Tuesday, May 25, 2010

पुलिसिया गश्त, चोर मस्त

राजसमंद। जिला मुख्यालय पर एक सप्ताह में चोरी की तीन बडी वारदातों से जिले के हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है। आलम यह कि शहर के हर हिस्से में चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। रात बारह बजे बाद आए दिन हो रही चोरियों के चलते शहरवासी सकते में हैं। चोरों के हौसले इतने बुलन्द कि राजनगर कोतवाली क्षेत्र में चोरी की तीन बडी वारदातों के बावजूद चोरों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
गोवल्या मादडी, मुण्डोल और कमल तलाई में हुई लाखों रूपए के गहनों, कपडों व बाइक चोरी में चोरों ने वारदात को समान रूप में अंजाम दिया। तीनों मामलों में घर के लोग छतों पर हवा में सोए थे। तीनों घटना रात 12 बजे से तडके 5 बजे के बीच की है। यह वही समय होता है जब पुलिस की गश्त होती है।
तीनों घटनाओं में चोर बेहिचक चोरियों को अंजाम देकर आसानी से माल बटोर कर चलते बने। तीनों वारदातों में घरों के बाहर रोडलाइट होने, घनी आबादी बस्ती में पेटियां व अन्य सामान लेकर काफी दूर चलने और नापसंद सामान फेंकने के बावजूद कोई सुराग नहीं छोडा।
कहने को सभी स्थानों पर 2-2 'जवान' लगाए जाते हैं। कुछ कोतवाली से तो कुछ पुलिस लाइंस से आते हैं। इन जवानों को महज एक लकडी व नाम-पते लिखने के लिए डायरी दी जाती है। गश्त कितनी कारगर है, यह चिंतन का विषय है। यही नहीं, साप्ताहिक अवकाश का प्रावधान नहीं होने के कारण ये जवान थके-हारे भी होते हैं।
लगभग 10 लाख का माल पार
एक हफ्ते में चोरी की तीनों वारदातों में चोर करीब 10 लाख रूपए का माल बटोर ले गए। गोवल्या मादडी में बीस हजार रूपए नकद सहित सोने-चांदी के गहने व कपडे, पेटियां आदि तो मुण्डोल में बीस हजार रूपए नकद के अलावा सोने-चांदी के गहने व कपडे ले गए। कमल तलाई में लूटपाट मचाने के बाद घर में खडी बाइक भी उठा ले गए।
17 प्वाइंट, 34 'जवान'
रात को होमगार्ड व पुलिस जवान की टीम शहर के 17 चयनित स्थानों पर गश्त करती है। इनमें राजनगर बस स्टैण्ड, मालीवाडा-दाणी चबूतरा, कलालवाटी, मण्डा-एटीएम बाहर, सिविल लाइंस-सौ फीट रोड, जलचक्की, आईडीबीआई बैंक, कांकरोली बस स्टैण्ड, सर्राफा बाजार, कालिंदी विहार, सुंदर कॉलोनी, आवासन मण्डल, धोइंदा, चौपाटी कांकरोली, आसोटिया, नई आबादी, जेके सर्कल शामिल हैं।
प्रयास जारी हैं
चोरों को पकडने के प्रयास जारी है। पूछताछ एवं दबिश भी चल रही है। मौका ताडकर चोरियां की गई है। शीघ्र ही चोरों को पकडा जाएगा।
निरंजनप्रसाद आल्हा, वृत्त निरीक्षक, राजनगर

ग्रामीणों की कलक्टर से गुहार

राजसमंद। नगरपालिका क्षेत्र के उपनगर जावद के बाशिन्दे गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। कई बार मांग के बावजूद पेयजल समस्या का समाधान नहीं होने से त्रस्त लोगों ने मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की गुहार की है।
वार्ड 11 के बाशिन्दों ने बताया कि पूर्व में जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता व जिला कलक्टर को भी ज्ञापन देकर समस्या बताई गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। दो दर्जन से अधिक लोगों ने ज्ञापन में बताया कि यहां के अधिकतर आवास पहाडी पर बसे होने के कारण कम दबाव से जलापूर्ति होती है, जिससे भीषण गर्मी में ग्रामीणों को बूंद-बंूद पानी के लिए तरसना पड रहा है।
इस पर भी पानी वितरण का समय अनिश्चित होने से भी ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से चलाए गए प्रशासन शहरों की ओर अभियान में भी धोईदा में लगाए गए शिविर में भी जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता को पेयजल संकट से अवगत कराया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने जलापूर्ति का समय निश्चित करने, पूर्ण दाब से पानी वितरित करने, अवैध कनेक्शन बंद करने की मांग की है।

'पेयजल समस्या निस्तारण प्राथमिकता'

राजसमंद। जिला प्रमुख किशनलाल गमेती ने कहा कि जिस गांव में पानी आपूर्ति में अनियमितता है या पेयजल संकट है तो सरपंच के मार्फत तुरंत जलदाय विभाग को पानी आपूर्ति शुरू करने का प्रस्ताव प्रस्तुत करें। शहर, गांव एवं ढाणियों में पीने के पानी की व्यवस्था करना पहली प्राथमिकता है। ग्रामीण अंचल के हर गांव व ढाणी तक टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है, जहां पेयजल संकट की शिकायत मिलती है तो तुरंत टैंकरों से सप्लाई की जा रही है।
वे मंगलवार शाम सांगठ कला पंचायत के नवक्रमोन्नत उ“ा प्राथमिक स्कूल बीडों की भागल (बागोटा) के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। जिला प्रमुख ने सांगठ पंचायत के डोकरी का तालाब (सांगठ कला), खरवडों की भागल (बागोटा) व सापोल में पनघट योजना के लिए तीन लाख रूपए देने की घोषणा की।
मुख्य अतिथि कुंभलगढ विधायक गणेशसिंह परमार ने कहा कि कुंभलगढ एवं राजसमंद तहसील के सीमावर्ती गांवों को आपस में जोडने की विशेष योजना बनाई गई है जिसके तहत सीमावर्ती गांवों की सडकों को पक्का बनाया जाएगा। कोयल एवं बीडों की भागल (सांगठ कला) के बीच नई सडक बनाने के लिए स्पेशल प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कांगे्रस नेता हरिसिंह राठौड, देवकीनंदन गुर्जर, पूर्व प्रधान शांतिलाल कोठारी, जिला परिषद सदस्य गणेशलाल भील थे। सांगठकला सरपंच वगतावरीदेवी, उपसरपंच भंवरसिंह परमार, पूर्व सरपंच भंवरसिंह चौहान, रूपसिंह पटवारी, गेरसिंह चौहान, स“ानसिंह राठौड, लेहरीबाई, भैरूलाल, भंवरलाल गमेती सहित सैकडों की संख्या ग्रामीण मौजूद थे।

तपन पर भारी सावों की गर्मी

नाथद्वारा। श्रीजी की नगरी नाथद्वारा में एक ओर सूरज की प्रचण्ड गर्मी, उस पर लपटें...और सावों के वेश इतने भारी कि दुल्हा-दुल्हन ही नहीं बाराती भी पसीने से तरबतर। कुछ ऎसे ही हाल हैं शहर में चल रहे सावों की धूम के। नि:सन्देह मौसम के ताप पर विवाह उत्सवों में शरीक होने का जोश भारी पडता दिख रहा है।
महंगाई की मार गर्मी में सावों के कारण जहां बारातियों व मेहमानों के लिए पंखे, कूलर, बर्फ व शीतल पेय के साथ दही, लस्सी, छाछ व शर्बत की व्यवस्था करनी पड रही है, किन्तु मांग ज्यादा होने से इन वस्तुओं के साथ ही दूध, पनीर व हरी सब्जियों के भाव डेढ गुणा तक बढ गए हैं।
बढी केरी की मांग केटरिंग से जुडे भगवान बताते हैं कि विवाहोत्सव के चलते होने वाले भोज में इन दिनों आमरस तथा क“ाी केरी की लौंजी की मांग बढ गई है। नगर के विवाह समारोह में गर्मी के कारण श्रीखंड की मांग बेहद बढ गई है। सब्जी मंडी में आम व केरी बेचने वाले जुबेर बताते हैं कि वैवाहिक मांग होने से आमों की आवक भी बढ गई है तथा 20 से 35 रूपए किलो में अच्छी किस्म के आम बिक रहे हैं।
आज से तपेगी रोहिणीभीषण गर्मी ने चाहे लोगों के हाल बेहाल कर रखे हैं लेकिन बुधवार से रोहिणी की तपन शुरू होने के कारण सूर्य नारायण का प्रचण्ड स्वरूप महसूस होगा। शास्त्रों में उल्लेख है कि जब रोहिणी तपती है, तब गर्मी का ताप चरम पर होता है तथा जितनी तेज रोहिणी तपती है, उतने ही अच्छे मानसून व वर्षा के योग बनते हैं।
श्रीनाथ मंदिर मंडल के विद्या विभाग का प्रकाशित उत्सव तथा व्रतनन की टिप के अनुसार मंगलवार को वैशाख शुक्ल द्वादशी से कृष्ण पक्ष अपरा एकादशी तक में सूर्य रोहिणी नक्षत्र में है तथा ताप से बचने के लिए श्रीजी व लालन सहित वैष्णव मंदिरों में प्राकट्य स्वरूपों के श्रीअंग पर चंदन लेप धराकर शीतलता का भाव रचा जाता है। इस अवधि में मंदिर परिसर को शीतल सुवासित जल के छिडकाव से ठंडा कर जमुना कुंड व थाल की सेवा रची जाती है और शीतल फव्वारों के साथ कमल व गुलाब एवं चंपा, चमेली व मोगरा की सुवासित सेवा धराकर ऊष्णकालीन भाव रचे जाते हैं। ठाकुरजी के सम्मुख गुंजारित होने वाली पदावलियों में भी यमुना जल व चंदन के भावों को मुखरित किया गया है।
दूल्हा बने गिरधारीकमला एकादशी पर नगर के वैष्णव मंदिरों एवं देवालयों में श्रद्धालुओं का जमघट रहा। ठाकुरजी को दूल्हे का श्ृंगार धराकर शीतल सुवासित सेवाएं अंगीकार कराई गई। श्ृंगार की झांकी में ठाकुरजी के श्रीचरण में तोडा धराकर चन्दनियां रंगत का पिछौडा सुशोभित किया गया तथा श्रीमस्तक पर लाल फोंदें से रूपांकित सेहरा धराकर सेहरे की वेणी सुसçज्ात की गई। उत्सव भाव से वनमाला का भारी श्ृंगार व पुष्पाभूषणों की सेवा के साथ मोती के आभरण धराए गए। कन्दरा खण्ड के संग चंवरी के चितराम की प्राचीन पिछवई सुसçज्ात की गई, जिसमें दूल्हा बने गोवर्धनधारी तथा मंगलगान करती गोपिकाओं को दर्शाया गया।

विधायक का घेराव

देवगढ। नगर में लम्बे समय से चल रही पेयजल अव्यवस्था से परेशान होकर महिलाओ ने मगंलवार को विधायक हरिसिंह रावत का एक घंटे तक घेराव किया। साथ ही चेतावनी दी कि सोमवार तक व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर मंगलवार को देवगढ बंद कराया जाएगा।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से क्षेत्र में 8 से 10 दिन में जलापूर्ति करने से आक्रोशित नारायणजी का मोहल्ला व वार्ड 10 की 50-60 महिलाएं पूर्व पार्षद ईश्वरलाल श्रीमाल के नेतृत्व में सुबह 11 बजे जलदाय विभाग के कार्यालय पहंुची, जहां जोरदार नारेबाजी के बाद यह पंचायत समिति सभाकक्ष के बाहर पहंुची जहां विधायक हरिसिंह रावत के विरूद्ध भी उन्होंने जोरदार नारेबाजी करने के साथ एक घण्टे तक उनका घेराव किया।
इस दौरान महिलाओ ने विभागीय अधिकारियो को भी खूब खरीखोटी सुनाते हुए बताया कि स्वीकृत 120 की जगह 60 से 70 टेंकर ही प्रतिदिन टंकी में डाले जा रहे हैं जिससे ऊंचाई एवं सकडी गलियों में पानी आधा घण्टा भी नहीं पहुंच पा रहा है। सप्लाई के वक्त कई उपभोक्ता सीधे पंप से पानी खींच रहे हैं। महिलाओ के आक्रोश को देखते हुए विधायक ने विभाग के सहायक अभियन्ता व भीम के उपखण्ड अधिकारी को बुलवाया व वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
रावत ने अधिकारियों से चर्चा कर सोमवार तक व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया। साथ ही व्यवस्था नहीं सुधरने पर मंगलवार से विधायक रावत व पूर्व पार्षद ईश्वरलाल श्रीमाल ने धरने पर बैठने की चेतावनी दी है ।
महिलाओं में पूर्व पार्षद हेमलता चौहान, इन्द्रा राजपूत, लीलादेवी, मनोहरदेवी, मीना रेगर, जमना रेगर, कमला रेगर, बेनू जोशी आदि शामिल थी।
अधिकारियों से चर्चा रावत ने सहायक अभियन्ता प्रेमप्रकाश नागर से 120 टैंकर हर हालत में पानी की टंकी में डलवाने, नाला वाला बावजी की टयूबवेल को चालू करने, बग्गड पीपली चौराहे के बीच कुएं से पानी लाने, नगर में विभिन्न जगहों पर टैंकरो से पानी का वितरण करने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष इन्द्रमल कंसारा, तहसीलदार ओमप्रकाश यादव, भाजपा जिला मंत्री लक्ष्मण गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य कोशलेन्द्रसिंह, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष दिगविजय सिंह, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Wednesday, May 5, 2010

आग से 16 गाडी चारा खाक

लावा सरदारगढ। निकटवर्ती ग्राम पंचायत लोढियाणा के टीकरडी गांव स्थित बाडे में बुधवार सुबह लगी आग से 16 गाडी चारा व तीन ट्रॉली लकडियां जल गई। ग्रामीणों व दमकल ने दोपहर करीब दो बजे आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर पुलिस व तहसीलदार भी घटनास्थल पर पहुंचे। कस्बे से दो किलोमीटर दूर कांकरोली मार्ग पर सडक किनारे बने देवीसिंह देवडा व विजयसिंह देवडा के बाडे में बुधवार सुबह करीब 11 बजे आग की लपटें दिखाई दी।
ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया तथा पास ही लगे टयूबवैल से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी। राजसमंद व देवगढ से दमकल बुलाई गई तथा आसपास के क्षेत्रों से पानी के टैंकर लाए गए। राजसमंद से पहुंची दमकल को करीब तीन बार पानी भरकर लाना पडा। तेज हवा के कारण अन्य बाडों में आग की चिंगारी पहुंचने से शिवसिंह के बाडे में भी आग लग गई जिस पर ग्रामीणों ने दमकल की मदद से दोपहर करीब दो बजे आग पर काबू पाया।
तब तक विजयसिंह व उदयसिंह के बाडे मेंं रखा करीब 15 गाडी चारा व दो ट्रॉली लकडियां राख हो गई। विजयसिंह के मकान के दरवाजे व खिडकियां भी जल गए। शिवसिंह के बाडे में रखा एक गाडी चारा व एक गाडी लकडी भी राख हो गई। मौके पर पहुंचे तहसीलदार गोपालकृष्ण स्वर्णकार ने बताया कि आग से करीब 30 हजार रूपए का नुकसान हुआ।

जेवरात लेकर महिला फरार

देवगढ। देवगढ थाना क्षेत्र के बग्गड गांव में महिला ससुराल से जेवर लेकर रात के समय फरार हो गई। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार रामसिंह पुत्र केशरसिंह रावत की रिपोर्ट के अनुसार उसके लडके मोहनसिंह की पत्नी भारतीदेवी [20] एक मई को अचानक घर से जेवरात लेकर फरार हो गई जिसकी खोजबीन करने पर पता नहीं चला।
किशोर गायब : पीपली नगर ग्राम पंचायत के बाडिया वेर निवासी हजारीसिंह पुत्र राजुसिंह रावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके लडके टीलसिंह के पुत्र शंकरसिंह 14 व भगवानसिंह 13 वर्ष 29 अप्रेल को कामलीघाट चौराहे से सूरत के लिए रवाना हुए जो सूरत नहीं पहुंचे। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया।

पीएचईडी के सहायक अभियंता को चाकू दिखाया

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता राजीव सिंघल को अज्ञात व्यक्ति ने चाकू दिखाकर धमकाया। सहायक अभियंता राजीव सिंघल ने बताया कि वह बुधवार दोपहर बस स्टैण्ड घाटे स्थित कार्यालय में बैठे थे। इस दौरान एक युवक ने वल्लभपुरा में पानी की समस्या को लेकर रोष जताते हुए उन्हें चाकू दिखाकर डराया-धमकाया।
इस पर सिंघल ने हल्ला मचाया तो स्टाफ ने दौडकर युवक को पकडा, परंतु युवक फरार हो गया। सिंघल ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने प्रकरण को दर्ज नहीं कर जांच कार्रवाई करना बताया।

ईटों के भट्टों से परेशानी

कुंभलगढ। केलवाडा में हमेरी पाल रोड पर लगे ईटों के भट्टों से परेशान होकर ग्रामीणों ने आबादी क्षेत्र से इन भट्टों को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि तलादरी रोड पर हमेरी पाल राजस्व गांव के आसपास स्थित 3-4 भट्टों से निकलने वाली जहरीली गैस से आसपास रहने वाले आबादी क्षेत्र के नागरिकों का रहना दुष्कर हो गया है।
उन्होंने बताया कि रात-दिन ईटें पकाने के लिए काम में लिया जाने वाला रेलवे का वेस्ट कोयला जलाया जाता है। इससे निकलने वाली कार्बन डाई आक्साइड गैस के कारण पर्यावरण बिगड रहा है, वहीं नागरिकों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल असर पडर रहा है। नागरिकों ने जल्द से जल्द इन भट्टों को अन्यत्र स्थान्तरित करने की मांग की है।

सरपंच के साथ मारपीट

कुंभलगढ। थाना क्षेत्र के कालिंजर ग्राम पंचायत स्थित सरपंच ने केलवाडा थाने में वहीं के आधा दर्जन लोगों के विरूद्ध मारपीट का मामला दर्ज कराया। कालिंजर निवासी आरोपी ने भी सरपंच व उसके आधा दर्जन सहयोगियो के खिलाफ घर में घुस कर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया।
केलवाडा पुलिस ने बताया कि सरपंच शंकरलाल ने वहीं के खेमराज, हीरालाल, सुरेश, सायरीबाई, मिठूबाई, किशन, छगूबाई समेत सात लोगों के खिलाफ पानी की खेÝी पर मवेशियों को पानी पिलाने की बात को लेकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया तो आरोपी हीरालाल ने सरपंच शंकरलाल, ऊंकारलाल, मोहनलाल, पेमा, लाला, व हीरालाल के खिलाफ घर मे घुस कर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया।

मजदूर की संदिग्ध मौत

दरीबा। निकटवर्ती गांव चराणा में बुधवार को कुएं में उतरे मजदूर की संदिग्ध मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। रेलमगरा थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि चराणा निवासी रामचन्द्र जाट के यहां कुआं खोदने का कार्य चल रहा था।
बुधवार सुबह काम पर पहुंचे किशनलाल तथा शंभूलाल कुएं में उतरे। थोडी देर बाद ही किशनलाल पुत्र हजारीलाल सालवी चक्कर खाकर कुएं में गिर पडा। यह देख पास ही काम कर रहे शंभूलाल ने बाहर खडे मजदूरों को इसकी सूचना दी।
इस पर किशनलाल को तुरंत बाहर निकाला गया, लेकिन बाहर आते-आते उसकी सांसें थम चुकी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने दरीबा चौकी तथा थाने को घटना की सूचना दी। इस पर थानाधिकारी चौहान तथा सहायक उपनिरीक्षक संग्रामसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का जायजा लेने के साथ अन्य जानकारियां जुटाई।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में मातम छा गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पिता का एक वर्ष पूर्व ही देहांत हुआ था। मृतक के परिवार में बूढी मां, पत्नी तथा दो वर्ष की बालिका है। मृतक की मजदूरी से ही घर खर्च चलता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है।

Tuesday, May 4, 2010

झुलसी महिला की मृत्यु

लावासरदारगढ। छीपा मोहल्ले में भट्टी जलाते हुए भभकी आग से झुलसी महिला की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि छीपा मोहल्ला निवासी लालीदेवी (40) पत्नी उज्छवप्रसाद छींपा पानी पूरी बनाने के लिए भट्टी जला रही थी। इस दौरान भट्टी पर केरोसिन डालने से वह भभक गई। भट्टी भभकने से पास ही खडी लालीदेवी उसकी चपेट में आ गई। घटना में लालीबाई का चेहरा, हाथ, पांव सहित शरीर का 80 फीसदी हिस्सा झुलस गया।
घर से धुआं उठता देख पडोसियों ने महिला पर पानी डालकर आग बुझाई तथा सूचना पुलिस को देने के साथ 108 एम्बुलेंस से महिला को जिला मुख्यालय स्थित आर. के. चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उदयपुर रेफर किया गया, वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

युवक का शव मिला

कुंवारिया। महासतियों की मादडी ग्राम पंचायत के खेमाखेडा भील बस्ती के समीप में स्थित हारंगी क्षेत्र में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस की प्रारम्भिक जांच में युवक के शरीर पर सिर आदि स्थानों पर चोट देख हत्या की आशंका सामने आई है।
पुलिस ने बताया कि खेमाखेडा भील बस्ती निवासी गणेश पुत्र सूडा भील सोमवार सुबह कुएं पर कार्य करने की बात कहकर घर से रवाना हुआ। सोमवार रात गणेश घर नहीं आने पर उसके परिजनों ने तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार को मृतक के भाई शंकरलाल भील आदि ग्रामीणों ने उसे आसपास में तलाश किया तो मृतक सारंगी क्षेत्र में एक खड्डे में मृत अवस्था में मिला।
ग्रामीणों की सूचना पर कुंवारिया थाना प्रभारी दलपतसिंह राठौड आदि ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली गई। प्रारम्भिक जांच में मृतक के शरीर पर सिर, हाथ आदि स्थानो पर चोटें पाई गई। सूचना पर पुलिस उपअधीक्षक सीपी शर्मा, विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञ प्रदीप जैन आदि ने मौके पर पहुंच जांच की। विभिन्न फिंगर प्रिन्ट व अन्य सबूत, नमूनों को भी एकत्र किया गया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस सम्बन्ध में मृतक के पुत्र पीरूलाल ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।

मौके से गायब मिले मेट व मस्टररोल

कुंभलगढ (एसं)। मंगलवार को कुंभलगढ प्रधान ने क्षेत्र के बनोकडा पंचायत के पासून गांव में नरेगा के तहत चल रहे ओखलीया छापर नाडी निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। प्रधान सूरतसिंह दसाणा ने बताया कि मौके पर 40 श्रमिकों का मेट भगाराम व मस्टररोल नहीं थे, वहीं 30 श्रमिकों का मेट राजूराम तो था, लेकिन सम्बन्धित मस्टररोल भगाराम के घर होना बताया। राजूराम ने खाली रजिस्टर में श्रमिकों की हाजिरी भरी थी। सूचना पर सहसचिव चमनाराम भी मौके पर पहुंचा व पास ही स्थित मौके से गायब मेट भगाराम के घर से दोनों मस्टररोल जब्त किए जिसमें चार मई के कॉलम में एक भी हाजिरी भरी हुई नहीं मिली जबकि मौके पर 58 श्रमिक कार्यरत थे। दसाणा ने बताया कि मस्टररोल संख्या 38220 में 3 मई के कॉलम में भी एक
से पांच तक के श्रमिकों की हाजिरी नहीं भरी गई, जबकि 3 मई को नरेगा के कनिष्ठ अभियंता महेशचन्द्र ने कार्य का निरीक्षण किया था। उन्होंने बताया कि दोनों मस्टररोल उपखण्ड कार्यालय कुंभलगढ लाकर उपखण्ड अधिकारी भगवतसिंह बारहठ को सौंप दिए। इस दौरान कडिया सरपंच वरदीसिंह कम्बोडा भी साथ थे।

नरेगा कार्यो की आकस्मिक जांच

कुंवारिया। समीपवर्ती फियावडी व कुंवारिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में नरेगा कार्यो का राजसमंद उपखण्ड अधिकारी व कुंवारिया नायब तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारियों ने अचानक निरीक्षण कर अनुपस्थित श्रमिकों की रिकॉर्ड में गैरहाजिरी लगाई। मंगलवार सुबह उपखण्ड अधिकारी रामनारायण बडगुर्जर, कुंवारिया नायब तहसीलदार रामसिंह राजावत, सहायक अभियंता नरेगा हुकमचन्द्र बैरवा, पटवारी लालूराम लोहार आदि अधिकारी फियावडी ग्राम पंचायत के तालाब पर नरेगा कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे तो तीन श्रमिक अनुपस्थित थे। कुंवारिया कस्बे के तलाई से काबरी जाने वाले मार्ग में चल रहे नरेगा कार्य में भी तीन श्रमिक मौके से अनुपस्थित थे। अधिकारियों ने हाजिरी रजिस्टर मंगाकर उसमें अनुपस्थिति दर्ज की।
ग्राम पंचायत का रिकार्ड सीज
कस्बे की ग्राम पंचायत में आकस्मिक निरीक्षण में ग्राम पंचायत सचिव बालूराम सैनी, कम्प्यूटर ऑपरेटर हरीश झा अनुपस्थित थे। सचिव की उपस्थिति रजिस्टर, पंचायत के रिकॉर्ड भी मौके पर उपलब्ध नहीं थे। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पंचायत की अलमारी में बंद रिकॉर्ड सीज कर दिया व सचिव के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की। इस अवसर पर कुंवारिया सरपंच यशोदा देवी पोरवाल आदि ग्रामीण भी मौके पर उपस्थित थे।
साब माके नयो कूपन बनाणो
फियावडी ग्राम पंचायत के तालाब पर नरेगा के कार्य का निरीक्षण करने पहुचे अधिकारियों के समक्ष नाथुवास गांव की महिला गंगा राजपुत ने बताया कि उसके घर में पन्द्रह सदस्य है तथा तीन परिवारो में विभक्त है ऎसे में तीन राशन कार्ड की आवश्यकता है। घर में एक राशन कार्ड के कारण एक ही जॉब कार्ड ही बन पाया है जिसके कारण मजदूरी मिलने में काफी परेशानी होती है। इसी प्रकार से फियावडी की महिला शायरी बाई सालवी, ज्ञानी राजपूत आदि ने नया राशनकार्ड बनाने की मांग की। अधिकारियों ने सचिव को ग्रामीणों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के आदेश दिए।
मजदूरी दूसरों के खाते में
फियावडी ग्राम पंचायत क्षेत्र में नरेगा कार्य का निरीक्षण के दौरान महिला घीसी भील, लालीबाई भील ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले फियावडी-पदमपुरा सडक पर लोक निर्माण विभाग के कार्य में मेट के गलत खाता संख्या भरने से उनकी मजदूरी दूसरो के खाते में चली गई है। इस पर अधिकारियों ने सचिव व सहायक सचिव को मामले की जांच करके महिला श्रमिक को राहत प्रदान करने के आदेश दिए। अधिकारियों ने पदमपुरा सडक पर 2008-09 में 60 श्रमिको का भुगतान नहीं होना पाया। फियावडी ग्राम पंचायत में तालाब पर नरेगा के कार्य के दौरान मौके पर टेन्ट नहीं लगा था।

मार्बल लदान श्रमिकों की हडताल समाप्त

राजसमंद। मार्बल लदान श्रमिकों की लदान दर बढाने की मांग को लेकर चार दिन से चल रही अनिश्चतकालीन हडताल मंगलवार को समझौते के बाद समाप्त हो गई। समझौते के तहत मार्बल स्लेब लदान की दर 62 रूपए व टाइल्स लदान की दर 59 रूपए प्रति टन निर्धारित की गई है। हालांकि यह दर सोमवार रात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिसिंह राठौड की मौजूदगी में श्रमिकों के साथ हुई बातचीत में तय कर लिया गया था, जिस पर गैंग सा एसोसिएशन व कटर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने सहमति दे दी।
मार्बल टे्रडर्स एसोसिएशन के बिना उनकी सहमति हुए निर्णय पर अनभिज्ञता जताने पर उहापोह की स्थिति बन गई थी। आज हुई बैठक में कुछ शर्तो के साथ उक्त दर पर ही टे्रडर्स एसोसिएशन के सहमति देने से गतिरोध दूर हो गया। मार्बल का लदान पुन: प्रारम्भ हो गया। मंगलवार सुबह मोरचना स्थित हिन्दुस्तान मार्बल के बाहर मार्बल टे्रडर्स एसोसिएशन की आमसभा हुई जिसमें मार्बल मण्डी के समस्त टे्रडर्स व सप्लायर्स उपस्थित हुए।
अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष गोविन्द सनाढ्य ने की। आरम्भ में टे्रडर्स एसोसिएशन की बिना राय जाने सोमवार को दरों पर हुए निर्णय पर आपत्ति जताई गई, जिस पर पर्यावरण विकास संस्थान के अध्यक्ष हरिसिंह राठौड एवं गैंगसा एसोसिएशन के महामंत्री मधुसुदन व्यास सभा स्थल पर पहंुचे व मार्बल व्यवसाय की बेहतरी के लिए आम सहमति से समस्या का समाधान निकालने का दृष्टिकोण अपनाने की बात कही। हरिसिंह राठौड की मध्यस्थता में बैठक वापस शुरू हुई जिसमें बडी संख्या में मजदूर एवं ट्रेडर्स सम्मिलित हुए।
बैठक में कुछ शर्तो पर टाईल्स की लदान दर 59 रूपए तथा स्लेब की 62 रूपए का निर्धारण किया गया जिसे सभी पक्षो ने स्वीकार कर लिया। बैठक में संरक्षक रामनारायण पालीवाल, शैलसिंह चौहान, सत्यदेवसिंह चारण, सचिव सुशील बडाला, उपाध्यक्ष घनश्याम पालीवाल, राजकुमार सोनी, अरविन्द बडाला, अमित पगारिया, जयपाल शर्मा, रमेश पण्डित सहित टे्रडर्स एसोसिएशन के पदाधिकरी व सदस्य उपस्थित हुए।
प्रमुख शर्ते
मार्बल ट्रेडर्स एसोसिएशन राजसमन्द के अध्यक्ष गोविन्द सनाढ्य ने बताया कि बैठक में यह निर्णय किया गया कि मार्बल व्यापारियों के तीनों ही एसोसिएशन मिलकर एक माह में श्रमिकों का बीमा कराने के प्रावधान तय करेगें। साथ ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर मार्बल लदान के लिए ट्रकों के जाने पर स्पॉट की व्यवस्था स्वयं श्रमिक करेंगे। अन्डर लोडिंग लदान के लिए कम से कम 6 श्रमिक तथा ओवर लोडिंग लदान के लिए कम से कम 8 श्रमिक लगाना अनिवार्य किया गया है।
केलवा (निसं)। मार्बल लदान श्रमिकों की बेमियादी हडताल मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रही तथा लदान कार्य नहीं किया। कुछ मार्बल गोदामों पर लदान के लिए ट्रकें लगी थी जिन्हें श्रमिकों ने रूकवा दिया। श्रमिक टाइल्स व स्लेब पर समान लदान दर करने के मांग पर अडे हैं।

सरपंच व पंचों को किया ताले में बंद

कुंभलगढ। मजदूरी का बकाया भुगतान और सहायक सचिव द्वारा बीमे के नाम पर की गई कथित ठगी को लेकर मंगलवार को करीब 400 मजदूर ग्राम पंचायत कार्यालय आ धमके और वहां मौजूद महिला सरपंच एवं वार्ड पंचों को बंद कर ताला ठोक दिया। करीब आधा घंटे बाद में कुछ मोतबीर ग्रामीणों ने दखल कर ताला खुलवाया।
घटना राजसमंद जिले की ग्राम पंचायत बडगांव की है। बकौल सरपंच ऎसा पहली बार नहीं, वरन गत चार माह में चौथी बार हुआ है। उद्वेलित भीड में करीब दो दर्जन श्रमिक व बीमे के चक्कर में आए सैकडों लोग मौजूद थे।
2001 से बाकी
गांव के भंवरलाल लोहार ने बताया कि उसे उप स्वास्थ्य केन्द्र पर कमरा बनाने का ठेका तत्कालीन सरंपच ने 60 हजार रूपए में दिया था। इस एवज में मात्र 10 हजार रूपए ही दिए गए, शेष्ा राशि अब तक बाकी है। कालूलाल लोहार ने बताया कि उसने भी 2001 में पंचायत भवन के हॉल निर्माण में काम किया था। उसके करीब 25 हजार रूपए बकाया हैं। एक अन्य ग्रामीण रताराम के 2009 केब्लॉस्टिंग के आठ हजार रूपए तो भैरूलाल गमेती के चार ट्रॉली रेती के पैसे बाकी हैं।
चार माह में मुझे व वार्ड पंचों को चार बार बंद कर ताला लगाया गया है। अब इसमें मैं क्या कर सकती हूं। मैंने खुद भी इस मामले के बारे में जिला कलक्टर को अवगत करा दिया है।-गुलाब कुंवर, सरपंच, ग्राम पंचायत,बडगांव

Monday, May 3, 2010

ट्रक की टक्कर से बछडा मरा

कुंवारिया। कस्बे के लालपुर चौराहा पर रविवार रात को ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक ट्रक चलाते हुए बछडे को टक्कर मार दी। इस संबंध में पुलिस थाने में दुर्घटना का प्रकरण दर्ज हुआ। पुलिस ने बताया कि रविवार रात उदयलाल पूर्बिया के बछडे को मार्ग से गुजर रहे ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक ट्रक चलाकर टक्कर मार दी।
टक्कर से बछडा घटनास्थल पर ही मर गया। पूर्बिया की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ दुर्घटना का प्रकरण दर्ज कर ट्रक को जब्त किया व ट्रक चालक को गिरफ्तार किया।

पैंथर का युवक पर हमला

केलवा। कस्बे के टाडावाडा गुर्जरन निवासी एक युवक पर रविवार पंैथर ने हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक लाला के पिता मंगालाल जोगी ने बताया कि लाला धानीन के जंगल में रविवार को बकरियां चरा रहा था कि करीब चार बजे पैंथर आया तथा बकरी उठाकर ले जाने लगा। लाला ने बकरी को छुडाने का प्रयास किया। इस पर पैंथर ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया।
सूचना मिलने पर उसे घायल अवस्था में चिकित्सालय लाया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुरेश मीणा ने बताया कि युवक के हाथ व सिर में चोट आई है। ग्रामीण शंकर जोगी ने बताया कि पैंथर का एक माह से क्षेत्र में आतंक है। उन्होंने वन विभाग से पैंथर के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है।

काम तो कर लिया दाम नहीं मिला

कुंभलगढ। समीपवर्ती बडगांव ग्राम पंचायत में पिछले करीब एक वर्ष से महानरेगा में कार्य कर चुके दो दर्जन मजदूरों की मजदूरी अधरझूल में है। आलम यह कि चिलचिलाती धूप में कार्य करने के बाद भी मजदूर मजदूरी लेने के लिए बैंक, ग्राम पंचायत व सचिव के पास धक्के खा रहे हैं। यही नहीं, वे भुगतान के लिए विधायक, विकास अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, सरपंच व सचिव सहित कई जगह धक्के खाने के बाद थके-हारे पीडितों ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगाई है।
ग्राम पंचायत बडगांव के सभी पीडितों ने सहायक सचिव पर गंभीर अनियमितता बरतने के आरोप लगाए हैं। उन्होने बताया कि सहायक सचिव अर्जुनलाल ने कई मजदूरों से नरेगा में कार्य दिलाने की एवज मे 250 रूपए का बीमा करने का दबाव बनाया व सैकडों मजदूरों से पैसा वसूल करने के बाद भी अभी तक उनको पॉलिसी नहीं दी है। बडगांव के सवलसिंह ने बताया कि गांव के करीब चार दर्जन मजदूर उसके पास आए, जिन्होंने लिखित में जिला कलक्टर को इस बात की शिकायत की है।
वहीं बडगांव की डालीबाई के फरवरी 2010 के एक सप्ताह के व नानीबाई के सत्रह दिन के, मंजूकुमारी के जनवरी के सत्रह दिन व मांगली के बारह दिन के, सायरी बाई के जनवरी के तेरह दिन के, मोवनी बाई व दलाराम मेघवाल के मई 2009 के 36 दिन व 35 दिन के, परताजी खटीक नवम्बर 2009 के पन्द्रह दिन के व भूरकी बाई के बारह दिन व सवलसिह के बारह दिन के, नारूबाई व केसरी बाई के जुलाई 2009 के तेरह-तेरह दिन का पारिश्रमिक बकाया है।
सवलसिंह ने बताया कि सत्रह नवम्बर को श्मशान घाट रास्ता निर्माण पर कार्य किया था, लेकिन अब तक उसका भुगतान नहीं किया गया। गांव की फेंफलीबाई ने बताया कि उसके साल 2008 के 97 दिन का भुगतान बकाया है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर वह कई बार सरपंच, सचिव, सहायक सचिव व बैंक के चक्कर काट चुकी है, लेकिन सब आश्वासन ही देते हैं। भुगतान कोई नहीं करता।

कहीं मिला माल, कहीं भरा पेट

गिलूण्ड। कस्बे में रविवार रात चोरों ने जमकर धमाल मचाते हुए सात जगह चोरी के प्रयास किए। जानकारी के अनुसार चोर सबसे पहले रमेशचंद्र पालीवाल के मकान में खिडकी की लोहे की तन्नियां तोडकर घर में घुसे। रसोई के दरवाजे पर लगे ताले को तोडकर भीतर रखे दही एवं रोटी के बर्तन घर के बाहर चबूतरे पर ले आए, जहां दही एवं रोटी खाई। खाली बर्तन चबूतरे पर ही छोडकर चले गए।
गांगास मार्ग पर शंकरलाल ओस्तवाल के नोहरे का भी ताला तोडा गया लेकिन यहां घास के अलावा कुछ नहीं होने के कारण कुछ भी हाथ नहीं लगा। पूर्व सरपंच रतनलाल जैवाल सहित सोहनलाल आचार्य, रामलाल जाट, गणेशराम जाट आदि के मकानों पर भी चोरों ने चोरी के प्रयास किए लेकिन जाग हो जाने से कुछ हाथ नहीं लगा। चोरों ने कस्बे के बस स्टैण्ड से रेलमगरा मुख्य सडक मार्ग पर बने दलीचंद कुम्हार के मकान के दरवाजे पर लगा ताला तोडकर घर के भीतर प्रवेश कर लिया एवं वहां पेटी में रखे सोने-चांदी के गहनों एवं नकदी सहित कपडों से भरे बक्से चुरा लिए।
सुबह खेतों की ओर जाने वाले ग्रामीणों ने एनिकट में बक्से व कपडे बिखरे होने की सूचना कस्बे में दी तो दलीचंद व उसके परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। दलीचंद ने बताया कि बक्सों में रखे तमाम नए कपडे चुरा ले गए जबकि बक्से एवं पुराने कपडे एनिकट में ही डाल गए। सूचना पर रेलमगरा थाने के एएसआई लक्ष्मणलाल, गिलूण्ड पुलिस चौकी प्रभारी रामसिंह आदि मय जाप्ते के कस्बे में पहुंचे व घटना स्थलों का मौका मुआयना किया। कस्बे में विगत तीन रोज से रात के समय में चोरों के घूमने की आशंका को लेकर कस्बावासियों में भय है।

Sunday, May 2, 2010

पूर्व सचिव पर दुग्ध डेयरी में मनमानी का आरोप

गिलूण्ड। राजस्थान दुग्ध उत्पादक संघ के राजसमंद जिलाध्यक्ष बालूराम जाट ने समीपवर्ती सोनियाणा गांव में संचालित दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति में पूर्व सचिव पर मनमाने ढंग से डेयरी संचालन का आरोप लगाया है। जाट ने बताया कि पूर्व सचिव रतनसिंह पंवार ने डेयरी के लेखा जोखा खातों की विगत एक वर्ष से किसी प्रकार की ऑडिट नहीं होने से मनमर्जी से कार्य किया।
डेयरी के दुग्ध उत्पादकों को समय पर भुगतान नहीं करने से यह सदस्य सहकारी डेयरी पर दुग्ध देने की बजाय निजी डेयरियों की ओर रूख करने लग गए, जिससे डेयरी को काफी नुकसान भुगतना पडा। संघ के जिला अध्यक्ष बालूराम जाट ने मामले की जांच कराने की मांग की है। दूसरी ओर रतनसिंह पंवार पर डेयरी से 20 हजार रूपए की राशि लूटने का आरोप लगाते हुए रेलमगरा थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है।

कहीं ठर्रा, कहीं विस्फोटक बरामद

राजसमंद। राजनगर थाना पुलिस ने रविवार को गश्ती के दौरान कहीं अवैध देसी शराब तो कहीं विस्फोटकों की बरामदगी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
ठर्रा घर ले जाते पकडासहायक उप निरीक्षक रोशनलाल, कांस्टेबल दुर्गाशंकर और सांवरमल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शाम करीब साढे तीन बजे शहर से करीब छह किलोमीटर दूर एक खेत की ओर प्रस्थान किया। सूचना मिली थी कि एक अधेड कच्चे महुए से बनी अवैध शराब लेकर पीपरडा ग्राम पंचायत स्थित खातेला गांव में अपने घर पहुंचने वाला है।
पुलिस ने डेरा डालकर मुखबिर के बताए रास्ते पर निगरानी शुरू कर दी। तभी सामने की ओर से अधेड हाथ में जरीकेन लेकर आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया लेकिन धरा गया। पूछताछ के दौरान उसने स्वयं का नाम सोहनसिंह (70) पुत्र जोरावरसिंह बताया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से जरीकेन में भरी पांच लीटर शराब भी बरामद कर दी।
प्लास्टिक बैग में मिले विस्फोटकशाम करीब साढे पांच बजे के दौरान राजनगर थाने के उप निरीक्षक करणसिंह, कांस्टेबल छोगालाल, जगदीश, राजेन्द्र, धर्मेन्द्र आदि नियमित गश्ती पर हाउसिंग बोर्ड व धोइंदा क्षेत्र में थे। तभी कृषि विज्ञान केन्द्र के समीप एक युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने युवक भीलवाडा जिले के केनपुरा निवासी अंबालाल गुर्जर (25) को पकड कर पूछताछ की तो वह बहाने बनाने लगा।
पुलिस ने उसके पास बैग खुलवाया तो उसमें दस जिलेटिन और दस डेटोनेटर पाए गए। इस संबंध में किसी तरह के कोई दस्तावेज नहीं पाए गए। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विस्फोटक सामग्री बरामद करते हुए एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
22 पव्वे जब्त, युवक गिरफ्तारमुखबिर की सूचना पर भगवांदा क्षेत्र में नारायणलाल (32) पुत्र मांगीलाल गमेती निवासी जलचक्की राजनगर को 22 बरामद बैग में देशी शराब के 22 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया। वह 30 रूपए की दर से पव्वे खरीद कर 35 रूपए की दर से ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में बेचता था। मजदूरों ओर ट्रक चालकों को बेचता है। पूछताछ के दौरान वह पव्वों के संबंध में कोई दस्तावेज भी नहीं बता पाया।

हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत

देवगढ। राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाण की बावडी के समीप शनिवार देर शाम तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल गड्ढे में जा गिरी जिससे पीछे बैठे युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। थानाघिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि विजयपुरा निवासी प्रकाश पुत्र पूरणराम सालवी व नारायणजी का बीडा निवासी किशनलाल (27) पुत्र घीसा राम बग्गड जा रहे थे। तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल डाण की बावडी के पास अनियçन्त्रत होकर गहरे गड्ढे में गिर गई। जिससे पीछे बैठे किशनलाल के सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
चालक प्रकाश हादसे के बाद घबरा कर बिना किसी को सूचना दिए मोटरसाइकिल लेकर घर चला गया एवं मोटरसाइकिल को छिपा दिया। घटना स्थल पर युवक का शव पडा होने की जानकारी पर पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाया और छानबीन की तो सारा मामला खुल गया। पुलिस ने प्रकाश को गिरफ्तार कर पूछताछ की।
घायल मोटरसाइकिल सवार की मौत केलवा। थाना क्षेत्र के खटामला गांव के पास पर्वत खेडी व भील बस्ती के मध्य 28 अप्रेल को दो मोटरसाइकिलों की भिडंत में घायल दो में से एक पर्वतखेडी निवासी ओमप्रकाश (20) ने उदयपुर में उपचार के दौरान दम तोड दिया। एक अन्य घायल नंद किशोर (20) का उपचार जारी है।

दूसरे दिन भी जारी श्रमिक हडताल

राजसमंद/केलवा। प्रति ट्रक लदान की दर करीब तीस रूपए बढाने की मांग को लेकर मार्बल मण्डी राजसमंद में विश्व मजदूर दिवस पर शुरू की गई बेमियादी हडताल दूसरे दिन भी जारी रही। श्रमिकों की एकजुट हडताल के कारण लगातार दूसरे दिन भी मार्बल स्लेब्स व टाइल्स का लदान नहीं हो सका। इससे लाखों रूपए का कारोबार प्रभावित हुए। करीब तीन हजार से अघिक मजदूर दूसरे दिन भी एकजुट होकर नारेबाजी करते हुए अपनी मांग पर अडे रहे।
रविवार को हडताली श्रमिकों की कमान इंटक नेताओं ने अपने हाथ में ले ली। इसके साथ ही हडताल के आगामी दिनों में समाप्ति के आसार भी कम होते जा रहे हैं। इंटक नेताओं ने श्रमिकों की सभा में कहा कि दिनभर हाडतोड मेहनत करने वाले श्रमिकों को पर्याप्त मजदूरी नहीं मिलती। दो वर्ष पूर्व मार्बल गेंगसा एसोसिएशन व कटर, गोडाउन टे्रडर्स आदि ने मिलकर प्रति ट्रक मार्बल लदान की दर 51 रूपए तय की थी।
यह दर दो वर्ष के लिए तय की गई थी। अब महंगाई के चलते आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है, ऎसे में प्रति ट्रक लदान दर 80 रूपए किए जाने चाहिए। प्रति ट्रक लदान की वर्तमान दर से मजदूरों के समक्ष घर गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने एकमत होकर संकल्प किया कि स्लेब व टाइल्स लदान का प्रति ट्रक अस्सी रूपए लेकर ही हडताल को समाप्त किया जाएगा।
गूंजे गगनभेदी नारे
तासोल रोड पर हुई मजदूरों की आमसभा के बाद काफी देर तक मजदूरों ने मजदूर एकता जिंदाबाद, हमारी मांगे पूरी करो... जैसे गगनभेदी नारे लगाए। सोमवार सुबह सभी औद्योगिक क्षेत्र के मजदूर एकजुट होकर अग्रिम रणनीति तय करेंगे।
लेन देन हुआ ठप
मार्बल मण्डी से रोजाना करीब पांच सौ से छह सौ मार्बल स्लेब व टाइल्स का लदान होता है। जो देश के सभी शहरों में जाता है। यही नहीं, एक बडा हिस्सा विदेशों में भी निर्यात होता है। जिससे इस मण्डी में रोजाना करोडों रूपए का लेन देन होता है। हडताल के कारण मण्डी में लेन देन लगभग ठप सा हो गया है।
हडताल के चलते मजदूरों से आबाद रहने वाली मण्डी में वीरानी पसरी रही। दिनभर तासोल रोड पर शक्ति प्रदर्शन करने वालों में इंटक के पी.जी. सोमन, जिला प्रवक्ता सुरेन्द्र चौधरी, मोहनलाल गुर्जर, भगवतसिंह गुर्जर, डालचंद गायरी, अयूब खान, जसवंतसिंह, सुरेश कुमावत, शंकरलाल सहित अन्य शामिल थे।
नहीं मानी बात
हालांकि इस दौरान मार्बल गेंगसा एसोसिएशन की ओर से श्रमिकों के समक्ष बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने का प्रस्ताव आया, लेकिन श्रमिकों ने प्रस्ताव ठुकरा दिया। अनुमान है कि सोमवार को फिर से बातचीत होगी।
दी नियमों की जानकारी
चारभुजा। विश्व मजदूर दिवस पर अरावली नवयुवक मण्डल झीलवाडा की ओर से शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मजदूरों के शोषण को रोकने संबंधी अनेक जानकारियां दी गई। मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत झीलवाडा की सरपंच सुखी बाई, प्रदीपसिंह सोलंकी आदि ने भी श्रमिकों को नियमों की जानकारी दी। इस दौरान मण्डल सदस्यों सहित उपस्थित मजदूरों ने बाल श्रम रोकने का संकल्प लिया।