Wednesday, May 5, 2010

मजदूर की संदिग्ध मौत

दरीबा। निकटवर्ती गांव चराणा में बुधवार को कुएं में उतरे मजदूर की संदिग्ध मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। रेलमगरा थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि चराणा निवासी रामचन्द्र जाट के यहां कुआं खोदने का कार्य चल रहा था।
बुधवार सुबह काम पर पहुंचे किशनलाल तथा शंभूलाल कुएं में उतरे। थोडी देर बाद ही किशनलाल पुत्र हजारीलाल सालवी चक्कर खाकर कुएं में गिर पडा। यह देख पास ही काम कर रहे शंभूलाल ने बाहर खडे मजदूरों को इसकी सूचना दी।
इस पर किशनलाल को तुरंत बाहर निकाला गया, लेकिन बाहर आते-आते उसकी सांसें थम चुकी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने दरीबा चौकी तथा थाने को घटना की सूचना दी। इस पर थानाधिकारी चौहान तथा सहायक उपनिरीक्षक संग्रामसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का जायजा लेने के साथ अन्य जानकारियां जुटाई।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में मातम छा गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पिता का एक वर्ष पूर्व ही देहांत हुआ था। मृतक के परिवार में बूढी मां, पत्नी तथा दो वर्ष की बालिका है। मृतक की मजदूरी से ही घर खर्च चलता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है।

No comments: