Sunday, May 2, 2010

दूसरे दिन भी जारी श्रमिक हडताल

राजसमंद/केलवा। प्रति ट्रक लदान की दर करीब तीस रूपए बढाने की मांग को लेकर मार्बल मण्डी राजसमंद में विश्व मजदूर दिवस पर शुरू की गई बेमियादी हडताल दूसरे दिन भी जारी रही। श्रमिकों की एकजुट हडताल के कारण लगातार दूसरे दिन भी मार्बल स्लेब्स व टाइल्स का लदान नहीं हो सका। इससे लाखों रूपए का कारोबार प्रभावित हुए। करीब तीन हजार से अघिक मजदूर दूसरे दिन भी एकजुट होकर नारेबाजी करते हुए अपनी मांग पर अडे रहे।
रविवार को हडताली श्रमिकों की कमान इंटक नेताओं ने अपने हाथ में ले ली। इसके साथ ही हडताल के आगामी दिनों में समाप्ति के आसार भी कम होते जा रहे हैं। इंटक नेताओं ने श्रमिकों की सभा में कहा कि दिनभर हाडतोड मेहनत करने वाले श्रमिकों को पर्याप्त मजदूरी नहीं मिलती। दो वर्ष पूर्व मार्बल गेंगसा एसोसिएशन व कटर, गोडाउन टे्रडर्स आदि ने मिलकर प्रति ट्रक मार्बल लदान की दर 51 रूपए तय की थी।
यह दर दो वर्ष के लिए तय की गई थी। अब महंगाई के चलते आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है, ऎसे में प्रति ट्रक लदान दर 80 रूपए किए जाने चाहिए। प्रति ट्रक लदान की वर्तमान दर से मजदूरों के समक्ष घर गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने एकमत होकर संकल्प किया कि स्लेब व टाइल्स लदान का प्रति ट्रक अस्सी रूपए लेकर ही हडताल को समाप्त किया जाएगा।
गूंजे गगनभेदी नारे
तासोल रोड पर हुई मजदूरों की आमसभा के बाद काफी देर तक मजदूरों ने मजदूर एकता जिंदाबाद, हमारी मांगे पूरी करो... जैसे गगनभेदी नारे लगाए। सोमवार सुबह सभी औद्योगिक क्षेत्र के मजदूर एकजुट होकर अग्रिम रणनीति तय करेंगे।
लेन देन हुआ ठप
मार्बल मण्डी से रोजाना करीब पांच सौ से छह सौ मार्बल स्लेब व टाइल्स का लदान होता है। जो देश के सभी शहरों में जाता है। यही नहीं, एक बडा हिस्सा विदेशों में भी निर्यात होता है। जिससे इस मण्डी में रोजाना करोडों रूपए का लेन देन होता है। हडताल के कारण मण्डी में लेन देन लगभग ठप सा हो गया है।
हडताल के चलते मजदूरों से आबाद रहने वाली मण्डी में वीरानी पसरी रही। दिनभर तासोल रोड पर शक्ति प्रदर्शन करने वालों में इंटक के पी.जी. सोमन, जिला प्रवक्ता सुरेन्द्र चौधरी, मोहनलाल गुर्जर, भगवतसिंह गुर्जर, डालचंद गायरी, अयूब खान, जसवंतसिंह, सुरेश कुमावत, शंकरलाल सहित अन्य शामिल थे।
नहीं मानी बात
हालांकि इस दौरान मार्बल गेंगसा एसोसिएशन की ओर से श्रमिकों के समक्ष बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने का प्रस्ताव आया, लेकिन श्रमिकों ने प्रस्ताव ठुकरा दिया। अनुमान है कि सोमवार को फिर से बातचीत होगी।
दी नियमों की जानकारी
चारभुजा। विश्व मजदूर दिवस पर अरावली नवयुवक मण्डल झीलवाडा की ओर से शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मजदूरों के शोषण को रोकने संबंधी अनेक जानकारियां दी गई। मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत झीलवाडा की सरपंच सुखी बाई, प्रदीपसिंह सोलंकी आदि ने भी श्रमिकों को नियमों की जानकारी दी। इस दौरान मण्डल सदस्यों सहित उपस्थित मजदूरों ने बाल श्रम रोकने का संकल्प लिया।

No comments: