Wednesday, May 5, 2010

ईटों के भट्टों से परेशानी

कुंभलगढ। केलवाडा में हमेरी पाल रोड पर लगे ईटों के भट्टों से परेशान होकर ग्रामीणों ने आबादी क्षेत्र से इन भट्टों को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि तलादरी रोड पर हमेरी पाल राजस्व गांव के आसपास स्थित 3-4 भट्टों से निकलने वाली जहरीली गैस से आसपास रहने वाले आबादी क्षेत्र के नागरिकों का रहना दुष्कर हो गया है।
उन्होंने बताया कि रात-दिन ईटें पकाने के लिए काम में लिया जाने वाला रेलवे का वेस्ट कोयला जलाया जाता है। इससे निकलने वाली कार्बन डाई आक्साइड गैस के कारण पर्यावरण बिगड रहा है, वहीं नागरिकों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल असर पडर रहा है। नागरिकों ने जल्द से जल्द इन भट्टों को अन्यत्र स्थान्तरित करने की मांग की है।

No comments: