Tuesday, May 4, 2010

मौके से गायब मिले मेट व मस्टररोल

कुंभलगढ (एसं)। मंगलवार को कुंभलगढ प्रधान ने क्षेत्र के बनोकडा पंचायत के पासून गांव में नरेगा के तहत चल रहे ओखलीया छापर नाडी निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। प्रधान सूरतसिंह दसाणा ने बताया कि मौके पर 40 श्रमिकों का मेट भगाराम व मस्टररोल नहीं थे, वहीं 30 श्रमिकों का मेट राजूराम तो था, लेकिन सम्बन्धित मस्टररोल भगाराम के घर होना बताया। राजूराम ने खाली रजिस्टर में श्रमिकों की हाजिरी भरी थी। सूचना पर सहसचिव चमनाराम भी मौके पर पहुंचा व पास ही स्थित मौके से गायब मेट भगाराम के घर से दोनों मस्टररोल जब्त किए जिसमें चार मई के कॉलम में एक भी हाजिरी भरी हुई नहीं मिली जबकि मौके पर 58 श्रमिक कार्यरत थे। दसाणा ने बताया कि मस्टररोल संख्या 38220 में 3 मई के कॉलम में भी एक
से पांच तक के श्रमिकों की हाजिरी नहीं भरी गई, जबकि 3 मई को नरेगा के कनिष्ठ अभियंता महेशचन्द्र ने कार्य का निरीक्षण किया था। उन्होंने बताया कि दोनों मस्टररोल उपखण्ड कार्यालय कुंभलगढ लाकर उपखण्ड अधिकारी भगवतसिंह बारहठ को सौंप दिए। इस दौरान कडिया सरपंच वरदीसिंह कम्बोडा भी साथ थे।

No comments: