Tuesday, May 25, 2010

विधायक का घेराव

देवगढ। नगर में लम्बे समय से चल रही पेयजल अव्यवस्था से परेशान होकर महिलाओ ने मगंलवार को विधायक हरिसिंह रावत का एक घंटे तक घेराव किया। साथ ही चेतावनी दी कि सोमवार तक व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर मंगलवार को देवगढ बंद कराया जाएगा।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से क्षेत्र में 8 से 10 दिन में जलापूर्ति करने से आक्रोशित नारायणजी का मोहल्ला व वार्ड 10 की 50-60 महिलाएं पूर्व पार्षद ईश्वरलाल श्रीमाल के नेतृत्व में सुबह 11 बजे जलदाय विभाग के कार्यालय पहंुची, जहां जोरदार नारेबाजी के बाद यह पंचायत समिति सभाकक्ष के बाहर पहंुची जहां विधायक हरिसिंह रावत के विरूद्ध भी उन्होंने जोरदार नारेबाजी करने के साथ एक घण्टे तक उनका घेराव किया।
इस दौरान महिलाओ ने विभागीय अधिकारियो को भी खूब खरीखोटी सुनाते हुए बताया कि स्वीकृत 120 की जगह 60 से 70 टेंकर ही प्रतिदिन टंकी में डाले जा रहे हैं जिससे ऊंचाई एवं सकडी गलियों में पानी आधा घण्टा भी नहीं पहुंच पा रहा है। सप्लाई के वक्त कई उपभोक्ता सीधे पंप से पानी खींच रहे हैं। महिलाओ के आक्रोश को देखते हुए विधायक ने विभाग के सहायक अभियन्ता व भीम के उपखण्ड अधिकारी को बुलवाया व वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
रावत ने अधिकारियों से चर्चा कर सोमवार तक व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया। साथ ही व्यवस्था नहीं सुधरने पर मंगलवार से विधायक रावत व पूर्व पार्षद ईश्वरलाल श्रीमाल ने धरने पर बैठने की चेतावनी दी है ।
महिलाओं में पूर्व पार्षद हेमलता चौहान, इन्द्रा राजपूत, लीलादेवी, मनोहरदेवी, मीना रेगर, जमना रेगर, कमला रेगर, बेनू जोशी आदि शामिल थी।
अधिकारियों से चर्चा रावत ने सहायक अभियन्ता प्रेमप्रकाश नागर से 120 टैंकर हर हालत में पानी की टंकी में डलवाने, नाला वाला बावजी की टयूबवेल को चालू करने, बग्गड पीपली चौराहे के बीच कुएं से पानी लाने, नगर में विभिन्न जगहों पर टैंकरो से पानी का वितरण करने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष इन्द्रमल कंसारा, तहसीलदार ओमप्रकाश यादव, भाजपा जिला मंत्री लक्ष्मण गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य कोशलेन्द्रसिंह, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष दिगविजय सिंह, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments: