कुंवारिया। समीपवर्ती फियावडी व कुंवारिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में नरेगा कार्यो का राजसमंद उपखण्ड अधिकारी व कुंवारिया नायब तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारियों ने अचानक निरीक्षण कर अनुपस्थित श्रमिकों की रिकॉर्ड में गैरहाजिरी लगाई। मंगलवार सुबह उपखण्ड अधिकारी रामनारायण बडगुर्जर, कुंवारिया नायब तहसीलदार रामसिंह राजावत, सहायक अभियंता नरेगा हुकमचन्द्र बैरवा, पटवारी लालूराम लोहार आदि अधिकारी फियावडी ग्राम पंचायत के तालाब पर नरेगा कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे तो तीन श्रमिक अनुपस्थित थे। कुंवारिया कस्बे के तलाई से काबरी जाने वाले मार्ग में चल रहे नरेगा कार्य में भी तीन श्रमिक मौके से अनुपस्थित थे। अधिकारियों ने हाजिरी रजिस्टर मंगाकर उसमें अनुपस्थिति दर्ज की।
ग्राम पंचायत का रिकार्ड सीज
कस्बे की ग्राम पंचायत में आकस्मिक निरीक्षण में ग्राम पंचायत सचिव बालूराम सैनी, कम्प्यूटर ऑपरेटर हरीश झा अनुपस्थित थे। सचिव की उपस्थिति रजिस्टर, पंचायत के रिकॉर्ड भी मौके पर उपलब्ध नहीं थे। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पंचायत की अलमारी में बंद रिकॉर्ड सीज कर दिया व सचिव के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की। इस अवसर पर कुंवारिया सरपंच यशोदा देवी पोरवाल आदि ग्रामीण भी मौके पर उपस्थित थे।
साब माके नयो कूपन बनाणो
फियावडी ग्राम पंचायत के तालाब पर नरेगा के कार्य का निरीक्षण करने पहुचे अधिकारियों के समक्ष नाथुवास गांव की महिला गंगा राजपुत ने बताया कि उसके घर में पन्द्रह सदस्य है तथा तीन परिवारो में विभक्त है ऎसे में तीन राशन कार्ड की आवश्यकता है। घर में एक राशन कार्ड के कारण एक ही जॉब कार्ड ही बन पाया है जिसके कारण मजदूरी मिलने में काफी परेशानी होती है। इसी प्रकार से फियावडी की महिला शायरी बाई सालवी, ज्ञानी राजपूत आदि ने नया राशनकार्ड बनाने की मांग की। अधिकारियों ने सचिव को ग्रामीणों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के आदेश दिए।
मजदूरी दूसरों के खाते में
फियावडी ग्राम पंचायत क्षेत्र में नरेगा कार्य का निरीक्षण के दौरान महिला घीसी भील, लालीबाई भील ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले फियावडी-पदमपुरा सडक पर लोक निर्माण विभाग के कार्य में मेट के गलत खाता संख्या भरने से उनकी मजदूरी दूसरो के खाते में चली गई है। इस पर अधिकारियों ने सचिव व सहायक सचिव को मामले की जांच करके महिला श्रमिक को राहत प्रदान करने के आदेश दिए। अधिकारियों ने पदमपुरा सडक पर 2008-09 में 60 श्रमिको का भुगतान नहीं होना पाया। फियावडी ग्राम पंचायत में तालाब पर नरेगा के कार्य के दौरान मौके पर टेन्ट नहीं लगा था।
ग्राम पंचायत का रिकार्ड सीज
कस्बे की ग्राम पंचायत में आकस्मिक निरीक्षण में ग्राम पंचायत सचिव बालूराम सैनी, कम्प्यूटर ऑपरेटर हरीश झा अनुपस्थित थे। सचिव की उपस्थिति रजिस्टर, पंचायत के रिकॉर्ड भी मौके पर उपलब्ध नहीं थे। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पंचायत की अलमारी में बंद रिकॉर्ड सीज कर दिया व सचिव के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की। इस अवसर पर कुंवारिया सरपंच यशोदा देवी पोरवाल आदि ग्रामीण भी मौके पर उपस्थित थे।
साब माके नयो कूपन बनाणो
फियावडी ग्राम पंचायत के तालाब पर नरेगा के कार्य का निरीक्षण करने पहुचे अधिकारियों के समक्ष नाथुवास गांव की महिला गंगा राजपुत ने बताया कि उसके घर में पन्द्रह सदस्य है तथा तीन परिवारो में विभक्त है ऎसे में तीन राशन कार्ड की आवश्यकता है। घर में एक राशन कार्ड के कारण एक ही जॉब कार्ड ही बन पाया है जिसके कारण मजदूरी मिलने में काफी परेशानी होती है। इसी प्रकार से फियावडी की महिला शायरी बाई सालवी, ज्ञानी राजपूत आदि ने नया राशनकार्ड बनाने की मांग की। अधिकारियों ने सचिव को ग्रामीणों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के आदेश दिए।
मजदूरी दूसरों के खाते में
फियावडी ग्राम पंचायत क्षेत्र में नरेगा कार्य का निरीक्षण के दौरान महिला घीसी भील, लालीबाई भील ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले फियावडी-पदमपुरा सडक पर लोक निर्माण विभाग के कार्य में मेट के गलत खाता संख्या भरने से उनकी मजदूरी दूसरो के खाते में चली गई है। इस पर अधिकारियों ने सचिव व सहायक सचिव को मामले की जांच करके महिला श्रमिक को राहत प्रदान करने के आदेश दिए। अधिकारियों ने पदमपुरा सडक पर 2008-09 में 60 श्रमिको का भुगतान नहीं होना पाया। फियावडी ग्राम पंचायत में तालाब पर नरेगा के कार्य के दौरान मौके पर टेन्ट नहीं लगा था।
No comments:
Post a Comment