Tuesday, May 25, 2010

'पेयजल समस्या निस्तारण प्राथमिकता'

राजसमंद। जिला प्रमुख किशनलाल गमेती ने कहा कि जिस गांव में पानी आपूर्ति में अनियमितता है या पेयजल संकट है तो सरपंच के मार्फत तुरंत जलदाय विभाग को पानी आपूर्ति शुरू करने का प्रस्ताव प्रस्तुत करें। शहर, गांव एवं ढाणियों में पीने के पानी की व्यवस्था करना पहली प्राथमिकता है। ग्रामीण अंचल के हर गांव व ढाणी तक टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है, जहां पेयजल संकट की शिकायत मिलती है तो तुरंत टैंकरों से सप्लाई की जा रही है।
वे मंगलवार शाम सांगठ कला पंचायत के नवक्रमोन्नत उ“ा प्राथमिक स्कूल बीडों की भागल (बागोटा) के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। जिला प्रमुख ने सांगठ पंचायत के डोकरी का तालाब (सांगठ कला), खरवडों की भागल (बागोटा) व सापोल में पनघट योजना के लिए तीन लाख रूपए देने की घोषणा की।
मुख्य अतिथि कुंभलगढ विधायक गणेशसिंह परमार ने कहा कि कुंभलगढ एवं राजसमंद तहसील के सीमावर्ती गांवों को आपस में जोडने की विशेष योजना बनाई गई है जिसके तहत सीमावर्ती गांवों की सडकों को पक्का बनाया जाएगा। कोयल एवं बीडों की भागल (सांगठ कला) के बीच नई सडक बनाने के लिए स्पेशल प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कांगे्रस नेता हरिसिंह राठौड, देवकीनंदन गुर्जर, पूर्व प्रधान शांतिलाल कोठारी, जिला परिषद सदस्य गणेशलाल भील थे। सांगठकला सरपंच वगतावरीदेवी, उपसरपंच भंवरसिंह परमार, पूर्व सरपंच भंवरसिंह चौहान, रूपसिंह पटवारी, गेरसिंह चौहान, स“ानसिंह राठौड, लेहरीबाई, भैरूलाल, भंवरलाल गमेती सहित सैकडों की संख्या ग्रामीण मौजूद थे।

No comments: