फिल्टर पानी की आपूर्ति करने का दावा करते हैं, पर वास्तविकता को टंकी से निकले कीचड ने पूरी तरह साफ कर दिया। कस्बे के नागरिको को स्वच्छ पानी की आपूर्ति कराने की मांग की गई।
मिट्टीयुक्त पानी
मिट्टीयुक्त पानी के लगातार सेवन से उल्टी, दस्त व पथरी आदि जल जनित बिमारिया होने की प्रबल संभावना रहती है।डॉ. राजकुमार खोलिया, चिकित्सालय प्रभारी
पेयजल वितरण की टंकी में कीचड है तो सरासर गलत है। समस्या के संबंध बाघेरी नाका पेयजल योजना व जलदाय विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर इसका शीघ्र निराकरण कराया जाएगा।रामसिंह राजावत, नायब तहसीलदार
No comments:
Post a Comment