Wednesday, May 5, 2010

आग से 16 गाडी चारा खाक

लावा सरदारगढ। निकटवर्ती ग्राम पंचायत लोढियाणा के टीकरडी गांव स्थित बाडे में बुधवार सुबह लगी आग से 16 गाडी चारा व तीन ट्रॉली लकडियां जल गई। ग्रामीणों व दमकल ने दोपहर करीब दो बजे आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर पुलिस व तहसीलदार भी घटनास्थल पर पहुंचे। कस्बे से दो किलोमीटर दूर कांकरोली मार्ग पर सडक किनारे बने देवीसिंह देवडा व विजयसिंह देवडा के बाडे में बुधवार सुबह करीब 11 बजे आग की लपटें दिखाई दी।
ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया तथा पास ही लगे टयूबवैल से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी। राजसमंद व देवगढ से दमकल बुलाई गई तथा आसपास के क्षेत्रों से पानी के टैंकर लाए गए। राजसमंद से पहुंची दमकल को करीब तीन बार पानी भरकर लाना पडा। तेज हवा के कारण अन्य बाडों में आग की चिंगारी पहुंचने से शिवसिंह के बाडे में भी आग लग गई जिस पर ग्रामीणों ने दमकल की मदद से दोपहर करीब दो बजे आग पर काबू पाया।
तब तक विजयसिंह व उदयसिंह के बाडे मेंं रखा करीब 15 गाडी चारा व दो ट्रॉली लकडियां राख हो गई। विजयसिंह के मकान के दरवाजे व खिडकियां भी जल गए। शिवसिंह के बाडे में रखा एक गाडी चारा व एक गाडी लकडी भी राख हो गई। मौके पर पहुंचे तहसीलदार गोपालकृष्ण स्वर्णकार ने बताया कि आग से करीब 30 हजार रूपए का नुकसान हुआ।

No comments: