Tuesday, May 4, 2010

मार्बल लदान श्रमिकों की हडताल समाप्त

राजसमंद। मार्बल लदान श्रमिकों की लदान दर बढाने की मांग को लेकर चार दिन से चल रही अनिश्चतकालीन हडताल मंगलवार को समझौते के बाद समाप्त हो गई। समझौते के तहत मार्बल स्लेब लदान की दर 62 रूपए व टाइल्स लदान की दर 59 रूपए प्रति टन निर्धारित की गई है। हालांकि यह दर सोमवार रात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिसिंह राठौड की मौजूदगी में श्रमिकों के साथ हुई बातचीत में तय कर लिया गया था, जिस पर गैंग सा एसोसिएशन व कटर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने सहमति दे दी।
मार्बल टे्रडर्स एसोसिएशन के बिना उनकी सहमति हुए निर्णय पर अनभिज्ञता जताने पर उहापोह की स्थिति बन गई थी। आज हुई बैठक में कुछ शर्तो के साथ उक्त दर पर ही टे्रडर्स एसोसिएशन के सहमति देने से गतिरोध दूर हो गया। मार्बल का लदान पुन: प्रारम्भ हो गया। मंगलवार सुबह मोरचना स्थित हिन्दुस्तान मार्बल के बाहर मार्बल टे्रडर्स एसोसिएशन की आमसभा हुई जिसमें मार्बल मण्डी के समस्त टे्रडर्स व सप्लायर्स उपस्थित हुए।
अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष गोविन्द सनाढ्य ने की। आरम्भ में टे्रडर्स एसोसिएशन की बिना राय जाने सोमवार को दरों पर हुए निर्णय पर आपत्ति जताई गई, जिस पर पर्यावरण विकास संस्थान के अध्यक्ष हरिसिंह राठौड एवं गैंगसा एसोसिएशन के महामंत्री मधुसुदन व्यास सभा स्थल पर पहंुचे व मार्बल व्यवसाय की बेहतरी के लिए आम सहमति से समस्या का समाधान निकालने का दृष्टिकोण अपनाने की बात कही। हरिसिंह राठौड की मध्यस्थता में बैठक वापस शुरू हुई जिसमें बडी संख्या में मजदूर एवं ट्रेडर्स सम्मिलित हुए।
बैठक में कुछ शर्तो पर टाईल्स की लदान दर 59 रूपए तथा स्लेब की 62 रूपए का निर्धारण किया गया जिसे सभी पक्षो ने स्वीकार कर लिया। बैठक में संरक्षक रामनारायण पालीवाल, शैलसिंह चौहान, सत्यदेवसिंह चारण, सचिव सुशील बडाला, उपाध्यक्ष घनश्याम पालीवाल, राजकुमार सोनी, अरविन्द बडाला, अमित पगारिया, जयपाल शर्मा, रमेश पण्डित सहित टे्रडर्स एसोसिएशन के पदाधिकरी व सदस्य उपस्थित हुए।
प्रमुख शर्ते
मार्बल ट्रेडर्स एसोसिएशन राजसमन्द के अध्यक्ष गोविन्द सनाढ्य ने बताया कि बैठक में यह निर्णय किया गया कि मार्बल व्यापारियों के तीनों ही एसोसिएशन मिलकर एक माह में श्रमिकों का बीमा कराने के प्रावधान तय करेगें। साथ ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर मार्बल लदान के लिए ट्रकों के जाने पर स्पॉट की व्यवस्था स्वयं श्रमिक करेंगे। अन्डर लोडिंग लदान के लिए कम से कम 6 श्रमिक तथा ओवर लोडिंग लदान के लिए कम से कम 8 श्रमिक लगाना अनिवार्य किया गया है।
केलवा (निसं)। मार्बल लदान श्रमिकों की बेमियादी हडताल मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रही तथा लदान कार्य नहीं किया। कुछ मार्बल गोदामों पर लदान के लिए ट्रकें लगी थी जिन्हें श्रमिकों ने रूकवा दिया। श्रमिक टाइल्स व स्लेब पर समान लदान दर करने के मांग पर अडे हैं।

No comments: