Sunday, May 2, 2010

कहीं ठर्रा, कहीं विस्फोटक बरामद

राजसमंद। राजनगर थाना पुलिस ने रविवार को गश्ती के दौरान कहीं अवैध देसी शराब तो कहीं विस्फोटकों की बरामदगी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
ठर्रा घर ले जाते पकडासहायक उप निरीक्षक रोशनलाल, कांस्टेबल दुर्गाशंकर और सांवरमल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शाम करीब साढे तीन बजे शहर से करीब छह किलोमीटर दूर एक खेत की ओर प्रस्थान किया। सूचना मिली थी कि एक अधेड कच्चे महुए से बनी अवैध शराब लेकर पीपरडा ग्राम पंचायत स्थित खातेला गांव में अपने घर पहुंचने वाला है।
पुलिस ने डेरा डालकर मुखबिर के बताए रास्ते पर निगरानी शुरू कर दी। तभी सामने की ओर से अधेड हाथ में जरीकेन लेकर आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया लेकिन धरा गया। पूछताछ के दौरान उसने स्वयं का नाम सोहनसिंह (70) पुत्र जोरावरसिंह बताया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से जरीकेन में भरी पांच लीटर शराब भी बरामद कर दी।
प्लास्टिक बैग में मिले विस्फोटकशाम करीब साढे पांच बजे के दौरान राजनगर थाने के उप निरीक्षक करणसिंह, कांस्टेबल छोगालाल, जगदीश, राजेन्द्र, धर्मेन्द्र आदि नियमित गश्ती पर हाउसिंग बोर्ड व धोइंदा क्षेत्र में थे। तभी कृषि विज्ञान केन्द्र के समीप एक युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने युवक भीलवाडा जिले के केनपुरा निवासी अंबालाल गुर्जर (25) को पकड कर पूछताछ की तो वह बहाने बनाने लगा।
पुलिस ने उसके पास बैग खुलवाया तो उसमें दस जिलेटिन और दस डेटोनेटर पाए गए। इस संबंध में किसी तरह के कोई दस्तावेज नहीं पाए गए। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विस्फोटक सामग्री बरामद करते हुए एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
22 पव्वे जब्त, युवक गिरफ्तारमुखबिर की सूचना पर भगवांदा क्षेत्र में नारायणलाल (32) पुत्र मांगीलाल गमेती निवासी जलचक्की राजनगर को 22 बरामद बैग में देशी शराब के 22 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया। वह 30 रूपए की दर से पव्वे खरीद कर 35 रूपए की दर से ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में बेचता था। मजदूरों ओर ट्रक चालकों को बेचता है। पूछताछ के दौरान वह पव्वों के संबंध में कोई दस्तावेज भी नहीं बता पाया।

No comments: