लावासरदारगढ। छीपा मोहल्ले में भट्टी जलाते हुए भभकी आग से झुलसी महिला की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि छीपा मोहल्ला निवासी लालीदेवी (40) पत्नी उज्छवप्रसाद छींपा पानी पूरी बनाने के लिए भट्टी जला रही थी। इस दौरान भट्टी पर केरोसिन डालने से वह भभक गई। भट्टी भभकने से पास ही खडी लालीदेवी उसकी चपेट में आ गई। घटना में लालीबाई का चेहरा, हाथ, पांव सहित शरीर का 80 फीसदी हिस्सा झुलस गया।
घर से धुआं उठता देख पडोसियों ने महिला पर पानी डालकर आग बुझाई तथा सूचना पुलिस को देने के साथ 108 एम्बुलेंस से महिला को जिला मुख्यालय स्थित आर. के. चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उदयपुर रेफर किया गया, वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
घर से धुआं उठता देख पडोसियों ने महिला पर पानी डालकर आग बुझाई तथा सूचना पुलिस को देने के साथ 108 एम्बुलेंस से महिला को जिला मुख्यालय स्थित आर. के. चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उदयपुर रेफर किया गया, वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
No comments:
Post a Comment