Monday, May 3, 2010

कहीं मिला माल, कहीं भरा पेट

गिलूण्ड। कस्बे में रविवार रात चोरों ने जमकर धमाल मचाते हुए सात जगह चोरी के प्रयास किए। जानकारी के अनुसार चोर सबसे पहले रमेशचंद्र पालीवाल के मकान में खिडकी की लोहे की तन्नियां तोडकर घर में घुसे। रसोई के दरवाजे पर लगे ताले को तोडकर भीतर रखे दही एवं रोटी के बर्तन घर के बाहर चबूतरे पर ले आए, जहां दही एवं रोटी खाई। खाली बर्तन चबूतरे पर ही छोडकर चले गए।
गांगास मार्ग पर शंकरलाल ओस्तवाल के नोहरे का भी ताला तोडा गया लेकिन यहां घास के अलावा कुछ नहीं होने के कारण कुछ भी हाथ नहीं लगा। पूर्व सरपंच रतनलाल जैवाल सहित सोहनलाल आचार्य, रामलाल जाट, गणेशराम जाट आदि के मकानों पर भी चोरों ने चोरी के प्रयास किए लेकिन जाग हो जाने से कुछ हाथ नहीं लगा। चोरों ने कस्बे के बस स्टैण्ड से रेलमगरा मुख्य सडक मार्ग पर बने दलीचंद कुम्हार के मकान के दरवाजे पर लगा ताला तोडकर घर के भीतर प्रवेश कर लिया एवं वहां पेटी में रखे सोने-चांदी के गहनों एवं नकदी सहित कपडों से भरे बक्से चुरा लिए।
सुबह खेतों की ओर जाने वाले ग्रामीणों ने एनिकट में बक्से व कपडे बिखरे होने की सूचना कस्बे में दी तो दलीचंद व उसके परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। दलीचंद ने बताया कि बक्सों में रखे तमाम नए कपडे चुरा ले गए जबकि बक्से एवं पुराने कपडे एनिकट में ही डाल गए। सूचना पर रेलमगरा थाने के एएसआई लक्ष्मणलाल, गिलूण्ड पुलिस चौकी प्रभारी रामसिंह आदि मय जाप्ते के कस्बे में पहुंचे व घटना स्थलों का मौका मुआयना किया। कस्बे में विगत तीन रोज से रात के समय में चोरों के घूमने की आशंका को लेकर कस्बावासियों में भय है।

No comments: