Tuesday, May 4, 2010

सरपंच व पंचों को किया ताले में बंद

कुंभलगढ। मजदूरी का बकाया भुगतान और सहायक सचिव द्वारा बीमे के नाम पर की गई कथित ठगी को लेकर मंगलवार को करीब 400 मजदूर ग्राम पंचायत कार्यालय आ धमके और वहां मौजूद महिला सरपंच एवं वार्ड पंचों को बंद कर ताला ठोक दिया। करीब आधा घंटे बाद में कुछ मोतबीर ग्रामीणों ने दखल कर ताला खुलवाया।
घटना राजसमंद जिले की ग्राम पंचायत बडगांव की है। बकौल सरपंच ऎसा पहली बार नहीं, वरन गत चार माह में चौथी बार हुआ है। उद्वेलित भीड में करीब दो दर्जन श्रमिक व बीमे के चक्कर में आए सैकडों लोग मौजूद थे।
2001 से बाकी
गांव के भंवरलाल लोहार ने बताया कि उसे उप स्वास्थ्य केन्द्र पर कमरा बनाने का ठेका तत्कालीन सरंपच ने 60 हजार रूपए में दिया था। इस एवज में मात्र 10 हजार रूपए ही दिए गए, शेष्ा राशि अब तक बाकी है। कालूलाल लोहार ने बताया कि उसने भी 2001 में पंचायत भवन के हॉल निर्माण में काम किया था। उसके करीब 25 हजार रूपए बकाया हैं। एक अन्य ग्रामीण रताराम के 2009 केब्लॉस्टिंग के आठ हजार रूपए तो भैरूलाल गमेती के चार ट्रॉली रेती के पैसे बाकी हैं।
चार माह में मुझे व वार्ड पंचों को चार बार बंद कर ताला लगाया गया है। अब इसमें मैं क्या कर सकती हूं। मैंने खुद भी इस मामले के बारे में जिला कलक्टर को अवगत करा दिया है।-गुलाब कुंवर, सरपंच, ग्राम पंचायत,बडगांव

No comments: